close

लखनऊ

उत्तर प्रदेशदेशलखनऊ

जानेमाने बिजनेसमैन एवं सहारा समूह के संस्थापक सुब्रत राय नहीं रहे, 75 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, बुद्धवार को अंतिम संस्कार

Subrata Roy

मुंबई, लखनऊ / देश के जानेमाने बिजनेसमैन एवं सहारा इंडिया समूह के मुखिया सुब्रत राय अब हमारे बीच नहीं रहे, 75 साल की उम्र में मुंबई के एक निजी अस्पताल में उनका निधन हो गया वह लंबे समय से गंभीर बीमारी से ग्रस्त थे। बुद्धवार को उनका लखनऊ में अंतिम संस्कार होगा।

सहारा ग्रुप के संस्थापक एवं देश के प्रमुख कारोबारियों में शामिल सुब्रत राय सहारा पिछले काफी समय से गंभीर बीमारी से ग्रस्त थे उनका इलाज मुंबई के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। मंगलवार की रात उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई और उनका निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक बुद्धवार को उनकी पार्थिव देह को लखनऊ के सहारा शहर लाया जायेगा और उसी दिन उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा। सहारा श्री सुब्रत रॉय का जन्म बिहार के अररिया में 10 जून 1948 को हुआ था।

read more
लखनऊ

लखनऊ कोर्ट में दिनदहाड़े फायरिंग, पुलिस की मौजूदगी में गैंगेस्टर संजीव जीवा की हत्या, एक बच्ची और पुलिस कर्मी भी घायल

Lucknow HC

लखनऊ / उत्तर प्रदेश के लखनऊ कोर्ट में आज दिनदहाड़े एक गैंगेस्टर संजीव जीवा की पुलिस की मौजूदगी में गोली मारकर हत्या कर दी गई, बताया जाता है वकील के भेष में आए बदमाशों ने कोर्ट में आकर उसपर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में एक बच्ची और पुलिस कर्मी को भी गोली लगी बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस खूनी वारदात के बाद अदालत में अफरा तफरी फेल गई इस बीच पुलिस ने एक शूटर को गिरफ्तार भी कर लिया है लेकिन सुरक्षा की मांग को लेकर वकीलों ने कोर्ट परिसर में धरना शुरू कर दिया हैं।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कोर्ट में आज बड़े अपराधी और गैंगस्टर संजीव जीवा की पेशी थी पुलिस उसे लेकर आई थी जब वह दोपहर में पेशी के इंतजार में अदालत में मोजूद था तभी अचानक कुछ बदमाश जो सफेद कपड़े और काला कोट पहने थे वकील की ड्रेस में आ धमके और उन्होंने संजीव जीवा पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी कई गोली शरीर में लगने से संजीव की मौके पर ही मौत हो गई जबकि इस फायरिंग में एक 2 साल की बच्ची और दो पुलिस कर्मी भी गोली लगने से घायल हुए हैं। बताया जाता है फायरिंग कर भाग रहे एक आरोपी विजय यादव को वकीलों और अन्य लोगों ने घेर लिया और उसको पकड़ कर पहले पिटाई लगाई बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

घटना के बाद पुलिस जीवा को लेकर बलरामपुर अस्पताल लेकर पहुंची जहां सीएमएस डॉक्टर जीपी गुप्ता ने उसे मृत घोषित कर दिया उनके मुताबिक दो साल की बच्ची को पीछे से गोली लगी है उसकी हालत गंभीर है उसे केजेएमयू के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है जबकि पुलिस कर्मी मामूली घायल थे जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

बताया जाता है मुजफ्फरपुर का रहने वाला संजीव महेश्वरी ऊर्फ जीवा एक शातिर अपराधी था उसपर हत्या अपहरण सहित अन्य अपराध के 22 मुकदमे कायम थे जिनमें से 17 में बरी हो चुका था उस समय वह लखनऊ की जेल में बंद था। 1990 के दशक में उसपर एक कारोबारी के बेटे को अगवा करने और 2 करोड़ की फिरौती मांगने का मामला कायम हुआ बाद में वह हरिद्वार के नाजिम गैंग में शामिल हो गया और उसके बाद सतेंद्र बरनाला गैंग का सदस्य बन गया। फरवरी 1997 में वह भाजपा नेता ब्रह्मदत्त द्विवेदी की हत्या में नामजद हुआ जिसमें उसे उम्र कैद की सजा हुई इस दौरान वह मुन्ना बजरंगी गैंग और उसके बाद मुख्तार अंसारी के संपर्क में आया और हथियारों की खैप उपलब्ध कराने का विशेषज्ञ होने से वह अंसारी के अधिक नजदीक आ गया। जीवा पर 2017 में कारोबारी अमित दीक्षित गोल्डी हत्याकांड में शामिल होने का आरोप लगा था बाद में जांच के बाद अदालत ने जीवा सहित 4 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। खास बात है इसने अपना गैंग भी खड़ा कर लिया और इसके गैंग में 35 सदस्य बताएं जाते है इतना ही नहीं यह जेल में रहते हुए अपना गैंग ऑपरेट करता था। लेकिन हाल में इसकी पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर इसकी हत्या की आशंका भी जाहिर की थी।

