close

मुंबई

देशमहाराष्ट्रमुंबई

जाने माने अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक नहीं रहे, दो दिन पहले होली की पार्टी में फिट दिखे, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

Satish Kaushik Passes Away

मुंबई/ फिल्मों के सुप्रसिद्ध अभिनेता प्रोड्यूसर एवं डायरेक्टर सतीश कौशिक नहीं रहे 66 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली अभिनेता और उनके अभिन्न दोस्त अनुपम खेर ने ट्वीट कर यह जानकारी देते हुए कहा कि मैं जानता हूं मृत्यु अंतिम सच है लेकिन सतीश तुम्हारे बिना अब जिंदगी पहले जैसी नहीं रहेगी हैं खास बात है 7 मार्च को ही वह एक होली की पार्टी में शामिल हुए थे और हंसी मजाक के बीच पूरी तरह फिट नजर आ रहे थे। फिलहाल उनके निधन की वजह साफ नही हुई है। उनके निधन पर फिल्म इंडस्ट्री में शोक छा गया है और अमिताभ बच्चन सहित कई फिल्मी हस्तियों ने गहरा दुख प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

होली की पार्टी में पूरी तरह स्वस्थ और फिट दिखे थे …

हमेशा चेहरे पर मुस्कराहट लिए और लोगों को अपनी बातों से खुश रखने वाले फिल्मों के ऑल राउंडर सतीश कौशिक 7 मार्च को ही जावेद अख्तर और शबाना आजमी की तरफ से कुटीर जुहू में आयोजित होली की पार्टी में शामिल हुए थे और उन्होंने होली खेलने के साथ हंसी मजाक के बीच सबसे मुलाकात की इस दौरान वह पूरी तरह स्वस्थ्य और फिट नजर आ रहे थे।

जिगरी दोस्त अनुपम खेर ने दी निधन की जानकारी …

फिल्म अभिनेता और उनके खास मित्र अनुपम खेर ने अपने ट्वीट में उनके निधन की जानकारी के साथ कहा, “जानता हूं मृत्यु इस दुनिया का अंतिम सच है” पर यह बात जीते जी मैं कभी अपने जिगरी दोस्त Satish Koshik के लिखूंगा यह मेने सपने में भी नही सोचा था, 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्ण विराम।। Life is never be the same without you Satish! ॐ शांति !!!

हरियाणा में जन्म शिक्षा दिल्ली में …

अभिनेता सतीश कोशिक का जन्म 13 अप्रैल 1956 को हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुआ था। स्कूली पढ़ाई वहां पूरी करने के बाद आप दिल्ली आ गए और यहां के किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन किया उसके बाद NSD अर्थात नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा में प्रवेश लिया और वहां फिल्मी अभिनय और उसकी बारीकियां सीखी। इसके बाद सन 1985 में शशी कौशिक के साथ उनका विवाह हुआ। उनकी जिंदगी में एक बड़ी ट्रेजेडी भी आई जब उनके 2 साल के बेटे की मौत हो गई थी।

मिस्टर इंडिया ने दी सतीश को खास पहचान, सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता से दो बार नवाजे गए ….

सतीश कौशिक ने पहले थियेटर में तरह तरह के रोल निभाने के बाद सन 1983 में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और अभिनेता कॉमेडियन स्क्रिप्ट राइटर निर्माता निर्देशक की सफल भूमिका निभाई। जबकि सतीश कौशिक को 1987 में आई उनकी फिल्म मिस्टर इंडिया से खास पहचान और शोहरत मिली उसके बाद उन्होंने 1997 में दीवाना मस्ताना फिल्म में पप्पू पेजर का किरदार निभाया और हास्य में एक खास पहचान बनाई। सतीश कौशिक को 1990 में उनकी फिल्म रामलखन के लिए और 1997 में साजन चले ससुराल के लिए सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का फिल्म फेयर पुरस्कार मिला।

फिल्म इंडस्ट्री ने दी श्रद्धांजलि…

फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा, उनके निधन से मैं स्तब्ध हूं वे बहुत विनम्र उदार और प्यार लुटाने वाले इंसान थे हमेशा हंसते मुस्कराते रहते थे आज उनके जाने से इंडस्ट्री का बड़ा नुकसान हुआ है, Rest in Peace, सतीश अंकल हम सब आपको मिस करेंगे…🙏

निर्देशक मधु भंडारकर ने कहा है , एक्टर डायरेक्टर सतीश कौशिक जी के निधन की खबर सुनकर मैं स्तब्ध हूं वे बेहद खुशमिजाज जोशीले और जिंदगी से भरे इंसान थे फिल्मी दुनिया और उनके फैंस को उनकी काफी कमी खलेगी, उनके परिवार को मेरी सहानुभूति। ॐ शांति।

फिल्म अभिनेता रितेश देशमुख ने उन्हें याद करते हुए कहा कि,यकीन नही हो रहा आप चले गए है आपकी जिंदादिल हंसी अभी भी मेरे कानों में गूंज रही है आप बेहद दयालु और उदार एक्टर थे और बिना कुछ कहे बहुत कुछ सिखाने वाले टीचर। इसके लिए उनका शुक्रिया। आपकी बहुत याद आयेगी। आपकी लगेसी हमेशा दिलों में जिंदा रहेगी।

फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने उदगारो में कहा, इस दुखद समाचार के साथ सुबह हुई, सतीश जी मेरे सबसे बड़े चेयर लीडर थे वे सफल एक्टर और डायरेक्टर थे, दयालु और ईमानदार इंसान, उनकी बहुत याद आएंगी। ॐ शांति।

फिल्म अभिनेता मनोज जोशी ने कहा, मेरे बेहद करीबी दोस्तों में शामिल थे सतीश कोशिक, उनके निधन से मैं बेहद दुखी और स्तब्ध हूं उसे मैं शब्दों में नही बता पाऊंगा,वे अलग अलग मीडियम पर अपनी जबरदस्त परफारमेंस के लिए जाने जाएंगे, मेरी संवेदनाएं उनके परिवार दोस्तों और उनके चाहने वालों के साथ हैं। ॐ शांति।

हार्ट अटैक से हुई मौत !

