close

विदेश

खेलदुबईदेशविदेश

भारत 12 साल बाद ICC चैंपियन, फायनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया, जीत पर देश में जश्न

ICC Champions 2025 Team INDIA
  • भारत 12 साल बाद ICC चैंपियन,

  • फायनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया,

  • रोहित की कप्तानी पारी के साथ 9 महीने में दूसरा ICC खिताब,

  • जीत पर देश में जश्न

दुबई/ 12 साल बाद भारत ने एक बार फिर से ICC चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम कर ली, दुबई में खेले गए फायनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया। इस जीत में रोहित शर्मा ने 76 रन बनाकर कप्तानी पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच रहे। जबकि कुलदीप यादव और बरुण चक्रवर्ती ने न्यूजीलैंड के दो – दो खिलाड़ियों को आउट कर जीत की नींव रखी। न्यूजीलैंड ने 7 विकेट पर 251 रन बनाए वही भारत ने 1 ओवर शेष रहते 254 रन बनाकर मैच जीत लिया विजई चौका रविन्द्र जडेजा के बल्ले से आया। खास बात है रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 9 महीने में दूसरी आईसीसी चैंपियनशिप अपने नाम की है। भारत की जीत पर पूरे देश में लोगों ने खूब जश्न मनाया और आतिशबाजी और फ़टाके चलाकर अपनी खुशी जाहिर की।

टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेन्टनर ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया ओपनिंग करने बिल यंग और रचिन रविन्द्र मैदान पर उतरे लेकिन 57 रन के स्कोर पर यंग (15 रन)को वरुण चक्रवर्ती ने अपने पहले ओवर में आउट कर दिया इसके बाद कुलदीप यादव ने एक के बाद एक रचिन रविन्द्र (37 रन) को बोल्ड और केन विलयमसन (11 रन) को अपनी ही बॉल पर केच लेकर पवेलियन भेज कर न्यूजीलैंड को बेक फुट पर धकेल दिया।

न्यूजीलैंड 122 रन पर 3 महत्वपूर्ण विकेट गंवा चुकी थी उसके बाद डेरेल मिचेल टॉम लैथम (14 रन) ने धीमा खेल दिखाया लैथम को रविन्द्र जड़ेजा ने लेग बिफोर आउट किया उसके बाद मिचेल और बेन फिलिप्स के बीच 57 रन की सांझेदारी हुई फिलिप्स 34 रन पर वरुण की बॉल पर बोल्ड आउट हो गए जबकि मिचेल और माइकल ब्रेसवेल के बीच 46 रन की पार्टनरशिप हुई जो मिचेल के मोहम्मद शमी की बॉल पर 63 रन (101 बॉल) पर आउट होने पर टूटी वहीं सेंटनर को विराट के थ्रो पर के एल राहुल ने रन आउट कर दिया (8 रन) माइकल ब्रेसवेल 53 रन पर नाबाद रहे। इस मैच में भारतीय स्पिनर ने चढ़ कर बोलिंग की जिससे न्यूजीलैंड 7 विकेट पर 251 रन ही बना सका।

भारतीय बॉलर कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 40 तन देकर 2 और वरुण चक्रवर्ती ने 10ओवर में 45 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि रविन्द्र जड़ेजा और मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के एक एक खिलाड़ी को आउट किया।

भारत को जीत के लिए 252 रन बनाने का टारगेट मिला था रोहित शर्मा ने शुभमन गिल के साथ तेज शुरुआत की और दोनों के बीच 105 रन की पार्टनरशिप हुई जो गिल के 31 रन पर मिचेल सेंटनर की बॉल पर आउट होने पर टूटी गिल का शानदार हवाई कैच ग्लेन फिलिप्स ने एक हाथ से लिया। लेकिन उसके बाद भारत को तगड़ा झटका लगा जब विराट कोहली 1 रन पर माइकल ब्रेसवेल की बॉल पर लेग बिफोर आउट होकर पवेलियन वापस आ गए इसके बाद दबाव के चलते रोहित शर्मा रचिन रविन्द्र की बॉल पर एकाएक तेज शॉट मारने आगे बढ़े लेकिन बॉल उन्हें छकाती हुई टॉम लैथम के दस्ताने में समा गई उन्होंने गिल्लियां उड़ा दी। भारत का स्कोर 26.1 ओवर में 3 विकेट पर 122 हो गया। उसके बाद श्रेयश अय्यर ने अक्षर पटेल के साथ धीरे धीरे स्कोर को आगे बढ़ाया दोनों के बीच 61 रन की पार्टनरशिप हुई। लेकिन श्रेयश अय्यर 48 रन पर सेंटनर की बॉल पर रचिन रविन्द्र को कैच दे बैठे। भारत का चौथा विकेट 183 रन पर गिरा उसके बाद अच्छा खेल रहे अक्षर (29 रन)भी जल्दी आउट हो गए।

उन्हें ब्रेसवेल की बॉल पर ओ रुर्की ने केच आउट किया। दूसरी तरफ के एल राहुल धीरे धीरे स्कोर को आगे बढ़ाते रहे अक्षर के बाद राहुल का साथ देने हार्दिक पांड्या मैदान पर उतरे उन्होंने 18 रन बनाए जिसमें एक छक्का भी शामिल था उन्हें कॉइल जेमीसन ने केच एंड बोल्ड कर दिया 241 रन पर भारत का छठा विकेट गिरा जब हार्दिक आउट हुए तब भारत को जीत के लिए 11 रन की जरूरत थी और ढाई ओवर बाकी था। इसके बाद राहुल और रविन्द्र जड़ेजा ने भारत का स्कोर 254 रन पर पहुंचा दिया विजई चौका रविन्द्र जडेजा ने 49 वे ओवर की अंतिम बॉल पर जड़कर भारत को चैंपियन गाना दिया। राहुल ने नाबाद 34 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली जिसमें उन्होंने 1 छक्का भी लगाया रविन्द्र जड़ेजा 9 रन पर नाबाद रहे।

न्यूजीलैंड के बॉलर मिचेल सेंटनर और माइकल ब्रेसवेल ने ने 2 – 2 विकेट लिए जबकि रचिन रविन्द्र कॉइल जेमीसन ने भारत के एक एक बल्जेबाज को आउट किया।

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने 76 रन बनाएं जिसमें उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए और वह प्लेयर ऑफ द मैच रहे जबकि चैंपियन ट्रॉफी में सबसे अधिक 263 रन बनाने वाले रचिन रविन्द्र प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने।

खास बात है भारत ने चैंपियन ट्रॉफी के 5 मैचों में एक बार भी टॉस नहीं जीता लेकिन सभी 5 मैच अपने नाम किए। पहले मैच में भारत ने बंगला देश को 6 विकेट से हराया उसके बाद पाकिस्तान को 6 विकेट से पराजित किया उसके बाद अंतिम ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड को 44 रन से हराया और उसने बाद सेमी फायनल में आस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया और अब फायनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त देकर चैंपियन ट्रॉफी 2025 पर कब्जा जमाया।

