होशंगाबाद – मध्यप्रदेश के होशंगाबाद में एक दिल दहलाने वाली आपराधिक वारदात सामने आई है जिस तरह शौले फ़िल्म में ठाकुर के हाथ डकैत गब्बर सिंह ने शरीर से अलग किये गये थे उसी तरह आपसी रंजिश के चलते आरोपियों ने एक युवक को घेरकर धारदार हथियारों से उसके दोनों हाथ काट दिये। गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी हैं।
घटना होशंगाबाद जिले के बाबई कस्बे के ग्राम चोराहेट की है शुक्रवार की रात आठ लोगो ने योजनाबद्ध तरीके से इस लोमहर्षक घटना को अंजाम दिया बताया जाता है कि 27 वर्षीय सोमेश चौधरी जब बाइक से अपने गांव चौराहेट की तरफ आ रहा था। तभी नहर के पास पहले से घात लगाये आठ लोगों ने उसकी घेराबंदी कर उसकी बाइक रोक ली। उनमें शामिल पांच लोगों ने पहले सोमेश की बुरी तरह मारपीट शुरू कर दी जिससे वह नीचे गिर गया इसके बाद उन्होंने उसे पकड़ लिया और दो लोगो ने बका और तलवार से उस पर हमला कर दिया और उसके दोनों हाथ काट दिए इस घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गये।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा सोमेश बुरी तरह चीत्कार कर रहा है और उसके हाथों के कटे हिस्से से लगातार खून बह रहा है और उसके दोनों हाथ कटे पड़े हैं बाद में घायल सोमेश को किसी तरह यह लोग थाने ले गये वहां घायल सोमेश ने भगवान सिंह सरपंच और उसके साथियों का उल्लेख किया बाद में घायल को तुरंत उसे होशंगाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
बाबई थाना प्रभारी अशोक बरबड़े ने प्रेस को बताया कि इस वारदात की सूचना मिलते ही 8 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है जबकि घायल सोमेश चौधरी ने इस घटना के पीछे भगवान सिंह सरपंच के नाम का उल्लेख किया है पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिये अलग अलग दो टीम बनाकर रवाना कर दी है जो जगह जगह छापामारी कर उनकी तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार घायल सोमेश और आरोपियों के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है। पुलिस के अनुसार पहले भी इन लोगों के बीच आपस में विवाद हो चुका हैं।