close

उदयपुर

उदयपुरराजस्थान

अमित शाह और नड्डा ने जयपुर में ली बैठक, साढ़े सात घंटे की मैराथन बैठक, वसुंधरा सहित केंद्रीय मंत्री सांसद रहे मोजूद

JP Nadda and Amit Shah

जयपुर / राजस्थान में होने वाले चुनावों से पहले बीजेपी अपनों को मनाने और एकजुट करने में जुट गई है आज गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा जयपुर पहुंचे और उन्होंने चुनावी रणनीति के साथ सभी को मिलकर चुनाव लड़ने किए आगाह किया। यह बैठक करीब 7 घंटे से भी ज्यादा समय तक चली। इस दौरान अमित शाह और वसुंधरा राजे के बीच अलग से बंद कमरे में करीब एक घंटे तक बैठक हुई उसके बाद लगा कि उन्हें मिले आश्वासन के बाद वसुंधरा राजे के चेहरे पर खुशी नजर आई।

जैसा कि 2 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी के राजस्थान दौरे पर आने की सम्भावना है कहा जा रहा है उससे पहले सब कुछ सामान्य करने के उद्देश्य से गुरुवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह जयपुर पहुंचे और उन्होंने एक बैठक ली जिसमें केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत वसुंधरा राजे सतीश पूनिया वासुदेव देवयानी सहित अन्य प्रमुख नेता मोजूद रहे। सूत्र बताते है कि भाजपा राजस्थान में भी मध्यप्रदेश की तर्ज पर केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को टिकट देकर विधानसभा चुनाव में उतारेगी।

इससे पूर्व अमित शाह और वसुंधरा राजे के बीच अलग से करीब एक घंटे तक बंद कमरे में चर्चा हुई जिसके बाद वसुंधरा राजे के चेहरे पर काफी संतुष्टि और खुशी देखी गई जिससे लगता है कि गृहमंत्री शाह ने बातचीत के दौरान वसुंधरा राजे को तसल्ली देने के साथ उनका पूरा सम्मान रखने का उन्हें आश्वासन दिया है।

read more
उदयपुरदेशराजस्थान

उदयपुर हत्याकांड की जांच NIA को, टेरर कनेक्शन का लगाएगी पता, मुख्यमंत्री ने बुलाई हाई लेबल मीटिंग, गिरफ्तार आरोपियों ने छुरे लहराते पीएम को दी थी धमकी

NIA

उदयपुर / राजस्थान के उदयपुर में तालिबानी तरीके से मंगलवार को दिनदहाड़े एक व्यक्ति की गला रेत कर हत्या करने और हत्या के बाद वीडियो वायरल करने वाले दोनों आरोपियों गौस मोहम्मद और मोहम्मद रियाज अंसारी को घटना के 6-7 घंटे के अंदर ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया यह अच्छी बात है लेकिन इस निर्मम हत्या को अंजाम देने वाले इन आरोपियों के दिल में इतनी नफरत और किसने भरी इसके पीछे कोन है इसे खोजने की जिम्मेदारी अब राजस्थान सरकार के साथ केंद्र पर आ गई हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस घटना की जांच के लिए NIA की टीम को उदयपुर भेजा है जो अंतराष्ट्रीय स्तर पर मामले की पड़ताल करेगी।

धर्म के नाम पर हैवानियत –

धार्मिक उन्मांदता के चलते उदयपुर के धानमंडी इलाके में टेलरिंग की दुकान करने वाले कन्हैयालाल (50 साल) की निर्ममता से गला रेत कर दो बदमाशो ने हत्या कर दी और हत्या से पहले धमकी का वीडियो और हत्या करते हुए बनाया वीडियो भी वायरल कर अपने बेखौफ हौसलों के साथ पुलिस को खुली चुनौती दी थी। साथ ही वीडियो के जरिए छुरे लहराते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी थी जो काफी गंभीर बात है। इस लोमहर्षक हत्याकांड के बाद मिले सुराग के आधार पर पुलिस ने घटना के चंद घंटों बाद दोनो आरोपियों गौस मोहम्मद और मो. रियाज अंसारी को राजसमंद के भीम इलाके से गिरफ्तार कर लिया बताया जाता है दोनो बाइक से फरार होने की तैयारी में थे। आरोपियों ने स्वीकारा की उन्होंने नुपूर शर्मा का समर्थन करने पर इस हत्याकांड को अंजाम दिया।

