close

विदेश

यूक्रेनरूस

रूस यूक्रेन युद्ध का एक साल पूरा अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन का यूक्रेन दौरा मदद का आश्वासन, पुतिन हुए आग बबूला, युद्ध के लिए पश्चिम को बताया जिम्मेदार

Vladimir Putin

कीव/ रूस यूक्रेन युद्ध को अब पूरा एक साल हो गया है खास बात है कि दुनिया के इतिहास में यह युद्ध सबसे लंबी अवधि तक चलने वाला युद्ध है एक तरफ यूक्रेन इस युद्ध की विभीषिका में बर्बाद हो गया तो रूस को भी काफी नुकसान हुआ है अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और रूस के राष्ट्रपति ब्लादमीर पुतिन युद्ध के लिए एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे है जबकि अमेरिका सहित पश्चिमी देशों की आर्थिक और सैन्य मदद के चलते लगता है यह युद्ध फिलहाल रुकने वाला नही है। लेकिन इस युद्ध के बीच अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन के यूक्रेन की राजधानी कीव जाने और रूस पर तीखा प्रहार करने पर पुतिन आग बबूला हो गए है उन्होंने अमेरिका सहित पश्चिम देशों को खुली चेतावनी दी हैं साथ ही इस युद्ध के लिए उन्हें ही जिम्मेदार बताया हैं।

रूस अड़ा,यूक्रेन हुआ तबाह , दोनों तरफ से 3 लाख की मौत का अनुमान —

तारीख 24 फरवरी 2022 को रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की शुरूआत हुई थी पूरे एक साल बीतने पर भी दोनों के बीच युद्ध जारी है यूक्रेन इस युद्ध से भारी तबाही के दौर से गुजर रहा है ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय के एक अनुमान के मुताबिक अभी तक इस युद्ध में 3 लाख मौते हो चुकी है प्रमुख बात है की अमेरिका सहित पश्चिम के करीब 50 देश यूक्रेन के साथ खड़े है साथ ही आर्थिक और सैन्य मदद के चलते यूक्रेन रूस का सामना कर रहा है रूस दुनिया की महाशक्ति है इससे लगता था कि वह जल्द वह यूक्रेन को कब्जे में ले लेगा लेकिन यूक्रेन और राष्ट्रपति जेलेस्की के साथ पश्चिम देशों के खड़े होने से वह एक साल तक युद्ध करने के बावजूद भी सफल नहीं हो पाया।

यूक्रेन पहुंचे राष्ट्रपति बाइडेन, राष्ट्रपति जेलेस्की से मिले,दिया मदद का भरोसा —

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन सोमवार को अचानक यूक्रेन की राजधानी कीव पंहूचे और उन्होंने राष्ट्रपति जेलेस्की से मुलाकात की और यूक्रेन को 50 हजार करोड़ की आर्थिक मदद का ऐलान भी किया, इसके बाद राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि रूस यूक्रेन को अकेला नहीं समझे अमरीका के साथ पश्चिम के देश उसके साथ खड़े है और इसे हरसंभव मदद करेंगे उन्होंने कहा अमेरिका इसके साथ है और अभी तक 50 देशों ने उसकी सहायता की हैं हमने आर्थिक मदद के साथ गोला बारूद और अन्य सैन्य सुविधाएं भी यूक्रेन को मुहैया कराई है उन्होंने कहा इस युद्ध के दौरान रूस को दुनिया ने निम्न स्तर पर गिरते देखा है एक साल का लंबा समय बीत गया लेकिन यूक्रेन को अभूतपूर्व सैन्य आर्थिक और मानवीय मदद दी गई जो आगे भी जारी रहेगी।

बाइडेन के यूक्रेन जाने से पुतिन का गुस्सा फूटा, संदेश में पश्चिम देशों को युद्ध का जिम्मेदार बताया —

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के यूक्रेन जाने और हरसंभव सैन्य एवं आर्थिक मदद देने के आव्हान पर रूस के राष्ट्रपति ब्लादमीर पुतिन ने अमेरिका और पश्चिम देशों पर पलटवार किया , रूस की संसद में देश के नाम संदेश में उन्होंने कहा कि वह सोचते है कि कुछ भी करेंगे और हम चुप बैठे रहेंगे लेकिन रूस को कोई हल्के में नहीं ले यह खेल 19 वी सदी से जारी है बोतल में से फिर जिन्न को निकाला गया इसमें नया कुछ भी नहीं है पुतिन ने अमेरिका सहित पश्चिम देशों पर बरसते हुए कहा कि पश्चिम देशों की वजह से यह युद्ध हो रहा है पश्चिम देश लाखों डॉलर की सहायता के साथ यूक्रेन को भारी तादाद में हथियार और विमान दे रहे है उन्होंने कहा आज यूक्रेन पश्चिम देशों के लिए लांच पैड बन गया है और दुखद स्थिति है कि वहां के लोग भी पश्चिम के बंधक बन गए है जबकि वह हमारे खिलाफ यूक्रेन का इस्तैमाल कर रहे हैं उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी हिम्मत देखो पश्चिम देश नाटो को हमारी सरहद तक ले आएं यह स्थिति तखलीफदेह है पुतिन ने कहा हम शुरू से ही जंग नहीं चाहते हम बातचीत को तैयार थे हमने युद्ध टालने के लिए कई डिप्लोमेटिक कोशिश की लेकिन नाटो और अमेरिका ने उन्हें कामयाब नही होने दिया हम अपने हकों के लिए प्रतिबद्ध है हम पीछे नहीं हटेंगे। पुतिन ने अमेरिका के साथ 2010 में हुई एकमात्र परमाणु संधि न्यू स्टार्ट न्यूक्लियर ट्रीटी संधि को तोड़ने का ऐलान भी किया पुतिन ने कहा यदि अमेरिका परमाणु हथियार परीक्षण करता है तो रूस भी ऐसा करेगा।

