close

विदेश

खेलदुबईविदेश

IND vs PAK: फाइनल में चमका ‘तिलक’, कुलदीप का कहर! भारत ने पाकिस्तान को हराकर 9वीं बार जीता एशिया कप 2025 का ख़िताब 

India Wins Asia Cup 2025

दुबई: एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा महामुकाबला, भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 फाइनल, एकतरफा होते-होते रोमांचक मोड़ पर पहुंचा, लेकिन अंत में जीत भारत की हुई! दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस ऐतिहासिक फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से शिकस्त देकर 9वीं बार एशिया कप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

युवा बल्लेबाज़ तिलक वर्मा (69 रन)* और स्पिन जादूगर कुलदीप यादव (4/30) भारत की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे।

मैच का पूरा हाल (Highlights of the Match)

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया।

टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका (मैच से पहले)

  •  हार्दिक पंड्या बाहर: फाइनल मैच शुरू होने से पहले ही भारत को बड़ा झटका लगा था, जब स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या जांघ में खिंचाव (Niggle) के कारण प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए थे।
  • टीम बैलेंस: हार्दिक के बाहर होने के बावजूद भारत की जीत को टीम की बेंच स्ट्रेंथ और कप्तान सूर्यकुमार यादव के कुशल नेतृत्व का प्रमाण माना जा रहा है। हार्दिक की जगह शिवम दुबे को मौका मिला, जिन्होंने 33 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।

स्कोरकार्ड – एक नज़र में (Scorecard – At a Glance)

टीम पारी स्कोर विकेट ओवर
पाकिस्तान पहली 146 10 (ऑल आउट) 19.1
भारत दूसरी 150 5 19.4
रिजल्ट: भारत 5 विकेट से जीता।

1. पाकिस्तान की पारी: 146/10 (19.1 ओवर)

  • दमदार शुरुआत: पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ साहिबजादा फरहान (57 रन) और फखर ज़मां (46 रन) ने पहले विकेट के लिए 84 रनों की मज़बूत साझेदारी की।
  • टर्निंग पॉइंट (गेंदबाज़ी): 9.4 ओवर में 84/1 के स्कोर पर, भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया।
  • ख़राब प्रदर्शन: पाकिस्तान ने अपने आखिरी 9 विकेट महज़ 62 रनों के भीतर गंवा दिए और पूरी टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाई।

भारतीय गेंदबाज़ी के हीरो:

    • कुलदीप यादव: 4 विकेट (30 रन देकर) – (प्लेयर ऑफ द मैच)
    • जसप्रीत बुमराह: 2 विकेट (22 रन देकर)
    • अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती: 2-2 विकेट

2. भारत का चेज़: 150/5 (19.4 ओवर)

  • ख़राब शुरुआत: 147 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने अभिषेक शर्मा (5), कप्तान सूर्यकुमार यादव (1) और शुभमन गिल (12) का विकेट जल्दी गंवा दिया, और स्कोर 20/3 हो गया।
  • संयम भरी साझेदारी: मुश्किल समय में तिलक वर्मा और संजू सैमसन (24 रन) ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 57 रन जोड़े और पारी को संभाला।
  • जीत के हीरो: युवा बल्लेबाज़ तिलक वर्मा ने शानदार नाबाद 69 रन (53 गेंद) बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया।
  • निर्णायक साझेदारी: शिवम दुबे (33 रन) के साथ तिलक वर्मा की 5वें विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी ने मैच भारत के पक्ष में किया।
  • विजयी चौका: रिंकू सिंह ने 20वें ओवर की चौथी गेंद पर चौका लगाकर भारत को 9वीं बार एशिया कप का चैंपियन बनाया।
Tilak Verma And Sanju Samson
Tilak Verma And Sanju Samson

स्कोरकार्ड (Scorecard Summary)

पाकिस्तान (बल्लेबाज़ी) रन गेंद भारत (गेंदबाज़ी) ओवर विकेट
साहिबजादा फरहान 57 38 कुलदीप यादव 4 4
फखर ज़मां 46 35 जसप्रीत बुमराह 3.1 2
पाकिस्तान का कुल स्कोर: 146 (19.1 ओवर)
भारत (बल्लेबाज़ी) रन गेंद पाकिस्तान (गेंदबाज़ी) ओवर विकेट
तिलक वर्मा (नाबाद) 69 53 शाहीन अफरीदी 4 1
शिवम दुबे 33 21 हारिस रऊफ 3.4 1
भारत का कुल स्कोर: 150/5 (19.4 ओवर)

 

मैच का टर्निंग पॉइंट (The Game Changer)

  • कुलदीप यादव की फिरकी: 10वें ओवर में साहिबजादा फरहान के आउट होते ही, कुलदीप यादव ने अपने अगले ओवरों में लगातार विकेट लेकर पाकिस्तान के बड़े स्कोर बनाने के सपने को तोड़ दिया। 84/1 से 134/8 का पतन मैच का सबसे बड़ा निर्णायक पल था।
  • दबाव में तिलक वर्मा की पारी: भारत के 20/3 होने के बाद, तिलक वर्मा ने जिस तरह संजू सैमसन और शिवम दुबे के साथ मिलकर सूझबूझ से पारी को संभाला और ख़त्म किया, वह भारतीय जीत का आधार बना। उन्होंने दबाव में एक मंझे हुए खिलाड़ी की तरह बल्लेबाज़ी की।

‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ और ‘प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट’:

  • प्लेयर ऑफ़ द मैच (फाइनल): कुलदीप यादव (4/30) – उनकी स्पैल ने पाकिस्तान की पारी को 87/1 से 146/10 पर समेट दिया।
  • प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट: अभिषेक शर्मा (309 रन) – हालाँकि वे फाइनल में सस्ते में आउट हुए, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी (204.63 स्ट्राइक रेट) के लिए उन्हें यह सम्मान मिला।
read more
पेरिसविदेश