अंतिम संस्कार को लेकर विवाद सुलझा –

इधर पुलिस ने आज कन्हैयालाल का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया लेकिन उसके दाह संस्कार को लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई पुलिस सुरक्षा के चलते घर के पास अंतिम संस्कार को कह रहे थी लेकिन बाद में परिजनो की मर्जी के अनुसार अशोकनगर श्मशान घाट पर कन्हैयालाल का दाह संस्कार किया गया इस दौरान भारी भीड़ मोजूद रही वही पुलिस अधिकारी और पुलिस बल भी तैनात रहा।

कर्फ्यू लगा, इंटरनेट बंद, धारा 144 लागू –

उदयपुर में चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात हैं धानमंडी सहित शहर के सात थाना क्षेत्रों में फिलहाल कर्फ्यू लगा दिया गया है साथ ही इंटरनेट सेवा बंद है और उदयपुर सहित प्रदेश में धारा 144 लगा दी गई है जिससे हालातों पर काबू रखा जा सके।

किसका षडयंत्र था, किससे लिंक थी जांच होगी कहा मुख्यमंत्री ने –

जबकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बयान में सभी से शांति की अपील करते हुए कहा कि, क्या प्लान था, क्या षडयंत्र था,किससे लिंक है …? अंतरराष्ट्रीय लिंक है क्या …? इन सभी बातों का खुलासा होगा साथ ही इस घटना में जुड़े असामाजिक तत्वों की भूमिका की भी जांच होगी उन्होंने भरोसा दिया कि जल्द सच सामने आ जाएगा।

आर्थिक मदद और नोकरी का आश्वासन –

सरकार ने पीड़ित परिवार को 31 लाख ₹ की आर्थिक मदद और मृतक के बेटों को नोकरी देने का आश्वासन भी दिया हैं।

मुख्यमंत्री ने बुलाई हाई लेबल मीटिंग –

जबकि मुख्यमंत्री गहलोत जोधपुर का दौरा रद्द कर जयपुर लौट आए है और उन्होंने हाई लेबल मीटिंग भी बुलाई है जिसमे वह प्रदेश की कानून व्यवस्था का रिव्यू करेंगे इस बैठक में मुख्य सचिव डीजीपी होम एवं प्रदेश के उच्च पुलिस अधिकारी शिरकत करेंगे।

NIA की टीम उदयपुर पहुंची –

इस हत्याकांड की जांच NIA भी करेगी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यालय से आए एक ट्वीट में यह जानकारी दी गई है NIA की एसआईटी की टीम इस प्रकरण में किसी संगठन और अंतराष्ट्रीय भूमिका की गहन जांच पड़ताल करने के साथ पाकिस्तान कनेक्शन की भी तफ्तीश करेगी।

read more
उदयपुरराजस्थान

नुपूर शर्मा के पक्ष में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले युवक की हत्या, हत्या का वीडियो वायरल, जनता में आक्रोश, 2 आरोपी गिरफ्तार, कर्फ्यू लगा इंटरनेट सेवा बंद

Murdered

उदयपुर / राजस्थान के उदयपुर में दर्जी का काम करने वाले एक युवक की धारदार हथियार से दिन दहाड़े हत्या कर दी गई। बताया जाता है मृतक युवक ने पिछले दिनों बीजेपी प्रवक्ता नुपूर शर्मा के पक्ष में सोशल मीडिया पर एक मेसेज पोस्ट किया था। उसके बाद उसे धमकियां दी जा रही थी और आज धमकी सच में तब्दील हो गई इस वारदात के बाद उदयपुर में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई है और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन हुए और बीजेपी ने गहलोत सरकार को घेरते हुए उसपर गंभीर आरोप लगाए हैं जबकि मुख्यमंत्री ने सभी से शांति की अपील करते हुए हत्या का वीडियो वायरल नही करने को कहा है।

पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए 7 थानों में कर्फ्यू लगा दिया गया है साथ ही 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है। जबकि घटना के 6 घंटे बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया हैं। जबकि उदयपुर में धारा 144 लगा दी गई हैं।

उदयपुर के धानमंडी में आज दोपहर 2 बजे यह हृदयविदारक हत्याकांड हुआ यहां टेलरिंग का काम करने वाले कन्हैयालाल साहू की दुकान पर दो लोग कपड़े सिलवाने के बहाने आए और नाप लेने के बाद एक युवक ने पीछे से अचानक कन्हैयालाल की गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया इस हत्या का दूसरे युवक ने मोबाइल से वीडियो भी बनाया और फरार हो गए गर्दन कटने से दर्जी कन्हैयालाल की मौत हो गई।