रूस का चीन भारत और ईरान से व्यापार बड़ाने पर जोर —

रूस ने यूक्रेन से युद्ध के बीच अपने मित्र देशों से व्यापार और सहयोग बड़ाने पर भी जोर दिया है राष्ट्रपति पुतिन ने अमेरिकी संसद में भारत का प्रमुखता से जिक्र करते हुए यह भी कहा कि रूस उसके साथ अपने सहयोग और व्यापार को बढ़ाना जारी रखेगा। रूस के राष्ट्रपति ने कहा वह भारत चीन और ईरान जैसे देशों से आर्थिक संबंध बढ़ाने के लिए नॉर्थ साउथ कोरिडोर विकसित करेंगे उन्होंने हिंद और प्रशांत महासागर क्षेत्र के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि हम इन देशों के साथ कारोबार बढ़ाएंगे।

अमेरिका चीन के बीच बार पलटवार जारी —

इधर अमेरिका और चीन के बीच भी बार पलटवार चल रहा है जबकि जो बाइडन के यूक्रेन पहुंचने के साथ ही रूस का मित्रदेश चीन हरकत में आ गया और उसने अपने शीर्ष राजनायिक वांग यी को रूस रवाना किया है। जबकि इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी बिलंकन ने दावा किया था कि चीन यूक्रेन से जारी युद्ध में रूस को हथियार और गोला बारूद देने पर विचार कर रहा है लेकिन चीन ने इसका प्रतिरोध करते हुए कहा कि अमेरिका दूसरों पर आरोप मढ़ने और झूठी सूचनाएं देने से बाज आए। लेकिन यह भी सच्चाई है कि चीन इस युद्ध के दौरान अप्रत्यक्ष रूप से रूस की मदद कर रहा है तो साथ ही अपना भला करने में जुटा है चीन लगातार रूस से भारी मात्रा में सस्ती दरों पर पेट्रोलियम पदार्थ खरीद रहा है।

कोन सी प्रमुख विदेशी हस्तियां ने यूक्रेन का दौरा किया —

विश्व के कई देशों के नेताओं और प्रमुख हस्तियों ने युद्ध के दौरान यूक्रेन का दौरा किया, उनमें पेटू फियाला प्रधानमंत्री चेक, मातुश मोराविएत्सकी प्रधानमंत्री पोलैंड,यानेश यांशा तत्कालीन प्रधानमंत्री स्लोवेनिया, वोरिस जॉनसन तत्कालीन प्रधानमंत्री ब्रिटेन, आद्रेज डूंडा राष्ट्रपति पोलैंड,गीतानास नोसियादा राष्ट्रपति लिथुआनिया,एगिल्स लेविरस राष्ट्रपति लातविया, अलार कारिस राष्ट्रपति एस्टोनिया, जस्टिन ट्रूडो प्रधानमंत्री कनाडा, जिल बाइडेन फस्ट लेडी अमेरिका, इमेन्यूअल मैक्रो राष्ट्रपति फ्रांस, ओलफ शुल्ज चांसलर जर्मनी, मारियो ड्राघी तत्कालीन प्रधानमंत्री इटली, क्लाउस योहानिस राष्ट्रपति रोमानिया, उसुला फॉन डेर लायेन प्रेजीडेंट यूरोपियन कमीशन, चार्ल्स मिशेल प्रेजीडेंट यूरोपियन काउंसिल प्रमुखता से शामिल है।

रूस क्या चाहता है —

रूस यूक्रेन को नाजीवाद से मुक्त कराना चाहता है साथ ही वह डोनवास को आजाद करना चाहता है उसका इरादा यूक्रेन की सैन्य शक्ति को खत्म करना है। रूस जेपोरिजिया और खैरसो शहर के बड़े हिस्से पर कब्जा कर चुका है और वह जेपोरिजिया और खैरसो का विलय करना चाहता है इसके साथ ही रूस को क्रीमिया तक जमीनी रास्ता भी मिल गया हैं।

read more
तुर्की

भूकंप का कहर, तुर्की सीरिया में अभी तक 11 हजार की मौत, 31 हजार घायल, रेस्क्यू जारी बच्चों सहित सैकड़ों को मलबे से जिंदा निकाला

Turkey Earthquake

इस्तांबुल/ मिडिल ईस्ट के देश तुर्किएं और सीरिया में सोमवार को आये 7.8 तीव्रता के भूकंप ने दोनों देशों को तहस नहस कर दिया आदमकद बिल्डिंग्स के जमीदोज होने से अभी तक 11 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई जबकि 31 हजार रहवासी घायल हो गए जिनमें कई की हालत नाजुक है।भारत सहित कई देशों ने इस हादसे से निबटने के लिए रेस्क्यू टीमों के साथ हर संभव मदद मुहैया कराई है लेकिन इस प्राकृतिक आपदा ने परिवार के परिवार उजाड़ दिए तो हजारों बच्चें अनाथ हो गए जिससे हर तरफ दर्द का सैलाब सा उमड़ आया हैं फिलहाल इस पीड़ा की भरपाई होना मुश्किल है।

तुर्किये में प्राकृतिक प्रकोप ने सब कुछ खत्म कर दिया सोमवार को 12 घंटे में तीन बार भूकंप आया लोग सम्हले भी नही थे कि मंगलवार को भी धरती कांपी और दो बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए जिनकी रिक्टर पैमाने पर अधिकतम तीव्रता 5.9 थी, अभी तक मरने वालों की संख्या 11 हजार पार हो चुकी है आपदा के 75 घंटे बाद भी सैकड़ों लोग मलबे के नीचे दबे है जबकि तेज बारिश और बर्फबारी से रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं लेकिन इस बीच रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और बच्चों सहित लोगों को मलबे से बाहर निकालने की कवायद लगातार जारी है इस दौरान काफी हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आ रही है।

भारत सहित कई दर्जन देश इस तबाही में मदद के लिए आगे आए है भारत ने भारी मात्रा में दवाई और राहत सामग्री भेजी है साथ ही चार सी 17 विमान सहित रेस्क्यू टीम भी तुर्की भेजी हैं।

read more
चीनदेशविदेश

कोरोंना के पलटवार से चीन के हालात खराब, मरीजों को ना इलाज मिल रहा ना अंतिम संस्कार के लिए जगह, भारत ने एहितियातन तैयारी शुरू की