भारत ने 12 साल बाद तीसरी बार आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है जबकि भारत ने 7वीं बार आईसीसी टूर्नामेंट जीता है जिसमें 2 वन डे वर्ड कप, 2 टी 20 वर्ल्ड कप और अब 2025 में तीसरी आईसीसी चैंपियनशिप जीती है। इस तरह भारत दुनिया का पहला देश है जिसने तीन आईसीसी चैंपियनशिप अपने नाम की है। इस तरह ऑस्ट्रेलिया (10 जीत) के बाद भारत दूसरा देश बन गया जिसने कुल 7 ICC टूर्नामेंट जीते है।

read more
अमेरिकादेशविदेश

अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे 104 अप्रवासी भारतीय डिपोर्ट , 20 हजार चिह्नित वह भी वापस आयेंगे?, विदेश सचिव ने कहा आगे ऐसा न हो हम ख्याल रखेंगे

Indian immigrants living illegally in America deported

वाशिंगटन, अमृतसर/ अमेरिका से डिपोर्ट होकर गुरुवार को 104 भारतीय देश आए थे लेकिन बिना वैध दस्तावेज के अभी भी 20 हजार भारतीय अप्रवासी अमेरिका में है जो चिह्नित किए जा चुके है और अमेरिका जल्द उन्हें भी डिपोर्ट करेगा। लेकिन भारत आए अप्रवासी भारतीयों को जिस हालात में हाथों में हथकड़ी और पैरो में जंजीर की बेड़ियां डालकर लाया गया इससे अमेरिका की क्रूरता सामने आती है इधर इंडिया सरकार का रुख फिलहाल स्पष्ट नहीं है उसने अभी तक इस बारे में कोई फैसला नहीं लिया न ही अमेरिका से इस बारे में कोई ठोस बातचीत ही की है चूंकि इस मामले में अमेरिका का कानून कड़ा है इससे लगता है भारत के पास भी कुछ कहने को नहीं है। लेकिन अब विदेश सचिव सामने आए है उन्होंने शुक्रवार को कहा कि आगे हम ख्याल रखेंगे की आगे भारतीयों को भारत भेजते समय उनके साथ दुर्व्यवहार न हो, लेकिन उन्होंने यह भी कहा डिपोर्टेशन कोई नई बात नहीं है इस बारे में विदेश मंत्री ने 6 फरवरी को संसद में जवाब भी दिया है।

बुधवार 5 फरवरी 2025 को अमेरिका से जबरन डिपोर्ट होने के बाद 104 भारतीय नागरिकों को अमेरिका का एयरफोर्स विमान C 17 ग्लोबमास्टर लेकर भारत आया था यह अमेरिका की नई इमिग्रेशन पॉलिसी के तहत अमेरिका से निकाले गए थे यह विमान दोपहर 2 बजे अमृतसर में एयरफोर्स एयरबेस पर उतरा था इसमें पंजाब के 30 लोग हरियाणा और गुजरात के 33 – 33 ,महाराष्ट्र के 3 उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ के 2 – 2 लोग शामिल थे इनमें 8 से 10 साल के बच्चे और महिलाएं भी शामिल थी।

लेकिन सबसे अहम बात है कि इनमें शामिल पुरुषों को हाथों में हथकड़ी और पैरो में जंजीर की बेड़ियों से बांधा गया था करें 40 से 44 घंटे की अमेरिका से भारत की यात्रा में इन्हें वाशरूम जाने की इजाजत नहीं दी गई काफी मिन्नतों के बाद कुछ लोगों को क्रू मेंबर के साथ बमुश्किल इजाजत दी गई थी विमान की जिस सीट पर बैठे उसपर यह हिल भी नही पा रहे थे यात्रा के दौरान खाना भी हथकड़ी पहने ही खाना पड़ा।

इससे पहले अमेरिका में इन्हें हिरासत में लेने के बाद जिन डिटेंशन हाउस में रखा गया वह के हालत भी काफी भयावह थे लौटे लोगों ने बताया डिंटेशन होम में महिला और पुरुषों को अलग अलग हॉल में रखा गया था 24 घंटे में दिन में केवल आधे घंटे के लिए खुले में ले जाया जाता था बाकी समय अपने बेड के पास ही रहने के आदेश थे प्रतिदिन तीन बार सभी की गिनती होती थी इस 10 मिनट के दौरान प्रवासियों को बेड पर बैठकर सामने गार्ड को देखना होता था दाएं बाएं नहीं देखा सकते थे काउंटिंग के दौरान अमेरिकी सैनिक उनपर तंज भी कसते थे लौटे प्रवासी भारतीय का कहना था कि हमारा क्या कसूर था हम तो वहां लाखों रुपए खर्च कर कमाने के लिए ही तो गए थे।

अमृतसर आने के बाद एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारियों ने सभी का वेरीफिकेशन किया यहां से इमिग्रेशन और कस्टम से क्लियरेंस मिलने के बाद इन्हें पंजाब पुलिस की सौंप दिया गया , साढ़े तीन घंटे बाद जब अमरीकी एयरफोर्स का विमान वापस लौट गया इसके बाद डिपोर्ट किए गए लोगों को उनके घर भेजने की प्रकिया प्रारम्भ हुई सबसे पहले पंजाब के लोगों को पुलिस की गाड़ियों में उनके घर रवाना किया गया।

अमेरिका की इमिग्रेशन एंड कस्टम इन्फोर्समेंट के मुताबिक अमेरिका में कुल 15 लाख ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया है जो अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे है उनमें से 20 हजार से अधिक अवैध भारतीय प्रवासी है जिन्हें डिपोर्ट किया जाना है खास बात है अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह कार्यवाही ऐसे समय की जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को अमेरिका यात्रा पर जा रहे है बताया जाता हैं उनकी 13 फरवरी को ट्रंप के साथ वार्ता प्रस्तावित है।

बताया जाता है यूएस सैन्य विमान सी 17 ग्लोब मास्टर भारतीय समय अनुसार 4 फरवरी को सुबह 3 बजे अमेरिका के सैन एंटोनियो से रवाना हुआ था जो 44 घंटे बाद भारत पहुंचा। यह पहली दफ़ा है जब अमरीका ने अप्रवासियों को भेजने के लिए सेना के विमान का उपयोग किया। ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति का पद सम्हालने के तुरंत बाद अवैध तरीके से रह रहे बाहरी देशों के लोगों को डिपोर्ट करने के आदेश दिए थे। खास बात है ट्रंप ने चुनाव से पूर्व अमरीका की जनता को ऐसा करने का वादा भी किया था ग्लोब मास्टर को भारत भेजे जाने में 6 करोड़ का खर्चा आया जो चार्टर्ड उड़ान से छह गुना ज्यादा है लेकिन भेजे जाने वाले भारतीय प्रवासियों के हाथों में हथकड़ी और पैरो में जंजीर की बेड़ियां पहनाने और इनको हिरासत में लेने के बाद और भारत रवाना करने के दौरान प्रताड़ित करने से कई सवाल उठ रहे है क्या अमरीका और ट्रंप डंकी के माध्यम से अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करने वालो को एक संदेश देना चाहते है कि अब उनके खिलाफ और अधिक कड़ी कार्यवाही हो सकती है।