इस घटना पर सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा कि अब कोर्ट भी सुरक्षित नहीं है उन्होंने कहा सवाल यह नही कि कोन मारा जा रहा है या कोन मार रहा है चिंता की बात यह कि कहा मारा जा रहा है और पुलिस के सामने और पुलिस हिरासत में हत्या हो रही है यह गंभीर बात है सरकार की कोई कानून व्यवस्था दिखाई नहीं देती उन्होंने प्रश्न किया कि यूपी में कार्यवाहक डीजीपी क्यों है।

read more
उत्तर प्रदेशलखनऊ

समाजवादी आंदोलन के प्रखर नेता और सपा के संस्थापक मुलायम सिंह नहीं रहे, इलाज के दौरान 82 साल की उम्र में निधन, यूपी में राजकीय शोक, पीएम सहित कई नेताओं ने शोक जताया

Mulayam singh yadav

लखनऊ, गुरुग्राम / समाजवादी आंदोलन के प्रखर प्रहरी और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव नहीं रहे आज सुबह गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके जाने से आज एक तरह से एक जमीनी नेता और समाजवादी युग का अंत हो गया। पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ मंगलवार को उनके गृह ग्राम सैफई में होगा। उनके निधन पर उत्तर प्रदेश में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है। उनके निधन की खबर उनके पुत्र अखिलेश यादव ने सपा के ट्वीटर हेंडिल पर दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अनेक पार्टियों के नेताओं ने उन्हें याद करते हुए शोक संवेदनाएं प्रकट की है

गुरूग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस …

तबियत खराब होने पर नेताजी मुलायम सिंह यादव को 22 अगस्त को गुरूग्राम स्थित मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था उन्हे यूरिन इन्फेक्शन और बीपी की शिकायत थी 2 अक्टूबर को ऑक्सीजन लेबल कम होने पर उन्हे आईसीयू में रखा गया गंभीर स्थिति के कारण पिछले कुछ दिनों से वे वेंटीलेटर पर थे डॉक्टरों की एक टीम उनपर लगातार नजर रखे हुए थी लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं आया और आज सुबह 8.15 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली इस दौरान उनके पुत्र अखिलेश यादव और भाई रामगोपाल यादव एवं परिवारजन मोजूद है। अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के ट्वीटर हेंडल पर मुलायम सिंह यादव के निधन की जानकारी देते हुए लिखा कि मेरे आदरणीय पिताजी और हम सभी के नेताजी अब नहीं रहे।

उत्तर प्रदेश के सैफई में जन्में , शिक्षक रहे मुलायम को पहलवानी का शोक …

मुलायम सिंह का जन्म उत्तरप्रदेश के मैनपुरी जिले के सैफई गांव में 22 नवंबर 1939 को हुआ था उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा के बाद आगरा फेतहाबाद और इटावा में शिक्षा ली शुरूआत में वे इंटर कॉलेज के एक प्राध्यापक भी रहे उन्हे पहलवानी और दंगल का काफी शौक था और उनकी गिनती इस अंचल के प्रमुख पहलवानों में होती थी आज 82 साल की उम्र में उनका निधन हो गया उनके जाने से समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं में बेहद मायूसी देखी जा रही है।

मुलायम सिंह और समाजवाद …

मुलायम सिंह यादव डॉ राममनोहर लोहिया और जयप्रकाश नारायण के विचारों के प्रबल पक्षधर थे और उन्होंने समाजवादी विचारधारा और आंदोलन को देश में आगे बड़ाने में अग्रणी भूमिका का निर्वहन किया वे जॉर्ज फर्नांडीज मधुलिमये के प्रमुख साथी रहे। वही उत्तर प्रदेश में उन्होंने समाजवाद की नींव रखी और उसकी जड़ों को मजबूत बनाकर गरीब मजदूर और पिछड़ों की आवाज और हक के लिए लड़ाई लड़ी। मुलायम सिंह यादव राजनीति के एक धुरंधर नेता थे और राजनेतिक दांव पैच में उनका कोई सानी नहीं था साथ ही नरम दिल के मुलायम का कार्यकर्ताओं के साथ दिली अपनत्व भी काफी था यही वजह थी कि एक बार जो उनसे मिलता जुड़ जाता था।