Coronavirus Outbreak

नई-दिल्ली, शंघाई / चीन में कोरोना के वेरिएंट BF – 7 ने फिर से कहर बरपाया हुआ है यहां कोविड मरीजों को अस्पताल में और मृतकों को अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं मिल रही तो दवाईयो की भारी कमी देखी जा रही है। वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है चीन की 60 फीसदी आबादी कोरोना की गिरफ्त में आयेगी। अकेला चीन ही नहीं जापान, ब्राजील, अमेरिका सहित दुनिया के 5 देशों में कोरोना धीरे धीरे पांव पसार रहा है जबकि भारत ने भी एहतियातन तैयारियां शुरू कर दी है और बैठकों का दौर जारी है साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने प्रांतों के स्वास्थ्य मंत्री और सचिवों के नाम लेटर जारी कर कोरोना से निपटने के लिए पूर्व तैयारियों के साथ संभावित सावधानी बरतने के आदेश जारी किए है।

चीन के कोरोना से आज हालत फिर बद से बदतर…

विश्व को कोरोना बांटने वाले चीन में आज कोरोना फिर बेकाबू होता जा रहा है अस्पताल कोविड के मरीजों से भरे पड़े है लेकिन मरीजों के लिए बेड की भारी कमी देखी जा रही है दवाईयां आसानी से उपलब्ध नहीं हो पा रही श्मशानघाट में शवों के अंतिम संस्कार के लिए शवों की लाईन लगी है अकेले बीजिंग में 24 घंटे अंतिम संस्कार होने के बावजूद लगातार शवों की कतार लगी है लोग या तो अपने वाहनों में शवों को रखे है तो कुछ ने उनके लिए अलग सुरक्षित केबिन खरीद कर उन्हें वहां रखा है और अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।

चीन की हालत दुबारा क्यों फिर से बेकाबू हुई …

चीन के हालात खराब होने के कई कारण हैं जैसा कि चीन कोरोना का जनक है चीन से ही कोरोना बेरिएंट पूरी दुनिया में फैला शुरूआत में चीन ने इसकी जानकारी विश्व के साथ सांझा नही की और जब पता चलता स्थिति बिगड़ चुकी थी लेकिन इसके बावजूद चीन ने इसके वेक्सीनेशन पर ध्यान नहीं दिया बल्कि भारी तादाद में लोगों को कोरेंटाईन करने पर अधिक तवज्जों दी यही वजह है कि विश्व की सबसे बड़ी जनसंख्या वाले देश में अभी तक सिर्फ 38 फीसदी लोगों ने वेक्सीन का डोज लिया है, और 65 साल से अधिक उम्र के नागरिकों में से 10 फीसदी लोग ही बेक्सीनेट हैं। भारी तादाद में मौत के बाद जब स्थिति कुछ सम्हली तो वहां खुली छूट दे दी गई। चीन के वैज्ञानिक एरिक ने चेतावनी देते हुए कहा है कि आज जो स्थिति है उससे साफ होता है 90 दिन में देश में कोरोना व्यापक स्वरूप ग्रहण कर लेना और देश के 60 प्रतिशत लोग कोविड की चपेट में आ जायेंगे उनके मुताबिक भविष्य में दुनिया में 10 फीसदी लोग कोरोना से प्रभावित हो सकते है उन्होंने कहा कि कोरोना वेरिएंट BF – 7 काफी प्रभावी है जिसका एक मरीज एकसाथ 18 लोगों को संक्रमित कर सकता है उन्होंने बताया चीन में कोविड के इस वेरिएंट BF – 7 से 9 लाख लोगों की मौत हो सकती हैं।

भारत ने एहितियातन कदम उठाएं…

यू तो भारत में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है बावजूद भारत ने कोरोना संक्रमण के अपेक्षित खतरे को भांपते हुए पूर्व तैयारियां शुरू कर दी है केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने हाल में कोरोना को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ कई बैठकें की साथ ही देश के सभी प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्री मुख्य सचिव और स्वास्थ्य सचिवों को पत्र के माध्यम से कहा है कि वह इस बारे में तुरंत आवश्यक कार्यवाही शुरू करे साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं के साथ उपलब्ध संसाधनों पर प्राथमिकता से फोकस करें स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना संक्रमण से बचने के उपायों मास्क के पालन पर भी ध्यान देने के निर्देश जारी किए हैं।

क्या कहते है चिकित्सक और विशेषज्ञ …

इधर भारत के चिकित्सकों का मानना है कि 7…8 महिने में यहां लोग कोरोना को भूल से गए है और फिलहाल गाड़ी पटरी पर है ऐसे में पैनिक फैलाना ठीक नहीं होगा गुरुग्राम स्थित फोटिस हॉस्पिटल के डॉक्टर राहुल भार्गव का कहना है कि भारत में इस संक्रमण का कोई डर नहीं है क्योंकि हमारे यहां वेक्सीन के दो डोज लग चुके है अधिकांश को ब्रूस्टर डोज भी दे दिए गए है हमारे देश में कोरोना के प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन हुआ और भारत के लोगो की नेचुरल इम्यूनिटी भी ज्यादा हैं। उन्होंने बताया देश के 200 करोड़ लोग वेकसीनेट हो चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा 2021 के बाद भारत में स्थिति नियंत्रण में है और यह बीएफ प्वाइंट 7 ,ओमीक्रान का वेरिएंट है और भारत में जो वेक्सीन लगाई गई वह इसपर खास प्रभावी रही है इसलिए कोई खतरे की बात नहीं हैं। जबकि संघाई के सनटेक हॉस्पिटल के डॉक्टर संजीव चौबे का कहना है कि चीन में कोरोना गाइड लाइन का पालन ठीक नही हुआ, वेक्सीनेशन की खराब नीति के साथ लोगों को एक साथ छोड़ना भी रहा साथ ही वहां आजतक कोई डाटा भी उपलब्ध नहीं है उन्होंने कहा जहां तक अभी भारत का सवाल है पहले बाहर से आने वालों पर नजर रखना जरूरी है इसके लिए खासकर विमान तल रेलवे स्टेशन और भीड़भाड़ वाले इलाकों में ध्यान देना होगा और सावधानी के लिए कोरोना गाईड लाइन का पालन कर सकते है।