अमेरिका से डिपोर्ट होकर वापस आए भारतीय प्रवासियों के आने के बाद कई नई जानकारियां भी सामने आ रही है। अमेरिका ने अब तक बिना वैध दस्तावेज वाले 20.407 भारतीयों को चिन्हित किया हैं अवैध रूप से अमेरिका में दाखिल होने की बजह इन सभी को अवैध भारतीय प्रवासी कहा जा रहा है यह फायनल रिमूवल आदेश (बेदखली आदेश) के इंतजार में है इनमें 17.940 भारतीय बाहर है इनमें से कई के पैरों में डिजिटल ट्रेकर (एंकल मॉनिटर) लगाए गए है जिनकी लोकेशन इमिग्रेशन एंड कस्टम इन्फोर्समेंट 24 घंटे ट्रैक करती है यह लोग निर्धारित लोकेशन से बाहर नहीं जा सकते। जबकि 2.467 भारतीय आईसीई के डिटेंशन सेंटर में कैद है इन्हीं में से 104 को बीते दिन भारत डिपोर्ट किया गया है।

इधर विदेश मंत्रालय ने बताया है कि अमेरिका ने 487 अवैध अप्रवासी भारतीयों को भारत भेजने के लिए चिन्हित किया है उनमें से 297 लोगों के बारे में जानकारी दी गई है। जबकि विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने बताया कि आगे हम इस बात का ख्याल रखेंगे कि अमेरिका से भारतीयों को भारत भेजते समय उनके साथ कोई दुर्व्यवहार नही होना चाहिए।यदि इस तरह का कोई मामला हमारे सामने आता है तो हम उसे अमेरिका के सामने उठाएंगे वही 4 फरवरी को भारत भेजते वक्त उनके साथ दुर्व्यवहार के मुद्दे को अमेरिकी अधिकारियों के सामने उठाया है। उन्होंने कहा कि निर्दोष लोगों को गुमराह करके अवैध रूप से भेजना कैंसर जैसी बीमारी है ऐसा करने वालों पर केस होना चाहिए। विदेश सचिव ने यह भी कहा, डिपोर्टेशन कोई नई बात नहीं है इसको लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संसद में भी जबाव भी दिया है।

read more
चीनदिल्लीदेशविदेश

चीन में HMPV वायरस का प्रकोप: लक्षण, प्रसार, और भारत की प्रतिक्रिया

Corona Strain

नई दिल्ली/ चीन में मानव मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है, जिससे COVID-19 महामारी के बाद एक और स्वास्थ्य संकट की आशंका बढ़ गई है। रिपोर्टों और सोशल मीडिया पोस्टों के अनुसार, अस्पतालों में भीड़भाड़ है, और कुछ उपयोगकर्ता HMPV, इन्फ्लूएंजा ए, माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया और यहां तक कि COVID-19 जैसे कई वायरसों की उपस्थिति का संकेत दे रहे हैं।

HMPV क्या है, और यह चीन में सुर्खियों में क्यों है?

HMPV एक श्वसन वायरस है, जो ऊपरी और निचले श्वसन संक्रमण का कारण बनता है। यह सभी आयु समूहों को प्रभावित करता है, लेकिन छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले व्यक्तियों के लिए यह अधिक खतरनाक है। इसकी पहचान पहली बार 2001 में की गई थी।

HMPV के लक्षण क्या हैं?

HMPV के लक्षण फ्लू और अन्य श्वसन संक्रमणों के समान होते हैं। सामान्य लक्षणों में शामिल हैं:

  • खांसी
  • बुखार
  • नाक बंद होना
  • सांस लेने में कठिनाई

गंभीर मामलों में, यह ब्रोंकाइटिस या न्यूमोनिया जैसी जटिलताओं का कारण बन सकता है। HMPV का ऊष्मायन काल आमतौर पर तीन से छह दिनों का होता है, और लक्षणों की अवधि संक्रमण की गंभीरता पर निर्भर करती है।

HMPV कैसे फैलता है?

HMPV अन्य श्वसन वायरसों की तरह फैलता है। संक्रमण निम्नलिखित तरीकों से हो सकता है:

  • खांसने और छींकने से निकलने वाली बूंदों के माध्यम से
  • संक्रमित व्यक्ति के साथ निकट संपर्क, जैसे हाथ मिलाना या छूना
  • संक्रमित सतहों को छूने के बाद मुंह, नाक या आंखों को छूना

HMPV से सबसे अधिक जोखिम किसे है?

HMPV निम्नलिखित समूहों के लिए अधिक जोखिमपूर्ण है:

  • छोटे बच्चे
  • बुजुर्ग व्यक्ति
  • कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले व्यक्ति

HMPV से बचाव कैसे करें?

HMPV से बचाव के लिए निम्नलिखित उपाय सहायक हो सकते हैं:

  • नियमित रूप से हाथ धोना: साबुन और पानी से कम से कम 20 सेकंड तक हाथ धोएं।
  • चेहरे को अनधुले हाथों से छूने से बचें।
  • बीमार व्यक्तियों से दूरी बनाए रखें।
  • अक्सर छुई जाने वाली सतहों की सफाई करें।

यदि HMPV के लक्षण अनुभव हो रहे हों तो क्या करें?

यदि आप HMPV या सामान्य सर्दी के लक्षण अनुभव कर रहे हैं, तो निम्नलिखित उपाय करें:

  • मुंह और नाक को ढकें: खांसते या छींकते समय रूमाल या टिश्यू का उपयोग करें।
  • नियमित रूप से हाथ धोएं: संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए हाथों की सफाई करें।
  • व्यक्तिगत वस्तुओं का साझा उपयोग न करें: बर्तन, कप या अन्य व्यक्तिगत वस्तुओं को साझा करने से बचें।

भारत की प्रतिक्रिया

चीन में HMPV के बढ़ते मामलों के बीच, भारत सरकार सतर्क है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (NCDC) को श्वसन संबंधी और मौसमी इन्फ्लूएंजा के मामलों की कड़ी निगरानी करने का निर्देश दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में वर्तमान में चिंता की कोई बात नहीं है, लेकिन स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

NCDC के एक अधिकारी ने कहा, “हम श्वसन संबंधी और मौसमी इन्फ्लूएंजा के मामलों की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। वर्तमान में, भारत में HMPV को लेकर कोई अलार्मिंग स्थिति नहीं है, लेकिन हम सतर्क हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।”