जानकारी के मुताबिक 8 मार्च को दिल्ली में दिन में सतीश कौशिक ने अपने परिवार और करीबी लोगों के साथ होली का जश्न मनाया और रंग गुलाल से होली खेली रात में अचानक उन्हें घबराहट के साथ सांस लेने में दिक्कत के चलते उन्हें कार से गुरुग्राम के फोर्टिस हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन संभवत: कार में उन्हे हार्ट अटैक पड़ा और अस्पताल के चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाद में खबर मिलने पर पुलिस उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए दीनदयाल हॉस्पिटल ले गई। पीएम के बाद जहां से गुरुवार को दोपहर 3 बजे बाद उनके शव को एयरपोर्ट लाया गया और विमान से मुंबई ले जाया गया और शाम को सतीश कौशिक का मुंबई में अंतिम संस्कार किया गया इस मौके पर अनेक फिल्मी अभिनेता और फिल्मी हस्तियां, उनके दोस्त और चाहने वाले मौजूद रहे।

read more
दिल्लीदेशमहाराष्ट्रमुंबई

उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका, चुनाव आयोग ने शिंदे गुट को दिया शिवसेना नाम और उसका चुनाव चिन्ह

Shinde Uddhav and Shivsena

नई दिल्ली, मुंबई/ चुनाव आयोग ने शिवसेना किसकी है इसको लेकर आज बड़ा फैसला दिया है चुनाव आयोग ने एकनाथ शिंदे गुट को असली शिवसेना माना है और शिवसेना के नाम के साथ उसे शिवसेना का धनुष और तीर का निशान दिए जाने का आदेश दिया हैं माना जा रहा है चुनाव आयोग के इस फैसले से उद्धव ठाकरे और उनके गुट को बड़ा झटका लगा है । लेकिन उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे को चोर बताते हुए कहा कि यह मामला हम सुप्रीम कोर्ट में है और हमें विश्वास है सुप्रीम कोर्ट फैसला हमारे हक में आयेगा।

चुनाव आयोग के आदेश के बाद एकनाथ शिंदे गुट में खुशी की लहर है तो उद्धव गुट में फिलहाल निराशा है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने चुनाव आयोग के इस फैसले पर कहा कि यह बाला साहेब ठाकरे के विचारों की जीत है यह लोकशाही की जीत हैं उन्होंने कहा महाराष्ट्र की जनता की जीत है। उन्होंने कहा कि सच्चाई हमारे साथ थी इसलिए इस तरफ का फैसला आया है। जबकि महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एवं बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि शिंदे गुट ही असली शिवसेना है यह आज साबित हो गया हमें पूरा विश्वास था कि उन्हीं के पक्ष में फैसला आयेगा उन्होंने कहा चुनाव आयोग संविधान से चलता हैं यह आज स्पष्ट हो गया।

लेकिन चुनाव आयोग के इस आदेश के बाद उद्धव ठाकरे काफी उग्र नजर आएं। प्रेस कान्फ्रेस में उन्होंने एकनाथ शिंदे को चोर बताते हुए कहा कि चुनाव आयोग के इस आदेश से साफ है कि देश में लोकतंत्र समाप्त हो गया है और चुनाव आयोग का यह आदेश लोकतंत्र के लिए घातक है उन्होंने कहा शिंदे ने आज धनुष और बाण चोरी किया है लेकिन बाला साहेब का असली धनुष और बाण हमारे पास है उन्होंने कहा मर्यादा पुरुषोत्तम राम के पास भी धनुष बाण था तो रावण पर भी धनुष बाण थे लेकिन जीत राम की हुई याद रहे यह छत्रपति शिवाजी का धनुष तीर है चाहे कोई भी इसे छीनने का प्रयास करेगा वह पराजित होगा और उसका कभी भला नही हो सकता।

उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमने देश के प्रमुख वकीलों और विशेषज्ञों से बात की थी उन्होंने हमारे पक्ष में निर्णय बताया था लेकिन आयोग ने पक्षपात किया। उन्होंने कहा चुनाव आयोग के इस आदेश से कुछ नही होता हमारी तरफ से यह प्रकरण सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है हम वहां दरवाजा खटखटाएंगे हमें पूरा विश्वास है सुप्रीम कोर्ट का निर्णय हमारे पक्ष में आयेगा।

read more
महाराष्ट्रमुंबई

टीवी सीरियल की जानी मानी अभिनेत्री तुनिषा शर्मा ने सेट पर की आत्महत्या, आखिर क्यों किया उन्होंने सुसाइट ?