भारत में बेरिएंट बीएफ 7 के चार मामले मिले …

नीति आयोग के सदस्य बीके पाल के मुताबिक भारत के गुजरात और उड़ीसा में इस वेरिएंट से प्रभावित 4 कोरोना मामले मिले है जिसमें एक एनआरआई महिला भी शामिल हैं। लेकिन यह सभी घर में रहकर ठीक हो चुके है यह जानकारी भी सामने आई हैं।

read more
विदेश

फीफा फायनल: रोमांचक मुकाबले में फ्रांस को हराकर अर्जेंटीना बना विश्व चैंपियन, हेट ट्रिक लगाने वाले मैसी बने हीरो, एमबापे ने फायनल में रिकार्ड 4 गोल दागे

FIFA Worldcup 2022 Final Wins Argentina

दौहा / फीफा वर्ड कप फुटबॉल के फायनल में अर्जेंटीना ने रोमांचक मुकाबले में फ्रांस को शिकस्त दे दी और वह तीसरी बार चैंपियन बन गया है जीत के हीरो 35 साल के लियोनेल मेसी रहे जिन्होंने हेट ट्रिक लगाकर इस जीत में अहम भूमिका निभाई। लेकिन फ्रांस के युवा खिलाड़ी किलियन एमबापे की हेट ट्रिक टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रही। लेकिन उन्होंने फायनल में 4 गोल दाग कर रिकार्ड जरूर बना दिया।

अर्जेंटीना को 36 साल बाद जीत मिलने के साथ मैसी को वह मिला जिसका वह 5 वर्ड कप से इंतजार कर रहे थे। हो सकता है यह वर्ड कप मैसी का अंतिम हो उन्होंने फायनल मैच में 2 मैदानी और एक शूट आउट गोल कर हिट ट्रिक के साथ अपनी टीम को जीत दिलाकर इस 2022 के फुटबॉल विश्व कप में सब कुछ पा लिया। यही वजह है कि वे अपने देश को चैंपियन बनने के साथ इस जीत के हीरो भी रहे। फायनल मैच में निर्धारित समय तक दोनों टीमें 3 3 गोल से बराबरी पर थी। जीत हार का फैसला पेनल्टी शूट आउट से हुआ।

मैच में अर्जेंटीना के लिए मेसी ने 23 वे मिनट में एक और खेल के अतरिक्त समय में एक गोल दागा जबकि टीम के एंजेल डी मारिया ने 36 वे मिनट में अर्जेटीना का स्कोर 3 पर पहुंचाया जबकि फ्रांस के 23 साल के एमबापे ने 80 वे और 81 वे मिनट में एक के बाद दो गोल किए और 118 वे मिनट में तीसरा गोल कर फ्रांस को बराबरी पर पहुंचाया।

इस तरह निर्धारित समय में मैच का फैसला नही होने पर अंपायरो ने पेनल्टी शूट का फैसला लिया, शुरूआत फ्रांस के किलियन एमबापे ने गैंद गोलपोस्ट में डाल कर की,और अर्जेंटीना के मेसी ने गोल कर स्कोर एक एक कर दिया उसके बाद फ्रांस के किंग्सले कोमान और ऑरोलियन टचोमेनी के शॉट गोल पोस्ट से बाहर चले गए जबकि अर्जेंटीना के खिलाड़ी पाउलो डीवाला और लियांड्रो पारेदास गोल करने में सफल रहे जबकि अंतिम शूट में फ्रांस के खिलाड़ी रैंडल मुआनी और अर्जेंटीना के गौंजालो मेटियल दोनो ही गैंद गोल पोस्ट में डाल देते है इस तरह फ्रांस 2 गोल कर सका जबकि अर्जेंटीना ने पूरे चार पेनल्टी शूट गोल में बदले और पेनल्टी शूट आउट में अर्जेंटीना 4 _2 से विश्व कप का खिताब जीतने में सफल रहा।

खास बात है मेसी ने इस वर्ड कप में 6 गोल किए और मेसी 2 गोल्डन बॉल के साथ वर्ड कप में सबसे ज्यादा गोल्डन बॉल जीतने वाले खिलाड़ी बने। जबकि एमबापे ने वर्ड कप में कुल 7 गोल किए जिसमें से 4 गोल उन्होंने फायनल मैच में किए इस तरह एनबापे वर्ड कप फायनल में सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बने। यदि 2022 फीफा वर्ड कप में कुल गोलों पर नजर डाली जाएं तो इस बार विभिन्न टीमों के खिलाड़ियों ने 172 गोल किए जो पिछले वर्ड कप के मुकाबले सबसे अधिक है इससे पहले 1998 और 2014 में कुल 171 गोल हुए थे।

Image source: FIFA Twitter

read more
इंडोनेशियाविदेश

इंडोनेशिया में भूकंप के तेज झटके, 20 की मौत 300 घायल

Earthquake

जकार्ता / इंडोनेशिया की धरती आज भूकंप के तेज झटकों से थर्रा गई है जिससे 20 लोगों की मौत हो गई है जबकि 300 से अधिक लोग घायल हुए और कुछ लापता बताएं जाते है। भूगर्भ वैज्ञानिकों के अनुसार इस भूकंप की रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 5.6 आंकी गई है जबकि पश्चिम जावा का सियानजुर क्षेत्र इस भूकंप का केंद्र रहा है। राष्ट्रपति जोको विडोडो ने सभी प्रशासन के अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के साथ स्वास्थ्य सेवाओं को तुरंत प्रदान करने के आदेश जारी किए हैं।

read more
खेलविदेश

फीफा वर्ड कप – फुटबॉल का महाकुंभ आज से,29 दिन का रोमांच,32 टीमें शामिल, जर्मनी के मेसी की धूम

