बाड़मेर / राजस्थान के बाड़मेर के पास भीमड़ा गांव में लड़ाकू विमान मिंग 21 क्रेश हों गया जिससे विमान में सवार दोनों पायलटों की मौत हो गई। इंडियन एयर फोर्स ने इस विमान दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।
बताया जाता है उड़ान भरने के दौरान यह मिंग 21 विमान अचानक बाड़मेर के भीमड़ा गांव के ऊपर आकर मंढराने लगा और अनियंत्रित होकर क्रेश हो गया नीचे आने पर उसमें तेजी से आग लग गई और विमान का मलबा दूर दूर तक फेल गया। यह विमान दुर्घटना रात 9 बजे के आसपास की बताई जाती है। इस विमान में एक पायलट और एक को पायलट था इस हादसे में दोनो पायलटों की दुखद मौत हो गई।
इस विमान दुर्घटना के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वायुसेना अध्यक्ष से बात कर जानकारी ली रक्षा मंत्री ने पायलटों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी संवेदना मृतक पायलटों के परिवार से है। इधर वायुसेना प्रशासन ने इस विमान हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।