close

सीहोर

मध्य प्रदेशसीहोर

जिंदगी की जंग हार गई मासूम सृष्टि नही बच सकी, रोबोटिक टेक्निक से 52 घंटे बाद बाहर निकाला गया

Sehore kid fell down borewell died

सीहोर/ मंगलवार को 300 फीट गहरे बोरवेल में गिरी मासूम सृष्टि जिंदगी की जंग हार गई और 52 घंटे बाद उसे रोबोटिक टेक्निक से बाहर निकाला गया लेकिन बच्ची को बचाया नही जा सका और वह चल बसी।

6 जून को दोपहर करीब 1 बजे जिले के मुंगावली गांव में रहने वाले राहुल कुशवाह की 3 साल की मासूम बेटी सृष्टि खेलते खेलते घर के बगल के खेत में बने एक बोरवेल में गिर गई थी और 29 फुट पर जाकर फंस गई थी लेकिन रेस्क्यू के दौरान मिट्टी की खुदाई के कारण मशीनों के कम्पन से वह नीचे बोर में खिसक गई और 150 फीट पर जा पहुंची थी। रेस्क्यू टीम ने पहले उसे रस्सी में आंकड़ा डाल के ऊपर खींचने की कोशिश की गई लेकिन वह नाकाम रही।

आज सुबह दिल्ली से रोबोटिक टेक्निक टीम मुंगावली गांव पहुंची थी रेस्क्यू ऑपरेशन के प्रभारी महेश अहीर ने बताया रोबोटिक टेक्निक से उसे बाहर निकालने की कोशिश शुरू हुई दोपहर में आंधी बारिश और मौसम बिगड़ने से रेस्क्यू ऑपरेशन में कुछ परेशानी आई लेकिन शाम साढ़े पांच बजे टीम सृष्टि को बाहर निकाकने में कामयाब रही लेकिन वह कोई रिस्पॉन्स नही कर रही थी बेहोश थी मौके पर मोजूद डॉक्टरों की टीम उसे तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल ले गई लेकिन जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया जाता है आज सुबह 9 बजे दिल्ली से मुंगावली गांव पहुंची रोबोटिक टीम ने तुरंत ही अपना रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और रोबोट के डेटा के साथ सेना और एनडीआरएफ की टीम के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर 150 फीट नीचे बोरवेल से मासूम बच्ची को बाहर निकाला था लेकिन दुर्भाग्य रहा कि वह उसे बचा नही सके और बाहर आने से पहले ही उसकी मौत हो गई जानकारों के मुताबिक जिस 150 की गहराई पर सृष्टि बोरवेल में फंसी थी उस जगह पानी भी भरा हुआ था।

मासूम बच्ची सृष्टि के इस तरह आंखो के सामने देखते देखते चले जाने से उसकी मां और दादी काफी व्यथित है उनका रो रोकर बुरा हाल है मां ने बताया जब मेने उसे देखा तो दौड़ती वहां पहुंची लेकिन मेरी बच्ची मेरी आंखों के सामने मुझे पुकारते हुए बोरवेल में चली गई वह रो रही थी मैने सबसे पहले सास को आवाज लगाई उसने बताया यह बोर हमारे पड़ोसी का है मेरे दो बेटियां है जिनमें सृष्टि बड़ी थी। जबकि दादी कलावती ने बताया खेलते खेलते वह बगल में पड़ोस के खेत में चली गई थी और बोर पर रखी तगाड़ी पर जाकर बैठ गई और अचानक वह बोर में समा गई मेरी आवाज पर मेरा बेटा और गांव वाले आ गए थे।

read more
मध्य प्रदेशसीहोर

मप्र के सीहोर में ढाई साल की बच्ची बोरवेल में गिरी, 29 फुट पर अटकी, रेस्क्यू टीम पहुंची ऑपरेशन शुरू

Worker in Borewell

सीहोर/ मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के मुंगावली गांव में एक ढाई साल की बच्ची खेत में खुले बोरवेल में गिर गई, बताया जाता है यह बच्ची बोरवेल में करीब 29 फुट पर फंस गई है। खबर मिलने पर प्रशासन और पुलिस की टीम के साथ जेसीबी और रेस्क्यू टीम पहुंच गई है जिसने बच्ची को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया हैं। लेकिन ऑपरेशन के दौरान बीच में चट्टान आ जाने से ड्रिल मशीन की मदद से पत्थर को तोड़कर हटाया जा रहा है।

सीहोर के मुंगावली गांव में रहने वाले राहुल कुशवाह की ढाई साल की बच्ची सृष्टि खेलते समय आज अचानक एक खेत के बोरवेल में गिर गई ,ग्रामीणों को खबर मिलने पर गांव में अफरा तफरी फेल गई सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

