पुणे/ महाराष्ट्र के पुणे के इंद्रायणी नदी पर बने पुराने पुल का एक बड़ा हिस्सा आज अचानक ढह गया उस समय नदी में बढ़ते पानी के स्तर को देखने के लिए पुल के ऊपर काफी संख्या में पर्यटक मौजूद थे। बताया जाता है अचानक हुए इस हादसे में 20 से 25 लोगों के पानी में गिरकर बह जाने और दब की आशंका व्यक्त की जा रही है इस बीच 6 लोगो के मरने की पुष्टि की गई है और 32 लोग घायल हुए है मौके पर प्रशासन पुलिस एनडीआरएफ बचाव दल की टीम पहुंच गई है और राहत और बचाव का काम शुरू किया जा चुका हैं। बताया जाता है इस जर्जर पुल पर जाने पर प्रतिबंध था।
पिछले कई दिनों महाराष्ट्र सहित पुणे में भारी बारिश जारी है लगातार हो रही बारिश से पुणे की इंद्रायणी नदी का जल स्तर काफी बढ़ गया था वह तेज गति से बह रही थी। रविवार की छुट्टी होने से आज काफी तादाद में लोग कुंडमाला के पास इंद्रायणी नदी पर बने पुराने पुल पर बढ़ते पानी को देखने पहुंचना शुरू हो गए थे दोपहर के समय भारी भीड़ पुल पर मौजूद थी। इसी बीच पुल का एक हिस्सा अचानक भरभराकर गिर गिर गया। जिससे लोगों के अगर तफरी मच गई लोग चिल्लाने लगे और इधर उधर भागने लगे और अपने लोगों को खोजने लगे। बताया जाता है पुल गिरने के साथ कुछ लोग नदी के पानी में गिर गए और बहने लगे।
खबर मिलने पर पहुंचे पुलिस प्रशासन सहित बचाव दल और एनडीआरएफ की टीमें वहां पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर लोगो को बचाने का काम शुरू किया लेकिन आशंका व्यक्त की जा रही है कि 20 से 25 लोग पानी में गिरकर बह गए है और कुछ लोग पुल के नीचे दब गए है बताया जाता है करीब 32 लोग घायल भी हुए है जिन्हें एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है जबकि 5 से 6 लोगो की मौत की पुष्टि भी प्रशासन ने की हैं।
बताया जाता है बारिश के दौरान मौसम अच्छा था जिसके चलते काफी संख्या में पर्यटक पुल पर आ गए थे। जर्जर होने से इस पुल को खतरनाक बताते हुए उस पर जाने पर रोक थी लेकिन प्रतिबंध का कोई साइन बोर्ड पुल के आसपास नहीं लगा था जो संबंधित प्रशासन की लापरवाही को उजागर करता है एक साल पहले से इस पुल को तोड़ने की प्रक्रिया भी चल रही थी और महापालिका ने टेंडर भी निकाला था।
इधर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि पुल टूटने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है मौजूदा हालात पर हमारी नजर है हादसे के समय पुल पर काफी लोग मौजूद थे प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें बचाव काम में जुटी है और लोगों को बचाने की कोशिश की जा रही है। बताया जाता है घटना की खबर के बाद मंत्री गिरीश महाजन पुणे रवाना हो गए है।







