close

सागर

देशमध्य प्रदेशसागर

कंटेनर से 12 करोड़ के 1600 आईफोन चोरी, जीपीएस लगे होने से गेट काटा, ड्राइवर को बनाया बंधक, टीआई, एसआई लाईन अटैक,एचसी सस्पेंड

1600 iPhones stole

सागर / मध्यप्रदेश के सागर में कंटेनर से 12 करोड़ कीमत के 1600 आईफोन चोरी किए जाने की बड़ी घटना सामने आई है आरोपियों ने ड्राइवर को बंधक बना लिया और जीपीएस लगे होने से आरोपियों ने गेट की कुंडी काटकर इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। लेकिन पुलिस की भूमिका काफी लापरवाही भरी रही ड्राइवर के तीन थानों में चक्कर लगाने के बाद भी इस बड़ी घटना की शिकायत दर्ज नहीं की गई। आईजी के हस्तक्षेप के बाद रिपोर्ट लिखने के साथ आरोपियों की धरपकड़ के लिए 5 पुलिस टीमें बनाई गई है। जबकि पुलिस ने किसी अपने के साथ मेवाती गिरोह पर इस वारदात को अंजाम देने का शक जाहिर किया है।

चेन्नई से दिल्ली जा रहे थे एप्पल के आईफोन …

12 अगस्त को यह कंटेनर UP – 14 PT 0103 चैन्नई से दिल्ली के लिए निकला, जो चैन्नई की आईफोन कंपनी की मेन्यूफैक्चरिंग यूनिट से 1600 आईफोन लेकर दिल्ली डिलेवरी देने जा रहा था।कंटेनर के ड्राइवर के साथ सिक्योरिटी गार्ड भी थे, 15 अगस्त को यह कंटेनर सागर के लखनादौर पहुंचा, तो यहां कंटेनर के सिक्योरिटी गार्ड ने एक अन्य युवक को अपना सहयोगी बताकर कंटेनर में बिठाला और वाहन आगे रवाना हुआ।

ड्राइवर की नींद लगने के दौरान हुई घटना …

नरसिंहगढ़ के पास आने पर ड्राइवर को नींद आने लगी बातचीत के दौरान सिक्योरिटी गार्ड और उसके साथी ने ड्राइवर को सोने की कहकर कंटेनर को सड़क के किनारे खड़ा करने को कहा इसके बाद ड्राइवर ने लखनादौन -झांसी हाईवे पर बांदरी के नजदीक सौरभ ढाबे के पास गाड़ी पार्क की और वह केबिन में सो गया।

3 थानों की पुलिस ने रिपोर्ट नही लिखी ड्राइवर को भगाया …

सुबह जब एकाएक ड्राइवर की नींद खुली तो उसके हाथ पैर बंधे हुए थे और सिक्योरिटी गार्ड और उसे साथ का वह शख्स गायब था, काफी कोशिशों के बाद किसी तरह ड्राइवर ने रस्सियां खोलकर खुद को आजाद किया और जब वह उतरकर गाड़ी के पीछे के हिस्से में गया तो अवाक रह गया क्योंकि कंटेनर का गेट की कड़ी कटी हुई थी और गेट खुला हुआ था अंदर देखा तो सभी कार्टून खुले और बिखरे पड़े थे और आईफोन गायब थे। यह देख घबराया कंटेनर का ड्राईवर पैदल ही बांदरी थाने पहुंचा, जब उसने शिकायत दर्ज कराने पहुंचा तो पुलिस ने घटना स्थल लखनादौर बताकर उसे भगा दिया इसके बाद वह लखनादौर पुलिस थाने पहुंचा, लेकिन वहां की पुलिस ने भी मामला नरसिंहपुर का बताकर उसे भगा दिया और रिपोर्ट दर्ज नहीं की।

आईजी ने लिया घटना का तुरंत संज्ञान, टीआई एएसआई लाईन अटैच …

कंटेनर का ड्राईवर की तमाम कोशिश के बाद भी जब पुलिस ने रिपोर्ट नही लिखी तो सागर रेंज के आईजी प्रमोद वर्मा के पास 30 अगस्त यह शिकायत पहुंची,मामले की गंभीरता को देखते हुए वह तत्काल बांदरी थाने पहुंचे और जानकारी लेने पर उन्हें साफ साफ पुलिस स्टॉफ की लापरवाही और अनदेखी नजर आई और आईजी ने शुक्रवार को ही बांदरी थाना प्रभारी भागचंद उईकेे और एएसआई राजेंद्र पांडेय को लाईन अटैच कर दिया इसके अलावा हेड कांस्टेबल राजेश पांडेय को सस्पेंड कर दिया। साथ ही उन्होंने ट्रांसपोर्ट कंपनी, ऐप्पल कंपनी और सिक्योरिटी कंपनी के अधिकारियों को तलब किया और उनसे पूरी जानकारी ली साथ ही सिक्योरिटी कंपनी से कंटेनर के साथ गए सिक्योरिटी गार्ड की पूरी जानकारी भी ली। पुलिस ने इस वारदात को काफी चुनौतीपूर्ण ढंग से लिया है और आरोपियों की धरपकड़ के लिए अधिकारियों के नेतृत्व में 5 टीमें भी गठित की है जिन्होंने पूरे मामले की गहराई के साथ पड़ताल शुरू कर दी है।

