उदयपुर / राजस्थान के उदयपुर में तालिबानी तरीके से मंगलवार को दिनदहाड़े एक व्यक्ति की गला रेत कर हत्या करने और हत्या के बाद वीडियो वायरल करने वाले दोनों आरोपियों गौस मोहम्मद और मोहम्मद रियाज अंसारी को घटना के 6-7 घंटे के अंदर ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया यह अच्छी बात है लेकिन इस निर्मम हत्या को अंजाम देने वाले इन आरोपियों के दिल में इतनी नफरत और किसने भरी इसके पीछे कोन है इसे खोजने की जिम्मेदारी अब राजस्थान सरकार के साथ केंद्र पर आ गई हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस घटना की जांच के लिए NIA की टीम को उदयपुर भेजा है जो अंतराष्ट्रीय स्तर पर मामले की पड़ताल करेगी।
धर्म के नाम पर हैवानियत –
धार्मिक उन्मांदता के चलते उदयपुर के धानमंडी इलाके में टेलरिंग की दुकान करने वाले कन्हैयालाल (50 साल) की निर्ममता से गला रेत कर दो बदमाशो ने हत्या कर दी और हत्या से पहले धमकी का वीडियो और हत्या करते हुए बनाया वीडियो भी वायरल कर अपने बेखौफ हौसलों के साथ पुलिस को खुली चुनौती दी थी। साथ ही वीडियो के जरिए छुरे लहराते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी थी जो काफी गंभीर बात है। इस लोमहर्षक हत्याकांड के बाद मिले सुराग के आधार पर पुलिस ने घटना के चंद घंटों बाद दोनो आरोपियों गौस मोहम्मद और मो. रियाज अंसारी को राजसमंद के भीम इलाके से गिरफ्तार कर लिया बताया जाता है दोनो बाइक से फरार होने की तैयारी में थे। आरोपियों ने स्वीकारा की उन्होंने नुपूर शर्मा का समर्थन करने पर इस हत्याकांड को अंजाम दिया।
अंतिम संस्कार को लेकर विवाद सुलझा –
इधर पुलिस ने आज कन्हैयालाल का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया लेकिन उसके दाह संस्कार को लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई पुलिस सुरक्षा के चलते घर के पास अंतिम संस्कार को कह रहे थी लेकिन बाद में परिजनो की मर्जी के अनुसार अशोकनगर श्मशान घाट पर कन्हैयालाल का दाह संस्कार किया गया इस दौरान भारी भीड़ मोजूद रही वही पुलिस अधिकारी और पुलिस बल भी तैनात रहा।
कर्फ्यू लगा, इंटरनेट बंद, धारा 144 लागू –
उदयपुर में चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात हैं धानमंडी सहित शहर के सात थाना क्षेत्रों में फिलहाल कर्फ्यू लगा दिया गया है साथ ही इंटरनेट सेवा बंद है और उदयपुर सहित प्रदेश में धारा 144 लगा दी गई है जिससे हालातों पर काबू रखा जा सके।
किसका षडयंत्र था, किससे लिंक थी जांच होगी कहा मुख्यमंत्री ने –
जबकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बयान में सभी से शांति की अपील करते हुए कहा कि, क्या प्लान था, क्या षडयंत्र था,किससे लिंक है …? अंतरराष्ट्रीय लिंक है क्या …? इन सभी बातों का खुलासा होगा साथ ही इस घटना में जुड़े असामाजिक तत्वों की भूमिका की भी जांच होगी उन्होंने भरोसा दिया कि जल्द सच सामने आ जाएगा।
आर्थिक मदद और नोकरी का आश्वासन –
सरकार ने पीड़ित परिवार को 31 लाख ₹ की आर्थिक मदद और मृतक के बेटों को नोकरी देने का आश्वासन भी दिया हैं।
मुख्यमंत्री ने बुलाई हाई लेबल मीटिंग –
जबकि मुख्यमंत्री गहलोत जोधपुर का दौरा रद्द कर जयपुर लौट आए है और उन्होंने हाई लेबल मीटिंग भी बुलाई है जिसमे वह प्रदेश की कानून व्यवस्था का रिव्यू करेंगे इस बैठक में मुख्य सचिव डीजीपी होम एवं प्रदेश के उच्च पुलिस अधिकारी शिरकत करेंगे।
NIA की टीम उदयपुर पहुंची –
इस हत्याकांड की जांच NIA भी करेगी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यालय से आए एक ट्वीट में यह जानकारी दी गई है NIA की एसआईटी की टीम इस प्रकरण में किसी संगठन और अंतराष्ट्रीय भूमिका की गहन जांच पड़ताल करने के साथ पाकिस्तान कनेक्शन की भी तफ्तीश करेगी।