फ्रांस भी सुलगा, आर्थिक कटौती और राष्ट्रपति के इस्तीफे को लेकर प्रदर्शन, तोड़फोड़ आगजनी, 200 गिरफ्तार

France Protests

पेरिस/ फ्रांस की राजधानी पेरिस सहित राज्य के अन्य प्रांतों में आज आर्थिक कटौती और राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो के इस्तीफे की मांग को लेकर उग्र प्रदर्शन आंदोलन हुआ इस दौरान आंदोलनकारियों ने कई इमारतों और बसों को निशाना बनाया और तोड़फोड़ और आगजनी के दौरान स्थिति काफी बिगड़ गई इस पर काबू पाने के लिए पुलिस फोर्स ने प्रदर्शन में शामिल भीड़ पर लाठीचार्ज किया और उन्हें तीतर बितर करने के लिए अश्रु गैस के गोले दागे। पुलिस ने उपद्रव मचाने वाले 200 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस आंदोलन को प्रदर्शनकारियों ने ब्लॉक एवरीथिंग आंदोलन का नाम दिया।

बुधवार को पेरिस सहित अन्य जगहों पर सुबह करीब एक लाख लोग सड़कों पर उतर आए और भीड़ की शक्ल में जोरदार प्रदर्शन करने लगे इस दौरान उन्होंने सड़को पर कचरे के बड़े बड़े डब्बे जमाकर उन्हें बंद कर दिया और कई नेशनल हाईवेज पर टीन की चादरें लगाकर उन्हें जाम करने की कोशिशें की जिससे सड़कें ब्लॉक हो जाए, प्रदर्शनकारियों ने रेन शहर में एक बस में आग लगा दी और कई बिल्डिंगों में घुसने की कोशिश की वही दक्षिण पश्चिम क्षेत्र ने एक इलेक्ट्रिक लाइन को नुकसान पहुंचाया जिससे रेल सेवाएं प्रभावित हुई और ट्रेनों को रोक दिया गया।

इसको लेकर सरकार के निर्देश पर प्रशासन ने विभिन्न इलाकों में 80 हजार पुलिस कर्मियों की तैनाती की जब प्रदर्शन उग्र होने लगा तो उसे रोकने के लिए पुलिस बल ने लाठी चार्ज किया और प्रदर्शन कर रहे लोगों पर टियर गैस के गोले दागे जिससे प्रदर्शनकारी तितर बितर हो गए लेकिन फिर से इकट्ठा होकर प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान पुलिस ने 200 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

इस प्रदर्शन के 4 कारण सामने आए है –

1.राष्ट्रपति मैक्रो की गलत नीतियां – जनता के एक बड़े वर्ग को लगता है कि राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो की नीतियां आम लोगों के हितों के खिलाफ है जो सिर्फ अमीर वर्ग को फायदा पहुंचाने वाली है।

2.बजट में कटौती – सरकार के बजट खर्चों में कटौती और जन कल्याण की योजनाओं में कमी करके आर्थिक सुधार लागू करना, जिससे सामान्य जनता खासकर माध्यम वर्ग और श्रमिक वर्ग पर दबाव बढ़ा है।

3.सिर्फ दो साल में 5 पीएम – हाल में सेवस्टीयन लेकोर्यू को फ्रांस का प्रधानमंत्री बनाया गया है यह दो साल से भी कम समय में देश के पांचवे पीएम बने है इससे जनता में अस्थिरता और असंतोष बढ़ गया है प्रदर्शनकारी चाहते है उनके पदभार ग्रहण करने के साथ ही उनपर जनहित में दबाव बनाया जाए।

4.ब्लॉक एवरीथिंग आंदोलन – वामपंथी गठबंधन और जमीनी संगठनों ने इस नारे के साथ आंदोलन शुरू किया है ताकि देश ने सबकुछ ठप करके सरकार को झुकने पर मजबूर किया जा सके।

read more
खेललंदनविदेश

ओवल में भारत की ऐतिहासिक जीत: 6 रन से इंग्लैंड को हराया, सिराज बने जीत के हीरो!

INDIA wins oval test

लंदन/ भारतीय क्रिकेट टीम ने ओवल ग्राउंड पर खेले गए अंतिम टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 6 रन के बेहद रोमांचक मुकाबले में हरा दिया है। यह टेस्ट क्रिकेट में भारत की सबसे कम अंतर से मिली जीत है, जिसने एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया। पांच मैचों की यह सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई, जिसमें एक मैच ड्रॉ रहा था। इस टेस्ट में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अंतिम विकेट लेकर भारत को यह अविस्मरणीय जीत दिलाई।

आखिरी दिन का रोमांच: 21 रन देकर 4 विकेट

इस मैच की सबसे खास बात यह रही कि भारत ने खेल के आखिरी दिन सिर्फ 21 रन देकर इंग्लैंड के 4 महत्वपूर्ण विकेट झटके और जीत अपने नाम की। मोहम्मद सिराज ने मैच में कुल 9 विकेट लिए, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने 8 विकेट हासिल किए।

प्लेयर ऑफ द सीरीज और प्लेयर ऑफ द मैच

पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय कप्तान शुभमन गिल (754 रन) को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। वहीं, ओवल टेस्ट में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से 9 विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला। इस मैच में भारत की तरफ से एक और इंग्लैंड की तरफ से दो बल्लेबाजों ने शतक लगाए।

Mohammed Siraj
Mohammed Siraj

मैच का घटनाक्रम

टॉस और पहली पारी: इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। भारत ने पहली पारी में 224 रन बनाए। इसमें करुण नायर का अर्धशतक (57 रन), साई सुदर्शन के 38 रन और वाशिंगटन सुंदर के 26 रन का योगदान रहा। इंग्लैंड के गेंदबाज गस एटकिंसन ने 5 और जोश टंग ने 3 विकेट लिए।

