close

मुंबई

देशमहाराष्ट्रमुंबई

सुपर स्टार गोविंदा के पैर में लगी गोली, पिस्टल का लॉक खुला होने से हुई घटना,अस्पताल में भर्ती,खतरे से बाहर

Govinda

मुंबई / सिने स्टार गोविंदा को उनकी ही लायसेंसी रिवाल्वर से गोली लग गई, उन्हें अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है जहां ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने गोली निकाल दी है बताया जाता है वह खतरे से बाहर हैं।

विख्यात फिल्म अभिनेता गोविंदा आज सुबह करीब पौने पांच बजे फ्लाइट से कही बाहर जाने की तैयारी कर रहे थे इसी बीच उन्होंने अपनी लायसेंसी रिवाल्वर जब अलमारी में रखना चाही तभी एकाएक वह मिस फायर कर गई उससे निकली गोली सीधे उनके पैर की एड़ी में धस गई बताया जाता है रिवाल्वर का लॉक खुला होने से संभवतः यह हादसा हुआ। इसके बाद गोविंदा नीचे गिर गए। फायर की आवाज सुनकर बाहर मौजूद उनके सुरक्षा गार्ड और परिजन दौड़े उन्होंने देखा कि गोविंदा नीचे जमीन पर गिरे पड़े है और उनके पैर से खून बह रहा है वह उन्हें लेकर तुरंत अस्पताल रवाना हुए।

मुंबई के क्रिटीकल केयर हॉस्पिटल में गोविंदा को भर्ती कराया गया जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उनके पैर से गोली निकाल दी है और डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत ठीक है और वह खतरे से बाहर है। इधर पुलिस ने मिस फायर और दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया है वह पूछताछ और मामले की जांच करेगी।


Pic source: Govinda FB
read more
देशमहाराष्ट्रमुंबई

बदलापुर कांड के आरोपी के एनकाउंटर पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने उठाए सबाल,कहा डिफेंस में पुलिस ने सिर पर गोली क्यों मारी?

Bombay High Court
Bombay High Court

मुंबई / पुणे के बदलापुर के एक स्कूल में दो मासूम बच्चियो के यौन शौषण के आरोपी अक्षय शिंदे को पुलिस ने एनकाउंटर में मार दिया था। इस मामले की सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने पुलिस को कटघरे में खड़ा करते हुए सख्त टिप्पणी की है और पुलिस से पूछा कि उसने अपने डिफेंस में उसके सिर में ही गोली क्यों मारी जबकि वह उसके हाथ या पैर में भी गोली मार सकती थी।

बदलापुर मामले के आरोपी अक्षय शिंदे के पिता की याचिका की सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा है कि इस एनकाउंटर में गड़बड़ी साफ दिखाई दे रही है पहली नजर में यह एनकाउंटर नहीं दिखता, कोर्ट ने कहा यह समझ से परे है कि पुलिस कस्टडी में एक आरोपी पुलिस अफसर से पिस्टल छीन लेता है और उसे अनलॉक कर लोड भी कर लेता है और फायरिंग कर एक पुलिस कर्मी को घायल भी कर देता है लेकिन इतना सब कुछ होने बावजूद उसको ले जा रहे 4 पुलिस कर्मी उसपर काबू नही कर पाते ऐसा क्यों। एक व्यक्ति 4 लोगों पर हावी हो गया यह बात भी बड़ी अजीब लगती हैं।

हाईकोर्ट ने यह भी कहा कि यदि पुलिस को अपने बचाव में जवाबी कार्यवाही करना ही थी तो आरोपी अक्षय शिंदे के हाथ पैर में गोली मारने की बजाय सिर को ही निशाना क्यों बनाया। कोर्ट ने घायल पुलिस कर्मी की मेडिकल रिपोर्ट जमा करने के साथ एनकाउंटर करने वाले पुलिस कर्मी का बैच और जिस बंदूक से इसे मारा गया उसकी जानकारी और बंदूक के फिंगर प्रिंट कोर्ट को उपलब्ध कराने के निर्देश भी पुलिस को दिए है साथ ही हाईकोर्ट ने एक स्वतंत्र एजेंसी से इस पूरे मामले की जांच कराने को भी कहा है।

