सिवनी, शहडोल/ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि इस चुनाव में दो विचार धाराओं की लड़ाई हैं एक आदिवासी तो दूसरी वनवासी की उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आती है तो आदिवासियों को जो इस जल जंगल और जमीन के सबसे पुराने और सही हकदार है उन्हे छठी अनुसूची से जोड़ा जायेगा और उनके हितों का फैसला दिल्ली या भोपाल नही बल्कि वह खुद लेंगे।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य सिवनी शहडोल और मंडला में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कहा यहां अनेक आदिवासी मोजूद है आप हिंदुस्तान के असली पुराने मालिक है इसलिए आपका देश के जल जंगल जमीन और धन पर पहला हक है जबकि बीजेपी आरएसएस आपको वनवासी बताकर आपको मिटाना चाहते है।इसलिए यह लड़ाई दो विचारधाराओ की है देश में आदिवासियों की आबादी 8 फीसदी है लेकिन आपको 100 रूपये के बजट में से केवल 10 पैसे का अधिकार है हिंदुस्तान को 90 अफसर चलाते है लेकिन इनमें सिर्फ एक आदिवासी शामिल है।
उन्होंने कहा कांग्रेस पैसा कानून लाई जमीन अधिकार बिल लाई ट्राइबल बिल लाई इंदिरा गांधी सरकार ने आपको जमीन का हक दिया लेकिन बीजेपी आपके हक को छीनकर अडानी और अरबपतियों को सौप रही हैं यदि आप विरोध करते है तो आपको जेल में ठूंस दिया जाता है। इतना ही नहीं भाजपा का नेता आदिवासियों के ऊपर पेशाब कर देता है और फिर उस वीडियो को सब जगह वायरल कर दिया जाता है।
कांग्रेस नेता ने कहा पीएम किसान बिल लाए विरोध में लाखों किसान सड़कों पर उतरे किसान गिफ्ट नही चाहता है वह फसल का सही दाम चाहता है उन्होंने कहा किसानों का कर्ज माफ नही हुआ सरकार ने 16 लाख करोड़ अरबपतियों के माफ कर दिए मोदी जी फसल बीमा योजना लाए लेकिन उससे देश की 16 कंपनियों को लाभ हुआ लेकिन कांग्रेस किसानों का दर्द समझती है इसलिए हम किसान का कर्जा माफ करने के साथ उन्हें एमएसपी की गारंटी देंगे।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हर नौजवान ने मुझसे रोजगार और पेपर लीक पर सवाल किया हमने हमने फैसला लिया है सरकार बनते ही 30 लाख सरकारी पद जो खाली है हम बेरोजगारों को नोकरी देकर उन्हें भरने का काम करेंगे साथ ही पेपर लीक पर सख्त कानून लाने के साथ परीक्षा की कॉपी जो प्राईवेट रूप से जांची जा रही है उसे बंद करेंगे। साथ ही एंप्रेंटिशिप के अधिकार के साथ रोजागार की गारंटी और एक लाख रूपये सालाना युवाओं को देंगे। उन्होंने कहा अभी जहां सरकारी नोकरी होती है वहां आपको कॉन्ट्रेक्ट बेसिस पर लिया जाता है परमानेंट नोकरी नही दी जाती कभी भी आपको बाहर निकाल दिया जाता है लेकिन कांग्रेस की सरकार आने पर यह कॉन्ट्रेक्ट का धंधा बंद कर पब्लिक सेक्टर में परमानेंट सरकारी नौकरी दी जायेंगी।
राहुल गांधी ने कहा चुनाव का समय है कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो (घोषणा पत्र) में आदिवासियों के हित में 3 क्रांतिकारी काम किए है देश हर दलित आदिवासी और पिछड़े परिवार की एक महिला को चुनकर हर साल एक लाख की राशि यानि उसके अकाउंट में हर महिने हजारों रुपए आयेंगे साथ ही आशा और आगनवाड़ी की महिला कर्मियो को आज जो पैसा मिलता है इसकी दुगनी राशि मिलेगी। इसके अलावा कांग्रेस छठी अनुसूची (सिक्स शिडयुल) को लागू करेंगी और जहां आदिवासियों की 50 फीसदी आबादी होगी वहां के फैसले दिल्ली या भोपाल से नही लिए जायेंगे बल्कि वहां आदिवासी भाई बहन खुद अपने फैसले अपनी लोकल सरकार और अपनी पंचायत में लेंगे। साथ ही आपकी फॉरेस्ट संबंधित जो भी शिकायतें होंगी उन्हें एक साल के अंदर निबटा दिया जाएगा कांग्रेस ने यह फैसला लिया है।
राहुल गांधी ने कहा यह चुनाव मोदी जी देश के दो लोगो के लिए लड़ रहे है जबकि कांग्रेस देश के दलित पिछड़े और आदिवासियों के हक के लिए लड़ रही है नरेंद्र मोदी के राज में देश के 22 अरबपतियों के पास देश के 70 करोड़ लोगों के बराबर धन है जो शर्मनाक है। उन्होंने कहा मोदी सरकार किसान छोटे दुकानदार मजदूरों का कर्जा माफ नही करती,मनरेगा को चलाने के लिए सालाना 7 हजार करोड़ की राशि का कुल 24 साल के बजट का 16 लाख करोड़ का कर्जा इन 22 अरबपतियों का माफ कर दिया। एक तरफ 1 से 2 पैरसेंट के लिए मोदी सरकार कुछ भी कर सकती है लेकिन देश के गरीब दलित पिछड़े और आदिवासियों के हितों को मार रही है और देश के गरीब है जो शिक्षा के लिए लोन लेते हैं लेकिन उन्हें पढ़ने के बाद भी रोजगार नहीं मिलता।