सिवनी / मध्यप्रदेश के सिवनी में बड़ा ही दर्दनाक हादसा सामने आया है यहां के धोबी सर्रा गांव के पास एक कच्चे तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई इन बच्चों की उम्र 5 से 10 साल के बीच की थी। इस घटना से पूरे इलाके में गम का माहौल देखा जा रहा हैं।
घटना रविवार की बताई जा रही है सिवनी जिले के धोबी सर्रा गांव के पास परिवार के परिजन एक खेत में काम कर रहे थे तभी उनके 4 बच्चे खेलने के दौरान धोबी सर्रा और दरासी कला गांव के बीच बने एक कच्चे तालाब में नहाने उतर गए नहाते नहाते वह चारों बच्चे तालाब के बीच गहरे में चले गए और डूब गए जब शाम को उनके परिजन घर पहुंचे तो बच्चे नहीं मिले तब उनकी खोजबीन शुरू हुई।
जब परिजन ग्रामीणों के साथ उन्हे ढूंढते हुए तालाब के नजदीक पहुंचे तो तालाब के बाहर उनके कपड़े मिले करीब 8 बजे उनके शव भी तालाब में उतराने लगे इस बीच ग्रामीणों ने यह देखकर पुलिस को खबर की गई।
सूचना मिलने पर कुरई थाना प्रभारी मदन लाल मरावी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा, उसके साथ ही एसडीएम रेखा देशमुख तहसीलदार इमरान मंसूरी और पटवारी अनिल धुर्वे भी वहां आ गए और तालाब एवं घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने चारों बच्चों के शव पानी से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किए साथ ही मार्ग कायम कर मामला जांच में ले लिया है।
इस घटना में ऋषभ पुत्र प्यारेलाल विश्वकर्मा (5 साल), आयुष पुत्र सोनू ब्राम्हने (8 साल), त्रुतिक पुत्र सुनील चक्रवर्ती (10 साल) और अरव पुत्र यशवंत तुराराम (6 साल) की मौत हो गई। बताया जाता है ऋतिक और आयुष अपने माता पिता की इकलौती संतान थे जबकि ऋषभ दो भाई और अरव दो भाई बहन थे। इस घटना के बाद इनके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है जबकि गांव में मातम पसरा हुआ है।
पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम के बाद रात एक बजे इनके परिजन चारों के शव गांव ले गए और सोमवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। जानकारी मिली है कि जिस तालाब में यह हादसा हुआ वह एक खेत के पास था खेत मालिक ने इस कच्चे तालाब का बारिश से पहले गहरीकरण कराया था और तालाब करीब 10 फूट गहरा था।