close

राजस्थान

देशराजस्थान

राजस्थान के भरतपुर में भीषण सड़क हादसा, खड़ी बस में ट्रेलर ने पीछे से मारी टक्कर, 12 की मौत कई घायल, धार्मिक यात्री थे बस में

Road Accident at Rajasthan Highway

भरतपुर/ राजस्थान के भरतपुर में सड़क पर खड़ी एक यात्री बस में तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रेलर ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी इस भीषड़ सड़क हादसे में 12 बस यात्रियों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए है जिन्हें वहां पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए आरबीएम अस्पताल में भर्ती करा दिया है।

बताया जाता है गुजरात के भावनगर से गत 9 सितंबर को स्थानीय करीब 40 लोग धार्मिक यात्रा पर निकले थे आज सुबह यह इनकी बस पुष्कर के दर्शन करने के बाद मथुरा वृंदावन धाम जा रही थी तभी बस के पेट्रोल का पाईप फट गया बस ड्राईवर ने बस को रोककर सड़क के किनारे खड़ा कर दिया और बस से उतरकर जांच करने लगा इस बीच बस में सवार अन्य यात्री भी नीचे उतर आए और आसपास खड़े होकर देखने लगे तभी बस के पीछे से तेज गति से आ रहे एक ट्रेलर ट्रक ने खड़ी बस में जोरदार टक्कर मार दी जिसकी चपेट में आने से मौके पर 12 लोगों की ट्रेलर से कुचलकर मौत हो गई साथ ही बस के अंदर और बाहर भी कई लोग घायल हो गए चीख पुकार मचने के बाद स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।

उक्त बस में सवार एक बुजुर्ग यात्री ने बताया की इस आकस्मिक घटना के बाद हड़कंप मच गया लेकिन स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस तुरंत ही घटना स्थल पर आ गए थे और उन्होंने समय पर घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया साथ ही अन्य मदद भी उपलब्ध करा दी जिससे लोगों को काफी राहत मिली।

इधर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए घायलों को उचित इलाज का भरोसा दिया है साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने धार्मिक यात्रा पर निकले लोगों के साथ हुई इस घटना को दुखद बताते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया है। साथ ही पीएमओ ने मृतकों के परिजनों को 2 ..2 लाख का मुआवजा और घायलों को 50 ..50 हजार की आर्थिक सहायता की घोषणा की है।

read more
जोधपुरराजस्थान

राजस्थान के जोधपुर मे 6 माह की बच्ची सहित चार लोगों की सामूहिक हत्या, शव जलाएं गए

Murdered

जोधपुर / राजस्थान के जोधपुर जिले के चेराई गांव में एक परिवार के चार लोगों की बड़ी बेरहमी से हत्या करने के बाद उनके शवों को जलाने की बड़ी वारदात सामने आई है खास बात है हमलावरों ने एक छह महिने की मासूम बच्ची को भी नही छोड़ा उसकी भी हत्या कर उसके शव को आग के हवाले कर दिया।

यह हत्याकांड जोधपुर जिले के ओसियां उपखंड के चेराई गांव का है यहां रहने वाला एक परिवार रात में जब घर में गहरी नींद में था तभी उनपर धारदार हथियारों से हमला कर उनकी निर्ममता से हत्या कर दी गई फिर उनके शवों को घसीटते हुए हमलावर आंगन में लेकर आए और एक जगह रखकर उन्हें जला दिया जब आसपास के लोगों ने घर से धुआं उठते देखा तो घर में दाखिल हुए तो उनकी चीखे निकल गई 6 माह की मासूम बच्ची का शव पूरी तरह जल गया था जबकि अन्य तीन लोगों के शव अर्धजली हालत में थे इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई उसे बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।

तब पुलिस मौके पर पहुंची और उनकी खबर पर एसपी ग्रामीण धर्मेंद्र सिंह यादव और कलेक्टर भी घटना स्थल पहुंचे एसपी के मुताबिक काफी बड़ी घटना है चार लोगों की हत्या हुई है एफएसएल टीम को जांच के लिए बुलाया गया है परिजनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और एफएसएल जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे अनुसंधान करेंगे, उन्होंने कहा कोई पुरानी रंजिश की चर्चा है लेकिन जांच और पूछताछ के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकता हैं।

read more
दिल्लीराजस्थान

गहलोत पायलट के बीच कलह, छत्तीसगढ़ के बाद क्या कांग्रेस राजस्थान में डेमेज कंट्रोल कर सकेगी ?

