close

शिवपुरी

देशमध्य प्रदेशशिवपुरी

एयरफोर्स का फाइटर प्लेन मिराज शिवपुरी में क्रेश, गिरते ही आग लगी, दोनों पायलट सुरक्षित जांच के आदेश

Mirage-2000

शिवपुरी / मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के बरहेटा सानी गांव के पास फाइटर प्लेन मिराज 2000 अचानक क्रेश हो गया। खेत में गिरते ही इसमें आग लग गई लेकिन नीचे गिरने से पहले दोनों पायलट विमान से एग्जिट कर नीचे कूद गए जो सुरक्षित है। यह घटना गुरूवार दोपहर 2.40 बजे की है। एयर फोर्स प्रशासन ने इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए है।

बताया जाता है ग्वालियर एयरवेज से आज दोपहर तीन फाइटर विमानों ने नियमित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उड़ान भरी थी इनमें शामिल एक टू सीटर फाइटर विमान मिराज 2000 एकाएक अनियंत्रित हो गया जो शिवपुरी जिले की करेरा तहसील की सुनारी चौकी के पास स्थित बरहेटा सानी गांव के एक खेत में जाकर गिरा, और गिरते ही उसमें भीषण आग लगने के साथ उसके पार्ट खेत में बिखर गए। लेकिन संभावित दुर्धटना को देखते हुए दोनों पायलट विमान के नीचे गिरने से पहले ही एग्जिट कर कूद गए। जो दोनों सुरक्षित है।

यह घटना देखने के बाद खेत के आसपास काफी ग्रामीण इकट्ठा हो गए और उन्होंने नीचे गिरे दोनों पायलटों को उठाया और उनकी मदद कर उन्हें एक जगह बिठाया। बताया जाता है इनमें एक पायलट घायल भी हुआ है।

जानकारी मिलने पर ग्वालियर एयरवेज से एक हेलीकॉप्टर घटना स्थल पहुंचा जो दोनों पायलट विक्रांत जाधव और विंग कमांडर विराज भोला को लेकर वापस आ गया बताया जाता है एयर फोर्स ने इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए है।

शिवपुरी एएसपी संजीव मूले के मुताबिक स्थानीय ग्रामीणों ने इस घटना की पुलिस को सूचना दी थी जानकारी निकालने पर पता चला कि यह फाइटर प्लेन ग्वालियर एयरवेज का था जिसमें दो पायलट थे जो दोनों सुरक्षित है किसी ग्रामीण को कोई चोट नहीं आई है सेना का हेलीकॉप्टर दोनों पायलटों को ग्वालियर ले गया है।

read more
देशमध्य प्रदेशशिवपुरी

मध्यप्रदेश के पिछोर विधायक ने पुलिस थानों में विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किए, कहा हर विभाग के होगी नियुक्ति,पुलिस थाने बीजेपी कार्यकर्ता चलाएंगे?

Pritam Lodhi

शिवपुरी / मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी ने जिले के तीन पुलिस थानों में विधायक प्रतिनिधि की नियुक्ति की है उन्होंने इसकी सूचना कलेक्टर एसपी को भी दी है। लेकिन प्रदेश के इतिहास में पहली बार किसी थाने में विधायक ने अपने प्रतिनिधि की नियुक्ति की है। जबकि विधायक प्रीतम लोधी ने कहा पुलिस के साथ साथ अन्य सभी सरकारी विभागों में भी वह विधायक प्रतिनिधियों की नियुक्ति करेंगे।

बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी ने पिछोर विधानसभा सीट के अंतर्गत आने वाले मायापुर पुलिस थाने में लोकेंद्र यादव (बंटी) को, बामौरकलां पुलिस थाने में उदय सिंह यादव, बुदेरा और खनियाधाना पुलिस थाने में इंदर सिंह लोधी कुंदोली को अपना विधायक प्रतिनिधि नियुक्ति किया है उन्होंने कलेक्टर के न लिखे नियुक्ति पत्र में इसका उल्लेख किया है।

इस नियुक्ति के बाद उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया है साथ ही एक बयान में यह भी कहा है कि वह पुलिस थानों के अलावा बिजली विभाग सहित अन्य सभी सरकारी विभागों में जल्द अपने विधायक प्रतिनिधियों की नियुक्ति करेंगे। उनके क्षेत्र का हर नागरिक और बीजेपी कार्यकर्ता विधायक बनेगा।

लेकिन पुलिस थानों में की गई इन नियुक्तियों से सवाल उठते है कि थानों को क्या अब बीजेपी कार्यकर्ता चलाएंगे ? और क्या इससे न्याय और कानून व्यवस्था पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा?

