close

सागर

मध्य प्रदेशसागर

घमंडीया गठबंधन सनातन को खत्म करना चाहता है जबकि महात्मा गांधी के अंतिम शब्द थे हे राम, इसका ना नेता का पता ना नेतृत्व का.. विपक्ष पर पीएम मोदी का हमला

PM Modi at Event

सागर / सागर के बीना में स्थित बीपीसीएल रिफायनरी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 50 हजार करोड़ की लागत से बनने वाले पेट्रो केमिकल प्लांट की आधारशिला रखी इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विपक्षी घमंडीया गठबंधन देश की सनातन परंपरा को समाप्त करना चाहता है लेकिन वह यह भूल गया कि महात्मा गांधी के भी अंतिम शब्द थे , हे राम वे भी जीवन में सनातन के पक्ष में रहे।

पीएम ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि एक इंडी एलायंस बना है जिसे लोग घमंडीय गठबंधन भी कहते है इसका नेता तय नहीं है और नेतृत्व पर भ्रम की स्थिति है पीएम ने कहा कि सनातन पर हमला विपक्ष की समझी सोची रणनीति का हिस्सा है जिस सनातन ने गांधी को अंग्रेजो के खिलाफ लड़ने की शक्ति दी आज यह घमंडीया गठबंधन उसे ही समाप्त कर हमें फिर गुलाम बनाना चाहता है उन्होंने कहा जिस सनातन से प्रेरित होकर देवी अहिल्याबाई ने देश के कोने कोने में सामाजिक कार्य किए लेकिन यह घनंडीय गठबंधन इस संस्कृति और परंपरा को समाप्त करने का संकल्प लेकर आया है जिस सनातन ने भारत को वर्षों से जोड़े रखा यह उसे खंड खंड करना चाहते है उन्होंने कहा बुंदेलखंड की भूमि शूरवीरों की धरती है यह सनातन की ताकत थी कि अग्रेजों के शासन में फांसी पाने वाले कहते थे कि हमारा अगला जन्म भारत मां की गोद में हो।

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी कोशिश है कि किसी को भूखा नहीं सोना पड़े किसी गरीब का पेट खाली ना रहे इसलिए गरीब मां के इस बेटे ने गरीबों की चिंता की और 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त राशन दिया। एक जमाना था जब एमपी में अपराधियों का बोलबाला था लेकिन कानून व्यवस्था पर भरोसा नहीं था फिर आर्थिक उधोग कैसे लगते लेकिन आपने हमें मौका दिया और हमने मप्र का भाग्य बदलने का प्रयास किया।

उन्होंने कहा हमारी कोशिश है कि प्रदेश के उधोग और व्यवसाय को बढ़ाना और आयात को रोकना आप कल्पना कर सकते है कि 50 हजार करोड़ रूपए क्या होते है यह हमारे देश के कई राज्यों का बजट भी इतना नही होता जितना एक ही कार्य में भारत सरकार लगा रही है पीएम मोदी ने कहा बीना में बनने वाला यह पेट्रो केमिकल प्लांट पूरे क्षेत्र को विकास की ऊंचाईयो पर ले जायेगा मैं गारंटी देता हूं कि नई इंड्रस्ट्री आने से नौजवानों को रोजगार के अवसर मिलेंगे उन्होंने कहा मोदी का ट्रेड रिकार्ड आपके सामने है उनका ट्रेड रिकॉर्ड आप याद करिए।

इसके अलावा पीएम मोदी ने सभा स्थल से ही 1800 करोड़ के इंड्रास्ट्रीयल प्रोजेक्ट का वर्चुअली शिलान्यास किया जिसमें नर्मदापुरम में ऊर्जा एवं नवकरणीय ऊर्जा उत्पादन प्रक्षेत्र, आईटी पार्क 3 एवं 4 इंदौर, मेगा इंड्रस्ट्रीयल पार्क रतलाम, 6 इंड्रस्ट्रीयल पार्क ( नर्मदापुरम गुना शाजापुर मऊगंज आगर मालवा और मक्सी ) शामिल हैं l खास बात है प्रधानमंत्री का मध्यप्रदेश का यह छठा दौरा है इससे पहले पीएम 12 अगस्त को भी सागर आए थे और रविदास मंदिर की आधारशिला रखी थी।

इधर कांग्रेस प्रवक्ता जयराम नरेश ने एक ट्वीट के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी पर उल्टे सबाल उठाएं है

read more
मध्य प्रदेशसागर

दबंगों ने युवक को पीटपीट कर मार डाला, छेड़छाड़ के मामले में राजीनामा नहीं करने पर की हत्या, 13 पर मामला दर्ज, कांग्रेस ने बनाई जांच कमेटी

Rajinama case Sagar

सागर / सागर जिले के खुरई कस्बे के गांव बरोडिया नौनागिर में एक 18 साल के अनुसूचित जाति के युवक की दबंगों ने पीट पीट कर हत्या कर दी साथ ही बचाने आई मां के साथ भी आरोपियो ने मारपीट कर उसे भी घायल कर दिया। बताया जाता है मृतक की बहन से छेड़छाड़ की परिवार ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी यह दबंग युवक उस मामले में राजीनामा करने के लिए लगातार धमकी दे रहे थे। पुलिस 9 नामजद और 4 अन्य के खिलाफ हत्या और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और उसमें से 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। जबकि परिवारजनों ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ सख्त कार्रवाई और उनके मकान तोड़ने की मांग की है।

बताया जाता है गुरुवार को विक्रम सिंह ठाकुर, कोमल सिंह ठाकुर आजाद सिंह ठाकुर समेत अन्य लोग घर आए थे। मृतक की बहन ने बताया मेरे साथ पूर्व में हुई छेड़छाड़ की घटना में उनके खिलाफ मैंने पुलिस में प्रकरण दर्ज कराया था। इसी प्रकरण में यह लोग राजीनामा करने का दबाव बना रहे थे। मां ने कहा भी था कि राजीनामा कर लेंगे।लेकिन यह लोग धमकाकर घर से चले गए।