FIFA WorldCup 2022 Opening

कतर/ आज से मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच होने वाले मुकाबले के साथ 22 वे फीफा वर्ड कप की शुरूआत हो रही है, फुटबॉल के इस महाकुंभ में दुनिया की 32 टीमें इस बार शामिल हो रही हैं यह सभी टीमें सभी इस खेल की सबसे बड़ी चैंपियनशिप की ट्राफी अपने नाम करने के लिए पूरी जी जान लगा देंगी।

फीफा वर्ड कप के शुरुआती मैच राउंड रॉबिन फॉमेट में होंगे इन 32 टीमों को 8 ग्रुप में बांटा गया हैं जिसमें 4 ..4 टीमें होंगी, जो पहले आपस में एक एक मैच खेलेंगी उसके बाद प्रत्येक ग्रुप की टॉप दो टीमें प्री क्वार्टर फायनल के लिए क्वालीफाई करेंगी टीम को जीत के लिए तीन और ड्रा के लिए एक अंक मिलेगा।

ग्रुप A में कतर इक्वाडोर सेनेगल और नीदरलैंड की टीमें शामिल है जबकि ग्रुप B में इंगलैंड ईरान वैल्स और अमेरिका को रखा गया है। ग्रुप C में अर्जेंटीना, सऊदी पोलैंड और मेक्सिको है। ग्रुप D में ऑस्ट्रेलिया फ्रांस ट्यूनीशिया और डेनमार्क शामिल है वहीं ग्रुप E में कोस्टारिका जापान जर्मनी और स्पेन है, ग्रुप F में कनाडा बेल्जियम मोरक्को क्रोएशिया शामिल है जबकि ग्रुप G में ब्राजील केमरून सर्बिया और स्विजरलेंड है और ग्रुप H में दक्षिण कोरिया घाना पुर्तगाल और उरुग्वे की फुटबॉल टीमें शामिल हैं।

अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी की गिनती दुनिया के सबसे तेज तर्रार फुटबॉलर की है लेकिन आज विश्व की 15 टीमें ऐसी है जिसके कुछ खिलाड़ी मेसी की तरह ही मैदान पर अपने खेल का जलवा बिखेरने की चाहत रखते है और कुछ में मेसी और उनके प्ले स्टाइल की झलक भी मिलती है इसमें सबसे आगे जर्मनी के खिलाड़ी मारियो गोएटज है जिन्होंने 2014 के वर्ड कप फायनल का मेन ऑफ द मैच चुने जाने के बाद मेडल के साथ जो फोटो शेयर की उसमें मेसी भी थे गोएटज मेसी से काफी प्रभावित है असिस्ट करने में माहिर गोएटज के खेल में मेसी की झलक मिलती है इसी वजह से उन्हें जर्मनी का लियोनेल मेसी कहा जाता है खास बात है पूर्व चैंपियन जर्मनी ही नहीं है जिसके पास अपना मेसी है जापान के वंडरकिड ताकेफुसा कूबो से लेकर ईरान के सरदार अजमोन और स्विजरलेंड के जेरदार शरीकी और मेक्सिको के लुका रोमेरो की तुलना भी मेसी और उनके खेल से की जाती है यदि कहा जाए मेराडोना के बाद जर्मनी के मेसी विश्व फुटबॉल खेल के एक सबसे बड़े प्लेयर बन कर उभरे है तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी यही वजह आज किसी भी देश का खिलाड़ी उनकी तरह बनने का सपना संजोकर अपने खेल की तैयारी कर रहा हैं। क्योंकि एक खिलाड़ी की तुलना यदि मेसी जैसे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी से हो उससे बड़ी बात क्या हो सकती हैं।

फीफा वर्ड कप में हिस्सा ले रही 32 टीमों में बड़े बड़े खिलाड़ियों के नाम है जिससे उनकी वैल्यू कम और ज्यादा होती रहती है इन टीमों में इंगलैंड सबसे मूल्यवान टीम है जबकि कोस्टारिका सबसे कम वैल्यू की टीम हैं इंगलैंड की मार्केट वैल्यू 12 हजार करोड़ की है जो सबसे अधिक है उसके सबसे महंगे खिलाड़ी जूड बेलिंघम है जिनकी वैल्यू 1700 करोड़ की हैं। जबकि सेंट्रल अमेरिका के देश कोस्टारिका की मार्केट वैल्यू सबसे कम 194 करोड़ की है। ख़ास बात यह भी है जर्मनी के मेसी सहित पुर्तगाल के खिलाड़ी क्रिस्टयानो रोनाल्डो वैल्यू के हिसाब से दुनिया के शीर्ष 20 खिलाड़ियों में भी शामिल नहीं हैं।जैसी की चर्चा है यह विश्व कप मेसी का अंतिम होगा क्योंकि इसके बाद वे सन्यास की घोषणा भी कर सकते है इसलिए इस बार जर्मनी 6 वी बार विश्व कप जीतने के प्रयास में है और उसके खिलाड़ी मेसी को इस ट्रॉफी के साथ खास तोहफा देना चाहते है।

जानकारी के मुताबिक इस बार आयोजकों ने खेल के दौरान स्टेडियम में बीयर या बाइन पीने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है जिससे खेल में किसी तरह का उत्पात या अवरोध उत्पन्न नहीं हो सके।

read more
देशविदेश

भारत को G20 की अध्यक्षता मिली, विश्व मंच पर भारत की अहमियत बड़ी, दुनिया को भारत से काफी उम्मीदें कहा प्रधानमंत्री मोदी ने

Narendra Modi G20

बाली/ इंडोनेशिया के बाली में आयोजित जी 20 देशों की सम्मेलन में अगले साल के लिए भारत को अध्यक्षता मिलने का मौका मिला है भारत ने इसे स्वीकार कर लिया है इस अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा विश्व जब तनाव ,आर्थिक तंगी महामारी और ऊर्जा के कमी से जूझ रहा है ऐसे समय मिली जिम्मेदारी चुनौती पूर्ण है लेकिन भारत यह जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभाएगा।