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि प्रारंभिक पहचान और सतर्कता HMPV के प्रसार को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसियां लोगों को सलाह दे रही हैं कि वे श्वसन संबंधी लक्षणों के प्रति जागरूक रहें और आवश्यक एहतियाती उपायों का पालन करें।

चीन में HMPV के बढ़ते मामलों के बीच, स्वास्थ्य अधिकारियों ने स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी है और आवश्यक एहतियाती उपायों की सलाह दी है।

इस बीच, भारत सरकार अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के संपर्क में है और स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से घबराने की बजाय सतर्क रहने और स्वास्थ्य संबंधी दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की है।

read more
अमेरिकाविदेश

लास वेगास में ट्रम्प होटल के पास टेस्ला साइबरट्रक में विस्फोट, चालक की मौत, 7 घायल

CyberTruck Blast near Trump Tower

लास वेगास/  नेवादा में ट्रम्प होटल के बाहर एक ईंधन कनस्तरों और आतिशबाज़ी से भरे टेस्ला साइबरट्रक में विस्फोट हो गया, जिसमें चालक की मृत्यु हो गई और सात लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, सभी घायलों की चोटें मामूली हैं। यह ट्रक कोलोराडो से किराए पर लिया गया था और बुधवार सुबह शहर में पहुंचा था, विस्फोट से लगभग दो घंटे पहले। वाहन होटल के शीशे के प्रवेश द्वार के पास खड़ा था, जहां से धुआं निकलने के बाद यह विस्फोट हुआ।

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि व्हाइट हाउस इस घटना पर नजर रख रहा है और कानून प्रवर्तन एजेंसियां “न्यू ऑरलियन्स में हुए हमले” से किसी संभावित संबंध की जांच कर रही हैं, जिसमें नववर्ष के दिन 15 लोगों की मौत हुई थी। लास वेगास पुलिस विभाग के शेरिफ केविन मैकमहिल ने बताया कि अधिकारी यह जांच कर रहे हैं कि क्या यह घटना न्यू ऑरलियन्स की घटना से जुड़ी है, जहां घटनास्थल के पास इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) मिले थे। वे यह भी देख रहे हैं कि क्या इसका संबंध ट्रम्प होटल के मालिक डोनाल्ड ट्रम्प या टेस्ला के मालिक एलन मस्क से हो सकता है।

एफबीआई भी इस घटना को आतंकवाद के संभावित कृत्य के रूप में देख रही है, लेकिन अधिकारियों ने अभी तक चालक की पहचान की पुष्टि नहीं की है और इस्लामिक स्टेट (IS) से किसी संबंध के सबूत नहीं मिले हैं। शेरिफ मैकमहिल ने कहा, “साइबरट्रक, ट्रम्प होटल – स्पष्ट रूप से कई सवाल हैं जिनके जवाब हमें आगे बढ़ते हुए देने हैं।”

Source: BBC

read more
अमेरिकाविदेश

अमेरिका में नए साल का जश्न मना रहे लोगों पर चढ़ाया ट्रक, की फायरिंग, 12 की मौत 33 घायल

New Orleans Attack

लुइसियाना / लास वेगास अमेरिका के लुइसियाना के वार्बन स्ट्रीट में न्यू ईयर का जश्न मना रहे लोगों पर ट्रक चढ़ाकर उन्हें रौंद दिया गया, उसके बाद उसमें से उतरकर एक व्यक्ति ने भीड़ पर फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना में 12 लोगों की मौत हो गई जबकि कुछ पुलिस कर्मियों सहित 33 लोग घायल हो गए है जिन्हें अलग अलग 5 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया हैं। अब इस पर बहस छिड़ी है कि क्या यह आतंकवादी घटना थी?

भारतीय समय अनुसार यह बड़ी घटना 3 बजे दोपहर की है जबकि अमेरिका के न्यू आर्लियंस में उस समय रात के 3 बजकर 15 मिनट हुए थे शहर के सबसे भीड़ भाड़ वाले व्यस्ततम वार्बन स्ट्रीट पर हजारों लोग न्यू ईयर का जश्न मनाने में मशगूल थे अचानक एक गाड़ी तेजी से उस तरफ आई और लोग कुछ समझते वह भीड़ को रौंदती हुई आगे बढ़ती चली गई टक्कर लगने के बाद अगर तफरी के साथ भगदड़ मच गई, इस बीच एक शख्स उस पिकअप ट्रक से उतरा और उसने फायरिंग शुरू कर दी इस बीच मौके पर मौजूद पुलिस वालों को भी जवाबी फायरिंग करना पड़ी, मीडिया न्यूज मुताबिक वह व्यक्ति भी पुलिस फोर्स की गोली बारी में मारा गया।

इस घटना में कुल 12 लोग मारे गए जबकि पुलिस कर्मियों सहित करीब 33 लोग घायल हुए है जिन्हें अलग अलग 5 अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इस घटना को मेयर लाटोया क्रांटेल ने आतंकी घटना बताया है लेकिन कुछ समय बाद FBI एजेंट ने इससे इंकार करते हुए कहा यह आतंकवादी घटना नहीं है हालांकि FBI ने यह जरूर कहा कि हम इस घटना की जांच वैसे ही कर रहे है जैसे किसी आतंकवादी घटना की करते है।

इधर डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि मैने पहले चेताते हुए कहा था कि देश में बहुत सारे क्रिमिनल आ रहे है तो डेमोक्रेटिक पार्टी और फेक मीडिया ने इसे नकारते हुए साफ इंकार कर दिया था लेकिन आज मेरी बात सच साबित हो रही है आज हमारे देश में अपराध की दर उस स्तर तक पहुंच गई है जहां इसे कभी किसी ने नहीं देखा था।

 

read more
ऑस्ट्रेलियाविदेश

भारत के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, हुए भावुक, पीछे छोड़ी विरासत

R Ashwin

ब्रिस्बेन/ ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट टेस्ट सीरीज के दौरान भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है उनके इस फैसले ने खेल जगत के साथ उनके चाहने वालों को चौका दिया हैं। रविचंद्रन अश्विन भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर है उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 765 विकेट लिए है। उनसे ज्यादा विकेट अनिल कुंबले के नाम है।

इन दिनों भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला चल रही है आज तीसरे टेस्ट मैच के बाद अचानक भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा ब्रिस्बेन में ही की है। इस दौरान विराट कोहली से बातचीत के दौरान उनकी आंखे नम हो गई एक लंबे समय से भारतीय क्रिकेट में महत्वपूर्ण और प्रमुख भूमिका निभाते आए है इसलिए एकाएक उससे दूर होने से उनका भावुक होना बनता है। वही ब्रिस्बेन टेस्ट में उन्हें खिलाया नहीं गया था।

