जयपुर / जयपुर से अजमेर जाने वाले हाईवे के मोड़ पर LPG गैस टैंकर और ट्रक में हुई टक्कर के बाद सड़क पर गैस रिसाव हुआ और एक विस्फोट के साथ सड़क पर आग फैल गई और करीब 200 मीटर का दायरा आग के गोले में तब्दील होगया। इस आग की चपेट में एक यात्री बस समेत अन्य 40 वाहन आ गए । इस अग्निकांड में 8 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई और 35 लोग बुरी तरह से घायल हो गए है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीएम भजनलाल शर्मा ने मौके पर जाकर हादसे का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए।
यह हादसा काफी दिल दहलाने वाला था जो जयपुर से अजमेर जाने वाले स्टेट हाईवे पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास आज सुबह तड़के 5.45 बजे हुआ बताया जाता है जयपुर से होते हुए आगरा जाने वाला गैस टैंकर जब 10 – 12 किलोमीटर दूर अजमेर हाईवे पर पहुंचा और अजमेर की ओर जाने के लिए दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास एक यू टर्न वाले मोड़ पर जब मुड़ा तो जयपुर की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने उसमें सीधी टक्कर मार दी जिससे गैस टैंकर का नोजल फट गया और उसमें से LPG लिक्विड गैस का तेजी से सड़क पर रिसाव शुरू हो गया तभी एकाएक विस्फोट के साथ आग लग गई जो तेजी से 200 मीटर के दायरे में फैल गई।
इस आग के गोले की चपेट में टैंकर के पीछे आ रही एक स्लीपर यात्री बस सहित करीब आसपास गुजर रहे और खड़े 40 वाहन आ गए देखते ही देखते बस में भी भीषण आग लग गई कई को बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला बस का बाहर का दरवाजा आग से जाम हो गया बताया जाता है इस बस में 34 यात्री सवार थे। ड्राइवर क्लीनर का कोई पता नहीं है। घटना की खबर मिलने पर पुलिस और प्रशासन मौके पर आया साथ ही 30 से ज्यादा एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी आ गई आग बुझाने के साथ लोगों को वाहनों से निकालने और बचाने का काम शुरू किया गया। लेकिन इस अग्निकांड में 8 लोगों की झुलसने से मौत हो गई और करीब 35 लोग घायल हुए है जिन्हें सवाई माधोसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है इस गैस टैंकर में 18 टन एलपीजी गैस भरी थी रिसाव के बाद सड़क का 200 मीटर का इलाका गैस चैंबर में तब्दील हो गया आग की विकरालता इतनी थी कि जो आसपास वाहन थे उनमें भी आग लग गई करीब 40 वाहन जलने से क्षतिग्रस्त हो गए।आसपास के लोगों के मुताबिक उन्हें सांस लेने में परेशानी आई दूर एक दंपत्ति बाईक पर जा रहे थे उनकी गाड़ी बंद हो गई और हेलमेट पिघलकर चेहरे पर चिपक गया बताया जाता है जिससे उस व्यक्ति झुलस गया। इतना ही नहीं कई पक्षी भी उड़ते उड़ते आग में जल मरे।आसपास के लोगों का तो यह भी कहना है कि जो लोग बस और अन्य वाहनों से जब बाहर निकले तो उनके कपड़ो में आग लगी थी उन्होंने अफरातफरी के बीच अपने जलते हुए कपड़ों को उतार कर फेंका। इस घटना में 8 लोगों की जलकर मौत हो गई जबकि 28 लोग झुलस गए जो वाहनों में थे कुछ सड़को पर जा रहे थे।
बताया जाता है हाईवे पर इस घटना स्थल से कुछ दूरी पर नायरा और इंडियन ऑयल के तीन पेट्रोल पंप थे यदि आग ज्यादा फैलती तो और बड़ा हादसा हो सकता था जबकि
गैल इंडिया के आईजीएम ने बताया कि इस आग के घटना स्थल से 100 मीटर दूर कच्चे तेल की लाइन जा रही थी लेकिन वह सुरक्षित है। फिलहाल जयपुर अजमेर हाईवे को सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने बंद कर दिया है और जेसीबी की मदद से आग में क्षतिग्रस्त हुए वाहनों और अन्य चीजों को सड़क से हटाया जा रहा है जिससे जल्द सड़क आवागमन बहाल हो सके।
जबकि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित अन्य मंत्रियों ने घटना स्थल पहुंचकर जायजा लिया और प्रशासन से इस हादसे की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।