जैसा कि को यौन शोषण का यह दुर्दांत आरोपी अक्षय शिंदे पुलिस कस्टडी में जब तलोजा जेल से जांच के लिए बदलापुर ले जाया जा रहा था उस समय यह एनकाउंटर हुआ था। पुलिस के मुताबिक अपने सेल्फ डिफेंस में उसने उसे गोली मारी थी जिससे उसकी मौत हो गई।

रैप कांड के आरोपी अक्षय शिंदे के पिता के वकील ने इस एनकाउंटर को महिमामंडित करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है महाराष्ट्र में होने वाले चुनाव के मद्देनजर इस एनकाउंटर को चुनावी फायदे के लिए राजनेतिक रूप दिया जा रहा है। नेताओं के साथ बदलापुर का बदला के पोस्टर लगाएं जा रहे है पुलिस को इनाम दिया जा रहा है मिठाई बांटी जा रही है। यदि इस तरह इस मामले को महिमा मंडित किया जाता है तो यह हमारे देश के संविधान और लोकशाही के अधिकार को कमतर आंकने का प्रयास दिखाई देता है।

read more
देशमहाराष्ट्रमुंबई

अजीत पवार का दामन छोड़ सकते है 12 से ज्यादा विधायक, सभी एनसीपी शरद पवार के नेताओं के संपर्क में

Ajit and Sharad Pawar

मुंबई/ इंडिया गठबंधन और खासकर शरद पवार की एनसीपी को महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में मिली अपार सफलता के बाद अजीत पवार गुट के विधायकों में अफरा तफरी का आलम देखा जा रहा है और वह अब अजीत पवार का दामन छोड़कर फिर से शरद पवार के साथ जुड़ना चाहते है ख़बरें आ रही है कि एक दर्जन से ज्यादा विधायक सांसद सुप्रिया सुले के संपर्क में है इस तरह इन विधायकों की घर वापसी की संभावनाएं प्रबल होती जा रही है।

लोकसभा चुनाव 2024 में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) शरद पवार को महाराष्ट्र में 10 में से 8 सीटों पर लोकसभा चुनाव में जीत मिली थी इस तरह उनका स्ट्राइक रेट 80 फीसदी का रहा है इन नतीजों से एनसीपी (अजीत पवार) में शामिल विधायकों में अपने अस्तित्व को लेकर चिंता बढ़ गई है उन्हें लगने लगा है कि यदि उन्होंने अभी कोई निर्णय नहीं लिया और जल्द अपनी मूल पार्टी में वापसी नहीं कि तो अगले विधानसभा चुनाव में जो अगले साल होने वाले है वह असफल होकर कही के नही रहेंगे उनका सोच है कि महाराष्ट्र में असली एनसीपी शरद पवार की ही है और आज भी महाराष्ट्र में इनका ही प्रभाव है और उनके ही नाम से ही जनता वोट देती है। कुल मिलाकर इन विधायकों पर अपने अस्तित्व को लेकर संशय उत्पन्न हो गया है। यह भी सामने आया था कि वह आपसी चर्चा में कह रहे है कि जब अजीत पवार अपनी पत्नी को ही लोकसभा का चुनाव नही जिता पाए तो हमें क्या जिता पाएंगे।

जानकारी मिली है कि एक दर्जन से ज्यादा विधायक शरद पवार की बेटी और सांसद सुप्रिया सुले के संपर्क में है इस मामले को लेकर एनसीपी नेता जयंत पाटिल का कहना है कि हां यह सही है कि काफी विधायकों ने हमारे से संपर्क किया है इनका मन बदल गया है और वह अजीत दादा को छोड़कर फिर से शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के साथ जुड़ना चाहते है 10 जून को हमारी पार्टी का फाउंडेशन डे और अधिवेशन होने वाला है उसमें उनके इस प्रस्ताव को रखा जाएगा और पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व इस बारे में विचार करके कोई फैंसला लेगा।

read more
देशमहाराष्ट्रमुंबई

मुंबई में तूफान ने मचाया कोहराम, विज्ञापन होडिंग गिरने से 3 की मौत, 100 लोग फंसे 51 घायल, तेज हवाओं और बारिश से हुआ हादसा

