close

सागर

मध्य प्रदेशसागर

सागर में जग्गू मर्डर केस के आरोपी बीजेपी नेता का होटल जमीदोज

Hotel Jamindoj

सागर / मप्र के सागर स्थित मकरोनिया क्षेत्र में 12 दिन पहले सरेराह जीप चढ़ाकर एक व्यक्ति की हत्या करने के मुख्य आरोपी और बीजेपी नेता मिश्रीचंद गुप्ता के होटल जयराम को आज रात ब्लास्ट करके प्रशासन ने धराशाई कर दिया है दूसरे प्रयास में यह अवेध संपत्ति ताश के पत्तों की भरभराकर जमीदोज हो गई।

जैसा कि 12 दिन पहले जग्गू यादव नामक युवक की दिनदहाड़े जीप चढ़ाकर निर्ममता से हत्या कर दी गई थी पुलिस ने छानबीन के बाद इस हत्याकांड में 8 लोगों को आरोपी बनाया था। इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी बीजेपी नेता मिश्रीचन्द गुप्ता था इस घटना के बाद सागर में काफी हंगामा हुआ और धरना प्रदर्शन कर स्थानीय लोगों ने न्याय की मांग के साथ ही मुख्य आरोपी की अवेध संपत्ति को गिराने की मांग भी की थी इस बीच अपनी भद्द पिटते देख बीजेपी ने मिश्रीचंद गुप्ता को पार्टी से निष्कासित करने की घोषणा कर दी इस बीच पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया लेकिन मुख्य आरोपी मिश्रीचंद गुप्ता जितेंद्र गुप्ता और धर्मेंद्र गुप्ता फरार हो गए और काफी खोजबीन के बाद भी पुलिस की पकड़ नही आए है जबकि मृतक के परिजनों और समाज के लोगों की मिश्रीचंद की अवेध संपत्ति ढहाने की मांग लगातार जोर पकड़ती जा रही थी।

इसके बाद प्रशासन ने मिश्रीलाल का मकरोनिया में बना 5 मंजिला जयराम होटल को ढहाने का निर्णय लिया और आज सुबह से इस कार्यवाही को अंजाम देने के लिए विशेष ब्लास्टिंग टीम होटल पर पहुंच गई थी इस दौरान भारी पुलिस बल आसपास तैनात किया गया साथ ही कलेक्टर दीपक सिंह और एसपी तरुण नायक सहित प्रशासनिक अधिकारी भी वहां मोजूद रहे होटल के अंदरूनी हिस्सों में बारूद लगाने के बाद दोपहर ढाई बजे विस्फोट किया गया लेकिन वह नाकाम रहा टीम ने दुबारा कोशिश की और रात 8 बजे हुए विस्फोट में यह 5 मंजिला होटल की बिल्डिंग ताश के पत्तो की तरह बिखर गई इस तरह प्रशासन ने इस अवेध संपत्ति को जमीदोज कर दिया।

read more
दतियादेशमध्य प्रदेशसागर

“भारत जोड़ों यात्रा” सागर और दतिया में समर्थन में निकली सहयात्राओं का जोरदार स्वागत, रूट का निरीक्षण करने बुरहानपुर पहुंचे कमलनाथ

Bharat Jodo Yatra-Datia

सागर/ दतिया/ बुरहानपुर/ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में देश में भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है उसके समर्थन में मध्यप्रदेश में सहयात्राएं शुरू की गई है हाल में दतिया सागर ग्वालियर और भोपाल में कांग्रेस जनों ने इन सहयात्राओं का आयोजन हुआ जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ भारी जनसैलाब भी देखा गया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज बुरहानपुर पहुंचकर भारत जोड़ो यात्रा के रूट का निरीक्षण किया और नेताओं और कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश दिए उन्होंने कहा कि यात्रा और कांग्रेस नेता राहुल गांधी का मध्यप्रदेश आगमन पर जोरदार ऐतिहासिक स्वागत होगा।

दतिया में कांग्रेस जनों ने निकाली राहुल गांधी और यात्रा के समर्थन में सहयात्रा …

दतिया जिले में भारत जोड़ो यात्रा की 4 दिवसीय सहयात्रा सिंधवारी गांव से प्रारंभ होकर दतिया पहुंची और यहां से डांग करेरा रवाना हुई इस दौरान इस यात्रा का जगह जगह बड़े उत्साह से स्वागत किया गया सभी सहयात्री सिर पर गांधी टोपी लगाएं हाथों में तिरंगा झंडा थामे थे। इस सहयात्रा का नेतृत्व प्रभारी फूलसिंह बरैया विधायक घनश्याम सिंह कांग्रेस कांग्रेस अध्यक्ष अशोक दांगी बगदा, पूर्व विधायक राजेंद्र भारती पंजाब सिंह यादव सूर्यप्रताप सिंह कटीली और देवाशीष जरारिया ने किया।