जबकि सीहोर के पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के मुताबिक सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन सक्रिय हो गया और घटना स्थल पर फिलहाल मेडिकल टीम, दो जेसीबी मशीन और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है और बच्ची को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है बताया जाता है यह बच्ची बोरवेल में 29 फुट पर फंस गई है बोरवेल से कुछ दूरी पर जेसीबी से गड्ढा खोदने का काम शुरू हो गया है लेकिन बीच में चट्टान आने से उसे ड्रिल मशीन की मदद से तोड़कर हटाने का काम रेस्क्यू टीम कर रही है एसपी के मुताबिक जो भी चीज की ज़रूरत होगी वह सब प्रशासन उपलब्ध करायेगा,जबकि एसपी ने बताया कि वह भी मौके पर रवाना हो गए है।

read more
मध्य प्रदेशसीहोर

मप्र के कुबेरेश्वर जाने वाले मार्ग पर 20 किमी तक जाम, रुद्राक्ष के लिए धाम में भगदड़, व्यवस्थाऐं चौपट, कई बेहोश कई लापता

Kubereshwar dham traffic sehore

सीहोर / मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में स्थित कुबेरेश्वर धाम जाने वाले मार्ग पर भारी भीड़ की बजह से करीब 20 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया है वाहन रेंग रेंग कर आगे बढ़ रहे है इतना ही नहीं कुबेरेश्वर धाम ने रुद्राक्ष वितरण के दौरान मीलो लंबी लाइन लगने के दौरान धक्कामुक्की और भगदड़ से कई लोग अपनों से बिछड़ गए तो करीब एक दर्जन लोग लोगो के बेहोश होने के साथ एक महिला की मौत की खबर हैं।

पंडित प्रदीप शर्मा के कुबेरेश्वर धाम पर गुरुवार 16 फरवरी से 22 फरवरी तक सात दिवसीय शिव महापुराण कथा एवं रुद्राक्ष वितरण कार्यक्रम शुरू होना था लेकिन दो दिन पहले से ही धार्मिक स्थल पर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचना शुरू हो गई यह देखकर एक दिन पहले बुद्धवार को ही 20 काउंटर लगाकर रुद्राक्ष वितरण शुरू कराया गया ,लेकिन पहले दिन आज मध्यप्रदेश के साथ छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों से लाखों श्रद्धालु अपने वाहन और पैदल सीहोर के कुबेरेश्वर धाम जाने वाले मार्ग पर उमड़ पड़े जिससे भोपाल इंदौर हाईवे सहित सीधी इंदौर हाईवे श्यामपुर कालापीपल शाजापुर शुजालपुर मार्ग भारी संख्या में श्रद्धालु इकट्ठा हो गए और करीब 20 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया।

इससे साफ दिखा कि ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई और प्रशासन और पुलिस व्यवस्था बनाने में पूरी तरह नाकाम सिद्ध हुआ तो वह पूर्व अनुमान लगाने में भी असफल रही जिससे वाहन रेंगते नजर आ रहे थे और लोग घंटो जाम में फंसे रहे खुद कलेक्टर भी जाम का शिकार हो गए तो आईजी इरशाद वली खुद यातयात व्यवस्था बनाते देखे गएं।

लेकिन उससे भी गंभीर स्थिति और अव्यवस्था कुबेरेश्वर धाम पर देखी गई हजारों श्रद्धालु सुबह से ही रुद्राक्ष वितरण काउंटर के पास लाइन में खड़े देखे गए और घंटों इंतजार के दौरान धक्कामुक्की से भगदड़ मच गई और लोग एक दूसरे के ऊपर गिर गए 10 घंटे से रुद्राक्ष लेने इंतजार में खड़े करीब एक दर्जन महिला पुरुष बेहोश हो गए और 3 महिलाएं अपने परिवारों से बिछड़ गई इतना ही नहीं महाराष्ट्र से आई एक महिला मौत भी हो गई। जबकि आज धाम के मैनेजमेंट ने रुद्राक्ष वितरण के लिए 40 काउंटर लगाएं गए थे और दावा है आज 5 लाख लोगों को रुद्राक्ष वितरण हुए हैं।

खास बात है कि पंडित प्रदीप मिश्रा देश प्रदेश के एक प्रमुख कथावाचक है उनके कुबेरेश्वर धाम पर आज से श्रीशिव महापुराण कथा के साथ निशुल्क रुद्राक्ष वितरण कार्यक्रम की घोषणा की गई थी और यह भी प्रचारित किया गया कि धाम पर वितरित रुद्राक्ष जो भी श्रद्धालु ग्रहण करेगा उसके प्रभाव से इसका परिवार को सुख शांति और संपन्नता तो प्राप्त होगी ही बल्कि भूत प्रेत बांधा और गंदी शक्तियों से भी उसका बचाव होगा । इससे साफ लगता है कि यह लाखों की भीड़ धार्मिक कथा सुनने कम चमत्कारी रुद्राक्ष प्राप्त करने ज्यादा इकट्ठा हो गई और स्पष्ट होता है कि आस्था पर अंधविश्वास हावी हो गया।

read more
error: Content is protected !!