close

पुणे

पुणेमहाराष्ट्र

महाराष्ट्र के पुणे में केमिकल फेक्ट्री में भीषण अग्निकांड, 13 महिलाओं सहित 18 की मौत 19 घायल

Fire

पुणे – महाराष्ट्र के पुणे में एक केमिकल फेक्ट्री में आग लगने से 13 महिलाओं सहित 18 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गये फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा हैं।

यह अग्निकांड पुणे के मुलशी एमआईडीसी क्षेत्र स्थित एसवीएस केमिकल फेक्ट्री में सोमवार की शाम 5 बजे हुआ ।जब इस फेक्ट्री में मजदूर काम कर रहे थे उसी दौरान अचानक आग लगना शुरू हुई आसपास ज्वलनशील पदार्थ होने से उंसने भयावह रूप ले लिया अचानक आग के साथ भीषण धुंआ होने से मजदूर उंसके बीच फंस गये। आग लगने की खबर मिलने पर नगर निगम का दमकल दस्ता और 8 गाड़ियां मौके पर आ पहुंची लेकिन फैक्ट्री में गहरा धुंआ भरने से लोगों को निकालने में परेशानी आ रही थी तब निगम कर्मचारियो ने जेसीबी मशीन से दीवार ढहाई उंसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन बहाल हुआ।

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 18 मजदूरों के शव निकाले गए जिसमें 13 महिलाएं है जबकि 19 लोगों को घायल अवस्था में बाहर निकाला गया जिन्हें ससून अस्पताल भेजा गया हैं बताया जाता है घटना के समय फैक्ट्री में 37 मजदूर काम कर रहे थे, फिलहाल मरने वालों की पहचान नही हो पाई हैं। खास बात है फैक्ट्री में धुंआ भरने से मजदूर बाहर नही निकल सके और दम घुटने से उनमें से कई मजदूरों की मौत हो गई। इस घटना के दौरान फैक्ट्री मालिक मौका पाकर फरार हो गया। जब फेक्ट्री में पेकिंग का काम चल रहा था उसी दौरान बिजली में शार्ट सर्किट हुआ और आग लग गई।

बताया जाता हैं इस केमिकल फेक्ट्री में क्लोरीन डाई ऑक्साइड बनाया जाता था जो क्लोरीन और डिस्टिल वॉटर से बनाया जाता था जो साफ सफाई और कीटनाशक के रूप में उद्दोगों और नगर निगम में सप्लाई होता था।

इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 2 -2 लाख और घायलों को 50 -50 हजार की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है जबकि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने मृतको के परिजनों को 5- 5 लाखऔर घायलों को 50 -50 हजार मुआवजा देने का ऐलान किया है।

read more
पुणेमहाराष्ट्र

भारत का इंग्लैंड पर क्लीन स्वीप, अंतिम वन डे में इंग्लैंड को 7 रन से हराया, 2 -1 से सीरीज पर कब्जा

India Wins PAYTM ODI

पुणे – भारत ने अंतिम एक दिवसीय मैच में रोमांचक तरीके से इंग्लैंड को 7 रन से पराजित कर दिया इस तरह भारत ने इस तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से अपने नाम करली। भारत ने पहले खेलते हुए 329 रन बनाये और इंग्लैंड को 322 रन पर रोक दिया लेकिन एक समय लगा इंग्लैंड के शेम करन (नाबाद 95 रन ) पासा ही पलट देंगे लेकिन वुड के रन आउट होने से मैच भारत के पक्ष में आ गया। वन डे सिरीज अपने नाम कर भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप किया। इस वन डे में नाबाद 95 रन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले सेम करन मेन आफ द मैच और जानी बेयस्टो मेन आफ द सीरीज रहे।