Pilot and Gehlot

नई दिल्ली,जयपुर/ कांग्रेस लगता है समय की नजाकत को समझ चुकी है और वह फूंक फूंक कर अपने कदम बड़ा रही हैं चूंकि विधानसभा चुनाव भी नजदीक आ गए है इसलिए उसके लिए छत्तीसगढ़ के बाद राजस्थान में भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच कलह को खत्म करने की चुनौती हैं बताया जाता है उसके लिए कांग्रेस हाईकमान ने एक प्लान भी बना लिया हैं जिसपर वह जल्द पहल कर सकता है।

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव के बीच सत्ता मिलने के ढाई साल बीतने के बाद खटास आ गई थी कारण था ढाई ढाई साल सीएम बनाने का फार्मूला, लेकिन कांग्रेस हाई कमान इस भरोसे को अमली जामा नही पहना सका और दोनों के बीच दूरियां बड़ने की खबर आती गई जिससे कांग्रेस नेतृत्व की परेशानी और चिंता दोनों बड़ती गई लेकिन आखिर उसने इसका हल निकाल लिया और वह था नाराज टीएस सिंहदेव को छत्तीसगढ़ का उपमुख्यमंत्री बनाकर दोनों के बीच मनमुटाव को खत्म कर आपस में सुलह करा दी और अब आगामी चुनाव में यह जय और वीरू की जोड़ी एकजुट होकर छत्तीसगढ़ फतह करने के लिए तैयार है।

लेकिन कांग्रेस नेतृत्व के सामने अभी राजस्थान का संकट बरकरार है जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच तलवारें खिची हुई है दोनों एक दूसरे के खिलाफ काफी बयानबाजी भी कर चुके है और पायलट कई बार अपनी ही कांग्रेस सरकार की मुखालफत कर उसे कटघरे में खड़ा कर चुके है यहां भी पायलट को मुख्यमंत्री नही बनाना इस अंतरकलह का प्रमुख कारण है चूंकि राजस्थान में भी छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश और तेलंगाना के साथ नवंबर में चुनाव होंना तय है। इसलिए उससे पहले इन दोनों नेताओं के बीच सुलह और दूरी को कम किए बिना कांग्रेस की नैया पार नहीं हो सकती यह सही बात हैं।

जानकारी मिली है कि राजस्थान के संकट को समाप्त करने के लिए कांग्रेस ने एक फार्मूला ईजाद किया है जिसमें उसने तीन संभावनाएं रखी है जिसमें से एक को आधार बनाकर वह सचिन पायलट को राजी करने की कोशिश करेगी। इसमें पहला फार्मूला है सचिन पायलट को राष्ट्रीय महासचिव का पद देकर संतुष्ट करना, दूसरा है राजस्थान का प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष या डिप्टी सीएम का पद देना तीसरा फार्मूला है उनके चेहरे पर राजस्थान में अगला विधानसभा चुनाव लडना यह तीन में से एक फार्मूले पर कांग्रेस सचिन पायलट को साधने की कोशिश कर सकती है लेकिन सबाल यह भी है की तीसरे फार्मूले यानि सचिन पायलट को आगे रखकर अगला चुनाव लड़ने पर क्या अशोक गहलोत राजी होंगे।

read more
जयपुरराजस्थान

तूफान “बिपरजॉय” पश्चिम राजस्थान पहुंचा, अलर्ट जारी, बाड़मेर और जालौन को करेगा पहले हिट, मूसलाधार बारिश शुरु, ट्रेन रद्द और फ्लाइट कैंसिल

Cyclone

जयपुर / गुजरात से मुड़कर बिपरजॉय चक्रवाती तूफान पश्चिम राजस्थान की ओर बढ़ गया है लेकिन इससे पहले ही यहां के मौसम का मिजाज बदल गया है और तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गई है तूफान के मद्देनजर अति प्रभावित इलाकों में रेड अलर्ट और कम प्रभावित क्षेत्रों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि प्रशासन और पुलिस चौकन्ने है तो बॉर्डर पर बीएसएफ लगातार नजर बनाएं हुए है। खास बात है राजस्थान से लगे मध्यप्रदेश के इलाकों में भी इस तूफान का असर रहेगा और आसमान पर बादल छाने और हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना हैं।

तीन दिन तक प्रभावी रहने वाला यह चक्रवाती तूफान पश्चिम राजस्थान के बाड़मेर और जालौन में सबसे पहले हिट करेगा जिसके रात के वक्त सक्रिय होने की संभावना व्यक्त की गई हैं लेकिन उससे पहले यहां मूसलाधार बारिश के शुरू हो गई है। सरकार ने नागोर सीकर पाली बूंदी भीलवाड़ा टोक जोधपुर जैसलमेर और सवाई माधोपुर में रेड अलर्ट जारी किया है जबकि बीकानेर राजसमंद उदयपुर डूंगरपुर में यलो अलर्ट जारी किया है।