Tunisha Sharma

मुंबई/ जानी मानी अभिनेत्री तुनिषा शर्मा ने एक टीवी सीरियल की शूटिंग के दौरान सेट पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है उनके को – एक्टर शीजान मोहम्मद खान से काफी नजदीकी रिश्ते थे। पुलिस ने मां की शिकायत पर जीशान को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक 20 साल की अभिनेत्री तुनिषा शर्मा बीते दिन टीवी सीरियल आलीबाबा दास्ताने काबुल के सेट पर थी एक शॉट के बाद वह अपने को – एक्टर के रूम में मेकअप के लिए गई लेकिन जब काफी देर तक वह वापस नहीं आई तो यूनिट के अन्य लोगों ने कमरे में जाकर देखा जब वह कमरे में नहीं दिखी तो बाथरूम जो अंदर से बंद था उसका दरवाजा खटखटाया लेकिन काफी देर तक अंदर से कोई जबाब नही मिलने पर यूनिट के लोगों को शंका हुई जब वे दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए तो हैरान रह गए तुनिषा ऊपर फंदे पर लटकी हुई थी आनन फानन उसे नीचे उतारा गया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।

खबर मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर आई उसने कमरे और बाथरूम की तफ्तीश की बाद ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जेजे हॉस्पिटल रवाना किया। इस घटना के बारे में मालूम होने पर तनिष्का के परिजन भी आ गए बाद में उसकी मां ने पुलिस में एक्टर जीशान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और बताया कि उसने पहले उनकी बेटी को अपने प्रेम जाल में फंसाया बाद में एकाएक उससे रिश्ते तोड़ते हुए उसे छोड़ दिया जिससे उसकी बेटी काफी सदमे में थी। तुनिषा के मामा पवन ने मीडिया से बात करते हुए माना कि जीशान से उसके काफी करीबी रिश्ते थे और अचानक उसने तनुषा से संबंध तोड़ लिए उसकी इस हरकत से वह मानसिक रूप से काफी परेशान थी और जीशान की यह बेरुखी ही उसकी आत्महत्या का कारण हैं।

मां की शिकायत के बाद पुलिस ने एक्टर जीशान को गिरफ्तार कर लिया हैं और आज उसे बसई कोर्ट में पेश किया गया कोर्ट ने जीशान को चार दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया । पुलिस के मुताबिक ब्रेकअप के बाद तुनिषा तनाव में थी जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया । आज जेंजे हॉस्पिटल में उसका पोस्टमार्टम हुआ उसकी प्राथमिक रिपोर्ट में हैंगिंग से तुनिषा की मौत की पुष्टि हुई है।

read more
देशमहाराष्ट्रमुंबई

राहुल गांधी के सावरकर पर दिए बयान पर बबाल, बीजेपी और शिंदे ने अपमान बताया, पौत्र ने शिकायत दर्ज कराई

Rahul Gandhi - Bharat Jodo Yatra PC

मुंबई / कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वीर सावरकर को लेकर दिए एक बयान पर बबाल खड़ा हो गया हैं जैसा कि भारत जोड़ो यात्रा महाराष्ट्र में है जहां उन्होंने कहा कि सावरकर ने अग्रेजों के मददगार थे और माफी मांगकर जेल से बाहर आए थे। उनके इस बयान को लेकर सावरकर के पौत्र ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है बीजेपी नेता देवेंद्र फड़वनीस और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इसे सावरकर और महाराष्ट्र का अपमान बताया है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मीडिया से चाचा में कहा यह चिट्ठी मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है जिसने सावरकर जी ने अग्रेजों को लिखा है कि मैं आपका सबसे ईमानदार नौकर बनके रहना चाहता हूं यह मैने नही खुद सावरकर जी ने लिखा है देवेंद्र फड़वनीस चाहते है तो देख ले सावरकर जी ने अग्रेजों की मदद की और उन्होंने खुद चिट्ठी पर साइन किए है राहुल गांधी ने कहा महात्मा गांधी पंडित नेहरू और सरदार पटेल सालों जेल में रहे लेकिन उन्होंने ना चिट्ठी लिखी ना कोई साइन किए जबकि सावरकर जी ने इस कागज पर साइन किए है साफ है इसका कारण उनका डर था यदि वे डरते नहीं तो साइन नही करते उन्होंने साइन करके गांधी नेहरू और पटेल को धोखा दिया और उन्होंने उनको भी साइन करने को कहा।

राहुल गांधी के इस बयान से हंगामा खड़ा हो गया है महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि महाराष्ट्र के लोग हिंदू विचारक व्यक्ति वीर सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकते उन्होंने महाराष्ट्र में एक श्रद्धेय सेनानी का अपमान किया है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो जो इस बात पर खामोश है और सहते रहे है और सावरकर का अपमान करने वालों के प्रति वे नरम रुख अपना रहे है शिंदे के सीधा निशाना उद्धव ठाकरे और उनके बेटे पर था।

जबकि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है हमारी पार्टी वीर सावरकर का बहुत सम्मान करती है हम राहुल गांधी की टिप्पड़ी का समर्थन नहीं करते हमारे मन में वीर सावरकर के प्रति जो विश्वास और सम्मान है उसे मिटाया नहीं जा सकता। ठाकरे ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाया कि वह सावरकर को भारत रत्न सम्मान क्यों नहीं देती।

जबकि सावरकर के पौत्र रंजीत सावरकर ने कहा कि वीर सावरकर ने काले पानी की सजा में 13 साल अंडमान की जेल में बिताए और बाद में 3 साल भारत की जेल में रहे ऐसा व्यक्ति जिसने देश के लिए यह सहा इसके बारे में आरोप लगाना उसका अपमान करना है उन्होंने अंग्रेजो से कोई माफी नहीं मांगी ना ही उन्होंने कोई पैंशन ली महाराष्ट्र में यह नहीं चलेगा उन्होंने राहुल गांधी और प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के खिलाफ शिवाजी नगर पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है।

बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़वनीस ने राहुल गांधी पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि महाराष्ट्र में वीर सावरकर का अपमान करने वालों को यहां की जनता उचित जबाव देगी आज बाला साहेब ठाकरे भी क्या सोचते होंगे उनकी आत्मा को भी कष्ट हुआ होगा।

read more
देशमहाराष्ट्रमुंबई

“भारत जोड़ों यात्रा” 5 राज्यों के बाद महाराष्ट्र पहुंची, राहुल का वहीं निराला अंदाज, बच्चों महिलाओं ने पारंपरिक नृत्य के जरिए की अगवानी, भारी जनसैलाब उमड़ा

Bharat Jodo Yatra

मुंबई / “भारत जोड़ों यात्रा” पांच राज्यों में भ्रमण करने के बाद अब महाराष्ट्र में पंहुच गई है जैसा कहा जा रहा था कि यात्रा को दक्षिण में समर्थन हासिल हुआ क्या उसी तरह का समर्थन और जनसैलाब उत्तर भारत में राहुल गांधी के साथ जुड़ सकेगा ? लेकिन देखा जा रहा है महाराष्ट्र में भी भारत जोड़ों यात्रा को लेकर जहां लोगों में भारी उत्साह है तो लोग राहुल गांधी को एक झलक पाने उनसे मिलने के लिए भारी भीड़ के रूप में सड़कों पर घंटो इंतजार कर रहे हैं। जिससे साफ होता है महात्मा गांधी की तरह भारत जोड़ो यात्रा में हजारों की संख्या में पदयात्री शामिल हो रहे है और उसे दक्षिण के बाद उत्तर में भी वहीं जनसमर्थन मिल रहा हैं।

राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर को कन्या कुमारी से शुरू हुई थी 3570 किलोमीटर की यह पदयात्रा अभी तक कर्नाटक केरल तमिलनाडु आंध्रप्रदेश और तेलंगाना होती हुई दो महिने बाद दिन 7 नवंबर को नादेड़ के रास्ते देश के छठे राज्य महाराष्ट्र में प्रवेश कर चुकी हैं।

जैसा कि तेलंगाना में यह यात्रा 19 विधानसभा और 7 संसदीय क्षेत्रों से गुजरी इस दौरान यात्रा और राहुल गांधी के साथ कई खट्टे मीठे बाकये घटे, उन्होंने यहां के पारंपरिक शैली के लोकनृत्य ढीमसा में महिला पुरुष कलाकारों के साथ नृत्य किया स्कूली छात्र छात्राओं के साथ कराटे में हिस्सा लिया जड़चेरला में बच्चों के साथ दौड़ लगाई और गोलापल्ली में बाथुकुम्मा नृत्य किया। इस बीच तमिल तेलगू फिल्म अभिनेत्री पूनम कोर पदयात्रा में शामिल हुई राहुल ने गिरने के दौरान उनको हाथ पकड़ कर गिरने से रोका परंतु यह वीडियो वायरल होने पर बीजेपी नेत्री प्रीति गांधी ने कमेंट किया कि ” राहुल अपने परदादा के पद चिन्हों पर” तो पोस्ट को रिट्वीट कर पूनम ने उसका बखूबी जवाब दिया। लिखा यह आप वास्तव में अपमान कर रही है प्रधानमंत्री नारी शक्ति के बारे में कैसे ख्याल रखते है, मैं फिसल गई थी तभी सर ने मेरा हाथ इस तरह पकड़ लिया, उन्होंने राहुल के लिए लिखा थैंक्यू सर। इस बीच राहुल गांधी ने स्थानीय लोगों के साथ इस प्रांत के बतुकम्मा त्यौहार में बड़े उत्साह से भाग लिया धार्मिक मान्यता है कि देवी मां जिंदा है इसको महिलाओं के सम्मान के रूप में मनाया जाता हैं। तेलंगाना में भी यात्रा के साथ हमेशा हजारों लोगों की भीड़ देखी गई। जिसमें सोशल एक्टिविस्ट स्थानीय समाजसेवी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ राहुल गांधी के साथ पदयात्रा में शुरू से शामिल 120 लोग भी थे।

महाराष्ट्र में यात्रा को पूरे 8 दिन हो गए है यहां आने के बाद 8 नवंबर से नांदेड़ से भारत जोड़ों यात्रा का काफिला आगे बड़ा राहुल गांधी के साथ एनसीपी नेता शरद पवार की बेटी सांसद सुप्रिया सुले शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट ) नेता आदित्य ठाकरे यात्रा से जुड़े इस दौरान काफी भीड़ देखी गई। खास बात रही यहां महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जो संख्या के हिसाब से अभी तक की महिलाओं की सबसे अधिक भागीदारी कही जा सकती है इस दौरान कांग्रेस की प्रमुख महिला नेत्री यशोमती ठाकुर, डॉ प्रज्ञा सातव प्रणति शिर्के के नेतृत्व में हजारों महिलाओं ने पदयात्रा में हिस्सा लिया भारत जोड़ो यात्रा नादेड़ से 14 नवंबर को हिंगोली जिले में पहुंची यहां लेजम पर मराठी पारंपरिक लोक नृत्य से महिलाओ ने उनका स्वागत किया यहां की सड़कों के दोनो और मीलों तक काफी भीड़ देखी गई खासकर 700 किलोमीटर दूर सांगली से सैकड़ों महिलाएं राहुल से मिलने और अपनी परेशानी बताने को आई थी जो महंगाई और मंहगी शिक्षा पर उनका ध्यान दिलाना चाहती थी और विश्वास से सराबोर थी, सैकड़ो किसान भी सड़कों पर उनका इंतजार करते देखे गए खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी किसान भारी संख्या में मोजूद थे तो चाचा नेहरू की याद में किसानों ने सड़क पर फूल विछाकर उनकी अगवानी की उनका कहना था उन्हें राहुल गांधी पर विश्वास है वे किसानों को परेशानियों से निजात दिलाएंगे।साथ ही कई खेतो में हल जोतते किसान झंडा भी लगाए देखे गए।

