लेह, कारगिल / कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लद्दाख दौरे के दौरान दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी वही चीन को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा हिंदुस्तान की काफी जमीन चीन के कब्जे में है लेकिन प्रधानमंत्री कहते है कि चीन ने उनकी एक इंच जमीन भी नही दबाई।
राहुल गांधी इन दिनों लद्दाख के दौरे पर है और वह सड़क मार्ग से खुद मोटर साइकिल से लद्दाख और अभी तक करीब 700 किलोमीटर की यात्रा कर चुके है इस दौरान वह लद्दाख के रास्ते जगह जगह रुके और आम लोगों मिले जिसमें महिला पुरूष के साथ बच्चे शामिल थे और उन्होंने उनसे बातचीत भी की और उनके हालचाल जाने।
राहुल गांधी ने कारगिल में एक सभा में कहा कांग्रेस एक सोच है एक विचाराधारा है आपने पहले कांग्रेस का शासन देखा आज बीजेपी का शासन देख रहे है क्या फर्क आप समझ सकते है। उन्होंने कहा बीजेपी और आरएसएस देश में जहां नफरत और हिंसा फैला रहे है हमारा उसके खिलाफ खड़े होना है देश में मोहब्बत और भाई चारा लाने की कोशिश है और हम नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने के इरादे से आगे बढ़ रहे है और भारत जोड़ों यात्रा के माध्यम से हमने भारत के तमाम हिस्सों के लोगों को जाना और उनकी परेशानियां समझी।
राहुल गांधी ने दावा किया कि 2024 में इंडिया गठबंधन मोदी सरकार को सत्ता से बाहर करने वाला है उन्होंने कहा कांग्रेस देश में हाल में होने वाले मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ राजस्थान और तेलंगाना चारों राज्यों में चुनाव जीत रही हैं उसे बाद INDIA गठबंधन 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी और नरेंद्र मोदी को पराजित करेगा और देश में बदलाव लाकर सरकार बनाएगा।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा चायना हिंदुस्तान की हजारों किलोमीटर जमीन पर आ बैठा है जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपोजीशन की मीटिंग में कहा था कि हिंदुस्तान की एक इंच जमीन भी चीन ने नही ली जबकि लद्दाख का एक एक व्यक्ति जानता है और कहता है कि चीन ने भारत की भूमि पर कब्जा जमा रखा है। साफ है सरकार झूठ बोल रही हैं।
इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी कारगिल स्थित वॉर मेमोरियल भी पहुंचे और उन्होंने कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की इस मौके पर उन्होंने कहा कारगिल हमारे जवानों के साहस और शौर्य का प्रतीक है। हमारा गौरव है, स्वाभिमान है। यह हमें एहसास दिलाता है कि मातृभूमि की रक्षा हर एक भारतीय की जिम्मेदारी है, जिसे हमें हर कीमत पर निभाना है।