Pritam Lodhi Letter to Collector
Pritam Lodhi Letter to Collector
read more
मध्य प्रदेशशिवपुरी

शिवपुरी में ट्रिपल मर्डर, बुजुर्ग दंपत्ति सहित तीन की गला घोट कर हत्या, नगदी सोने चांदी के आभूषण भी ले गए आरोपी, पुलिस को खुली चुनौती

Shipuri case Villagers and Police

शिवपुरी / मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के गांव राऊटोरा में सनसनीखेज तिहरे हत्याकांड की वारदात हुई है जिसमें एक बुजुर्ग दंपत्ति सहित तीन लोगों की दर्दनाक तरीके से सोते समय निर्मम हत्या कर दी गई आरोपी इनके घर से करीब 70 हजार नगद और पहने जेवर सहित अन्य सोने चांदी के आभूषण भी ले गए। इस घटना से पुलिस महकमे में भी हड़कंप है मौके पर डीआईजी सहित अन्य पुलिस अधिकारी और तीन थानों का बल पहुंच गया । डीआईजी का कहना है पुलिस ने मामला कायम कर लिया है वह साइंटिफिक तरीके से जांच कर जल्द इस खूनी वारदात का पर्दाफाश करआरोपियों को गिरफ्त में ले लेगी।

शिवपुरी जिले के मायापुर थाना क्षेत्र का यह मामला है यहां के राउटोरा गांव में रविवार रात हुए तिहरे हत्याकांड (ट्रिपल मर्डर) से आसपास के करीब एक दर्जन गांवो में सनसनी फैल गई है गांव के बाहरी इलाके में एक कच्चे मकान में रहकर छोटी से दुकान करने वाला सीताराम लोधी (75 साल), उनकी पत्नी मुन्नी बाई (70 साल), और उनकी पड़ोस में रहने वाली रिश्तेदार सूरज बाई (65 साल) अपने अपने घरों में सोमवार सुबह मरे हुए मिले उनका गला घोंटकर बेदर्दी से हत्या कर दी गई थी उनके बेटे का छोटा लड़का जब सुबह तड़के दादा दादी के पास मिलने आया तो पता चला इसने घर बताया तब परिजन दौड़े दौड़े मौके पर आए और देखते देखते ही वहां भीड़ लग गई पूरा गांव उमड़ पड़ा।

मामला ट्रिपल मर्डर का था गंभीरता के मद्देनजर परिजनों के खबर करने पर पहले मायापुर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची मामला बड़ा था तो खबर मिलने पर डीआईजी ग्वालियर रेंज अमित सांघी, एसडीओपी सहित अन्य थानों की पुलिस बल भी वहां आ गया इस बीच एफएसएल सहित ग्वालियर से साइंटिफिक टीम को बुलाया गया जिसने दोनो घटना,स्थल की गहन जांच की और साक्ष्यों को इकट्ठा किया। बताया जाता है तीनों की सोते समय हत्या की गई है और सीताराम के शव की पोजीशन ऐसी दर्शाई गई जिससे लगे उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। तफ्तीश के बाद पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया।

मृतक सीताराम के भतीजे दिनेश लोधी का कहना है कि उनके दादा की शारीरिक स्थिति खराब थी,अर्थात उनके हाथ सही तरीके से काम नहीं करते थे इसलिए वह आत्महत्या कर ही नहीं सकते, बल्कि यह हत्या के बाद आत्महत्या का रूप देने की कोशिश हो सकती है। साथ ही उसने घर से जेवरात और करीब एक लाख नगदी चोरी होने का भी खुलासा भी किया है। जबकि दूसरी महिला सूरज बाई के बेटे हरीराम का कहना था कि उनकी मां इस दिन अकेली थी उन्हें सुबह इस घटना का पता चला। कौन हो सकता है इस पर उसका कहना था हमारी कोई दुश्मनी नहीं है अब पुलिस खोजबीन करे की इसके पीछे किसका हाथ है।

जबकि घटना स्थल पर पहुंचे डीआईजी अमित सांघी ने मीडिया के सवाल पर माना कि तीन लोगों की हत्या का मामला काफी संवेदनशील और सनसनीखेज है तीनों की मौत गला घोंटकर की गई है एफआईआर दर्ज करली गई है हमारा प्रयास है कि बारीकी से जांच कर इसकी तह में पहुंचा जाए इसके लिए पुलिस साइंटिफिक तरीके से भी पड़ताल करेगी और विश्वास है जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Sanghi DIG
Sanghi DIG