जबकि मौसम विभाग ने नागोर सीकर पाली भीलवाड़ा बूंदी टोक सवाई माधोपुर में भारी बारिश की संभावना जताई है जबकि जयपुर जोधपुर चुरू दौसा अलवर करोली झुंझनू चित्तौड़गढ़ और राजसमंद में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही प्रशासन, पुलिस और सेना पूरी तरह सजग हैं।

बताया जाता है राजस्थान में यह चक्रवाती तूफान तीन दिन 16,17 और 18 जून तक रहेगा और 17 जून को जोधपुर उदयपुर और अजमेर संभाग में भारी बारिश होने की संभावना है जबकि 18 जून को अजमेर में चक्रवाती तूफान के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। आज तेज हवाओं और बारिश के दौरान राजस्थान के अलग अलग क्षेत्रों में अभी तक 581 पेड़ उखड़ गए जबकि 300 से अधिक बिजली के खंबे गिर गए हैं इसके अलावा तेज बारिश और मोसम बिगड़ने से 13 ट्रेन रद्द कर दी गई है और सभी फ्लाइट कैंसिल कर दी गई है साथ ही प्रभावित इलाकों में सरकार ने कोचिंग स्कूल बंद करने का ऐलान कर दिया हैं इससे साफ है इस चक्रवाती तूफान का आगाज हैं जिससे राजस्थान में भी तबाही के आसार बढ़ गये हैं।

read more
राजस्थानहनुमानगढ़

राजस्थान के हनुमानगढ़ में वायुसेना का मिंग 21 विमान क्रेश, 3 महिलाओं की मौत, पायलट सुरक्षित

MIG21 Crashed in Rajasthan

हनुमानगढ़/ राजस्थान के हनुमानगढ़ में आज सुबह वायुसेना का फायटर विमान मिंग 21 विमान क्रेश हो गया, विमान बेकाबू होते देखकर पायलट ने पैराशूट से कूद कर अपनी जान बचाई। लेकिन इस विमान दुर्घटना में तीन महिलाओं की मौत हो गई है।

हनुमानगढ़ के बहलोल नगर क्षेत्र में अचानक एयरफोर्स का यह मिंग 21 विमान का मलबा एक मकान पर बड़े धमाके के साथ गिरा जिससे वहां आग लग गई यह देखकर भारी सख्या में आसपास से ग्रामीण इकट्ठा हो गए बाद में स्थानीय पुलिस और एयरफॉर्स ने राहत बचाव कार्य शुरू किया साथ ही जेसीबी से मलबा हटाया गया। लेकिन इस विमान दुर्घटना में उस मकान में रहने वाली तीन महिलाएं बशो कोर ( 45 साल), बंतोबाई (60 साल) और लीलादेवी (55 साल) की मौत हो गई। साथ ही मलबे का कुछ हिस्सा बगल के मकान पर गिरा जिससे सरोज (18 साल), विमला (19 साल) और वीरपाल कोर (32 साल) घायल हो गई जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

एयरफोर्स के अधिकारियों के मुताबिक मिंग 21 आज सुबह सूरतगढ़ से रूटिन उड़ान भरी थी कुछ समय बाद ही पायलट को विमान में कुछ इमरर्जेंसी सिचुएशन लगी उसने विमान को काबू करने की काफी कोशिश की उसे बस्ती इलाके से दूर लेजाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन जब उसे लगा कि सिचुएशन आउट ऑफ़ कंट्रोल हो रही है तो पायलट राहुल अरोड़ा ने विमान से इजेक्ट करने का फैसला लिया। एयरफोर्स को पायलट सूरत एयरबेस से करीब 22 किलोमीटर दूरी पर मिल गए जिन्हें मामूली चोटे आई है फिलहाल उन्हें सूरतगढ़ एयरबेस भेज दिया गया हैं।

इस घटना के बाद काफी संख्या में जुटे स्थानीय लोगों ने महिलाओं के शव पोस्टमार्टम के लिए नहीं जाने दिए उनका कहना था पहले इनके परिजनों को मदद दी जाएं बाद में मृतक महिलाओं के परिजनों को 5-5 लाख राशि का मुआवजा देने की घोषणा के साथ परिजनों को नोकरी देने का आश्वासन भी दिया गया तब जाकर लोग माने और शवों को पीएम के लिए भेजा गया।