शातिराना अंदाज में दिया गया वारदात को अंजाम …

पुलिस के मुताबिक कंटेनर को पूरी सुरक्षा के साथ रखा गया था क्योंकि गाड़ी में GPS ट्रेकर भी लगा था, साथ ही लॉक ऐसा था कि उसे अगर कोई भी खोलता तो कंपनी के पास सीधा मैसेज पहुंच जाता, लेकिन आरोपियों को इस बारे में मालूम था इसीलिए आरोपियों ने कंटेनर का ताला नहीं तोड़ा बल्कि उसकी कुंडी काटकर गेट खोला और एक एक बॉक्स से आईफ़ोन निकाले और किसी दूसरे वाहन में लेकर फरार हो गए।

पुलिस छानबीन के साथ सबूत जुटाती रही…

आईजी प्रमोद वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस पूरे दिन सबूत जुटाती रही,मालूम हुआ कि आरोपी कंटेनर में रखे 1600 आईफोन लेकर फरार हुए है जिनकी कीमत करीब 12 करोड़ आंकी गई है उन्होंने बताया कि कंटेनर में खाली कार्टून मिले है। पुलिस के अनुसार एक कार्टून में 10 बॉक्स रखे थे और प्रत्येक बॉक्स में 10 – 10 आईफोन रखे थे।

पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए हुई सक्रिय सीसीटीवी फुटेज पर निगाह …

पुलिस लखनादौन और झांसी हाईवे पर बने हर टोल नाकों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है साथ ही पुलिस ने एप्पल कंपनी, टांसपोर्ट कंपनी और सिक्योरिटी कंपनी के सुरक्षा गार्ड सहित अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है साथ ही अन्य अधिकारियों को भी बुलाया है।

पुलिस को अपनों के शामिल होने के साथ मेवाती गिरोह पर संदेह …

पुलिस को इस वारदात में अंदरूनी जानकर के शामिल होने का संदेह है साथ ही पुलिस को जांच के दौरान इस घटना में मेवाती गिरोह के शामिल होने के सुराग भी मिले है इसके आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने 5 पुलिस की टीमें गठित कर अलग अलग जगह के लिए रवाना की है पुलिस का कहना है जल्द ही इसके सकारात्मक परिणाम सामने आयेंगे और आरोपी हमारी गिरफ्त में होंगे।

read more
देशमध्य प्रदेशसागर

साग़र में मकान की दीवार गिरने से बड़ा हादसा, मंदिर परिसर में शिवलिंग बना रहे 9 बच्चों की मलबे में दबने से मौत

A Wall fallen on children died

सागर/ मध्यप्रदेश के सागर जिले के शाहपुर में रविवार की सुबह एक बड़ी दुर्घटना हो गई है एक मंदिर से लगे दो मंजिला पुराने मकान की दीवार ढहने से मंदिर परिसर में शिव लिंग बना रहे 9 बच्चों की मलबे में दबने से मौत हो गई जबकि 2 लोग घायल हुए है। घटना के बाद प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी राजनेता मौके पर पहुंच गए थे और मलबे को हटाने और उसमें दबे लोगों को निकालने के प्रयास शुरू हो गए है।

जानकारी के मुताबिक शाहपुर के हरदौल मंदिर में शिवलिंग निर्माण एवं भागवत कथा का आयोजन चल रहा हैं। सावन के महीने में यहां आठ से 14 साल के बच्चे और बड़े भी बड़ी संख्या शिवलिंग बनाने पहुंचे थे। जिनकी सख्या 25 से 30 बताई जाती है वे सुबह जब शिवलिंग बना रहे थे। तभी मंदिर परिसर के बाजू वाली करीब पचास साल पुराने मकान की एक दीवार भराभरा कर नीचे गिर गई। यह दीवार शिवलिंग बना रहे बच्चों के ऊपर सीधी गिरी, जिससे करीब आठ बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। एक बच्चे की दमोह के अस्पताल में मौत हो गई है। बताया जाता है सागर में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश भी हो रही है समझा जाता है जिसके चलते यह पुराना मकान भी ढह गया।

इस घटना के बाद मंदिर परिसर में चीख पुकार मच गई। और स्थानीय प्रशासन मौके पर आया और जेसीबी और अन्य साधनों से दीवार के मलबे को हटाने का कार्य शुरू हुआ और दबे बच्चों और अन्य घायल लोगों को निकाला गया। नगर परिषद के कर्मचारी पुलिस व नगर वासी राहत कार्य में लगे हुए थे।

बताया जाता हैं हादसे के बाद लोग घायलों को लेकर शाहपुर अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन अस्पताल में एक भी डाक्टर नहीं मिला। केवल एक कर्मचारी यहां मौजूद था। इसको लेकर क्षेत्रवालों ने इस पर नाराजगी जाहिर की। लोगों ने कहा कि यहां जो डाक्टर हैं वे कभी-कभार भी आते हैं जो दस्तखत करके चले जाते हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल में जब बच्चों को लाया गया तो मलहम पट्टी करने वाला भी कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था।