Mumbai Hording Fell Down

मुंबई/ महाराष्ट्र के मुंबई के घाटकोपर इलाके में आज एक बड़ा लोहे का विज्ञापन होडिंग गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 51 लोग घायल हो गए जबकि 100 से अधिक लोग फंस गए थे जिनमें से 67 लोगों को निकाला जा चुका है उनमें से 64 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है घायलों में 4 की हालत गंभीर बताई जाती है।

इस घटना के बाद पुलिस और प्रशासन और मुंबई महापालिका के दमकल दस्ते और एएनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई थी और बचाव दल ने काफी कोशिशों के बाद फंसे लोगों को बाहर निकाला। बताया जाता है अभी भी कुछ लोगों के फंसे होने की आंशका है अचानक मौसम में बदलाव के दौरान तेज अंधड़ चलने के साथ बारिश के बीच यह हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक मुंबई के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी प्रशासन और मुंबई महापालिका के अधिकारी मौके पर है और राहत और बचाव कार्य का संचालन कर रहे है जबकि पुलिस ने विज्ञापन कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

बताया जाता है आज शाम मुंबई में एकाएक तेज धूल भरी आंधी शुरू हो गई उसी के साथ बारिश भी शुरू हो गई यह हवाएं 60 केएमपीएच की गति से चल रही थी इसका हवाई और रेल सेवाओं पर भी असर पड़ा हैं।

read more
महाराष्ट्रमुंबई

नितिन गडकरी चुनावी सभा के दौरान हुए बेहोश, अस्पताल में कराया भर्ती, स्वस्थ्य होने की दी जानकारी

Nitin Gadkari at Rally

मुंबई/ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी महाराष्ट्र के यवतमाल में एक चुनावी रैली के दौरान बेहोश हो गए, जिन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया कुछ समय बाद एक पोस्ट के जरिए खुद उन्होंने अपने स्वस्थ्य होने की जानकारी दी। इससे पहले भी एक कार्यक्रम में गडकरी बेहोश हो गए थे।

यवतमाल में नितिन गड़करी एनडीए गठबंधन की पार्टी शिवसेना (शिंदे) की उम्मीदवार राजश्री पाटिल के समर्थन में एक रैली में भाग लेने पहुंचे थे। जब मंच पर वह अपना भाषण दे रहे थे उसी बीच एकाएक उनकी तबियत खराब हो गई और वह बेहोश हो गए, नीचे गिरने के समय आसपास मोजूद लोगों ने उन्हें सम्हाला बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

कुछ समय बाद श्रीगड़करी ने एक पोस्ट के माध्यम से बताया कि ज्यादा गर्मी की बजह से वह असहज हो गए थे अब वह पूरी तरह से स्वस्थ्य है और यहां से एक अन्य चुनावी सभा में भाग लेने के लिए वरुण रवाना हो रहे है।

इससे पहले 2018 में भी नितिन गड़करी एक कार्यक्रम के दौरान अचानक बेहोश हो गए थे उस समय मंच पर मोजूद तत्कालीन राज्यपाल विद्धासागर राव ने उन्हें सहारा देकर सम्हाला था। बताया जाता है उस समय शुगर लेबल काम होने से उनकी तबियत खराब हो गई थी।

जैसा कि नितिन गड़करी नागपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी है जहां पहले चरण में 19 अप्रेल को चुनाव हो चुका है उनका मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी विकास ठाकरे से है।

read more
महाराष्ट्रमुंबई

अभिनेता सलमान के घर पर फायरिंग, सुरक्षा बढ़ाई गई, गैंगेस्टर लॉरेंस विश्नोई ने रोहित गोदारा को दिया था टास्क

Salman Khan

मुंबई / सिने अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित बंगले पर रविवार सुबह तड़के फायरिंग की गई थी इस हमले में गैंगेस्टर लॉरेंस विश्नोई का नाम आया है उसके भाई अनमोल ने इसकी पुष्टि की है इसके लिए लॉरेंस गैंग ने अमेरिका में बैठे रोहित गुंदारा को टास्क दिया था। लेकिन इस हमले के बाद सलमान के बंगले की सुरक्षा बड़ा दी गई है।