गाबा टेस्ट मैच खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ रवि चंद्रन अश्विन भी आए उन्होंने मीडिया से कहा भारतीय क्रिकेटर के रूप में आज मेरा अंतिम दिन है वह इंटेनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले रहे है लेकिन वह क्रिकेट खेलते रहेंगे। इस अवसर पर रोहित शर्मा ने अश्विन के बारे में सवाल पर कहा मै जब पर्थ आया था तो अश्विन ने मुझे अपने रिटायरमेंट के बारे में बताया था लेकिन मैने उनसे मेलबर्न में होने वाले पिंक बॉल टेस्ट मैच के बाद फैसला लेने को कहा था उन्हें मनाया था लेकिन आज उन्होंने अपने रिटायरमेंट की घोषणा की है वह एक बड़े खिलाड़ी है भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता यह उनका अपना फैसला है उनके इस फैसले का हमे सम्मान करना चाहिए।

जबकि भारतीय खिलाड़ी रहे हरभजन सिंह ने कहा अश्विन का यह निर्णय शॉकिंग है उन्हें चलती सीरीज में यह फैसला नही लेना चाहिए था उन्होंने देश को कई मैच जिताए उन्होंने स्पिन बोलिंग की विद्या को एक मुकाम दिया उनका केरियर ग्रेट रहा भविष्य की उन्हें बहुत बहुत बधाई।

जबकि ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लायन ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा रवि अश्विन विश्व के महान खिलाड़ी है उनका फेंटास्टिक करियर रहा। मैने भी उनसे बहुत कुछ सीखा वह पूछने पर क्रीज और बोलिंग के बारे में खुलकर बताते है।

रविचंद्रन अश्विन और भारतीय क्रिकेट में इनका योगदान…

भारतीय खिलाड़ी 38 वर्षीय रविचंद्रन अश्विन ने 2010 में श्रीलंका के खिलाफ वन डे में डेब्यू किया और 2011 में दिल्ली में टेस्ट मैच में बेस्ट इंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में उन्होंने 287 मैचों में कुल 765 विकेट लिए और भारत में दूसरे स्थान पर रहे उनसे अधिक अनिल कुंबले ने 765 विकेट लिए है जहां तक टेस्ट खिलाड़ी के रूप में उनका योगदान है तो 106 मैचों में उन्होंने 24.01 के औसत, 50.7 के स्ट्राइक रेट से 537 विकेट लिए है जबकि 37 बार एक पारी में 5 विकेट और विश्व में शेन बोर्न के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने यह करिश्मा 67 बार किया और पहले स्थान पर है जबकि भारत के अनिल कुंबले ने 35 बार 5 विकेट लिए और वह विश्व में तीसरे स्थान पर है।

यदि विश्व क्रिकेट में उनके योगदान को देखा जाए तो इंग्लैंड के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में उन्होंने 53 मैच में सबसे ज्यादा 150 विकेट लिए जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए 50 मैचों में 146 विकेट हासिल किए श्रीलंका के खिलाफ खेले गए 38 मैचों में उन्होंने 108 विकेट, बेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले 39 मैचों में 103 विकेट और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले 26 मैचों में अश्विन ने 91 विकेट लिए है । जबकि ऑस्ट्रेलिया के होम ग्राउंड पर 38 मुकाबलों में 71 विकेट श्रीलंका के खिलाफ 16 मुकाबलों में 49 विकेट लिए है और भारत में उन्होंने 131 मैचों में 475 विकेट लिए हैं।

रवि चंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 3503 रन के साथ 6 शतक भी बनाए है फस्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 8 शतक लगाए है तीनों फॉर्मेट पर नजर डाली जाए तो अश्विन ने 106 टेस्ट मैच में 537 विकेट के साथ 3503 रन, 116 वनडे में 156 विकेट और 707 रन, और 65 टी 20 में 72 विकेट और 184 रन बनाए है। इस तरह रवि चंद्रन अश्विन ने भारतीय क्रिकेट को काफी कुछ दिया उनके इस योगदान को हमेशा याद रखा जायेगा।

read more
खेलदेशविदेश

ब्रिस्बेन टेस्ट बारिश के चलते ड्रा, 5 टेस्ट की सीरीज 1-1 से बराबरी पर, आकाश – बुमराह की पारी ने बचाया फॉलोऑन

Ind VS Aus Test Match

ब्रिस्बेन/ भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच बारिश की बजह से ड्रा हो गया। फिलहाल यह श्रृंखला 1 -1 से बराबरी पर है। अभी तक सीरीज में सबसे अधिक 409 रन ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने बनाए जबकि भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सबसे अधिक 21 विकेट लिए है। खास रहा आकाशदीप और जसप्रीत बुमराह की चौथे दिन दसवें विकेट के लिए 39 रन की सांझेदारी ने भारत को फॉलोओन से बचाया। अंतिम दिन केवल 25 ओवर का खेल हुआ। भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच अगला चौथा मुकाबला मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जायेगा।

तीसरे टेस्ट मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए ट्रेविस हेड (152 रन) और स्टीव स्मिथ (101 रन) के शतक की मदद से 445 का स्कोर बनाया था। इसमें एलेक्स कैरी का 70 रन का योगदान शामिल है। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सबसे अधिक 6 विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज ने 2 और एक एक बल्लेबाज को आकाश दीप और नीतीश रेड्डी ने आउट किया।

लेकिन जवाब में भारत की पारी लड़खड़ा गई और उसके टॉप लाइन के बल्लेबाज रोहित शर्मा विराट कोहली, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल फेल रहे और एक समय भारत केवल 51 रन पर 4 विकेट खो चुका था लेकिन उसके बाद केएल राहुल (84 रन) और ऑल राउंडर रविन्द्र जडेजा (77 रन) नीतीश रेड्डी (16 रन) ने अच्छा खेल दिखाया। इससे भी अहम रहा खेल के चौथे दिन जब अंतिम समय में भारत के 213 रन पर 9 विकेट गिर गए तो उसपर फॉलो ऑन का खतरा मंडराने लगा लेकिन आकाश दीप ने बुमराह के साथ मिलकर अंतिम विकेट के लिए 39 रन की पार्टनरशिप की और भारत पर से फॉलोऑन का खतरा टाल दिया नाबाद बापसी पर भारत का स्कोर 9 विकेट पर 252 का रहा। लेकिन खेल के पांचवे दिन आकाश दीप 31 रन बनाकर ट्रेविस हेड की बॉल पर आउट हो गए और भारत की टीम 260 रन ऑल आउट हो गई। जसप्रीत बुमराह अपने कल के 10 के स्कोर पर नाबाद रहे इस तरह 10 वे विकेट की सांझेदारी में 47 रन बने और भारत को फॉलोऑन से बचाने में आकाश दीप और बुमराह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 185 रन की बढ़त मिली थी खेल का पांचवां और अंतिम दिन था ऑस्ट्रेलिया ने तेज खेलकर भारत को बड़ा टारगेट देने का सोचा लेकिन एक के बाद एक ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज आउट होते गए एक समय केवल 33 रन पर उसके 5 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। भारतीय बोलिंग के आगे वह ऐसा नहीं कर सके ट्रेविस हेड 17 रन एलेक्स कैरी (नाबाद) 20 रन और पेट कमिंस 22 रन ही दहाई के आंकड़े पर पहुंचे और जब 7 विकेट पर 87 रन स्कोर था तो कप्तान पेट कमिंस ने पारी घोषित कर दी और भारत को जीत के लिए 275 रन का लक्ष्य दिया।

