close

कोटा

कोटामध्य प्रदेशराजस्थानशिवपुरी

कोटा से छात्रा की किडनेपिंग निकली साजिश, इंदौर में फोटो शूट, जयपुर से मांगी 30 लाख की फिरौती, विदेश जाना चाहती थी छात्रा

Morena Girl Kidnapped in Kota

कोटा, शिवपुरी/ शिवपुरी की रहने वाली छात्रा के कोटा से अपहरण के मामले में राजस्थान पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है पुलिस के मुताबिक छात्रा के साथ कोई अपराध या अपहरण की घटना नहीं हुई है उसने खुद अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने अपहरण की झूठी साजिश रची और 30 लाख की फिरौती मांगी वह अपने साथी के साथ विदेश जाना चाहती थी। लेकिन पुलिस अभी तक छात्रा और उसके बॉय फ्रेंड को अभी तक खोज नही पाई हैं जिससे किसी अनहोनी से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।

शिवपुरी जिले बैराड़ कस्बे के स्कूल संचालक रघुवीर धाकड़ की बेटी है काव्या धाकड़ (21 साल) 18 मार्च को रघुवीर के मोबाईल पर वाट्सएप मैसेज आया जिसमें काव्या के अपहरण की बात लिखते हुए उनसे 30 लाख की फिरौती मांगी गई थी न देने पर काव्या को जान से मारने की धमकी दी गई थी साथ में एक फोटो भी था जिसमें काव्या के हाथ पैर और मुंह बंधे हुए थे। रघुवीर के मुताबिक उसकी बेटी कोटा की एक कोचिंग में नीट की तैयारी कर रही थी और वहीं एक हॉस्टल में रह रही थी।

रघुवीर ने बताएं गए बैंक एकाउंट में पैसे नहीं डाले और शिवपुरी पुलिस को भी इसकी जानकारी देने के बाद वह कोटा पहुंचा और उसने वहां एफआईआर कराई बाद में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राजस्थान के सीएम से बात कर इस मामले में कार्यवाही की बात कही।

लेकिन कोटा पुलिस रिपोर्ट के बाद ही सक्रिय हो गई थी। एसपी कोटा अमृता दुहान खुद मामले पर नजर रखें थी उन्होंने पुलिस की कई टीमें बनाकर खोजबीन शुरू कर दी अनुसंधान में कई सूत्र उनके हाथ लगे उन्होंने बताया कि जो फोटो पिता के पास भेजा गया वह इंदौर में इसके दोस्त के किचन में शूट किया गया था जिसमें उसके हाथ पैर बांध दी मुंह से खून निकल रहा था। इसके बाद छात्रा अपने साथियों के साथ 16 को इंदौर से ट्रेन से चलकर 17 मार्च को जयपुर पहुंची और वहां से एक सिम खरीदी और उसी सिम से फोन कर 18 मार्च को दोपहर 3.30 और 5.30 बजे के बीच पिता से फिरौती मांगी गई। लेकिन जब 2 घंटे बाद रघुवीर धाकड़ ने एकाउंट में रकम नहीं डाली तो यह लोग मोबाइल स्विच ऑफ कर इंदौर लोट आए। जयपुर रेल्वे स्टेशन पर छात्रा के साथ दो संदिग्ध युवक भी देखे गए। जयपुर से एक अन्य युवक को भी पुलिस ने हिरासत में लिया और उससे पूछताछ भी की। पुलिस के अनुसार जयपुर के लिए इन्होंने बस का टिकट खरीदा लेकिन गुमराह करने के लिए ट्रेन से गए जयपुर में जहां से इन्होंने सिमकार्ड खरीदा वहां भी यह सीसीटीवी कैमरे में केपचर हुए। एसपी ने बताया छात्रा अभी नहीं मिली है उसकी तलाश जारी है।

एसपी अमृता दुगान ने बताया कि छात्रा ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपहरण की साजिश रची और पिता से 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी। छात्रा विदेश में पढ़ना चाहती थी। इसीलिए उसने यह साजिश रची। पुलिस के मुताबिक अपहरण का यह फर्जी षडयंत्र इंदौर और जयपुर में रचा गया।

