कोटा, शिवपुरी/ शिवपुरी की रहने वाली छात्रा के कोटा से अपहरण के मामले में राजस्थान पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है पुलिस के मुताबिक छात्रा के साथ कोई अपराध या अपहरण की घटना नहीं हुई है उसने खुद अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने अपहरण की झूठी साजिश रची और 30 लाख की फिरौती मांगी वह अपने साथी के साथ विदेश जाना चाहती थी। लेकिन पुलिस अभी तक छात्रा और उसके बॉय फ्रेंड को अभी तक खोज नही पाई हैं जिससे किसी अनहोनी से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।
शिवपुरी जिले बैराड़ कस्बे के स्कूल संचालक रघुवीर धाकड़ की बेटी है काव्या धाकड़ (21 साल) 18 मार्च को रघुवीर के मोबाईल पर वाट्सएप मैसेज आया जिसमें काव्या के अपहरण की बात लिखते हुए उनसे 30 लाख की फिरौती मांगी गई थी न देने पर काव्या को जान से मारने की धमकी दी गई थी साथ में एक फोटो भी था जिसमें काव्या के हाथ पैर और मुंह बंधे हुए थे। रघुवीर के मुताबिक उसकी बेटी कोटा की एक कोचिंग में नीट की तैयारी कर रही थी और वहीं एक हॉस्टल में रह रही थी।
रघुवीर ने बताएं गए बैंक एकाउंट में पैसे नहीं डाले और शिवपुरी पुलिस को भी इसकी जानकारी देने के बाद वह कोटा पहुंचा और उसने वहां एफआईआर कराई बाद में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राजस्थान के सीएम से बात कर इस मामले में कार्यवाही की बात कही।
लेकिन कोटा पुलिस रिपोर्ट के बाद ही सक्रिय हो गई थी। एसपी कोटा अमृता दुहान खुद मामले पर नजर रखें थी उन्होंने पुलिस की कई टीमें बनाकर खोजबीन शुरू कर दी अनुसंधान में कई सूत्र उनके हाथ लगे उन्होंने बताया कि जो फोटो पिता के पास भेजा गया वह इंदौर में इसके दोस्त के किचन में शूट किया गया था जिसमें उसके हाथ पैर बांध दी मुंह से खून निकल रहा था। इसके बाद छात्रा अपने साथियों के साथ 16 को इंदौर से ट्रेन से चलकर 17 मार्च को जयपुर पहुंची और वहां से एक सिम खरीदी और उसी सिम से फोन कर 18 मार्च को दोपहर 3.30 और 5.30 बजे के बीच पिता से फिरौती मांगी गई। लेकिन जब 2 घंटे बाद रघुवीर धाकड़ ने एकाउंट में रकम नहीं डाली तो यह लोग मोबाइल स्विच ऑफ कर इंदौर लोट आए। जयपुर रेल्वे स्टेशन पर छात्रा के साथ दो संदिग्ध युवक भी देखे गए। जयपुर से एक अन्य युवक को भी पुलिस ने हिरासत में लिया और उससे पूछताछ भी की। पुलिस के अनुसार जयपुर के लिए इन्होंने बस का टिकट खरीदा लेकिन गुमराह करने के लिए ट्रेन से गए जयपुर में जहां से इन्होंने सिमकार्ड खरीदा वहां भी यह सीसीटीवी कैमरे में केपचर हुए। एसपी ने बताया छात्रा अभी नहीं मिली है उसकी तलाश जारी है।
एसपी अमृता दुगान ने बताया कि छात्रा ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपहरण की साजिश रची और पिता से 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी। छात्रा विदेश में पढ़ना चाहती थी। इसीलिए उसने यह साजिश रची। पुलिस के मुताबिक अपहरण का यह फर्जी षडयंत्र इंदौर और जयपुर में रचा गया।
इधर छात्रा के पिता रघुवीर धाकड़ ने बताया अप्रैल 2023 तक बेटी इंदौर में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी यहां कुछ लड़कों से परेशान होकर उसे बुलाया था रिंकू धाकड़ की थाने में भी शिकायत कर उसे सीख दिलाई थी लेकिन रिंकू ने अपने दोस्तो को नंबर देकर फिर से परेशान करवाया यह नशे के आदी युवक गलत काम करते है, उन्होंने बताया मैने बेटी का नामवर भी बंद करवा दिया, लेकिन बैंक खातों से अटैक होने से फिर चालू करवाया था लगता है यही मेरी सबसे बड़ी भूल रही। इस बीच 3 सितंबर को बेटी को नीट की कोचिंग के लिए कोटा भेजा था।