बताया जाता है रूस निर्मित फाइटर विमान मिंग 21 सन 1959 में इंडियन एयर फ़ोर्स के बेड़े में शामिल हुआ था और यह कभी सेना की ताकत था और 1971 और 1999 के युद्धों सहित बालाकोट में एयरफोर्स का काफी नाम रोशन किया लेकिन इसका दूसरा पहलू यह भी है कि 5 दशकों में अभी तक इस विमान की 400 हवाई दुर्घटनाएं हो चुकी है जिसमें अभी तक 200 पायलट की मौत हो चुकी है जबकि कई सिविलियंस भी मारे जा चुके है पिछले 16 महीनों में 7 फाइटर मिंग 21 क्रेश हो चुके है जो मिंग 21 की पुरानी तकनीकी पर सबाल उठाता है तो यह भी कि क्या वायुसेना को मिंग 21 का उपयोग बंद कर देना चाहिए ? जानकारी के मुताबिक भारत अभी तक 800 मिंग 21 फाइटर विमान खरीद चुका है। खास बात है अधिक बार दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण इस विमान को “उड़ता कफन” के नाम से भी जाना जाता हैं। जबकि धीरे धीरे 2025 तक वायुसेना इन्हें हटा सकती हैं।

read more
राजस्थान

राजस्थान के भरतपुर से दो युवकों का अपहरण, भिवानी में बोलेरो में जले मिले शव, 5 गिरफ्तार

Kidnap

भरतपुर, भिवानी/ राजस्थान के भरतपुर इलाके से दो युवकों को कुछ लोगों ने अगवा किया बाद में उनके जले हुए शव हरियाणा के भिवानी में उनके ही वाहन में मिले हैं संभावना है कि गौतस्करी के शक में इन दोनों को अगवा किया गया था। हरियाणा पुलिस ने कंकाल के रूप में दोनों युवकों के शवों को राजस्थान पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने इस मामले में फिलहाल 5 युवकों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ कर रही है।

हरियाणा के भिवानी के गांव लोहारू के पास शुक्रवार को एक बुलेरों वाहन बुरी तरह जली हुई स्थिति में मिला था पुलिस ने मालूम होने पर जब घटना स्थल जाकर जांच की तो जले हुए वाहन में दो मानव कंकाल उसे मिले तत्काल पुलिस इन शवों की पहचान नहीं कर सकी क्यों कि वाहन और उसकी नंबर प्लेट पूरी तरह जल कर खाक हो चुकी थी बाद में पुलिस ने गाड़ी की चेसिस नंबर देखा और उसकी तफ्तीश करने पर खुलासा हुआ यह बाहर राजस्थान का था।

बाद में जानकारी मिली कि इस बॉलरो में 15 फरवरी को सुबह 6 बजे नासिर और जुनेद नामक दो युवक जो दोस्त थे घाटमीका गांव स्थित अपने घर से निकले थे और उनका कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया था इनके परिजनों ने इसकी रिपोर्ट भरतपुर थाने में दर्ज कराई थी। लेकिन दो दिन बाद इनका वाहन 150 किलोमीटर दूर हरियाणा में मिला।

हरियाणा पुलिस ने इन कंकाल के रूप में मिले शवों के बाद फिलहाल धारा 174 के तहत आत्महत्या आदि मामलों में प्रकरण दर्ज किया है साथ ही इन शवों को राजस्थान पुलिस को सौप दिया है शव मिलने पर राजस्थान पुलिस ने अपहरण के साथ अब हत्या का मामला भी दर्ज कर लिया है। साथ ही भरतपुर पुलिस ने मृतक युवकों के परिजनों की शिकायत पर 5 संदिग्ध आरोपियों मोनू मानेसर सहित अनिल श्रीकांत रिंकू सैनी और लोकेश सिंघला को गिरफ्तार कर लिया है बताया जाता है यह बजरंग दल के नेता है इन्होंने ही जुनेद और नासिर का अपहरण किया था ऐसा परिजनों का कहना है। जबकि जुनेद पर पहले से 5 गौ तस्करी के मामले दर्ज है। भिवानी के एसपी अजीत सिंह शेखावत के मुताबिक बोलेरों के संबंध में राजस्थान के गोपालगढ़ थाने में बुद्धवार को मुकदमा दर्ज हुआ था साथ ही घाटामीका निवासी इस्माइल ने पुलिस में शिकायत की थी कि बुद्धवार सुबह दोनों को 8 …10 लोगों ने पिरूका के जंगल पीटा और अपहरण कर के गए उन्होंने बताया दोनों नरकंकालो के पुलिस ने सैंपल लिए है जो जांच के लिए भेजे है।

खास बात है अपहरण का मामला दर्ज होने के बाद भी राजस्थान पुलिस लगता है हाथ पर हाथ धरे बैठी रही उसने इन युवकों को खोजने की कोई जहमत नहीं उठाई यदि पुलिस सक्रियता दिखाती तो हो सकता है मारे गए युवक मिल जाते और उनकी जान बच जाती। वहीं हरियाणा पुलिस की कार्यवाही पर भी सबालिया निशान लगते है उसके इलाके में दो लोगो को जलाकर मार दिया गया और उसने खानापूरी के लिए आत्महत्या का केस दर्ज कर मामले की इति श्री कर ली।

read more
देशराजस्थान

कांग्रेस का कड़ा रुख, कहा पीएम चुप्पी तोड़े भारत जोड़े, सरकार ने बांधे सेना के हाथ, विपक्ष में विश्वास नही, संसद में बहस नहीं

