close

अमरावती

अमरावती

अमरावती में दवा कारोबारी की हत्या में नुपूर के समर्थन का शक, 7 आरोपी हिरासत में, NIA को जांच

Criminal Arrested

अमरावती / महाराष्ट्र के अमरावती में 21 जून को हुई दवाई व्यवसाई की हत्या में नुपूर शर्मा का कनेक्शन होने की संभावना बताई जा रही है पुलिस ने इस मामले 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि केंद्र ने इसकी जांच NIA को दी गई हैं। वही पुलिस को इससे संबंधित सीसीटीवी फुटेज भी मिले है।जबकि उदयपुर में कन्हैयालाल के हत्या के आरोपियों को जयपुर में कोर्ट पेशी के दौरान भीड़ ने बुरी तरह पीटा।

अमरावती में 21 जून को दवा विक्रेता की चाकुओं से हमला कर हत्या कर दी गई थी। बताया जाता है पिछले मंगलवार को यह कारोबारी उमेश कोल्हे जूहू स्थित अपनी दुकान बंद करके अपने दो पहिया वाहन पर सवार होकर अपने घर लौट रहा था और इसके पीछे इसका बेटा अपनी मां के साथ आ रहा है बेटे के मुताबिक रास्ते में अचानक एक जगह बगल में बाइक पर सवार एक।व्यक्ति ने उन्हें चाकू मार दिया जिससे वह नीचे गिर गए पिता को गिरते देख बेटा उनके पास पहुंचा उस दौरान उसने गाड़ी की लाइट में दो लोगों को देखा जो हमले के बाद वाहन से भाग गए बाद में उनकी मौत हो गई।

बताया जाता है पिछले दिनों उन्होंने सोशल मीडिया पर बीजेपी प्रवक्ता रही नुपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट की थी उस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति उनकी दुकान पर मोजूद भी था।

अमरावती पुलिस ने इस हत्याकांड के मामले में इमरान खान सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं जिनसे वह गहन पूछताछ कर रही है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भीनमिले है जिसमें आरोपी मृतक दावा कारोबारी का पीछा करते हुए पाए गए हैं।जबकि केंद्रीय गृह विभाग ने इस प्रकरण की जांच के लिए NIA को सौप दी हैं बताया जाता है NIA की एक टीम आज अमरावती पहुंच गई हैं।

इधर उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपियों मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद को आज जयपुर की एनआईए कोर्ट में पेशी पर लाई थे इस दोरान मालूम होने पर कोर्ट परिसर में भारी भीड़ जुट गई और जब पेशी के बाद पुलिस आरोपियों को वापस वाहन में जेल ले जा रही थी तभी भीड़ ने उनपर हमला बोल दिया और उनकी बुरी तरह पिटाई लगाई। बताया जाता है इस मामले में दो आरोपी आशिक और मोहसिन के नाम भी सामने आए हैं यदि गौस और रियाज असफल होते तो यह खंजरों से उसकी हत्या करते यह दोनो घटना के दोरान पास ही थे।

read more
error: Content is protected !!