भरतपुर, भिवानी/ राजस्थान के भरतपुर इलाके से दो युवकों को कुछ लोगों ने अगवा किया बाद में उनके जले हुए शव हरियाणा के भिवानी में उनके ही वाहन में मिले हैं संभावना है कि गौतस्करी के शक में इन दोनों को अगवा किया गया था। हरियाणा पुलिस ने कंकाल के रूप में दोनों युवकों के शवों को राजस्थान पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने इस मामले में फिलहाल 5 युवकों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ कर रही है।
हरियाणा के भिवानी के गांव लोहारू के पास शुक्रवार को एक बुलेरों वाहन बुरी तरह जली हुई स्थिति में मिला था पुलिस ने मालूम होने पर जब घटना स्थल जाकर जांच की तो जले हुए वाहन में दो मानव कंकाल उसे मिले तत्काल पुलिस इन शवों की पहचान नहीं कर सकी क्यों कि वाहन और उसकी नंबर प्लेट पूरी तरह जल कर खाक हो चुकी थी बाद में पुलिस ने गाड़ी की चेसिस नंबर देखा और उसकी तफ्तीश करने पर खुलासा हुआ यह बाहर राजस्थान का था।
बाद में जानकारी मिली कि इस बॉलरो में 15 फरवरी को सुबह 6 बजे नासिर और जुनेद नामक दो युवक जो दोस्त थे घाटमीका गांव स्थित अपने घर से निकले थे और उनका कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया था इनके परिजनों ने इसकी रिपोर्ट भरतपुर थाने में दर्ज कराई थी। लेकिन दो दिन बाद इनका वाहन 150 किलोमीटर दूर हरियाणा में मिला।
हरियाणा पुलिस ने इन कंकाल के रूप में मिले शवों के बाद फिलहाल धारा 174 के तहत आत्महत्या आदि मामलों में प्रकरण दर्ज किया है साथ ही इन शवों को राजस्थान पुलिस को सौप दिया है शव मिलने पर राजस्थान पुलिस ने अपहरण के साथ अब हत्या का मामला भी दर्ज कर लिया है। साथ ही भरतपुर पुलिस ने मृतक युवकों के परिजनों की शिकायत पर 5 संदिग्ध आरोपियों मोनू मानेसर सहित अनिल श्रीकांत रिंकू सैनी और लोकेश सिंघला को गिरफ्तार कर लिया है बताया जाता है यह बजरंग दल के नेता है इन्होंने ही जुनेद और नासिर का अपहरण किया था ऐसा परिजनों का कहना है। जबकि जुनेद पर पहले से 5 गौ तस्करी के मामले दर्ज है। भिवानी के एसपी अजीत सिंह शेखावत के मुताबिक बोलेरों के संबंध में राजस्थान के गोपालगढ़ थाने में बुद्धवार को मुकदमा दर्ज हुआ था साथ ही घाटामीका निवासी इस्माइल ने पुलिस में शिकायत की थी कि बुद्धवार सुबह दोनों को 8 …10 लोगों ने पिरूका के जंगल पीटा और अपहरण कर के गए उन्होंने बताया दोनों नरकंकालो के पुलिस ने सैंपल लिए है जो जांच के लिए भेजे है।
खास बात है अपहरण का मामला दर्ज होने के बाद भी राजस्थान पुलिस लगता है हाथ पर हाथ धरे बैठी रही उसने इन युवकों को खोजने की कोई जहमत नहीं उठाई यदि पुलिस सक्रियता दिखाती तो हो सकता है मारे गए युवक मिल जाते और उनकी जान बच जाती। वहीं हरियाणा पुलिस की कार्यवाही पर भी सबालिया निशान लगते है उसके इलाके में दो लोगो को जलाकर मार दिया गया और उसने खानापूरी के लिए आत्महत्या का केस दर्ज कर मामले की इति श्री कर ली।