गोवा / बीजेपी नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत के मामले में गोवा पुलिस ने उसके पीए सुधीर सांगवान और उसके एक साथी सुखविंदर वाली के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है,साथ ही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार भी कर लिया हैं। पुलिस ने सोनाली के भाई रिंकू ढाका की शिकायत के बाद यह एफआईआर दर्ज की हैं।जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सोनाली के शरीर पर गहरी मुदी चोटे भी मिली हैं। पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्यवाही की जायेगी।
जैसा कि गोवा के रिसोर्ट में 23 अगस्त को हरियाणा बीजेपी की नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट मृत हालत में मिली थी वह जब से गोवा आई थी रिसोर्ट में ही खाना खाती थी लेकिन 22 अगस्त की रात डिनर करने गोवा के कर्लीज होटल में गई थी इस दौरान उनके साथ उनका पीए सुधीर सांगवान और उसका दोस्त सुखविंदर वाली भी साथ थे बताया जाता है।
सोनाली के भाई रिंकू ढाका ने अपनी बहन की हत्या और रेप की शंका जताते हुए गोवा पुलिस को अपनी शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें उसने सोनाली के पीए सांगवान पर हत्या करने का आरोप लगाया था। शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई और मौत के करीब 50 घंटे बाद परिजनों की सहमति के बाद सोनाली का पोस्टमार्टम 3 डॉक्टरों के पैनल ने किया और बाकायदा उसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई। पीएम के बाद साफ हुआ कि उसके शरीर पर अंदरूनी मुदी चोटे थी विशेषज्ञों के मुताबिक यह चोटे किसी एक्सपर्ट का हाथों उसे पहुंचाई गई थी। पीएम के तुरंत बाद गोवा पुलिस ने सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर वाली को धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर लिया और उनसे पूछताछ कर रही हैं।
बताया जाता है सुधीर सांगवान की भूमिका संदिग्ध पाई गई है उसने पुलिस को बताया कि 22 अगस्त की रात सोनाली ने ड्रग का ओवर डोज ले लिया था उसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई लेकिन वह उसे तुरंत हॉस्पिटल क्यों नही ले गया और खुद उसे लेकर लेडीज बाथरूम में बैठा रहा इस सवाल पर उसका कहना था चूकि सोनाली एक स्टार थी मालूम होने पर बबाल हो सकता था इसलिए वह उसे अस्पताल नहीं ले गया। जबकि होटल में सुधीर और वाली के साथ डांस करते समय सोनाली काफी बैचेन दिखी जो बार बार अपने को इनसे छुड़ाती नजर आई। खास बात है की सुधीर ने होटल में दो कमरे भी बुक कराएं थे वह किसके लिए थे यह भी सवाल उठ रहे हैं।
इधर डीजीपी जसपाल सिंह मीडिया को बताया कि सोनाली के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर सुधीर सांगवान और वाली को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही पुलिस करेगी। उनका कहना था कि होटल की पूरी गतिविधि की पुलिस जांच करेगी साथ ही सोनाली को ड्रग किसने दी और उसने ओवर डोज लिया या दिया पुलिस इसकी भी पड़ताल करेगी एफआईआर में देरी पर डीजीपी ने कहा कि इस खामी को भी देखेंगे।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद सोनाली के शव को उसके भाई रिंकू ढाका और उसके जीजाजी अमन पूनिया को सौप दिया जो उसे लेकर फ्लाइट से हिसार अपने घर रवाना हो गए शुक्रवार को सोनाली का हिसार में अंतिम संस्कार किया जायेगा।