close

मुंबई

महाराष्ट्रमुंबई

टी 20 : भारत ने इंग्लेंड को 150 रन के बड़े अंतर से हराया, प्लेयर ऑफ द मैच अभिषेक का शतक के साथ 2 विकेट, सीरीज 4-1 से भारत के नाम

Suryakumar with trophy

मुंबई / भारत ने अंतिम और 5वे टी 20 मैच में इंग्लेंड को 150 रन से करारी शिकस्त देते हुए 4 – 1 से सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया। भारत की इस जीत के हीरो अभिषेक शर्मा रहे जिन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 13 छक्कों के साथ 135 रन की शतकीय पारी खेली साथ ही इंग्लेंड के 2 विकेट भी लिए। जबकि भारतीय क्रिकेट के लिए खुशखबरी है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बापसी करते हुए सबसे अधिक 3 विकेट लिए। भारत के 9 विकेट पर 247 रन के जवाब में इंग्लेंड की टीम सिर्फ 97 रन पर ऑल आउट हो गई।

प्लेयर ऑफ मैच अभिषेक शर्मा रहे।

इंग्लेंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया और भारत ने तेज बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 247 रन का बड़ा स्कोर बनाया कहा जाए कि आज भारत के ओपनर अभिषेक शर्मा का दिन था तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी इन्होंने आज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए केवल 37 बॉल में शतक ठोका और 7 चौके और 13 छक्कों के साथ 250 के स्ट्राईक रेट से 135 रन (54 बॉल) की शतकीय पारी खेली। भारत का पहला विकेट 21 रन पर संजू सैमसन (16 रन) का गिरा जो मार्क वुड की बॉल पर आउट हुए।

इसके बाद अभिषेक ने दूसरे विकेट के लिए तिलक वर्मा के साथ 136 रन की पार्टनरशिप की जो तिलक के 24 रन पर आउट होने पर टूटी। कप्तान सूर्य कुमार यादव (2 रन) आज भी फैल रहे उसने बाद अभिषेक का साथ देने शिवम् दुबे मैदान पर उतरे उन्होंने अच्छा खेल दिखाया लेकिन जब भारत का,स्कोर 182 रन था तो शिवम 30 रन बनाकर चौथे विकेट के रूप में आउट हो गए। खास बात रही तिलक, सूर्य और शिवम तीनों को ब्रायडन कोर्स ने अपना शिकार बनाया। उसके बाद मार्क वुड की बॉल पर हार्दिक पांड्या ( 9 रन) और जोफ्रा आर्चर की बॉल पर रिंकू सिंह (9 रन) भी सस्ते में आउट हो गए लेकिन अभिषेक शर्मा जमे रहे जब भारत का स्कोर 237 रन था तो आदिल रशीद ने अभिषेक (135 रन) को अपनी बॉल पर जोफ्रा आर्चर के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद अक्षर पटेल ने रन आउट होने से पहले 15 रन की पारी खेली। इस तरह भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 247 बनाए।

इंग्लेंड के बॉलर ब्रायडन कोर्स ने 38 रन देकर भारत के सबसे अधिक 3 खिलाड़ियों को आउट किया जबकि मार्क बुड ने 2 जेमी आर्बिटन,आदिल रशीद और जोफ्रा आर्चर ने भारत के 1 – 1 बल्लेबाज को आउट किया आर्चर आज भी काफी महंगे साबित हुए उन्होंने 4 ओवर में 55 रन दिए और एक विकेट लिया। जबकि अक्षर पटेल को लिविंगस्टन के थ्रो पर फिल सॉल्ट ने रन आउट किया।

इंग्लेंड को जीत के लिए भारत ने 12.88 के औसत से 248 रन बनाने का बड़ा टारगेट दिया। शुरूआत में फिल सॉल्ट ने तेज गति से रन बनाए लेकिन उनका साथ उनके किसी भी बल्लेबाज ने नहीं दिया जब इंग्लेंड का स्कोर 21 रन था तो बेन डकेत शून्य पर मोहम्मद शमी की बॉल पर चलते बने उनका कैच अभिषेक शर्मा ने लिया। पांचवे ओवर में कप्तान सूर्य कुमार ने गेंदबाजी में बदलाव करते हुए हार्दिक की जगह स्पिनर बरुण चक्रवर्ती को लगाया और उन्होंने पहले ही ओवर में जोश बटलर को तिलक के हाथों कैच आउट करा दिया उसके बाद हैरी ब्रुक को रवि विश्नोई ने अपने पहले ओवर की पहली गेंद पर आउट कर दिया बरुण ने दौड़ते हुए उनका काफी अच्छा कैच लिया।