केवलारी पहुंचने पर इस यात्रा का स्वागत ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पराज सिंह राजपूत और कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा कर किया, दतिया शहर में दीपेंद्र पुरोहित और रिछरा फाटक पर यात्रा का स्वागत पूर्व पार्षद जगदीश अहिरवार अब्बास खान सरपंच ठाकुरदास एडवोकेट के साथ अन्य कार्यकर्ताओं ने किया इस दौरान लंच पैकेट और जलपान भी कराया गया। सहयात्रा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुरुदेव शरण गुप्ता बद्री समाधियां सतेंद्र खरे ऊषा नाहर मांडवी राजे सुरेश झा, सी एल बौद्ध प्रमुख रूप से मोजूद थे।

सागर में भारत जोड़ो यात्रा की सहयात्रा का जोरदार स्वागत …

पीसीसी चीफ कमलनाथ के मार्गदर्शन में भारत जोड़ो यात्रा की शहडोल से प्रारंभ होकर उज्जैन जाने वाली सहयात्रा सागर जिले की नरियावली विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश कर परसेरिया पहुंची परसोरिया से कांग्रेस की भारत जोड़ो पदयात्रा की उप यात्रा के सागर की ओर प्रस्थान के करीब 20 किलोमीटर लंबे यात्रा मार्ग में जिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष रेखा चौधरी तथा मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक अपने साथियों सहित शामिल हुए । इस सहयात्रा में शामिल सभी कांग्रेस जन हाथों में राष्ट्रीय ध्वज एवं संविधान ग्रंथ को हाथों में थाम कर यात्रा के सहयात्री के रूप में कदमताल करते आगे बड़े।

इस दौरान कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री रेखा चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार धर्म जाति और समाज के नाम पर देश को तोड़ने का काम कर रही है जबकि राहुल गांधी इस भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से नफरत को दूर कर लोगों को आपस में जोड़ने के लिए निकले है। वही डॉ सबलोक ने कहा कि बीजेपी सरकार की गलत नीतियों से युवा बेरोजगार है व्यापारी आर्थिक मंदी झेल रहा है और किसान अपनी फसलों के दाम नहीं मिलने से टूट चुका है। सहयात्रा में लक्ष्मी अहिरवार, पार्षद ताहिर खान, चमन अंसारी दीनदयाल तिवारी, पूर्व पार्षद भैयन पटेल, कुंजीलाल लडिया आदि भी यात्रा में शामिल थे। इस यात्रा के ग्राम सानौधा पहुंचने पर रहली विधानसभा के प्रत्याशी रहे कमलेश साहू ने बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामवासियों के साथ गाजे बाजे और पुष्प वर्षा कर सहयात्रा का जोरादार स्वागत किया।

बुरहानपुर पहुंचे कमलनाथ भारत जोड़ो यात्रा के रूट का किया निरीक्षण …

जैसा कि 20 नवंबर को राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा बुरहानपुर के रास्ते मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगी ,कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज बुरहानपुर पहुंचे और उन्होंने इस यात्रा के प्रवेश व्दार पंधाना से बुरहानपुर तक के सड़क मार्ग का निरीक्षण किया इस दौरान पंधाना छैगांव माखन रूस्तमपुर और बुरहानपुर में उनका स्वागत किया गया।

इस मौके पर कमलनाथ ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आज मैं भारत जोड़ो यात्रा के रूट का इंसपेक्सन करने आया हूं राहुल गांधी देश की एकता अखंडता और सभी को जोड़ने के लिए प्रयास कर रहे है आज जैसी परिस्थितियां है काफी कठिन है और यह देश की यात्रा है। राहुल की इस यात्रा पर बीजेपी के सबाल उठाने पर उन्होंने कहा कांग्रेस कुछ करती है तो बीजेपी के पेट में दर्द क्यों होता है अब इस यात्रा से उन्हे तखलीफ हो रही हैं अब उनके साथ सिर्फ पुलिस पैसा और प्रशासन रह गया है प्रदेश की जनता नही है अरुण यादव की जगह शेर सिंह शेरा को यात्रा का प्रभारी बनाने के सबाल पर कमलनाथ ने कहा अरुण यादव की सहमति से ही उन्हें प्रभारी बनाया गया है शेरा पुराने कांग्रेसी परिवार से है वे निर्दलीय जरूर है लेकिन उनका दिल दिमाक और आत्मा आज भी कांग्रेसी है। उन्होंने कहा राहुल गांधी और यात्रा की बुरहानपुर से 20 किलोमीटर पहले अगवानी की जायेगी और इस दौरान जोरदार स्वागत किया जायेगा जो एक इतिहास बनेगा।

read more
मध्य प्रदेशसागर

सागर में दर्दनाक घटना, आयशर ट्रक ने कार में तेज टक्कर मारी, युवा दंपत्ति सहित दो बच्चियों की मौत, चाचा घायल

Road Accident

सागर / मप्र के सागर में एक बेहद दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई है जिसमें एक आयशर ट्रक ने कार में साइड से तेज टक्कर मारी और उसे घसीटता हुआ ले गया कार पिचक जाने से उसमें फंसकर पति पत्नी और उनकी दो मासूम बेटियों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि उनके चाचा बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें सागर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है बताया जाता है यह परिवार हरदा से दुर्गा अष्टमी पूजन के लिए यूपी में अपने पैतृक गांव जा रहा था।