15 नवंबर को भारत जोड़ों यात्रा वासिम जिले में पहुंची जहां से यह यात्रा अकोला और बुल्डाना जिलों में प्रवेश करेगी। राहुल के साथ एक बच्ची से मजेदार बातचीत भी यहां यात्रा प्रारंभ होने के दौरान हुई वासिम में भी यही हाल था राष्ट्रीय ध्वज के साथ अनेक लोग यात्रा में शामिल हुए जगह जगह यात्रा का जोरदार स्वागत हुआ स्कूली छात्राओं और महिलाओं ने सांस्कृतिक मंच लगाकर नृत्य पेश किए। सड़कों पर राहुल की एक झलक पाने लोग कतारों में मीलों तक खड़े दिखाई दिए।

कांग्रेस के मीडिया प्रभारी जयराम नरेश ने इस दौरान एक पत्रकार वार्ता में मिडिया के सवालों के जवाब में कहा भारत जोड़ो यात्रा के जरिए हम देश की राजनेतिक चुनौतियों और विषमताओं का मुकाबला करने सड़कों पर उतरे है इसका चुनाव उसके वोट बैंक घटने बड़ने से कोई संबंध नहीं है हां इस यात्रा से हमारी पार्टी में एकजुटता और सक्रियता आई है और अनुशासन के साथ फिटनेस भी आयेगी। उन्होंने एक सवाल पर कहा विधानसभा चुनाव जीतने किए राहुल गांधी यात्रा नही कर रहे इसका यदि असर दिखेगा वह 2024 के लोकसभा चुनाव में दिख सकता है। नांदेड़ से वासिम तक हमारे जोश से भरे हमारे सेवादल के कार्यकर्ता घर घर जाकर यात्रा में शामिल होने का संदेश दे रहे है जयराम नरेश ने माना आम लोगो से जमीनी रिश्ता बनाने से कांग्रेस सत्ता के साथ भटक गई थी यह यात्रा कांग्रेस के संगठन में भी नई जान फूंक रही है यह सही है लेकिन यह यात्रा कोई जादू की छड़ी नहीं है हमें आगे काफी मेहनत करना होगी उन्होंने कहा नए लोग पार्टी से जुड़ रहे है खासकर महाराष्ट्र में यात्रा में हजारों महिलाओं की मौजूदगी से साफ है महिलाओं में राहुल गांधी और कांग्रेस के प्रति विश्वास हैं। वही फिल्म अभिनेता कई हस्तियां भी खासी संख्या में यात्रा में पैदल चल रहे है।

उन्होंने कहा राहुल गांधी भी एक इंसान है उनकी सोच है उनके विचार है पहले बीजेपी और उनके मीडिया और सोशल मीडिया ने उनकी छवि बनाई वह सही छवि नहीं थी इस यात्रा के जरिए उनकी असली छवि असली राहुल गांधी को लोग देख रहे है जो सीधे हर एक से मिल रहे है उनकी बात और उनकी परेशानियों से दो चार हो रहे है यही असली राहुल गांधी है। उन्होंने कहा यह मन की बात वाली यात्रा नही है भाषण देने की यात्रा नही है यह आमजन को जोड़ने के साथ उनकी चिंता और उनके मुद्दो को लेकर यात्रा है। आज की राजनीति में सुनने वाले नेताओं की कमी है लेकिन उनका सोच है बोले कम सुने ज्यादा। इस मौके पर यात्रा में शामिल महाराष्ट्र की कांग्रेस की महिला नेत्री यशोमती ठाकुर प्रज्ञा सातव प्रणति शिर्के ने भी पत्रकार वार्ता को संबोधित किया।

वासिम के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का जोरदार स्वागत हुआ और भीड़ में शामिल लोगों में उनसे मिलने की होड़ देखी गई राहुल ने भी किसी को निराश नहीं किया सब से मिले उनकी बात सुनी इस दौरान उन्होंने बच्चों को प्यार किया तो महिलाओं के साथ साथ पदयात्रा की । राहुल गांधी ने वासिम में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया इस मौके पर उन्होंने कहा आदिवासियों को जमीन और उनका हक दिलाने के लिए कांग्रेस ने ही हमेशा लड़ाई की लेकिन आज हमें और अधिक मजबूती से उनके लिए लड़ने की जरूरत है भगवान बिरसा मुंडा ऐसी शख्शियत थे जिन्हे अंग्रेजों ने जमीन धन देकर खरीदने की कोशिश की लेकिन उन्होंने कहा मुझे मेरे आदिवासी भाईयो को हक चाहिए, अंग्रेजो के सामने बिरसा मुंडा झुके नहीं और मात्र 24 साल की उम्र में वे शहीद हो गए यही आदिवासी भाईयो के चिन्ह और बीजेपी के चिन्ह में अंतर है एक वीर सावरकर थे जिन्होंने जेल से माफी चिट्ठी लिखी और कांग्रेस और भारत के खिलाफ अग्रेजों का साथ दिया अग्रेजों से पैंशन ली उन्हें बीजेपी वीर सावरकर कहती हैं। यही फर्क है आदिवासी भाईयो के नेता और बीजेपी के नेता में आप आदिवासी ही हमारे असली मालिक है।

read more
देशमहाराष्ट्रमुंबई

शिवसेना का नाम और चुनाव चिन्ह फ्रीज, उद्धव शिंदे दोनों गुटों को झटका

Shinde Uddhav and Shivsena

नई दिल्ली, मुंबई/ चुनाव आयोग ने आज शिवसेना का चुनाव चिन्ह और पार्टी का नाम दोनों को ही फिलहाल फ्रीज कर दिया है जिससे शिवसेना के उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे दोनों गुटों को जोरदार झटका लगा है क्योंकि अब यह पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह दोनों का ही इस्तेमाल नहीं कर पायेंगे जबकि दोनों ही गुट शिवसेना पर अपना अपना दावा कर रहे थे। लेकिन इससे हाल में अंधेरी में होने वाले उपचुनाव में उद्धव ठाकरे गुट को ज्यादा नुकसान होने की संभावना उत्पन्न हो गई हैं। देखा जाएं तो शिवसेना की यह लड़ाई अब नये मोड़ पर आ गई हैं।

