close

सतना

मध्य प्रदेशसतना

सतना में मां के साथ दो बेटों की हत्या, पति का शव रेल्वे ट्रैक पर मिला, एक दिन पहले किराए के मकान में रहने आया था परिवार

Murdered

सतना/ मध्यप्रदेश के सतना में बड़ी सनसनीखेज घटना सामने आई हैं जिसमें मां के साथ उसके दो मासूम बच्चों की बड़े दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी गई। तीनों के खून से सने शव उस कमरे में मिले जिसमें यह परिवार एक दिन पहले रहने आया था। जबकि पति का शव रेल्वे ट्रैक पर मिला हैं उसका सिर और हाथ गायब हैं।खबर मिलने के बाद एसपी आशुतोष गुप्ता सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और तफ्तीश शुरू कर दी। बाद में कमरे को पुलिस ने सील कर दिया है।

जानकारी के अनुसार जिले के तिघरा गांव में रहने वाला राकेश चौधरी सतना में मजदूरी करता था एक दिन पहले मंगलवार को उसने नजीराबाद के हरदौल मंदिर के पास रहने वाले राजेश प्रजापति के घर का कमरा एक दिन के लिए किराए पर लिया था। मंगलवार को वह अपनी पत्नी संगीता (28 साल) और दो बेटो निखिल (8 साल) ऋतिक (6 साल) के साथ आ गया था बुद्धवार सुबह कोई हलचल और आवाज नहीं आने पर मकान मालकिन चंदा देखने पहुंची तो वह अवाक रह गई कमरे के फर्श पर संगीता और दोनों मासूम बच्चों की लाशें पड़ी थी। लेकिन राकेश उसे कही नजर नहीं आया।

इधर जीआरपी को रेल्वे ट्रैक पर एक व्यक्ति का कटा हुआ शव मिला पुलिस ने इसकी सूचना सभी पुलिस थानों को की कोतवाली थाना पुलिस सूचना मिलने पर पहुंची और शव की पहचान राकेश चौधरी के रूप में हुई।

एसपी आशुतोष गुप्ता का कहना है मामला हत्या का है पुलिस ने मामला कायम कर लिया है और पड़ताल शुरू करदी है पुलिस के मुताबिक मामला पारिवारिक विवाद का लगता है। पुलिस हर बिंदु को दृष्टिगत रखते हुए जांच कर रही है जल्द स्थिति स्पष्ट हो जायेगी। एसपी ने बताया कि राकेश चौधरी का शव रेल्वे ट्रैक पर मिला है लेकिन उसका सिर और दोनों हाथ गायब है।

जबकि चंदा का कहना है कि मैं और संगीता दोनों साथ में मजदूरी करते है अचानक यह अपना घर छोड़कर आ गए और राकेश ने एक दिन के लिए कमरा मांगा और कहा वह दूसरा ठिकाना खोज लेंगे मंगलवार को यह परिवार आ गया सुबह खाना खाकर पति पत्नी बच्चों को छोड़कर मजदूरी पर निकल गए और दोपहर में लौटे शाम 6 बजे घर खोजने गए और 8 बजे लौटे और खा पीकर सो गए थे सुबह जब कोई आवाज नहीं सुनी तो मैं कमरे के पास गई और खिड़की से देखा तो संगीता और दोनों बच्चों के शव पड़े थे। उसने बताया कि राकेश की अपने बड़े भाई रमेश की पटती नही थी

जबकि परिजनों का कहना है संगीता का मायका बिरसिंघपुर के खांच रेउहान गांव का है 5 महिने पहले वह बच्चों को लेकर कही चली गई थी जिसकी पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी की थी बाद में उसे लौटने के बाद कोई संपर्क नहीं हो पाया।

read more
मध्य प्रदेशसतना

बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने दिया पार्टी और विधायक पद से इस्तीफा, 16 अक्टूबर को लेंगे अंतिम निर्णय

Vidhayak Narayan Tripathi

सतना/ सतना जिले की मैहर सीट से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने आज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है उनका कहना है कि 16 अक्टूबर को वह क्षेत्र की जनता की भावना के अनुरूप भविष्य की राजनीति का अंतिम निर्णय लेंगे। इधर त्रिपाठी के कांग्रेस में जाने की संभावना जताई जा रही है।

बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता और विधायक पद से इस्तीफा देने वाले नारायण त्रिपाठी का कहना है कि मैंने पहले ही कहा था मै इस बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव नही लडूंगा क्योंकि आज पार्टी ने छल कपट बढ़ता जा रहा है बकरे को हलाल करने से पहले उसे तैयार किया जाता है फिर हलाल किया जाता है इसी तरह की स्थिति आज बीजेपी में है उन्होंने कहा कि फिलहाल वह आगे के राजनेतिक भविष्य का कोई निर्णय नहीं ले रहे है 16 अक्टूबर को अंतिम निर्णय लूंगा कांग्रेस में जाने के सबाल पर उन्होंने कहा कि मैं देश प्रदेश और अपने क्षेत्र की जनता के हित में राजनीति करता हूं और जनता की भावना के अनुरूप ही आगे का निर्णय लूंगा।