रविवार को सुबह तड़के 4.55 बजे सलमान खान के बांद्रा स्थित बंगले गैलेक्सी अपार्टमेंट पर बाईक से आए दो बदमाशों ने 4 से 5 गोलियां दागी थी और फायरिंग के बाद वह फरार हो गए थे बाद में उनकी बाईक पुलिस को बंगले से करीब 2 किलोमीटर दूर मिली थी।

हमले की इस वारदात के बाद मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इन हमलावरों को पकड़ने और तफ्तीश के लिए अलग अलग 15 टीमें बनाई , साथ ही गुड़गांव और हरियाणा पुलिस से भी संपर्क किया है। जानकारी मिली है कि आरोपियों ने रायगढ़ से एक पुरानी बाइक खरीदी थी उसी से दोनों आरोपी मुंबई आए थे और उन्होंने बंगले की रैकी करने के साथ कहा से आना है और हमले के बाद किधर से भागना है इसका रूट तय किया, ऐसा पुलिस का अनुमान है पुलिस को उनके बाइक और पैदल आने जाने के रास्ते में सीसीटीवी फुटेज भी मिले है, जिसमे दोनो बदमाश साफ दिखाई दे रहे है।

जांच एजेंसियों को शक है सलमान पर हमले की साजिश अमेरिका में रची गई है लॉरेंस विश्नोई के बाद सबसे कुख्यात गैंग रोहित गुंदारा का है गुंदारा इन दिनों अमेरिका में है इसके अलावा मुंबई पुलिस ने गुड़गांव और हरियाणा पुलिस से भी संपर्क किया है। बताया जाता है, रोहित गोदारा को टास्क मिला था और उसे ही शूटर चुनने की जिम्मेदारी दी गई थी। जानकारी के मुताबिक़ मुंबई क्राइम ब्रांच ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनो शूटर्स की पहचान कर ली है। और उन्हें गिरफ्त में लेने के लिए कार्यवाही भी शुरू कर दी है।

इधर मुंबई पुलिस ने सलमान खान के बंगले के आसपास सुरक्षा बड़ा दी है जबकि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सलमान खान से मिलने उनके घर भी पहुंचे। जैसा कि पिछले साल मार्च में सलमान खान को ई मेल पर धमकी मिली थी छानवीन के बाद पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई और गोल्डी बराड़ के खिलाफ मामला भी दर्ज किया था।

read more
महाराष्ट्रमुंबई

महाराष्ट्र में MVA के बीच सीट शेयरिंग फॉर्मूला तय, शिवसेना (उद्धव) 21, कांग्रेस 17 और एनसीपी (शरद)10 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

Maharashtra MVA

मुंबई / महाराष्ट्र में महाविकास अगाडी में शामिल शिवसेना उद्धवगुट कांग्रेस और एनसीपी में लोकसभा चुनाव के लिए सीटों का बटवारा हो गया है कुल 48 सीटों में से शिवसेना उद्धव गुट 21 सीटों पर कांग्रेस 17 और शरद पवार की एनसीपी 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लडेंगे। जैसा कि यह सभी दल I.N.D.I.A. गठबंधन में शामिल हैं।

पहले सीटों को लेकर इन तीनों दलों के बीच काफी रस्साकसी चलती रही थी इसके बीच प्रकाश अंबेडकर की पार्टी को कुछ सीटें देने पर सहमति बनी थी लेकिन बाद में उनके ज्यादा सीटें मांगने के कारण सहमति नहीं बन पाई थी। उनके गठबंधन से बाहर जाने के बाद तीनों पार्टियों के बीच सहमति बन गई है।

सयुक्त प्रेस कांग्रेस में एनसीपी नेता शरद पवार शिवसेना (ubt) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने शीट शेयरिंग की जानकारी दी कहा कि शरद पवार ने कहा कांग्रेस के जारी घोषणा पत्र में महाराष्ट्र के मुद्दे भी शामिल किए जाएंगे,उद्धव ठाकरे ने कहा हम तीनो दल मिलकर महा विकास अगाड़ी के सभी घोषित लोकसभा उम्मीदवारों का चुनाव प्रचार करेंगे। कांग्रेस नेता पटोले ने कहा कि महाराष्ट्र की बेरोजगारी और अन्य समस्याओं को हम चुनावी मुद्दा बनाएंगे।