इंग्लैंड की पहली पारी: जवाब में इंग्लैंड की टीम 247 रनों पर ऑलआउट हो गई, जिससे उन्हें 23 रनों की बढ़त मिली। जैक क्राउली (64) और बेन डकेट (43) ने पहले विकेट के लिए 92 रन जोड़े। हैरी ब्रुक ने भी अर्धशतक (53) लगाया। मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 4-4 विकेट लिए, जबकि आकाश दीप को एक सफलता मिली।

भारत की दूसरी पारी और यशस्वी का शतक: भारत ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 396 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन शतक जड़ते हुए 118 रन बनाए। नाइट वॉचमैन के रूप में आए आकाश दीप ने ताबड़तोड़ 66 रन बनाए। रविंद्र जडेजा (53) और वाशिंगटन सुंदर (53) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं। जोश टंग ने इंग्लैंड के लिए 4 और एटकिंसन ने 3 विकेट लिए।

तीसरे दिन का खेल: भारत की दूसरी पारी समाप्त होने के बाद इंग्लैंड ने बल्लेबाजी शुरू की और बिना विकेट खोए 50 रन बनाए। दिन की आखिरी गेंद पर मोहम्मद सिराज ने जैक क्राउली (14) को बोल्ड कर दिया।

चौथे दिन का रोमांचक खेल: चौथे दिन जो रूट (105) और युवा हैरी ब्रुक (111) ने तेज शतक लगाए। इंग्लैंड ने 6 विकेट पर 339 रन बना लिए थे और उसे जीत के लिए केवल 35 रनों की जरूरत थी।

पांचवे दिन का ऐतिहासिक अंत: अंतिम दिन भारतीय टीम पूरे जोश के साथ मैदान पर उतरी। इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन और भारत को 4 विकेट चाहिए थे। मोहम्मद सिराज ने जल्दी ही जेमी स्मिथ (2) को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद उन्होंने जेमी ऑर्बटन (9) को भी एलबीडब्ल्यू आउट किया। जोश टंग को कृष्णा ने बोल्ड किया। जब इंग्लैंड को 7 रनों की जरूरत थी, तब मोहम्मद सिराज ने एटकिंसन (17) को बोल्ड कर भारत को 6 रनों से ऐतिहासिक जीत दिलाई। इंग्लैंड की पूरी टीम 367 रनों पर ऑलआउट हो गई।

Shubhman Gill
Shubhman Gill

प्रमुख रिकॉर्ड और आंकड़े

इस मैच में तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाए: भारत के यशस्वी जायसवाल (118 रन) और इंग्लैंड के हैरी ब्रुक (111 रन) और जो रूट (105 रन)

सीरीज में, भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने 5 मैचों में 4 शतकों के साथ 75.4 की औसत से सर्वाधिक 754 रन बनाए। जो रूट 537 रनों के साथ दूसरे और केएल राहुल 532 रनों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

गेंदबाजी में, मोहम्मद सिराज ने 5 मैचों में 4.02 की औसत से सबसे अधिक 23 विकेट लिए, जिसमें दो बार एक पारी में 5 विकेट भी शामिल हैं। इंग्लैंड के जोश टंग ने 3 मैचों में 19 विकेट लिए, और बेन स्टोक्स ने 4 मैचों में 17 विकेट लिए।

यह जीत भारतीय क्रिकेट के लिए एक मील का पत्थर है, जिसने साबित कर दिया कि भारतीय टीम किसी भी परिस्थिति में वापसी करने का माद्दा रखती है। इस रोमांचक जीत ने क्रिकेट प्रशंसकों को एक यादगार मुकाबला दिया।

मैच का परिणाम: भारत ने इंग्लैंड को 6 रनों से हराया।

संक्षिप्त स्कोर:

  • भारत पहली पारी: 224 रन (सभी आउट)
  • इंग्लैंड पहली पारी: 247 रन (सभी आउट) – इंग्लैंड को 23 रन की बढ़त।
  • भारत दूसरी पारी: 396 रन (सभी आउट) – भारत ने इंग्लैंड को 374 रनों का लक्ष्य दिया।
  • इंग्लैंड दूसरी पारी: 367 रन (सभी आउट)

प्रमुख प्रदर्शन (गेंदबाजी):

  • मोहम्मद सिराज (भारत): पहली पारी में 4 विकेट और दूसरी पारी में 5 विकेट, कुल 9 विकेट। उन्हें “प्लेयर ऑफ द मैच” चुना गया।
  • प्रसिद्ध कृष्णा (भारत): पहली पारी में 4 विकेट और दूसरी पारी में 4 विकेट, कुल 8 विकेट।

प्रमुख प्रदर्शन (बल्लेबाजी):

  • यशस्वी जायसवाल (भारत): दूसरी पारी में 118 रन (शतक)।
  • आकाश दीप (भारत): दूसरी पारी में 66 रन।

यह जीत भारत की ओवल के मैदान पर तीसरी टेस्ट जीत थी और इस जीत के साथ भारत ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2-2 से बराबर कर ली।

read more
अमेरिकाविदेश

ट्रम्प का ‘टैरिफ हथौड़ा’: भारत पर 25% शुल्क, 1 अगस्त से प्रभावी – व्यापार संबंधों में नई चुनौती

Donald Trump US

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत को एक बड़ा झटका देते हुए उस पर 25% आयात शुल्क (टैरिफ) और जुर्माना लगाने की घोषणा की है। यह फैसला 1 अगस्त, 2025 से लागू होगा, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों में तनाव बढ़ने की आशंका है। ट्रम्प ने यह ऐलान अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर किया, और इसके पीछे भारत के रूस के साथ बढ़ते रक्षा एवं ऊर्जा संबंध और भारत द्वारा लगाए जाने वाले कथित “उच्च टैरिफ” को मुख्य कारण बताया।

