close

होशंगाबाद

मध्य प्रदेशहोशंगाबाद

शौले फ़िल्म की तर्ज पर युवक के दोनों हाथ काटे, युवक की हालत गंभीर, 8 पर मामला दर्ज तलाश जारी

young men injured

होशंगाबाद – मध्यप्रदेश के होशंगाबाद में एक दिल दहलाने वाली आपराधिक वारदात सामने आई है जिस तरह शौले फ़िल्म में ठाकुर के हाथ डकैत गब्बर सिंह ने शरीर से अलग किये गये थे उसी तरह आपसी रंजिश के चलते आरोपियों ने एक युवक को घेरकर धारदार हथियारों से उसके दोनों हाथ काट दिये। गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी हैं।

घटना होशंगाबाद जिले के बाबई कस्बे के ग्राम चोराहेट की है शुक्रवार की रात आठ लोगो ने योजनाबद्ध तरीके से इस लोमहर्षक घटना को अंजाम दिया बताया जाता है कि 27 वर्षीय सोमेश चौधरी जब बाइक से अपने गांव चौराहेट की तरफ आ रहा था। तभी नहर के पास पहले से घात लगाये आठ लोगों ने उसकी घेराबंदी कर उसकी बाइक रोक ली। उनमें शामिल पांच लोगों ने पहले सोमेश की बुरी तरह मारपीट शुरू कर दी जिससे वह नीचे गिर गया इसके बाद उन्होंने उसे पकड़ लिया और दो लोगो ने बका और तलवार से उस पर हमला कर दिया और उसके दोनों हाथ काट दिए इस घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गये।

घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा सोमेश बुरी तरह चीत्कार कर रहा है और उसके हाथों के कटे हिस्से से लगातार खून बह रहा है और उसके दोनों हाथ कटे पड़े हैं बाद में घायल सोमेश को किसी तरह यह लोग थाने ले गये वहां घायल सोमेश ने भगवान सिंह सरपंच और उसके साथियों का उल्लेख किया बाद में घायल को तुरंत उसे होशंगाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

बाबई थाना प्रभारी अशोक बरबड़े ने प्रेस को बताया कि इस वारदात की सूचना मिलते ही 8 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है जबकि घायल सोमेश चौधरी ने इस घटना के पीछे भगवान सिंह सरपंच के नाम का उल्लेख किया है पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिये अलग अलग दो टीम बनाकर रवाना कर दी है जो जगह जगह छापामारी कर उनकी तलाश कर रही है।

जानकारी के अनुसार घायल सोमेश और आरोपियों के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है। पुलिस के अनुसार पहले भी इन लोगों के बीच आपस में विवाद हो चुका हैं।

read more
मध्य प्रदेशहोशंगाबाद

होशंगाबाद का हनी ट्रेप मामला, खाकी वर्दी वाले बने ब्लेकमेलर, एसआई सहित तीन निलंबित

Santosh Gaur SP

होशंगाबाद- मध्यप्रदेश में अब खाकी वर्दी ही खुद ब्लैकमेलिंग का काम कर रही है होशंगाबाद में सामने आये हनीट्रैप के इस मामले में एक सब इंस्पेक्टर सहित तीन पुलिस कर्मी संल्पित पाये गये है जो एक महिला के जरिये युवकों को फंसाकर उन्हें पुलिस की धमकी देकर ब्लेकमेलिंग के जरिये अवैध बसूली करते थे। बताया जाता है लंबे समय से यह गोरखधंधा चल रहा था। मामला सामने आने पर पुलिस अधीक्षक तीनों को सस्पेंड कर दिया है और विभागीय जांच के आदेश दे दिये हैं।

इस ब्लेकमेकिंग के गोरखधंधे में पुलिस के साथ एक महिला भी गिरोह में थी जो पैसे वाले युवकों को अपने जाल में फंसाती और शारीरिक संबंध बनाने के लिये उन्हें न्यौता देती थी इसके लिये इन्होंने एक होटल को अपना अड्डा बना रखा था जब शिकार इस महिला के कहने पर उस होटल के कमरे में आ जाता तो यह महिला छुपकर उसके वीडियो भी बना लेती थी इस बीच यह महिला कोतवाली थाने में पदस्थ इन पुलिस कर्मियों को फोन कर बुला लेती और वे फर्जी छापामार कार्यवाही कर दोनों को गलत पोजीशन में पकड़ लेते और फिर शुरू होता पुलिस का डर दिखाकर उस व्यक्ति को ब्लैकमेल करने का हथकंडा।