सियासी सफर …

नेताजी के नाम से मशहूर मुलायम सिंह यादव 1967 में पहली बार उत्तर प्रदेश के सैफई से विधायक बने और 9 बार विधायक का चुनाव जीते और पहली बार 1977 में प्रदेश के मंत्री बने जबकि 1989 से 1991 तक उत्तर प्रदेश के पहली बार और कुल तीन बार वह यूपी के मुख्यमंत्री रहे। बाद में सन 1996 में वह मेनपुरी से सांसद बने और 7 बार संसद का चुनाव जीते और देवगौड़ा और गुजराल की केंद्रीय सरकार में वे देश के रक्षामंत्री पद पर रहे। इस दौरान मुलायम सिंह यादव 1980 में यूपी के जनता दल के अध्यक्ष बने जबकि 1992 में समाजवादी पार्टी का गठन होने के बाद वह उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष बने और पार्टी को खासकर उत्तर प्रदेश सहित देश में स्थापित करने का काम किया।

उत्तर प्रदेश में तीन दिन का शोक सैफई में होगा अंतिम संस्कार …

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव के निधन पर उत्तर प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक की घोषणा की गई है । बताया जाता है उनकी पार्थिव देह गुरुग्राम से उत्तर प्रदेश के सैफई लाई जायेगी और यहां कल मंगलवार को दोपहर 3 बजे उनका पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा।

पीएम सहित अन्य पार्टियों के नेताओं ने शोक व्यक्त किया…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने साथ मुलायम सिंह यादव की 8 तस्वीरे ट्वीट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है और उनके परिजनो और समर्थकों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की है पीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री के समय से ही मेरी उनकी मुलाकात होती रही उनका जाना देश की राजनीति की एक बड़ी क्षति है वे डॉ लोहिया और जेपी के विचारों के लिए समर्पित थे और जमीनी नेता होने के साथ वे आम लोगों की समस्याओं को समझने होने के साथ कहा कि वे इमरजेंसी के दौरान उनकी भूमिका लोकतंत्र के सच्चे सिपाही के रूप में सभी के सामने आई पीएम ने उनके देश के रक्षा मंत्री रहते अहम योगदान दिया। रक्षामंत्री अमित शाह मेदांता हॉस्पिटल पहुंचे और दिवंगत नेता को श्रद्धासुमन अर्पित कर अपनी शोक जताया।

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने भी शोक संवेदनाएं प्रकट की

मुलायम सिंह यादव के निधन पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने भी शोक संवेदनाएं प्रकट की है जबकि आरजेडी नेता लालूप्रसाद यादव ने भावुक होते हुए कहा उनका जाना मेरी व्यक्तिगत क्षति है वे मेरे राजनेतिक साथी होने के साथ समधी भी थे उन्होंने समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाता उनके निधन से देश की राजनीति को अतुलनीय क्षति हुई है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा आज समाजवादी विचारधारा की आवाज उनके जाने से मौन हो गई हमें उनका सदेव सहयोग मिला मेरी ईश्वर से प्रार्थना है उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करने के साथ परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा आज हमने एक जमीन से जुड़े सच्चे योद्धा को खो दिया।इसके अलावा नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारुख अब्दुल्ला इनसीपी नेता शरद पवार, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

read more
उत्तर प्रदेशदेशलखनऊ

यूपी में ईवीएम को लेकर बबाल, बनारस में ईवीएम पकड़ी, बरेली में कूड़ा गाड़ी में मिले वेलेट पेपर, सपा ने स्ट्रांग रूम के सामने डाला डेरा, मतगणना वेबकास्टिंग से कराने की मांग

Akhilesh Yadav

लखनऊ – उत्तर प्रदेश चुनाव के नतीजों से पहले ईवीएम को लेकर जोरदार हंगामा हो गया , बनारस में स्ट्रांग रूप के नजदीक एक ट्रक में ईवीएम मिलती है तो बरेली में कचरा गाड़ी में मत पत्र मिले है जबकि उन्नाव में मतगणना स्थल के पास एक लेखापाल ईवीएम को सील करने वाली सामग्री सहित पकड़ा गया है।

प्रदेश के एक दर्जन जिलों में इस तरह की घटना सामने आने के बाद सपा के कार्यकर्ताओ ने जोरदार विरोध दर्ज कराया और चुनाव आयोग के साथ योगी सरकार पर गड़बड़ी करने का गंभीर आरोप लगाया है सपा के नेता और कार्यकर्ता भारी तादाद में प्रदेश के सभी मतगणना केंद्रों पर जहां ईवीएम रखी हैं वहां जमकर बैठ गये हैं इस बीच उनकी पुलिस औऱ प्रशासन से तकरार भी हुई सपा कार्यकर्ताओ ने हर उस वाहन की तलाशी ली जो मतगणना केंद्र पर आया यहां तक कि उन्होंने कौशांबी के डीएम के वाहन को भी नही बख्शा ।सपा ने चुनाव आयोग से मतगणना बेबकास्टिंग से कराने की मांग करते हुए इस गडबडी को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बैंच में एक याचिका भी दाखिल की है। जबकि एक एडीएम सहित दो एसडीएम को हटा दिया गया हैं।

