close

बूंदी

बूंदीराजस्थान

बूंदी के पास मेज नदी में बारातियों से भरी बस गिरी, 24 लोगों की दर्दनाक मौत

Bundi Bus Accident
  • बूंदी के पास मेज नदी में बारातियों से भरी बस गिरी

  • 24 लोगों की दर्दनाक मौत

बूंदी – राजस्थान की बूंदी जनपद में आज एक बड़ा बस हादसा हुआ है जिसमें 24 लोगों की अकाल मौत हो गई। कोटा से सबाई माधोपुर जा रही बरातियों से भरी एक बस जब पापड़ी गॉव के पास पहुंची, तो असंतुलित हो गई और पुल की रेलिंग तोड़ती हुई मेज नदी में जा गिरी,बताया जाता है बस में 40 बाराती सवार थे।

उस समय मेज नदी में पानी का बहाव काफी तेज था, नदी में बस गिरते ही चीख चिल्लाहट शुरू हो गई आसपास से ग्रामीण भी जुट आये। बस में फंसे कुछ लोगों ने बस से निकलने की कोशिश भी की, लेकिन नदी के तेज बहाव में वे बह गये, बाकी की बस में जल समाधि बन गई।

घटना की खबर मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची उसने ग्रामीणों की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन भी चलाया, लेकिन 20 बारातियों पानी मे डूबने से घटना स्थल पर और 4 की अस्पताल लेजाने के दौरान मौत हो गई, इस तरह इस हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई ।

जबकि 5 लोगों को पुलिस ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला। जिनको लखेरी के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। इस घटना पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गहरा दुख ब्यक्त करते हुए शोक संवेदनाएं प्रकट की है। साथ ही राजस्थान सरकार ने मृतकों के परिजनों को 2 -2 लाख की मुआवजा राशि देने की घोषणा भी की है।

read more
error: Content is protected !!