बताया जाता है लंबे समय से यह पुलिस वाला गैंग अपनी कर्तव्य की आड़ में यह अवैध काम कर रहा था फिलहाल 7 मामले सामने आए है शुरूआत में एक होशंगाबाद के सलगमनपुर का एक युवक की शिकायत के बाद इस गिरोह की कलई खुली जो इनकी लाखों रुपये की मांग से परेशान था। वह बाइक खरीदने 80 हजार रुपये लेकर होशंगाबाद आया था पर इस महिला के साथ पकड़ा गया इससे सारे पैसे इन्होंने डरा धमकाकर ले लिये थे और बाद में और मांग कर रहे थे और परेशान होकर उसने वरिष्ठ पुलिस प्रशासन से इस मामले की शिकायत की थी और वीडियो ऑडियो रिकार्डिंग और अन्य साक्ष्य भी पुलिस को सौंपे है।

इसके बाद मामला मीडिया में आने के बाद होशंगाबाद के शांतिनगर में रहने वाला एक अन्य व्यक्ति ने भी शिकायत दर्ज कराई इसके बाद अभी तक इस ब्लैकमेलिंग के 7 मामले अभी तक पुलिस के पास आ गये है जानकारी के मुताबिक लंबे समय से ब्लेकमेकिंग का यह अवैध काम चल रहा था पारिवारिक कारणों और बदनामी के डर से कई लोग सामने नही आये लेकिन अब आगे और भी शिकायतकर्ता सामने आ सकते हैं।

होशंगाबाद के पुलिस अधीक्षक संतोष गौर ने इस मामले को गंभीरता से लिया और शिकायत के बाद इंस्पेक्टर जय नलवाया,आरक्षक मंनोज वर्मा और महिला प्रधान आरक्षक ज्योति मांझी को सस्पेंड कर दिया है एसपी का कहना है शिकायत के बाद डीएसपी को मामले की जांच सौपी गई है और साक्ष्य के आधार पर तीनों के खिलाफ एफआईआर भी की जायेगी।

read more
मध्य प्रदेशहोशंगाबाद

होशंगाबाद के आयपा गांव में ट्रैक्टर से कुचलकर दो भाइयों सहित तीन की हत्या, 4 आरोपियों ने किया थाने में सरेंडर

Aypa gav case
  • होशंगाबाद के आयपा गांव में ट्रैक्टर से कुचलकर दो भाइयों सहित तीन की हत्या,

  • 4 आरोपियों ने किया थाने में सरेंडर

होशंगाबाद – होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा के समीपस्थ ग्राम आयपा में एक पक्ष के लोगों ने ट्रेक्टर ट्राली चढ़ाकर तीन लोगों की नृशंस हत्या कर दी और थाने में जाकर समर्पण कर दिया और पुलिस के सामने यह भी कबूला की अपराध उन्होंने किया है मामला अवैध रेता से जुड़ा है जबकि पुलिस के मुताबिक यह मामला जमीन के विवाद का बताया जा रहा हैं लेकिन इस घटना के बाद सनसनी फैल गई और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटना स्थल पहुंच गये हैं और इस गंभीर हत्याकांड की तफ्तीश में जुट गये है। साथ ही पुलिस अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही हैं।

मालवा सिवनी तहसील के गांव आयपा में एक युवक कुंवर सिंह जब अपने खेत मे पानी दे रहे था उसी दौरान अचानक आये 6 लोगों ने उस युवक को घेर लिया और लाठी पाइपों से उसे बुरी तरह पीटा जब युवक बेहोश हो गया तो उसे जब वे ट्रैक्टर से बांध रहे थे तभी उसका भाई आ गया जब उसने विरोध किया तो आरोपियों ने उसे भी पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया और दोनों भाइयों को बेहोशी की हालत में ट्रेक्टर से बांध कर खेत से उनके घर तक घसीट कर लेकर आये वही घर पर दोनों भाईयों सहित उनके एक बच्चे को भी पीटने के बाद घर के सामने लिटा कर ट्रैक्टर चढ़ा दिया।