उसके बाद सॉल्ट का साथ देने आए लिविंगस्टन (9 रन) भी तेज शॉट लगाने के दौरान जल्दी चलते बने उनको वरुण चक्रवर्ती ने रिंकू सिंह के हाथों कैच कराया। भारतीय कप्तान ने आज शिवम दुबे को भी बोलिंग दी उन्होंने निराश भी नहीं किया और शिवम ने शुरू से जमे ओपनर फ़िल साल्ट को अपना शिकार बनाया उन्होंने 55 रन के साथ अर्धशतकीय पारी खेली। सॉल्ट को विकेट के पीछे ध्रुव जुवेल (सब्सिट्यूट) ने केच किया। उसके बाद अभिषेक शर्मा ने अपने 1 ओवर में दो विकेट लिए पहले उन्होंने ब्रायडन कोर्स (2 रन) को वरुण के हाथों और उसके बाद जे आर्बिटन (1 रन) को सूर्य के हाथों कैच आउट कराया और शिवम ने अगले ओवर में बेथल जेकब (10 रन) को बोल्ड आउट कर दिया और इंग्लेंड का स्कोर 8 विकेट पर 90 रन का हो गया उसके बाद रही सही कसर मोहम्मद शमी ने पूरी कर दी उन्होंने पहले आदिल रशीद को 6 रन के स्कोर पर आउट किया उसके बाद आए ग्राहम बुड को शून्य पर पवेलियन भेज दिया दोनों कैच विकेट कीपर ध्रुव जुरैल ने लिए। इस तरह भारत ने इंग्लेंड को 97 रन के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया।

भारत के बॉलर मोहम्मद शमी ने 25 रन देकर इंग्लैंड के 3 खिलाड़ियों को आउट किया जबकि वरुण चक्रवर्ती ने 25 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं अनियमित बॉलर अभिषेक शर्मा ने अपने 1 ओवर में केवल 3 रन देकर 2 विकेट और शिवम दुबे ने दो ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि रवि विश्नोई ने 1 ओवर में 9 रन देकर इंग्लैंड के 1 बल्लेबाज को आउट किया।

भारत ने 5 वा टी 20 मैच 150 रन से जीत लिया इससे पहले 2 लगातार मैच भारत ने जीते और तीसरा मैच इंग्लेंड ने जीता था लेकिन चौथा और पांचवा टी 20 मैच भारत ने जीतकर 5 मैचों की यह सीरीज भारत ने 4 – 1 से अपने नाम करली। शतक के साथ 2 विकेट लेने वाले भारत के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच रहे अभिषेक ने 329 फेंटेसी प्वाइंट के साथ सीरीज में सबसे अधिक 279 रन बनाए। जबकि सीरीज में 14 विकेट लेने वाले वरुण चक्रवर्ती प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। खास बात है अभिषेक शर्मा ने 37 बॉल में अपना शतक पूरा किया था अब वह रोहित शर्मा (35 बॉल) और डेविड मिलर (35 बॉल) के बाद टी 20 में विश्व में तेज शतक बनाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे नंबर पर आ गए है।

read more
देशमहाराष्ट्रमुंबई

सैफ – शर्मीला ने अस्पताल ले जाने वाले ऑटो चालक को कहा शुक्रिया, शरीफ़ुल के साथ पुलिस ने सीन रीक्रिएट किया,सैफ के बयान दर्ज

Saif With Auto Driver

मुंबई / हमले के बाद घायल वालीवुड एक्टर सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल ले जाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह को अपने घर बुलाकर सैफ और उनकी मां सिने अभिनेत्री शर्मीला टैगोर ने उनको शुक्रिया कहा। जबकि मुंबई पुलिस ने आरोपी शरीफुल इस्लाम को घटना स्थल ले जाकर क्राइम सीन रीक्रिएट किया। बताया जाता है आरोपी शरीफुल 8 मंजिल तक सीढ़ियों से गया बाद में पाइप के सहारे 12 वीं मंजिल पर खिड़की के रास्ते सैफ के घर में घुसा था।

फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के 6 दिन बाद 19 जनवरी की देर रात मुंबई की बांद्रा पुलिस ने आरोपी शरीफुल को पकड़ा था। फिलहाल केस की जांच का काम अब सुदर्शन गायकवाड़ की जगह अजय लिंगनकर को सौंपी गई है लेकिन गायकवाड़ को क्यों हटाया गया इसका खुलासा नहीं हुआ है।मुंबई पुलिस ने मंगलवार की सुबह से देर रात तक क्राइम सीन रीक्रिएट किया इस दौरान पुलिस आरोपी शरीफुल को सैफ के घर से 500 मीटर दूर ले गई। पुलिस के मुताबिक आरोपी सैफ के घर की खिड़की से उनके घर में घुसा और हमले के बाद खिड़की से ही बाहर आया था।

जब आरोपी सतगुरू शरण अपार्टमेंट की बिल्डिंग में घुसा तो उस समय गार्ड सो रहा था आरोपी ने मेन गेट और गलियारों में सीसीटीवी न होने का फायदा उठाया साथ ही उसकी आहट या आवाज न हो इसलिए अपने जूते भी उतार लिए थे साथ ही मोबाइल को स्विच ऑफ कर दिया था। आरोपी शरीफुल बिल्डिंग के आठवें माले तक सीढ़ियों से ऊपर गया और वहां से पाइप के सहारे 12वीं मंजिल तक पहुंचा और सैफ के बेटे जहांगीर के कमरे में बाथरूम की खिड़की से दाखिल हुआ था। इस कमरे में पुलिस को आरोपी की टोपी भी मिली पुलिस उस टोपी में मिले बालों का डीएनए टेस्ट भी करा रही है।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 15 जनवरी की रात वह चोरी के इरादे से सतगुरू शरण अपार्टमेंट में घुसा था लेकिन अन्य घर पूरी तरह बंद थे जबकि सैफ के घर की खिड़की उसे खुली मिली उसे नहीं मालूम था कि यह किसी फिल्म अभिनेता का घर है दूसरे दिन अखबार में पढ़ा तब उसे मालूम हुआ कि वह जिस घर में घुसा था वह वालीवुड स्टार सैफ अली खान का घर था।

