close

राजस्थान

जयपुरदेशराजस्थान

जयपुर में दर्दनाक हादसा, ट्रक की गैस टैंकर से भिड़ंत, नोजल फटने से गैस रिसाव, सड़क बनी आग का गोला, यात्री बस सहित 40 वाहन चपेट में, 8 जिंदा जले 35 घायल

Accident in Jaipur Huge Flame

जयपुर / जयपुर से अजमेर जाने वाले हाईवे के मोड़ पर LPG गैस टैंकर और ट्रक में हुई टक्कर के बाद सड़क पर गैस रिसाव हुआ और एक विस्फोट के साथ सड़क पर आग फैल गई और करीब 200 मीटर का दायरा आग के गोले में तब्दील होगया। इस आग की चपेट में एक यात्री बस समेत अन्य 40 वाहन आ गए । इस अग्निकांड में 8 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई और 35 लोग बुरी तरह से घायल हो गए है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीएम भजनलाल शर्मा ने मौके पर जाकर हादसे का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए।

यह हादसा काफी दिल दहलाने वाला था जो जयपुर से अजमेर जाने वाले स्टेट हाईवे पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास आज सुबह तड़के 5.45 बजे हुआ बताया जाता है जयपुर से होते हुए आगरा जाने वाला गैस टैंकर जब 10 – 12 किलोमीटर दूर अजमेर हाईवे पर पहुंचा और अजमेर की ओर जाने के लिए दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास एक यू टर्न वाले मोड़ पर जब मुड़ा तो जयपुर की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने उसमें सीधी टक्कर मार दी जिससे गैस टैंकर का नोजल फट गया और उसमें से LPG लिक्विड गैस का तेजी से सड़क पर रिसाव शुरू हो गया तभी एकाएक विस्फोट के साथ आग लग गई जो तेजी से 200 मीटर के दायरे में फैल गई।

इस आग के गोले की चपेट में टैंकर के पीछे आ रही एक स्लीपर यात्री बस सहित करीब आसपास गुजर रहे और खड़े 40 वाहन आ गए देखते ही देखते बस में भी भीषण आग लग गई कई को बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला बस का बाहर का दरवाजा आग से जाम हो गया बताया जाता है इस बस में 34 यात्री सवार थे। ड्राइवर क्लीनर का कोई पता नहीं है। घटना की खबर मिलने पर पुलिस और प्रशासन मौके पर आया साथ ही 30 से ज्यादा एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी आ गई आग बुझाने के साथ लोगों को वाहनों से निकालने और बचाने का काम शुरू किया गया। लेकिन इस अग्निकांड में 8 लोगों की झुलसने से मौत हो गई और करीब 35 लोग घायल हुए है जिन्हें सवाई माधोसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जाता है इस गैस टैंकर में 18 टन एलपीजी गैस भरी थी रिसाव के बाद सड़क का 200 मीटर का इलाका गैस चैंबर में तब्दील हो गया आग की विकरालता इतनी थी कि जो आसपास वाहन थे उनमें भी आग लग गई करीब 40 वाहन जलने से क्षतिग्रस्त हो गए।आसपास के लोगों के मुताबिक उन्हें सांस लेने में परेशानी आई दूर एक दंपत्ति बाईक पर जा रहे थे उनकी गाड़ी बंद हो गई और हेलमेट पिघलकर चेहरे पर चिपक गया बताया जाता है जिससे उस व्यक्ति झुलस गया। इतना ही नहीं कई पक्षी भी उड़ते उड़ते आग में जल मरे।आसपास के लोगों का तो यह भी कहना है कि जो लोग बस और अन्य वाहनों से जब बाहर निकले तो उनके कपड़ो में आग लगी थी उन्होंने अफरातफरी के बीच अपने जलते हुए कपड़ों को उतार कर फेंका। इस घटना में 8 लोगों की जलकर मौत हो गई जबकि 28 लोग झुलस गए जो वाहनों में थे कुछ सड़को पर जा रहे थे।

बताया जाता है हाईवे पर इस घटना स्थल से कुछ दूरी पर नायरा और इंडियन ऑयल के तीन पेट्रोल पंप थे यदि आग ज्यादा फैलती तो और बड़ा हादसा हो सकता था जबकि
गैल इंडिया के आईजीएम ने बताया कि इस आग के घटना स्थल से 100 मीटर दूर कच्चे तेल की लाइन जा रही थी लेकिन वह सुरक्षित है। फिलहाल जयपुर अजमेर हाईवे को सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने बंद कर दिया है और जेसीबी की मदद से आग में क्षतिग्रस्त हुए वाहनों और अन्य चीजों को सड़क से हटाया जा रहा है जिससे जल्द सड़क आवागमन बहाल हो सके।

जबकि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित अन्य मंत्रियों ने घटना स्थल पहुंचकर जायजा लिया और प्रशासन से इस हादसे की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।

read more
कोटामध्य प्रदेशराजस्थानशिवपुरी

कोटा से छात्रा की किडनेपिंग निकली साजिश, इंदौर में फोटो शूट, जयपुर से मांगी 30 लाख की फिरौती, विदेश जाना चाहती थी छात्रा