शिवसेना ( उद्धव गुट) 21 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जिसमें बुलढाणा यवतमाल, मावल, संभाजीनगर धाराशिवा, नासिक रायगढ़ हिंगोली सिंधुदुर्ग दक्षिण मुंबई, कल्याण ठाणे शिरडी सांगली मुंबई साउथ मुंबई नॉर्थ ईस्ट कल्याण, हात कणगले,पालघर, जलगांव और परभड़ी शामिल है।

जबकि कांग्रेस 17 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी जिसमें भंडारा गोदिया जालना पुणे लातूर गढ़चिरोली रामटेक मुंबई उत्तर मध्य, मुंबई उत्तर, नांदूरबार घुले अकोला अमरावती नागपुर चिमूर चंद्रपुर, नादेड सोलापुर कोल्हापुर रामटेक लोकसभा सीट शामिल है ।

राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव में उतरेगी जिसमें बारामती,शिरूर सतारा, डिंडोरी माधा, रावेर अहमद नगर, बीड़ बर्धा और भिवंडी शामिल है।

महास्विकास अगड़ी के बीच सीट शेयरिंग का फार्मूला तय होने के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि पीएम एक इंस्टीट्यूट है उसका सम्मान है लेकिन मोदी ने प्रधानमंत्री पद का दुर्पयोग किया है जितनी बेइज्जती मोदी जी ने की आज तक किसी ने नहीं की।

जबकि शिवसेना (उद्धव गुट) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा है कि मैने जो तड़ीपार का जीत का नारा दिया है जनता उसे जरूर पूरा करेंगी उन्होंने कहा पीएम सिद्धांत आधारित नेतृत्व देने में असफल रहे है उन्होंने कहा हमने पीएम की नही भ्रष्ट जनता पार्टी की आलोचना की है इस भ्रष्ट जनता पार्टी के साथ बसूली सैना है इस पार्टी के पास एक वाशिंग मशीन होती है जिसके साथ दाग अच्छे है वाशिंग पावडर है जिसमें वे भ्रष्ट नेताओं के दाग धो देते हैं।

जबकि महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि हमें तानाशाही के खिलाए लड़ना हैं हमारे साथ असली एनसीपी और असली शिवसेना है जनता हमारे लिए खुद चुनाव लड़ रही हैं इसलिए लोग मोदी को वोट क्यों देंगे इसलिए बीजेपी वाले पूरी तरह से डरे हुए हैं कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा इसीलिए हमारे गठबंधन को मुस्लिम लीग का गठबंधन बता रहे हैं।

read more
देशमहाराष्ट्रमुंबई

फिल्म अभिनेता गोविंदा शिवसेना (शिंदे) में शामिल, मुंबई नॉर्थ ईस्ट से लड़ सकते है लोकसभा चुनाव

Govinda joins BJP

मुंबई / फिल्म अभिनेता गोविंदा आज शिवसेना में शामिल हो गए इस मौके पर मोजूद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एवं शिवसेना के अध्यक्ष एकनाथ शिंदे मोजूद थे उन्होंने उन्हें पार्टी का पट्टा पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई।

इस मौके पर गोविंदा ने कहा वह सीएम शिंदे की कार्यविधि से प्रभावित थे इसलिए उन्होंने यह फैसला लिया उन्होंने कहा मुझे जो भी काम दिया जायेगा उसे मैं पूरी ईमानदारी से पूरा करूंगा। बताया जाता है गोविंदा को शिवसेना (शिंदे गुट) मुंबई उत्तर पश्चिम सीट से लोकसभा का उम्मीदवार बना सकती है।

read more
महाराष्ट्रमुंबई

“भारत जोड़ों न्याय यात्रा” का 63 दिन बाद समापन, हफ्ता वसूली के चंदे से सरकार गिराने का धंधा, ईडी आईटी सीबीआई बनी वसूली एजेंट राहुल गांधी का हमला