शिवसेना के नाम और चुनाव चिन्ह तीर कमान को लेकर उद्धव ठाकरे गुट से बगावत करने वाले एकनाथ शिंदे ने अपना अपना दावा ठोका था और कहा था कि उनके पास शिवसेना के अधिकांश विधायक और सांसद है इसलिए उन्हें शिवसेना उनकी है और पार्टी के नाम और इसके चुनाव चिन्ह उनको दिया जाए लेकिन एकनाथ शिंदे के इस दावे पर उद्धव ठाकरे ने अपना विरोध जताया और उद्धव गुट सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया था चूकि यह मामला चुनाव आयोग से जुड़ा था इसलिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यह मामला फैसले के लिए चुनाव आयोग के पास आ गया। उद्धव ठाकरे गुट ने अपने अपने पक्ष में कहा कि एकनाथ शिंदे और उनके समर्थक पहले ही पार्टी छोड़कर चले गए थे इसलिए शिवसेना पर उनका कोई अधिकार नहीं बनता।

चुनाव आयोग ने दोनों ही गुटों से अपना अपना पक्ष रखने के साथ उनके पास अपना दावा पुख्ता करने के जो साक्ष्य हो उन्हें पेश करने को कहा था। इसके बाद चुनाव आयोग ने अपनी कार्यवाही शुरू की थी। समझा जाता है चुनाव आयोग ने इस मामले में फैसले को आगे बढ़ाते हुए फिलहाल शिवसेना का नाम और पार्टी का चुनाव चिन्ह तीर कमान फ्रीज करने के आदेश दिए है जिसके बाद आगामी फैसले तक इसका उपयोग अब ना तो उद्धव ठाकरे गुट कर सकेगा ना ही इस पर अपना दावा करने वाला एकनाथ शिंदे गुट ही कर सकेगा। चुनाव आयोग ने दोनों गुटों से कहा है कि वह दूसरा नाम और चुनाव चिन्ह का प्रस्ताव भेजे। जिससे वह कोई फैसला आने से पहले चुनाव में उसका उपयोग कर सकेंगे

लेकिन हाल में महाराष्ट्र के अंधेरी विधानसभा का उपचुनाव होना है यह सीट शिवसेना के विधायक की मृत्यु हो जाने से खाली हुई है शिवसेना के उद्धव गुट इस पर दिवंगत विधायक की पत्नी को चुनाव लड़ाने का फैसला कर चुका है लेकिन अब चुनाव चिन्ह और पार्टी का नाम फ्रीज होने से उद्धव गुट परेशानी में आ जायेगा क्योंकि एकनाथ शिंदे ने इस सीट पर बीजेपी को समर्थन देने के साथ इस सीट पर चुनाव नही लड़ने का फैसला लिया है अब उद्धव गुट के प्रत्याशी को दूसरे चुनाव चिन्ह पर बीजेपी के उम्मीदवार का मुकाबला करना होगा।

read more
महाराष्ट्रमुंबई

टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का रोड एक्सीडेंट में निधन

Cyrus Mistri Car Accident

मुंबई / टाटा एंड संस के पूर्व चेयरमैन साइनस मिस्त्री का पालघर के पास रविवार को हुए सड़क हादसे में निधन हो गया 54 साल के मिस्त्री मर्सडीज कार से अहमदाबाद से मुंबई आ रहे थे उनके साथ उनके एक मित्र जहांगीर पंडोले भी इस दुघटना में मारे गए है जबकि कार ड्राइव कर रही सुप्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अनहिता पंडोले और उनके साथ आगे की सीट पर बैठे उनके पति डेरियस पंडोले दोनों घायल हुए हैं। खास बात है इस हादसे के दौरान पिछली सीट के एयरबैग नही खुल सके।

रविवार को साईनस मिस्त्री और उनके मित्र ऑडी कार से जब मुंबई आ रहे थे तो पालघर के नजदीक सूर्या नदी के पुल पर अचानक कार चला रही डॉ पंडोले का कार से नियंत्रण हट गया और वह उनकी कर तेज गति से पुल के डिवाइडर से आ टकराई और यह हादसा हुआ। घटना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और उसने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया हैं। घटना रविवार दोपहर सबा तीन बजे की बताई जाती है। साइनस मिस्त्री अपने पीछे पत्नी रोहिका दो बेटे फिरोज और जहान को छोड़ गए है।

जैसा कि रतन टाटा के रिटायर्ड होने के बाद साइनस दिसंबर 2012 में टाटा संस समूह के सबसे कम उम्र के चेयरमैन बने थे और 24 अक्टूबर 2016 को उन्हे इस पद से हटा दिया गया था। टाटा संस के वे दूसरे ऐसे चेयरमैन बने जो टाटा परिवार और नाम से नही जुड़े थे। मिस्त्री परिवार का टाटा समूह में टाटा ट्रस्ट के बाद सबसे अधिक 18.5 शेयर हैं। वे पारसी समुदाय के थे। उन्हें किताबे पड़ने और खेल का शोक था और कुशाग्र बुद्धि के साइनस को सादा जीवन जीना और दिखावे से परहेज था और जबकि पार्टियों से वे दूर रहते थे।

read more
महाराष्ट्रमुंबई

शिवसेना सांसद संजय राउत के यहां ED का छापा, पात्रा चाल मामले में गिरफ्तारी, कोर्ट में पेश, कहा बदले की भावना से झूठी कार्यवाही