इधर मंगलवार 21 जनवरी को लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद सैफ सतगुरू शरण अपार्टमेंट के घर में जाने की बजाय फॉर्च्यून हाईट्स स्थित अपने पुराने घर में आए इस दौरान उनका पूरा परिवार उनके साथ मौजूद था इस दौरान उन्होंने ऑटो ड्राइवर भजन सिंह को अपने घर बुलाया जो सैफ को हमले के बाद लीलावती अस्पताल ले गया था सैफ की मां शर्मीला टैगोर और सैफ दोनों ने भजन लाल का शुक्रिया अदा किया। यहां पुलिस ने सैफ के बयान भी दर्ज किए।

read more
देशमहाराष्ट्रमुंबई

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर में घुसकर हमला, रीढ़ की हड्डी में घुसा चाकू का टुकड़ा, सर्जरी हुई, हालत स्थिर, सीसीटीवी में दिखा संदिग्ध

Saif Ali Khan

मुंबई / फिल्म अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसकर एक अज्ञात व्यक्ति ने उनपर चाकू से 6 जगह हमला किया जिससे वह घायल हो गए। जबकि रीढ़ की हड्डी में घुसे चाकू के टुकड़े को डॉक्टरों ने सर्जरी करके निकाला है साथ ही उनकी कोहनी की भी सर्जरी की गई है पुलिस के मुताबिक एक अज्ञात शख्स की तस्वीर सामने आई है जिसे पकड़ने के लिए 18 टीमें लगा दी गई है।

रात ढाई बजे घर पर हुआ हमला …

घटना मुंबई के खार स्थित गुरूशरण अपार्टमेंट की है बुधवार की रात करीब ढाई बजे बिल्डिंग के 12 वे फ्लोर पर स्थित सैफ अली खान के घर में अज्ञात शख्स पहुंचा था। जब सैफ ने बच्चों के कमरे से उनके बच्चों को रखने वाली महिला हेल्पर की चीख सुनी तो सैफ उस कमरे में पहुंचे उन्होंने देखा हमलावर महिला को दबोचे खड़ा है जब सैफ ने उसे रोक और कुछ बात करना चाही तभी उसने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया और उनके हाथ पीठ और गले सहित 6 जगह चाकू के बार किए घटना के बाद हमलावर युवक वहां से भाग गया।

रीढ़ की हड्डी और कोहनी की सर्जरी हालत स्थिर…

रात में ही सैफ को लीलावती अस्पताल लाया गया अस्पताल के सीओओ डॉ नीरज उत्तमानी के मुताबिक उनके शरीर पर 6 जगह घाव के निशान है उनकी रीढ़ की हड्डी में चाकू का टुकड़ा फंसा था और उससे फ्लूड भी लीक हो रहा था रीढ़ की हड्डी और उनकी कोहनी की सर्जरी की गई है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।

बांद्रा पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच ने शुरू किया इन्वेस्टीगेशन ,18 टीमें गठित …

बांद्रा पुलिस ने इस मामले में हमलावर की तलाश के लिए 10 टीमें बनाई है जो सक्रिय भी हो गई है। जबकि क्राइम ब्रांच ने भी सैफ के घर जाकर अपना इन्वेस्टीगेशन शुरू कर दिया है क्राइम ब्रांच की 8 टीमें इस काम के लिए गठित की गई है बताया जाता है क्राइम ब्रांच की टीम में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक भी शामिल हैं।

एक संदिग्ध आईडेंटिफाईड …

जबकि पुलिस को छठवें माले पर जीने से उतरते हुए एक अज्ञात संदिग्ध व्यक्ति के सीसीटीवी फुटेज मिले है जो पीठ पर एक बैग लटकाए है और तेजी से जीने से उतरता नजर आ रहा है। डीसीपी गेंदाम दीक्षित ने बताया कि संदिग्ध की पहचान कर ली गई है जो जीने से ही आया था और जीने से होकर ही भाग है और उसकी खोजबीन के लिए पुलिस टीमों को लगाया है जल्द वह पुलिस की गिरफ्त में होगा।

मेड ने पुलिस को दिए बयान में क्या कहा …

इधर बांद्रा पुलिस सैफ अली खान के यहां काम करने वाली तीन मेड को पूछताछ के लिए थाने लेकर आई है। इस दौरान एक हाउस मेड ने पुलिस को बताया कि उसे रात को बाथरूम के पास एक परछाई नजर आई उसे लगा कि करीना मेम छोटे बेटे को देखने आई है लेकिन बाद में उसे जब शक हुआ तो वह आगे बढ़ी तभी अचानक एक व्यक्ति ने उसपर हमला कर पकड़ लिया और धारदार हथियार दिखाकर चुप रहने को कहा, इस बीच दूसरी मेड भी आ गई तभी हमलावर ने बच्चों।की देखरेख करने वाली मेड नैनी से एक करोड़ रुपए की मांग की। तभी चीख की आवाज सुनकर सैफ अली खान कमरे में आ गए जब उन्होंने देखा और रोक तो सैफ और हमलावर के बीच हथापाई शुरू हो गई।