Morena Girl Kidnapped in Kota

कोटा, शिवपुरी/ शिवपुरी की रहने वाली छात्रा के कोटा से अपहरण के मामले में राजस्थान पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है पुलिस के मुताबिक छात्रा के साथ कोई अपराध या अपहरण की घटना नहीं हुई है उसने खुद अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने अपहरण की झूठी साजिश रची और 30 लाख की फिरौती मांगी वह अपने साथी के साथ विदेश जाना चाहती थी। लेकिन पुलिस अभी तक छात्रा और उसके बॉय फ्रेंड को अभी तक खोज नही पाई हैं जिससे किसी अनहोनी से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।

शिवपुरी जिले बैराड़ कस्बे के स्कूल संचालक रघुवीर धाकड़ की बेटी है काव्या धाकड़ (21 साल) 18 मार्च को रघुवीर के मोबाईल पर वाट्सएप मैसेज आया जिसमें काव्या के अपहरण की बात लिखते हुए उनसे 30 लाख की फिरौती मांगी गई थी न देने पर काव्या को जान से मारने की धमकी दी गई थी साथ में एक फोटो भी था जिसमें काव्या के हाथ पैर और मुंह बंधे हुए थे। रघुवीर के मुताबिक उसकी बेटी कोटा की एक कोचिंग में नीट की तैयारी कर रही थी और वहीं एक हॉस्टल में रह रही थी।

रघुवीर ने बताएं गए बैंक एकाउंट में पैसे नहीं डाले और शिवपुरी पुलिस को भी इसकी जानकारी देने के बाद वह कोटा पहुंचा और उसने वहां एफआईआर कराई बाद में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राजस्थान के सीएम से बात कर इस मामले में कार्यवाही की बात कही।

लेकिन कोटा पुलिस रिपोर्ट के बाद ही सक्रिय हो गई थी। एसपी कोटा अमृता दुहान खुद मामले पर नजर रखें थी उन्होंने पुलिस की कई टीमें बनाकर खोजबीन शुरू कर दी अनुसंधान में कई सूत्र उनके हाथ लगे उन्होंने बताया कि जो फोटो पिता के पास भेजा गया वह इंदौर में इसके दोस्त के किचन में शूट किया गया था जिसमें उसके हाथ पैर बांध दी मुंह से खून निकल रहा था। इसके बाद छात्रा अपने साथियों के साथ 16 को इंदौर से ट्रेन से चलकर 17 मार्च को जयपुर पहुंची और वहां से एक सिम खरीदी और उसी सिम से फोन कर 18 मार्च को दोपहर 3.30 और 5.30 बजे के बीच पिता से फिरौती मांगी गई। लेकिन जब 2 घंटे बाद रघुवीर धाकड़ ने एकाउंट में रकम नहीं डाली तो यह लोग मोबाइल स्विच ऑफ कर इंदौर लोट आए। जयपुर रेल्वे स्टेशन पर छात्रा के साथ दो संदिग्ध युवक भी देखे गए। जयपुर से एक अन्य युवक को भी पुलिस ने हिरासत में लिया और उससे पूछताछ भी की। पुलिस के अनुसार जयपुर के लिए इन्होंने बस का टिकट खरीदा लेकिन गुमराह करने के लिए ट्रेन से गए जयपुर में जहां से इन्होंने सिमकार्ड खरीदा वहां भी यह सीसीटीवी कैमरे में केपचर हुए। एसपी ने बताया छात्रा अभी नहीं मिली है उसकी तलाश जारी है।

एसपी अमृता दुगान ने बताया कि छात्रा ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपहरण की साजिश रची और पिता से 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी। छात्रा विदेश में पढ़ना चाहती थी। इसीलिए उसने यह साजिश रची। पुलिस के मुताबिक अपहरण का यह फर्जी षडयंत्र इंदौर और जयपुर में रचा गया।

इधर छात्रा के पिता रघुवीर धाकड़ ने बताया अप्रैल 2023 तक बेटी इंदौर में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी यहां कुछ लड़कों से परेशान होकर उसे बुलाया था रिंकू धाकड़ की थाने में भी शिकायत कर उसे सीख दिलाई थी लेकिन रिंकू ने अपने दोस्तो को नंबर देकर फिर से परेशान करवाया यह नशे के आदी युवक गलत काम करते है, उन्होंने बताया मैने बेटी का नामवर भी बंद करवा दिया, लेकिन बैंक खातों से अटैक होने से फिर चालू करवाया था लगता है यही मेरी सबसे बड़ी भूल रही। इस बीच 3 सितंबर को बेटी को नीट की कोचिंग के लिए कोटा भेजा था।

read more
कोटामध्य प्रदेशमुरैना

शिवपुरी की छात्रा का कोटा में अपरहण, पिता से मांगी 30 लाख की फिरौती, फ़ोटो में लड़की के हाथ पैर मुंह बंधे, नीट की पढ़ाई करने गई थी कोटा

Morena Girl Kidnapped in Kota

शिवपुरी/ कोटा/ मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में रहने वाली एक छात्रा का राजस्थान के कोटा से अपहरण हो गया है किडनेपर ने पिता को भेजे मैसेज में लड़की का फ़ोटो भी भेजा है जिसमें उसके हाथ पैर मुंह रस्सी से बंधे हुए है साथ ही 30 लाख की फिरौती भी मांगी है और नही देने पर लड़की का सिर काटने की धमकी पिता को दी हैं। परिजनों की रिपोर्ट पर शिवपुरी और कोटा की पुलिस सक्रिय हो गई है एक संदिग्ध भी हिरासत में लिया गया है लेकिन कुछ मामलों में पुलिस भी उलझन में है।