बाली शिखर सम्मेलन के समापन अवसर पर मेजबान इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने पीएम मोदी को अगले साल की जी 20 की प्रीसीडेंटशिप करने की कमान सौंपी इस अवसर पर नरेंद्र मोदी ने कहा दुनिया इस वक्त भारत की ओर देख रही है हमसे सभी को काफी उम्मीद है अगले एक साल हम चाहेंगे सभी सदस्य देश एकजुट होकर काम करे। साथ ही उन्होंने महिलाओं की वैश्विक भागीदारी की बात भी कही।

समिट में प्रभावी रहे मोदी …

समिट के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रो और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मिले खास बात रही कि इस विश्व मंच पर भारत की अहमियत कितनी है इसका अंदाजा मंगलवार को पहले सेशन में ही सामने आ गया था।

अमेरिकी राष्ट्रपति को मोदी देख नही सके तो जो बाइडेन ने खुद उन्हें आवाज देकर बुलाया और फिर दो देशों के प्रमुख काफी जोशखरोश से मिले इस बीच फ्रांस के राष्ट्रपति भी वहां जा पहुंचे और तीनों के बीच काफी देर तक चर्चा हुई।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मोदी की दो बार बातचीत हुई मंगलवार को हुई मुलाकात अनौपचारिक थी जबकि बुधवार को दोनो ओपचारिक रूप से मिले इस मुलाकात से सुनक काफी उत्साहित दिखे और उन्होंने इस बीच 3 हजार भारतीयों को नए बीजा जारी करने का ऐलान भी किया।

खास बात रही की गलवान झड़प के तीन साल गुजरने के बाद चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग से नरेंद्र मोदी की मुलाकात सिर्फ दुआ सलाम तक ही रही आमने सामने होने के बावजूद उनकी आंखे दो चार नहीं हुई।

G 20 समिट की खास बातें …

G 20 के इस सम्मेलन में कोरोना के बाद विश्व के सबसे अधिक देश एक मंच पर इकट्ठा हुए केवल रूस के राष्ट्रपति बिलेंदाइम पुतिन नही आएं। G 20 की अध्यक्षता मिलने पर विश्व मंच पर भारत की अहमियत बड़ी है साफ है वर्ड फोरम पर भारत की बात सुनी जा रही है इससे भी अहम बात है कि ब्रिटेन जापान जर्मनी फ्रांस सऊदी अरब यह देश भारत से फ्री ट्रेड एग्रीमेंट करने के लिए खुद ही इंट्रेस्टेड हैं।

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन जूडो के बीच कैमरों के सामने बहस हो गई जिससे दोनो के बीच कड़वाहट दिखे जिनपिंग ने कहा कि हमारे आपके बीच जो बातचीत होती है वह लीक क्यों हो जाती है तो जूडो का जबाव था हम कोई बात छुपाने में यकीन नही करते कनाडा में यही होता है। इस बहस का वीडियो वायरल भी हो गया हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडोनेशिया के भारतीय समुदाय से भी चर्चा की और कहा भारत और इंडोनेशिया के संबंध काफी पुराने है आपसे मिलकर अपनत्व लगता हैं। पीएम मोदी ने समिट में आए देशों के प्रमुख को भारतीय कलाकारों की बनी पेंटिंग दी जो भारतीय संस्कृति और कला का खूबसूरत नमूना था मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को देवी मां का चित्र और अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन को श्री राधा कृष्ण का सिंगार करता हुआ चित्र भेट किया यह चित्र हिमाचल और गुजरात के कलाकारों ने बनाए थे।

Image source: Twitter

read more
विदेश

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर टी 20 विश्व कप पर कब्जा किया, 20 साल बाद ट्राफी जीती, करन बने मेन ऑफ़ द मैच

England Wins T20 Worldcup 2022

मेलबर्न / टी 20 क्रिकेट के फायनल में इंग्लेंड ने आज पाकिस्तान को 5 विकेट से पराजित कर विश्व कप के खिताब पर कब्जा जमा लिया, इंग्लेंड के गैंदबाज सेमकरण ने पहले सिर्फ 12 रन देकर पाकिस्तान के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा उसके बाद बेन स्ट्राक ने बेहतरीन नाबाद 52 रन की पारी खेलकर इंग्लेंड को जीत दिला दी। बेहतरीन गैंदबाजी करने वाले इंग्लेंड के तेज गेंदबाज सेम करन मेन ऑफ़ द मैच रहे। खास बात है अब इंग्लेंड ओडीआई और टी 20 क्रिकेट के दो फॉर्मेट के विश्व विजेता बन गया हैं।

टॉस इंग्लेंड के कप्तान जॉस बटलर ने जीता और पहले गैदबाजी का फैसला लिया लेकिन पाकिस्तान के बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होते गए और पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर केवल 137 रन ही बना सकी, पाक का स्कोर जब 29 रन था ओपनर मोहम्मद रिजवान सेम करन की बॉल पर 15 रन बनाकर आउट हो गए, इसके बाद बटलर ने पावर प्ले में स्पिनर आदिल रशीद को बॉल थमाई उन्होंने पहले मोहम्मद हारिस ( 8 रन) को बेन स्ट्राक के हाथो कैच कराया उसके बाद कप्तान बाबर आजम को अपनी ही बॉल पर कैच लेकर पवेलियन भेज दिया उसके बाद आए इफ्तिखार अहमद आज नही चले और बेन स्ट्राक की बॉल पर शून्य पर चलते बने और इस 85 रन पर पाकिस्तान अपने 4 महत्वपूर्ण बल्लेबाज खो चुका था। इसके बाद शान मसूद और शादाब खान के बीच 5 वे विकेट के लिए 36 रन की सांझेदारी हुई जो मसूद (28 बॉल 38 रन) के करेन की बॉल पर आउट होने पर टूटी मसूद का कैच लियान लिविंगस्टन ने लिया इसके बाद पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज नही टिक सका और पाकिस्तान 8 विकेट पर 137 रन ही बना सका।