मृतक की बहन ने बताया मेरा भाई नितिन अहिरवार (18 साल ) उन्हें बस स्टैंड के पास मिल गया। जहां उन्होंने भाई नितिन को पकड़कर उसके साथ जमकर मारपीट की। विवाद की खबर मिलने पर मेरी मां मौके पर पहुंच गई और बीच बचाव कर उन्हें मारने से रोकने लगी तो उन्होंने मां के साथ भी मारपीट की,जिससे उनका हाथ टूट गया मैं गई तो मेरा मोबाइल छीन लिया और अभद्रता करने के साथ मेरे साथ भी मारपीट की। उन्होंने भाई की गर्दन और छाती पर लात रखकर इतना पीटा कि वह बेहोश होकर नीचे गिर गया। बेहोश होने के बाद भी वह भाई के साथ मारपीट करते रहे। घटना के बाद हमारा परिवार भाई नितिन को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मारपीट में मां घायल हुई है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खुरई थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 9 नामजद और 4 अन्य आरोपियों के खिलाफ 302 समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। जिसमें विक्रम ठाकुर विजय ठाकुर कोमल ठाकुर आजाद सिंह ठाकुर लालू खान इस्लाम खान गोलू सोनी वहीद खान नफीस खान सहित 4 अन्य को आरोपी बनाया है जिसमें से तीन नामजद और 4 अन्य आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। इधर मृतक के परिजनों रिश्तेदार और ग्रामीनो ने कड़ी कार्यवाही के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी और उनके मकान तोड़े जाने की मांग की है।

जबकि एडीशनल एसपी लोकेश सिंह के मुताबिक यह हत्या रंजिशन हुई है खुरई पुलिस ने हत्या का प्रकरण कायम कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है बाकी की तलाश जारी है घटना स्थल की पुलिस के साथ एफएसएल टीम ने तफ्तीश की है और साक्ष्य जुटाए है जबकि सुरक्षा के मद्देनजर बरोदिया गांव और आसपास पुलिस बल तैनात किया गया है।

इधर अनुसूचित जाति के इस युवक के हत्याकांड की घटना को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी की अगवाई में 6 सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें प्रदीप अहिरवार अध्यक्ष म.प्र. कांग्रेस अनु.जाति विभाग, जगदीश यादव पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सागर,तुलाराम अहिरवार जिला पंचायत सदस्य सागर, देवेंन्द्र तोमर महामंत्री म.प्र.कांग्रेस एवं लोकमन कुशवाहा सह प्रभारी सागर को शामिल किया गया है कमेटी को संपूर्ण घटनाक्रम की तथ्यात्मक जानकारी एकत्रित कर एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कार्यालय को प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

read more
मध्य प्रदेशसागर

सरकार बनने पर जातिगत जनगणना होगी, चुनाव के समय संत रविदास की याद आई.. मुंह में राम बगल में छुरी, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का सागर से मध्यप्रदेश में चुनावी शंखनाद

Mallikarjun Kharge at Sagar

सागर/ मध्यप्रदेश के सागर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा पीएम नरेंद्र मोदी 9 साल से आपकी सरकार है 18 साल से आपके शिवराज हुकूमत कर रहे है आजतक अपने कुछ नही किया अब जब चुनाव आगए तब आप संत रविदास जी का मंदिर बनवाने की बात कर रहे है इससे साफ होता है आपके “मुंह में राम बगल में छुरी” है आप वोट के लिए कुछ भी करते है और यहां भी वही कर रहे है। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष ने आव्हान करते हुए कहा यदि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो यहां जातिगत जनगणना कराई जायेगी जिससे सभी को उनका हक मिले।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को भीड़भरे सागर के कजलीवन मैदान से मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया है जैसा कि मध्यप्रदेश के 22 फीसदी अनुसूचित जाति के वोटर है खड़गे की सभा के माध्यम से कांग्रेस और कमलनाथ ने इस वर्ग को साधने की भरपूर कोशिश की यह कहा जा सकता है। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने जातिगत जनगणना कराने का ऐलान कर बीजेपी को भी कठिनाई पैदा कर दी है।

कांग्रेस को गाली दिए बिना मोदी शाह का खाना हजम नही होता …

खड़गे ने बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर सीधा हमला करते हुए कहा कांग्रेस को गाली दिए बिना इन्हें खाना हजम नही होता कहते है 70 साल में कांग्रेस ने क्या किया तो मैं बतादूं कांग्रेस ने देश आज़ाद कराया संविधान दिया और लोकतंत्र को बचाकर रखा जिसके कारण ही नरेंद्र मोदी आप प्रधानमंत्री बने और अमित शाह गृहमंत्री बने यदि कांग्रेस नही होती तो आप कहा होते तो मैं बता दू आप घर में बैठे होते।

मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार को नाजायज सरकार बताया …

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मध्यप्रदेश में बीजेपी की नाजायज सरकार है जिसने हमारे विधायक चुराए। एमपी और कर्नाटक में एमएलए तोड़े मिनिस्टर बनाने और पैसे देने का लालच देकर कांग्रेस की सरकार खरीदी ईडी सीबीआई का भय दिखाया ऊपर से कहते हैं हम जीतकर आए उन्होंने मोजूद लोगों को चेताते हुए कहा इन्होंने पैसा देकर फूट डालकर सरकार बनाई है अब इनको दूर रखने के लिए आपको सोचना है यदि यह फिर आते है तो केवल भ्रष्टाचार और बर्बादी होगी इसलिए जैसे आए है वैसे ही इनको जाना चाहिए।

मणिपुर पर मोदी जी की चुप्पी…

मणिपुर जल रहा है सभी जानते है वहां साढ़े तीन महीने से क्या हो रहा हैं हिंसा रेप आपसी मतभेद लोगों को बाट दिया गया है लेकिन हमारे पीएम मोदी जी चुप्पी साधे है वहां आज तक गए नही लोकसभा में बोलते नही और हमसे कहते है देश बाट रही है कांग्रेस, दिन रात राहुल गांधी के पीछे पड़े रहते है लगता है रात को सपने में भी इन्हे राहुल दिखाई देते हैं जबकि भारत जोड़ों यात्रा ने आपसी सदभाव भाई चारे का संदेश दिया और राहुल गांधी आज और अधिक यशस्वी बने है।