मेड ने अपने बयान में यह भी बताया कि हमले के संजय सैफ करीना के घर में हम 3 महिला और 3 पुरुष नौकर थे हमले के बाद 8 वे फ्लोर पर रहने वाली सैफ की बेटी सारा अली खान और बेटा इब्राहिम वहां आ गए और वह सैफ को ऑटो से लीलावती अस्पताल ले गया। बताया जाता है इस समय घर पर कोई ड्राइवर मौजूद नहीं था जबकि ऑटोमैटिक इलेक्ट्रिक गाड़ी किसी को चलाना नहीं आती थी।

सैफ के साथ एक मेड भी घायल, परिवार ने दुआ की अपील की …

सैफ अली खान के पारिवारिक बयान में कहा गया है कि सैफ की हालत स्थिर है वह डॉक्टर की निगरानी में है और इस हमले में एक मेड आरियाका फिलिप उर्फ लीमा भी घायल हुई है उसका भी लीलावती अस्पताल में इलाज किया का रहा है। हमारे फैंस दुआ करें कि सब कुछ ठीक हो।

read more
देशमहाराष्ट्रमुंबई

मुंबई गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा जा रही नाव से नेवी की स्पीड वोट टकराई, 3 नौसेना कर्मियों सहित 13 की मौत 101 घायल

Mumbai Gateway of India Boat Accident

मुंबई / मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा जा रही नीलकमल नामक नाव में नेवी की स्पीड पोस्ट की वोट जा टकराई,इस भिड़ंत में नाव समुद्र में डूब गई। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई मरने वालों में 3 नेवी के कर्मचारी है जबकि 101 लोग घायल हो गए है जिन्हें अलग अलग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया हैं।

यह हादसा बुधवार शाम करीब 4 बजे उरण के पास हुआ जब मुंबई से एलीफेंटा की गुफाओ की ओर जाते समय अरब सागर में बुचर द्वीप के पास नो सेना की गश्ती स्पीड वोट अनियंत्रित हो गई और उसने एकाएक नीलकमल वोट में भीषण टक्कर मार दी जिससे वोट में पानी भर गया और वह डूब गई।

सूचना मिलने पर तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर राहत और बचाव का काम शुरू किया गया जिसमें नौसेना की 11 वोट मरीन पुलिस की 3 वोट और कास्ट गार्ड की 1 वोट सहित 4 हेलीकॉप्टर रेस्क्यू ऑपरेशन ने लगाया गया। जिसके बाद यात्रियों को गेटवे ऑफ इंडिया वापस लाया गया।

बताया जाता है नेवी का यह स्पीड पोस्ट जहाज ट्राइल पर था। नेवी ने X पोस्ट पर बताया कि नौसेना का जहाज इंजन ट्राइल पर था इस बीच जहाज का कैप्टन इसपर से नियंत्रण खो गया और यह जहाज सीधा नीलकमल वोट से टकरा गया जिससे यह दुर्घटना हुई।

नाव में 80 लोगों की क्षमता थी लेकिन उसमें 20 बच्चों सहित 110 लोग सवार थे इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है जिसमें तीन नेवी के कर्मचारी है जबकि 10 आम लोग शामिल है रेस्क्यू कर निकाले गए 101 लोगो को मुंबई के अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जिसमें 2 घायलो की हालत नाजुक है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में यह जानकारी देते हुए कहा कि मृतकों के परिजनों को सरकार की तरफ से 5 -5 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएंगी।

read more
देशमहाराष्ट्रमुंबई

देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार बने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, शिंदे – अजित ने ली डिप्टी सीएम की शपथ, पीएम मोदी और वीवीआईपी रहे मौजूद

Devendra Fadnavis

मुंबई/ देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उनके साथ एकनाथ शिंदे ने डिप्टी सीएम की शपथ लेने से पहले शिवसेना के संस्थापक बाला साहब ठाकरे और आनंद दिघे का नाम लेकर आशीर्वाद लिया उसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह नाम भी लिया। अजित पवार ने छठी बार डिप्टी सीएम की शपथ ली, तीनों ने मराठी भाषा में शपथ ली।

मुंबई का आजाद मैदान आज भव्य रूप से सजाया गया था बड़े मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के बाद शपथ ग्रहण समारोह की शुरूआत हुई जबकि देवेंद्र फडणवीस एकनाथ शिंदे और अजित पवार एकसाथ मंच पर आए और राष्ट्रीय गान के बाद शपथ ग्रहण समारोह प्रारम्भ हुआ। महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री की शपथ दिलाई उसके उपरांत एकनाथ शिंदेऔर अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री की शपथ ली।

इस अवसर पर मंच पर गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा राजनाथ सिंह नितिन गडकरी निर्मला सीतारमण शिवराज सिंह चौहान पियूष गोयल ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित एनडीए में शामिल चंद्रबाबू नायडू, जेडीयू प्रमुख एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले चिराग पासवान प्रमुख रूप से मौजूद थे। साथ ही उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव, हरियाणा के सीएम साहिब सिंह कर्नाटक के सीएम एसएम कृष्णा और आसाम के सीएम हेमंता विश्वा शरमा भी इस मौके पर मंच पर थे।

इसके अलावा वीवीआईपी उद्योगपति और फिल्म अभिनेताओ ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी रिलायंस के मुकेश अंबानी बिड़ला ग्रुप के कुमार मंगलम बिड़ला, फिल्म अभिनेता शाहरुख खान संजय दत्त सलमान खान रणवीर कपूर हेमामालिनी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