शिवपुरी जिले के बैराड़ कस्बे में लार्ड लखेश्वर स्कूल के संचालक रघुवीर धाकड़ की बेटी काव्या धाकड़ 20 सितंबर 2023 से कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रही है। सोमवार की दोपहर 3 बजे छात्रा के पिता रघुवीर धाकड़ के मोबाइल नंबर पर एक नंबर से मैसेज आया । व्हाट्सएप पर आए मैसेज में छात्रा के हाथ पैर और मुंह बांधे हुए के फोटो थे। इनमे कुछ फोटो में छात्रा के चेहरे पर खून भी नजर आ रहा है। फोटो भेजने वाले ने मैसेज में लिखा कि रघुवीर की बेटी को किडनैप कर लिया गया है। उसे जिंदा छोड़ने की एवज में 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है। मैसेज भेजने वाले ने बैंक खाते की डिटेल भी भेजी और सोमवार शाम तक एकाउंट नंबर 1859010019355 रुपए जमा करने को कहा गया साथ ही बैंक का IFSE कोड भी भेजा (BARBOTRANSP)। पिता ने इतने रुपए नहीं होने और बंदोबस्त करने का समय देने की बात कही तो मैसेज भेजने वाले युवक ने छात्रा का सिर काटकर उसकी हत्या की धमकी दी।

पिता ने इसको लेकर पुलिस में रिपोर्ट की शिवपुरी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उसकी पहल पर कोटा पुलिस ने लापता छात्रा के अपरहण का मामला दर्ज कर लिया है। शिवपुरी एसपी अमन सिंह राठौर ने बताया कि स्थानीय तौर पर हम बराबर छानबीन कर रहे है साथ ही कोटा पुलिस से बराबर संपर्क में हैं। जबकि कोटा पुलिस ने छात्रा के अपहरण का केस रजिस्टर्ड कर लिया है कोटा पुलिस अधीक्षक अमृता दुहान ने बताया कि इस मामले को लेकर कई पुलिस टीमें बना दी है और हर बिंदु पर जांच पड़ताल के साथ लड़की की खोजबीन शुरू हो गई है जल्द नतीजे भी मिलेंगे। इधर कोटा पुलिस ने जयपुर से एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया हैं जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।

लेकिन इस अपहरण और छात्रा की पढ़ाई में कुछ उलझने पुलिस के सामने जरूर आ रही है पुलिस पिता को लेकर कोटा की उस पीडबल्यू कोचिंग में जानकारी लेने पहुंची जिसमें पढ़ाने की बात पिता ने पुलिस को बताई थी लेकिन उस कोचिंग के कोटा हेड दिनेश जैन ने बताया कि काव्या धाकड़ नाम की कोई लड़की हमारी कोचिंग में भर्ती ही नही है जबकि पिता रघुवीर धाकड़ का कहना है उन्होंने अपनी लड़की का रजिस्ट्रेशन इसी कोचिंग में कराया था अब संस्थान न जाने क्यों मना कर रहा है काव्या टेस्ट देने गई थी टेस्ट के लिए इसी कोचिंग से मैसेज आया था। लेकिन संस्थान के हेड ने कहा कि उनके यहां से किसी प्राइवेट फोन पर मैसेज नही भेजते। इसको लेकर अब कई सबाल उठ रहे है। इतना ही नहीं जिस हॉस्टल में छात्रा रह रही थी उसके संचालक पारस कुमार ने भी काव्या के अपने यहां रुकने से साफ इंकार किया है उन्होंने साफ कहा कि इस नाम की कोई लड़की उनके हॉस्टल में नही है।

छात्रा के पिता रघुवीर धाकड़ ने बताया बेटी के अपरहण का मैसेज आया है। बेटी को छोड़ने 30 लाख रूपये की फिरौती मांगी गई है। वह अभी कोटा में ही है। पुलिस ने रात तीन बजे मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस बेटी की तलाश में जुटी हुई है। रघुवीर धाकड़ ने बताया दो साल पहले बेटी को इंदौर में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी। जहां पोहरी अनुविभाग क्षेत्र के जरियाखेड़ा गांव के रहने वाले रिंकू धाकड़ ने मेरी बेटी को परेशान किया उन्होंने इसकी शिकायत इंदौर पुलिस में दर्ज कराई थी। इसके बाद बेटी के मोबाइल पर अनुराग सोनी और हर्षित नाम के लड़कों ने धमकी देना शुरू कर दिया तो उन्होंने बेटी को इंदौर से बापस शिवपुरी बुला लिया था। बेटी 6 माह तक शिवपुरी रही थी बाद में उसे नीट की तैयारी के लिए कोटा भेज दिया था। लेकिन सोमवार को उसके अपरहरण होने की सूचना के साथ 30 लाख की फिरौती की मांग की गई है।

read more
जयपुरदेशराजस्थान

राजस्थान में बीजेपी को झटका, भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र पाल हारे, कांग्रेस की जीत