50 फीसदी कमीशन के साथ एमपी भ्रष्टाचार में कर्नाटक से आगे …

श्री खड़गे ने भ्रष्टाचार पर शिवराज सरकार को घेरते हुए कहा कि शिवराज सरकार भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी में भी आगे है कर्नाटक में 40 परसेंट की बीजेपी सरकार चली गई अब कमलनाथ जी आपको मध्यप्रदेश की 50 फीसदी कमीशन की सरकार को गिराना है। उन्होंने लोगों से कहा लेकिन आपकी शक्ति साथ रहना चाहिए। उन्होंने बीजेपी के शासन काल में लोगों के उत्पीड़न जेल भेजने और बर्बाद करने पर कहा हम बदला लेना नही बल्कि बदलाव चाहते है। आज आप जो कर रहे हो तो आपको भी डर होगा कि जब हमारी सरकार होगी तो आप भी रह नहीं सकोगे दिल्ली जाना पड़ेगा। खड़गे ने कहा आपसे गुजारिश करने आया हूं अंधेर नगरी चौपट राजा की लूटपाट और घोटाले के राज्य सरकार है यह आपकी और प्रदेश की तरक्की कभी नहीं कर सकती वह कांग्रेस की गवर्नमेंट में ही हो सकती है।

एमपी में सरकार आने पर जातिगत जनगणना के साथ 6 गारंटी …

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा यदि आप कनलनाथ की सरकार लाते है तो वह किसान का ऋण माफ होगा एलपीजी सिलेंडर 500 रूपये में मिलेगा, महिलाओं को 1500 रु हर माह दिए जाएंगे 100 यूनिट बिजली बिल माफ 200 यूनिट हाफ, कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना लागू होगी। इसके अलावा कांग्रेस जातीय जनगणना का महत्वपूर्ण काम भी करेंगी जिससे गरीब जरूरत मंद अशिक्षित मजदूर सहित सभी की गणना से मालूम पड़ेगा कि उनकी स्थिति क्या है और हमें उनकी उन्नति के लिए हमें अब आज क्या करने की जरूरत हैं। उन्होंने कहा इसीलिए एमपी से अपनी कमेटी में दो बैकवर्ड सदस्यों को शामिल क्या है और कुल 5 लोग कमेटी में है।

एमपी में कांग्रेस ने कई काम किए …

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने अमित शाह के आरोपों का भी सिलसिले बार जवाब दिया और कहा यह हमसे 53 साल का रिपोर्ट कार्ड मांग रहे है तो मैं बतादू एमपी में भिलाई स्टील प्लांट आईआईटी इंदौर भोपाल का एम्स हॉस्पिटल भोपाल का मौलाना आजाद साइंस एंड टेक्निकल कॉलेज रानी लक्ष्मीबाई स्टीट्यूट चंबल प्रोजेक्ट ना जाने कितने कार्य कांग्रेस की सरकारों ने किए हमारा रिपोर्ट जिंदगी देने और उसे सुधारने वाली है हम सीधे कहते नही करने वाले है पंडित नेहरू से लेकर राजीव गांधी ने क्या किया सब जानते है। जब मोदी शाह पैदा हुए थे।

मोदी बताए उन्होंने 9 साल में क्या किया …

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बताएं उन्होंने अपने 9 साल के कार्यकाल में क्या किया जो कहा सब झूठ साबित हुआ उन्होंने कहा था कि हर साल 2 करोड़ नोकरी दूंगा जनता से सबाल किया दी क्या नही दी 9 साल में 18 करोड़ नोकरी देना थी नही दी झूठ बोले हर व्यक्ति को 15 लाख देने का वादा किया नही दिए झूठ बोला कोन बोला मोदी जी बोले ,कहा था किसानों की फसल के दाम दुगने मिलेंगे हुए क्या नही हुए कोन झूठ बोला मोदी जी बोले कि क्या ऐसी पार्टी को एमपी में वोट मिलेगा जिसके पीएम ने हर वादा झूठा किया बहुत सी चीजें कहकर उन्होंने वोट लिए, अब यह नहीं चलेगा मध्यप्रदेश हमारी आत्मा है केंद्र है जो लगातार झूठ बोला उसके साथ नही जाईये।

कमलनाथ ने किए वादे पूरे किए…

उन्होंने कहा कमलनाथ में कमल को हटा दे नाथ का मतलब होता है संत यानी उनकी सरकार ने अपने वादे पूरे किए 27 लाख किसानों के कर्ज माफ किए 100 यूनिट बिजली फ्री की ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण दिया पेंशन में बढ़ोतरी की कन्या विवाह में परिवार को 51 हजार रु दिए रोजगार के प्रयास किए। उन्होंने कहा बीजेपी वह पार्टी है जिसके नेता आदिवासी के ऊपर पेशाब करते है और मुख्यमंत्री उसके पैर धोते है लेकिन क्या जो पेशाब उसके मुंह में गया क्या वह वापस निकल आयेगा यह वह पार्टी है जो एसटीएससी की हिफाजत नही कर सकते।

हमसे रिपोर्ट कार्ड मांगने वाले शाह पहले अपना रिपोर्ट कार्ड देखें…

अध्यक्ष खड़गे ने कहा शाह हमसे रिपोर्ट कार्ड मांग रहे है वह बताए 18 साल से एमपी में आपकी हुकूमत फिर भी प्रदेश पिछड़ा क्यों है मोदी जी 13 साल गुजरात में सीएम रहे 10 साल से दिल्ली की सत्ता पर है फिर भी गुजरात पोष्टिक आहार में सबसे पिछड़ा राज्य क्यों है एमपी में बच्चे कुपोषण का शिकार उनका चेला शिवराज क्या कहेगा। मंहगाई पर उन्होंने कहा हमारी सरकार के मुकाबले आज पेट्रोल डीजल के 300 फीसदी रेट बड़े है एलपीजी के 166 फीसदी दालो में 129 फीसदी और वनस्पति तेल के दामों में 110 फीसदी इजाफा हुआ है।

जो संविधान 140 लोगों को जिंदा रखे है चंद लोग उसे बदलना चाहते है …

खड़गे ने कहा आज कुछ चंद लोग संविधान बदलने की कोशिश कर रहे है लेकिन देश के 140 करोड़ भारतीय इसके आरक्षण और सपोर्ट में जिंदा है संविधान के निर्माताओं में डॉक्टर हरिसिंह गौर का नाम भी आता है जिन्होंने एमपी में पहला विश्वविधालय स्थापित किया मैं उनको नमन करता हूं उन्होंने कहा यदि कांग्रेस की सरकार बनी तो सागर में संत रविदास के नाम से विद्यालय की स्थापना होगी।उन्होंने कहा बुंदेलखंड बलिदान की भूमि रही है केसरी महाराज, छत्रसाल,वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई झलकारी बाई को मेरा नमन और साबूलाल के योगदान को याद रखा जायेगा।