Sanjay Raut Shivsena

मुंबई / शिवसेना सांसद संजय राउत के बंगले मैत्री पर रविवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीमों ने छापामार कार्यवाही की सुबह 7 बजे एकसाथ 10 टीमें पहुंची और कार्यवाही शुरू की सर्चिंग के दौरान तलाशी के साथ मिले दस्तावेजों की जांच की। इधर शिवसेना ने इसका विरोध किया वही संजय राउत ने इसे बदले की कार्यवाही बताते हुए कहा उनका किसी घोटाले से लेना देना नही है इनपर झूठ के आधार पर कार्यवाही ईडी कर रही हैं। जबकि घर पर सर्चिंग और पूछताछ के 9 घंटे बाद ईडी अधिकारी संजय राउत को अपने दफ्तर ले गए और वहां करीब 6 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया

जैसा कि संजय राउत से ईडी पात्रा चाल जमीन मामले में पूछताछ कर रही है जिसमें वह इससे पहले उनकी पत्नी वर्षा से भी पूछताछ कर चुकी है उनपर आरोप है की इस स्लम एरिये की जमीन पर उन्होंने और उनके दो अन्य सांझेदारों ने घोटाला किया हैं।जबकि संजय राउत को ईडी महाराष्ट्र सरकार के संकट आने के दौरान समन भेज चुकी है लेकिन उस समय उन्होंने राजनेतिक कारणों से पूछताछ का समय आगे बढ़ाने का आग्रह ईडी से किया था उसके बाद उन्होंने संसद का मानसून सत्र का हवाला देकर बाद में ईडी दफ्तर आने की बात कही थी लेकिन ईडी ने आज सुबह रविवार को उनके निवास सहित अन्य ठिकानों पर रेड की हैं।

यह पूछताछ 1034 करोड़ कीमत की जमीन को लेकर है महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथार्टी की जमीन थी जिसपर चाल के विकास और निर्माण का काम आशीष कंसट्रेक्शन कंपनी को दिया गया था जिसमे 672 मकान चाल के लोगो को देना थे लेकिन कंपनी ने इस जमीन का कुछ हिस्सा निजी कंपनी के बिल्डरों को बेच दिया जिसमें प्रवीण राउत शामिल थे जो संजय राउत के दोस्त है पहले उनकी पत्नी माधुरी के एकाऊंट में पैसा आया जहां से 55 लाख की राशि संजय राउत की पत्नी वर्षा के एकाउंट में लोन के रूप में ट्रांसफर हुआ था। ईडी इस 55 लाख को लेकर ही संजय राउत से पूछताछ कर रही है।

शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि ईडी की यह कार्यवाही पूरी तरह झूठी और बिना किसी सबूत के की जा रही है मैं बाला साहेब ठाकरे जी की शपथ खाकर कहता हूं कि मेरा किसी भी घोटाले से कोई संबंध नहीं है उन्होंने कहा ईडी की यह कार्यवाही केवल बदले की भावना से की जा रही है जिसके खिलाफ महाराष्ट्र और शिवसेना लड़ती रहेगी और बाला साहेब ने हमें हर जुल्म के खिलाफ लड़ना सिखाया है उन्होंने यह भी कहा कि वे शिवसेना नही छोड़ूंगा और मैं मर भी जाऊंगा तब भी समर्पण नहीं करूंगा।

इधर बीजेपी नेता राम कदम का कहना है कि जब आपने कोई घोटाला नही किया तो फिर पूछताछ से डरने की जरूरत है यह कितनी भी कोशिश करे अब बच नही सकेंगें। जबकि बीजेपी नेता किरीट सोमया ने कहा पुलिस माफिया संजय पांडे के बाद अब घोटाले के माफिया संजय राउत ईडी की गिरफ्त में आए है और जांच के बाद उनका जेल में जाने की पूरी तैयारी हैं और संजय राउत जेल में नबाब मालिक के पड़ोसी बनेंगे।

जबकि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा उन्होंने कुछ गलत नही किया तो ईडी की जांच से घबरा क्यों रहे है ईडी अपना काम कर रही है ईडी से डरने वाले व्यक्ति की हमारी पार्टी में कोई जगह नही।

जबकि शिवसेना नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा यह बीजेपी की बेशर्म साजिश है और कुछ नही वह जानबूझकर ईडी को ढाल बनाकर संजय राउत और उनके परिवार को परेशान कर रही हैं। आज सोमवार को सुबह उद्धव ठाकरे संजय राउत के निवास पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की।

इधर गिरफ्तारी के बाद आज संजय राउत का मेडिकल के बाद ईडी ने उन्हें मुंबई सेशंस कोर्ट में पेश किया कोर्ट पहुंचकर संजय राउत ने कहा जय महाराष्ट्र।

read more
महाराष्ट्रमुंबई

हास्य टीवी सीरियल “भाभीजी घर पर हैं” में किरदार निभाने वाले मलखान का निधन

Deepesh bhan as Malkhan actor

मुंबई / सुप्रसिद्ध हास्य टीवी सीरियल “भाभीजी घर पर है” में मलखान का अभिनय करने वाले दीपेश भान अब नही रहे आज मुंबई में उनका दुखद निधन हो गया बताया जाता है यह हादसा आज सुबह तब हुआ जब वे क्रिकेट खेल रहे थे तभी वे गिर पड़े और उनके मुंह से खून निकला तुरंत ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन बीच में ही उनकी मौत हों गई।