वाराणसी में ट्रक में ईवीएम मिलने के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाये सपा नेताओं का कहना है किसी भी ईवीएम के ट्रांसपोर्टेशन से पहले नियमानुसार क्षेत्र के प्रत्याशी को अवगत कराना अनिवार्य होता है फिर चुपचाप यह ईवीएम कहा लेजाई जा रही थी इस दौरान वहां आये डीएम को सपा कार्यकर्ताओं ने घेर लिया और जमकर नारेबाजी की तब सबा दर्जन थानों की पुलिस मौके पर बुलाई गई तब बमुश्किल डीएम को सुरक्षित निकाला गया। सपा का आरोप है इससे जरूर चुनाव प्रभावित करने की मंशा प्रशासन की थी।

इस मामले में बनारस के कमिश्नर ने कहा यह ईवीएम ट्रेनिंग यूनिट थी जो बापस रखी जा रही थी लेकिन कमिश्नर ने माना ईवीएम लेजाने के दौरान निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन नही किया गया। बाद में डीएम कौशलराज शर्मा ने लापरवाही पाई जाने पर एडीएम एवं ईवीएम प्रभारी नलिनीकांत सिंह को हटा दिया है।

जबकि मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी ने ईवीएम बदलने की साजिश का आरोप लगाया ही जिसको लेकर मुरादाबाद के मंडी समिति परिसर स्थित स्ट्रांग रूम के सामने सपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर जमकर प्रदर्शन किया बिलारी विधायक मोहम्मद फहीम ने प्रशासन पर सीधा आरोप लगाया कि यहां ईवीएम और बैलेट बॉक्स को बदलने की कोशिश हो रही है जबकि सपा नेता जयवीर सिंह यादव का कहना था कि गद्दे के नीचे छुपाकर जो बॉक्स रखा हैं उसमें 1487 ब्लेंक मत पत्र मिले है उनका आरोप हैं कि इन मतपत्रों को पोस्टल बैलेट से बदलने की साजिश थी।

जबकि कौशांबी में जिले के डीएम की गाड़ी स्ट्रांग रूम के बाहर सपाईयों ने रोक ली और उसकी तलाशी ली इस दौरान उन्होंने डिक्की की भी चेंकिंग की इस दौरान डीएम ने कोई आपात्ति नही की और खामोश रहे।

जबकि बरेली में नगर निगम परिषद की कचरे की गाड़ी में बैलेट पेपर भरे तीन बकसे सपा कार्यकर्ताओ ने पकड़े है जबकि जालौन में ईवीएम के स्ट्रांग रूम जा रहे एक वाहन में छेनी हथौड़ा और प्लास मिलने के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया जबकि सुल्तानपुर में डीसीएम में बॉक्स मिलने के बाद खूब हंगामा हुआ। बरेली में कचरा गाड़ी में बैलेट पेपर मिलने के बाद एसडीएम को हटा दिया गया हैं।

इधर गोरखपुर में मतगणना स्थल पर निगरानी करने पहुंचे सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने अंदर दाखिल नही होने दिया जिससे गुस्साए कार्यकर्ता एमआईसी सदस्य संतोष यादव के नेतृत्व में यूनिवर्सिटी गेट पर ही बैठ गये जबकि बाराबंकी में भी सपा नेता ईवीएम की सुरक्षा के लिये डेरा डाले बैठे हैं जानकारी के मुताबिक वाराणसी लखनऊ बरेली जालोंन अलीगढ़ सोनभद्र मुरादाबाद गोरखपुर उन्नाव सहित उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया और स्थानीय प्रशासन,योगी सरकार और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाये हैं।

जबकि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक प्रेस कांफ्रेंस में यूपी प्रशासन और सरकार पर निशाना साधते हुए गंभीर आरोप लगाये और कहा बीजेपी सरकारी मशीनरी का दुर्पयोग कर चुनाव जीतने की साजिश रच रहे है। वहीं सपा ने निष्पक्ष मतगणना के लिए वेबकास्टिंग की मांग की हैं सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने राज्य निर्वाचन आयोग को एक पत्र भेजकर मांग की है कि मतगणना की वेबकास्टिंग से कराई जाये और उसकी लिंक तुरंत राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराने को कहा है जिससे निष्पक्ष मतगणना सुनिश्चित हो सके जबकि यूपी के डिप्टी सीएम और सिराथू से भाजपा प्रत्याशी केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर हमला करते हुए कहा कि अखिलेश यादव अपनी हार से खिसिया गये हैं।

