close

सीधी

मध्य प्रदेशसीधी

विक्षिप्त आदिवासी युवक पर पेशाब करने का वीडियो वायरल, बीजेपी नेता का शर्मसार करने वाला कृत्य, कांग्रेस हुई हमलावर, NSA में गिरफ्तार

Leader supporter urinating on tribal boy

सीधी/ मध्यप्रदेश के सीधी में एक विक्षिप्त व्यक्ति पर एक युवक का पेशाब करते हुए शर्मसार करने वाला वीडियो सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रहा है जो युवक यह घिनौनी हरकत कर रहा है वह सीधी का एक युवा भाजपा नेता है जो पहले विधायक पं.केदारनाथ शुक्ला का विधायक प्रतिनिधि भी रह चुका है। कांग्रेस इसे लेकर हमलावर है। इस वीडियो के सामने आने के बाद सत्ता सीन बीजेपी कही ना कही बेकफुट पर आ गई है।

सीधी में इन दिनों एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक वह नशे की हालत में एक व्यक्ति के ऊपर वे पेशाब करते हुए दिखाई दे रहा हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो करीब 9 दिन पहले का है। जैसा कि विडियो में दिखाई दे रहा है सीधी जिले के कुबरी बाजार मैं एक दुकान के बाहर यह व्यक्ति बैठा हुआ था जो आदिवासी वर्ग का है और मानसिक रूप से विक्षिप्त है और उसके ऊपर एक युवक नशे की हालत में पेशाब करते दिखाई दे रहे है साथ ही उनके होठों में सिगरेट भी दबी दिखाई दे रही।

बताया जाता है विडियो में जो युवक पेशाब कर रहा है वह ग्राम कुबरी के रहने वाले प्रवेश शुक्ला है जो पूर्व विधायक केदारनाथ शुक्ला के विधायक प्रतिनिधि भी रहा है और वर्तमान में वे भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता हैं। सामान्य परिवार के प्रवेश शुक्ला आज काफी हैसियत रखते है और इनके सभी प्रमुख नेताओं और मंत्रियों से अच्छे संबंध बताएं जाते है।

पीसीसी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सीधी जिले से एक आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करने का घिनौना वीडियो सामने आया है। इसे क्रूरता की परकाष्ठा बताते हुए उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज के युवक के साथ ऐसी जघन्य और गिरी हुई हरकत का सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है। आरोप है कि पेशाब करने वाला व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा हुआ है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने इस घटना पर तीखा रोष व्यक्त करते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश पहले ही आदिवासी अत्याचार में नंबर वन है। इस घटना ने पूरे प्रदेश को शर्मसार कर दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि दोषी व्यक्ति को सख्त से सख्त सजा दी जाएं जिससे आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार करने वालों को सबक मिल सके।

मंगलवार को सुबह जब मीडिया ने सीधी की एएसपी मंजुलता पटले से इस बाबत बात की तो उन्होंने जांच की बात कहकर मामले को टाल दिया था लेकिन इस घृणित कृत्य को लेकर काफी हो हल्ला मचा छीछालेदर होने लगी और विपक्ष भी हमलावर दिखा लगता है तब प्रशासन और पुलिस जागी।

आज जानकारी मिली है कि सीधी पुलिस ने आदिवासी युवक पर पेशाब करने वाले आरोपी प्रवेश शुक्ला पर एनएसए के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जो भी ऐसा कृत्य करेगा उसे बख्शा नहीं जा सकता अपराधी केवल अपराधी होता है उसकी कोई जाति या धर्म नही होता।

जबकि गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है उसे कानूनन सजा मिलेगी लेकिन घर पर बुलडोजर चलाने के लिए कुछ अलग प्रावधान है। किसी भी पार्टी का कार्यकर्ता हो गलत करेगा तो एनएसए लगेगा कार्यवाही होगी लेकिन बुलडोजर कांग्रेस के हिसाब से नहीं चलता इसके लिए कानून है यदि अवेध अतिक्रमण होगा तभी कार्यवाही होती है। जबकि आरोपी के पिता ने अपने बेटे को फंसाने का आरोप लगाया है।

read more
मध्य प्रदेशसीधी

मप्र के सीधी में एक मां अपने दो मासूम बच्चों के साथ कुएं में कूदी, तीनों की मौत

WELL

सीधी / मध्यप्रदेश के सीधी के मुड़ी गांव में एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दी, पानी में डूब जाने से तीनों की मौत हो गई। पुलिस ने मामला कायम कर लिया है और उसके परिजनों से पूछताछ कर इस घटना के कारणों का पता लगा रही हैं।