देवेंद्र फडणवीस शपथ ग्रहण करने से पहले सिद्धिविनायक मंदिर और मुंबादेवी मां के दर्शन करने पहुंचे उसके बाद उनकी मां ने तिलक कर उन्हें अपना आशीर्वाद दिया। जैसा कि फडणवीस तीसरी मुख्यमंत्री बने है वह 2014 ,2019 ( दो दिन के) उसके बाद अब 2024 में सीएम बने है जबकि 2022 में वह एकनाथ शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम थे। फडणवीस 1999 में पहली बार विधायक बने और अब छठी बार विधायक है उससे पहले वह नागपुर के मेयर भी रहे वह 2013 में महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे है।

जबकि एकनाथ शिंदे 2004 में पहली बार विधायक बने और वे 4 बार के विधायक है और 2022 में सीएम बने थे। वहीं अजित पवार इस बार लगातार सातवीं बार विधायक चुने गए है और छठी बार डिप्टी सीएम की उन्होंने शपथ ली है वह उद्धव सरकार में भी डिप्टी सीएम रह चुके है तो देवेंद्र फडणवीस के साथ दो दिन के सीएम भी बने थे।

महाराष्ट्र पुलिस ने इस कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजामात किए थे पुलिस प्रशासन का अनुमान था वीवीआईपी सहित 40 हजार लोग कार्यक्रम में शामिल हो सकते है उसने 5 एडीशनल पुलिस कमिश्नर सहित 525 पुलिस अधिकारी और 3500 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई थी।

read more
देशमहाराष्ट्रमुंबई

महाराष्ट्र: 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण, 4 को बीजेपी विधायक दल की बैठक, तय होगा मुख्यमंत्री, पर्यवेक्षक नियुक्त, फडणवीस होंगे सीएम?

MahaYuti Government

मुंबई/ महाराष्ट्र सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान पर शाम 5 बजे होगा, लेकिन मुख्यमंत्री कौन होगा इसका ऐलान अभी तक नहीं हुआ है कल 4 दिसंबर को बीजेपी विधायक दल की बैठक होने वाली है जिसमें विधायक दल के नेता का चुनाव होगा उसके बाद ही मुख्यमंत्री के नाम का पता चलेगा इसके लिए केंद्रीय बीजेपी नेतृत्व ने दो पर्यवेक्षकों की नियुक्ति भी कर दी है जबकि सूत्र बताते है देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री हो सकते हैं। जैसा कि एकनाथ शिंदे ने भी अब मीडिया के सामने कहा कि मोदी जी और अमित शाह जो नाम तय करेंगे वह हमें मंजूर है।

मुंबई का आजाद मैदान आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है इस कार्यक्रम में काफी भीड़ रहने की उम्मीद है और उसी तरह से इंतजाम भी किए जा रहे है मंच को तीन भागों में बांटा गया है बीच में प्रमुख नेता बैठेंगे तो दाएं तरफ सांसद गण बैठेंगे तो बाई तरफ विधायक बैठेंगे।
इस तरह इस समारोह को भव्य बनाने के जहां प्रयास हो रहे है तो मंच और मैदान की सजधज पर भी खास तवज्जो दी जा रही है।

लेकिन जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के साथ दो डिप्टी सीएम भी बन रहे है एक डिप्टी सीएम अजित पवार होंगे परन्तु क्या एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम का पद लेंगे या अपने दल के किसी अन्य विधायक का नाम आगे रखेंगे, इसको लेकर संशय है लेकिन इस मुद्दे पर मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आई, पहले शिवसेना के नेता कहते थे कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में महाराष्ट्र के चुनाव में महायुति को भारी सफलता मिली वह मुख्यमंत्री पद के हकदार है वहीं यह भी कह रहे थे कि मुख्यमंत्री बनने के बाद एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम का पद नहीं लेंगे लेकिन आज कुछ स्वर बदले हुए है। हो सकता है एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम का पद ले लें।

इधर सतारा अपने ग्रहगांव से वापस मुंबई आने के बाद मीडिया से बात करते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा है कि महाराष्ट्र की जनता ने हमें (महायुति) दिल खोलकर अपना समर्थन दिया है जिससे हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि उनको किसी तरह की तखलीफ न हो और जहां तक मुख्यमंत्री का सवाल है वह तय हो जायेगा और पीएम मोदी और अमित शाह जो निर्णय लेंगे वह हमें मंजूर है।

जैसा कि एनसीपी (अजित) के विधायक दल की बैठक हो चुकी है उसमें अजित पवार को विधायक दल का नेता चुना गया जबकि शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायकों की भी बैठक हो चुकी है और उसमें एकनाथ शिंदे को विधायक दल का नेता चुना जा चुका है। अब 4 दिसंबर बुधवार को मुंबई में बीजेपी विधायक दल की बैठक होने वाली है इसके लिए बीजेपी नेतृत्व ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी को पर्यवेक्षक बनाकर मुंबई भेजा है उनकी निगरानी में 4 दिसंबर को विधायक दल की बैठक में नेता का चुनाव होगा। जिसमें पूरी पूरी संभावना व्यक्त की जा रही है देवेंद्र फडणवीस नेता चुने जाएंगे क्योंकि उन्हें आरएसएस का भी पूरा समर्थन प्राप्त है। नेता चुने जाने के बाद वह कल ही राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