घटना के बाद कलेक्टर दीपक आर्य एएसपी डॉ संजीव उईके पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव और रहली विधायक भी मौके पर पहुंच गए थे। एएसपी ने 9 बच्चों की जर्जर मकान का मलबा गिरने से मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि दो बच्चें जो अस्पताल में भर्ती है उनका इलाज चल रहा है वह खतरे से बाहर है और पूरी तरह से सुरक्षित है।

read more
मध्य प्रदेशसागर

सागर में ट्रपल मर्डर, देवर ही निकला अपनी भाभी और भतीजियों का हत्यारा

Triple Murder in Sagar

सागर/ मध्यप्रदेश के सागर में ट्रपल मर्डर की सनसनीखेज खूनी वारदात को अंजाम देने वाला मृतका का देवर ही निकला घटना के 24 घंटे में पुलिस ने यह खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जो बड़ी सफलता कही जा सकती है।

सागर के सिविल लाईन थाना क्षेत्र के नेपाल पैलेस कॉलोनी स्थित एक मकान में मंगलवार की रात 35 साल की महिला वंदना उसकी दो मासूम बेटियों की रक्त रंजिश लाशें मिली थी तीनों को बड़ी बेरहमी से धारदार हथियार से मारा गया था। वारदात के बाद आईजी,डीआईजी और पुलिस के अन्य आला अफसर घटना स्थल पर पहुंच गए थे साथ ही फोरेंसिक टीम सहित फिंगर प्रिंट और सायबर टीम ने भी बारीकी से घटना स्थल का निरीक्षण किया था। पुलिस ने इस वारदात को एक चुनौती के रूप में लिया और वह जांच में जुट गई थी।

पुलिस ने घटना के 24 घंटे बाद ही हत्या की यह गुत्थी सुलझा ली एएसपी के मुताबिक इस घटना को मृतका वंदना के देवर ने ही अंजाम दिया था पुलिस ने शक के आधार पर जब मृतका के देवर प्रवेश पटेल से पूछताछ की तो पहले उसने पुलिस को घुमाना चाहा लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो वह टूट गया और पूरी सच्चाई उगल दी।

पुलिस ने बताया मंगावार को सास इलाज के लिए भोपाल गई हुई थी और महिला का पति विशेष पटेल जिला अस्पताल में अपनी ड्यूटी पर था उस दौरान अरोपी प्रवेश पटेल घर पहुंचा था बताया जाता है वह काफी कर्जदार था उसने भाभी वंदना से पैसों की मांग की तो वंदना ने पैसे नही दिए बल्कि पहले लिए पैसे नहीं लौटाने पर उसे उलाहना दिया, इस बीच देवर भाभी के बीच गर्मागर्मी भी हुई। तभी गुस्साए प्रवेश ने किचन में रखे हसिये को उठाया उससे वंदना के सिर गर्दन और अन्य जगह कई वार किए, इस बीच उसकी बड़ी बेटी अवंतिका बीच बचाव करने आ गई तो उसने उसपर भी हमला कर दिया क्योंकि उसने सारी घटना देखी थी इस बीच दूसरे कमरे में छोटी बच्ची रोने लगी तो आरोपी ने उस पर पत्थर के सिल बट्टे से प्रहार किया और उसे भी मार दिया इससे किचन और कमरा खून से तरबतर हों गया। तीन लोगों की दर्दनाक तरीके से हत्या करने के बाद आरोपी ने बाथरूम में जाकर खून से सने कपड़े उतारे और खून साफ कर अलमारी से भाई के कपड़े पहन लिए और 10 हजार नगदी सोने का हार और चांदी की चार चूड़ियां अन्य सामान लेकर वह भाग गया।

पुलिस ने इस तिहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी प्रवेश पटेल के एक साथी प्रकाश पटेल को भी हिरासत के ले लिया है जो सोने चांदी को ठिकाने लगाने में आरोपी का साथ दे रहा था। पुलिस ने सोने चांदी के आभूषण सहित एक एक्टिवा भी बराबर की है।

read more
देशमध्य प्रदेशसागर

सागर में ट्रिपल मर्डर, माँ के साथ दो बेटियों की बेरहमी से हत्या, खून से लथपथ शव मिले

Triple Murder in Sagar

सागर / मध्यप्रदेश के सागर में एक कॉलोनी के मकान में मां और उसकी दो मासूम बेटियों की बेरहमी से की गई हत्या से शहर में सनसनी फ़ैल गई है। खास बात है यह खूनी वारदात पुलिस कंट्रोल रूम से चंद फांसले पर घटी है। घटना के दौरान पति अस्पताल में अपनी ड्यूटी पर था, खबर मिलने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे अब पुलिस परिजनों से पूछताछ के साथ सभी सूत्रों को जोड़कर जांच में जुट गई है।

सागर में मंगलवार की देर रात नेपाल पैलेस कॉलोनी स्थित तीन मंजिला मकान में मां और उसकी दो बेटियों के खून से लथपथ शव मिले हैं। जहां घटना हुई वहां सामने से 200 मीटर दूर पुलिस कंट्रोल रूम है। वारदात का पता उस समय चला जब पति ड्यूटी के बाद रात साढ़े दस बजे अपने घर पहुंचा।

