सागर / मप्र के सागर स्थित मकरोनिया क्षेत्र में 12 दिन पहले सरेराह जीप चढ़ाकर एक व्यक्ति की हत्या करने के मुख्य आरोपी और बीजेपी नेता मिश्रीचंद गुप्ता के होटल जयराम को आज रात ब्लास्ट करके प्रशासन ने धराशाई कर दिया है दूसरे प्रयास में यह अवेध संपत्ति ताश के पत्तों की भरभराकर जमीदोज हो गई।
जैसा कि 12 दिन पहले जग्गू यादव नामक युवक की दिनदहाड़े जीप चढ़ाकर निर्ममता से हत्या कर दी गई थी पुलिस ने छानबीन के बाद इस हत्याकांड में 8 लोगों को आरोपी बनाया था। इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी बीजेपी नेता मिश्रीचन्द गुप्ता था इस घटना के बाद सागर में काफी हंगामा हुआ और धरना प्रदर्शन कर स्थानीय लोगों ने न्याय की मांग के साथ ही मुख्य आरोपी की अवेध संपत्ति को गिराने की मांग भी की थी इस बीच अपनी भद्द पिटते देख बीजेपी ने मिश्रीचंद गुप्ता को पार्टी से निष्कासित करने की घोषणा कर दी इस बीच पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया लेकिन मुख्य आरोपी मिश्रीचंद गुप्ता जितेंद्र गुप्ता और धर्मेंद्र गुप्ता फरार हो गए और काफी खोजबीन के बाद भी पुलिस की पकड़ नही आए है जबकि मृतक के परिजनों और समाज के लोगों की मिश्रीचंद की अवेध संपत्ति ढहाने की मांग लगातार जोर पकड़ती जा रही थी।
इसके बाद प्रशासन ने मिश्रीलाल का मकरोनिया में बना 5 मंजिला जयराम होटल को ढहाने का निर्णय लिया और आज सुबह से इस कार्यवाही को अंजाम देने के लिए विशेष ब्लास्टिंग टीम होटल पर पहुंच गई थी इस दौरान भारी पुलिस बल आसपास तैनात किया गया साथ ही कलेक्टर दीपक सिंह और एसपी तरुण नायक सहित प्रशासनिक अधिकारी भी वहां मोजूद रहे होटल के अंदरूनी हिस्सों में बारूद लगाने के बाद दोपहर ढाई बजे विस्फोट किया गया लेकिन वह नाकाम रहा टीम ने दुबारा कोशिश की और रात 8 बजे हुए विस्फोट में यह 5 मंजिला होटल की बिल्डिंग ताश के पत्तो की तरह बिखर गई इस तरह प्रशासन ने इस अवेध संपत्ति को जमीदोज कर दिया।