क्या कहा पीसीसी चीफ कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष ने …

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि जितनी डबल स्पीड से शिवराज सिंह की झूठ की मशीन चलेगी उसका कोई फायदा नही होगा रोज घोषणाएं करके यह अपने 18 साल के पाप धो रहे है इनकी नाटक नोटंकी प्रदेश की जनता जान चुकी है मेरा तो अब यह कहना है कि शिवराज जी अब आप बंबई चले जाएं और एक्टिंग करें आप जरूर सफल होंगे , उन्होंने कहा खड़गे जी मध्यप्रदेश बेरोजगारी भ्रष्टाचार में नंबर एक है बीजेपी की पहचान प्रचार भ्रष्टाचार और अत्याचार है और राहुल गांधी का बुंदेलखंड पैकेज घोटालों का पैकेज बन गया और इनके नेताओं और मंत्रियों के बेरोजगार होने पर ही प्रदेश की बेरोजगारी दूर होगी।

जबकि नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि शिवराज सरकार के पिछले कार्यकाल में मध्यप्रदेश में दलित समाज पर अत्याचार के मामले 5 हजार से बढ़कर 11384 पर जा पहुंचे है आधे जिलों में छात्रों के साथ भेदभाव होता है हॉस्टल में भी उत्पीड़न के हालात है और जब कांग्रेस सरकार बनेगी तो आयोग बनाकर अत्याचार करने वालों को सबक सिखाया जायेगा।

read more
मध्य प्रदेशसागर

सागर में समरसता का सागर, संत रविदास स्मारक बनना मेरे लिए दोहरी खुशी, उनके बताएं मार्ग पर बढ़ रहे है हम कहा पीएम मोदी ने

PM Modi in Sagar

सागर / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मप्र के सागर के बड़तूमा में 100 करोड़ की लागत से स्थापित संत रविदास स्मारक एवं संग्रहालय का भूमिपूजन किया इस अवसर पर पीएम ने कहा आज सागर में समरसता का सागर उमड़ा हुआ है देश की इसी साझी संस्कृति को और अधिक समृद्ध करने लिए इस स्मारक की नींव रखी जा रही है मेरा सौभाग्य है कि इसके भूमिपूजन का मुझे मौका मिला, और मैं चाहता हूं एक डेढ़ साल बाद जब यह बन जाएं तो इसका शुभारंभ करने भी मैं आऊं। उन्होंने कहा मैं बनारस का सांसद हूं जहां महान संत रैदास जी का जन्म हुआ इस तरह मेरे लिए आज दोहरी खुशी का मौका हैं।

पूजा अर्चना और नींव खोदकर पीएम मोदी ने इस भव्य स्मारक का विधि विधान से भूमि पूजन किया, तत्पश्चात उन्होंने अपने संबोधन में संत रविदास को नमन करते हुए कहा सागर में बनने वाला संत रविदास स्मारक एवं संग्रहालय पवित्रता और दिव्यता होगी यह दिव्यता महान संत की शिक्षाओं के जरिए अलौकिक होगी जो इस भवन के निर्माण के साथ जोड़ा गया है यहां समरसता यात्राओं के जरिए एक एक मुट्ठी मिट्टी के साथ अनाज भी भेंट किया गया है जब प्रेरणा और प्रगति एक साथ जुड़ेंगे तो एक नए युग की शुरूआत होती हैं। यही वजह है देश के साथ एमपी भी आगे बढ़ रहा हैं।

प्रधानमंत्री ने संत रविदास के एक दोहे को उद्धृत करते हुए कहा “ऐसा चाहू राज में जहां मिले सभी को अन्न, छोट बड़ो सब से रैदास रहे प्रसन्न” आजादी के अमृतकाल में हम देश की गरीबी भूख से मुक्त करने के प्रयास कर रहे हैं। सागर में लाख बंजारा ने पानी की अहमियत समझी, आज लाख बंजारा की इस योजना को मूर्तिरूप देते हुए हमारी सरकार पिछड़े आदिवासी क्षेत्रों में पानी पहुंचा रही है साथ ही बाबा साहेब के पंचतीर्थ के रूप को विकसित करने का बीड़ा उठाया हुआ है हाल में एक रेल्वे स्टेशन का नाम टटत्या भील मामा के नाम पर रखकर आदिवासियों को सम्मान दिया गया है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा आज का दिन मध्यप्रदेश बुंदेलखंड और सागर के लिए काफी अहम और सौभाग्य वाला है संत शिरोमणि रविदास जी महान संत थे जिनका दिव्य और अलौकिक मंदिर इस धरती पर बनने जा रहा है संत रविदास महाराज भारत को जोड़ने वाले महान संत थे। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री के फैसलों से एमपी की तस्वीर बदल रही है बीना के पेट्रो केमीकल्स बिना रिफाइनरी पर आधारित पेट्रो केमीकल्स उत्पाद के अलावा केन बेतवा प्रॉजेक्ट में बुंदेलखंड की 20 लाख एकड़ जमीन सिंचित होगी जिससे मप्र हरियाणा और पंजाब को पीछे छोड़ देगा।

कार्यक्रम में राज्यपाल मंगूभाई पटेल केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रहलाद पटेल बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा मंत्री भूपेन्द्र सिंह गोविंद सिंह राजपूत प्रमुख रूप से मोजूद थे।

read more
मध्य प्रदेशसागर

मप्र के सागर में भीषण सड़क हादसा, कार ट्रक भिडंत में 6 युवकों की मौत, एक घायल

Car Accident Sagar-Damoh road

सागर / मध्यप्रदेश के सागर जिले के सागर दमोह मार्ग पर रविवार की शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें कार और ट्रक की सीधी भिडंत में 6 युवकों की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। इस हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।

यह सड़क दुर्घटना दमोह रोड के सानौधा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई है, सागर शहर में रहने वाले सात युवक पजेरों कार से शाहपुर डेम मछलियों को दाना डालने जा रहे थे जब इनकी कार ब्रम्हेरी डूंडर गांव के नज़दीक पहुंची तभी विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे एक ट्रक से सीधी जा भिड़ी टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखचच्चे उड़ गए और वह बुरी तरह से चकनाचूर हो गई और कार में सबार सभी युवक उसमें बुरी तरह से फंस गए ,जबकि ट्रक सड़क से उतर कर एक खंती में चला गया