बताया जाता है मृतका के पति विशेष पटेल जिला अस्पताल में कंप्यूटर ऑपरेटर हैं घर पहुंचने के बाद उन्होंने ससुराल वालों को फोन कर सूचना दी की पत्नी वंदना (उम्र 32 साल) बड़ी बेटी अवंती (उम्र 8 साल) और छोटी बेटी अनविका (उम्र 3 साल )की किसी ने हत्या कर दी।जानकारी के अनुसार पति जब घर पहुंचा तो घर के दरवाजे खुले मिले अंदर देखा तो पत्नी व बड़ी बेटी की लाश किचन और छोटी बेटी का शव बेडरूम के नीचे जमीन पर पड़ा था तीनों के सर से खून बह रहा था और घटना स्थल को देख लग रहा था कि आरोपियों ने पहले सिर दीवार में मारने के बाद धारदार हथियार से सिर गर्दन और शरीर के अन्य हिस्सों में वार किए गए हैं। कमरे और किचन में चारों तरफ खून बिखरा था।

घटना की जानकारी मिलते ही देर रात आईजी प्रमोद वर्मा डीआईजी सुनील कुमार जैन एडिशनल एसपी डॉ संजीव उइके मौके पर पहुंचे। सिविल लाईन पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौका ए वारदात का बारीकी से निरीक्षण किया पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। वहीं बुद्धवार को तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया।

वहीं मृतका वंदना के भाई रामनरेश पटेल ने परिजनों पर ही शक जताया है उन्होंने कहा कि परिवारजनों में आए दिन विवाद भी होता रहता था हमारी बहन वंदना हमें बताती रहती थी कुछ उधारी की उगाही करने वाले भी आते थे जीजा की कई बार हमने भी उधारी चुकाई। बताया जाता है मृत वंदना का देवर प्रवेश पटेल दमोह में पीडब्ल्यूडी विभाग में नोकरी करता हैं।

जबकि एडीशनल एसपी डॉ संजीव उइके का कहना है यह हत्या का मामला है तीनों को बड़ी बेरहमी से धारदार हथियारों से मारा गया है पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है पुलिस फिलहाल संभावित आरोपियों और पति उनके परिजनों से पूछताछ कर रही है एएसपी ने कहा पुलिस हर बिंदु पर जांच करेगी और जांच में जो भी साक्ष्य सामने आयेंगे पुलिस उन्हे आधार पर आगे बड़ेगी और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करेगी।

read more
मध्य प्रदेशसागर

कॉलेज प्रबंधन की सजगता से बीपीएड परीक्षा के दौरान पकड़ी गई फर्जी मुन्नी बहन, अपनी बहन की जगह देने आई थी परीक्षा

Fake Student caught in rewa

सागर/ दूसरे परीक्षार्थी के नाम पर चर्चित मुन्ना भाई के किरदार के बाद सागर के आर्ट एवं कॉमर्स कॉलेज में मुन्नी बहन का भी किरदार सामने आया है। पकड़ी गई फर्जी परीक्षार्थी अपनी बहन की जगह बीपीएड की परीक्षा दे रही थी। पकड़ी गई लड़की को यूएफएम केस बनाने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

सागर के शा. कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में इन दिनों महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा चल रही है। शनिवार को सुबह 11 से 2 बजे की पाली में स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में पंजीकृत उक्त फर्जी छात्रा बीपीएड की परीक्षा देने पहुंची थी। प्राचार्य डॉ संजीव दुबे के निर्देशन में परीक्षा भवन में प्रवेश के पहले ही प्रत्येक परीक्षार्थी की सख्ती जांच की जा रही है। इसके अलावा परीक्षा हॉल के अंदर भी वीक्षकों द्वारा उपस्थिति पत्रक पर हस्ताक्षर लेते समय परीक्षार्थी के दस्तावेजों से मिलान कर भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। इस दौरान किसी भी परीक्षार्थी के पास प्रतिबंधित सामग्री पाए जाने पर सीधे ही यूएफएम केस बनाए जाने का प्रावधान है। गौरतलब है कि इसी महाविद्यालय में पिछले दिनों बीएड की परीक्षा के दौरान बिहार की छात्रा को ब्लूटूथ और नकल की पर्ची के जखीरे के साथ पकड़ा गया था।

