श्योपुर/ विजयपुर में आज विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है लेकिन पुलिस ने कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा को सुबह ही उठा लिया जबकि कुछ घंटे बाद बीजेपी प्रत्याशी एवं वनमंत्री रामनिवास रावत को भी पुलिस ने अभिरक्षा में ले लिया।
आज मध्यप्रदेश की दो विधानसभा सीटों विजयपुर और बुधनी में उपचुनाव हो रहे है। सुबह 7 बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ पहुंचना शुरू हो गई थी। विजयपुर के कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा सुबह जब मतदान के लिए तैयार होकर जाने को थे तभी पुलिस ने उन्हें अपनी अभिरक्षा में ले लिया और श्योपुर लेजाकर नजरबंद कर दिया इससे पहले पुलिस उन्हें उनके गांव सिलपुरी के पोलिंग बूथ पर ले गई और उन्होंने वोट डाला। टी आई कराहल भारत सिंह का कहना है कि उनकी सुरक्षा के साथ मतदान में किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न नहीं हो और शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न हो इसके लिए पुलिस ने उन्हें अपनी अभिरक्षा में लिया हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा की पत्नी का कहना है कि जब वह वोट डालने की तैयारी कर रहे थे लेकिन वोट डालने से पहले ही पुलिस की 4 – 5 गाड़ियां आई और उन्हें उठाकर ले गई जबकि कराहल थाना प्रभारी ने बताया कि उनकी सुरक्षा और मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो जाए इसलिए पुलिस ने उन्हें अपनी अभिरक्षा में लिया है।
इधर बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत आज सुबह हनुमान मंदिर पहुंचे और उनके दर्शन कर आशीर्वाद लिया उसके उपरांत श्री रावत अपने गृहगांव की सुनवाई पोलिंग बूथ पर पहुंचे और वोट डाला, इस दौरान उन्होंने अपनी जीत का दावा भी किया।
लेकिन उसके बाद पुलिस ने रामनिवास रावत को भी अपनी अभिरक्षा में ले लिया और उन्हें विजयपुर में ही अपनी निगरानी में नजरबंद कर लिया है। पुलिस का कहना है मतदान के दौरान शांति रहे और कोई उपद्रव न हो इसको लेकर पुलिस यह कदम उठा रही है।
फर्जी मतदान को लेकर प्रदर्शन, बूथ कैप्चरिंग और वोट नहीं डालने देने का आरोप …
इधर विजयपुर की तेलीपुरा पोलिंग बूथ के मतदाताओं ने वीरपुर के पुलिस थाने पर जोरदार प्रदर्शन किया और श्योपुर – मुरैना मार्ग पर चक्काजाम कर आरोप लगाया की रावत समाज के लोग फर्जी मतदान कर रहे है और आदिवासी वोटरों को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है। वहीं अंधीपुरा गांव में भी मतदाताओं ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर वोट नहीं डालने देने का आरोप लगाया है उन्होंने बताया कि इसकी उन्होंने पुलिस में भी शिकायत की है। जबकि खाड़ी गांव के लोगों ने बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है और केसी गांव मतदाताओ ने उनके साथ मारपीट का आरोप लगाया हैं।
बताया जाता है सुबह 11 बजे तक विजयपुर में 38.26 फीसदी और बुधनी में 36 फीसदी मतदान हो चुका था।