घटना रविवार को सुबह 11 बजे की है हरदा में रहने वाले मोहित शुक्ला (उम्र 40 साल) अपनी पत्नी दक्षा ( उम्र 35 साल) चाचा पंकज शुक्ला और दो मासूम बेटियों मान्या एवं लावन्या के साथ उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में स्थित अपने गांव खरेली जा रहे थे वहां उन्हें घर की अष्टमी पूजन में भाग लेना था। लेकिन जब इनकी कार सागर जिले के राहतगढ़ के ग्राम बेरखेड़ी के नजदीक पहुंची तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक आयशर ट्रक ने कार में साइड से टक्कर मारी जिससे कार ट्रक में फंस गई और करीब 10 15 फुट तक घिसटती हुई चली गई आगे कार जब ट्रक से अलग होकर साइड से समतल स्थान पर उतर गई लेकिन कार b बुरी तरह से पिचक गई जब चीख पुकार मची तो आसपास से लोग दौड़े किसी तरह उन्होंने सब्बल और सरियों की मदद से कार के पिछले हिस्से को उठाया और सभी को बाहर निकाला लेकिन इस हादसे में पति पत्नी सहित उनकी दोनों बेटियों की घटना स्थल पर ही कुचलने से मौत हो गई जबकि मोहित के चाचा पंकज शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गए।

इस दौरान घटना स्थल स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने घायल पंकज शुक्ला को सागर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है और चारों शवों को पोस्टमार्टम हाऊस रवाना कर दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार अपनी साइड जा रही थी पीछे से आए ट्रक ने पास से गुजरते हुए कार को अपनी चपेट में ले लिया और ट्रक की टक्कर से कार बुरी तरह से पिचक गई जिससे यह सभी कार में फंस गए और यह हादसा सामने आया।

बताया जाता है मृतक मोहित शुक्ला मूल रूप से यूपी के रहने वाले है लेकिन फिलहाल हरदा के छिपामेर रोड पर परिवार सहित रहले थे और इंदौर में प्राइवेट जॉब में थे जबकि इनकी पत्नी दक्षा हरदा के सेंटमेरी स्कूल में टीचर थी इनकी बड़ी बेटी मान्या कक्षा 3 और छोटी बेटी लावन्या कक्षा 1 की छात्रा थी। जबकि घायल चाचा पंकज शुक्ला आदिम जाति कल्याण विभाग हरदा में क्लर्क है।

पुलिस ने इस मामले में फिलहाल मामला पंजीबद्ध कर लिया है और वह घेराबंदी कर इस वाहन और उसके चालक को पकड़ने की कोशिश में जुट गई है।

फॉलोअप …

राहतगढ़ थाना प्रभारी आनंद राज के मुताबिक ट्रक चालक की तलाश में पुलिस ने टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें यह आयशर ट्रक टोल से निकलते देखा खोजबीन करने पर ढाबों पर खड़े ट्रको के बीच यह ट्रक मिला जिसके आगे टूट फुट के निशान भी पाए गए जब पुलिस जवानों ने अंदर झांका तो आरोपी ट्रक ड्राइवर अंदर चादर ओढ़कर सोता मिला जिसे पकड़ कर थाने लाया गया है थाना प्रभारी के मुताबिक ट्रक में सिर्फ ड्राइवर ही था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ शुरू कर दी है पुलिस के मुताबिक यह ट्रक सागर से इंदौर जा रहा था।

read more
मध्य प्रदेशसागर

सागर में प्रशासन की कार्यवाही से परेशान कांग्रेस नेता ने किया आत्मदाह का प्रयास, बाल बाल बचे

Sagar Congress Neta

सागर / मध्यप्रदेश के सागर में कांग्रेस नेता की जान बाल बाल बची प्रशासन के राजस्व विभाग का अमला पुलिस बल के साथ अवेध ईट भट्टा हटाने गुंजोरा रोड स्थित मड़ीया खुर्द पहुंचा था प्रशासनिक अमले ने जब उनके यहां अतिक्रमण के नाम पर तोड़फोड़ करने की कोशिश की तो इस बीच कांग्रेस नेता और इस ईट भट्टा के मालिक कमलेश साहू भी वहां पहुंच गए और कार्यवाही देख एकाएक बिफर पड़े और उन्होंने प्रशासन की कार्यवाही को गलत और निराधार बताया और तैश में आकर अपने शरीर पर केरोसिन तेल डाल लिया और जब वह खुद को आग के हवाले करने लगे तो वहा मोजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया और बमुश्किल उन्हे रोका इस बीच राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने किसी तरह उनसे केरोसिन भरी बर्तन कुप्पी छीन ली। जिससे कोई बड़ा हादसा होने से बच गया जबकि कांग्रेस नेता का आरोप है कि मेरे पास सब मंजूरी और दस्तावेज है उसके बाद भी राजनेतिक विद्वेष की वजह से मुझे बेवजह परेशान किया जा रहा हैं। इसके बाद विवाद की स्थिति निर्मित होते देख प्रशासनिक अमला लौट आया।