“भाभीजी घर में है” टीवी सीरियल में हास्य की प्रस्तुति के लिए तीन बेरोजगार निठल्ले युवकों का किरदार शामिल है इन्हें टीएमटी यानी टीका मलखान और टिल्लू के नाम से पुकारा जाता है यह तीन तिलंगे सीरियल में अपने अभिनय में बेवकूफी भरी हरकतों से दर्शकों को काफी हंसाते थे लेकिन इन तीनों में से मलखान का किरदार निभाने वाले दीपेश भान की आज मौत हो गई बताया जाता है यह मैदान में अन्य लोगो के साथ क्रिकेट खेल रहे थे उसी दौरान उनकी तबियत एकाएक बिगड़ गई और नीचे गिरते ही उनके मुंह से खून आने लगा इन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन इन्हें बचाया नहीं जा सका और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनका दुखद निधन हो गया।

उनकी मौत की सीरियल के असिस्टेंट डायरेक्टर अभिनीत कुमार ने पुष्टि की है जबकि सीरियल में टीका का अभिनय करने वाले उनके साथी कलाकार वैभव माथुर का कहना है अब मैं क्या बताऊं अब कहने के लिए कुछ नहीं बचा।

खास बात है दीपेश ने शुक्रवार की रात शूटिंग भी की थी और वे अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी गंभीर रहते थे आज शनिवार की सुबह भी वह पहले जिम गए थे और वापस आने के बाद क्रिकेट खेलने निकले थे।

11 मई 1981 को दिल्ली में जन्में दीपेश भान ने दिल्ली से ग्रेजुएशन किया और उसके बाद नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला लिया और अभिनय का कोर्स पूरा किया और 2005 में मुंबई आ गए सीरियल में लड़कियों से फ्लर्ट करने वाला यह अभिनेता असल में विवाहित था सन 2019 में वैभव ने शादी की और 2021 में उन्हे एक बच्चा भी हुआ।

जहां तक उनके अभिनय की बात करें तो दीपेश भान ऊर्फ मलखान ने कई कॉमेडी शो में काम किया था इससे पहले इस एक्टर ने कॉमेडी का किंग कोन, कॉमेडी क्लब, एफआईआर ,भूतवाला के साथ ही बिंदास टीवी के शोज चैंप और सुन यार चिल मार, में काम किया था। इसके अलावा 2007 में फिल्म फालतू ऊटपटांग चटपटी कहानी में भी अभिनय किया था। हाल में वे अमीर खान के साथ टी 20 वर्ड कप के एक एड में भी नजर आए थे।

read more
महाराष्ट्रमुंबई

महाराष्ट्र में विधानसभा सभापति का चुनाव रविवार को, मविअ और शिंदे बीजेपी गुट ने प्रत्याशी घोषित किए

Maharashtra Vidhansabha

मुंबई / महाराष्ट्र में छिड़ा सियासत का खेल अभी रुका नहीं है 3 जुलाई को सभापति का चुनाव होना है और 4 जुलाई को सरकार बनाने वाले बीजेपी शिंदे गठजोड़ को विश्वास मत हासिल करना हैं। वही शिंदे गुट के सभी विधायक आज मुंबई आ गए हैं।

महाराष्ट्र में शिवसेना से बागी होकर अलग गुट बनाकर बीजेपी से हाथ मिलाने वाले एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बन गए है लेकिन उन्हें अभी विश्वास मत हासिल करना हैं इससे पहले बीजेपी शिंदे गठबंधन सभापति का चुनाव कराएगा क्योंकि डिप्टी स्पीकर महाविकास अगाडी का है जिसने शिंदे गुट के 16 बागी शिवसेना के विधायको को अयोग्य घोषित करने का नोटिस दिया था अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है जिसकी सुनवाई 11 जुलाई को हैं। जब बीजेपी का नया सभापति होगा तो विश्वास मत हासिल करने में कोई परेशानी नहीं आयेगी।
बीजेपी शिंदे गठबंधन ने अपने विधायक राहुल नार्वेकर को सभापति का प्रत्याशी घोषित किया है जिन्होंने आज नामांकन भी दाखिल कर दिया हैं।

इधर महाविकास अगाड़ी का सभापति उम्मीदवार शिवसेना विधायक राजेंद्र साल्वी को बनाया है उन्होंने भी अपना पर्चा आज जमा कर दिया हैं। खास बात है रविवार को पहली बार शिवसेना के वह 39 बागी विधायक सभापति को मत देने विधानसभा में आएंगे। जबकि शिवसेना बीजेपी 106 और निर्दलीय विधायक मिलाकर करीब 160 विधायक होने का दावा किया गया हैं। जबकि शिवसेना के बागी एवं अन्य सभी विधायक शनिवार को गोवा से मुंबई आ गए है जिन्हे भारी सुरक्षा के बीच होटल ताज में ठहराया गया है।

जबकि शिवसेना के 19 एनसीपी के 53 और कांग्रेस के 44 विधायक मविअ के गठबंधन पर कुल 127 विधायक हैं। लेकिन सही आंकड़ा क्या होगा निर्दलीय अन्य कितने इनके साथ आते है यह सभापति को मिले मतों से ही सही रूप से पता चलेगा। जब कि यह भी तय लग रहा है जो भी हारेगा वह गुट सुप्रीम कोर्ट जा सकता हैं।

read more
error: Content is protected !!