सीधी के थाना सिटी कोतवाली स्थित मुड़ी गांव में एक कुएं में एक महिला अपने दो मासूम बेटों के साथ कुएं में कूद गई पानी में डूब जाने से मां के साथ दोनों बच्चों की मौत हो गई जब स्थानीय लोगों ने कुएं में शव उतरते देखे तो गांव में अफरा तफरी फेल गई खबर मिलने पर पुलिस भी मौके पर जा पहुंची।

पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर तीनों के शवों को बाहर निकाल लिया और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है पुलिस महिला के पति और परिजनों से पूछताछ करेगी तभी इस आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

read more
मध्य प्रदेशसीधी

शबरी माता जयंती पर आयोजित बीजेपी के कार्यक्रम से लोट रही बसों में ट्रक ने टक्कर मारी 14 की मौत 60 घायल 10 गंभीर

Accident

सीधी / मध्यप्रदेश के सीधी में हुए बस और ट्रक हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई जबकि 60 लोग घायल हुए है जिसमें 10 की हालत गंभीर है। यह बसे सतना में शबरी माता जयंती पर आयोजित केंद्रीय मंत्री अमित शाह की जनसभा से लौट रही थी।

यह सड़क हादसा शुक्रवार को चुरहट रीवा नेशनल हाईवे स्थित मोहनिया टनल के पास हुआ यहां कार्यक्रम से लौट रहे लोगों के लिए चुरहट के विधायक शरदेंदु तिवारी की तरफ से भोजन व्यवस्था रखी गई थी जब लोगों से भरी तीन बस यहां रोकी गई तो उनमें से काफी लोग निकल कर बाहर सड़क पर आ गए इस बीच अचानक सीमेंट से भरा तेज गति से आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पीछे खड़ी बस से जा टकराया वह बस आगे की बस से टकराई भिडंत इतनी तेज थी कि इसमें दो बसे घिसटती हुई खाई में जा गिरी जबकि एक बस सड़क पर पलट गई टक्कर लगते ही चीख पुकार मच गई पल भर में खुशियां मातम में बदल गई इस घटना में 8 लोग मौके पर ही बस से कुचलकर मर गए तो 3 लोगों की हॉस्पिटल ले जाते समय बीच में ही मौत हो गई जबकि 3 अस्पताल में इलाज के दौरान चल बसे।

घटना के बाद पुलिस और प्रशासन घटना स्थल पहुंचा और 40 घायलों को रीवा के अस्पताल में भर्ती कराया जबकि 20 घायलो को सीधी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है इनमें से 10 की हालत काफी गंभीर बताई जाती है उनमें से दो लोगों को पटवारी प्रमोद पटेल और विमला कोल को सतना से और 1 घायल जितेंद्र तिवारी को खजुराहो से एयरलिफ्ट कर दिल्ली भेजा गया और उन्हे मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

भोजन व्यवस्था में शामिल चश्मदीद छात्रावास अधीक्षक विनीत कुमार शुक्ला का कहना था कि टनल के पास का यह स्थान अंधा मोड़ होने से सुरक्षित नही था यदि आगे भोजन व्यवस्था रखी जाती तो यह दुर्घटना नही होती घटना के दौरान हमने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई लेकिन हमारा एक कर्मचारी भाग नहीं सका और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक अन्य ने बताया कि बस में से उतर कर काफी लोग पास की शराब की दुकान पर चले गए जबकि कुछ चाय और गुटके की तलाश में दुकानों पर जा पंहुचे तो कुछ पानी और शौच के लिए चले गए यदि वहीं रहते तो हादसा बड़ा होता और मरने वालों की तादाद ज्यादा होती।