खास बात है मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम पद की तो शपथ होगी लेकिन मंत्रीमंडल फिलहाल शपथ ग्रहण नहीं करेगा। चूंकि मुख्यमंत्री के बाद गृह,वित्त और राजस्व विभाग प्रमुख पोर्टफोलियो होते है वहीं विधानसभा अध्यक्ष भी खास पद होता है लगता है विभागों के बंटवारे में अभी भी पेंच फंसा होने के कारण फिलहाल इसे टाल दिया गया है जबकि सूत्र बताते है बीजेपी से 22 शिवसेना शिंदे के 12 और एनसीपी अजित के 10 विधायक मंत्री बन सकते है।

read more
महाराष्ट्रमुंबई

एकनाथ शिंदे सतारा से वापस मुंबई आए, कहा पीएम मोदी और शाह जो भी निर्णय लेंगे हमें मंजूर हैं

Eknath Shinde

मुंबई / शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे रविवार को अपने गृहगांव सतारा से वापस मुंबई आ गए है और आने के बाद उन्होंने कहा कि महायुति में किसी तरह के मतभेद नहीं है हम सब पूरी तरह से एकजुट है जहां तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के चयन का सवाल है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह जो भी फैसला लेंगे हमें वह मंजूर है। कार्यवाहक मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा महायुति में शामिल हमारी पार्टी शिवसेना, बीजेपी और एनसीपी (अजित पवार) ने एकजुटता के साथ पूरी ताकत से महाराष्ट्र में विधानसभा का चुनाव लड़ा और ऐतिहासिक जीत दर्ज की। उन्होंने कहा महाराष्ट्र का जो भी मुख्यमंत्री बनेगा हम और हमारी पार्टी पूरी तरह से उसका समर्थन करेगी।

जैसा कि शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे की अगुआई महाराष्ट्र में महायुति ने चुनाव लड़ा था और 288 सीटों में से 230 सीटों के साथ रिकॉर्ड जीत दर्ज की। उसमें बीजेपी को सर्वाधिक 132 सीट मिली जबकि एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 57 और एनसीपी (अजित गुट) को 41 सीटों पर जीत मिली थी। उसके बाद शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाने की पुरजोर मांग कर रहे थे उनका कहना था कि एकनाथ शिंदे की नीतियों और लाड़ली बहन जैसी योजनाओं के कारण महाराष्ट्र में महायुति को ऐतिहासिक जीत मिली इसलिए उन्हें ही सीएम बनाना चाहिए। जबकि बीजेपी सबसे ज्यादा 132 सीट जीती तो उसके नेताओं का दावा था कि बीजेपी का मुख्यमंत्री होना चाहिए। इसी को लेकर एक हफ्ते से रस्साकसी चल रही थी। इस दौरान यह भी सामने आया कि एकनाथ शिंदे गृह, राजस्व और वित्त विभाग में से दो विभाग और विधानसभा अध्यक्ष का पद भी अपनी पार्टी के लिए चाहते थे। लेकिन अब वह किसी शर्त पर राजी हुए है या किसी दबाव में उन्होंने यह निर्णय लिया है यह सवालों की गर्त में है।

इधर जानकारी मिली है कि महायुति गठबंधन में शामिल बीजेपी शिवसेना शिंदे और एनसीपी (अजित गुट) की 3 दिसंबर को एक महत्वपूर्ण बैठक हो सकती है जिसमें मुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम मुहर लगने की पूरी पूरी संभावना है साथ ही मंत्रीमंडल में किसको कितने मंत्री और विभाग मिलेंगे इस पर भी अंतिम निर्णय हो सकता है। जैसा कि शनिवार को महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने मीडिया को जानकारी दी थी की 5 दिसंबर को महाराष्ट्र की सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा जो मुंबई के आजाद मैदान में शाम 5 बजे सम्पन्न होगा और इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।

read more
महाराष्ट्रमुंबई

महाराष्ट्र: कौन होगा मुख्यमंत्री? क्या फिर चौंकाएगी बीजेपी, 5 दिसंबर को होगा शपथ ग्रहण समारोह

MahaYuti Government

मुम्बई/ महाराष्ट्र के चुनाव में बीजेपी गठबंधन वाली महायुति ने भारी बहुमत से जीत हासिल की, लेकिन पूरे 7 दिन हो गए लेकिन मुख्यमंत्री कौन होगा यह उसके नाम का फैसला अभी तक नहीं हुआ है। इधर पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अपने ग्रहगांव सतारा में जाकर बैठ गए है। इस बीच शनिवार को अचानक बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने चौंकाने वाली जानकारी देते हुए बताया 5 दिसंबर को महाराष्ट्र की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा।

महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने शनिवार को एक बयान में बताया कि महाराष्ट्र की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को शाम 5 बजे मुंबई के आजाद मैदान में होगा और इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष रूप से सम्मिलित होंगे। लेकिन उन्होंने मुख्यमंत्री पद पर कौन शपथ लेगा इसकी कोई जानकारी नहीं दी है जिससे सस्पेंस पैदा हो गया है।