BJP and Congress Flag

जयपुर/ राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी को आज बड़ा झटका लगा है करणपुर सीट के लिए हुए विधानसभा के उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह पाल की हार हो गई है उन्हें कांग्रेस के उम्मीदवार रूपेंद्र सिंह ने करीब 12 हजार मतों से शिकस्त दी है खास बात है बीजेपी ने करणपुर सीट से घोषित प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह पाल टीटी की निश्चित जीत समझकर उन्हें भजनलाल शर्मा मंत्रिमंडल में मंत्री भी बना दिया था।

राजस्थान में कुल 200 सीटों में से 199 पर चुनाव हुए थे एक सीट करणपुर में एक प्रत्याशी की चुनाव के दौरान मौत हो जाने से यह सीट होल्ड कर दी गई थी। लेकिन है गत दिनों हुई वोटिंग के बाद आज इस सीट पर मतगणना हुई, जिसके नतीजे कांग्रेस प्रत्याशी रूपेंदर पाल के पक्ष में रहे और उन्होंने करीब 12 हजार मतों से बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह पाल उर्फ टीटी को हरा दिया। समझा जाता है कांग्रेस प्रत्याशी गुन्नर सिंह की मौत हो गई थी जिसकी सहानुभूति का लाभ भी उनके बेटे रूपेंद्र सिंह को मिला होगा।

लेकिन भाजपा के लिए यह एक बड़ा झटका है क्योंकि पार्टी ने सुरेंद्र पाल को बिना विधायक बने भजनलाल शर्मा सरकार में मंत्री पद की शपथ दिला दी थी पार्टी को लगता था कि उन्हें पहले ही प्रत्याशी तो बना ही दिया है और वह बीजेपी की सरकार बनने से उपचुनाव में आराम से जीत भी हासिल कर लेंगे लेकिन उनके पराजित होने से पैच फंस गया हैं। जबकि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने सुरेंद्र पाल के लिए क्षेत्र में कई जन सभाएं भी की थी।

लेकिन भाजपा प्रत्याशी की हार के बाद बीजेपी कांग्रेस के निशाने पर हैं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राजस्थान की जनता ने बीजेपी के अभिमान को करारा जवाब दिया है बिना विधायक बने मंत्री बनाने से बीजेपी ने संविधान की धज्जियां उड़ाई थी उसके प्रतिफल में प्रदेश की जनता ने उसे सबक सिखाया हैं।

लेकिन कांग्रेस की इस जीत से सरकार पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा हां कांग्रेस की सीट 69 से बढ़कर अब 70 जरूर हो गई है लेकिन सरकार में रहते यह उपचुनाव हार जाने से बीजेपी की किरकिरी जरूर हुई है। लेकिन प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा है कि पार्टी इस हार की समीक्षा करेंगी।

read more
जयपुरदेशराजस्थान

भजनलाल शर्मा ने ली राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ, दीयाकुमारी और बैरवा ने ली डिप्टी सीएम की शपथ, वसुंधरा ने सिर पर हाथ रख भजनलाल को दिलाया चार्ज

Bhajanlal Sharma Took Oath Rajasthan CM

जयपुर/ भजनलाल शर्मा ने आज राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, जबकि दीयाकुमारी और डॉ प्रेमचंद बेरवा ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल कलराज मिश्र ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष रूप से मोजूद रहे। जब भजनलाल शर्मा ने पीएम मोदी का अभिवादन किया तो उन्होंने उनकी पीठ थपथाकर उसे स्वीकार किया।

जयपुर के अल्बर्ट हॉल में यह शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ जिसमें केंद्रीय मंत्री अमित शाह नितिन गडकरी धर्मेंद्र प्रधान प्रहलाद जोशी अनुराग ठाकुर अश्विनी वैष्णव स्मृति ईरानी पियूष गोयल गजेंद्र सिंह शेखावत अर्जुनराम मेघवाल मनसुख मंडाविया हरदीप सिंह पुरी, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे प्रमुख रूप से मोजूद थे।

मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद भजनलाल शर्मा ने कहा वह आज काफी भावुक है और नतमस्तक है सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास अर्जित करने का मेरा संकल्प सर्वोपरि है राजस्थान को सर्वश्रेष्ठ समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने में वह कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

इसके उपरांत भजनलाल शर्मा सचिवालय पहुंचे इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अध्यक्ष सीपी जोशी विशेष रूप से मोजूद थे सचिवालय पहुंच कर उन्होंने मुख्यमंत्री का कार्यभार सम्हाला। इस दौरान वसुंधरा राजे ने उनके सिर पर हाथ रखकर कार्यभार ग्रहण कराया और अपना आशीर्वाद दिया और भजनलाल ने उन्हें मिठाई खिलाई । साथ ही डिप्टी सीएम दीयाकुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने भी पदभार सम्हाला। जबकि डिप्टी सीएम दीयाकुमारी ने वसुंधरा राजे के पैर छुए।

कार्यभार सम्हालने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने तीन आईएएस के नियुक्ति आदेश भी जारी किए टी रविकांत को मुख्यमंत्री का प्रमुख सचिव आनंदी को सचिव और सौम्या झा को सयुक्त सचिव बनाया गया है इनकी नियुक्ति अभी अस्थाई रहेंगी और फिलहाल यह मोजूदा पद पर ही काम करते रहेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वसुंधरा राजे और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही पहुंच गए थे और आपस में चर्चा के दौरान वह हंसी मजाक करते देंखे गए।

read more
जयपुरदेशराजस्थान

संघ से जुड़े पहली बार के विधायक भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के मुख्यमंत्री, दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा डिप्टी सीएम, देवनानी होंगे स्पीकर