जिसमे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई इतना ही नही आरोपियों की हिम्मत और दुर्दान्दता का बड़ा नमूना था कि उन्होंने मृतक युवकों की माँ को उन तीनों की हत्या करने से पहले घर के सामने रखे कल्टीवेटर से बांध दिया और उनकी माँ के सामने ही इस लोमहर्षक सामूहिक हत्याकांड को अंजाम दिया।

4 आरोपियों ने किया थाने मे सरेंडर –

उंसके बाद 4 आरोपी ट्रैक्टर से थाने पहुंच गए जिससे हड़कंप मच गया। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आनन-फानन में थाने का पुलिस बल और एस डी ओ पी मौके पर पहुंची जहां एक ही परिवार के तीन कुचले हुए शव पड़े हुए थे।

दो सगे भाइयों सहित एक बच्चे की हत्या –

इस घटना में नाबालिक बालक सहित कुछ 3 लोगो की हत्या की गईं है जिसमें कुवर सिंह (30 साल) ,राजेन्द्र यदुवंशी (39 साल) ,और 12 साल का आयुष कुमार यदुवंशी है ।

देर रात भी रेत को लेकर हुई थी फायरिंग –

बीती रात भी इस गांव और घटना स्थल के नजदीक और ग्राम ग्वाड़ी में लगभग 15 राउंड फायरिंग की गई थी। बताया जाता है रेता को लेकर सत्ता पक्ष से जुड़े दो नेताओं के बीच तकरार के दौरान यह फायरिंग हुई थी और ये मामला भी रेत से ही जुड़ा हुआ है। पीड़ित परिवार की माने तो उनके द्वारा पूर्व में भी पुलिस से शिकायत की गई थी। परंतु पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नही की गई है और आज यह यह हत्याकांड हो गया।

read more
इटारसीमध्य प्रदेशहोशंगाबाद

मध्यप्रदेश के इटारसी में डॉक्टर की मौत, इलाज करने के दौरान हुए थे कोरोना संक्रमित

  • मध्यप्रदेश के इटारसी में डॉक्टर की मौत

  • इलाज करने के दौरान हुए थे कोरोना संक्रमित

  • जिले के सभी 26 मरीज इटारसी के

होशंगाबाद/ इटारसी – मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले के इटारसी में कोरोना संक्रिमित एक सीनियर डॉक्टर की मौत हो गई है, भोपाल के एम्स हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था लेकिन अचानक आये हार्ट अटैक से वह बच नही सकें और उनकी मौत हो गई।

जिसके बाद प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया और लॉक डाउन के दौरान लोगों नके बाहर निकलने पर पूरी तरह रोक लगादी है। फिलहाल जिले में 26 मरीज मिले जो सभी इटारसी के हैं। इस तरह इंदौर को मिलाकर मध्यप्रदेश में डॉक्टर की यह तीसरी मौत हैं।

इटारसी के सीनियर डॉक्टर एन एल हेड़ा लोगों का इलाज करते करते खुद कोरोना पाजीटिव हो गये, 24 मार्च को उन्हें बुखार आया और 6 अप्रेल को वे खुद भोपाल एम्स पहुंचे और भर्ती हो गये 7 अप्रेल को उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी।

इसके बाद इटारसी का प्रशासन सक्रिय हुआ और उसने सर्चिंग की और उसे हाजी मोहल्ला और जीन मोहल्ले सहित 3 जगह कोरोना के लक्षण वाले कुछ लोग लोग मिले थे उंसके बाद इटारसी में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते मरीजों की संख्या 26 पर जा पहुंची और यह सभी मरीज इटारसी के थे।

इस दौरान इनके संपर्क में आये सभी लोगों को कवारेंटाईन भी किया है।लेकिन कल गुरुवार की दोपहर डॉक्टर हेड़ा को हार्ट अटैक आया और शाम को दोबारा आया हार्ट अटैक वे झेल नही सके और उनकी मौत हो गई। इसकीं पुष्टि आरएमए अध्यक्ष डॉ आर दयाल ने की है।

खास बात है इस दौरान डॉक्टर हेड़ा की पत्नी और उनका 75 साल का एक कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित हुआ लेकिन दोंनो ठीक हो गये। इधर डॉ हेड़ा की मौत के बाद प्रशासन ने लॉक डाउन के पालन कराने के लिये सख्त रुख अख्तियार कर लिया और लोगो के बाहर निकलने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है।

read more
error: Content is protected !!