फैसले के प्रमुख बिंदु:

  • 25% टैरिफ और जुर्माना: ट्रम्प ने स्पष्ट किया कि भारत को रूसी तेल और सैन्य उपकरण खरीदने के एवज में 1 अगस्त से 25% टैरिफ और जुर्माना देना होगा।
  • रूस से नजदीकी का आरोप: अमेरिकी राष्ट्रपति का आरोप है कि भारत लगातार रूस से सैन्य उपकरण और ऊर्जा खरीद रहा है, जो यूक्रेन युद्ध के मद्देनजर अमेरिका को रास नहीं आ रहा है। ट्रम्प ने कहा, “भारत हमेशा रूस से ही ज्यादातर सैन्य उपकरण खरीदता रहा है। और चीन के साथ, वे रूस के सबसे बड़े ऊर्जा खरीदार हैं। ऐसे समय में जब हर कोई चाहता है कि रूस यूक्रेन में हत्या करना बंद करे – ये सब अच्छी बातें नहीं हैं!”
  • भारत के ‘उच्च टैरिफ’ पर निशाना: ट्रम्प ने भारत पर दुनिया में सबसे अधिक और बेकार गैर-मौद्रिक व्यापार बाधाएं लगाने का आरोप लगाते हुए कहा, “भारत एक अच्छा दोस्त रहा है, लेकिन भारत ने लगभग किसी भी अन्य देश की तुलना में अधिक टैरिफ लगाया है। आप ऐसा नहीं कर सकते।”
  • व्यापार वार्ता में गतिरोध: यह फैसला ऐसे समय में आया है जब भारत और अमेरिका के बीच एक द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए महीनों से बातचीत चल रही थी। हालांकि, कृषि और डेयरी उत्पादों तथा जीएम एग्री प्रोडक्ट्स पर शुल्क कम करने को लेकर भारत के रुख के कारण यह समझौता अभी तक परवान नहीं चढ़ सका है।

भारत पर संभावित असर:

  • निर्यात पर गंभीर चोट: 25% टैरिफ से भारतीय वस्तुओं और सेवाओं का अमेरिका को निर्यात महंगा हो जाएगा, जिससे भारतीय उत्पादों की अमेरिका में मांग में कमी आने की आशंका है। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे भारत के निर्यात में सालाना $2 अरब से $7 अरब तक की गिरावट आ सकती है।
  • प्रमुख प्रभावित क्षेत्र: इलेक्ट्रॉनिक्स, फार्मास्यूटिकल्स (विशेषकर जेनेरिक दवाएं), वस्त्र, रत्न एवं आभूषण, चमड़े के सामान, प्लास्टिक, रसायन, झींगा, तिलहन, अंगूर और केले जैसे श्रम-प्रधान भारतीय उद्योग सबसे अधिक प्रभावित हो सकते हैं।
  • अर्थव्यवस्था पर दबाव: रुपये पर भी दबाव बढ़ने की संभावना है। कपड़ा, हीरे, ऑटो और मोबाइल कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी जा सकती है।
  • रणनीतिक संबंधों पर असर: व्यापार के साथ-साथ यह अमेरिकी कदम भारत-अमेरिका के रणनीतिक संबंधों को भी प्रभावित कर सकता है, जिससे भारत को रूस या चीन जैसे देशों के करीब जाने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है।

भारत सरकार की प्रतिक्रिया:

भारत सरकार ने अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान को गंभीरता से लिया है। वाणिज्य मंत्रालय ने कहा है कि सरकार इस फैसले के असर का गहन अध्ययन कर रही है। मंत्रालय ने यह भी दोहराया कि भारत सरकार अपने किसानों और उद्यमियों के हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी।

आगे की राह:

ट्रम्प का यह अचानक उठाया गया कदम 25 अगस्त को होने वाली अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधिमंडल की भारत यात्रा से ठीक पहले आया है। इसे व्यापार वार्ता में भारत पर दबाव बनाने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है। भारत के पास विश्व व्यापार संगठन (WTO) में अपील करने या कूटनीतिक स्तर पर बातचीत तेज करने का विकल्प खुला है। हालांकि, यह देखना बाकी है कि ट्रम्प प्रशासन की यह ‘टैरिफ नीति’ भारत-अमेरिका संबंधों को किस दिशा में ले जाती है।

read more
रूसविदेश

रूस में यात्री विमान क्रैश, 50 यात्री और क्रू मेंबर के मरने की आशंका, रडार से संपर्क टूटने के बाद हुआ था गायब, चीन बॉर्डर पर मिला मलबा

Russia Plane crash

मास्को / रूस के अमूर क्षेत्र में अंगारा एयरलाइंस का एक पैसेंजर प्लेन गुरुवार को लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया। विमान में 50 लोग सवार थे, जिनमें 5 बच्चे और 6 क्रू मेंबर शामिल थे। जिनके बचने की कोई संभावना नहीं है। लैंडिंग की दूसरी कोशिश के दौरान प्लेन रडार से गायब हो गया था। बाद में उसका मलबा चीन के बॉर्डर पर मिला है। राहत और बचाव कार्य जारी है, हादसे की जांच शुरू हो चुकी है।

रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र में लगभग 50 लोगों को ले जा रहा एक यात्री विमान गुरुवार को लापता हो गया, यह An-24 यात्री विमान था, जो साइबेरिया की एंगारा एयरलाइंस द्वारा संचालित किया जा रहा था। विमान अमूर क्षेत्र के टाइंडा कस्बे की ओर बढ़ रहा था तभी अचानक वह रडार से गायब हो गया। इस क्षेत्र की सीमा चीन से लगती है। इस विमान हादसे में किसी के बचने की संभावना नगण्य है।