Bhajan Lal Sharma Rajasthan CM

जयपुर / राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा होंगे जो आरएसएस की प्रष्टभूमि से आते है और पहली बार विधायक बने है खास बात है उनके नाम का प्रस्ताव वसुंधरा राजे ने रखा जिसे सर्वसम्मति से माना गया। जबकि दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा उपमुख्यमंत्री और वासुदेव देवनानी राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष होंगे। इस तरह राजस्थान में भी दिग्गज नेताओं को बगल करने के साथ ,सभी संभावनाओं को नकारते हुए बीजेपी नेतृत्व ने एकदम नया नाम आगे कर चौकाने का काम किया है।

आज जयपुर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में विधायक दल की बैठक शुरू हुई जिसमें केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह प्रमुख रूप से मोजूद थे बैठक के बाद राजनाथ सिंह ने एक पर्ची पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को दी और उस पर्ची में लिखे नाम का प्रस्ताव रखने को कहा और वसुंधरा राजे ने भगवानदास शर्मा को विधायक दल का नेता बनाने का प्रस्ताव पढ़ा और इस तरह भगवानलाल शर्मा अब राजस्थान के मुख्यमंत्री होंगे। जो आरएसएस की पृष्ठभूमि से आते है और भरतपुर के रहने वाले है और सांगानेर सीट से पहली बार विधायक बने हैं। जो वर्तमान में प्रदेश भाजपा के महामंत्री के पद पर भी है।

बताया जाता है केंद्रीय मंत्री एवं पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह ने वसुंधरा राजे से अलग से बात कर उन्हें पहले ही मना लिया था उनके साथ होटल में वन टू वन चर्चा करके हाईकमान की मर्जी उन्हें बता दी थी कि उन्हें मुख्यमंत्री नही बनाया जा रहा है लेकिन भजनलाल शर्मा के नाम की पर्ची विधायक दल की बैठक के बाद उन्हें सौपी जिसके चलते उन्होंने भगवानलाल शर्मा के नाम का प्रस्ताव विधायकों के सामने रखा।

खास बात है विधायक दल की बैठक के दौरान हुए फोटो सेशन में भजनलाल शर्मा पीछे चौथी पक्ती में बैठे थे जबकि दीया कुमारी दूसरी लाइन में बैठी हुई थी और आगे राजनाथ सिंह के बगल वाली कुर्सी पर वसुंधरा राजे बैठी थी।

इसके अलावा जयपुर की विद्यानगर सीट से विधायक चुनकर आई दीयाकुमारी और जयपुर की दूदू सीट से विधायक प्रेमचंद बैरवा को डिप्टी सीएम और वासुदेव देवनानी को विधानसभा स्पीकर बनाया जायेगा, फिलहाल इसकी ओपचारिक घोषणा अभी नहीं हुई है। इस तरह से बीजेपी नेतृत्व ने राजस्थान में ब्राह्मण राजपूत और दलित वोट कार्ड खेलकर सभी को संतुष्ट करने की कोशिश की है।

 

Rajasthan Deputy CM's
Rajasthan Deputy CM’s

भजनलाल शर्मा को विधायक दल का नेता चुने जाने और भावी मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने मुख्यमंत्री सहित सभी वरिष्ठ नेताओं का स्वागत किया। इस दौरान भजनलाल शर्मा ने कहा कि वे सभी के सहयोग से राजस्थान को विकास में आज ले जायेंगे। उसके उपरांत भजनलाल शर्मा अन्य नेताओ के साथ राजभवन पहुंचे और राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात करके सरकार बनाने का अपना दावा पेश किया।

read more
जयपुरराजस्थान

बीजेपी अध्यक्ष नड्डा की राजस्थान के विधायकों से वर्चुअल बैठक, 11 दिसंबर को होगी विधायक दल की बैठक

JP Nadda

जयपुर / राजस्थान में विधायक दल की बैठक से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज सभी विधायकों की वर्चुअल बैठक ले रहे है । उसके बाद 11 दिसंबर को विधायक दल की बैठक होगी। जिसके बाद मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो सकता है।

राजस्थान में बीजेपी को 115 सीट मिली है और उसे स्पष्ट बहुमत प्राप्त हुआ है परिणाम आए करीब एक सप्ताह हो गया है लेकिन पार्टी अभी तक सीएम कोन होगा उसका फैसला नही कर पाई है और मंथन का दौर जारी है। इस बीच मालूम हुआ है कि विधायक दल की बैठक से पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को विधायकों से वर्चुअल तरीके से बातचीत कर विधायकों के मन की जानने के साथ ही उन्हें पार्टी की मंशा बता रहे है बताया जाता है एक पूल में 30 से 35 विधायक शामिल है जिनसे राष्ट्रीय अध्यक्ष वन टू वन चर्चा भी कर रहे है इससे साफ होता है विधायक दल के नेता का चुनाव करने और इसके नाम की घोषणा से पहले बीजेपी फूंक फूंक कर कदम उठा रही है। बताया जाता है यह वर्चुअल मीटिंग रात 8 बजे तक जारी रहने की संभावना है।