भारत के ओपनर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल क्रीज पर उतरे लेकिन बारिश ने खेल में फिर व्यवधान डाला और आगे खेल की संभावना न होने और स्थिति देखते हुए अंत में यह टेस्ट मैच ड्रा घोषित कर दिया गया। दोनों खिलाड़ी 4 – 4 रन पर नाबाद लौटे भारत का स्कोर बिना विकेट खोए 8 रन रहा।

read more
खेलदेशविदेश

भारत ने पर्थ में रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से दी करारी शिकस्त, बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच, यशस्वी विराट के शतक,सीरीज में भारत को 1-0 से बढ़त

India Wins First Test Vs Australia

पर्थ/ भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट मैच में 295 रन के बड़े अंतर से पराजित कर दिया। यह पहला मौका है जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसके अविजित पर्थ के मैदान में शिकस्त दी। इस तरह भारत 5 मैचों की सीरीज में फिलहाल 1 – 0 से आगे हो गया है। भारत ने जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को 534 रन का टारगेट दिया था लेकिन दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 238 रन पर ही सिमट गई। इस टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारत के ओपनर 22 वर्षीय यशस्वी जायसवाल (161 रन) और विराट कोहली (नाबाद 100 रन) ने शतक बनाए कोहली 7 शतकों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए है। जबकि प्लेयर ऑफ द मैच ऑस्ट्रेलिया के 8 विकेट झटकने वाले भारत के कप्तान और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे। सबसे अहम बात रही कि दूसरी पारी में भारत की ओपनिंग जोड़ी यशस्वी और राहुल ने पहले विकेट के लिए आज तक की सबसे बड़ी 201 रन की पार्टनरशिप कर इतिहास रच दिया।

भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। लेकिन शुरूआत में लगा उनका यह दाव उल्टा पड़ गया। क्योंकि भारत पहली इनिंग में केवल 150 रन (49.4 ओवर) ही बना सका और उसके सभी बल्लेबाज आउट हो गए। पहली पारी में केएल राहुल ने 26 रन, ऋषभ पंत ने 37 रन, ध्रुव जुवेल ने 11 रन और डेव्यू करने वाले ऑल राउंडर नीतीश रेड्डी ने सबसे अधिक 41 रन बनाए बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके।

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज जोश हेजलवुड ने 13 ओवर में सिर्फ 29 रन देकर भारत के सबसे अधिक 4 विकेट लिए जबकि मिचेल स्टार्क ने 11 ओवर में 14 रन देकर 2, मिचेल मार्श ने 5 ओवर में केवल 12 रन देकर 2 और कप्तान पेट कमिंस ने भारत के 2 बल्लेबाजों को आउट किया।

लेकिन ऑस्ट्रेलिया की खुशी तब काफूर हो गई जब भारत के गेंदबाज खासकर जसप्रीत बुमराह के आगे उनके बल्लेबाज स्ट्रगल करते नजर आए और ऑस्ट्रेलिया की इनिंग सिर्फ 104 रन पर समाप्त हो गई, सबसे अधिक 26 रन उनके गेंदबाज मिचेल स्टार्क के खाते में आए उनके अलावा ओपनर नाथन मेकेस्वानी 10 रन ट्रेविस हेड 11 रन और एलेक्स कैरी 21 रन बनाकर आउट हो गए। बाकी बल्लेबाज दहाई का अंक भी नहीं छू सके।

भारत के जसप्रीत बुमराह ने 18 ओवर में 6 मेडेन रखते हुए 30 रन देकर 5 विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज ने 3 और डेव्यू बॉलर हर्षित राणा ने ऑस्ट्रेलिया के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।

दूसरी पारी मे भारत के ओपनिंग जोड़ी यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने इतिहास रच दिया और बिना विकेट खोए 201 रन की टेस्ट मैच में आज तक की सबसे बड़ी पार्टनरशिप कर डाली। यह सांझेदारी तब टूटी जब राहुल 77 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन दूसरी तरफ यशस्वी जमे रहे उन्होंने पहला शतक ही नहीं ठोका बल्कि 15 चौके और 3 छक्कों के साथ 161 रन की पारी खेली। भारत का स्कोर जब 313 रन था तब यशस्वी तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए। इस बीच देवदत्त पेडिकल 25 रन बनाकर आउट हो गए। ऋषभ और ध्रुव जुवेल आते ही चलते बने लेकिन दूसरी तरफ विराट कोहली ने शानदार तरीके से मैदान सम्हाला और उनका साथ पहले वाशिंगटन सुंदर और उसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी ने बखूबी दिया और जब विराट कोहली ने एक चौके के साथ सेंचुरी (100 रन) पूरी किटी कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट पर 487 के स्कोर पर पारी डिक्लेयर कर दी। विराट 100 रन पर और नीतीश 38 रन (27 बॉल) पर नाबाद लौटे।

ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लायन ने भारत के 2 बल्लेबाजों को आउट किया जबकि मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, पेट कमिंस और मिचेल मार्श ने एक एक भारतीय बल्लेबाज को आउट किया।

भारत ने पहली पारी में 46 रन की बढ़त ली थी और दूसरी पारी में 487 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 534 रन बनाकर जीतने का टारगेट दिया। लेकिन खेल के तीसरे दिन जब भारत ने अपनी दूसरी पारी घोषित की थी उसके बाद 4.2 ओवर के खेल में ऑस्ट्रेलिया ने 12 रन पर अपने 3 विकेट गंवा दिए। बुमराह ने पहले ओवर में ओपनर मैक्सवीनी को बिना खाता खोले ही लेग बिफोर आउट कर दिया उसके बाद मोहम्मद सिराज ने नाइट वॉचमेन के रूप में उतरे पेट कमिंस को पवेलियन भेजा उनका कैच गली में विराट कोहली ने लिया उसके बाद अपने तीसरे ओवर की दूसरी बॉल पर बुमराह ने कमिंस के आउट होने के बाद उतरे मार्कस लबुशेन को लेग बिफोर आउट करके ऑस्ट्रेलिया को संकट में डाल दिया। इस तरह खेल के तीसरे दिन दूसरी पारी में 12 रन के स्कोर पर 3 विकेट खोने के बाद ऑस्ट्रेलिया पर हार का खतरा मंडराने लगा। जबकि जीत के लिए उसे अभी 522 रन की जरूरत थी औरुसके हाथ में 7 विकेट थे।