साथ ही समाजवादी पार्टी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में इस घालमेल के खिलाफ एक याचिका भी दाखिल की है

read more
देशलखनऊ

यूपी चुनाव – छठें चरण में मत प्रतिशत और गिरा, 53 .3 फीसदी हुई वोटिंग

Voting

लखनऊ – उत्तर प्रदेश में अब अंतिम सातवें राउंड की वोटिंग रह गई हैं जहां तक छठें चरण की बात करें 53.31 फीसदी मतदान हुआ जो पिछले चरणों से भी कम रहा जो कही ना कही मतदाताओं की निष्क्रियता को दर्शाता हैं अब यह सरकार के प्रति निराशा या एंटीइंकंबेंसी या कुछ औऱ यह 10 मार्च को जब नतीजे आयेंगे तभी मालूम पड़ेगा।

उत्तर प्रदेश में कुल 403 सीटों में से छठे चरण तक 349 सीटों पर मतदान हो गया है अब अंतिम सातवें चरण में सिर्फ 54 सीटों पर चुनाव होना है लेकिन जहां तक वोटिंग परसेंटेज है लगातार कम होता जा रहा है पहले राउंड में 62.4 फीसदी दूसरे में 64.4 फीसदी तीसरे में 61.61 फीसदी चौथे में 59.23 फीसदी और पांचवें चरण में 57.32 फीसदी मतदान हुआ था जबकि 3 मार्च को छठें चरण में यह घटकर 53.31 प्रतिशत (शाम 5 बजे तक) ही रह गया यह नया ट्रेंड किसको नफा पहुंचाता है किसे नुकसान यह देखना काफी दिलचस्प होगा।

जैसा कि छठे चरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जिले गोरखपुर सहित 10 जिलों की 57 सीटों पर मतदान हुआ जिसमें अंबेडकर नगर में सबसे ज्यादा 59 फीसदी मतदान हुआ और सबसे कम बलरामपुर में 49 फीसदी बोटिंग हुई इसके अलावा बलिया 52 कुशीनगर 55 संत कबीरनगर में 51 फीसदी बस्ती 54 फीसदी सिद्धार्थनगर 55 फीसदी देवरिया 52 फीसदी महाराजगंज 57 फीसदी और गोरखपुर में 54 फीसदी मतदान होने की जानकारी सामने आई हैं। जबकि बीएसपी ने 57 कांग्रेस 56 सपा 48 उसकी घटक दल सुभासपा 9 सीट पर बीजेपी 52 और उसकी गठबंधन की पार्टी अपना दल एस और निषाद पार्टी 5 सीटों पर चुनाव में उतरी थी।

जहां तक जातिगत समीकरण की बात है इन जिलों में 22 से 25 फीसदी दलित है इसके अलावा पिछड़े वर्गों में कुशवाह मौर्य राजभर, चौहान वोटबैंक हैं तो ब्राह्मण और ठाकुर वोटर भी बहुतायत में है।

जहां तक 2017 के नतीजों पर नजर डाले तो बीजेपी ने 57 में से 46 सीट लेकर जोरदार प्रदर्शन किया था औऱ उसके गठबंधन में शामिल सुभासपा अपना दल अन्य को एक एक सीट मिली थी जबकि बीएसपी को 5 एसपी को 2 एक सीट पर कांग्रेस को सफलता मिली थी।

खास बात है जो रूझान सामने आये है उसके मुताबिक पूर्वांचल की इन सीटों पर बीएसपी का काफी प्रभाव है और कुशीनगर संत कबीरनगर और महाराज गंज ऐसे जिले है जहां बीएसपी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है जबकि अंबेडकर नगर बलिया और गोरखपुर में समाजवादी पार्टी को अच्छी सफलता मिल सकती है जबकि चार जिलों बस्ती देवरिया सिद्धार्थनगर बलरामपुर में कुछ सीटों पर बीजेपी को सफलता मिलेगी तो कही टक्कर होगी ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं।

read more
उत्तर प्रदेशलखनऊ

यूपी की 57 सीटों के लिये वोटिंग कल, पूर्वांचल के हर बार नतीजे अलग, जातिगत समीकरण रहते हैं हावी, योगी मोदी की कड़ी परीक्षा