इस घटना में पूरी संभावना है कि हत्या लूट के मद्देनजर की गई है और इसमें कमोवेश 3 या उससे अधिक आरोपी शामिल रहे होंगे साथ ही आरोपियों को यह भी मालूम था कि इन बुजुर्गों के पास पैसा और जेवरात भी है उन्होंने मृत महिलाओं के पहने जेवर भी नाक कान उनके शरीर से खींच लिए। लेकिन रविवार – सोमवार की दरमियानी कड़ाके की ठंड की रात सोते समय इस वारदात को अंजाम दिया गया इससे सवाल उठते है कि क्या आरोपी कोई जान पहचान के थे? या घटना के समय मृतक उन्हें पहचान गए थे? अब पुलिस पर निर्भर है वह किस किस एंजिल से इस खूनी वारदात की जांच कर तह में जाती है चूंकि अभी तक आरोपी अज्ञात है और पुलिस जल्द आरोपियों तक पहुंचने का दावा कर रही है इससे साफ है यह हत्याकांड का खुलासा करना पुलिस के लिए चुनौती जरूर है।

read more
देशमध्य प्रदेशशिवपुरी

शिवपुरी में झोपड़ी में लगी आग, बुजुर्ग किसान सहित दो मासूम बच्चियां जिंदा जले

Fire

शिवपुरी/ मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के लक्ष्मीपुरा गांव में बेहद दर्दनाक घटना हुई है यहां बीती रात एक झोपड़ी में लगी भीषण आग के एक 65 वर्षीय किसान के साथ इसकी दो मासूम पोतीयां (बेटे की बच्चियां) जिंदा जल गई। फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। इस दुखद घटना पर सांसद एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने X पर ट्वीट कर शोक संवेदनाएं व्यक्त की है साथ ही मृतक किसान के परिवार को 4 – 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा भी की है।

बताया जाता है जिले के बैराड थाना अंतर्गत लक्ष्मीगांव में रहने वाला किसान हजारी उर्फ वासुदेव बंजारा उम्र 65 साल शनिवार की रात अपने घर की झोपड़ी में अपनी दो मासूम पोतियों संध्या (10 वर्ष) और अनुष्का (5 वर्ष) के साथ सो रहा रहा था तभी किन्ही कारणों से झोपड़ी में आग लग गई बताया जाता है यह घटना रात करीब 10:30 बजे घटी, जब हजारी और उसकी पोतियां गहरी नींद में घर पर सो रही थीं, बताया जाता है हजारी का परिवार रिश्तेदारी में कही बाहर गया हुआ था। एकाएक लगी आग तेजी से फैली और उसकी विकरालता के कारण संभवतः तीनों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला आग में घिरने से किसान और मासूम बच्चियों तीनों की जलकर मौत हो गई।

खबर मिलने पर बैराड़ पुलिस मौके पर पहुंची और उसने शवों को पीएम के लिए भेजा और मामला जांच में ले लिया है। इस घटना पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने ट्वीट के माध्यम से शोक संवेदनाएं प्रकट की है।

read more
इंदौरउत्तराखंडकेरलतमिलनाडुतेलंगानाबंगालमहाराष्ट्रमुरैनाराजकोटशिवपुरीहिमाचल प्रदेश

महाराष्ट्र में बंपर जीत के साथ महायुति की सरकार बनना तय, बीजेपी गठबंधन को 231 सीट पर, कांग्रेस MVA को 48 सीट पर बढ़त, 25 को सीएम की शपथ

Maharashtra Elections

मुंबई/ महाराष्ट्र में आज हुई मतगणना के बाद महायुति भाजपा गठबंधन को 231 सीट पर बढ़त के साथ बंपर जीत मिल सकती है जबकि उसकी प्रतिद्वंदी महाविकास आघाड़ी को केवल 48 सीट पर ही जीत हासिल हो सकती है इस तरह महाराष्ट्र में फिर से महायुति वाली भाजपा गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। उल्लेखनीय है कि फिलहाल मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान अभी नहीं हुआ है लेकिन 25 नवंबर को नए मुख्यमंत्री शपथ लेंगे।