जानकारी के अनुसार रविवार को राष्ट्रीय पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह एवं अन्य पर्यवेक्षक जयपुर पहुंचेंगे और 11 दिसंबर को विधायक दल की बैठक होगी। इसमें विधायक दल के नेता अर्थात मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान पर्यवेक्षक करेंगे।

जानकारी मिली है कि मुख्यमंत्री के नाम घोषणा के बाद उनकी जोराशोर से ताजपोशी की जाएंगी। 15 दिसंबर तक मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होंगा जो काफी भव्य होगा साथ ही 10 से 14 मंत्रियों को भी शपथ दिलाए जाने का भी अनुमान है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा,गृहमंत्री अमित शाह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित अनेक प्रमुख नेताओं के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।

read more
जयपुरदेशराजस्थान

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या, गैंगेस्टर रोहित गोदाना ने ली हत्या की जिम्मेदारी, कई जगह प्रदर्शन

सुखदेव गोगामेड़ी - करणी सेना अध्यक्ष

जयपुर / राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की उनके घर में आए तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करदी। इस वारदात में बदमाशों को उनके घर पर लेकर आया युवक भी मारा गया। जबकि गोगामेड़ी को बचाने बीच में आया गार्ड बुरी तरह से जख्मी हो गया है। घटना के बाद बदमाश फरार हो गए जबकि गोगामेड़ी को मैट्रो कॉम अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सोशल मीडिया पर आए एक मेसेज से इस खूनी वारदात की जिम्मेदारी गैंगस्टर रोहित गोदाना ने ली है जो कुख्यात शूटर गोल्डी बरार का आदमी है।

जयपुर के पुलिस कमिश्नर बीबू जॉर्ज जोसफ के मुताबिक हत्या की यह वारदात मंगलवार को जयपुर के श्यामनगर जनपथ पर स्थित सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के घर पर दोपहर 1 बजे करीब हुए पुलिस ने बताया तीन बदमाश एक अन्य युवक नवीन के साथ सफेद रंग की स्कार्पियो से गोगामेडी के घर पहुंचे थे लेकिन 10 मिनट बातचीत के बाद एकाएक बदमाशों ने पिस्टल निकालकर सुखदेव गोगामेड़ी के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी जिससे वे सोफे से नीचे गिर गए इस बीच नवीन भी हमलावरों की गोली का शिकार होकर मारा गया। इस बीच गोगामेडी का एक गनर उनको बचाने बीच में आया तो हमलावरों ने उसे भी गोली मार दी। फायरिंग करने के बाद सभी बदमाश बाहर भागे फिर अचानक एक हमलावार कमरे में लौटा और उसने गोगामेडी के सिर को निशाना बनाकर फिर गोली दागी और बाद में सभी घर से बाहर निकलकर पैदल ही भाग खड़े हुए।

बाहर पैदल भागे बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर एक कार को रोकना चाहा लेकिन कार चालक तेजी से कार भगा ले गया आगे बदमाशों ने एक अपनी और आती स्कूटी सवार को गोली मार दी जिससे घायल होकर वह नीचे गिर गया और बदमाश उसकी स्कूटी लेकर भागे आगे उसे छोड़कर गायब हो गए।

इस घटना के बाद पुलिस अधिकारी घटना स्थल पहुंचे और अपनी तफ्तीश शुरू की इस खूनी वारदात में नवीन नामक युवक की मौत हो गई बताया जाता है यह जयपुर में कपड़े का व्यापार करता था। जबकि गार्ड अजीत सिंह को चार गोलियां लगी है वही सिक्योरिटी गार्ड नरेंद्र भी घायल हुआ है पुलिस ने उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां गार्ड अजीत की हालत नाजुक बताई जाती है।

पुलिस कमिश्नर बीबू जॉर्ज जोसफ के मुताबिक भागने वाले बदमाशों के पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिले है बदमाशों के पुलिस को कुछ सुराग भी मिले है इस आधार पर पुलिस उनकी तेजी से तलाश कर रही है जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा। पूछताछ में घायल सिक्योरिटी गार्ड नरेंद्र ने पुलिस को बताया नवीन शेखावत गोगामेडी से मिलने आया था नवीन ने गोगामेड़ी से फोन पर किसी से बात भी कराई थी इसके बाद सुखदेव गोगामेड़ी ने नवीन को अंदर बुलाया उसके साथ यह हमलावर भी अंदर चल गए थे।

इधर हमलावर घर के बाहर जिस स्कार्पियो को छोड़कर फरार हुए तफ्तीश में पुलिस को गाड़ी में एक बेग शराब की बोतल और खाली गिलास मिले है स्कार्पियो गाड़ी झालाना आरटीओ दफ्तर से रजिस्टर्ड है गाड़ी मालिक का नाम प्रदीप बताया जाता है। पुलिस जांच में जानकारी मिली कि यह गाड़ी 5 दिसंबर को नवीन ने इमरान नानक व्यक्ति से 5 हजार रुपए में किराए से ली थी नवीन साढ़े बारह बजे तक अकेला घूमा और बीच में दो मिनट के लिए यह एक जगह रुकी थी उसे बाद स्कार्पियो सीधी सुखदेव गोगामेड़ी के घर पहुंची थी यह पूरी जानकारी पुलिस को गाड़ी में लगे जीपीएस सिस्टम से मालूम पड़ी। अब पुलिस इन सभी बिंदुओं पर अपनी जांच को आगे बड़ा रही है।