शनिवार को विज्ञान संकाय के नए भवन में राजस्थान की रहने वाली उक्त फर्जी परीक्षार्थी के पहुंचने पर गेट पर जांच कर रहे हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ राणा कुंजर सिंह को परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र और उसकी भौतिक उपस्थिति में संदेह होने पर उससे परिचय पत्र मांगते हुए पूछताछ की गई परंतु वह अपनी चालाकी से चकमा देकर परीक्षा हॉल के अंदर तक पहुंच गई। संदेह पुख्ता होने पर गेट पर जांच कर रहे डॉ राणा कुंजर सिंह ने केंद्र अध्यक्ष डॉ विनय शर्मा तथा प्राचार्य डॉ संजीव दुबे को इसकी जानकारी दी। छात्रा से पूछताछ करने पर यह पाया गया कि वह कथित रूप से अपनी गर्भवती बहन के नाम पर चकमा देकर परीक्षा देने परीक्षा हॉल में प्रवेश कर गई थी। इस पर प्राचार्य डॉ संजीव दुबे के निर्देश पर थाना सिविल लाइंस पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने प्रारंभिक पूछताछ की बात मुन्नी बहन को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।

read more
मध्य प्रदेशसागर

सीएम मोहन यादव सागर के पीड़ित परिवार के बीच पहुंचे, कहा राज्य सरकार परिवार के साथ, हमारा प्रयास ऐसी घटना फिर न हो, कांग्रेस राजनीति न करे

CM Mohan Yadav meets Family in Sagar

सागर / मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज सागर के बरोदिया नोनागिर गांव पहुंचे और दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और कहा कि इस दुख की घड़ी में राज्य सरकार आपके साथ है और हरसंभव मदद के साथ आपकी सुरक्षा के भी व्यापक प्रबंध किए जायेंगे।

सीएम डॉक्टर यादव ने इस दौरान मिडिया से चर्चा में कहा बड़े दुख की बात है हमारा प्रयास होगा इस तरह की घटना दोबारा न हो। मिडिया के सवाल पर उन्होंने कहा स्वाभाविक रूप से एक के बाद मौत होना बड़ी बात है हम पीड़ित परिवार को हिम्मत देने आए है कि राज्य सरकार इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़ी है और भविष्य में इस तरह की घटना न हो यह हम सुनिश्चित करेंगे। जैसा कि स्थानीय लोगों का भी कहना है यहां बार बार ऐसी बड़ी घटनाएं हो रही है तो गांव में हम एक पुलिस चौकी स्थापित करने के साथ पुलिस प्रबंधन की भी उचित व्यवस्था करेंगे। क्योंकि जान माल की घटना होना बड़ी बात है।

कांग्रेस की सीबीआई से जांच की मांग को खारिज करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराएगी मेरा कांग्रेस से अनुरोध है कि वह इस घटना को लेकर राजनीति न करे। मुख्यमंत्री यादव ने यह भी कहा कि सरकार भी संवेदनशील है प्रदेश में कही भी कोई भी परेशान है पीड़ित है तो राज्य सरकार का पीड़ित परिवार को हिम्मत बंधाने इस दुख की घड़ी में साथ देने का दायित्व है हम भी उसी का निर्वाहन कर रहे है। इस मौके पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत विधायक भूपेंद्र सिंह भी प्रमुखता से मौजूद रहे। इस अवसर पर सरकार ने पीड़ित परिवार को 4 लाख की आर्थिक मदद देने की घोषणा भी की।

जैसा कि सागर के बरोदिया नोनागिर गांव में रहने वाले राजेंद्र अहिरवार की राजीनामा न करने पर दबंगों ने हत्या कर दी थी उसे बाद चाचा का शव गांव लेजाते वक्त उसकी भतीजी और छेड़खानी की पीड़िता अंजना अहिरवार की एंबुलेंस से गिर कर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।

read more
मध्य प्रदेशसागर

यौन उत्पीड़न के आरोपियों ने राजीनामा नही करने पर भाई के बाद चाचा की भी हत्या की, चाचा का शव गांव ला रही पीड़ित लड़की की भी संदिग्ध मौत

Sagar case pic 1

सागर / मध्यप्रदेश के सागर जिले में काफी दर्दनाक घटना सामने आई है यौन उत्पीड़न के एक पुराने मामले में राजीनामा नही करने पर दो पक्षों में शनिवार रात जमकर विवाद हो गया। जिसमें पीड़ित लड़की का चाचा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई, लेकिन जब पीड़ित लड़की एंबुलेंस से अपने चाचा का शव गांव ले जा रही थी, तभी बीच रास्ते में संदिग्ध रूप से उसकी भी एंबुलेंस से गिरकर मौत हो जाती है। जबकि एक साल पहले पीड़ित लड़की के भाई की भी आरोपियों ने पीट पीटकर हत्या कर दी थी। इस तरह इस परिवार के तीन लोगों की मौत से क्षेत्र में सनसनी फैली गई जबकि लोगों में भारी आक्रोश हैं। कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी आज पीड़ित परिवार से मिले, उन्होंने राहुल गांधी से भी फोन पर मृतका के भाई से बात कराई, कांग्रेस ने हरसंभव मदद के साथ इस मामले की सीबीआई से जांच की मांग की है।