भारत ने पहली पारी में 46 रन की बढ़त ली थी और दूसरी पारी में 487 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 534 रन बनाकर जीतने का टारगेट दिया। लेकिन खेल के तीसरे दिन जब भारत ने अपनी दूसरी पारी घोषित की थी उसके बाद 4.2 ओवर के खेल में ऑस्ट्रेलिया ने 12 रन पर अपने 3 विकेट गंवा दिए। बुमराह ने पहले ओवर में ओपनर मैक्सवीनी को बिना खाता खोले ही लेग बिफोर आउट कर दिया उसके बाद मोहम्मद सिराज ने नाइट वॉचमेन के रूप में उतरे पेट कमिंस को पवेलियन भेजा उनका कैच गली में विराट कोहली ने लिया उसके बाद अपने तीसरे ओवर की दूसरी बॉल पर बुमराह ने कमिंस (2 रन) के आउट होने के बाद उतरे मार्कस लबुशेन (3 रन) को लेग बिफोर आउट करके ऑस्ट्रेलिया6 को संकट में डाल दिया। इस तरह खेल के तीसरे दिन दूसरी पारी में 12 रन के स्कोर पर 3 विकेट खोने के बाद ऑस्ट्रेलिया पर हार का खतरा मंडराने लगा। जबकि जीत के लिए उसे अभी 522 रन की जरूरत थी औरुसके हाथ में 7 विकेट थे।

खेल के चौथे दिन भारत के नाम रहा ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट पर 12 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन जब स्कोर 17 रन था उस्मान ख्वाजा सिराज की बॉल पर विकेट कीपर ऋषभ पंत को केच दे बैठे उसके बाद स्टीव स्मिथ जो अच्छा खेल रहे थे सिराज के अगले शिकार बने और तेज शॉट मारने के चक्कर में बॉल ऊंची उठी और पंत ने पीछे दौड़ते हुए केच लिया और 79 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का 5वा विकेट गिर गया। उसके बाद ट्रेविस हेड और एलेक्स कैरी ने मैदान सम्हाला और दोनों के बीच 82 रन की पार्टनरशिप हुई जिसे जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा, हेड ( 89 रन) को बुमराह की बॉल पर ऋषभ पंत ने विकेट के पर है कैच आउट किया। उसके बाद मिचेल मार्श भी 47 रन पर बोल्ड हो गए और नीतीश रेड्डी का शिकार बने, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 विकेट पर 182 रन हो गया इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर ने पहले मिचेल स्टार्क 12 रन पर ध्रुव जुरैल के हाथों कैच कराया और उसके बाद आए नाथन लायन को शून्य के स्कोर पर बोल्ड आउट कर दिया और 227 रन पर ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट गिर चुके थे। टी के बाद जब अंतिम सेशन का खेल शुरू हुआ तो हर्षित राणा ने एलेक्स कैरी को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया की पारी को खत्म कर दिया और ऑस्ट्रेलिया 238 रन पर ऑल आउट हो गई।

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 12 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट और मोहम्मद सिराज ने 14 ओवर में 52 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि वाशिंगटन सुंदर ने 13 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट, नीतीश कुमार रेड्डी ने 4 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट और हर्षित राणा ने 13.4 ओवर में 69 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के 1 खिलाड़ी को आउट किया।

भारत ने पहली पारी की 46 रन की बढ़त के साथ कुल 533 रन बनाएं और इसने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 534 रन बनाने का लक्ष्य रखा था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 238 रन पर ही सिमट गई इस तरह भारत ने यह पहला टेस्ट मैच 295 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज कर 5 मैचों की इस सीरीज में 1 – शून्य से बढ़त बना ली है।

read more
रूसविदेश

5 साल बाद जिनपिंग और मोदी के बीच दो पक्षीय वार्ता, BRICS 40% मानवता और 30% इकोनॉमी का प्रतिनिधित्व करता है, आतंक पर दोहरा रवैया नहीं – मोदी

BRICKS 2024 Kazan Russia

कजान/ 5 साल बाद रूस के कजान शहर में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई,करीब 1 घंटे तक चली इस बैठक में दोनो देशों के बीच सहयोग और शांति और आपसी बातचीत से मतभेदों को सुलझाने पर सहमति बनी। पीएम मोदी ने कहा सीमा पर शांति रहे यह हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए, मुझे यकीन है कि हम खुले मन से बातचीत करेंगे और हमारी चर्चा सकारात्मक होगी। उन्होंने कहा हमारे बीच आपसी विश्वास और एक दूसरे के प्रति सम्मान जरूरी है यही हमारे संबंधों की नींव है।

जबकि शी जिनपिंग ने कहा दोनों देशों को अपने मतभेदों को सही तरीके से संभालना चाहिए और भारत और चीन को अपने संबंधों को स्थिर बनाए रखने के लिए एक दूसरे के साथ मिलकर बात करना चाहिए । राष्ट्रपति जिनपिंग ने कहा हमें अपने विकास और सपनों को साकार करने के लिए कम्युनिकेशन और आपसी सहयोग को और मजबूत करना होगा और भारत और चीन को अपने संबंधों को स्थिर रखने के लिए एक दूसरे के साथ मिलकर काम करना होगा जिससे दोनों देशों के विकास के लक्ष्यों को पूरा करने में मदद मिल सके।

भारत और चीन के बीच सबसे बड़े नेताओं के बीच यह वार्ता 2020 में गलवान में हुए सैन्य संघर्ष के बाद 5 साल बाद यह पहली बाईलेटरल मीटिंग थी कजान में ब्रिक्स समिट के आज दूसरे दिन पीएम मोदी मीटिंग में शामिल हुए उन्होंने कहा BRIKS देशों को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना होगा इस पर दोहरा रवैया नहीं होना चाहिए । उन्होंने कहा UNSC में रिफॉर्म होना चाहिए।

पीएम मोदी ने कहा सीमा पर शांति और स्थिरता बनाए हमारी प्राथमिकता होना चाहिए और हमारी चर्चा कंस्ट्रक्टिव होना चाहिए उन्होंने कहा वैश्विक शांति सहयोग और प्रगति के लिए भी हमारे बीच सहयोग महत्वपूर्ण है उन्होंने सीमा पर शांति प्रयास का भी स्वागत किया।

एक अन्य मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा BRICS नए स्वरूप में विश्व की 40 फीसदी मानवता और करीब 30 फीसदी इकोनॉमी का प्रतिनिधित्व करता है पिछले दो दशक में संगठन ने अनेक उपलब्धियां हासिल की मुझे उम्मीद है कि BRICS वैश्विक चुनौतियों के लिए और अधिक प्रभावी माध्यम बनकर उभरेगा और इससे BRICS में शामिल सभी देशों को लाभ मिलेगा।