Pawan Kheda

दौसा (राजस्थान)/ कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चीन को लेकर बयान पर भाजपा के आरोपों को लेकर कांग्रेस ने आज कड़ा रुख अख्तियार करते हुए चीन मामले को लेकर उल्टा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया हैं। कांग्रेस ने “प्रधानमंत्री चुप्पी तोड़े, भारत जोड़े” का नारा देते हुए उनपर तंज कसा की एक वीर सेना को कायर नहीं बल्कि मजबूत राजा चाहिए।

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिन्होंने पहले और पीएम रहते चीन के 9 बार दौरे किए वह बताए कि चीन के उनके क्या रिश्ते है क्या वह चीन के किसी दबाव में हैं। उन्होंने आरोप लगाया आरएसएस के लोग चीन से बातचीत करते है घंटो बैठक करते है बीजेपी नेता चीन के पोर्ट्स स्कूल में ट्रेनिग लेने जाते है वह कम्युनिस्ट स्कूल में क्या सीखने जाते है मालूम नही मोदी को चीन परस्त बताते हुए उन्होंने कहा प्रधानमंत्री बताए चीन से आपके और बीजेपी के क्या रिश्ते हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा एक वीर सेना और एक कायर राजा यह आज हमारे देश की कहानी है हमारी आपत्ति इस कायर राजा से है जिसने सेना के हाथ बांध दिए हैं यही वजह है भारत सरकार चीन के खिलाफ कुछ नही कर पा रही है। हमारी मजबूत सेना को आज एक मजबूत राजा की ज़रूरत है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा कि जयराम रमेश ने एक नारा दिया है प्रधानमंत्री चुप्पी तोड़े ,और भारत जोड़े, उन्होंने कहा प्रधानमंत्री बताएं विवेकानंद फाउंडेशन और इंडिया फाउंडेशन के चीन से क्या संबंध है और विदेश मंत्री के पुत्र जिस फाउंडेशन में काम करते है चीन उसे करोड़ों का अनुदान बार बार क्यों देता हैं।

कांग्रेस के मीडिया प्रभारी जयराम नरेश ने मीडिया से चर्चा में कहा चीन बार बार घुसपैठ करता है लेकिन क्या कारण है सरकार उसपर कुछ नही बोलती। उल्टा बीजेपी सरकार कहती है बार्डर पर भारत इंफ्रास्ट्रेकचर तैयार कर रहा है इसलिए चीन बौखला गया हैं लेकिन इससे पहले अकेले अरुणाचल प्रदेश और बार्डर पर 87 _ 88 के साथ मनमोहन सिंह के कार्यकाल में 2 हजार किलोमीटर रोड बनी, ट्रांस हाईवे शुरू हुआ 6 एडवांस लैंडिंग हाईवे बने और माउंटेन स्ट्राइक किड्स शुरू की गई राजीव गांधी के समय जनरल सुंदरजी ने ऑपरेशन फेल्कन शुरू किया 1986 में फ्लैट मीटिंग हुई चीन बार्डर से पीछे हटा कांग्रेस ने ही अरुणाचल को अलग प्रदेश का दर्जा देकर इसको सुरक्षा प्रदान की।

जयराम नरेश ने आरोप लगाया कि ना तो कांग्रेस और विपक्ष को संसद में बोलने दिया जाता ना ही विपक्ष से सरकार कोई चर्चा कर उसके सुझाव ही लेना चाहती है लगाता है हम मोदी सरकार की निगाह में अनपढ़ और देश द्रोही है लेकिन इससे पहले 2098 से 2002 के बीच इंदर कुमार गुजराल, देवागोड़ा और अटल बिहारी बाजपेई के कार्यकाल में भी चीन ने हावी होने की कोशिश की लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं होने दिया और विपक्ष ने भी उनका साथ दिया जिससे चीन पर दबाव बना और हर स्तर पर उससे हमारे संबंध भी बेहतर हुए। इससे पहले चीन मामले में पंडित नेहरू इंदिरा गांधी राजीव गांधी नरसिंहाराव की मौजूदगी में संसद में बहस होती रही है। जयराम नरेश ने कहा लेकिन 2020 के बाद तो चेप्टर ही बदल गया और चीन हमारी जमीन पर बड़ता चला गया पहले हम जहां बार्डर के प्वाइंट 4 से 1 तक पेट्रोलिंग करते थे अब केवल 4 पर सीमित हो गए हैं। साथ ही हमारे प्रधानमंत्री ने ऑल पार्टी मीटिंग में चीन को क्लीन चिट दे दी जिससे हमारी चीन के खिलाफ बार्गनिंग कम होती चली गई। उन्होंने कहा अरुणाचल प्रदेश के बार्डर पर चीन से विवाद के मामले में प्रधानमंत्री को पहल कर स्थिति से अवगत कराने के साथ विपक्ष को विश्वास में लेना चाहिए। कांग्रेस नेता ने कहा चीन में जो भारतीय राजनायिक विशेषज्ञों से वह चाहे चंद्रशेखर राव मेजर जनरल सगर सिंह हो या श्याम शरण या अन्य उनसे प्रधानमंत्री बात कर चीन से निपटने के लिए कूटनीतिक सुझाव ले सकते हैं लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसा कुछ नही किया।