सागर जिले के खुरई क्षेत्र में आने वाले गांव बरोदिया नोनागिर में एक साल पहले अंजना अहिरवार के साथ कुछ युवकों ने छेड़खानी के साथ यौन उत्पीडन की घटना को अंजाम दिया था उस समय आरोपियों ने उसे डरा धमका कर छोड़ दिया था लेकिन लड़की ने यह बात अपने घरवालों को बतादी और पुलिस में रिपोर्ट की गई इसी बीच पीड़ित लड़की के भाई नितिन उर्फ़ लालू अहिरवार को पकड़ कर आरोपियों और उनके साथियों ने धमकाया जब लालू नही माना तो आरोपियों ने उसकी लाठी डंडों से पीट पीटकर हत्या कर दी। इस बीच जब उसकी मां उसे बचाने आई तो आरोपियों ने उसको निर्वस्त्र करते हुए उसकी भी पिटाई लगा दी। इसके बाद पुलिस ने सख्ती से कार्यवाही करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार लिया जो फिलहाल जेल में है।

लेकिन शनिवार को आरोपियों के परिजनों ने पीड़ित लड़की के चाचा राजेंद्र अहिरवार को किसी बहाने से बुलाया और उसपर समझोता करने का दवाब बनाया लेकिन राजेंद्र नही माना तो दोनों पक्षों में विवाद हो गया मारपीट हो गई जिसमें राजेंद्र पर लाठी डंडों के साथ कुल्हाड़ी से बार किया गया जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गया दूसरे पक्ष का भी एक युवक पप्पू रजक भी घायल हो गया ,राजेंद्र की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल सागर लाया गया जहां से उसे भोपाल रेफर किया गया था,लेकिन वहां लेजाते समय उसकी मौत हो गई।

बताया जाता है घटना की गंभीरता को देखते हुए देर रात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का दौरा कर घायलों से चर्चा की। गांव में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी तैनात कर किया गया।

मृतक राजेंद्र अहिरवार के भतीजी एवं पीड़िता अंजना अहिरवार ने पीएम हाऊस पर बताया कि लगभग एक वर्ष पूर्व गांव में ही मृतक के भतीजे और मेरे भाई नितिन उर्फ लालू अहिरवार की पीट पीट कर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी और मां को बीच बाजार निर्वस्त्र भी कर दिया गया था, उस मामले में सभी आरोपियों पर पुलिस ने सख्त कार्यवाही करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया था। इसी मामले में मृतक राजेंद्र अहिरवार मुख्य गवाह थे, और आरोपियों के परिजनों द्वारा लगातार मृतक राजेंद्र पर उनके पक्ष में गवाही देने का दबाव बनाया जा रहा था, मना करने पर शनिवार की रात राजेंद्र अहिरवार को राजीनामे के लिए बुलाया गया था लेकिन चाचा के नही मानने लालू खान और गोलू खान के पिता इशरहील खान के बीच विवाद बढ़ गया। इस हमले में ईशरहील खान के साथ उसके भाई बबलू, फहीम खान और पप्पू रजक भी उपस्थित थे। उन सभी ने मिलकर मेरे चाचा राजेंद्र अहिरवार पर लाठी डंडों के साथ धारदार हथियारों से हमला कर दिया गंभीर रुप से घायल राजेंद्र अहिरवार को पहले सागर मेडिकल कॉलेज लाया गया यहां से इलाज के लिए भोपाल रैफर किया गया जब उन्हें ले जाया जा रहा था तो उनकी मौत हो गई।

Sagar Case- Ambulance pic
Sagar Case- Ambulance pic

लेकिन पोस्टमार्टम हाउस के बाहर बयान देने वाली पीड़िता लड़की जब अपने चाचा के शव को एम्बुलेंस से अपने गांव ले जा रही थी तो बीच रास्ते में एंबुलेंस से गिरकर उसकी भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाती है उसके परिजनों का कहना है कि राजनेतिक संरक्षण प्राप्त आरोपियों के हाथ बड़े लंबे है और पुलिस और प्रशासन उनसे मिला हुआ है उन्होंने पहले मुख्य गवाह राजेंद्र अहिरवार को मार डाला और अब उन्होंने साजिश रचकर अंतिम गवाह और जिसके साथ यह भद्दी और निकृष्ट घटना हुई उसे भी खत्म कर दिया। उन्होंने सभी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

जबकि लड़की की मौत के बारे में पुलिस का कहना है वह एंबुलेंस को रोकने को कह रही थी लेकिन अधिकारियों ने सीधे खुरई होते हुए शव को गांव लेजाने का आदेश दिया था जब लड़की के कहने पर एंबुलेंस को नही रोका गया तो वह जबरन गेट खोलकर नीचे कूद गई और सिर के गहरी चोट आने से उसकी मौत हो गई। अब सच उसके पीएम के बाद ही सामने आयेगा।

इधर कांग्रेस इस घटना को लेकर बीजेपी पर हमलावर है और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और उन्होंने हरसंभव मदद के साथ इंसाफ दिलाने का उन्हें भरोसा भी दिया। इस दौरान मिडिया से चर्चा में दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह एक उदाहरण है कि बुदेलखंड के साथ मध्यप्रदेश में अनुसूचित जाति जनजाति का शोषण किया जा रहा है और उनापर झूठे मुकदमे लगाकर जेल भेजा जा रहा है कांग्रेस पीड़ित परिवार के साथ है।