इधर छात्रा के पिता रघुवीर धाकड़ ने बताया अप्रैल 2023 तक बेटी इंदौर में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी यहां कुछ लड़कों से परेशान होकर उसे बुलाया था रिंकू धाकड़ की थाने में भी शिकायत कर उसे सीख दिलाई थी लेकिन रिंकू ने अपने दोस्तो को नंबर देकर फिर से परेशान करवाया यह नशे के आदी युवक गलत काम करते है, उन्होंने बताया मैने बेटी का नामवर भी बंद करवा दिया, लेकिन बैंक खातों से अटैक होने से फिर चालू करवाया था लगता है यही मेरी सबसे बड़ी भूल रही। इस बीच 3 सितंबर को बेटी को नीट की कोचिंग के लिए कोटा भेजा था।

read more
कोटामध्य प्रदेशमुरैना

शिवपुरी की छात्रा का कोटा में अपरहण, पिता से मांगी 30 लाख की फिरौती, फ़ोटो में लड़की के हाथ पैर मुंह बंधे, नीट की पढ़ाई करने गई थी कोटा

Morena Girl Kidnapped in Kota

शिवपुरी/ कोटा/ मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में रहने वाली एक छात्रा का राजस्थान के कोटा से अपहरण हो गया है किडनेपर ने पिता को भेजे मैसेज में लड़की का फ़ोटो भी भेजा है जिसमें उसके हाथ पैर मुंह रस्सी से बंधे हुए है साथ ही 30 लाख की फिरौती भी मांगी है और नही देने पर लड़की का सिर काटने की धमकी पिता को दी हैं। परिजनों की रिपोर्ट पर शिवपुरी और कोटा की पुलिस सक्रिय हो गई है एक संदिग्ध भी हिरासत में लिया गया है लेकिन कुछ मामलों में पुलिस भी उलझन में है।

शिवपुरी जिले के बैराड़ कस्बे में लार्ड लखेश्वर स्कूल के संचालक रघुवीर धाकड़ की बेटी काव्या धाकड़ 20 सितंबर 2023 से कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रही है। सोमवार की दोपहर 3 बजे छात्रा के पिता रघुवीर धाकड़ के मोबाइल नंबर पर एक नंबर से मैसेज आया । व्हाट्सएप पर आए मैसेज में छात्रा के हाथ पैर और मुंह बांधे हुए के फोटो थे। इनमे कुछ फोटो में छात्रा के चेहरे पर खून भी नजर आ रहा है। फोटो भेजने वाले ने मैसेज में लिखा कि रघुवीर की बेटी को किडनैप कर लिया गया है। उसे जिंदा छोड़ने की एवज में 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है। मैसेज भेजने वाले ने बैंक खाते की डिटेल भी भेजी और सोमवार शाम तक एकाउंट नंबर 1859010019355 रुपए जमा करने को कहा गया साथ ही बैंक का IFSE कोड भी भेजा (BARBOTRANSP)। पिता ने इतने रुपए नहीं होने और बंदोबस्त करने का समय देने की बात कही तो मैसेज भेजने वाले युवक ने छात्रा का सिर काटकर उसकी हत्या की धमकी दी।

पिता ने इसको लेकर पुलिस में रिपोर्ट की शिवपुरी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उसकी पहल पर कोटा पुलिस ने लापता छात्रा के अपरहण का मामला दर्ज कर लिया है। शिवपुरी एसपी अमन सिंह राठौर ने बताया कि स्थानीय तौर पर हम बराबर छानबीन कर रहे है साथ ही कोटा पुलिस से बराबर संपर्क में हैं। जबकि कोटा पुलिस ने छात्रा के अपहरण का केस रजिस्टर्ड कर लिया है कोटा पुलिस अधीक्षक अमृता दुहान ने बताया कि इस मामले को लेकर कई पुलिस टीमें बना दी है और हर बिंदु पर जांच पड़ताल के साथ लड़की की खोजबीन शुरू हो गई है जल्द नतीजे भी मिलेंगे। इधर कोटा पुलिस ने जयपुर से एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया हैं जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।

लेकिन इस अपहरण और छात्रा की पढ़ाई में कुछ उलझने पुलिस के सामने जरूर आ रही है पुलिस पिता को लेकर कोटा की उस पीडबल्यू कोचिंग में जानकारी लेने पहुंची जिसमें पढ़ाने की बात पिता ने पुलिस को बताई थी लेकिन उस कोचिंग के कोटा हेड दिनेश जैन ने बताया कि काव्या धाकड़ नाम की कोई लड़की हमारी कोचिंग में भर्ती ही नही है जबकि पिता रघुवीर धाकड़ का कहना है उन्होंने अपनी लड़की का रजिस्ट्रेशन इसी कोचिंग में कराया था अब संस्थान न जाने क्यों मना कर रहा है काव्या टेस्ट देने गई थी टेस्ट के लिए इसी कोचिंग से मैसेज आया था। लेकिन संस्थान के हेड ने कहा कि उनके यहां से किसी प्राइवेट फोन पर मैसेज नही भेजते। इसको लेकर अब कई सबाल उठ रहे है। इतना ही नहीं जिस हॉस्टल में छात्रा रह रही थी उसके संचालक पारस कुमार ने भी काव्या के अपने यहां रुकने से साफ इंकार किया है उन्होंने साफ कहा कि इस नाम की कोई लड़की उनके हॉस्टल में नही है।