read more
जयपुरराजस्थान

जयपुर में जघन्य वारदात, हत्या कर बड़ी मां के ग्राइंडर से दस टुकड़े किए और जंगल में फैंके, कीर्तन में नहीं जाने से नाराज इंजीनियर भतीजे की हैवानियत

Crime scene do not cross

जयपुर / राजस्थान के जयपुर में एक भीषण और दुर्दांत हत्याकांड सामने आया है जिसने एक बार फिर श्रद्धा हत्याकांड की याद ताजा करदी हैं एक इंजीनियर युवक ने छोटी सी बात से नाराज होकर अपनी बड़ी मां यानि ताई की पहले हत्या की और उसके बाद बड़ी बेरहमी से इनके मृत शरीर के कटर से 10 टुकड़े किए और उन्हें एक एक कर ठिकाने लगा दिया। तफ्तीश के बाद पुलिस ने 5 दिन बाद इस निर्मम हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही महिला के शव के 8 टुकड़े भी बरामद कर लिए है लेकिन पुलिस अभी दो टुकड़े बरामद नही कर पाई है।

दिल हिला देने वाली यह घटना जयपुर के विद्धानगर इलाके के लालापुरिया अपार्टमेंट की है यहां रहने वाले एक इंजीनियर युवक अंचित्य उर्फ अनुज शर्मा ने अपनी 64 साल की ताई सरोज शर्मा के सिर पर हथौड़ा मारकर पहले उनकी हत्या कर दी उसके बाद चाकू से उनके मृत शरीर के जब टुकड़े नहीं कर सका तो बाजार से पद्रह सौ रूपये में मार्बल काटने वाला कटर अर्थात ग्राइंडर लेकर आया और उससे उसने बड़ी बेरहमी से शव के 10 टुकड़े किए और उन्हें प्लास्टिक में बांध कर एक सूटकेस और बाकी बाल्टी में पैक कर दिया और दोपहर करीब साढ़े तीन बजे गूगल मैप पर लोकेशन खोज कर मृतका के शरीर के भागों को जयपुर से 12 किलोमीटर दूर दिल्ली रोड स्थित जंगल और अन्य 4 जगहों पर फैंक दिए।

जयपुर के डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक आरोपी अनुज शर्मा उर्फ अंचित्य गोविंददास शर्मा मूल रूप से अजमेर का रहने वाला है और फिलहाल उसका परिवार जयपुर के विद्याधर नगर के लालापुरिया अपार्टमेंट में रह रहा था 11 दिसंबर को आरोपी के पिता और बहन उसके लिए लड़की देखने इंदौर गए थे इस बीच आरोपी अनुज ने अपनी वृद्धा ताई सरोज से दिल्ली कीर्तन में शामिल होने के लिए साथ चलने को कहा लेकिन ताई के मना करने के बाद उनमें आपस में झगड़ा हुआ और गुस्से में आकर अनुज ने अपनी ताई सरोज की सिर पर हथौड़ा मारकर हत्या कर दी।

बताया जाता है सरोज शर्मा केंसर से पीड़ित है और उसके पति की कोरोना से मौत हो गई इसकी दो बेटियों पूजा और मोनिका की शादी हो चुकी है जबकि बेटा अमित इंजीनियर है जो पत्नी के साथ कनाडा में रहता है पति की मौत से वह अकेली अजमेर में रहती थी बीमारी के कारण इलाज के लिए अनुज के पिता और इनके देवर बद्रीप्रसाद अपनी वृद्धा भाभी को अपने घर जयपुर ले आएं थे तभी से वह बद्रीप्रसाद उसके बेटे और बेटी के साथ यहां रह रही थी।

बताया जाता है अनुज शर्मा कंप्यूटर इंजीनियर है उसने एक साल दिल्ली में जॉब भी की इस बीच 2013 में उसने इस्कॉन मंदिर में दीक्षा ली और हरे कृष्णा ग्रुप से जुड़ गया तभी से वह धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होने दिल्ली और हरिद्वार जाने लगा। 11 दिसंबर को सुबह करीब 11 बजे दिल्ली कीर्तन ने शामिल होने को लेकर अपनी ताई से विवाद हुआ और उसने हथौड़ा मारकर इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया।