Rahul Gandhi Speech

मुंबई/ राहुल गांधी की “भारत जोड़ों न्याय यात्रा” का 63 दिन बाद शनिवार को मुंबई में समापन हो गया है इस मौके पर राहुल गांधी बीजेपी और महाराष्ट्र की सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि मोदी सरकार हफ्ता वसूली की रकम से चुनी गई सरकारों को गिराने का काम करती हैं। उन्होंने इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर कहा मोदी सरकार एक तरफ से रेड करती है और दूसरी तरफ से चंदा वसूली करती है। और यह अभी तक की सबसे भ्रष्ट सरकार है।

“भारत जोड़ों न्याय यात्रा” 14 जनवरी को मणिपुर के थोबल से प्रारंभ हुई थी और 63 दिनों में यह यात्रा 15 राज्यों के 110 जिलों से गुजरती हुई महाराष्ट्र में दाखिल हुई थी जो शनिवार को सुबह ठाणे पहुंची और राहुल गांधी ने रोड शो किया उड़ाने उपरांत शाम को यह मुंबई के दादर पहुंची जहां के शिवाजी पार्क की चेतन्य भूमि पर इस यात्रा समापन कार्यक्रम संपन्न हुआ।

इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा महाराष्ट्र में भाजपा हफ्ता वसूली कर प्राप्त धन से शिवसेना (शिंदे) को अपने पाले लेकर आई और धन बल से उसने लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को गिराने का काम किया, उसके बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत गुट) को अपने साथ ले लिया।

जबसे इलेक्टोरल बॉन्ड्स का डेटा सार्वजानिक हुआ है कांग्रेस नेता राहुल गांधी मोदी सरकार पर तभी से लगातार हमलावर है उन्होंने X पर कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड्स के नाम पर ‘हफ्ता वसूली सरकार’ ने दुनिया का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार किया है कंपनियों से एक्सटोर्शन का यह मॉडल खुद नरेंद्र मोदी का तैयार किया हुआ था।

उन्होंने कहा इस ‘आपराधिक खेल’ के नियम स्पष्ट थे एक तरफ कॉन्ट्रैक्ट दिया, दूसरी तरफ से कट लिया एक तरफ से रेड की, दूसरी तरफ चंदा लिया, ईडी आईटी और सीबीआई जैसी जांच एजेंसियां नरेंद्र मोदी की ‘वसूली एजेंट’ बन कर काम कर रही हैं। कांग्रेस नेता ने कहा, जो कभी देश के संस्थान हुआ करते थे वो अब भाजपा के हथियार के रूप में काम कर रहे हैं। और भारतीय मीडिया इस स्थिति में नहीं है कि वह इलेक्टोरल बॉन्ड की सच्चाई जनता को बता सके, उन्होंने जनता से आव्हान करते हुए कहा इसलिए अब आपको खुद ही भाजपा का असली चेहरा पहचानना होगा। उन्होंने कहा सरकारी तंत्र को पूरी तरह संगठित भ्रष्टाचार में झोंक देने वाले नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं।

read more
महाराष्ट्रमुंबई

आवाज की दुनिया के फनकार अमीन सयानी नही रहे, 91 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन, 42 साल चलने वाले “गीतमाला” प्रोग्राम से मिली ख्याति

Amin Sayani

मुंबई / नमस्कार, बहनों और भाइयों, मैं आपका दोस्त अमीन सयानी बोल रहा हूं…रेडियों पर 42 साल तक हर दिल की धड़कन बन चुकी यह खनकती आवाज अब हमेशा के लिए शांत हो गई, इस आवाज के फनकार अमीन सयानी का 91 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया।

उनके बेटे रजिल ने बताया कि मंगलवार की शाम को उन्हें अटैक पड़ा था उन्हें अस्पताल ले गए लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका, गुरूवार को उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा कुछ रिश्तेदारों का इंतजार किया जा रहा है।