इंग्लेंड के तेज गैंदबाज सेम करेन ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए और अपने 4 ओवर में केवल 12 ही खर्च किए जबकि आदिल रशीद और क्रिस जोर्डन ने 2 ..2 विकेट लिए और 1 विकेट बेन स्ट्राक ने लिया।

इंग्लेंड ने शाहीन अफरीदी के पहले ओवर में एलेक्स हेल्स (1 रन) को बोल्ड कर दिया ,उसके बाद कप्तान जॉस बटलर का साथ देने फिलिप शोल्ट आए लेकिन उन्हें भी हारीस रऊफ ने 10 रन के स्कोर पर आउट कर दिया और इंग्लैंड 32 रन के स्कोर पर दो विकेट खो चुका था लेकिन दूसरी तरफ बटलर सम्हल कर खेलते रहे लेकिन उन्हें भी हारीस ने आउट कर दिया बटलर ने एक छक्के के साथ 26 रन (17 बॉल) की पारी खेली, लेकिन उसके बाद बेन स्ट्राक ने मोर्चा सम्हाला और पाकिस्तानी बोलर्स पर एक तरफा हमला करते हुए इंग्लेंड को जीत दिला दी स्ट्राक ने नाबाद रहते हुए 52 रन (49 बॉल) बनाएं जो इंगलैंड के जीत का बायस बना। इंग्लेंड ने 5 विकेट खोकर 19 ओवर में 138 रन बना लिए और उसने पाकिस्तान को 5 विकेट से शिकस्त देकर यह जीत हासिल कर ली और विश्व चैंपियन बना।

पास्किस्तान के बॉलर हारिस ने इंग्लेंड के 2 विकेट लिए जबकि शाहीन और शादाब ने एक एक विकेट लिया।

इंग्लेंड पहला देश है जिसके पास अब वर्ड कप के दो फॉर्मेट वन डे और अब टी 20 की चैंपियनशिप है। मेन ऑफ़ द मैच 12 रन देकर तीन विकेट लेकर पाकिस्तान को बेक फुट पर धकेलने वाले सेम करन रहे।

read more
खेलविदेश

भारत ने अंतिम लीग मैच में जिम्बाम्बे को 71 से हराया, सेमीफाइनल में 10 नवंबर को इंग्लैंड से भिड़ेगा भारत, राहुल की फिफ्टी और सूर्या की लगातार आतिशी पारी

Surya Kumar and Viral Kohli

मेलबर्न / टी 20 विश्व कप में भारत ने आज अंतिम लीग मैच में जिम्बांबे को 71 रन से पराजित कर सेमी फायनल ने अपनी जगह पक्की करली भारत अपने ग्रुप में 8 अंकों के साथ वह टॉप पर जा पहुंचा है अब सेमीफायनल में 10 नवंबर को उसका मुकाबला इंग्लैंड से होगा। तीन मैचों के बाद फॉर्म में आए केएल राहुल ने विश्व कप में लगातार अपना दूसरा अर्धशतक लगाया तो सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में 244 के जोरदार स्ट्राइक रेट से नाबाद 61 रन की पारी खेली। जबकि एक समय 13.3 ओवर में भारत के 101 रन थे और 4 बल्लेबाज आउट हो चुके थे लेकिन हार्दिक पांड्या के साथ सूर्यकुमार यादव की आतिशी पारी और राहुल की फिफ्टी ने भारत को 186 के बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया लेकिन भारत की शुरूआत ठीक नही रही जब भारत का स्कोर 27 रन था रोहित (15 रन 13 गेंद) ब्लेसिंग की गेंद पर वेलिंगटन को कैच थमा बैठे उसके बाद केएल राहुल का साथ देने विराट कोहली मैदान पर उतरे लेकिन वह आज लय में नहीं दिखे उन्होंने धीमी शुरुआत की और लेकिन वह 26 के व्यक्तिगत स्कोर पर शान बिलियम्स की गेंद पर आउट हो गए लेकिन दूसरे विकेट के लिए उन्होंने राहुल के साथ 60 रन जोड़ दिए थे भारत का स्कोर 2 विकेट पर 87 रन हो गया शुरूआत से तेज पारी खेल रहे राहुल ने आज भी अपनी फॉर्म बरकरार रखी और वर्ड कप में अपनी दूसरी फिफ्टी पूरी की लेकिन उसके बाद सिकंदर रजा की गेंद पर तेज प्रहार करने के दौरान वेलिंगटन ने उनका अच्छा कैच लेकर उन्हें पवेलियन वापस भेजा राहुल ने 51 रन बनाए (35 बॉल) इस तरह भारत 95 रन पर अपने तीन बल्लेबाजों को खो चुका था। के 51 रन में 3 चौके और 3 छक्के शामिल हैं।

उसके बाद सूर्या का साथ देने आए ऋषभ पंत ( 3 रन ) भी जल्दी चलते बने और भारत स्कोर 4 विकेट पर 101 रन हो गया लेकिन दूसरी तरफ सूर्य कुमार यादव आज भी छाए रहे उन्होंने जिम्बाम्बे के गैंदबाजों की जबरदस्त धुनाई चालू रखी और हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर सिर्फ 39 बॉल में 85 रन ठोक डाले जबकि हार्दिक ने 18 बॉल खेलकर सिर्फ 18 ही जोड़े। सूर्यकुमार ने सिर्फ 25 गैंदों में 61 रन बनाए और नाबाद लौटे सूर्या ने 6 चौकों और 4 छक्कों के साथ मैदान के हर क्षेत्र में बेहतरीन शॉट लगाए जबकि हार्दिक रिचर्ड की बॉल पर ब्लेसिंग के हाथों कैच होकर लौटे। अंत में भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 186 रन बनाएं।

जिम्बांबे के बॉलर शान विलियम्स ने भारत के दो बल्लेबाजों को आउट किया जबकि रिचर्ड नगरवा, ब्लेसिंग मुजरवानी और सिकंदर रजा ने एक एक विकेट लिया।