गंभीर पहलू है कि आरोपियों ने इस जघन्य हत्याकांड के बाद हत्या का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल का दिया जिससे पूरे उदयपुर में तनाव पैदा हों गया लोग सड़कों पर उतर आए और धानमंडी इलाके में टायर जलाकर प्रदर्शन शुरू हो गया।

बताया जाता है दर्जी कन्हैयालाल ने बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा के मोहम्मद साहेब को लेकर दिए बयान के समर्थन में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर दी थी उसके बाद उसे धमकी मिल रही थी उसने इस बाबत पुलिस को भी जानकारी दे दी थी और पुलिस ने दोनों पक्षों को बिठालकर राजीनामा भी करा दिया था। लेकिन कन्हैयालाल ने इस बीच अपनी दुकान बंद रखी थीं और आज ही दुकान खोली थी और उसकी हत्या करदी गई।

इस घटना के बाद पुलिस सक्रिय हुई और उदयपुर के सभी प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया साथ ही धानमंडी थाना क्षेत्र सहित उदयपुर के सात थानों में कर्फ्यू लगा दिया गया है साथ ही इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है और पूरे राजस्थान में धारा 144 लगा दी गई है जिससे स्थिति और ना बिगड़े। साथ ही राजस्थान में सभी पुलिस कर्मियों की सरकार ने छुट्टियां भी कैंसिल कर दी हैं।

इधर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शांति की अपील करते हुए कहा दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही होगी किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा और आरोपी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे। साथ ही मुख्यमंत्री ने सभी से अपील की है कि आरोपियों ने जो हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है उसे कोई भी पोस्ट ना करे न ही किसी अन्य को दिखाएं। मुख्यमंत्री गहलोत ने ऐसी सांप्रदायिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपना संदेश देने का अनुरोध भी किया है उनका मानना है पीएम की अपील का पूरे देश में प्रभाव पड़ेगा।

इधर बीजेपी नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल है और पुलिस कार्यवाही करने में नाकाम रही है मृतक ने धमकी मिलने के बाद पुलिस को शिकायत की लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई आरोपियों ने खुलेआम जघन्य हत्या की और उसका वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया जो तुष्टीकरण का सबूत हैं।

राजस्थान के एडीजी लॉ एंड आर्डर हवासिंह ने कहा घटना बहुत ही निंदनीय है इस घटना के पीछे जिसकी भी साजिश है उसे बख्शा नहीं जाएगा आईजी एसपी स्तर के अधिकारी जांच कर रहे है आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा मेरा सभी से विनम्र अनुरोध है की हत्या या उससे संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ना करे ना ही देखे उन्होंने माना की हत्या की इस घटना से इलाके में तनाव होना लाजमी हैं।

इधर जानकारी मिली है कि पुलिस ने दो आरोपियों को राजसमंद से गिरफ्तार भी कर लिया हैं। जबकि इस घटना में कोई आतंकी साजिश की संभावना के मद्देनजर NIA भी सक्रिय हो गई है दिल्ली से NIA की एक टीम उदयपुर रवाना होने की जानकारी भी सामने आई हैं।

read more
उदयपुर

उदयपुर का चिंतन क्या कांग्रेस को फिर से जनता से जोड़ पायेगा, संकल्प की राह सत्ता तक पहुंचेगी? यात्राओं के माध्यम से जन जन तक पहुंचेगी कांग्रेस

Indian National Congress

उदयपुर – कांग्रेस का राजस्थान के उदयपुर में तीन दिन का चिंतन शिविर समाप्त हो गया सबाल यह है कि देश की सबसे पुरानी पार्टी ने पिछली नाकामियों से क्या सबक लिया और क्या उंसने अपने कार्यकर्ताओं में नया जोश फूंकते हुए कोई नई सकारात्मक रणनीति बनाई जिससे वह बीजेपी आरएसएस और मोदी से मुकाबला कर सके । मोटा मोटा उत्तर खोजे तो कुछ हद तक वह सफल रही लेकिंन लिये गये संकल्प जमीन पर उतारने में वह कितनी सफल होती है आगे भविष्य बतायेगा। खास है प्रारंभिक दो दिन में उंसने जो अपनी 6 कमेटियों के स्तर पर निर्णय लिये उनमें अंतिम दिन बदलाव भी दिखा। जबकि कांग्रेस अपनी विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने के लिये देश में जन यात्राएं निकालने के साथ भारत जोड़ो अभियान शुरू करेगी।