अनुज ने अपनी ताई सरोज शर्मा के हत्या के बाद उनके शव को बाथरूम में पटक दिया बाद में शव को ठिकाने लगाने के लिए पहले वह नेशनल हेंडलूम से एक बड़ा चाकू खरीद कर लाया लेकिन हड्डी के कारण शव के छोटे टुकड़े नहीं होने के बाद वह फिर बाजार गया और हार्डवेयर की दुकान से 15 सौ रूपये में टाइल्स काटने का ग्राइंडर (कटर) लेकर आया और उसके बाद शव के उसने ताई के मृत शरीर के 10 टुकड़े किए।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अनुज ने शरीर के टुकड़े करने के बाद उन्हें सूटकेस और बाल्टी में पैक किया और दोपहर साढ़े तीन बजे कार में रखकर उन्हे दिल्ली हाईवे की गूगल मैप पर लोकेशन लगाकर रवाना हों गया, और शवों के टुकड़ों को बारी बारी से सड़क के किनारे से लगे जंगल एक वन चौकी और फार्म हाऊस के पास गड्डे में दबाकर उनके ऊपर मिट्टी डाल दी। और रात 8 बजे घर वापस आया इस बीच उसने बीच में एक ट्राउजर खरीद कर भी पहना,उसकी धोती पर खून के दाग थे उन्हे भी घर आकर पानी से धोया।

पुलिस के मुताबिक परिजनों ने पहले सरोज शर्मा की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था बाद में जब कपड़ों पर खून के दाग मिले तो परिजनों को शक हुआ जब यह बात पुलिस पर पहुंची तो तफ्तीश और पूछताछ में 5 दिन बाद इस बीभत्स हत्याकांड का खुलासा हुआ और आरोपी भतीजा पुलिस की गिरफ्त में आया। भतीजे अनुज ने अपनी ताई के शव के 10 टुकड़े किए थे जिसमें सिर धड़ पैर सहित अन्य अंग शामिल थे इनमें से पुलिस ने 8 अंगों को बरामद कर लिया है जबकि दो भाग फिलहाल नहीं मिले है आरोपी कुछ अंगों को नाली में डालने की बात कह रहा है। पुलिस लगातार जांच और तलाश में लगी हैं।

read more
जयपुरदेशराजस्थान

“भारत जोड़ों यात्रा ” के सौ दिन पूरे, सड़क पर सच्चाई मिली चीन से झड़प पर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला

Rahul Gandhi - Bharat Jodo Yatra PC

जयपुर / भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों राजस्थान में है आठ राज्य से होकर गुजरी इस पदयात्रा में राहुल गांधी और अन्य पदयात्री अभी तक 2800 किलोमीटर चल चुके है गत रोज दौसा से जयपुर पहुंची यह भारत जोड़ों यात्रा अब 100 दिन पूरे कर चुकी है। इस दौरान दौसा सहित अन्य क्षेत्रों में यात्रा का ऐतिहासिक स्वागत हुआ । इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए राहुल गांधी ने कहा यात्रा के दौरान वे आम लोगों की सच्चाई से रूबरू हुए ,तवांग बॉर्डर पर चीन और भारतीय सैनिकों के बीच झड़प पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर खुलकर हमला बोला।

कन्याकुमारी से 7 सितंबर को शुरू हुई “भारत जोड़ों यात्रा” अब आठ प्रांतों का भ्रमण कर चुकी है केरल कर्नाटक आंध्र प्रदेश तामिलनाडू मध्यप्रदेश होती हुई राजस्थान में एंट्री कर चुकी है और शुक्रवार को जब यह दौसा से होती हुई जयपुर को निकली तो इस यात्रा को पूरे 100 दिन हो चुके है और राहुल गांधी और उनके साथ चल रहे पदयात्रियों ने कुल 2800 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर ली हैं। खास बात रही कि राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के साथ भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन भी जुड़े और वे राहुल गांधी के साथ यात्रा में शामिल ही नहीं हुए बल्कि उनकी राहुल गांधी के साथ देश के प्रमुख मुद्दों पर वन टू वन चर्चा भी हुई।