भारत ने जिम्बांवे को जीत के लिए 187 रनों का टारगेट दिया लेकिन भुनेश्वर का पहला ओवर मेडिन रहा अर्शदीप सिंह ने पहले ओवर में जिम्बाम्बे का पहला विकेट लिया जबकि भुवनेश्वर ने अपने दूसरे ओवर में जिम्बाम्बे को दूसरा झटका दिया और जिम्बाबे 2 रन पर दो विकेट गंवा दिए जिम्बाम्बे के बल्लेबाज एक के बाद एक करके आउट होते गए उनके बल्लेबाज रॉयल वार्ल ने सबसे अधिक 35 रन ( 22 बॉल) बनाए इसके अलावा सिकंदर रजा ने 34 रन ( 24 बॉल) क्रेग इर्विन ने 13 और शान विलियम ने 11 रन बनाए उनका और अन्य कोई बल्लेबाज भारतीय गैंदबाजों का सामना नहीं कर सका इस तरह जिम्बांबे की टीम 17.2 ओवर में 115 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और भारत ने 71 रन से यह मैच जीत लिया।

भारत के रविचंद्रन अश्विन ने 22 रन देकर जिम्बाम्बे के सबसे अधिक 3 विकेट और मोहम्मद शमी हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह 2 – 2 विकेट लिए जबकि भुवनेश्वर कुमार ने जिम्बांबे के एक बल्लेबाज को आउट किया।

भारत अपने पूल में 8 अंक के साथ पहले नंबर पर आ गया है जबकि आज बंगला देश को हराकर पाकिस्तान इस पूल में दूसरे नंबर पर आ गया है दूसरे ग्रुप में न्यूजीलैंड नंबर एक और इंग्लैंड दूसरे नंबर पर है इस तरह भारत दूसरे ग्रुप के नंबर टू इंगलैंड से भिड़ेगा और यह मुकाबला 10 नवंबर को एडिलेड में होगा। जबकि दूसरे सेनीफायबल में पाकिस्तान का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा।

read more
लंदनविदेश

भारतीय मूल के ऋषि सुनक होंगे ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री, 200 सांसदों ने लगाई मुहर, 28 अक्टूबर को लेंगे शपथ

Rishi Sunak

लंदन / ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री भारतीय मूल के ऋषि सुनक होंगे कंजरवेटिव पार्टी के 200 सांसदों ने उन्हें नया नेता चुना हैं 28 अक्टूबर को ऋषि सुनक प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। जैसा कि आर्थिक नीतियों में फेल साबित हुई लिंज ट्रस के इस्तीफे के बाद पार्टी ने ऋषि सुनक में विश्वास जताया हैं।

भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद पर आसीन होंगे कंजरवेटिव पार्टी के आज हुए चुनाव में ऋषि को 200 सांसदो का समर्थन हासिल हुआ है और पार्टी ने उन्हें अपना नेता चुना है जबकि उनके खिलाफ पीएम पद के लिए खड़ी हुई मॉटडांट पैनी को केवल 26 सांसदों का साथ मिला इस तरह ऋषि सुनक को पार्टी के सांसदों का एकतरफा पूरा पूरा साथ मिला हैं।

ब्रिटेन के किंग चार्ल्स सेंडिंगहोम से आज लंदन आ रहे है जिन्हें लिंज ट्रस अपना इस्तीफा सौंपेगी उसके बाद किंग चार्ल्स ऋषि सुनक को प्रधानमंत्री पद का नियुक्ति पत्र सोपेंगे। बताया जाता है सुनक 28 अक्टूबर को ओपचारिक रूप से प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे और 29 अक्टूबर को उनकी केबिनेट का गठन होगा।

जानकारी के मुताबिक ऋषि सुनक का परिवार मूल रूप से भारत के पंजाब के रहने वाला है जो अब स्थाई रूप से ब्रिटेन आ गया था और ऋषि सुनक का जन्म हेंपशायर में हुआ और उन्होंने अमेरिका की स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से MBA किया। ऋषि सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस के को – फाउंडर नारायण मूर्ति के दामाद है सन 2009 में उनकी शादी नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से हुई थी उनके दो बेटियां कृष्णा और अनुष्का है।

ऋषि सुनक ब्रिटेन के पहले अश्वेत प्रधानमंत्री होंगे जबकि 42 वर्षीय सुनक अभी तक के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री बनने जा रहे है इससे पहले 43 साल के डेविड कैमरन ब्रिटेन के पी एम रह चुके है खास बात है ऋषि सुनक एक साल में ब्रिटेन के तीसरे प्रधानमंत्री होंगे। समर्थन हासिल होने के बाद ऋषि सुनक ने पार्टी सांसदों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रेट ब्रिटेन महान देश है लेकिन वह फिलहाल आर्थिक चुनौतियों से जूझ रहा है हम सब को मिलकर उसे इस कठिनाई से उबारना पहला लक्ष्य होने के साथ ही पार्टी और देश को साथ साथ लाना आवश्यक होगा।

जैसा कि ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिंज ट्रस ने 20 अक्टूबर को पद से इस्तीफा दे दिया था और फिलहाल वह ऋषि सुनक के शपथ लेने तक इस पद पर बनी रहेंगी। ट्रस के इस्तीफा देने की वजह टेक्स कट और आर्थिक नीतियों में फेल होने के साथ पाउंड की कीमत में गिरावट माना जा रहा है साथ ही बड़ती मंहगाई से ब्रिटेन के निम्न एवं मध्यम वर्गीय नागरिक खासे परेशान हो गए थे जो सरकार के खिलाफ होते जा रहे थे वहीं ट्रस ने भी माना था कि वह अपने जनादेश और पूर्व घोषणाओं पर अमल नहीं कर सकी इसलिए वह अपना इस्तीफा दे रही है खास बात है बोरिस जॉनसन के पद से हटने के बाद ट्रस सिर्फ 45 दिन तक ही प्रधानमंत्री रह सकी। ब्रिटेन के इतिहास में यह रिकार्ड बन गया जब कोई व्यक्ति इतने कम समय तक देश का प्रधानमंत्री रहा।

read more
error: Content is protected !!