close

गोवा

गोवामहाराष्ट्र

सोनाली फोगाट मामले में इसके पीए सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर पर मामला दर्ज, पीएम में मिले चोट के निशान

Sonali Phogat

गोवा / बीजेपी नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत के मामले में गोवा पुलिस ने उसके पीए सुधीर सांगवान और उसके एक साथी सुखविंदर वाली के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है,साथ ही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार भी कर लिया हैं। पुलिस ने सोनाली के भाई रिंकू ढाका की शिकायत के बाद यह एफआईआर दर्ज की हैं।जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सोनाली के शरीर पर गहरी मुदी चोटे भी मिली हैं। पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्यवाही की जायेगी।

जैसा कि गोवा के रिसोर्ट में 23 अगस्त को हरियाणा बीजेपी की नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट मृत हालत में मिली थी वह जब से गोवा आई थी रिसोर्ट में ही खाना खाती थी लेकिन 22 अगस्त की रात डिनर करने गोवा के कर्लीज होटल में गई थी इस दौरान उनके साथ उनका पीए सुधीर सांगवान और उसका दोस्त सुखविंदर वाली भी साथ थे बताया जाता है।

सोनाली के भाई रिंकू ढाका ने अपनी बहन की हत्या और रेप की शंका जताते हुए गोवा पुलिस को अपनी शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें उसने सोनाली के पीए सांगवान पर हत्या करने का आरोप लगाया था। शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई और मौत के करीब 50 घंटे बाद परिजनों की सहमति के बाद सोनाली का पोस्टमार्टम 3 डॉक्टरों के पैनल ने किया और बाकायदा उसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई। पीएम के बाद साफ हुआ कि उसके शरीर पर अंदरूनी मुदी चोटे थी विशेषज्ञों के मुताबिक यह चोटे किसी एक्सपर्ट का हाथों उसे पहुंचाई गई थी। पीएम के तुरंत बाद गोवा पुलिस ने सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर वाली को धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर लिया और उनसे पूछताछ कर रही हैं।

बताया जाता है सुधीर सांगवान की भूमिका संदिग्ध पाई गई है उसने पुलिस को बताया कि 22 अगस्त की रात सोनाली ने ड्रग का ओवर डोज ले लिया था उसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई लेकिन वह उसे तुरंत हॉस्पिटल क्यों नही ले गया और खुद उसे लेकर लेडीज बाथरूम में बैठा रहा इस सवाल पर उसका कहना था चूकि सोनाली एक स्टार थी मालूम होने पर बबाल हो सकता था इसलिए वह उसे अस्पताल नहीं ले गया। जबकि होटल में सुधीर और वाली के साथ डांस करते समय सोनाली काफी बैचेन दिखी जो बार बार अपने को इनसे छुड़ाती नजर आई। खास बात है की सुधीर ने होटल में दो कमरे भी बुक कराएं थे वह किसके लिए थे यह भी सवाल उठ रहे हैं।

इधर डीजीपी जसपाल सिंह मीडिया को बताया कि सोनाली के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर सुधीर सांगवान और वाली को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही पुलिस करेगी। उनका कहना था कि होटल की पूरी गतिविधि की पुलिस जांच करेगी साथ ही सोनाली को ड्रग किसने दी और उसने ओवर डोज लिया या दिया पुलिस इसकी भी पड़ताल करेगी एफआईआर में देरी पर डीजीपी ने कहा कि इस खामी को भी देखेंगे।

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद सोनाली के शव को उसके भाई रिंकू ढाका और उसके जीजाजी अमन पूनिया को सौप दिया जो उसे लेकर फ्लाइट से हिसार अपने घर रवाना हो गए शुक्रवार को सोनाली का हिसार में अंतिम संस्कार किया जायेगा।

read more
गोवादेशमहाराष्ट्र

गोवा में कांग्रेस संकट में विधायकों के बागी होकर बीजेपी में शामिल होने की अटकलें, लोबो को नेता प्रतिपक्ष से हटाया, कांग्रेस की स्पीकर से दो विधायको को निलंबित करने की मांग