जैसा कि बीजेपी ने नारायण त्रिपाठी का टिकट काटकर मैहर सीट से श्रीकांत चतुर्वेदी को प्रत्याशी बनाया है जिससे त्रिपाठी काफी खफा है समझा जाता है इसी के कारण उन्होंने इस्तीफा दिया है वैसे भी विधायक नारायण त्रिपाठी अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहे है इसके चलते कई बार उन्होंने अपनी पार्टी बीजेपी को भी संकट में डाल दिया, त्रिपाठी ने 3 बार पार्टी बदली और 4 बार विधायक बने अब उनके कांग्रेस ने जाने की अटकलें लगाई जा रही है।

read more
मध्य प्रदेशसतना

सतना में महिला की इज्जत तार तार, पिटाई के बाद महिला की साड़ी उतारकर गांव में घुमाया, चोर को पकड़ कर किया था पुलिस के हवाले

Rape Victim

सतना / मध्यप्रदेश के सतना में महिला की इज्जत तार तार करने वाली एक शर्मनाक घटना सामने आई है घर में चोरी करने घुसे चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले करने पर चोर ने अपने समाज के लोगो के साथ फरियादी महिला की ना केवल मारपीट की बल्कि इसे निर्ममता से घसीटकर घर से बाहर निकालकर उसकी साड़ी उतारकर उसे पूरे गांव में घुमाया घायल पीड़ित महिला फिलहाल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हैं।

घटना सतना जिले के मैहर थाना इलाके की है बताया जाता है यहां रहने वाले एक दंपत्ति के घर में 6 अक्टूबर की रात 2 बजे चार चोर चोरी करने दाखिल हुए थे आवाज का खटका होने पर यह परिवार जाग गया जब शोर मचाया तो 3 बदमाश भाग गए लेकिन एक चोर ऋषिकेश पटेल को पीड़ित महिला और उसके पति ने पकड़ लिया और 100 पर पुलिस को खबर कर दी आने पर पुलिस ऋषिकेश पटेल नाम के उस चोर को पकड़ ले गई। जो उसी गांव का बदमाश था।

लेकिन जेल से छूटकर आने के बाद ऋषिकेश पटेल ने शनिवार को कहर ढा दिया उसने अपने समाज के साथ इस परिवार के घर पर हमला बोल दिया और घर में घुसकर महिला की पहले बुरी तरह पिटाई लगाई और उसे घसीटकर घर के बाहर निकाला और उसकी साड़ी उतारकर पेटीकोट ब्लाऊज में पूरे गांव में घुमाया बताया जाता है आरोपी ऋषिकेश के साथ उसके समाज के 50 लोग शामिल थे जिसमें महिलाएं और लड़कियां भी थी। जब यह लोग महिला को गांव में घुमा रहे थे तो महिला के जेठ ने डायल 100 पर पुलिस को इस घटना की जानकारी दी उसके बाद मैहर थाना पुलिस बल गांव में आया और उनसे आरोपियों की पकड़ से घायल महिला को छुड़ाया और जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।

मैहर थाना प्रभारी संतोष तिवारी रविवार को गांव पहुंचे और उन्होंने जांच पड़ताल शुरू की है पुलिस के मुताबिक ऋषिकेश पटेल के साथ उसके समाज के करीब 50 लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है और महिला को निवस्त्र नही किया गया है।उन्हे एक ग्रामीण ने बताया कि उसने पीड़िता को इन लोगों के चंगुल से छुड़ाने की कोशिश के साथ उन्हें ऐसा नहीं करने को कहा लेकिन उन्होंने उसे गालियां सुनाई और धमकी देकर भगा दिया। उसने बताया कि इस घटना में ऋषिकेश पटेल सहित अमृतलाल पटेल शिवकुमार पटेल महेंद्र पटेल शोभा पटेल, भगवती बाई पटेल सुलोचना पटेल सहित अन्य लोग शामिल थे।

पुलिस के मुताबिक फिलहाल 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है और अन्य लोगों की खोजबीन की जा रही है जांच के बाद सभी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी।

read more
मध्य प्रदेशसतना

मध्यप्रदेश के रैगांव से भाजपा विधायक जुगल किशोर बागरी का कोरोना से निधन

Jugal Kishore Bagri

भोपाल/ सतना- सतना जिले की रैगांव विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक जुगल किशोर बागरी का इलाज के दौरान भोपाल के अस्पताल में दुखद निधन हो गया श्री बागरी कोरोना संक्रमित थे।

बीजेपी के विधायक जुगल किशोर बागरी विगत दिनों कोरोना संकमित हुए थे और इलाज के दौरान ठीक भी हो गये थे लेकिन एक सप्ताह पहले उन्हें फिर से तखलीफ़ शुरू हो गई और उन्हें पहले सतना के अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उनके फेफड़े 30 फीसदी संक्रमित होने से उनकी हालत में जब सुधार नही हुआ तो श्री बागरी को भोपाल के अस्पताल में उचित इलाज के लिये भर्ती कराया गया लेकिन उनकी हालत लगातार बिगड़ती गई और आज शाम उन्होंने अंतिम सांस ली।

जुगल किशोर बागरी पांच बार विधायक बने औऱ वर्तमान में वे रैगांव से भाजपा के विधायक थे वही प्रदेश सरकार में वे मंत्री भी रहे थे।

read more
error: Content is protected !!