Election On

लखनऊ – उत्तर प्रदेश का चुनाव अब अंतिम पायदान पर आ गया है छठें चरण में 57 सीटों पर 3 मार्च को मतदान होना है राजनीतिक पार्टियां की अपने अपने दांवे है लेकिन पूर्वांचल के नतीजे हर बार अलग आते हैं यहां कोई कुछ भी कहे जातिगत समीकरण हमेशा हावी रहते है और वहीं प्रत्याशियों की जीत हार का फैसला भी करते हैं। इस बार बीजेपी और सपा का अन्य पार्टियों से गठजोड़ भी अहम भूमिका निबाहेगा। लेकिन पूर्वांचल की इन सीटों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी की भी कड़ी परीक्षा होगी।

उत्तर प्रदेश की कुल 403 सीटों में से 292 सीटों पर मतदान हो चुका है अब 111 सीटों पर चुनाव होना बकाया है कुल 7 चरणों में से छठें चरण का चुनाव 3 मार्च गुरुवार को होगा जिसमें 57 सीटों पर मतदान होगा। जबकि अंतिम सातवें राउंड का मतदान 7 मार्च को होगा और 10 मार्च को नतीजे आएंगे।

2017 के नतीजों पर नजर डाली जाये तो बीजेपी गठबंधन को (अपना दल 1 सीट) कुल 49 सीटें मिली थी जबकि सपा को 2 बीएसपी को 5 और कांग्रेस को एक सीट मिली थी इस तरह बीजेपी ने यहां भारी सफलता पाई थी। उस पर दबाब होगा कि क्या वह यह इतिहास फिर से दोहरा पायेगी ?

लेकिन इस बार सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी बड़ी सोशल इंजीनियरिंग की है 2017 में बीजेपी के साथ ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुकासपा अपना दल,और निषाद पार्टी थी और उस चुनाव में बीजेपी ने गैर यादव ओबीसी वोट बैंक पर निशाना साधा था। लेकिन अब 2022 में राजभर साइकिल पर सबार है तो बिखरे अपना दल का एक पार्ट सपा के साथ है अखिलेश ने ओमप्रकाश राजभर की पार्टी को 9 सीटें इस राउंड में दी है बकाया 48 से सपा के कैंडीडेट है पूर्वांचल की इन सीटों पर राजभर कुर्मी कुशवाह और निषाद जाति का बाहुल्य है जो अपने अपने क्षेत्रों में जीत हार तय करते हैं। लेकिन यहां बीएसपी को भी कम नही आंका जा सकता है वह भी कई सीटों पर अच्छा प्रभाव रखती हैं। जबकि बंटे हुए अपना दल और संजय निषाद की निषाद पार्टी का बीजेपी से गठजोड़ हैं।

read more
उत्तर प्रदेशलखनऊ

यूपी: चौथे चरण में 60 सीटों पर मतदान 23 फरवरी को, लखीमपुर की सीटों पर भी चुनाव

Election

खनऊ – उत्तर प्रदेश में सात में से तीन चरणों के चुनाव हो चुके है अब चौथे चरण में 60 सीटों पर 23 फरवरी को मतदान होगा खास है इसमें लखीमपुर खीरी जिले की 8 सीटें भी शामिल है जहाँ वाहन से कुचलकर 4 किसानों सहित 8 लोगों की मौत हुई थी।

उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटें है जिनपर 7 चरणों में चुनाव होना है पहले चरण में 58 दूसरे में 55 और तीसरे चरण में 59 सीटों पर मतदान हो चुका हैं अब चौथे चरण में 9 जिलों की 60 सीटों पर बुद्धवार 23 फरवरी को चुनाव होना हैं इन सीटों में से 16 विधानसभा सीटें अनुसूचित जातिवर्ग के लिये आरक्षित हैं इन में अवध पूर्वांचल रुहेलखंड के 9 जिले हरदोई लखनऊ उन्नाव रायबरेली फतेहपुर पीलीभीत बांदा लखीमपुर खीरी सीतापुर शामिल हैं।

यदि 2017 के चुनाव नतीजों पर नजर डाली जाये तो कुल 60 सीटों में से 52 सीटें (1 अपना दल सहित) बीजेपी ने जीती थी वही सपा को 4 कांग्रेस को और 2 बीएसपी को 2 मिली थी। खास बात है इस चौथे चरण के चुनाव में मोदी सरकार के चार मंत्रियों की प्रतिष्ठा भी दांव पर है और यह केंद्रीय मंत्री है स्मृति ईरानी अजय मिश्रा टेनी राजासिंह और कौशल किशोर। जबकि यह अवध का इलाका बीएसपी का खासा गढ़ माना जाता है लेकिन इस बार यह वोटर साइलेंट मोड पर हैं जिससे संशय उत्पन्न होता है कि उसकी क्या मंशा हैं। साथ ही बीजेपी के साथ सपा और कांग्रेस भी अपना अपना भविष्य तालशने में जुटे हैं।