काग्रेस नेता कमलेश साहू का आरोप है कि गढ़ाकोटा में हमारी निजी जमीन पर लगे ईट भट्ठे को अवेध बताकर प्रशासन हटा रहा है जबकि बाजू की जमीन पर हमारा मकान भी बन रहा है जमीन का डायवर्सन है उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश के एक मंत्री गोपाल भार्गव के इशारे पर प्रशासन यह कार्यवाही कर रहा है क्योंकि गढ़ाकोटा में नगर निकाय के चुनाव है और उसमें हमारे 23 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है इसलिए उन्हें परेशान किया जा रहा है कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं गोपाल भार्गव के खिलाफ 2018 में विधानसभा चुनाव लड़ा था अब गढ़ाकोटा में नगर पालिका के चुनाव हो रहे है और प्रचार प्रसार जोरो पर है 27 सितंबर को मतदान होना है इसलिए इसको उससे जोड़कर भी देखा जा रहा हैं।

इधर तहसीलदार कुलदीप यादव का कहना है कि शिकायत मिली थी कि गढ़ाकोटा में अवेध रूप से ईट भट्टा चल रहा है शिकायत मिलने पर टीम पहुंची थी लेकिन विवाद के कारण टीम को निरीक्षण के बाद वापस बुला लिया गया हैं जिसमें पुलिस का भी सहयोग लिया गया था।

लेकिन कांग्रेस नेता के खिलाफ इस कार्यवाही को लेकर कांग्रेस एकजुट हो गई है उसके नेताओं का आरोप है कि राजनीति से प्रेरित होकर की जा रही कार्यवाही बंद हो और इसके विरोध स्वरूप कांग्रेस ने कलेक्टर दीपक आर्य को एक ज्ञापन भी दिया है ज्ञापन में पक्षपातपूर्ण प्रशासनिक कार्यवाही को रोकने और निष्पक्ष चुनाव कराने की कांग्रेसजनों ने मांग की है।

जबकि लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस और उसके नेता राजनीति नही बल्कि नोटंकी करते हैं उन्होंने उल्टा काग्रेस पर आरोप जड़ते हुए कहा कांग्रेस नेता सिर्फ वीडियो बनाने और फोटो खिंचवाने के लिए स्टंट करते है यह उनका रोजाना का काम हैं।

read more
मध्य प्रदेशसागर

सागर का सीरियल किलर भोपाल से गिरफ्तार, भोपाल में आते ही एक चौकीदार की हत्या, फेमस होने के लिए किए ब्लाइंड मर्डर

Sagar Pshycho Killed Arrested

भोपाल, सागर / मध्यप्रदेश की सागर पुलिस की सक्रियता और सूझबूझ से 4 चौकीदारों की हत्या कर दहशत फैलाने वाला सीरियल किलर भोपाल में पकड़ा गया तीसरे मर्डर के बाद सागर पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर भोपाल आई और आज सुबह तड़के इस जघन्य आरोपी को लालघाटी से गिरफ्तार कर लिया। लेकिन उससे पहले उसने भोपाल में भी एक चौकीदार की हत्या कर दी थी। लगता है इन जघन्य हत्याओं का आरोपी युवक साईको है लेकिन पुलिस ने इस बात का नकारते हुए कहा कि एक फिल्म के प्रभाव के तहत मशहूर होने के लिए उसने एक के बाद एक हत्या को उसने अंजाम दिया था। प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने इस सफलता पर सागर पुलिस को शाबाशी दी हैं।

सागर जिले में एक के बाद एक एक ही तरीके से तीन दिन में तीन चौकीदारों की हत्या करने के बाद यह दुर्दांत हत्यारा भोपाल आ गया था और उसने भोपाल में गुरुवार शुक्रवार की दर्मियानी रात खजूरी थाना क्षेत्र में मार्बल की दुकान के चौकीदार की मार्बल के टुकड़े को हथियार बनाकर उसके सिर पर लगातार कई गहरी चोट की और उसका भी खून कर दिया था।

लेकिन यह हत्या आरोपी सागर में शंभूशरण दुबे की तीसरी हत्या के बाद भोपाल निकल आया था लेकिन उससे पहले दूसरी हत्या करने के बाद मृतक कल्याण लोधी का मोबाइल अपने साथ ले आया था इस मोबाइल लोकेशन के आधार पर सागर पुलिस उसके पीछे लगी रही और जब वह भोपाल में चौथी हत्या के बाद वहां से लालघाटी इलाके में पहुंचा तो सागर पुलिस जो लगातार उसकी लोकेशन ट्रेस कर रहीं थी उसने उसे लालघाटी इलाके से साइकिल से भागते हुए दबोच लिया। इस तरह सागर पुलिस की सक्रियता और लगातार पड़ताल से अंधे कत्ल का यह खूंखार आरोपी बमुश्किल पुलिस की गिरफ्त में आ पाया यदि वह सागर से मोबाइल लेकर भोपाल नही आता तो पुलिस सागर में ही अंधेरे में तीर चलाती रहती यह सागर पुलिस का भाग्य ही था जो आरोपी खुद ही अपनी गिरफ्तारी का कारण बना।

गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने इस सीरियल किलर के पकड़े जाने पर सागर पुलिस की पीठ थपथपाते हुए कहा कि इसके पास मिले आधार कार्ड से मालूम हुआ कि इसका नाम शिवप्रसाद है जो सागर जिले के केसली थाना क्षेत्र के ग्राम केकरा का रहने वाला है उन्होंने कहा इस ब्लाइंड मर्डर के आरोपी को पकड़ने में सागर पुलिस की अहम भूमिका रही तीसरी हत्या के बाद उसका यह मोबाइल ले आया था जिसकी लोकेशन को फ़ॉलो करती सागर पुलिस ने भोपाल आकर इसे गिरफ्तार किया लेकिन इससे पहले उसने भोपाल में भी एक चौकीदार की हत्या की है।

जैसा कि यह आरोपी सागर जिले का रहने वाला है और जिस तरह सागर में तीन हत्या और भोपाल में चौथा मर्डर मिलाकर फिलहाल हत्या की 4 वारदातें सामने आई है और उससे अभी तक जो जानकारी सामने आई है साफ साफ है कि यह सीरियल किलर युवक साइको प्रतीत होता है इसकी उम्र महज 19 से 20 साल है यह पहले साइकिल से रेकी करता था और ज्यादातर पेट्रोल पंप के आसपास ही वारदात को अंजाम देता था और उसे सोते हुए चौकीदार से सख्त नफरत थी खास बात यह भी है कि यह साइकिल पर ही चलता था और भोपाल तक करीब 160 किलोमीटर की यात्रा भी उसने अपनी साइकिल से ही पूरी की पुलिस ने उसकी साईकिल भी उससे बरामद कर ली है।

सागर पुलिस इस अंधे कत्ल के आरोपी को लेकर सागर आ गई है और पुलिस अधीक्षक तरुण नायक और अन्य वरिष्ठ अफसर उससे गहन पूछताछ कर रहे है पुलिस उससे एक तो हत्या का मोटिव यानि हत्या का मकसद और उसकी क्या किसी से रंजिश थी उसका भी पता कर रही है यह जानकारी सामने आई है कि पहले यह पूना में चौकीदारी और सुपरवाइजर की नौकरी कर चुका है और वहां भी इसपर धारा 307 के तहत हत्या की कोशिश का मामला दर्ज हैं। प्रथम दृष्टया यह जानकारी भी सामने आई है कि यह KGF फिल्म से प्रभावित था और खुद को फेमस करने की गरज से इसने एक बाद एक मर्डर कर डाले पुलिस इसकी पड़ताल करने में लगी हैं।

read more
मध्य प्रदेशसागर

जब अंधेरा होता है… मप्र के सागर में सीरियल किलर का खौफ पुलिस की नींद हराम, तीन दिन में तीन चौकीदारों की हत्या, पुलिस ने मांगी जनता से मदद स्केच जारी कर किया इनाम घोषित

Serial Killer Sagar

सागर / मध्यप्रदेश के सागर में एक के बाद एक और एक ही तरीके से तीन चौकीदारों की निर्मम हत्या होने से पुलिस की सक्रियता और उसकी नाइट ड्यूटी पर प्रश्न चिन्ह लग गया है पुलिस फिलहाल अंधेरे में है अब उसने सागर के नागरिकों से इस खूनी दरिंदे को पकड़ने के लिए मदद मांगी है साथ ही पुलिस ने उसका फोटो स्केच जारी करते हुए पकड़वाने वाले को 30 हजार का इनाम देने का भी ऐलान किया हैं।

जब अंधेरा होता है आधी रात के बाद –

एक फिल्मी गाना था,”जब अंधेरा होता है आंधी रात के बाद, एक चोर (किलर) निकलता है काली सी सड़क पे …सागर जिला भी इन दिनों रात के वक्त निकलने वाले एक सीरियल किलर से खौफजदा हैं उसने अभी तक तीन चोकीदारो को पत्थर हथौड़े या भारी वस्तु से सिर फोड़ने के साथ गहरी चोट पंहुचाकर सोते में ही मार डाला लेकिन इससे पहले इसी तरह हुए एक हत्या के तार भी इसी नाइट किलर से जोड़े जा रहे है जबकि लोग इस हत्यारे के डर से देर रात बाहर जाने से कतराने लगे हैं।