खबर मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई उसने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से कार में से लोगों को बाहर निकाला लेकिन चार युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई ,जबकि गंभीर रूप से घायल 3 युवकों को पुलिस ने सागर अस्पताल रवाना किया लेकिन दो युवकों की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।

इस सड़क दुर्घटना में अर्पित जैन,मुग्गी रैकवार,बृजेश रैकवार मुकेश रैकवार,गणेश रैकवार,और पंकज रैकवार की मौत हो गई हैं जबकि अमरदीप दुबे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है पुलिस ने मामला कायम कर लिया है और फरार ट्रक चालक जी तलाश शुरू कर दी हैं।

read more
मध्य प्रदेशसागर

नोरादेही अभ्यारण में बाघों के कुनबे को बड़ाने वाले बाघ किशन की मौत, टेरेटरी संघर्ष में हुआ था घायल

Tiger in Water

सागर/ मध्यप्रदेश के नोरादेही अभ्यारण में तीन दिन पहले टेरेटरी के संघर्ष में घायल हुए बाघ एन 2 की आज मौत हो गई किशन नाम के इस नर बाघ ने इस अभ्यारण में बाघों के कुनबे को बड़ाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था।

चार दिन पहले नोरादेही अभ्यारण में बाहर से आए बाघ एन 3 जो संभवतः पन्ना टाइगर रिजर्व से आया था उस के साथ किशन के नाम से पहचान रखने वाले बाघ एन 2 के साथ जोरदार संघर्ष हुआ था इस लड़ाई में यू तो दोनों ही बाघ घायल हुए थे लेकिन बाघ एन 2 की हालत ज्यादा खराब थी जब इन बाघों पर नजर रखने वाले वन अमले को पता चला तो हाथियों के जरिए खोजबीन हुई पन्ना रिजर्व से आया बाघ एन 3 घने जंगल में समा गया लेकिन किशन गंभीर हालत में मिल गया जिसके जबड़े और मुंह पर गहरे जख्म थे।

अभ्यारण प्रशासन ने आनन फानन पन्ना से डाक्टरों की टीम बुलवाई और उसने आकर डॉक्टर राजीव गुप्ता की देखरेख में घायल बाघ को ट्रेंकुलाइज गन से इंजेक्शन दिए लेकिन चिकित्सक टीम ने बाघ की हालत देखकर वरिष्ठ अधिकारियों को यह भी कहा चोट घातक है और स्थिति बिगड़ भी सकती है लगातार बुधवार गुरुवार और शुक्रवार तीन दिन से बाघ टी 2 का इलाज चल रहा था और इलाज के आधे घंटे बाद देखा गया कि बाघ किशन धीमी गति से पास की पानी से भरी पोखर में चला गया। लेकिन शनिवार की सुबह जब फॉरेस्ट की पेट्रोलिंग टीम की नजर इस बाघ पर जंगल में पड़ी तो उसके शरीर में कोई हलचल नहीं थी और उसकी मौत हो चुकी थी।

पेट्रोलिंग टीम ने इसकी जानकारी सेंचुरी के अधिकारियों को दी, अभ्यारण के एसडीओ ने बताया कि पन्ना टाइगर रिजर्व से डाक्टरों की टीम को बुलाया है जो इस मृत बाघ किशन का पोस्टमार्टम करेंगे उसके बाद ही इसकी मौत के कारणों सही रूप से खुलासा होगा।

सागर की नोरादेही सेंचुरी सागर दमोह और नरसिंगपुर जिलों के ट्रेंगिल पर स्थित है जिसमें बाहर के जंगल से विचरण करते कई वन्य पशु इस अभ्यारण में आ जाते है समझा जाता है यह पन्ना रिजर्व जहां सबसे अधिक बाघ है वहां से यह बाघ एन 3 भी विचरण करता इधर आ गया और टेरेटरी के संघर्ष में एन 2 किशन बाघ मारा गया। किशन के साथ उसकी मादा साथी सहित यहां 5 वयस्क और दो शावक अर्थात 7 बाघ थे अब एक नए बाघ के आने से यह संख्या फिर 7 की हो गई है खास बात है इस अभ्यारण में जो अन्य बाघ है वह किशन की संतान ही है इस तरह नोरादेही अभ्यारण में मृतक नर बाघ ने कुनबे को बड़ाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था।

read more
मध्य प्रदेशसागर

बीजेपी में अंर्तकलह, बुंदेलखंड ग्वालियर चंबल ज्यादा प्रभावित, क्या चुनाव से पहले पार पा लेगी बीजेपी

BJP MLA and Leaders

भोपाल, सागर/ विधानसभा चुनाव नजदीक है लेकिन बीजेपी में अंर्तकलह रुकने का नाम नहीं ले रही खास तौर पर बुंदेलखंड और ग्वालियर चंबल इससे खासे प्रभावित नजर आ रहे है नेताओं के साथ मंत्रियों के बीच में भी काफी टकराव और विरोधाभास देखा जा रहा है इससे सबाल उठते है कि आगामी विधानसभा चुनाव में क्या बीजेपी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा या फिर वह उससे पहले इस पर विराम लगा लेगी।
मंत्री भूपेंद्र सिंह सब पर भारी …

बुंदेलखंड के सागर जिले में बीजेपी की अच्छी खासी पकड़ रही है आज भी यहां पार्टी के 5 विधायक हैं जिनमें से तीन केबिनेट मंत्री है गोपाल भार्गव भूपेंद्र सिंह और सिंघिया समर्थक गोविंद सिंह राजपूत जबकि शैलेंद्र जैन और प्रदीप लारिया दो विधायक है लेकिन लम्बे समय से से यहां आपसी खींचतान देखी जा रही है और आरोप प्रत्यारोपों का दौर जो शुरू हुआ थमने का नाम नहीं ले रहा। बताया जाता है मंत्री भूपेंद्र सिंह वरिष्ठ नेता और मंत्री गोपाल भार्गव सहित सभी पर भारी पड़ रहे है जो मुख्यमंत्री के खासमखास और चहेते मंत्री भी कहे जाते है।