इंग्लैंड ने टॉस जीता, भारत ने की अच्छी शुरूआत –

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी दी लेकिन आज भारत की ओपनिंग पार्टनरशिप 103 रन की हुई जो रोहित शर्मा के 37 रन पर आदिल रशीद की बॉल पर बोल्ड आउट होने पर टूटी। दूसरा विकेट विराट कोहली का गिरा जिंन्हे मोईन अली ने 7 रन पर बोल्ड आउट किया और भारत का स्कोर 2 विकेट पर 117 रन हो गया धवन (67 रन 56 बाल ) रशीद का अगला शिकार बने जिन्होंने उन्हें अपनी ही बाल पर लपक लिया जबकि के एल राहुल भी नही टिके और 7 रन पर लिविंगस्टोन की बाल पर चलते बने लेकिन उंसके बाद ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने तेज रन बनाए और पंत 78 रन ( 62 बाल) पर सेम करन की बाल पर औऱ उंसके बाद हार्दिक 64 रन (44 बाल) बेन स्टॉक्स की बाल पर आउट हुए जबकि कुणाल पांड्या ने 25 और शार्दुल ठाकुर ने तेज गति से 30 रन (21 बाल) बनाये लेकिन खास बात रही की भारत के दो दो बल्लेबाज एक साथ मामूली अंतराल पर आउट हुए इस तरह भारत की पूरी टीम 329 रन के स्कोर पर 10 बाल रहते 48.2 ओवर खेल कर ही आउट हो गई। भारत की तरफ से पहले विकेट के लिये रोहित और शिखर धवन के बीच 103 रन और ऋषभ पंत और हार्दिक के बीच 99 रन की बड़ी पार्टनरशिप हुई जिससे वह 329 रनों का स्कोर खड़ा कर सका।

इंग्लैंड के स्पिनर रशीद महंगे साबित हुए –

इंग्लैंड के आदिल रशीद ने 81 रन देकर भारत के 2 विकेट लिये जबकि मार्क वुड ने अच्छी गेंदबाजी की और सिर्फ 34 रन देकर 3 विकेट लिये इंग्लैंड के बॉलर लियाम लिविंगस्टोन , रीस टाप्ले, बेन स्टॉक्स, मोईन अली और सेम करन ने भारत के एक एक बल्लेबाज को आउट किया।

इंग्लैंड की शुरूआत खराब भुवी ने एक साथ दो विकेट झटके –

इंग्लैंड की शुरूआत काफी खराब रही भारत के बॉलर भुवनेश्वर कुमार ने एक के बाद एक , दो विकेट लेकर भारत को अच्छी शुरूआत दिलाई पहले 14 रन पर जेसन राय को बोल्ड किया औऱ उंसके बाद जानी बेयस्टो का एक रन पर लेग विफोर आउट किया और इंग्लैंड ने 28 रन पर अपने दोनों ओपनर खो दिये। इस मैच में भी शार्दुल ठाकुर ने इंग्लैंड को फिर से एक साथ दो झटके दिये पहले पहले बटलर को 15 रन पर लेग बिफोर किया उंसके बाद लिविंगस्टोन (36 रन )को कोट एंड बॉल कर पवेलियन भेजा जबकि बेन स्ट्राक्स को टी नटराजन ने धवन के हाथों कैच कराया स्टॉक्स ने 35 रन बनाये इंग्लैंड की तरफ से सबसे अधिक रन डेविड मलान (50 रन) ने बनाये औऱ अर्ध शतक जड़ा उन्हें भी शार्दुल ने अपना शिकार बनाया मलान और लिविंगस्टोन के बीच पांचवे विकेट की सांझेदारी में 60 रन बने उंसके बाद मोईन अली और सेम करन के बीच 43 रन और सेम और आदिल रशीद के बीच 60 रन की पार्टनरशिप हुई मोईन को (29 रन) भुवनेश्वर ने और आदिल रशीद को शार्दुल ठाकुर ने अपना चौथा शिकार बनाया और इंग्लैंड के 257 रन पर 8 विकेट गिर चुके थे। लेकिन वुड के साथ सेम की 59 रन की पार्टनरशिप ने इंग्लैंड को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया जिसमें सेम करन एक छोर पर तेजी से रन बनाते रहे लेकिन वुड (14 रन) के रन आउट होने के बाद सब कुछ उलट गया और इंग्लैंड का स्कोर 9 विकेट 316 रन हो गया और निर्धारित 50 ओवर में वह 9 विकेट पर 322 रन ही बना सका। सेम करन 95 रन और ट्रांप्सी 1 रन पर नाबाद रहें।

शार्दुल ने लिये सबसे अधिक 4 विकेट –

भारत के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 42 रन देकर इंग्लैंड के 3 और शार्दुल ठाकुर ने 67 रन देकर इंग्लैड के 4 बल्ले बाज़ो को आउट किया। जबकि टी नटराजन ने 73 रन देकर एक विकेट लिया और इंग्लैंड का एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।