खास बात है लखीमपुर जिले में 8 विधानसभा सीटें है 2017 में सभी 8 सीटें बीजेपी ने जीती थी जबकि उसके पड़ोसी जिले सीतापुर की 9 सीटों में 7 सीटें बीजेपी के पास थी लेकिन 2022 के चुनाव में क्या बीजेपी यह इतिहास दोहरा पायेगी इसमें जानकारों ने संशय जताया हैं जैसा कि किसान आंदोलन के दौरान केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का विरोध करने गये किसान उनके दूसरे रास्ते से निकल जाने के बाद जब लौट रहे थे तो उन्हें वाहनों से रौंद दिया गया था जिसमें 4 किसानों की वाहन से कुचलकर मौत हो गई थी जबकि एक पत्रकार सहित चार अन्य लोगों की भी मृत्यु हुई थी। उसमें मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा मोनू पर किसानों को मारने का आरोप लगा था जिसे हाल में इलाहाबाद कोर्ट से जमानत मिल गई। लेकिन मंत्री पुत्र के बाहर आने से किसानों में भारी गुस्सा हैं अब किसानों की नाराजगी चौथे चरण के चुनाव खासकर लखीमपुर जिले की सीटों पर क्या गुल खिलाती है और बीजेपी को कितना नुकसान होता है यह देखना होगा।

read more
उत्तर प्रदेशदेशलखनऊ

यूपी में आज तीसरे चरण का मतदान, 59 सीटों पर 627 प्रत्याशी मैदान में, शाम 5 बजे तक 57.58 फीसदी वोटिंग

Election

लखनऊ – उत्तर प्रदेश में आज तीसरे चरण का मतदान चल रहा है 59 विधानसभा सीटों पर वोटिंग चल रही है जिसमें 96 महिलाओं सहित कुल 627 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं जहां तक क्षेत्रों का सबाल है इसमें बुंदेलखंड अवध और पश्चिम यूपी के 16 जिले शामिल हैं। खास बात है तीसरे चरण में पिछड़ा वर्ग खासकर यादव बाहुल्य फैक्टर नतीजों पर खासा असर डालेगा। यूपी की इन 59 सीटों पर शाम 5 बजे तक 57.58 फीसदी मतदान हुआ था।

आज हो रहे चुनाव में अवध के 6 जिले की 27 सीटें पूर्वी यूपी के 5 जिलों की 19 सीटें और बुंदेलखंड के 5 जिलों की 13 विधानसभा सीटें शामिल है जिसमे एटा, मैनपुरी औरैया, झांसी,ललितपुर कानपुर देहात फिरोजाबाद फरुखाबाद कासगंज इटावा जालौन महोबा कानपुर हमीरपुर हाथरस और कंन्नोज जिले शामिल है। इसमें कुल 15553 पोलिंग बूथ बनाई गई हैं जिसमें 627 प्रत्याशी खड़े हुए है जिसमें 92 महिला प्रत्याशी हैं।

आज हो रहे चुनाव में कन्नौज करहल जसवंतनगर इटावा सादाबाद सीसामऊ फरुखाबाद हॉट शीट मानी जा रही है इनमें करहल से खुद अखिलेश यादव प्रत्याशी है जबकि जसवंतनगर से गठबंधन में शामिल उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि करहल मेंअखिलेश के मुकाबले केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

इन 59 सीटों में से लगभग आधी सीटें यादव बाहुल्य है जिसमें जसराना (1.30 लाख), करहल (1.25 लाख) छिबरामऊ (90 हजार), जसवंतनगर (1.40 लाख) अमृतपुर (70 हजार), भरथना (65 हजार) मैनपुरी सदर (50 हजार), जलेसर (70 हजार) अलीगंज (65 हजार) एटा सदर (65 हजार) सिरसागंज (1.20 लाख ) शिकोहाबाद (80 हजार), और जसराना (1.30 हजार) यादव बाहुल्य है। लेकिन यह भी याद रखना पड़ेगा यूपी में 22 फीसदी दलित वोट हैं। वही कानपुर देहात सहित कुछ सीटें ब्राह्मण बाहुल्य हैं।

यदि 2017 के चुनाव नतीजों पर नजर डाली जाये तो इन 59 सीटों में से 49 पर बीजेपी काबिज हुई थी जबकि सपा को 8 और कांग्रेस और बसपा को एक एक सीट पर जीत मिली थी। जैसा कि अभी तक के पहले दूसरे और तीसरे चरण तक 172 सीटों पर मतदान हो चुका है और जिसमें से 140 सीटें जीतकर बीजेपी यूपी में सत्तासीन हुई थी जो काफी अहम है क्या दोबारा वह यह सफलता अर्जित करेगी यह बड़ा सबाल हैं।

