कोरिया/ सिंगरोली – मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले से पिकनिक मनाने छत्तीसगढ़ के रमदहा जल प्रपात पर गए तीन परिवारों के 7 युवक युवतियां पानी में डूब गए उनमें से 6 लोगों की मौत हो गई जबकि एक युवती को किसी तरह पानी से सुरक्षित निकाल लिया गया हैं बताया जाता है यह सभी आपस में रिश्तेदार हैं। इस घटना से सिंगरोली में शोक व्याप्त है और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवार को 4 …4 लाख की मदद देने की घोषणा की है।
रविवार को सिंगरोली जिले निगाही और साकिन में रहने वाले तीन परिवारों के 12 लोग छत्तीसगढ़ के रमदहा वाटर फॉल पर पिकनिक मनाने गए थे इनमें से सात लोग नहाने के लिए फॉल के पानी में उतर गए लेकिन अचानक पानी का जल स्तर बड़ गया जिससे वह पानी में डूबने लगे चीख चिल्लाहट मचने पर किसी तरह बाहर मोजूद लोगो ने एक युवती को पानी से खीचकर बचा लिया लेकिन ने 6 लोग गहरे पानी में डूब गए।
पता चलने पर स्थानीय पुलिस और वन अमला मौके पर पहुंचा साथ पहुंची NDRF और SDRF की टीमों ने पानी में उतरकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और रविवार देर शाम तक तीन लोगों के शव निकाल लिए गए रात और अंधेरा होने से परेशानी के चलते सुबह फिर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान हादसे में मरने वालों के परिजन और रिश्तेदार भी घटना स्थल पर पहुंच गए थे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा ने बताया कि घटना के तुरंत बाद एक युवती सुलेखा सिंह (उम्र 22 साल ) को मोजूद लोगो ने तुरंत पानी से बाहर निकाल लिया था और रविवार को सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर लापता लोगो की तलाश शुरू की गई और कुछ समय बाद अन्य तीनों के शवों को भी बाहर निकाल लिया गया है। इस दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद मॉनिटरिंग करते रहे और निगाह बनाए रहे।
इस हादसे में मरने वालों में रत्नेश सिंह उम्र 26 साल अभय सिंह उम्र 22 साल,दोनो पुत्र योगेंद्र सिंह निवासी साकिन जयंत सिंगरोली,श्वेता उम्र 22 साल हिमांशु उम्र 18 साल और श्रृद्धा उम्र 14 साल तीनों पुत्र पुत्री कमलेश सिंह निवासी निगाही सिंगरोली, और ऋषभ उम्र 24 साल,पुत्र अनिल सिंह निवासी निगाही जिला सिंगरोली शामिल हैं।
इनमें से योगेंद्र सिंह पर तो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा इनकी शादीशुदा बेटी की जान तो बच गई लेकिन इन्होंने अपने 2 जवान बेटो के साथ अपने दामाद ऋषभ को भी इस हादसे में खो दिया जबकि उनके रिशेतदार कमलेश सिंह का परिवार भी उजड़ गया उन्होंने दो बेटी एक बेटे सहित तीन लोगो को खो दिया । इस घटना से सिंगरोली शहर और आसपास शोक की लहर छा गई हैं।
छत्तीसगढ़ का रमदहा जल प्रपात बनास नदी पर बना है और यह भरतपुर जनपद पंचायत के वन क्षेत्र में आता है जो काफी ऊपर पहाड़ों की चट्टानों से झरने के रूप में बहता है और पूरी तरह प्राकृतिक है वन क्षेत्र से आच्छादित यह जलप्रपात काफी आकर्षक है लेकिन वर्षाकाल में नदी की तेज धारा आने से इसका जल स्तर एकाएक कभी भी बड़ जाता है जो खतरनाक रूप ले लेता है हालांकि वन विभाग ने यहां चेतावनी बोर्ड लगाकर इसमें नहाने पर प्रतिबंध लगा दिया है लेकिन कोई सुरक्षा इंतजाम ना होने से लोग जान जोखिम में डालकर इसमें उतरकर नहाते है।
मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है साथ ही मृतकों के परिजनों को 4 …4 लाख की आर्थिक मदद की घोषणा भी की हैं।