सिवनी – मध्यप्रदेश के सिवनी में मॉव लिंचिंग की यह घटना सामने आई है जिसमें गौतस्करी के शक में बलवा करने के साथ तीन आदिवासी युवकों की भीड़ ने बुरी तरह पिटाई लगाई जिसमें दो की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया हैं घटना के बाद स्थानीय विधायक ने कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर ग्रामीण आदिवासियों के साथ नेशनल हाईवे 44 पर जाम लगा दिया।
घटना सिवनी जिले के बादलपार गांव की है और इस मॉव लिंचिंग का आरोप बजरंगदल के कार्यकर्ताओ पर लगा है बताया जाता है कार्यकर्ताओ की भीड़ ने गौमांस की तस्करी के शक में तीन आदिवासी युवकों को घेर लिया और पकड़कर लाठी डंडों से उनकी बुरी तरह से पीटाई लगाई जिससे तीनो युवक लहूलुहान हो गये इस बीच भीड़ जुटने से भारी बबाल उत्पन्न हो गया।
खबर मिलने पर बादलपार चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची और काफी कोशिशों के बाद स्थिति पर नियंत्रण किया, पुलिस ने वहां मारपीट से घायल तीनो युवकों को इलाज के लिये तुरत फुरत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उनमें से दो युवकों को मृत घोषित कर दिया जबकि एक युवक का इलाज जारी है।
इस घटना के बाद कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह काकौड़िया के नेतृत्व में गुस्साये ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे 44 पर चक्का जाम कर दिया उनकी मांग थी कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाये।
इधर पुलिस ने घायल युवक के बयानों के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बलवा मारपीट एससीएसटी एक्ट और हत्या का मामला दर्ज कर लिया है पुलिस के मुताबिक एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्यं की तलाश जारी है पुलिस के मुताबिक जल्द सभी आरोपियों को पकड़ लिया जायेगा।