जानकारी के मुताबिक विमान में 43 यात्री सवार थे, जिनमें 5 बच्चे भी शामिल हैं. इसके अलावा प्लेन में 6 क्रू मेंबर भी मौजूद थे। अमूर क्षेत्र के गवर्नर वासिली ऑरलोव ने टेलीग्राम पर बताया कि विमान की तलाश के लिए सभी जरूरी संसाधनों को जुटा लिया गया है. आपात मंत्रालय और अन्य बचाव एजेंसियां सर्च ऑपरेशन में जुटी हैं।बाद में उसके क्रेश होने की जानकारी सामने आई।

read more
बांग्लादेश

बांग्लादेश में एयरफोर्स का F7 विमान क्रेश, स्कूल पर गिरने के बाद आग लगी, 16 छात्रों सहित 20 लोगों की मौत, 171 घायल, कई गंभीर

f7 crash

ढांका/ बांग्लादेश की वायुसेना का ट्रेनर विमान F 7 BGI ढांका के एक स्कूल पर गिरा,क्रेश होने के बाद उसमें आग लग गई। इस विमान हादसे में 16 छात्र 2 शिक्षक ,पायलट सहित 20 लोगों की मौत हो गई जबकि 171 घायल हुए है जिसमें छात्रों की तादाद ज्यादा है। बांग्लादेश की सेना ने विमान हादसे की पुष्टि की है।

बांग्लादेश का ट्रेनर F 7 BGI विमान ने उड़ान भरी और कुछ समय बाद एकाएक वह ढांका के एक स्कूल की बिल्डिंग पर जा गिरा उस समय स्कूल में छात्रों की तादाद काफी थी और क्लासेज लग रही थी विमान क्रेश होने के साथ ही उसमें भीषण आग लग गई और उसमें काफी लोग आग में घिर गए और चीख चिल्लाहट मच गई। घटना के बाद राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया लेकिन हालात काफी खराब थे लोग बुरी तरह से झुलस गए थे।

एक रिपोर्ट के अनुसार इस विमान हादसे में 20 लोगों की जलकर मौत हो गई जिसमें 16 छात्र 2 शिक्षक और पायलट शामिल है जबकि एक व्यक्ति की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। जबकि इस घटना में 170 से अधिक घायल हुए है जिसमें से 60 से ज्यादा लोगों को बर्न यूनिट रिफर किया गया है। जबकि अन्य घायलों का उत्तरा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। इस दौरान कुछ लोगों को हाथ ठेले में घायलों को अस्पताल ले जाते देखा गया जबकि कई घायल बच्चों को हेलीकॉप्टर से अस्पताल भेजा गया।

बांग्लादेश सरकार ने इस विमान हादसे पर एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। जबकि बांग्लादेश की सेना ने वायुसेना का F 7 BGI विमान के क्रेश होने की पुष्टि की है।

read more
अमेरिकादिल्लीदेशविदेश

सीजफायर मैने कराया, भारत पाकिस्तान संघर्ष में 5 लड़ाकू जेट गिरे कहा ट्रंप ने किसके गिरे, नही बताया, कांग्रेस ने दावे पर 3 सवाल किए

Donald Trump US

वाशिंगटन, नई दिल्ली/ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत पाकिस्तान के बीच संघर्ष को रुकवाने का दावा किया है साथ ही उन्होंने कहा मुझे लगता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष में 5 जेट गिरे थे लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि यह लड़ाकू विमान किस देश के गिरे थे। यह बात ट्रंप ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में डिनर के दौरान रिपब्लिकन सांसदों के बीच कही। लेकिन ट्रंप के 24 वीं बार संघर्ष विराम के दावे के बाद कांग्रेस ने 3 सवाल करते हुए सीधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद में इसका जवाब देने को कहा है।

18 जुलाई शुक्रवार को अमेरिका के व्हाइट हाउस में रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों को डिनर दिया गया था राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डिनर के दौरान कहा “हमने कई युद्ध रोके और ये युद्ध भारत पाकिस्तान के बीच चल रहा था। वहां विमानों को मार गिराया जा रहा। मुझे लगता है वास्तव में 5 जेट गिराए गए थे ये दोनों देश संवेदनशील एटमी शक्ति है और वे एक दूसरे पर हमला कर रहे थे यह जंग बड़ा रूप ले सकती थी।

इस तरह ट्रंप अब तक 24 बार भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर की बात कह चुके है सबसे पहले उन्होंने यह दावा 10 मई को सोशल मीडिया पर किया था।

इससे पहले 14 जुलाई को भी ट्रंप ने आने इस दावे को दोहराया था कि, उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के बाद हाल में भारत पाकिस्तान के बीच संघर्ष बढ़ने से पहले रोक दिया था। ट्रंप ने यह टिप्पणी नाटो के महासचिव मार्क रूट के साथ अपनी बैठक के दौरान की थी। ट्रंप ने कहा ” हम यह युद्ध निबटाने में बहुत सफल रहे है” उन्होंने इसके लिए अपनी रणनीति की ओर इशारा करते हुए कहा हमने व्यापार के माध्यम से ऐसा किया।

दरअसल पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने लड़ाई में 5 भारतीय विमान मार गिराए है वहीं भारत ने भी कहा हमने पाकिस्तान के कुछ विमान गिराए है खास बात है पाकिस्तान ने अपने किसी भी विमान के नुकसान से इंकार नहीं किया जबकि उसने हवाई ठिकानों को निशाना बनाने की बात मान ली थी।

ट्रंप के दावे पर कांग्रेस के तीन सवाल, मांगा पीएम से जबाव –

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बार बार दावा करने के बाद आज शनिवार को कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तीन सवाल पूछे है। पहला – क्या ट्रंप ने वाकई सीजफायर करवाया। दूसरा – क्या ट्रंप ने व्यापार की धमकी देकर जंग रुकवाई। तीसरा – जंग में 5 लड़ाकू विमान किसके गिरे।