तीन दिन पहले दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के साथ शिवसेना प्रमुख और कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस, और एनसीपी नेता अजित पवार के बीच एक मीटिंग हुई थी सूत्रों के मुताबिक यह बैठक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद और मंत्रीमंडल को लेकर हुई थी। चूंकि भाजपा 132 सीट जीती है और मुख्यमंत्री पद पर उसका दावा है इसके चलते मुख्यमंत्री के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे ऊपर समझा जा रहा है। अमित शाह के साथ मीटिंग के बाद सभी नेता मुंबई लौट आए थे कहा जा रहा है अमित शाह ने बीजेपी और अपनी मंशा जाहिर करते हुए तीनों से मुंबई में बैठकर अन्य मुद्दों पर अंतिम निर्णय लेने को कहा था लेकिन लौटकर आने के बाद एकनाथ शिंदे अचानक सतारा अपने गृहगांव रवाना हो गए और इन तीनों नेताओं की गुरूवार को जो मीटिंग होना थी वह कैंसिल हो गई। जबकि शिंदे गुट के एक नेता ने इसकी सफाई भी दी कि एकनाथ शिंदे की तबियत नासाज है और नाराजी का कोई सबाल ही नहीं है। बताया जाता है एक तरफ़ मुख्यमंत्री को लेकर एकराय नहीं बन पा रही है दूसरी तरफ शिंदे गुट मंत्रीमंडल में गृहमंत्री और वित्त मंत्री का पद भी चाहती है चूंकि एकनाथ शिंदे की शिवसेना जो 57 सीट जीतकर आई है वह अपने विधायकों सम्मान के साथ उन्हें संतुष्ट करना भी जरूर चाहेंगी।

लेकिन महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री और सरकार के बिलंब होने से राजनीतिक हलकों में यह भी चर्चा है कि बीजेपी हाईकमान कही देवेंद्र फडणवीस की जगह कोई बिल्कुल नया नाम सीएम के लिए प्रपोज न कर दे, क्योंकि भाजपा हाईकमान इससे पहले राजस्थान,मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में ऐसा निर्णय ले भी चुका है और वह बड़े नामों को छोड़कर मुख्यमंत्री पद पर वह अपनी पार्टी से बिल्कुल नया नाम आगे बड़ा सकती है।

read more
देशमहाराष्ट्रमुंबई

महाराष्ट्र: शिंदे का इस्तीफा, मुख्यमंत्री का नाम घोषित नहीं, खींचतान जारी, शिवसेना शिंदे अड़ी

MahaYuti Government

मुंबई/ महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन होगा? फिलहाल इसका फैसला नहीं हो पाया है इस बीच एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा दे दिया है चूंकि भाजपा 132 सीटें लेकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है जिससे माना जा रहा है कि उसका ही सीएम होगा, और इसके लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम आगे है महाराष्ट्र में बीजेपी के नेता भी यही कह रहे है कि मुख्यमंत्री बीजेपी का होगा। लेकिन शिवसेना के नेताओं का कहना है यह जीत शिंदे की अगुआई ने हुई है इसलिए सीएम पद के शिंदे ही असली हकदार है। इसके चलते ही 4 दिन बाद भी मुख्यमंत्री पद के नाम पर असमंजस की स्थिति बरकरार है।

जैसा कि महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन वाली महायुति को भारी बहुमत मिला इसमें बीजेपी को 132 शिवसेना शिंदे को 57 सीट और एनसीपी अजित पवार को 41 सीटें मिली है। महाराष्ट्र की मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा था जिसके चलते मंगलवार को एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंप दिया। राज्यपाल ने नई सरकार के गठन तक शिंदे को कार्यवाहक मुख्यमंत्री पद पर बने रहने को कहा है। जानकारी मिली है की गृहमंत्री अमित शाह इस मामले में एकनाथ शिंदे और अजित पवार पवार से बात कर एक दो दिन में फैसला ले सकते है जिससे 2 दिसंबर तक शपथ ग्रहण हो सकती है। जबकि अजित पवार पहले ही देवेंद्र फडणवीस के नाम पर अपनी सहमति दे चुके है लेकिन खबर यह भी सामने आई है शिवसेना शिंदे गुट के नेताओं ने अमित शाह से मिलने का वक्त भी मांगा है। खबर यह भी मिली है कि देवेंद्र फडणवीस को बीजेपी हाईकमान ने दिल्ली तलब किया है।

उल्लेखनीय है कि महायुति गठबंधन में शामिल कोई भी पार्टी उससे अलग होने की सोच ही नहीं सकती यह एक मजबूरी भी कही जा सकती है कारण यह भी है कि पार्टियों के सीट नंबर से शिवसेना शिंदे कोई चेतावनी देने की स्थिति में नहीं है यदि वह बगावती स्वर भी मुखर करती है तो बीजेपी एनसीपी अजित के साथ भी सरकार बनाने की स्थिति में है।

read more
देशमहाराष्ट्रमुंबई

महाराष्ट्र में 288 सीटों पर वोटिंग, 65.11 प्रतिशत हुआ मतदान, सबसे अधिक 76% कोल्हापुर में, निर्दलीय प्रत्याशी की हार्ट अटैक से मौत, EVM खराब वोटिंग में देरी