आज कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी बरोदिया गांव पहुंचे और दलित परिवार से मुलाकात की इस दौरान उन्होंने मृतका के भाई विष्णु अहिरवार से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की फ़ोन पर भी बात कराई राहुल गांधी को उसने बताया कि मेरी बहन से बदसलूकी करने के बाद इन्होंने मेरे भाई की हत्या कर दी और चाचा की हत्या बाद इन्होंने बहन को भी मार दिया। जबकि पुलिस ने तीन लोगों अमित सिंह कोमल सिंह और विजय सिंह को बचा लिया उनके एफआईआर में नाम ही नही लिखे। राहुल गांधी ने ढांढस बंधाते हुए कहा कि हम आपके साथ है जो भी मदद होगी कांग्रेस करेगी आप जीतू को सब कुछ बता दो।

मिडिया से बात करते हुए जीतू पटवारी ने कहा हमने जंगलराज के बारे में सुना था लेकिन बुंदेलखंड के सागर की यह घटना बताती है कि मध्यप्रदेश में जंगलराज आ गया है जहां दलित पिछड़े और आदिवासी कोई भी सुरक्षित नहीं है एक लड़की की पहले छेड़खानी होती है भाई और चाचा की हत्या करदी जाती है अब पीड़ित दलित लड़की की भी एक तरह से हत्या हो जाती है एक पढ़ी लिखी लड़की जो लंबे समय से अपने ऊपर हुए अत्याचार के खिलाफ लड़ रही थी वह एम्बुलेंस से कूदकर कैसे जान दे सकती है? फिर शव को लेजाने के लिए आपने गांव जाने के लिए खुरई से होकर लंबा रास्ता क्यो चुना जो संदेह पैदा करता है हम मुख्यमंत्री से तो मांग कर ही रहे है और कांग्रेस पूरी तरह इस परिवार के साथ है और कोर्ट के माध्यम से इस पूरे मामले की सीबीआई से जांच की मांग भी करेगी और इसमें पीड़िता के वह वीडियो के बयान भी जांच में लिए जाएं जो पुलिस रिपोर्ट के बाद, भाई और चाचा की हत्या के बाद उसने दिए। पटवारी ने सीएम से पूछा क्या आज प्रदेश में दलितो का आवाज उठाना पाप है और उनका साथ देना क्या अभिशाप हो गया है। हत्या होती है बस हत्यारे जानते है या पुलिस, सारे गवाह मार दिए जाते है उन्होंने मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव और पीएम नरेंद्र मोदी से इस घटना पर तुरंत संज्ञान लेने और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।

read more
मध्य प्रदेशसागर

NCB इंदौर और सागर पुलिस की संयुक्त टीम की बडी सफलता 655 किलोग्राम गांजा पकड़ा, ट्रक जब्त,गांजे की कीमत 1 करोड़ से ज्यादा

Ganja caught

सागर (बण्डा)/ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इंदौर जोनल एवं सागर जिले की बण्डा पुलिस की सयुक्त कार्यवाही में एक बड़ी सफलता मिली है टीम ने एक ट्रक से 6 क्विंटल 55 किलो नशीला पदार्थ गांजा बरामद किया है जिसकी आधिकारिक कीमत करीब 1.05 करोड़ आंकी गई है इस कार्यवाही में ट्रक को भी जब्त करने के साथ दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया हैं। खास बात है यह गांजा पोहे के बीच में छुपाकर ले जाया जा रहा था। मध्यप्रदेश में नशीले पदार्थ गांजे की यह अभी तक की सबसे बड़ी बरामदगी है।

बंडा थाना प्रभारी नासिर फारुखी ने बताया मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक ट्रक में बडी मात्रा में गांजा आ रहा है मुख्य मार्ग के सोरई गांव के पास पुलिस ने चेकिंग प्वाइंट लगाया और जब इंदौर जोनल की नारकोटिक्स ब्यूरो और पुलिस की टीम ने एक ट्रक को रोककर जांच पडताल की तो पाया गया कि पोहे के बीच में गांजा की कई प्लास्टिक की सफेद बोरिया भी लदी हुई थी , करीब 655 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

Thana Banda - Sagar District
Thana Banda – Sagar District

नारकोटिक्स और पुलिस टीम के मुताबिक ग्राम सोरई के समीप ट्रक से 655 किलो गांजा जब्त किया गया साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये गांजा पोहा की बोरियों के नीचे भरकर ले जा रहे थे। इस तरह पुलिस और नरकोटिक्स ब्यूरो ने गुरुवार को एक बड़े अंतरराज्यीय गांजा तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इंदौर जोनल टीम ने एवं पुलिस थाना बण्डा की संयुक्त कार्यवाही में यह बड़ी सफलता मिली है। साथ ही बण्डा पुलिस एवं एनसीबी की टीम ने उक्त प्रतिबंधित पदार्थ ले जा रहे एक ट्रक को भी जब्त करने के साथ प्रतिबंधित सामग्री को पोहा की बोरियों के नीचे छिपाकर ले जा रहे दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है हटाया जाता है यह नशीला प्रतिबंधित पदार्थ गांजा उड़ीसा से लाया गया था।

read more
मध्य प्रदेशसागर

सागर के खुरई खिमलासा रोड पर बस ट्रक में भीषण भिड़ंत, ड्राइवर सहित तीन की मौत, 38 घायल 3 गंभीर, 32 सीटर बस में सबार थे 70 यात्री