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयराम नरेश ने यह सवाल करते हुए कहा हैं कि संसद शुरू होने वाली है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी चुप्पी तोड़ना चाहिए कोई और नेता नहीं चलेगा कांग्रेस और पूरा विपक्ष विशेष चर्चा की मांग करेगा, और पीएम को जबाव देना चाहिए हमें कोई सब्सिट्यूट बल्लेबाज नहीं चाहिए केवल और केवल प्रधानमंत्री को ही जबाव देना होगा।

जबकि कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की लंबे समय से दोस्ती है फिर चाहे वह सितंबर 2019 की हाउडी मोदी हो या फरवरी 2020 में नमस्ते ट्रंप का आयोजन हो, दोनों का गले मिलने का रिश्ता रहा है अब पीएम मोदी को संसद में खुद बयान देना होगा। खेड़ा ने कहा है कि हमने देश का पीएम कौन है? मैंने गूगल किया, तो नरेंद्र मोदी का नाम सामने दिखा, फिर ट्रंप ही सब कुछ क्यों बोल रहे है वह सारे फैसले क्यों ले रहे है।

कांग्रेस और विपक्ष मानसून सत्र में वे ट्रंप के इन दावों पर सरकार से जवाब चाहते है मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू हो रहा है इस मुद्दे पर संसद में हंगामे के आसार लगते है।

read more
अमेरिकाइजराइलईरानकतरविदेश

ईरान ने इजराइल के साथ कतर के अमेरिकी एयरवेज पर बैलेस्टिक मिसाइलों से हमला किया, 9 नागरिकों की मौत, ट्रंप ने सीजफायर का किया ऐलान?

Iran-Isarel-US War

तेहरान,येरुशलम/ ईरान ने कतर में अमेरिकी एयरबेस को निशाना बनाया है बताया जाता है ईरान ने देर रात दोहा स्थित अमेरिकी एयरबेस पर बैलेस्टिक मिसाइलों से हमला किया है। साथ ही सुबह तड़के इजराइल पर भी बैकस्टिक मिसाइलें दागी। जिसमें 9 इजराइली नागरिकों की मौत हो गई और अच्छा खासा नुकसान इजराइल को हुआ है। जबकि सोमवार को इजराइल ने ईरान पर जोरदार हमला किया था। जिससे ईरान दहल गया था। इधर अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक पोस्ट जारी कर सीजफायर की घोषणा करते हुए कहा कि ईरान इजराइल के बीच अब सीजफायर लागू है कोई देश उसका उल्लंघन न करे। लगता है अमेरिकी एयरबेस पर ईरान के हमले से अमेरिका ने भी सबक लिया और आनन फानन ट्रंप ने सीजफायर का ऐलान किया। लेकिन रिपोर्टों के अनुसार अभी कुछ कहा नहीं जा सकता फिलहाल दोनों देश अपनी सुरक्षा के प्रति सचेत है।

ट्रंप का सीजफायर का ऐलान –

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर कहा है कि दोनों देशों के बीच सीजफायर लागू हो गया है शांति बनाए रखें और आगे एक दूसरे पर हमले न करें। लेकिन फिलहाल दोनों ही देशों की तरफ से ट्रंप के सीजफायर के ऐलान के बाद अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

ईरान का इजराइल और कतर के अमेरिकी एयरवेज पर हमला –

लेकिन उससे पहले ईरान ने बैलेस्टिक मिसाइलों से इजराइल पर हमला बोल दिया तेल अबीब शहर में ईरान ने करीब 15 से 20 हायपरसोनीक और बैलेस्टिक मिसाइलें छोड़ी , जिन्हें इजराइल के डिफेंस सिस्टम ने नाकाम करने का अभियान चलाया लेकिन कुछ मिसाइलें बिल्डिंग पर आ गिरी जिससे इमारतों को भारी नुकसान हुआ और 6 नागरिकों के मरने की खबरें है। इस बीच इजराइली नागरिकों ने सुरक्षा के मद्देनजर बंकरों में छुपकर अपनी जान बचाई।

ईरान ने बीती देर रात कतर में अमेरिकी एयरवेज पर जोरदार हमला किया ईरान ने राजधानी दोहा स्थित अलअदह में अमेरिका के एयरवेज पर बैलेस्टिक मिसाइलें दागी बताया जाता है बताया गया कि करीब 6 से 10 मिसाइलें दागी लेकिन जो तस्वीरें आई है उसमें काफी संख्या में आकाश में मिसाइलें दिखाई दे रही है। वहां अमेरिका के करीब 10 हजार सैनिक तैनात थे फिलहाल जानमाल का कितना नुकसान हुआ इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। इसके बाद अमेरिका ने अपने लोगों से सुरक्षित जगह जाने के निर्देश दिए जबकि कतर ने अपना एयर स्पेस बंद कर दिया और अपनी उड़ाने रद्द कर दी है कतर सरकार ने भी अपने दोहा के नागरिकों से सुरक्षित जगह चले जाने के आदेश दिए हैं। जबकि ईरान ने इस हमले को “विजय की उदघोषणा” नाम दिया है।

इससे पहले सोमवार को खबर आई थी कि ईरान ने सीरिया के अमेरिकी एयरवेज पर कुछ बम गिराए थे।

ईरान इजराइल युद्ध…इससे पहले क्या हुआ –

अमेरिका के हमले के बाद ईरान ने इजराइल के दस शहरों पर बैकस्टिक मिसाइलों से हमला किया था बताया जाता है इस हमले में ईरान ने 40 मिसाइलों को दागा था। ईरान ने तेल अबीब अम्मान हाइफा अशदोद रामल्लाह, येरुशलम शहर और बेस्ट बैंक इलाका प्रमुख रूप से शामिल है।