महाराष्ट्र में कुल 288 सीट है 20 नवंबर को हुए चुनाव के बाद आज 23 नवंबर को मतगणना हुई। महायुति में शामिल बीजेपी को 78 सीट पर आगे और 55 सीट पर जीत हासिल कर चुकी है जबकि शिवसेना (शिंदे) को 56 सीट में से 29 पर बढ़त और 27 सीट पर जीत हासिल हो चुकी है और एनसीपी (अजित पवार) 41 सीट में से 25 सीट जीत चुके है जबकि 16 पर आगे चल रहे है इस तरह महायुति वाले एनडीए गठबंधन ने रिकॉर्ड 231 सीटें पर बढ़त के साथ जीत के मुहाने पर है और इसका स्ट्राइक रेट 80 फीसदी का रहा जो काफी अहम बात है।

जबकि महाविकास आघाड़ी वाले INDIA गठबंधन को केवल 48 सीट पर बढ़त और जीत मिलती दिखाई दे रही है जिसमें शिवसेना यूबीटी को 20 सीट में से 11 पर जीत और 9 पर वह आगे है और कांग्रेस को 16 में से 5 पर जीत और 11 सीट पर वह आगे चल रही है और एनसीपी (शरद पवार) को 12 विधानसभा सीट में से 6 पर जीत चुकी है और 6 पर बढ़त बनाए है जबकि अन्य के खाते 12 सीटें आई है।

जीत के बाद क्या कहा नेताओं ने… तीनो दल के नेता सीएम का चुनाव करेंगे …

इस परिणाम के दौरान महायुति के नेताओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया उसमें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि यह हमारे गठबंधन की हिस्टोरिकल विक्टरी है पिछले चुनाव देखे लेकिन यह चुनाव जनता ने अपने हाथ में लिया था हमने लोकसभा चुनाव सीख ली और कॉमन मेन को आगे बड़े। उन्होंने कहा लाडली बहना योजना के साथ युवा किसान वृद्ध मजदूर और आम लोगों को लाभ देने वाली योजनाएं बनाई जिससे हमें आम आदमी का साथ मिला शिंदे ने कहा इसके अलावा जो काम महाविकास आघाड़ी की सरकार के समय बंद हो गए उन्हें हमने फिर से शुरू किया साथ ही मेट्रो और नए ओवर ब्रिज सहित महाराष्ट्र की विकास योजनाओं को पूरा किया इसमें केंद्र सरकार उनके पीछे डटकर खड़ी रही और उसकी भरपूर मदद मिली । उन्होंने कहा अहम बात है जिस योजना का शिलान्यास पीएम नरेंद्र मोदी ने किया उसका उदघाटन भी उन्होंने ही किया।

जबकि बीजेपी नेता एवं डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा मैं महाराष्ट्र की जनता के इस फैसले के आगे नतमस्तक हूं जैसा विश्वास था उसने उससे कही ज्यादा हमें दिया। समूचे विपक्ष पर झाड़ू लगादी। उन्होंने कहा पीएम मोदी पर जो विश्वास व्यक्त किया यह बड़ी बात है लेकिन अपार समर्थन से हमारी जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गई है जनता के इस विश्वास को हम नहीं तोड़ेंगे खरे उतरने का भरपूर प्रयास करेंगे।

महायुति में शामिल एनसीपी नेता अजित पवार ने कहा मेरी राजनीति में आज तक किसी गठबंधन को 200 से ज्यादा सीटें आजतक नहीं मिली और जिसके कारण हमारी विरोधी पार्टियां शून्य हो गई, हमने लोकसभा चुनाव की गलतियों को सुधारा और हमारी सरकार की लाडली बहना योजना निर्णायक साबित हुई। उन्होंने मीडिया से शिकायती लहजे में कहा वह खबर से पहले उसकी पुष्टि करें शुरूआत में मेरे को ही पीछे बता दिया और मैं अपनी सीट से एक लाख से ज्यादा से जीता। उन्होंने कहा जनता ने हो विश्वास जताया है हमारी जिम्मेदारी होगी कि उसे कोई तख़लीफ न हो।

खास बात है कि शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस दोनों नेताओं ने अपने बयान में कहा की मुख्यमंत्री कौन होगा? इसका फैसला महायुति में शामिल तीनों पार्टी के नेता करेंगे। जबकि मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण की तारीख तय हो गई है 25 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री को शपथ दिलाई जाएंगी।

read more
मध्य प्रदेशशिवपुरी

प्रेम विवाह से नाराज परिजनों ने लाठी डंडे से किया हमला, बेटी के बड़े ससुर की मौत, ससुर गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती

Shivpuri case

शिवपुरी / शिवपुरी जिले के बकेरा गांव मे बेटी के प्रेम विवाह से नाराज पिता और उसके दो बेटों ने लाठी डंडों से दामाद पर हमला किया इस दौरान उसे बचाने आए ससुर और उसके बड़े भाई पर भी उन्होंने फंडे बरसाए जिससे गंभीर रूप से घायल ससुर के बड़े भाई ने दम तोड दिया जबकि ससुर को नाजुक स्थिति में इलाज के लिए गवालियर रेफर किया गया हैं।

शिवपुरी के भौंती थाना क्षेत्र के बमेरा गांव में बेटी की लव मैरिज करने से नाराज पिता ने अपने दो बेटों के साथ मिलकर रविवार की रात को बेटी उसके पति, सास-ससुर और बड़े ससुर के साथ मारपीट की है। इस घटना में बेटी के बड़े ससुर को सोमवार सुबह जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया था। हालांकि, उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं ससुर का उपचार ग्वालियर के अस्पताल में चल रहा है। बता दें कि आज सोमवार को शाम शव के पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों ने भौंती थाना के बाहर शव रखकर चक्का जाम कर दिया हैं। एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ हत्या की धाराएं बढ़ाई गई हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। पुलिस ने बताया कि दर्ज रिपोर्ट में अब हत्या की धारा 302 का इजाफा किया गया है और फरार आरोपियों की तलाश कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस कर रही हैं।

जानकारी के अनुसार बमेरा गांव की रहने वाली 23 साल की रश्मि लोधी ने गांव के रहने वाले नीरज लोधी के साथ लव मैरिज कर ली थी। फिर वह गांव में ही अपने पति के घर रहने लगी थी। इस शादी से उसके मायके वाले संतुष्ट नहीं थे। रविवार की शाम रश्मि अपने घर के बाहर गणेशजी की झांकी देखने अपने पति के साथ पहुंची थी। रश्मि ने बताया इसी दौरान मेरे पिता ओमकार लोधी ,भाई भगवान सिंह लोधी और लवकुश लोधी तीनों लाठियां लेकर आ गए थे। उनका कहना था कि वह अपने पति के साथ गांव छोड़कर चली जाए। जब उनसे मना किया तो तीनों ने मिलकर पीटना शुरू कर दिया था। पति के साथ भी मारपीट कर दी थी। इसी दौरान मुझे बचाने मेरे बड़े ससुर सिरनाम लोधी ,ससुर मेहरवान लोधी ,सास सरुपी लोधी आ गए थे। उनके साथ भी पिता और भाईयो ने मारपीट कर दी। झांकी पर मौजूद लोगों ने उन्हें जैसे तैसे बचाया।

इस घटना में मेहरवान लोधी और उसका बड़ा भाई सिरनाम लोधी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिला अस्पताल से मेहरवान लोधी को ग्वालियर रेफर कर दिया गया था। वहीं सिरनाम लोधी को मेडिकल कॉलेज शिवपुरी रेफर किया गया था। सोमवार को सुबह सिरनाम लोधी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

भौंती थाना पुलिस ने रश्मि लोधी की शिकायत पर उसके पिता ओमकार लोधी और उसके दो बेटों भगवानसिंह लोधी व लवकुश लोधी के खिलाफ केस दर्ज रविवार की रात ही कर लिया था। इस मामले में पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा का कहना हैं कि पहले दर्ज इस मामले में आरोपी पिता और उसके दो बेटों के खिलाफ हत्या की धाराओं का इजाफा किया गया हैं। पीड़ित परिवार थाने पहुंचा हैं। जहां उनके द्वारा इस मामले में अन्य लोगों के नाम बढ़ाए जाने की मांग की जा रहे हैं। थाना प्रभारी गीतेश शर्मा बात कर रहे है तफ्तीश के बाद आगे कार्यवाही की जाएंगी उन्होंने बताया आरोपियों की खोजबीन कर उनकी गिरफ्तारी के भी प्रयास किए जा रहे हैं।