छात्रा के पिता रघुवीर धाकड़ ने बताया बेटी के अपरहण का मैसेज आया है। बेटी को छोड़ने 30 लाख रूपये की फिरौती मांगी गई है। वह अभी कोटा में ही है। पुलिस ने रात तीन बजे मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस बेटी की तलाश में जुटी हुई है। रघुवीर धाकड़ ने बताया दो साल पहले बेटी को इंदौर में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी। जहां पोहरी अनुविभाग क्षेत्र के जरियाखेड़ा गांव के रहने वाले रिंकू धाकड़ ने मेरी बेटी को परेशान किया उन्होंने इसकी शिकायत इंदौर पुलिस में दर्ज कराई थी। इसके बाद बेटी के मोबाइल पर अनुराग सोनी और हर्षित नाम के लड़कों ने धमकी देना शुरू कर दिया तो उन्होंने बेटी को इंदौर से बापस शिवपुरी बुला लिया था। बेटी 6 माह तक शिवपुरी रही थी बाद में उसे नीट की तैयारी के लिए कोटा भेज दिया था। लेकिन सोमवार को उसके अपरहरण होने की सूचना के साथ 30 लाख की फिरौती की मांग की गई है।

read more
कोटा

राजस्थान के बून्दी के पास चम्बल नदी में नाव पलटी, 11 की मौत 3 लापता

Chambal River drown
  • राजस्थान के बून्दी के पास चम्बल नदी में नाव पलटी, 11 की मौत 3 लापता,

  • क्षमता से ज्यादा लोग सबार थे नाव में

कोटा – राजस्थान के कोटा जिले के बूंदी के पास चंबल नदी में नाव पलटने से 11 लोंगो की मौत हो गई जबकि 3 लोग लापता है नाव में क्षमता से ज्यादा लोगों के सबार होने के साथ 14 बाइक रखी होंने से यह हादसा हुआ नाव में सबार अधिकांश लोग गोठड़ा कला के रहने वाले थे और रामेश्वर धाम जा रहे थे।

चंबल नदी में यह दुर्घटना आज बुद्धवार सुबह 9 बजे की हैं जिस नाव में यह 40 लोग सबार थे उसकी क्षमता केवल 25 लोंगो की थी जबकि खराब हालत की इस नाव में 14 मोटर साइकिल भी रख दी गई जिससे यह नाव भार नही सम्हाल सकी और बीच चंबल नदी में यह पलट गई और लोग पानी मे डूब गये।

बताया जाता है नाविक और अन्य लोगों ने लोगों को नाव में सबार होने से रोका भी लेकिन लोग नही माने और एक साथ 40 लोगों के साथ 14 बाइक भी नाव पर रख दी गई जिससे यह भार नाव नही सम्हाल सकी और वह चंबल नदी में पलट गई और लोग डूबने लगे।

Chambal

बताया जाता है यह हादसा गोठड़ा कला और चारणा गांव जे बीच हुआ घटना के बाद नाव का नाविक  तैरकर नदी से बाहर आ गया जबकि नाव डूबने के दौरान मची चीख चिल्लाहट के बीच नदी के किनारे खड़े लोगों में अफरा तफरी फैल गई। इन्ही में शामिल 4 युवकों ने साहस एवं समझदारी का परिचय दिया और तत्काल लोगों को बचाने नदी में कूद गये।

लेकिन जहां यह नाव पलटी थी वहां करीब 60 फुट गहराई थी और लोग डूबते उतराते दिख रहे थे जब इन युवकों ने लोगों को बचाने का प्रयास किया तो बहाब तेज होने और गहराई ज्यादा होने से कई लोग बह गए, लेकिन इन युवकों ने कई लोगों को डूबने बचाया।

घटना में कुल 11 लोगों की मौत हो गई जिसमें 6 पुरुष 4 महिला और एक बच्चा शामिल है जबकि तीन लोग अभी भी लापता बताये जा रहे है मृतकों के शव निकाल लिए गये है। मौके पर कोटा से आई एन.डी.आर.एफ की टीम लापता लोगों की तलाश के लिये रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। वही घटना स्थल पर कोटा के डीएम ओम कसेरा और पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी पहुंच गये थे।

read more
error: Content is protected !!