इधर गैंगेस्टर रोहित गोदाना ने गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी ली है और इसे सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है बताया जाता है रोहित, कुख्यात शूटर गोल्डी बरार जो विदेश में है उसका एक खास गुर्गा है। अपने फेसबुक पेज पर रोहित गोदाना ने लिखा है, राम राम सभी भाईयों को मैं रोहित गोदाना कपूरी सर, गोल्डी बरार। भाइयों आज जो सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या हुई है इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी हम लेते है। यह हत्या हमने करवाई है, भाईयों मैं आपको बताना चाहता हूं यह हमारे दुश्मनों से मिलकर उनका सहयोग करता था उनको मजबूत करने का काम करता था, रही बात दुश्मनों की तो वह भी अपनी चौखट पर अर्थी तैयार रखें,जल्द उनसे भी मुलाकात होगी।

दो आरोपियों की पहचान, एक सेना का जवान

पुलिस ने इस हत्याकांड की वारदात में शामिल दो आरोपियों की पहचान कर ली है जिसमे से एक शूटर मकराना का रोहित है और दूसरा हरियाणा के महेंद्रगढ़ का रहने वाला नितिन फौजी है नितिन अभी सेना में है इसी ने गोगामेड़ी के सिर में गोली मारी थी जबकि राजस्थान पुलिस ने इस हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया हैं।

जानकारी सामने आई है कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को पहले भी धमकियां मिलती रही है इसको लेकर उन्होंने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी कि उनकी जान को खतरा है। गोगामेड़ी फिल्म पद्मावत और गैंगस्टर आनंदपाल एनकाउंटर केस के बाद काफी चर्चित हुए थे। उनकी हत्या के बाद राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने राजस्थान के जयपुर सहित कई जगह धरना प्रदर्शन शुरू कर दिए है।

इधर केंद्रीय मंत्री गजेद्रसिंह शेखावत ने ट्वीट के मार्फत कहा कि वह सुखदेव गोगाखेड़ी की हत्या से स्तब्ध है उन्होंने जयपुर कमिश्नर से बात करके पूरी जानकारी ली है जल्द आरोपी गिरफ्तार हो जाएंगे। लेकिन उससे पहले सारा जनमानस शांति और धैर्य रखें, अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाना हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है सरकार बनते ही हम इसपर नकेल कसेंगे। उन्होंने कहा कि मृतक आत्मा को शांति प्रदान होने के साथ परिजनों और शुभाचिंतको को संबल प्रदान हो।

read more
तेलंगानादेशभोपालमध्य प्रदेशराजस्थान

चार राज्यों के संभावित रूझान, तीन राज्यों में बीजेपी और एक प्रदेश में कांग्रेस आ सकती है सत्ता में

BJP and Congress Flag

देश के पांच राज्यों में विगत 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव हुए थे आज 3 दिसंबर को इन पांच राज्यों में से चार राज्यों मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ राजस्थान और तेलंगाना में मतगणना हो रही है अभी तक जो रूझान सामने आए है वह इस प्रकार हैं।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव : 12.30 pm बजे के रुझान

बीजेपी – 161
कांग्रेस – 66
अन्य – 03

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: 12.30 pm  बजे के रुझान

कांग्रेस – 34
बीजेपी – 54
अन्य – 02

 

राजस्थान विधानसभा चुनाव : 12.30 pm बजे के रुझान

बीजेपी – 113
कांग्रेस – 071
अन्य – 15

तेलंगाना विधानसभा चुनाव: 12.30 pm बजे के रुझान

कांग्रेस – 65
बीआरएस – 39
बीजेपी. – 10
अन्य – 05

इन रूझानों के मुताबिक मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने की पूरी पूरी संभावना है, जबकि तेलंगाना में कांग्रेस सत्ता में आती दिख रही हैं।

read more
जयपुरदेशराजस्थान

राजस्थान चुनाव: 5 बजे तक 68 फीसदी वोटिंग, कई बूथों पर ईवीएम में खराबी, पथराव मारपीट बूथ कैप्चरिंग, आधा दर्जन घायल, तीन वोटरों की मौत

Rajasthan Election Voting

जयपुर/ राजस्थान में आज हुए मतदान में बंपर वोटिंग की संभावना है शाम 5 बजे तक 68.25 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया हैं। मतदान के दौरान कई मतदान केंद्रों पर पथराव मारपीट और हंगामा हुआ जिससे एक पुलिस कर्मी सहित आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए और कई वाहनों में तोड़फोड़ की खबर हैं। इस दौरान बूथ केपचरिंग की कोशिश भी की गई। कुल 357 शिकायतें मिली है जबकि कुछ मतदान केन्द्रों पर दूल्हा दुल्हन भी वोट डालने आए और सबसे अधिक 103 साल की एक वृद्ध महिला भूली बाई ने में भी अपना वोट डाला। कुछ पोलिंग बूथ पर धीमे मतदान की शिकायतें भी मिली है।