एक के बाद एक हत्या लगातार तीन दर्दनाक हत्याएं –

पहली वारदात 27 – 28 अगस्त की दर्मियानी रात की है रतोंदा के पास एक निर्माणाधीन मकान में सौ रहे मंगल अहिरवार पर वहां रखे फावड़े से हमला किया गया और गंभीर हालत में भोपाल ले जाते समय उसकी बीच रास्ते में ही मौत हो गई। दूसरी वारदात 28 – 29 अगस्त की दर्मियानी रात की है भैसा में ट्रक की बॉडी बनाने वाले कारखाने में चौकीदारी करने वाले कल्याण लोधी के सिर पर हथौड़ा मारकर उसकी हत्या कर दी गई सुबह उसका खून से तरबतर शव मिला । तीसरी वारदात 29 – 30 अगस्त की दर्मियानी रात की है जिसमें सागर के आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज के चौकीदार शंभूशरण दुबे ( उम्र 60 साल) को सोते समय सिर पर बड़ा पत्थर पटककर उनकी हत्या कर दी गई सुबह खूना खच्चर शंभू को खटिया पर मृत हालत पाया गया। इससे पहले 1 मई को मकरोनिया थाना इलाके में एक निर्माणाधीन ब्रिज के नीचे सौ रहे एक चौकीदार की भी इसी तरह हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था। उसे भी इसी वारदातों से जोड़कर देखा जा रहा हैं।

जुनूनी या सिरफिरा है यह सीरियल किलर –

यह जो भी है सिरफिरा और जुनूनी लगता है जो कारखानों कॉलेज और ऑफिस में रात के वक्त चोकीदारी और घर के बाहर सोने वालों को अपना शिकार बना रहा है उसका इरादा लूटपाट या चोरी करना कतई नहीं हैं क्योंकि कॉलेज हो अन्य घटनाएं सभी जगह वहां रखा सामान सुरक्षित था और उसे उसने हाथ भी नहीं लगाया इससे साफ होता है वह कोई मानसिक बीमार लग रहा है ।

पुलिस ने स्केच जारी कर इनाम के साथ आमजन से मांगी मदद –

इस खोफनाक सीरियल किलर तक फिलहाल सागर पुलिस नही पहुंच पाई बल्कि वह इसे सीरियल किलर भी नहीं मानती हां वह यह जरूर मानती है कि घटनाओं में एकरूपता जरूर है गुरुवार को एसपी तरुण नायक ने एक प्रेस कान्फ्रेस कहा कि जो भी है उसकी पुलिस सक्रियता से तलाश कर रही है कैंट और सिविल लाइन में हत्या में एक ही व्यक्ति शामिल है शंभूशरण दुबे की लाश के नजदीक मिले मोबाइल से इस बात का खुलासा हुआ हैं यह मोबाइल भैसा के कल्याण लोधी का था जिसकी पहले हत्या हुई थी बताते है यह मोबाइल की सिम भी निकाल कर फैंक देता है एसपी के मुताबिक एक संदिग्ध खूनी मोतीनगर इलाके में देखा गया हैं।

जो सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है और सफेद शर्ट और हाफ पेंट पहनें हुए है पुलिस ने इस संदिग्ध का स्केच जारी किया है साथ ही एसपी ने बताया कि उक्त आरोपी को पकड़ने के लिए कैंट सिविल लाइन और मोतीनगर तीन थानों की पुलिस टीम लगी है साथ ही क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल के साथ सुरक्षा एजेंसियां भी रात दिन खोजबीन कर रही है और पुलिस 30 हजार का इनाम भी घोषित किया हैं। साथ ही एसपी ने सागर के नागरिकों से सावधान रहने के साथ पुलिस की मदद की भी अपील की है।

गृहमंत्री ने दिए आवश्यक निर्देश –

इधर प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैने सागर एसपी से पूरी जानकारी लेते हुए उन्हें आवश्यक निर्देश दिए है और जल्द इन हत्याओ का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।

read more
मध्य प्रदेशसागर

सागर में संकरे कुएं में फंसकर पिता पुत्र सहित तीन की मौत

Sagar conjust well

सागर / मध्यप्रदेश के सागर जिले में बड़ी दर्दनाक हादसा सामने आया हैं यहां के मणि पिपरीया गांव में तीन लोगों की संकरे कुएं में फंसकर दम घुटने से मौत हो गई मरने वालों में पिता पुत्र सहित एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं जो एक ही परिवार के थे।

सागर जिले के थाना गौरझामर क्षेत्र के की ग्राम पंचायत मणि जुगनिया के गांव पिपरिया की यह घटना है यहां एक खेत में बने कुएं में तीन लोग कुएं में मोटर डालने उतरे थे लेकिन कुंआ बेहद संकरा था बताया जाता है मोटर लगाने के दौरान यह तीनों उसमें फंस गए और बाहर नही निकल सके बाद में दम घुटने से उनकी मौत हो गई इस दौरान जब ग्रामीणों ने देखा तो गांव में हड़कंप मच गया और स्थानीय गांववासियों ने उन्हें बाहर निकालने की काफी कोशिश की लेकिन वह उन्हे वक्त रहते निकाल नही सके बाद में पुलिस को खबर दी गई और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया काफी कोशिशों के बाद तीनों के शवों को बाहर निकाला गया। मरने बालों में खिलाल लोदी (65 साल) उसका बेटा नेतराम लोदी ( 25 साल) और सुनील पटेल (26 साल) मरने वाले तीनों एक ही परिवार के है जो सिमरिया के रहने वाले थे।