Road Accident

सागर/ मध्यप्रदेश के सागर जिले में एक बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत होने से दोनों वाहनों के ड्राइवर सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि करीब 38 से अधिक यात्री घायल हो गए है जिसमें तीन की हालत गंभीर बताई जाती है जिन्हें सागर रेफर किया गया है।अन्य घायलों को खुरई के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। खास बात है बस ओवर लोड थी और 32 सीटर बस में 70 यात्री सबार थे।

बताया जाता है सागर ट्रांसपोर्ट की यह यात्री बस बीना से सागर आ रही थी ,32 सीटर इस बस में 70 यात्री सबार थे जब यह यात्री बस खुरई के आगे धागरगांव के मेनसी तिराहे के नजदीक पहुंची तभी विपरीत दिशा से तेज़ी से आ रहे एक ट्रक से जा भिड़ी, टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का दाहिना ड्राईवर वाला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया हादसे के बाद बस के यात्रियों के बीच चीख पुकार मच गई घटना के बाद स्थानीय लोग दौड़े और सूचना के बाद स्थानीय खुरई देहात थाना पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई और उसके बाद राहत एवं बचाव कार्य शुरू हुआ।

इस सड़क दुर्घटना में बस ड्राईवर सागर निवासी इकबाल और ट्रक ड्राइवर अनीस खान निवासी चंदामऊ की घटना स्थल पर ही मौत हो गई घायलों को पुलिस ने खुरई के सिविल अस्पताल भेजा जहां एक महिला यात्री सावित्री कुर्मी निवासी बसाहारी गांव की भी मौत हो गई है। बताया जाता है बस में अधिकांश यात्री बसाहारी और खिमसारा गांव के रहने वाले थे।

खुरई के बीएमओ डॉक्टर शेखर श्रीवास्तव ने बताया कि सिविल अस्पताल में 38 घायलों को लाया गया है जिसमें तीन महिला यात्रियों प्रेमाबाई पटेल (70 साल) घूमनी गौड़ (55 साल) और सुधा समैया 63 साल की हालत नाजुक थी जिन्हें सागर रेफर किया गया हैं।

इधर खुरई देहात थाना के टीआई दिव्य प्रकाश त्रिपाठी के मुताबिक घटना में घायल विजय सिंह की रिपोर्ट पर बस मालिक और ड्राईवर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है जिसपर जांच शुरू की गई है। लेकिन 32 सीटर बस में 70 यात्री कैसे भर लिए गए इसका जवाब न परिवहन विभाग पर है न ही पुलिस पर, इससे साफ तौर पर इन विभागों की लापरवाही और अनदेखी नजर आती है।

read more
देशमध्य प्रदेशसागर

सागर के लाल शहीद राजेश की पार्थिव देह पंचतत्व में विलीन, 4 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि, आतंकी हमले में हुए थे घायल

Martyr Rajesh Yadav Sagar

सागर / मध्यप्रदेश के सागर जिले के रहने वाले शहीद राजेश यादव का पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके गृहगांव क्वायला में शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया गया उनके चार साल के बेटे अंश ने उन्हें मुखाग्नि दी इस अवसर पर जनप्रतिनिधि आर्मी अफीसर्स और प्रशासनिक अधिकारी सहित भारी जनसैलाब में उन्हे अंतिम विदाई दी।

भारतीय सैनिक शहीद राजेश यादव की पार्थिव देह हवाई मार्ग से दिल्ली से भोपाल होते हुए आज सागर आई थी जहां से वह उनके पैतृक गांव क्वायला आई इस मौके पर तहसील मुख्यालय बंडा से गांव के बीच 4 से 5 किलोमीटर तक लोग देश पर शहीद हुए इस जवान की एक झलक पाने के लिए कतारों में खड़े नजर आए अंतिम दर्शन के लिए इकट्ठा लोग भारत माता की जय और अमर शहीद राजेश यादव अमर रहें के नारे लगा रहे थे। क्वायला गांव में उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान केबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल विधायक वीरेंद्र लोधी जिला पंचायत अध्यक्ष हरिसिंह राजपूत विशेष रूप से मोजूद रहे।

21 दिसंबर को लेह में हुए आतंकी हमले में राजेश यादव घायल हुए थे गंभीर रूप से घायल राजेश यादव का इलाज दिल्ली में चल रहा था जहां इलाज के दौरान उनका देहांत हो गया।

शहीद जवान राजेश यादव के चचेरे भाई महेश यादव ने बताया कि राजेश का 2014 में इंडियन आर्मी में सैनिक पद पर सिलेक्शन हुआ था इसकी पहली पोस्टिंग 508 एएससी बटालियन में हुई थी। फिलहाल वह लेह में पदस्थ थे। उन्होंने बताया उनके पत्नि एक 6 साल की बेटी और 4 साल का बेटा है परिवार खेती किसानी करता है। जबकि परिवार जनों का कहना है कि हमें गर्व है कि हमारा बेटा डेढ़ की रक्षा करते हुए शहीद हो गया।

read more
error: Content is protected !!