इस अवसर पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि इस यात्रा के जरिए जब हम सड़क पर आम लोगों से मिले तो सच्चाई सुनाई पड़ी उन्होंने कहा कांग्रेस महात्मा गांधी के बताएं रास्ते पर चलती है जबकि आरएसएस और बीजेपी का काम बदनाम करना है उन्होंने कहा हमने कभी विचाराधारा से समझोता नही किया और जब हम और आमलोग कांग्रेस और उसकी विचाराधारा को समझ जाएंगे तो हमे देश हित में कोई भी शक्ति आगे बड़ने से रोक नहीं सकती उन्होंने कहा लोग बोलते है और हम सुनते है लोग महंगाई बेरोजगारी से परेशान है और यह यात्रा बीजेपी के फैलाएं गए डर और नफरत के खिलाफ है जबकि निचले स्तर पर आज भी आपसी प्यार और भाईचारा कायम हैं।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक सबाल पर कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस ही वह राष्ट्रीय पार्टी है जो बीजेपी को हरायेगी उन्होंने यह भी कहा राजस्थान में कांग्रेस फिर आसानी से जीतेगी और फिर से सत्ता में आयेगी।

तवांग में चीनी सेना से भारतीय सेना की झड़प पर राहुल गांधी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए मोदी सरकार पर खुलकर हमला बोला और कहा चीन का खतरा एकदम साफ है चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है लेकिन सरकार कुछ छुपा रही है तो कुछ मुद्दे नजर अंदाज कर रही है उन्होंने कहा चीन का अरुणाचल में पूरा ऑपरेशन चल रहा है हमारे सैनिक पिट रहे है और सरकार सो रही हैं।

read more
राजस्थान

राजस्थान के भिवाड़ी से तीन मासूम भाई अगवा, दो की निर्मम हत्या दिल्ली के महरौली के जंगल मिले शव, दो आरोपी गिरफ्तार

Murdered

अलवर/ राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी में दिल दहलाने वाला अपराधिक मामला सामने आया है यहां से तीन मासूम भाइयों को फिरौती के लिए अगवा किया गया जिसमें दो की बड़े ही निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई और आरोपियों ने उनके शव दिल्ली के महरौली के जंगल में फेंक दिए। राजस्थान की क्राइम ब्रांच पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से दोनों शवों को बरामद करने के साथ तीसरे सबसे छोटे बच्चे को भी बरामद कर लिया है पुलिस ने इस खूनी वारदात में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं।

राजस्थान के भिवाड़ी में साथलका इलाके में स्थित लेबर कॉलोनी में किराए के मकान में रहने वाले ज्ञान सिंह सब्जी का ठेला लगाते है 14 अक्टूबर को जब वे अपने घर पहुंचें तो उनके तीन छोटे बच्चें नही मिले खोजबीन करने के बाद 15 अक्टूबर को उन्होंने स्थानीय ART एरिया फेज 2 थाने में बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई तफ्तीश करने पर उसे अपहरण में तब्दील कर दिया गया पुलिस को जांच के में मालूम पड़ा अंतिम समय में बच्चों को इसी कॉलोनी में रहने वाले महावीर तेली और मंजा कुमार के साथ देखा गया था पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी खंगाले तो इसकी पुष्टि हुई पुलिस ने इन दोनो आरोपियों को 17 अक्टूबर को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की शुरूआत में यह पुलिस को गुमराह करते रहे लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो यह टूट गए और पुलिस को बताया कि उन्होंने बच्चों की हत्या कर उनके शव दिल्ली के महरौली के जंगल में फेंक दिए हैं।

बताया जाता है यह दोनों आरोपी नशे के आदी है और इनपर 8 लाख का कर्जा था बच्चों को अगवा कर यह इनके पिता से फिरौती की फिराक में थे यह बच्चों को बहला फुसला कर अपने साथ ले गए थे लेकिन यह कुछ करते इससे पहले ही पूरा मामला सामने आ गया। इन्होंने दो बच्चों अमन (12 साल) और विपिन ( 8 साल) को बड़ी बेरहमी से मार डाला पहले दोनो का गला दबाया फिर उनके चेहरों को पत्थर से कुचल दिया। लेकिन इस बीच तीसरा छोटा 6 वर्षीय शिवा उनका ध्यान हटने पर भाग गया और उसे सड़क पर एक आदमी ने पास की पुलिस चौकी पहुंचाया जहां उसने अपना अपने पिता का नाम बताया। पुलिस ने उस समय शिवा को चाइल्ड सेंटर भेज दिया।

इधर राजस्थान की क्राइम ब्रांच पुलिस दिल्ली पहुंची और दिल्ली पुलिस की सहायता से उसने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर कुतुबमीनार स्टेशन के नजदीक मेहरोली के जंगल से 18 अक्टूबर को दोनो बच्चो के क्षतविक्षत शव बरामद कर लिए। इस बीच तीसरे बच्चें की जानकारी सामने आने पर दिल्ली पुलिस ने शिवा के बारे में राजस्थान पुलिस को बताया और बाद में दिल्ली पुलिस उसे भी चाइल्ड सेंटर से राजस्थान पुलिस को सौप दिया।

read more
error: Content is protected !!