टॉम करन की बेहतरीन बल्लेबाजी ने बढ़ाई धड़कने –

इंग्लैंड 9 विकेट खोकर 322 रन ही बना सकी हालांकि उंसके बल्लेबाज सेम करन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर भारत की झोली से जीत छीनने की पूरी कोशिश की एक समय लगा कि भारत हार भी सकता है लेकिन हार्दिक पांड्या के एक सटीक थ्रो ने टॉम वुड (14 रन) को रन आउट कर उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया और वुड के रूप में इंग्लैंड का नवां विकेट गिरा जबकि 48 वे ओवर के बाद में इंग्लैंड को जीत के लिये दो ओवर में 18 रन चाहिए थे लेकिन पहले 49 वां ओवर करने वाले गेंदबाज हार्दिक पांड्या ने बेहतरीन गेंदबाजी कर सिर्फ 6 रन दिये उंसके बाद अंतिम ओवर में टी नटराजन ने 4 रन देकर इंग्लैंड से 7 रन से यह जीत छीन ली और टॉम करन 95 रन पर नाबाद लौटे।

भारत ने किया क्लीन स्वीप –

भारत ने टेस्ट मैच, टी 20 और वन डे क्रिकेट खेल के तीनों प्रारूपों में इंग्लैंड को हराकर सीरीज जीती 4 टेस्ट मैचों की सीरीज 3 – 1 से टी 20 की सीरीज 3 – 2 से और वन डे सीरीज 2 -1 से अपने नाम की और इस तरह भारत ने घर में खेलते हुए क्लीन स्वीप कर वर्ड चैम्पियन इंग्लैंड को बुरी तरह मात देकर इतिहास रच दिया । इन मैचों में भारत के रवि चंद्रन अश्विन वाशिंगटन सुंदर अक्षर पटेल शार्दुल ठाकुर जसप्रीत बुमराह मोहम्मद शमी भुवनेश्वर कुमार रोहित शर्मा विराट कोहली ऋषभ पंत हार्दिक पांड्या सूर्य कुमार यादव इशांत किशन खास हीरो रहे।

read more
पुणे

पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट की इमारत में लगी आग, 5 की जलकर मौत, जांच के आदेश

Serum Institute In Fire
  • पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट की इमारत में लगी आग, 5 की जलकर मौत, जांच के आदेश

पुणे – महाराष्ट्र के पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की एक नई इमारत में आग लगने से जलकर 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है फिलहाल उनकी पहचान नही हो पाई है संभावना जताई जा रही है बिजली के शार्ट सर्किट से यह आग लगी है जबकि इस हादसे की जांच के आदेश दे दिये गये हैं। शुक्र की बात यह हैं कि कोरोना वैक्सीन का प्लांट अलग बिल्डिंग में है और उसे कोई नुकसान नही हुआ हैं।

आज दोपहर करीब ढाई बजे इस कंपनी के परिसर में बने नई बिल्डिंग में यह हादसा हुआ नई बिल्डिंग के तीसरे चौथे माले पर एकाएक आग भड़की और गहरे धुंए के साथ आग की लपटें बाहर आती देखी गई बताया जाता है इस बिल्डिंग में नये उपकरण और मशीनें स्टालेशन का काम चल रहा था और करीब एक दर्जन मजदूर अंदर काम कर रहे थे आग की घटना के बाद म्युनिसिपल कमेटी का फायर ब्रिगेड का अमला मौके पर पंहुंचा और करीब 5 बजे तक आग बुझा दी गई इस दौरान 6 -7 लोगों को बिल्डिंग से बाहर भी निकाला गया लेकिन जब आग पर काबू पाने के बाद ऊपर के हिस्सों की तलाशी ली गई तो 5 लोगों के जले हुए शव पुलिस को मिले है पुणे के पुलिस आयुक्त ने 5 लोगों के मरने की पुष्टि भी की हैं। लेकिन यह शव किसके है फिलहाल उनकी शिनाख्त नही हो पाई हैं। अब कंपनी के इंट्री रजिस्टर से जांच के बाद ही इसकीं जानकारी सामने आ सकेंगी।

जबकि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिये है।

इधर सीरम इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर आधार पूनावाला ने ट्वीट कर इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इस आग की घटना में 5 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है मैं मृतकों के प्रति शोक सवेंदनाएं प्रकट करता हूं।

read more
error: Content is protected !!