इस सड़क दुर्घटना में सबसे ज्यादा 8 लोग सीधी जिले के चोभरा गांव के है जिनके शवों का दाह संस्कार आज गांव से 6 किलोमीटर दूर सोन नदी के भवर सेन घाट पर किया गया जबकि गांव में एक साथ 8 लोगों की मौत से मातम पसरा है जब इनके शव गांव लाएं गए तो गांव में कोहराम मच गया आसपास के आधा दर्जन गांव के ग्रामीण भी यहां आ पंहुचे और दाह संस्कार और स्थानीय ग्रामीणों के दुख में शरीक हुए। लेकिन प्रशासन की असंवेदनशीलता भी मृतक परिवार और ग्रामीणों को झेलना पड़ी जब इन शवों को पोस्टमार्टम के बाद गांव ले जाने के लिए नगर पंचायत की कचरा गाड़ी भेज दी गई ग्रामीणों के विरोध के बाद बाद में एंबुलेंस भेजी गई।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे और उनका हालचाल जाना साथ ही अस्पताल प्रशासन को उचित चिकित्सा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। प्रदेश सरकार ने मृतक के परिजनों को 10 ..10 लाख की आर्थिक सहायता के साथ गंभीर घायलों को 2 2 लाख और सामान्य घायलों को एक एक लाख की मदद देने की घोषणा की है मुख्यमंत्री ने इसके अलावा आश्रितों को नोकरी और अन्य सुविधाएं देने पर विचार करने को भी कहा हैं। इस सड़क हादसे पर गृहमंत्री अमित शाह पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस नेता अजय सिंह राहुल ने अपनी ओर से शोक संवेदनाएं प्रकट की हैं।

read more
मध्य प्रदेशसीधी

सीधी संजय टाईगर रिजर्व में एक महिला को बाघ ने बनाया शिकार

Tiger Attack

सीधी/ मध्यप्रदेश के सीधी स्थित संजय टाइगर रिजर्व के बफर जोन में बाघ ने एक महिला पर हमला कर उसे मार डाला, बताया जाता है यह महिला जंगल में मवेशियों को चराने गई थी उस दौरान दोपहर में यह घटना हुई।

सीधी के मंझोली जनपद क्षेत्र के बड़काडोल गांव में रहने वाली 40 वर्षीय गुड्डी भूर्तिया पत्नी रामाधार भूर्तियां बीते दिन अपने पालतू जानवरों को चराने संजय टाईगर रिजर्व क्षेत्र के डुबरी बफर जोन के जंगल में गई थी दोपहर तीन बजे जब वह जंगल में थी उसी दौरान अचानक एक बाघ ने इसपर जानलेवा हमला कर उसे अपना शिकार बना डाला यह देख आसपास के लोगों ने शोरगुल किया जिससे बाघ घबराकर घने जंगल में भाग गया जब ग्रामीणों ने नजदीक जाकर देखा तो गुड्डी की मौत हो चुकी थी।

इसकी जानकारी जब संजय टाईगर रिजर्व को मिली तो फॉरेस्ट के अधिकारी कर्मचारी और स्थानीय पुलिस घटना स्थल पहुंचे और जानकारी लेते हुए आगे की कार्यवाही कर रहे है।

read more
सीधी

माँ की ममता, मासूम बेटे को बचाने तेंदुए से भिड़ गई

Women fight with Leopard

सीधी – एक माँ ही है जो अपने बच्चों के लिये किसी भी हद तक जा सकती है चाहे उसकी जान पर ही क्यों ना बन आये ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के सीधी जिले में देखा गया अपने मासूम बेटे को बचाने के लिये एक माँ ना केवल डेढ़ किलोमीटर जंगल में तेंदुए के पीछे दौड़ी बल्कि उससे भिड़ भी गई और उसने साहस से तेंदुए का आमने सामने से मुकाबला किया और उसके जबड़े से अपने बच्चे को छीनकर उसकी जान बचा ली। यह महिला जंगली जानवर से भिड़ने के दौरान घायल भी हो गई लेकिन उसने हिम्मत नही हारी ऐसी होती है माँ की ममता उसके जज़्बे को लाख लाख सलाम।

यह वाकया सीधी जिले के कुसमी ब्लॉक के संजय टाइगर बफर जोन का है इस फॉरेस्ट एरिये के टमसार रेंज में पड़ने वाला बाड़ी झरिया गांव चारों ओर से पहाड़ियों और घने जंगल से घिरा हुआ है। रविवार की शाम 7 बजे इस गांव की आदिवासी महिला किरण बैगा और उसके बच्चे सर्दी से बचाव के लिए अलाव ताप रहे थे उसका पति शंकर बैगा किसी काम से बाहर गया था एक छोटा बच्चा मां की गोद में बैठा था और दो बच्चे आसपास में बैठे थे इस बीच जंगल से निकलकर पीछे से एक तेंदुआ आया और उसने एकाएक हमला बोला और झपट्टा मारकर बगल में बैठे 6 साल के बेटे राहुल को जबड़े में दबाकर घसीटते हुए जंगल में लेकर भाग गया।

