जयपुर / राजस्थान के जयपुर में एक भीषण और दुर्दांत हत्याकांड सामने आया है जिसने एक बार फिर श्रद्धा हत्याकांड की याद ताजा करदी हैं एक इंजीनियर युवक ने छोटी सी बात से नाराज होकर अपनी बड़ी मां यानि ताई की पहले हत्या की और उसके बाद बड़ी बेरहमी से इनके मृत शरीर के कटर से 10 टुकड़े किए और उन्हें एक एक कर ठिकाने लगा दिया। तफ्तीश के बाद पुलिस ने 5 दिन बाद इस निर्मम हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही महिला के शव के 8 टुकड़े भी बरामद कर लिए है लेकिन पुलिस अभी दो टुकड़े बरामद नही कर पाई है।
दिल हिला देने वाली यह घटना जयपुर के विद्धानगर इलाके के लालापुरिया अपार्टमेंट की है यहां रहने वाले एक इंजीनियर युवक अंचित्य उर्फ अनुज शर्मा ने अपनी 64 साल की ताई सरोज शर्मा के सिर पर हथौड़ा मारकर पहले उनकी हत्या कर दी उसके बाद चाकू से उनके मृत शरीर के जब टुकड़े नहीं कर सका तो बाजार से पद्रह सौ रूपये में मार्बल काटने वाला कटर अर्थात ग्राइंडर लेकर आया और उससे उसने बड़ी बेरहमी से शव के 10 टुकड़े किए और उन्हें प्लास्टिक में बांध कर एक सूटकेस और बाकी बाल्टी में पैक कर दिया और दोपहर करीब साढ़े तीन बजे गूगल मैप पर लोकेशन खोज कर मृतका के शरीर के भागों को जयपुर से 12 किलोमीटर दूर दिल्ली रोड स्थित जंगल और अन्य 4 जगहों पर फैंक दिए।
जयपुर के डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक आरोपी अनुज शर्मा उर्फ अंचित्य गोविंददास शर्मा मूल रूप से अजमेर का रहने वाला है और फिलहाल उसका परिवार जयपुर के विद्याधर नगर के लालापुरिया अपार्टमेंट में रह रहा था 11 दिसंबर को आरोपी के पिता और बहन उसके लिए लड़की देखने इंदौर गए थे इस बीच आरोपी अनुज ने अपनी वृद्धा ताई सरोज से दिल्ली कीर्तन में शामिल होने के लिए साथ चलने को कहा लेकिन ताई के मना करने के बाद उनमें आपस में झगड़ा हुआ और गुस्से में आकर अनुज ने अपनी ताई सरोज की सिर पर हथौड़ा मारकर हत्या कर दी।
बताया जाता है सरोज शर्मा केंसर से पीड़ित है और उसके पति की कोरोना से मौत हो गई इसकी दो बेटियों पूजा और मोनिका की शादी हो चुकी है जबकि बेटा अमित इंजीनियर है जो पत्नी के साथ कनाडा में रहता है पति की मौत से वह अकेली अजमेर में रहती थी बीमारी के कारण इलाज के लिए अनुज के पिता और इनके देवर बद्रीप्रसाद अपनी वृद्धा भाभी को अपने घर जयपुर ले आएं थे तभी से वह बद्रीप्रसाद उसके बेटे और बेटी के साथ यहां रह रही थी।
बताया जाता है अनुज शर्मा कंप्यूटर इंजीनियर है उसने एक साल दिल्ली में जॉब भी की इस बीच 2013 में उसने इस्कॉन मंदिर में दीक्षा ली और हरे कृष्णा ग्रुप से जुड़ गया तभी से वह धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होने दिल्ली और हरिद्वार जाने लगा। 11 दिसंबर को सुबह करीब 11 बजे दिल्ली कीर्तन ने शामिल होने को लेकर अपनी ताई से विवाद हुआ और उसने हथौड़ा मारकर इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया।
अनुज ने अपनी ताई सरोज शर्मा के हत्या के बाद उनके शव को बाथरूम में पटक दिया बाद में शव को ठिकाने लगाने के लिए पहले वह नेशनल हेंडलूम से एक बड़ा चाकू खरीद कर लाया लेकिन हड्डी के कारण शव के छोटे टुकड़े नहीं होने के बाद वह फिर बाजार गया और हार्डवेयर की दुकान से 15 सौ रूपये में टाइल्स काटने का ग्राइंडर (कटर) लेकर आया और उसके बाद शव के उसने ताई के मृत शरीर के 10 टुकड़े किए।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अनुज ने शरीर के टुकड़े करने के बाद उन्हें सूटकेस और बाल्टी में पैक किया और दोपहर साढ़े तीन बजे कार में रखकर उन्हे दिल्ली हाईवे की गूगल मैप पर लोकेशन लगाकर रवाना हों गया, और शवों के टुकड़ों को बारी बारी से सड़क के किनारे से लगे जंगल एक वन चौकी और फार्म हाऊस के पास गड्डे में दबाकर उनके ऊपर मिट्टी डाल दी। और रात 8 बजे घर वापस आया इस बीच उसने बीच में एक ट्राउजर खरीद कर भी पहना,उसकी धोती पर खून के दाग थे उन्हे भी घर आकर पानी से धोया।
पुलिस के मुताबिक परिजनों ने पहले सरोज शर्मा की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था बाद में जब कपड़ों पर खून के दाग मिले तो परिजनों को शक हुआ जब यह बात पुलिस पर पहुंची तो तफ्तीश और पूछताछ में 5 दिन बाद इस बीभत्स हत्याकांड का खुलासा हुआ और आरोपी भतीजा पुलिस की गिरफ्त में आया। भतीजे अनुज ने अपनी ताई के शव के 10 टुकड़े किए थे जिसमें सिर धड़ पैर सहित अन्य अंग शामिल थे इनमें से पुलिस ने 8 अंगों को बरामद कर लिया है जबकि दो भाग फिलहाल नहीं मिले है आरोपी कुछ अंगों को नाली में डालने की बात कह रहा है। पुलिस लगातार जांच और तलाश में लगी हैं।