ईरान के लगातार हमलों का इजराइल ने भी खुलकर जवाब दिया है और इजराइली सेना जबरदस्त एयर स्ट्राइक की और ईरान के 6 एयरपोर्ट पर हवाई हमले किए है इजराइली सेना ने बख्तरी मशरद, तेहरान हमादान शाहिद देजफुल,और तजरीज एयरपोर्ट को निशाना बनाया है। इजराइली सेना ने बयान जारी करने बताया है कि उसने ड्रोन हमलों के जरिए ईरान के 15 सैन्य सेंटर और हेलीकोटर नष्ट कर दिए है। इन हमलों में हवाई पट्टियां अंडर ग्राउंड बकरों और एक ईंधन भरने वाले विमान को भी नष्ट कर दिया है साथ ही ईरान के F 14, F 5 और AH 1 जैसे फ़ाईटर विमानों को भारी नुकसान पहुंचाया है।

इससे पहले इजराइली एयरफोर्स ने रविवार देर रात ईरान के शाहरुद में बैलेस्टिक मिसाइल का इंजन बनाने वाली फैक्ट्री पर भी बमबारी की यह जगह इजराइल से करीब 2000 किलोमीटर की दूरी पर है इस हमले में इंजन बनाने वाली कई बड़ी मशीनें और जरूरी इक्यूपेंट तबाह हो गए। इसके अलावा इजराइल ने तेहरान, केरमानशाह और हमादान में भी एयर स्ट्राइक की।

ईरान अमेरिका के युद्ध में कूदने से रूस से अपने लिए समर्थन हासिल करने के प्रयासों में जुट गया है जिसने चलते सोमवार को ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अगारची रूस पहुंचे और उन्होंने बेल्दहिम पुतिन से मुलाकात कर अपने सुप्रीम लीडर खामेनेई की चिट्ठी सौंपी। बताया जाता है पुतिन ने इसके बाद अमेरिका इजराइल और ईरान के नेताओं से बात की। साथ ही कहा ईरान पर इजराइल के बाद अमेरिका का हमला सही नहीं है हम ईरान के समर्थन में खड़े है।

read more
ईरानविदेश

ईरान का स्टेट ऑफ हार्यूज मार्ग बंद करने का ऐलान, युद्ध क्षेत्र बनने के साथ पेट्रोलियम पदार्थो में तेजी के आसार!

Iran-israel war

तेहरान/ ईरान ने अपने यहां से निकलने वाले 33 किलोमीटर के स्टेट ऑफ हार्यूज समुद्री मार्ग को बंद करने का ऐलान किया हैं बताया जाता है इस मार्ग से विश्व का 26 फीसदी क्रूड तेल का आवागमन होता है यदि यह मार्ग बंद होता है तो क्या यह इलाका युद्ध क्षेत्र बनेगा। इसके अलावा इससे भारत सहित अन्य देशों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा साथ ही पेट्रोलियम पदार्थों में भी तेजी आयेंगी।

ईरान इजराइल के बीच पिछले 13 जून से शुरू हुए युद्ध के दौरान 21 जून को इजराइल के पक्ष में अमेरिका के कूदने और ईरान पर हमला करने से अब नई स्थितियां उत्पन्न हो गई हो गई है। अमेरिका के इजराइल के पक्ष में खुलकर आने के बाद ईरान ने घोषणा की है कि वह हार्फीज मार्ग बंद कर रहा है। जबकि इस हार्फीज समुद्री मार्ग से विश्व का 26 फीसदी क्रूड ऑयल सप्लाई होता है। यदि ईरान अमेरिकी टैंकरों को निशाना बनाता है तो यह 33 किलोमीटर का मार्ग युद्ध क्षेत्र में तब्दील हो जायेगा। विशेषज्ञों का कहना है यह भी है कि यदि ऐसा होता है तो क्रूड ऑयल के दाम 90 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच सकते है साथ ही दूसरे मार्ग से आने में देरी भी होगी।

read more
अमेरिकाइजराइलईरानविदेश

अमेरिका का ईरान के 3 परमाणु सेंटर्स पर हमला, बंकर बस्टर बम गिराए ,तीनों साइट्स तबाह होने का दावा, ईरान का इजराइल पर जवाबी हमला

Iran-Isarel-US War

तेहरान / अमेरिका ने सुबह तड़के ईरान की तीन न्यूक्लियर साइट्स पर बंकर बस्टर बमों (GBU – 57 A/B) से एकसाथ हमला किया जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ है बताया जाता है यह हमला ईरान के फॉर्डो, नतांज और इस्फहान न्यूक्लियर साइट्स पर किया गया है। लेकिन अमेरिका के इस हमले के विरोध में दुनिया में स्वर उठने लगे है। जबकि ईरान ने इसके जवाब में इजराइल के 10 शहरों पर जोरदार हमला किया है।

भारतीय समयानुसार अमेरिका का यह हमला रविवार सुबह 4.30 बजे हुआ । सूत्र बताते है इस हमले में खासकर फोर्डो और इस्फहान में भारी तबाही हुई है और यह सेंटर 75 फीसदी नष्ट हो चुके है। बताया जाता है इन B 2 बमों की टनों बारूद से जमीन हिल गई।

हमारा उद्देश्य दुनिया को परमाणु खतरे से बचाना, कहा ट्रंप ने –

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमले के तीन घंटे बाद अपने संदेश में यह जानकारी देते हुए बताया कि हमने इन ठिकानों पर बमों की एक पूरी ख़ैप गिराई है उन्होंने कहा ईरान की अहम न्यूक्लियर साइट्स “Oblilerate” यानि पूरी तरह से तबाह कर दी गई है। उन्होंने कहा हम लोगों का मकसद किसी को डराने का नहीं बल्कि परमाणु बम बनाने से रोकना और दुनिया को परमाणु खतरे से बचाना है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरान को धमकी देते कहा कि अब शांति कायम करना चाहिए और वह ऐसा नहीं करता तो उसपर और बड़े हमले किए जायेंगे।