पुलिस मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच कर रही है और पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद तीनों के शवों को उनके परिजनों को सौप दिया है जबकि गांव तीन लोगों की मौत से मातम पसरा हुआ हैं।

read more
मध्य प्रदेशसागर

मप्र के सागर ने एक सुई से 40 बच्चों को लगाया टीका, वेक्सीनेशन में बड़ी लापरवाही

Covid-19 Vaccine

सागर / मध्यप्रदेश के सागर में बुधवार को एक ही सीरिंज से 40 बच्चों को कोरोना का टीका लगा दिया गया इस बड़ी लापरवाही को लेकर हड़कंप मच गया और इसे बड़ी लापरवाही माना गया। वही प्रशासन ने जिला टीकाकरण अधिकारी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

बुधवार को सागर के जैन पब्लिक स्कूल में कोरोना वेक्सीनेशन के लिए कैंप लगाया गया था इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने नर्सिंग छात्रों की ड्यूटी लगाई थी बच्चों को नर्सिंग तीसरे साल के छात्र जितेंद्र अहिरवार ने वैक्सीन लगाना शुरू किया और उसने एक के बाद एक 40 बच्चों को एक ही सीरिंज और उसमें लगी एक ही सुई से टीका लगा दिया इस दौरान दिनेश नामदेव नामक पालक स्कूल में पढ़ने वाली अपनी बेटी को बेक्सीन का टीका लगाने पहुंचे थे जब उन्होंने देखा की वह छात्र एक ही सुई से वेकसीनेशन कर रहा है तो वे भड़क गए जिसको देखकर अन्य लोगों ने भी एतराज जताया और हंगामा शुरू हो गायब यह देख बेक्सीन लगाने वाले नर्सिंग छात्र को वहा से हटाकर गायब कर दिया गया।

यह देखकर प्रशासन में अफरा तफरी फेल गई और स्वास्थ्य विभाग ने जिन बच्चों का वेक्सीनेशन हुआ था उनके घर 3 टीम भेजकर जांच कर उनके ब्लड सैंपल लिए और उनकी जिला अस्पताल में जांच की जा रही है बच्चों की हालत फिलहाल ठीक है लेकिन खतरा टला नहीं हैं।

इधर छात्रा के पिता दिनेश नामदेव ने कहा कि जब उन्होंने वैक्सीन लगाने वाले से पूछा तो उसका कहना था कि एचओडी ने कहा था कि एक ही सुई से सभी बच्चों को वेक्सीन लगाना है लेकिन उन्होंने कहा की यह गलत है यदि किसी को रिएक्शन होता या किसी को कुछ हो जाता है तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी।

जबकि स्वास्थ्य विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी जितेंद्र राज से जब इस बाबत पूछा गया तो उसने कहा कि विभाग के एचओडी उसे लेकर गए थे और उन्होंने एक ही सुई दी थी इसलिए सभी बच्चों को एक सुई से वेक्सीन लगाई।

इधर हंगामा होने पर स्वास्थ्य विभाग ने जिला टीकाकरण अधिकारी एस आर रोशन के खिला़फ विभागीय जांच के लिए जिला प्रशासन को पत्र भेजा हैं। प्रभारी कलेक्टर क्षितिज सिंघल ने बताया इस मामले में CMHO को जांच के आदेश दिए गए है साथ ही संभागीय आयुक्त से विभागीय कार्यवाही की अनुशंसा की गई हैं

जबकि आउटसोर्स कर्मचारी जितेंद्र राज की शिकायत पर सागर की गोपालगंज थाना पुलिस ने वेक्सीनेटर छात्र जितेंद्र अहिरवार के खिलाफ धारा 336 के तहत मामला दर्ज कर लिया हैं पुलिस के मुताबिक जितेंद्र राज कंप्यूटर आपरेटर है जो वेक्सीन के लिए बच्चों की आन लाइन एंट्री कर रहा था और जितेंद्र अहिरवार वेक्सीन लगा रहा था।

इधर जिला टीकाकरण अधिकारी रोशन ने कहा है कि सुबह 6 गाडियों से स्टाफ रवाना हुआ यह प्रक्रिया 9.15 तक पूरी हुई। हमने जितनी वेक्सीन दी थी उतनी ही सीरिंज दी थी हो सकता है कही गिर गई होंगी यदि ऐसा था तो उसे मुझे फोन करके बताना चाहिए था मैं मानीटरिंग के लिए केंद्र पर नहीं पहुंच पाया उससे पहले ही ऐसा हो गया।

इधर संचालक एनएचएम डा संतोष शुक्ला ने मामले की जांच के लिए राज्य स्तरीय तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है जिसमें राज्य AEFI सलाहकार डा रविंद्र बबेले RIMNE सलाहकार डा रामकुमार राय और राज्य प्रशिक्षक समन्वयक सूर्यप्रकाश दीक्षित शामिल है यह जांच दल सागर जाकर इस मामले की जांच करेगा।

read more
मध्य प्रदेशसागर

बहन की मौत से दुखी भाई ने उसकी जलती चिता पर लेट कर दी जान

Brother suicide on sister pyre

सागर / मध्यप्रदेश के सागर जिले में दिल दहलाने के साथ एक अविश्वसनीय घटना सामने आई हैं जिसमें अपनी बहन की मौत के बाद उसके चचेरा भाई यह सदमा बर्दाश्त नही कर सका और उसने अपनी बहन की दहकती चिता पर लेटकर अपने प्राण त्याग दिए। इस घटना से परिवारजन काफी दुखी है जबकि पुलिस ने दोनों ही मामलों में मामला दर्ज कर जांच में ले लिया हैं।