धोलापुर जिले की बाड़ी विधानसभा के खुले का पुरा मतदान केंद्र पर बूथ कैप्चरिंग की कोशिश की गई इस दौरान यहां उत्पात करने वालों की फ्लाइंग स्क्वाड के मजिस्ट्रेट हरिओम सिरवा से तीखी झड़प हो गई उन्होंने उनके सरकारी वाहन में भी तोड़फोड़ करने के साथ ड्राईवर की मारपीट कर दी साथ ही केमरामेन का कैमरा और मोबाइल भी छीन ले गए, इसके बाद दो पक्षों में पत्थरबाजी के साथ फायरिंग भी हो गई। इस घटना ने मजिस्ट्रेट के ड्राइवर सहित तीन लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है।

बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के रजई गांव में भी फायरिंग होने की खबर है कंचनपुर के एक मतदान केंद्र पर बीजेपी उम्मीदवार गिर्राज मलिंगा और बीएसपी प्रत्याशी जसवंत गुर्जर के समर्थक आमने सामने आ गए आ गए और झड़प हो गई। जबकि अब्दुलपुर गांव में दो पक्ष आपस भी भिड़ गए और हाथपाई की नोबत आ गई बाद में पथराव भी हुआ।

जबकि सीकर के फतेहपुर और शेखाबटी क्षेत्र में दो गुटों में झगड़ा हो गया और एक दूसरे पर पथराव किया। घटना बोचीवाल भवन के पीछे बूथ क्रमांक 128 के पास एक मोहल्ले में हुई पथराव में एक सिपाही समेत 3 लोग घायल हो गए। जबकि भरतपुर जिले की कांमा और नगर विधानसभा क्षेत्रों में भी विवाद हुआ सुकेत गांव में एक बूथ पर लतीफ नामक एक युवक दीवार फांदकर मतदान केंद्र में घुस गया और उसने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की इस दौरान उसने वीवीपेट में भी तोड़फोड़ कर दी, बताया जाता गई उसजे कुछ साथी पहले से ही बूथ में मोजूद थे विवाद इतना बड़ गया कि दो गुटों में बटे लोगो के बीच पथराव होने लगा जिसे देख वहां वोट डालने आए लोग भागने लगे और पोलिंग पार्टी जान बचाकर भाग खड़ी हुई। इस हंगामे के बहा से आधा घंटे से अधिक समय तक मतदान नही हो पाया।

इसके अलावा कांमा विधानसभा के सोबरेल गांव में पुलिस और प्रत्याशी जाहिदा खान के समर्थकों में झड़प हो गई बताया जाता है उनका बेटा प्रधान माजिद खान बूथ पर आकर अंदर दाखिल होने लगा तो तैनात एनएसएफ कर्मियों ने इसे रोका इसको लेकर विवाद हो गया इस दौरान बीएसएफ ने हवाई फायरिंग की तब मामला शांत हुआ। जबकि नगर विधानसभा के सीकरी में बीजेपी प्रत्याशी जवाहर सिंह बेड़म पर पथराव हो गया उनकी कार में भी तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान प्रत्याशी वोटर पोलिंग एजेंट्स को छुपना पड़ा बताया जाता है यह पथराव कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया था। इसके अलावा चुरू किशनपोल लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झगड़ा और हाथापाई होने की खबर है यहां फर्जी मतदान की शिकायत से विवाद उत्पन्न हुआ ऐसा बताया जाता है।

आज हुए मतदान के दौरान दो तीन वृद्ध मतदाताओं की मौत हो गई। अजमेर जिले की पुष्कर विधानसभा में 81 साल के त्रिलोक चंद शहर के सावित्री मोहल्ले के रहने वाले है जब मतदान करके वह घर पहुंचे तो उनका निधन हो गया। झालावाड़ की मोलक्याकला पोलिंग बूथ पर 70 साल के एक बुजुर्ग वोट डालने आए थे एकाएक उनको चक्कर आया और उनकी तबीयत बिगड़ी और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गए उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया इसके साथ ही उदयपुर ग्रामीण विधानसभा की एक पोलिंग बूथ पर 69 साल के मतदाता की भी इसी तरह तबियत बिगड़ने के बाद मौत हो गई।

जबकि सीकर श्रीगंगानगर जिलों के साथ थाना तालिया बूथ सहित कई क्षेत्रों की पोलिंग बूथ पर ईवीएम खराब होने से मतदान में रुकावट आई।जबकि पालावान जाटान की 190 पोलिंग बूथ पर कोई मतदाता वोट डालने नही पहुंचा वोटरों ने बहिष्कार किया वहीं छीपा बड़ोद के कोल्हापुरा मतदान केंद्र पर ही 4 बजे तक कोई मतदाता 4 बजे तक वोट डालने नही आया बारां कलेक्टर गुप्ता वहां मतदाताओं को समझाने पहुंचे।

अलवर झालावाड़ श्रीमाधोपुर के मतदान केंद्रों पर कई जोड़े दूल्हा दुल्हन वोट डालने आए, टांक की निवाई विधानसभा के एक मतदान केंद्र पर 103 साल की मतदाता भूली बाई ने वोट डाला जो अपने धेवतो के साथ मतदान केंद्र पर पहुंची।

 

Image source: All INDIA Radio
read more
error: Content is protected !!