Congress

पनजी / महाराष्ट्र में शिवसेना के विधायकों की तोड़फोड़ के बाद बीजेपी पर गोवा में कांग्रेस के विधायको को तोड़कर अपने साथ लाने की अटकलें तेज है कांग्रेस का आरोप है बीजेपी कांग्रेस के दो तिहाई विधायको को तोड़कर अपने समर्थन में लाने की साजिश रच रही है और उसने प्रत्येक विधायक को 40 करोड़ देने का आफर दिया हैं। कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष और इस साजिश में शामिल माइकल लोबो को उनके पद से हटा दिया है। इधर इस संकट को टालने के लिए कांग्रेस हाईकमान ने अपने नेता मुकुल वासनिक को गोवा भेजा हैं। इसके साथ ही कांग्रेस ने आज गोवा के स्पीकर को एक याचिका दी है जिसमे उसने दो विधायको की सदस्यता निलंबित करने की मांग की हैं।

गौवा के काग्रेस प्रभारी दिनेश गुंडूराव का कहना है के कांग्रेस के दो तिहाई विधायकों को तोड़ने की साजिश बीजेपी कर रही है जिससे दल बदल कानून से बचा जा सके और उसे अलग गुट की मान्यता मिल जाए और इस साजिश में कांग्रेस के गद्दार नेता प्रतिपक्ष माइकल लोबो और दिगंबर कामत की भूमिका सामने आ रही है इसके चलते माइकल लोबो को नेता प्रतिपक्ष के पद से पार्टी ने हटा दिया हैं।

जबकि गोवा कांग्रेस के अध्यक्ष गिरीश चोडनकर ने मीडिया से बातचीत में दावा किया है कि कांग्रेस विधायको की बगावत के लिए बीजेपी जिम्मेदार है उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा की कांग्रेस के विधायको को तोड़ने और अपने साथ आने के लिए बीजेपी ने 40..40 करोड़ की राशि देने का आफर दिया है चोडनकर के मुताबिक कोयला माफियाओं और बिजनेसमैन द्वारा कांग्रेस के विधायकों को फोन किए जा रहे हैं।

लेकिन बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सदाशिव तलावडे ने कांग्रेस के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस का आरोप पूरी तरह से निराधार हैं।

कांग्रेस विधायकों के बागी होने की अटकलों के बीच बताया जाता है कांग्रेस के 5 विधायक गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत से मिले है कांग्रेस से टूटने वाले विधायको में दिगंबर कामत, माइकल लोबो संकल्प अमोनकर केदार नायक और राजेश फलदेसाई के नाम प्रमुख है जबकि आशंका है कि कांग्रेस के 9 विधायकों की भूमिका संदिग्ध बताई जाती हैं।

गोवा विधानसभा की स्थिति पर नजर डाली जाए तो कुल 40 विधानसभा की सीटों में से 20 पर बीजेपी और 11 सीटें कांग्रेस के पास है जबकि दो विधायक आप पार्टी के दो एमजीपी और जीआरपी आरजीपी पर एक एक विधायक है जबकि 3 विधायक निर्दलीय हैं। इस तरह स्पष्ट बहुमत के लिए 21 विधायक होना जरूरी है जबकि बीजेपी पर 20 ही विधायक है यदि एक अलग गुट के रूप में कांग्रेस के विधायक उसका समर्थन देते है तो उसके पास बहुमत हो जायेगा।

इधर गोवा में कांग्रेस ने दो विधायकों की सदस्यता को निलंबित करने के लिए स्पीकर को आज एक याचिका सोपी है कांग्रेस ने विधायक माइकल लोबो और दिगंबर कामत को निलंबित करने की मांग विधानसभा स्पीकर से की हैं।

read more
error: Content is protected !!