EVM Control Unit

मुंबई/ महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को हुए चुनाव में 65.11 फीसदी मतदान हुआ, रात 12 बजे तक जो अपडेट हुआ डेटा मिला उसके मुताबिक सबसे ज्यादा 76.25 फीसदी वोटिंग कोल्हापुर में हुई जबकि सबसे कम 52.07 फीसदी मुम्बई सिटी में दर्ज की गई। मतदान के दौरान एक निर्दलीय प्रत्याशी की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई जबकि कुछ जगह पॉलिटिकल पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच टकराव की खबरें भी है जबकि कई पोलिंग बूथों पर EVM खराब होने की शिकायतें भी सामने आई है। वहीं केश कांड को लेकर आरोप प्रत्यारोपों के साथ बयानबाजी जारी रही।

बीड विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी बाला साहब शिंदे की एक मतदान केंद्र पर हार्ट अटैक आने से मौत हो गई शिंदे छत्रपति शाहू जी विद्यालय में बने पोलिंग बूथ पर जानकारी लेने रुके हुए थे इसी बीच उन्हें तेज चक्कर आया तबियत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इधर मध्य नागपुर विधानसभा क्षेत्र के संत कबीर प्राथमिक स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर Evm मशीन में तकनीकी खराबी आ गई जिस बजह से वहां एक घंटे की देरी से मतदान शुरू हुआ।जबकि उत्तर नागपुर के कस्तूरबा नगर इलाके की Evm मशीन भी खराब होने से काफी दिक्कतों का सामना मतदाताओं को करना पड़ा। वहीं मालेगांव विधानसभा के बूथ क्रमांक 292 में सुबह 8.30 बजे अचानक Evm मशीन बंद हो गई जो इनवेलिड का रिमार्क दिखा रही थी। इसके अलावा कुछ और मतदान केंद्रों पर भी EVM में खराबी होने से वोटिंग में देरी होने की शिकायतें मिली है।

जबकि एनसीपी शरद पवार गुट के प्रवक्ता नितेश कराले की एक बीजेपी नेता ने पिटाई कर दी। घटना वर्धा के एक पोलिंग बूथ पर हुई नितेश ने बताया कि बीजेपी नेता ने उनकी बेवजह पिटाई कर दी उन्होंने बताया बीजेपी नेता ने मेरी पत्नी और डेढ़ साल की बेटी को भी नहीं बख्शा उनके साथ भी मारपीट की।

इधर वोटिंग के दौरान अलग अलग कुछ अन्य घटनाओं की जानकारी भी सामने आ रही है।धुले की एक वोटिंग बूथ पर बीजेपी और वंचित बहुजन अगाड़ी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के दौरान मारपीट होने की खबर मिली है जबकि नंदगांव में शिवसेना प्रत्याशी सुहास कांडे और निर्दलीय प्रत्याशी समीर भुजबल वोटिंग के दौरान आने सामने आ गए और उनमें तीखी झड़प हो गई इस बीच सुहास कांडे ने समीर भुजबल को धमकी दी कि आज तेरी हत्या तय है तभी भारी पुलिस बल मौके पर आ गया और पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह दोनों को शांत किया। दरअसल समीर ने आरोप लगाया था कि सुहास कांडे ने अपने कॉलेज में गन्ना श्रमिकों को रोके रखा था और उन्हें सूचना मिली थी कि वह उन्हें पैसा बांट रहे है। जबकि कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने शिरड़ी में फर्जी मतदान का आरोप लगाया है उन्होंने दावा किया की धुले में रहने वाली एक लड़की ने शिरड़ी में वोट डाला है।

इधर महाराष्ट्र में चुनाव के दौरान केश कांड की भी काफी गूंज सुनाई दी विरार के एक होटल में 19 नवंबर को मतदान से ठीक एक दिन पहले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर पैसा बांटने के आरोप लगे है चुनाव आयोग ने इस मामले में पुलिस में 3 एफआईआर भी दर्ज कराई है।बहुजन विकास अघाड़ी (BVA) के नेता हितेंद्र ठाकुर ने भाजपा महासचिव विनोद तावड़े पर केश कांड का मुद्दा उठाते हुए सवाल किया कि विनोद तावड़े ने पूरा होटल क्यों बुक करा रखा था फंसने के बाद अब तावड़े कह रहे है कि इस होटल का मालिक मैं हूं बिना डर के झूठ बोलना उनकी पॉलिसी बन गई है। जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तावड़े के मामले में 5 करोड़ बांटने का आरोप लगाया था। उसपर विनोद तावड़े ने कहा है कि राहुल गांधी मेरे पास 5 करोड़ होने का सबूत दें।

जबकि बिटकॉइन मामले में NCP शरद गुट और कांग्रेस को बीजेपी ने घेरा है भाजपा नेता संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बिट कॉइन का मुद्दा उठाया और सुप्रिया सुले और नाना पटोले का नाम लिया और इस स्कैम की जांच की मांग की थी। बीजेपी ने आरोप लगाया था कि सुप्रिया सुले और नाना पटोले ने बिटकॉइन के जरिए विदेशी धन का इस्तेमाल चुनाव को प्रभावित करने के लिए किया। जबकि शरद पवार ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि आरोप लगाने वाला पूर्व आईपीएस रविन्द्र पाटिल जेल में है भाजपा विनोद तावड़े मामले में परेशान होकर हम पर झूठे आरोप लगा रही है।

read more
error: Content is protected !!