अमीन सयानी का जन्म मुंबई में 21 दिसंबर 1932 में हुआ था शुरू में वे ऑल इंडिया रेडियो से जुड़े लेकिन उन्हें ख्याति रेडियो सीलोन पर ब्रॉडकास्ट होने वाले कार्यक्रम बिनाका गीतामाला से मिली हर बुद्धवार को रात 8 बजे शुरू होने वाले इस कार्यक्रम का लोगों को बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता था। चाहे बाजार का एक दुकानदार हो युवा हो घर की महिला हो और बुजुर्ग ही क्यों न हो सभी बुद्धवार को घड़ी पर टकटकी लगाकर आठ बजने का इंतजार करते थे ऐसी दमदार प्रस्तुति थी अमीन सयानी की, फिल्मी गीतों का कार्यक्रम गीतमाला 1952 में शुरू हुआ और 1994 तक चला इस तरह पूरे 42 साल तक पूर्ण सफलता से चलता रहा। बिनाका के बाद इसका नाम सिबाका गीत माला हुआ और फिर श्री हिट परेड नाम से भी प्रसारित हुआ। लेकिन इसकी लोकप्रियता बिल्कुल भी कम नहीं हुई। यह गीतमाला शो ऑल इंडिया रेडियो और विविध भारती पर भी ब्रॉडकास्ट हुआ।

मल्टीलिंगुअल फेमिली से संबंध रखने वाले अमीन सयानी का जन्म मुंबई में 21 दिसंबर 1932 में हुआ था और रेडियो प्रजेंटर के रूप में उन्होंने अपने केरियर की शुरूआत ऑल इंडिया रेडियो मुंबई से की और उनके भाई हामिद सयानी ने उन्हें यहां इंट्रोड्यूस किया 10 साल तक वे इंग्लिश प्रोग्राम का हिस्सा रहे देश के स्वतंत्र होने के बाद उन्होंने हिंदी की और रुख किया। लेकिन उन्हें ख्याति रेडियो सीलोन पर ब्रॉडकास्ट होने वाले कार्यक्रम विनाका गीतामाला से मिली हर आवाज के फनकार अमीन सयानी इस गीतमाला कार्यक्रम की शुरूआत बड़े ही अलग अंदाज से करते और कहते.. नमस्कार, बहनों और भाइयों आपका दोस्त अमीन सयानी बोल रहा हूं .. और अब इस बरस का सरताज गीत इसके बाद बिगुल की आवाज गूंजती..और फिर अमीन सयानी कहते.. फिल्म है खानदान और इस सुपर हिट गीत को गाया है मुकेश और लता मंगेशकर ने …तो सुनने वाले बड़े ही ध्यान से उनके एक एक शब्द को सुनते और अगले हिट गीत को सुनने की उनके दिल में बैचेनी सी जाग जाती थी और वे अगले गीत का वह इंतजार करने लगते थे।

फिल्मी गीतों का कार्यक्रम 1952 में शुरू हुआ और 1994 तक चला इस तरह पूरे 42 साल तक पूर्ण सफलता से चलता रहा। बिनाका के बाद इसका नाम सिबाका गीत माला हुआ और फिर श्री हिट परेड नाम से भी प्रसारित हुआ। लेकिन इसकी लोकप्रियता बिल्कुल भी कम नहीं हुई। यह गीतमाला शो ऑल इंडिया रेडियो और विविध भारती पर भी ब्रॉडकास्ट हुआ। इसके अलावा 2000.. 2001 और.. 2001 और 2002 में इसके नाम में मामूली बदलाव के साथ इसे फिर से टेलीविजन पर पेश किया गया इस समय अमीन सयानी के साथ फिल्म अभिनेत्री तबस्सुम भी साथ रहती थी।

अमीन सयानी ने कई फिल्मों में रेडियो एनाउंसर भी रहे जिसमें तीन देवियां भूत बंगला बॉक्सर और कत्ल शामिल है वही उन्होंने सिने गायक मोहम्मद रफी लता मंगेशकर किशोर कुमार और फिल्म अभिनेता राजकपूर के इंटरव्यू भी लिए।

इतना ही नहीं एक वॉयस ओवर आर्टिस्ट बतौर अमीन सयानी ने रिकार्ड बनाया, उन्होंने 54 हजार से ज्यादा रेडियो प्रोग्राम होस्ट किए और उनके लिए अपनी मदहोश करने वाली आवाज दी। लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में उनके नाम सबसे ज्यादा 19 हजार जिंगल्स और वॉइस ओवर का रिकार्ड है।

read more
error: Content is protected !!