कांग्रेस ने अलग अलग मुद्दों पर 6 कमेटियां बनाई थी जिसके सदस्यों ने चिंतन मनन कर अपने अपने सुझाव पार्टी के सामने रखे जिसमें किसानों की कर्जमाफी की देशव्यापी योजना की घोषणा बिजली बिल माफ करने और किसानों को मुफ्त बिजली देने की घोषणा होगी। पार्टी में आंतरिक चुनाव होने के साथ देश में होने वाले आम चुनावों के लिए स्थाई डिपार्टमेंट बनेगा। जो पूरे समय चुनाव का काम देखेगा जिसमें हर लोकसभा क्षेत्र की मतदाता सूची उनमें नाम शामिल कराना फर्जी वोटरों पर नजर रखना कार्यकर्ताओ को चुनाव के लिए जमीनी स्तर पर तैयार करना वोटिंग से पूर्व और बाद में मतदान का आंकलन करना और पार्टी कहा कमजोर रही या उसका परफॉर्मेंस कैसा रहा उसकी रिपोर्ट तैयार कर हाईकमान को सौपना यह बातें शामिल है।

इसके अलावा 50 फीसदी संगठन के पद 50 साल से नीचे के युवा नेताओं को मिलने पर सहमति बनी लेकिन इससे पहले 50 फीसदी एससीएसटी महिला पिछड़ों और अल्पसंख्यको को आरक्षण के तहत संगठन में जगह देने की बात पर सहमति बनी थी।

जी 23 के नेताओं की मांग थी कि CWC के अंदर एक संसदीय बोर्ड बने लेकिन उसमें तीसरे दिन बदलाव कर दिया गया और CWC की एक सब कमेटी बनेगी जो कांग्रेस अध्यक्ष को तमाम मसलों कर राय देगी। जबकि पहले संगठन में एक पद पर एक कार्यकाल (5 साल) पूरा करने के बाद दोबारा तुरंत मौका नहीं मिलेगा। 3 साल तक कूलिंग ऑफ पीरियड होगा और उसके बाद हो पद पर दोबारा नियुक्ति हो सकती है। लेकिन इस निर्णय को बदल दिया गया और कहा गया जो कार्यकर्ता 5 साल या उससे अधिक समय तक सक्रिय रहता है तो उसे संगठन में फिर से प्रतिनिधित्व दिया जा सकता हैं।

50 साल से कम उम्र वाले नेताओं को ज्यादा मौक़े दिए जाएंगे जबकि भाजपा तथा आरएसएस की विचारधारा का विरोध कांग्रेस अब सड़कों पर गाँधीवादी तरीके से लड़ाई लड़कर करेगी जिसमें वरिष्ठ कनिष्ठ और आम कार्यकर्ता मिलकर लड़ेगा ।

देश के हर राज्य में कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी बनेगी जिसके सदस्य CWC से लिए जायेंगे ,ये कमेटी संसदीय बोर्ड की तरह काम करेगी जिसकी मांग G 23 नेता कर रहे थे। मतलब अध्यक्ष इस कमेटी से महत्वपूर्ण राजनीतिक मसलों पर राय लेंगी। साथ ही कांग्रेस ने उदयपुर में महत्वपूर्ण संकल्प लिया कि सत्ता में आए तो EVM का प्रयोग बंद करेंगे बैलेट पेपर से चुनाव कराये जायेंगे।

अंतिम दिन एआईसीसी की चीफ सोनिया गांधी ने कांग्रेस में जान फूंकने और उसे गति प्रदान करने का आव्हान किया साथ ही कांग्रेस की विचारधारा को जन जन तक पहुंचने के लिये एक सकारात्मक कदम उठाने का निर्णय अपने भाषण सुनाया ।उन्होंने कहा आजादी दिलाने के लिये गांधी जी ने भारत छोड़ो आंदोलन का आव्हान किया था लेकिन आज भारत तोड़ो अभियान देश मे चल रहा है और देश को बचाने के लिये कांग्रेस अब देश मे भारत जोड़ो अभियान चलाएगी जिसके तहत वह 15 जून 9 अगस्त और बापू के जन्म दिवस 2 अक्टूबर को पद यात्राएं करेगी औऱ हर राज्य के हर जिले, हर शहर हर कस्बे और गांव तक कांग्रेस का कार्यकर्ता पहुंचेगा उन्होने कहा इस जनयात्रा में कांग्रेस का सीनियर जूनियर और हर आम कार्यकर्ता शामिल होगा जो प्रत्येक व्यक्ति से मिलेगा और संवाद के माध्यम से कांग्रेस की विचारधारा से उन्हें अवगत करायेगा। वही उन्होंने युवाओं से यह भी कहा उन्हें वरिष्ठ कांग्रेस के नेताओं का ख्याल भी रखना होगा।

read more
error: Content is protected !!