नाराज मंत्री और विधायक सीएम के सामने कर चुके है इस्तीफे की पेशकश …

पिछले दिनों मंत्री गोपाल भार्गव मंत्री गोविंदसिंह राजपूत, सागर के विधायक शैलेंद्र जैन और नरियावली के विधायक प्रदीप लारिया भोपाल मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे और करीब एक घंटे तक बंद कमरे में शिवराज सिंह चौहान से सभी की चर्चा हुई थी इनकी शिकायत थी कि भूपेंद्र सिंह ने प्रशासन पर कब्जा कर लिया है और प्रशासन उनकी हर बात अनसुनी कर देता है और उन्हें कोई तवज्जों नही देता इसके अलावा मंत्री भूपेंद्र सिंह हमारे विरोधियों को संरक्षण और बढ़ावा दे रहे है और उन्हें पार्टी में शामिल कर लिया। बात यहां तक जा पहुंची कि मंत्री और विधायक अपने पद से इस्तीफा देने को तैयार हो गए उनका कहना था कि जब जनता के काम नहीं होंगे तो हमारा पद पर बने रहना बेकार है साफ लगा कि बात काफी बिगड़ चुकी है लेकिन उस समय मुख्यमंत्री ने समझाइश दी और बात करके मामला सुलटाने का भरोसा दिया तब यह लोग माने थे।

समस्या का हल नहीं निकलने पर फिर मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री से, भूपेन्द्र सिंह भी रहे मोजूद …

लेकिन मामला वही का वही लगता है क्योंकि आपसी मनभेद दूर करने 5 जून को मुख्यमंत्री आवास पर फिर एक बार बैठक हुई सुबह 9 बजे शुरू हुई यह मीटिंग एक घंटा चली नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह पहले से ही सीएम हाउस में थे सबसे पहले राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पहुंचे उसके बाद नरियावली विधायक प्रदीप लारिया और सागर विधायक शैलेंद्र जैन और सबसे बाद में पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव मुख्यमंत्री आवास पहुंचे।मुख्यमंत्री ने पहले एक के बाद एक सभी पांचों की बात सुनी बाद में उन्हें कड़े शब्दों में कहा विधानसभा चुनाव नजदीक है आपस का यह मनमुटाव खत्म करो और एक दूसरे से संवाद स्थापित कर चुनाव जीतने के प्रयासों में जुट जाएं मैं आप सभी को समझा रहा हूं कि एक दूसरे के कार्य क्षेत्र में दखलंदाजी बंद करे और गलतफहमी दूर करने के साथ विवाद खत्म कर पैचअप करें।

सबसे ज्यादा तल्खी मंत्री गोविंद सिंह और भूपेंद्र सिंह में दिखी …

सबसे ज्यादा टकराव और तल्खी मंत्र गोविंद सिंह राजपूत और मंत्री भूपेंद्र सिंह में देखने को मिली राजपूत ने सीएम के सामने सभी पुराने मामले उठाएं जिस राजकुमार धरोना ने सोशल मीडिया और प्रेस कान्फ्रेस करके गोविंद सिंह पर गंभीर आरोप लगाए उनका नाम भी सामने आया। राजपूत ने उनकी छवि खराब करने वाले धनोरा की भूपेंद्र सिंह व्दारा संरक्षण देने की बात कही जबकि भूपेंद्र सिंह ने भी राजपूत पर पीठ पीछे उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया। जबकि दोनों विधायकों के साथ साथ मंत्रियों वही पुरानी शिकायत दोहराई कि भूपेंद्र सिंह प्रशासन से मिलकर एक तरफा निर्णय ले रहे है और सागर शहर में होने वाले कार्यक्रमों और निर्णयों में विधायकों को कोई अहमियत नहीं दी जाती चारों ने भूपेंद्र सिंह पर उनके विरोधियों को मदद देने का आरोप भी लगाया। जिसमें देवरी से कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए एक नेता की भी चर्चा हुई।

क्या है आपसी विवाद की मुख्य जड़ …

सागर के बीजेपी विधायक शैलेंद्र जैन और कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए सुशील तिवारी के बीच पुरानी अदावत है महापौर चुनाव में शैलेंद्र के भाई कांग्रेस नेता सुनील जैन की पत्नी और सुशील तिवारी की पत्नी दोनों प्रतिद्वंदी थे बावजूद शैलेंद्र जैन ने परिवार के खिलाफ जाकर सुशील तिवारी की पत्नी बीजेपी प्रत्याशी का खुलकर साथ दिया और वह विजई हुई लेकिन उसके बाद भी सागर और शहरी क्षेत्र के विधायक होने के बाद भी उन्हें तवज्जों नही दी जा रही। इधर हाल में कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए पूर्व विधायक बृजबिहारी पटेरिया का नाम का भी जिक्र आया जो मंत्री गोपाल भार्गव के विरोधी रहे है और रहली से उनके खिलाफ चुनाव भी लड़ चुके है बताया जाता है पटेरिया अब देवरी से बीजेपी का टिकट चाहते है लेकिन इस सीट से सागर के बीजेपी अध्यक्ष गौरव सिरोठिया भी अपनी दावेदारी कर रहे हैं खास बात है बृज बिहारी पटेरिया और सुशील तिवारी दोनों को मंत्री भूपेंद्र सिंह बीजेपी में लाएं है और यह वही सुशील तिवारी है जिन्होंने हाल में सोशल मीडिया पर वीडी शर्मा की जगह भूपेंद्र सिंह को बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनवा दिया था बाद में उन्हें संगठन ने प्रदेश कार्यसमिति सदस्य के पद से हटा भी दिया था।

read more
मध्य प्रदेशसागर

शिवराज सरकार ने प्रदेश को खोखला किया, वे घोषणा वीर और झूठ बोलने की मशीन है कमलनाथ का गंभीर आरोप

Kamalnath PC at Sagar

सागर/ कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलानाथ ने शिवराज सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 18 वर्षों में बीजेपी सरकार ने प्रदेश को अंदर से पूरी तरह से खोखला कर दिया है। उन्होंने कहा शिवराज सिंह सिर्फ घोषणा वीर है रोजाना बड़ी बड़ी घोषणाएं करते है लेकिन वह पूरी कभी नही होती।

उन्होंने प्रेस कान्फ्रेस में कहा मध्यप्रदेश की आज जो तस्वीर सामने है खोखली अर्थव्यवस्था, खोखली शिक्षा व्यवस्था, खोखली स्वास्थ्य व्यवस्था, खोखली रोजगार व्यवस्था यही पूरे प्रदेश की सच्ची तस्वीर है भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश के भविष्य को खोखला कर के रख दिया है आज प्रदेश में हर वर्ग परेशान है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि हाल में प्रदेश भर में ओलावृष्टि हुई थी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पीड़ित किसानों को मुआवजा देने की बात बढ़चढकर की थी लेकिन आज तक किसानों को एक पैसा भी नहीं मिला उन्होंने कहा कोरोना काल में 88 करोड़ का अस्पताल बनाया गया मैं पूछना चाहता हूं कि 88 करोड़ के अस्पताल में कितने लोगों का इलाज हुआ? आखिर यह अस्पताल गया कहां?