नेतन्याहू ने खुशी जाहिर की –

इस हमले के बाद इजराइल के पीएम बैंजामिन नेतन्याहू ने खुशी जताई है उन्होंने अमेरिका को इजराइल का बड़ा दोस्त बताते हुए कहा कि अमेरिका का यह हमला इतिहास बदलने वाला है।

अमेरिका को ऐसे जख्म देंगे उभर नहीं पायेगा: ख़ामेनेई –

इधर ईरान ने कहा है कि इस तरह का हमला बर्दाश्त नहीं है ईरान परमाणु ऊर्जा संस्था (AEOI) ने इस अमेरिकी हमले की घोर निंदा करते हुए कहा यह हमला अंतरराष्ट्रीय कानूनों का खुला उल्लंघन है।

जबकि ईरान के सुप्रीम लीडर ख़ामेनेई ने चेतावनी देते हुए कहा कि अमेरिका जवाबी कार्यवाही और ईरानी हमले के लिए तैयार रहे हम अमेरिका को ऐसा जख्म देंगे जिसका उसे अंदाज नहीं होगा।

IAEA के मुताबिक,हमले के बाद कोई रेडिएशन नहीं –

ईरानी परमाणु ऊर्जा संस्था (IAEA) ने कहा है कि अमेरिका के मिसाइल और बम हमलों के बाद फोर्डो नतांज और इस्फहान में कोई रेडिएशन लीक नहीं हुआ है, एजेंसी ने सोशल मीडिया पर बताया हैं कि इलाके की जांच और रेडिएशन मापने वाली मशीनों से यह जानकारी मिली है उसके अनुसार बाहर रहने वालो पर किसी तरह का खतरा नहीं है और इन स्थलों की सुरक्षा अब भी सामान्य और स्थिर है।

डेमोक्रेटिक पार्टी ने विरोध दर्ज कराया

अमेरिका के ईरान पर हमले को लेकर US की डेमोक्रेटिक पार्टी ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए कहा राष्ट्रपति ट्रंप ने कानून तोड़ा है , उन्होंने कहा कि कांग्रेस से इसकी कोई अनुमति नहीं ली उन्होंने बिना अनुमति के हमला किया, ट्रंप की गलती की सजा यूएस भुगतेगा।

UN ने की शांति की अपील-

यूएन के महासचिव एंटोनियो गुटरेस ने सभी पक्षों से शांति की अपील की है उन्होंने कहा यह हमला अंतरराष्ट्रीय शांति के लिए खतरा है।

हमास ने अमेरिकी हमले की निंदा की –

हमास ने ईरान पर अमेरिकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि यह खुला हमला है अपने बयान में हमास ने कहा है कि यह हमला अंतरराष्ट्रीय कानून का गंभीर उल्लंघन है इससे दुनिया की शांति और स्थिरता पर सीधा खतरा उत्पन्न होगा।

कैसे किया अमेरिका ने हमला –

अमेरिका की सेना ने 400 मील दूर से मिसाइलें दागी, नतांज और इस्फहान में 30 टॉम होम क्रूज मिसाइलें दागी जिन्हें उन्होंने 400 मील अर्थात 643 किलोमीटर दूर अमेरिकी पनडुब्बियों से लाँच किया था।

अमेरिका ने फोर्डो न्यूक्लियर साइट पर 6 बंकर बस्टर बम गिराए, फॉक्स न्यूज के सूत्रों के मुताबिक बताया गया है कि अमेरिकी सेना ने फोर्डों की न्यूक्लियर साइट्स पर 5 से 6 की तादाद में B 2 बॉम्बर से GBU – 57 बम गिराए। जबकि पहले यह अंदाजा लगाया गया था कि फोर्डों न्यूक्लियर साइट्स के लिए 2 बंकर बस्टर बम की ही जरूरत होगी।

समझे, क्या है और कहा है ईरान के 3 न्यूक्लियर सेंटर –

1 नतांज एटोमिक फैसेलिटी सेंटर –
# इस साइट पर 9 परमाणु बम बनाने जितना यूरेनियम मौजूद है।
# नतांज में एडवांस सेंट्रीफ्यूजन लगे है इससे यूरेनियम 235 की प्योरिटी के लिए की सफाई होती है।
# इजराइली पीएम नेतान्याहू ने इसे ईरान का सबसे बड़ा परमाणु खतरा बताया है।

2.फोर्डो एनरिकमेंट प्लांट –
# नतांज के बाद यह ईरान का दूसरा सबसे बड़ा यूरेनियम प्यूरीफिकेशन प्लांट है।
# यह ईरान की एक पहाड़ी में 295 फीट यानि लगभग 90 मीटर गहराई में मौजूद है।
# इसका कंट्रोल परमाणु ऊर्जा संगठन (AEOI) के पास है।
# हवाई हमले से इसे आसानी से तबाह करना काफी मुश्किल है।
# सिर्फ अमेरिका GBU – 57, बंकर बस्टर बम और B – 2 स्टेल्थ विमान ही नुकसान पहुंचाने में सक्षम।

3. इस्फहान परमाणु टेक्नोलॉजी सेंटर –
# यूरेनियम कन्वर्जन फैसेलिटी ,यहां कच्चे यूरेनियम को गैस में बदला जाता है।
# इस्फ़हान में ईरान का एक बड़ा एयरबेस, यहां पुराने अमेरिकी F – 14 फाइटर जेट मौजूद है।
# इस्फहान ने हथियार बनाने वाली फैक्टी भी है।
# इजराइल ने 13 जून को यहां के एक एयरबेस पर 3 ड्रोन से हमला किया था।

read more
error: Content is protected !!