अचानक जंगली जानवर के इस हमले से किरण सकपका गई लेकिन जल्द वह सम्हली उठी और जिस दिशा में तेंदुआ बच्चे को लेकर भागा था उधर दौड़ पड़ी उसने तेंदुए का एक डेढ़ किलोमीटर तक जंगल में पीछा किया और शोर मचाने के साथ उसपर पत्थरों से हमला भी करती रही इस बीच तेंदुआ बच्चे को पंजे में दबोचे रहा तभी महिला किरण डंडा लेकर तेंदुए से भिड़ गई तो बच्चें को छोड़कर तेंदुए ने महिला पर हमला बोल दिया लेकिन उंसने हिम्मत नही हारी और तेंदुए का मुकाबला कर बच्चें को उंसके जबड़े से छीन लिया और उसे अपनी बाहों में कसकर पकड़ लिया इस दौरान तेंदुआ जंगल मे गायब हो गया जबतक गांववासी भी शोर मचाते मशालें लेकर जंगल में महिला के करीब आ पहुंचे तब किरण उन्हें घायल बेहोशी की हालत में मिली।

घायल महिला किरण को गाँव वालों ने जंगल से उठाया और अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसकी आंख खुली और उसे होश आया महिला के जख्मी होने के साथ बच्चें के गाल पीठ और बाई आँख में चोटे आई हैं। इस मामले की जानकारी ग्रामीणों ने वन महकमें को दे दी थी उंसके बाद वन अमले के गांव में पहुंचने और घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराने की जानकारी सामने आई हैं। जबकि संजय टाईगर रिजर्व टमसार के उपक्षेत्राधिकारी असीम भूरिया का कहना है कि फिलहाल घायलों को एक एक हजार की आर्थिक मदद दी गई है और इलाज में जो भी खर्च होगा उंसका इंतजाम वन विभाग करेगा।

read more
सीधी

सीधी में जंगली हाथियों का कोहराम, दो मासूम सहित तीन को कुचला

Elephant attack in Sidhi
  • सीधी में जंगली हाथियों का कोहराम, दो मासूम सहित तीन को कुचला

सीधी – मध्यप्रदेश के सीधी जिले के हैकी गांव में हाथियों ने दो मासूम बच्चों और उनके पिता को हमला कर कुचल दिया जिससे तीनों की दर्दनाक मौत हो गई।

सीधी का हैकी गांव छत्तीसगढ़ से लगा हुआ है और संजय टाइगर रिजर्व के करीब का गांव है।इस हैकी गांव में अचानक जंगली हाथियों के दल ने हमला बोल दिया और काफी उत्पात मचाया और कुछ कच्चे मकानों को धराशाई कर दिया, जब ग्रामीणों ने इन हाथियों को भगाने की कोशिश की तो वह और बिगड़ गये और उंन्होने लोगों पर हमला बोल दिया जिसकी गिरफ्त में दो मासूम बच्चे और उनका दादा आ गया जिंन्हे इन हाथियों ने कुचल दिया जिससे दादा गोरेलाल यादव उंसके पोते 12 वर्षीय रामकृपाल और 13 वर्षीय रामप्रसाद तीनो की मौत हो गई।

बताया जाता है खैरी गांव आदिवासी बाहुल्य है और जंगली इलाके से जुड़ा है और खास बात है कि पिछले चार माह से इस गांव और आसपास के क्षेत्र में जंगली हाथी आतंक मचाये है लेकिन शिकायत के बावजूद प्रशासन और वन विभाग ने आज तक कोई सुध नही ली आज इतनी बड़ी घटना के बाद भी वन विभाग नही जागा और उंसने मौके पर आने की जहमत भी नही उठाई । इस बड़ी घटना के बाद गांव में दहशत के साथ मातम पसरा है साथ ही ग्रामीणों में वन विभाग के रवैये के खिलाफ गहरा आक्रोश भी हैं।

ग्रामीणों ने इस घटना के विरोध में कोटा तिराहे पर चक्काजाम कर दिया उनकी मांग है कि उन्हें इन हाथियों के हमले से बचाने और उनके नुकसान की भरपाई की जाये और सुरक्षा प्रदान करने के साथ मृतक परिवार को उचित मुआवजा दिया जाये।खबर मिलने पर एसडीएम और वन अमल वहां पहुंचा है जो ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें समझाईश देने की कोशिश में लगा हैं ऐसी जानकारी सामने आई हैं।

read more
error: Content is protected !!