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा मीडिया के बंधु वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुणोदय चौबे से एक बार पूछे कि अरुणोदय चौबे को क्यों घर बैठना पड़ रहा है किस प्रकार से उन पर दबाव बनाया गया किस प्रकार से केस लादे गए। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सिर्फ अरुणोदय चौबे की बात नहीं है छोटे , बड़े कांग्रेस कार्यकर्ताओं के ऊपर किस प्रकार से राजनीतिक दबाव बनाया जा रहा है और उन्हें परेशान किया जा रहा है प्रताड़ित किया जा रहा है ? झूठे मुकदमे लादे जा रहे है यह किसी से छुपा नहीं है

कांग्रेस नेता ने कहा शिवराज सिंह ने बीना को जिला बनाने की तीन बार घोषणा की है परंतु अब तक उनकी घोषणा का कोई अता पता नहीं वे तो घोषणा वीर है और साथ ही झूठ बोलने की मशीन है।उन्होंने कहा मैं घोषणाओं की राजनीति में विश्वास नहीं करता यदि कांग्रेस की सरकार बनती है और यहां के लोग चाहेंगे तो बीना को अवश्य जिला बनेगा।अकेले सागर जिले में ही हमने अपनी सरकार के दौरान लगभग 90 हजार किसानों का कर्जा माफ किया था। मेरे पास नाम गांव का नाम फोन नंबर सहित सभी किसानों की सूची है।

उन्होंने कहा जब निवेशकों को पता चलता है कि मध्य प्रदेश में सत्ता पक्ष के नेता कितने कलाकार हैं कितने भ्रष्टाचारी हैं कितने झूठ बोलते हैं तो उनका भरोसा मध्यप्रदेश पर से हटता है।

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश कांग्रेस के हमारे संगठन में काफी हद तक मजबूती आई है और मजबूती की ओर हम अग्रसर हैं बूथ मैनेजमेंट पर हमें और फोकस करने की आवश्यकता है।मेरा मानना है “सबसे भारी बूथ प्रभारी” और हम अपने बूथ मजबूत करने की दिशा में कार्य कर रहे।

इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक, अभिषेक बिलगईया के अलावा जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार, प्रदेश महासचिव प्रभुसिंह ठाकुर, जिला प्रभारी अवनीश भार्गव सह प्रभारी अजय दातरे वीरेंद्र दवे भी उपस्थित थे।

read more
मध्य प्रदेशसागर

सागर में जग्गू मर्डर केस के आरोपी बीजेपी नेता का होटल जमीदोज

Hotel Jamindoj

सागर / मप्र के सागर स्थित मकरोनिया क्षेत्र में 12 दिन पहले सरेराह जीप चढ़ाकर एक व्यक्ति की हत्या करने के मुख्य आरोपी और बीजेपी नेता मिश्रीचंद गुप्ता के होटल जयराम को आज रात ब्लास्ट करके प्रशासन ने धराशाई कर दिया है दूसरे प्रयास में यह अवेध संपत्ति ताश के पत्तों की भरभराकर जमीदोज हो गई।

जैसा कि 12 दिन पहले जग्गू यादव नामक युवक की दिनदहाड़े जीप चढ़ाकर निर्ममता से हत्या कर दी गई थी पुलिस ने छानबीन के बाद इस हत्याकांड में 8 लोगों को आरोपी बनाया था। इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी बीजेपी नेता मिश्रीचन्द गुप्ता था इस घटना के बाद सागर में काफी हंगामा हुआ और धरना प्रदर्शन कर स्थानीय लोगों ने न्याय की मांग के साथ ही मुख्य आरोपी की अवेध संपत्ति को गिराने की मांग भी की थी इस बीच अपनी भद्द पिटते देख बीजेपी ने मिश्रीचंद गुप्ता को पार्टी से निष्कासित करने की घोषणा कर दी इस बीच पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया लेकिन मुख्य आरोपी मिश्रीचंद गुप्ता जितेंद्र गुप्ता और धर्मेंद्र गुप्ता फरार हो गए और काफी खोजबीन के बाद भी पुलिस की पकड़ नही आए है जबकि मृतक के परिजनों और समाज के लोगों की मिश्रीचंद की अवेध संपत्ति ढहाने की मांग लगातार जोर पकड़ती जा रही थी।

इसके बाद प्रशासन ने मिश्रीलाल का मकरोनिया में बना 5 मंजिला जयराम होटल को ढहाने का निर्णय लिया और आज सुबह से इस कार्यवाही को अंजाम देने के लिए विशेष ब्लास्टिंग टीम होटल पर पहुंच गई थी इस दौरान भारी पुलिस बल आसपास तैनात किया गया साथ ही कलेक्टर दीपक सिंह और एसपी तरुण नायक सहित प्रशासनिक अधिकारी भी वहां मोजूद रहे होटल के अंदरूनी हिस्सों में बारूद लगाने के बाद दोपहर ढाई बजे विस्फोट किया गया लेकिन वह नाकाम रहा टीम ने दुबारा कोशिश की और रात 8 बजे हुए विस्फोट में यह 5 मंजिला होटल की बिल्डिंग ताश के पत्तो की तरह बिखर गई इस तरह प्रशासन ने इस अवेध संपत्ति को जमीदोज कर दिया।

read more
दतियादेशमध्य प्रदेशसागर

“भारत जोड़ों यात्रा” सागर और दतिया में समर्थन में निकली सहयात्राओं का जोरदार स्वागत, रूट का निरीक्षण करने बुरहानपुर पहुंचे कमलनाथ