दिल को झकझोरने वाली यह घटना सागर जिले के मझगंवा गांव की हैं। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को सुबह भोलेसिंह दांगी की बेटी प्रीति दांगी (उम्र 21 साल) खेत पर काम करने गई थी लेकिन वह लौटी नही खोजबीन करने पर शनिवार को उन्ही के खेत के कुएं में उसका शव मिला था बहेरिया थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था शनिवार को परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया और घर वापस आ गए।

इस खबर का पता चलने पर मृतका प्रीति के ताऊ अर्थात बड़े पिताजी उदय सिंह का बेटा करण सिंह ( उम्र 18 साल) धार से बाइक पर करीब 430 किलोमीटर दूर से मझगवा गांव के श्मशान घाट पहुंचा और उसने बहन प्रीति की सुलगती चिता के पास जाकर पहले हाथ जोड़े और अचानक वह चिता में लेट गया। बाद में आसपास मौजूद गांववालो ने इसकी जानकारी घर पर दी तो घरवाले दौड़े दौड़े आए और उन्होंने बमुश्किल करण को आग से बाहर निकाला लेकिन वह बुरी तरह झुलस गया था वे उसे अस्पताल ले गए लेकिन बीच रास्ते में ही करण ने दम तोड़ दिया । पोस्टमार्टम के बाद रविवार को करण का अंतिम संस्कार भी उसकी बहन प्रीति की चिता के करीब परिजनों ने कर दिया।

उदय सिंह और उनके भाई भोलेसिंह के परिवार पर एक साथ दोहरे दुख का पहाड़ टूट पड़ा है जवान बेटी और बेटे के इस तरह जाने से परिवारजन कुछ समझ ही नहीं पा रहे है और गहरे सदमे में आ गए हैं।

इधर बहेरिया थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश त्रिपाठी के अनुसार पुलिस ने दोनों की मौत के मामले में प्रकरण कायम कर लिया है और वह मामले की जांच करने के बाद उचित कार्यवाही करेगी।

read more
मध्य प्रदेशसागर

मध्यप्रदेश के सागर में दर्दनाक हादसा, अंडरब्रिज की मिट्टी धसकने से 2 रेल्वे इंजीनियरो की मौत 3 मजदूर घायल

Accident

सागर – मध्यप्रदेश के सागर बीना रेल्वे ट्रेक पर खुरई के पास बड़ा हादसा हो गया रात सुमरेरी रेल्वे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी गुजरने के बाद निर्माणाधीन अंडर ब्रिज की मिट्टी धसकने से उसमें दबकर रेल्वे के दो होनहार इंजीनियरों की मौत हो गई और तीन मजदूर घायल हो गये जिसमें दो की स्थिति नाजुक हैं।

घटना शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे की है सागर के सुमरेरी रेल्वे स्टेशन के पास एक अंडर ब्रिज का निर्माण हो रहा था और ट्रेक के नीचे खुदाई का काम चल रहा था इसी दौरान एक मालगाड़ी ट्रेक से गुजरी उसके बाद एकाएक आसपास की मिट्टी धसक गई जिसमें गहरे गड्डे में आसपास काम कर रहे तीन मजदूर और दो रेल्वे के इंजीनियर मिट्टी में दब गये शोरगुल होंने पर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर आ गये इस दौरान जेसीबी की मदद से मिट्टी से रेल्वे के चीफ सीनियर इंजीनियर सीपीडब्ल्यूआई रामसहाय मीणा, सीनियर सेक्शन इंजीनियर सीपीडब्ल्यूआई सुखराम अहिरवार श्रमिक देवेंद्र लोधी, शेरसिंह दीपक कुशवाह सभी को बमुश्किल बाहर निकाला गया।

सभी को तुरत फुरत अस्पताल ले जाया गया जहां जांच के बाद डॉक्टर ने इंजीनियर मीणा और अहिरवार को मृत घोषित कर दिया जबकि दो मजदूरों की हालत भी गंभीर बताई जा रही हैं।

इधर एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक अंडर ब्रिज के दोनों और करीब 20 फुट गहराई में काम चल रहा था इसी बीच एक मालगाड़ी ऊपर ट्रेक से गुजरी उंसके बाद अचानक मिट्टी धसकने से यह लोग मिट्टी में दब गये ऊपर से केवल सिर सिर नजर आ रहे थे मजदूरों के शोर मचाने पर ग्रामीण दौड़े आये तब उनकी मदद से एक एक कर सभी को बाहर निकाला गया।

read more
error: Content is protected !!