उत्तर प्रदेश की इन 59 सीटों पर 5 बजे तक हुए मतदान में 57.58 फीसदी मतदान हो चुका है जिसके और बड़ाने की संभावना है जबकि 2017 में इन सीटों पर 61.1 प्रतिशत मतदान हुआ हैं।

read more
लखनऊ

जुल्म करने वाली बीजेपी को हराये, सपा ने लिया अन्न संकल्प

Akhilesh Yadav

लखनऊ – समाजवादी पार्टी ने आज किसानों के हित में अन्न संकल्प कार्यक्रम का ऐलान किया इस दौरान पार्टी प्रमुख के अखिलेश यादव ने किसानों के हित में अनेक घोषणाएं करते हुए कहा कि जिन लोगों किसानों पर जुल्म किये उन्हें सत्ता से बाहर करें। इस मौके पर लखीमपुर खीरी घटना में घायल किसान सरदार तेजेंदर सिंह विर्क सपा में शामिल हुए।

यूपी में अन्न संकल्प कार्यक्रम का ऐलान करते हुए आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों ने अन्याय के खिलाफ अपनी लड़ाई लड़ी अब मौका है किसानों पर जुल्म ढाने वालों को हटाये, उन्होंने किसानों को लेकर कहा सपा की सरकार बनने के तुरंत बाद 15 दिन में किसानों का गन्ना भुगतान होगा साथ ही सभी फसलों पर एमएसपी लागू होने के साथ 300 यूनिट बिजली देने के साथ किसानों को सिंचाई के लिये मुफ्त बिजली दी जायेगी सपा अध्यक्ष ने कहा सरकार किसान आंदोलन के दौरान दर्ज सभी मुकदमें बापस लेगी और उन्हें बिना ब्याज पर लोन उपलब्ध करायेगी।

वही एक सबाल पर अखिलेश यादव ने कहा चंद्रशेखर आजाद से पहले चर्चा होने के बाद सपा उन्हें दो सीट दे रही थी लेकिन दिल्ली से बात होने के बाद वह बदल गये हां यदि इसके बाद वे भाई समझ कर साथ देना चाहते है तो वह ऐसा कर सकते हैं। वही सपा प्रमुख ने बीजेपी पर आचार संहिता और कोविड नियमों का उल्लंघन करने का आरोप भी लगाया।

read more
देशलखनऊ

उत्तर प्रदेश चुनाव : बीजेपी की पहली सूची जारी, 107 सीटों पर प्रत्याशी घोषित, योगी गोरखपुर और मौर्य सिराथू से लड़ेंगे चुनाव

BJP

लखनऊ – बीजेपी ने आज उत्तर प्रदेश चुनाव के लिये अपने 107 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है खास बात है पहले और दूसरे चरण में जिन विधानसभा सीटों पर मतदान होना है फिलहाल पार्टी ने वहां के प्रत्याशी घोषित किये हैं बीजेपी ने सोशल इंजीनियरिंग का भी खास ख्याल रखा है जिसमें 44 पिछड़े 19 अनुसूचित जाति वर्ग सहित 10 महिलाओं को टिकट दिया गया हैं। उल्लेखनीय पहलू है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब मथुरा से चुनाव नही लड़ेंगे उन्हें पार्टी ने उनके गृह नगर गोरखपुर शहर से चुनावी मैदान में उतारा हैं।

उत्तर प्रदेश के प्रभारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अरुण सिंह ने मीडिया के सामने 107 सीटों पर प्रत्याशियों की ऐलान किया इससे पूर्व श्री प्रधान ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है देश की आजादी की 75 वी साल में जहां के 15 करोड़ नागरिक कोरोना के बीच प्रजातंत्र की परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया पार्टी ने काफी सोच विचार के बाद अपने सूत्र सबका विकास सबका साथ और सबके विश्वास पर खरा उतरने वाले प्रत्याशियों का चयन किया हैं|

इस 107 की सूची में 83 सिटिंग एमएलए थे जिसमें से 63 को फिर से टिकट दिया गया है। जबकि 20 फीसदी टिकट बदले गये है और 21 नये प्रत्याशी बनाये गये हैं जिसमें डॉक्टर वकील महिलाएं और प्रबुद्ध लोग शामिल हैं। उन्होंने बताया योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर शहर से प्रत्याशी बनाया गया हैं जबकि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को कौशाम्बी की सिराथू सीट से टिकट दिया गया हैं।

इसके अलावा अन्य प्रमुखः सीटों में शामिल सरधना से संगीत सोम मथुरा से श्रीकांत शर्मा जेवर से धीरेंद्र सिंह और बेबीरानी मौर्य आगरा ग्रामीण से भाजपा की प्रत्याशी होंगी।

read more
error: Content is protected !!