Bharat Jodo Yatra-Datia

सागर/ दतिया/ बुरहानपुर/ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में देश में भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है उसके समर्थन में मध्यप्रदेश में सहयात्राएं शुरू की गई है हाल में दतिया सागर ग्वालियर और भोपाल में कांग्रेस जनों ने इन सहयात्राओं का आयोजन हुआ जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ भारी जनसैलाब भी देखा गया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज बुरहानपुर पहुंचकर भारत जोड़ो यात्रा के रूट का निरीक्षण किया और नेताओं और कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश दिए उन्होंने कहा कि यात्रा और कांग्रेस नेता राहुल गांधी का मध्यप्रदेश आगमन पर जोरदार ऐतिहासिक स्वागत होगा।

दतिया में कांग्रेस जनों ने निकाली राहुल गांधी और यात्रा के समर्थन में सहयात्रा …

दतिया जिले में भारत जोड़ो यात्रा की 4 दिवसीय सहयात्रा सिंधवारी गांव से प्रारंभ होकर दतिया पहुंची और यहां से डांग करेरा रवाना हुई इस दौरान इस यात्रा का जगह जगह बड़े उत्साह से स्वागत किया गया सभी सहयात्री सिर पर गांधी टोपी लगाएं हाथों में तिरंगा झंडा थामे थे। इस सहयात्रा का नेतृत्व प्रभारी फूलसिंह बरैया विधायक घनश्याम सिंह कांग्रेस कांग्रेस अध्यक्ष अशोक दांगी बगदा, पूर्व विधायक राजेंद्र भारती पंजाब सिंह यादव सूर्यप्रताप सिंह कटीली और देवाशीष जरारिया ने किया।

केवलारी पहुंचने पर इस यात्रा का स्वागत ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पराज सिंह राजपूत और कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा कर किया, दतिया शहर में दीपेंद्र पुरोहित और रिछरा फाटक पर यात्रा का स्वागत पूर्व पार्षद जगदीश अहिरवार अब्बास खान सरपंच ठाकुरदास एडवोकेट के साथ अन्य कार्यकर्ताओं ने किया इस दौरान लंच पैकेट और जलपान भी कराया गया। सहयात्रा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुरुदेव शरण गुप्ता बद्री समाधियां सतेंद्र खरे ऊषा नाहर मांडवी राजे सुरेश झा, सी एल बौद्ध प्रमुख रूप से मोजूद थे।

सागर में भारत जोड़ो यात्रा की सहयात्रा का जोरदार स्वागत …

पीसीसी चीफ कमलनाथ के मार्गदर्शन में भारत जोड़ो यात्रा की शहडोल से प्रारंभ होकर उज्जैन जाने वाली सहयात्रा सागर जिले की नरियावली विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश कर परसेरिया पहुंची परसोरिया से कांग्रेस की भारत जोड़ो पदयात्रा की उप यात्रा के सागर की ओर प्रस्थान के करीब 20 किलोमीटर लंबे यात्रा मार्ग में जिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष रेखा चौधरी तथा मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक अपने साथियों सहित शामिल हुए । इस सहयात्रा में शामिल सभी कांग्रेस जन हाथों में राष्ट्रीय ध्वज एवं संविधान ग्रंथ को हाथों में थाम कर यात्रा के सहयात्री के रूप में कदमताल करते आगे बड़े।

इस दौरान कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री रेखा चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार धर्म जाति और समाज के नाम पर देश को तोड़ने का काम कर रही है जबकि राहुल गांधी इस भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से नफरत को दूर कर लोगों को आपस में जोड़ने के लिए निकले है। वही डॉ सबलोक ने कहा कि बीजेपी सरकार की गलत नीतियों से युवा बेरोजगार है व्यापारी आर्थिक मंदी झेल रहा है और किसान अपनी फसलों के दाम नहीं मिलने से टूट चुका है। सहयात्रा में लक्ष्मी अहिरवार, पार्षद ताहिर खान, चमन अंसारी दीनदयाल तिवारी, पूर्व पार्षद भैयन पटेल, कुंजीलाल लडिया आदि भी यात्रा में शामिल थे। इस यात्रा के ग्राम सानौधा पहुंचने पर रहली विधानसभा के प्रत्याशी रहे कमलेश साहू ने बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामवासियों के साथ गाजे बाजे और पुष्प वर्षा कर सहयात्रा का जोरादार स्वागत किया।

बुरहानपुर पहुंचे कमलनाथ भारत जोड़ो यात्रा के रूट का किया निरीक्षण …

जैसा कि 20 नवंबर को राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा बुरहानपुर के रास्ते मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगी ,कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज बुरहानपुर पहुंचे और उन्होंने इस यात्रा के प्रवेश व्दार पंधाना से बुरहानपुर तक के सड़क मार्ग का निरीक्षण किया इस दौरान पंधाना छैगांव माखन रूस्तमपुर और बुरहानपुर में उनका स्वागत किया गया।

इस मौके पर कमलनाथ ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आज मैं भारत जोड़ो यात्रा के रूट का इंसपेक्सन करने आया हूं राहुल गांधी देश की एकता अखंडता और सभी को जोड़ने के लिए प्रयास कर रहे है आज जैसी परिस्थितियां है काफी कठिन है और यह देश की यात्रा है। राहुल की इस यात्रा पर बीजेपी के सबाल उठाने पर उन्होंने कहा कांग्रेस कुछ करती है तो बीजेपी के पेट में दर्द क्यों होता है अब इस यात्रा से उन्हे तखलीफ हो रही हैं अब उनके साथ सिर्फ पुलिस पैसा और प्रशासन रह गया है प्रदेश की जनता नही है अरुण यादव की जगह शेर सिंह शेरा को यात्रा का प्रभारी बनाने के सबाल पर कमलनाथ ने कहा अरुण यादव की सहमति से ही उन्हें प्रभारी बनाया गया है शेरा पुराने कांग्रेसी परिवार से है वे निर्दलीय जरूर है लेकिन उनका दिल दिमाक और आत्मा आज भी कांग्रेसी है। उन्होंने कहा राहुल गांधी और यात्रा की बुरहानपुर से 20 किलोमीटर पहले अगवानी की जायेगी और इस दौरान जोरदार स्वागत किया जायेगा जो एक इतिहास बनेगा।

read more
error: Content is protected !!