चीन और भारत के बीच सीमा विवाद सुलझाने के लिए दोनों देशों के विशेष प्रतिनिधि जल्द बैठक करेंगे इसके लिए भारत की तरफ से NSA अजीत डोभाल और चीन की तरफ से विदेश मंत्री वांग यी को शामिल किया गया है।

महत्वपूर्ण है कि भारत चीन के बीच LAC पर पेट्रोलिंग को लेकर भी समझौता हुआ है इस बारे में भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने बताया कि भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में LOC पर पेट्रोलिंग को लेकर समझौते पर सहमति बनी है इससे मई 2020 से पहले की स्थिति वापस आयेंगी खास बात है इस पेट्रोलिंग यूनिट में केवल अधिकतम 15 सैनिक ही होंगे। भारत के पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग ने इस समझाते का स्वागत किया है।

विदेश सचिव ने बताया कि दोनों देशों के बीच किसी भी मुद्दे को सुलझाने के लिए स्पेशल रिप्रेजेंटेटिव नियुक्त किए गए है भारत की तरफ से NSA अजीत डोभाल और चीन की तरफ से विदेश मंत्री वांग यी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है ये जल्द ही औपचारिक मीटिंग करेंगे।

read more
दुबईदेशविदेश

विमेंस टी 20 विश्व कप: भारत ने श्रीलंका को 82 रन से हराया, हरमनप्रीत की कप्तानी पारी, अरुंधती आशा को 3-3 विकेट, भारत दूसरे स्थान पर

Harmanpreet-Kaur

दुबई / महिला टी 20 विश्व कप में भारत ने श्रीलंका को 82 रन से हरा दिया, भारत ने पहले खेलते हुए 172 रन बनाए जिसमें कप्तान हरमनप्रीत ने 38 बॉल में ताबड़तोड़ नाबाद 52 रन बनाए। लेकिन श्रीलंका इसके जवाब में केवल 90 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और भारत ने यह मैच 82 रन के बड़े अंतर से जीत लिया अब भारत पॉइंट टेबल पर बेहतर रन रेट के साथ आस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है इस तरह भारत के सेमी फायनल में पहुंचाने के चांस भी बड़ गए है। आज के मैच की हीरो और प्लेयर ऑफ द मैच कप्तान हरमनप्रीत कौर रही।

भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बेटिंग करने का फैसला लिया। भारत की ओपनिंग जोड़ी ने उसे खास भी बनाया शैफाली वर्मा और स्मृति मांधाना के बीच पहले विकेट के लिए 98 रन की पार्टनरशिप हुई और इस स्कोर पर पहले अर्धशतक बनाकर स्मृति (50 रन 38 बॉल,4 चौके 1 छक्का ) रन आउट हुई और उसके बाद शैलाफी भी 43 रन ( 40 बॉल) पर आउट हो गई। उन्हें चमारी अट्टापट्टू ने अपनी बॉल पर विश्मी गुणारत्ने के हाथों कैच कराया। लेकिन उसके बाद हरमन का साथ जेमिमा रोड्रिक्स ने दिया और दोनो के बीच 30 रन की पार्टनरशिप भी हुई जो जेमिमा (16 रन ) के एमा कंचना की बॉल पर आउट होने पर टूटी कैच उदेशिका प्रबोधिनी ने लिया और भारत का स्कोर 3 विकेट पर 128 रन हो गया उसके बाद हरमनप्रीत ने तेज खेल दिखाया और शानदार 8 चौके और 84 मीटर के 1 छक्के के साथ भारत को 172 रन पर ला खड़ा किया इस तरह हरमनप्रीत ने सिर्फ 27 बॉल में नाबाद 52 रन की पारी खेली, ऋचा घोष 6 रन पर नाबाद लौटी।

श्रीलंका की बॉलर चमारी अट्टापट्टू ने 4 ओवर में 34 रन देकर एक और एमा कंचना ने 3 ओवर में 29 रन देकर भारत के एक खिलाड़ी को आउट किया। और एक खिलाड़ी (स्मृति मंधाना) रन आउट हुआ।

श्रीलंका की शुरूआत काफी खराब रही उसने 3 विकेट सिर्फ 6 रन पर गंवा दिए। ओपनिंग जोड़ी विश्मी गुरूरत्ने रेणुका सिंह के पहले ओवर की दूसरी बॉल पर राधा यादव (sub) को कैच दे बैठी उसके बाद दूसरी ओपनर और कप्तान चमारी अट्टापट्टू को श्रेयांका पाटिल की बॉल पर दीप्ती शर्मा ने कैच कर लिया। इसके बाद हर्षिथा समरविक्रम रेणुका सिंह के अगले ओवर में उनका शिकार बनी उन्हें विकेट के पीछे ऋचा घोष ने कैच किया इस तरह श्रीलंका सस्ते में तीन विकेट गंवा चुकी थी। उसके तीन खिलाड़ी डबल नंबर में पहुंचे कविशा दिलहारी ( 21 रन) उनकी विकेट कीपर अनुष्का संजीवनी (20 रन) और एमा कंचना ने 19 रन बनाएं। दिलहारी और एमा को अरुंधती रेड्डी ने अपना शिकार बनाया जबकि अनुष्का को आशा शोभना ने ऋचा ने उनको कैच किया। और कोई खिलाड़ी खास कुछ नही कर पाई अंतिम खिलाड़ी के रूप में उदिश्का प्रबोधिनी (9 रन) आउट हुई उन्हे दीप्ती शर्मा की बॉल पर स्मृति मंधाना ने कैच आउट किया। इस तरह श्रीलंका की पूरी टीम 19.5 ओवर में 90 रन पर आउट हो गई। इनोका रेनावीरा 2 रन पर नॉट आउट रही।

भारत की तेज बॉलर रेणुका सिंह ने 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि अरुंधती रेड्डी और आशा शोभना ने अपने 4 – 4 ओवर में 19 – 19 रन देकर श्रीलंका के 3 – 3 खिलाड़ियों को आउट किया। जबकि श्रेयंका पाटिल ने 4 ओवर में 15 रन देकर और दीप्ती शर्मा ने 3.5 ओवर में 16 रन देकर एक एक खिलाड़ी को आउट किया।

इस तरह भारत ने यह मैच 82 रन से जीत लिया 27 बॉल में तेज अर्धशतक के साथ 52 रन बनाने वाली भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर प्लेयर ऑफ द मैच रही। इस 82 रन की जीत के साथ अब भारत ऑस्ट्रेलिया के बाद प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर आ गया है दो जीत के साथ उसका नेट रन रेट प्लस में 0.58 हो गया है। अब दो मैच खेलकर पाकिस्तान दूसरे और तीन मैच खेलकर न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर आ गया है। इस तरह भारत के सेमी फायनल खेलने के चांस बड़ गए है।

read more
error: Content is protected !!