read more
मध्य प्रदेशशिवपुरी

ग्वालियर – शिवपुरी जिले की सीमा पर तेंदुए ने दो ग्रामीणों पर हमला किया 

Two villages attack by Leopard
ग्वालियर / ग्वालियर एवं शिवपुरी जिले के सीमावर्ती क्षेत्र के गाँवों में एक तेंदुए ने  दो ग्रामीणों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया है घटना के बाद वन विभाग की टीम क्षेत्र में सर्चिंग कर रही है साथ ही वन विभाग ने सभी से सावधान रहने की मुनादी कराई है।
ग्वालियर डीएफओ अंकित पाण्डेय ने बताया कि हरसी में तैनात सुरक्षा श्रमिक द्वारा सूचना दी गई कि ग्वालियर एवं शिवपुरी सीमा पर राजस्व क्षेत्र में एक  तेंदुआ विचरण कर रहा है जिसने  ने हमला कर खेत पर काम कर रहे दो व्यक्तियों संजय रावत ग्राम खड़ौआ तहसील भितरवार की पीठ पर एवं भैया गुर्जर निवासी ग्राम कांकर जिला शिवपुरी की नाक पर खरोंच कर दी। जिससे वह घायल हो गए दोनों का शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र भितरवार में उपचार कराने के उपरांत उनको उनके घर पहुँचा दिया गया है।
डीएफओ श्री पाण्डे ने बताया कि घटना के बाद आसपास के क्षेत्रों में मुनादी कराई गई है कि कोई भी व्यक्ति शाम व रात्रि में घर से बाहर न निकले। खेतों पर जाए तो समूहों में जाए और बच्चों को घर से बाहर न निकलने दें तथा उक्त क्षेत्र के आसपास भीड़ एकत्र न करें। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि तेंदुए सहित किसी भी वन्य प्राणी के इलाके में देखे जाने पर वह वन विभाग को तत्काल सूचित करे। जिससे उसे लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर आवश्यक कार्यवाही और सर्चिंग कर उसे पकड़ने के प्रयास किए जा सके उन्होंने बताया तेंदुआ प्रभावित क्षेत्र ने वन विभाग की टीम निरंतर गश्त की जा रही है।
read more
कोटामध्य प्रदेशराजस्थानशिवपुरी

कोटा से छात्रा की किडनेपिंग निकली साजिश, इंदौर में फोटो शूट, जयपुर से मांगी 30 लाख की फिरौती, विदेश जाना चाहती थी छात्रा

Morena Girl Kidnapped in Kota

कोटा, शिवपुरी/ शिवपुरी की रहने वाली छात्रा के कोटा से अपहरण के मामले में राजस्थान पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है पुलिस के मुताबिक छात्रा के साथ कोई अपराध या अपहरण की घटना नहीं हुई है उसने खुद अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने अपहरण की झूठी साजिश रची और 30 लाख की फिरौती मांगी वह अपने साथी के साथ विदेश जाना चाहती थी। लेकिन पुलिस अभी तक छात्रा और उसके बॉय फ्रेंड को अभी तक खोज नही पाई हैं जिससे किसी अनहोनी से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।

शिवपुरी जिले बैराड़ कस्बे के स्कूल संचालक रघुवीर धाकड़ की बेटी है काव्या धाकड़ (21 साल) 18 मार्च को रघुवीर के मोबाईल पर वाट्सएप मैसेज आया जिसमें काव्या के अपहरण की बात लिखते हुए उनसे 30 लाख की फिरौती मांगी गई थी न देने पर काव्या को जान से मारने की धमकी दी गई थी साथ में एक फोटो भी था जिसमें काव्या के हाथ पैर और मुंह बंधे हुए थे। रघुवीर के मुताबिक उसकी बेटी कोटा की एक कोचिंग में नीट की तैयारी कर रही थी और वहीं एक हॉस्टल में रह रही थी।

रघुवीर ने बताएं गए बैंक एकाउंट में पैसे नहीं डाले और शिवपुरी पुलिस को भी इसकी जानकारी देने के बाद वह कोटा पहुंचा और उसने वहां एफआईआर कराई बाद में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राजस्थान के सीएम से बात कर इस मामले में कार्यवाही की बात कही।

लेकिन कोटा पुलिस रिपोर्ट के बाद ही सक्रिय हो गई थी। एसपी कोटा अमृता दुहान खुद मामले पर नजर रखें थी उन्होंने पुलिस की कई टीमें बनाकर खोजबीन शुरू कर दी अनुसंधान में कई सूत्र उनके हाथ लगे उन्होंने बताया कि जो फोटो पिता के पास भेजा गया वह इंदौर में इसके दोस्त के किचन में शूट किया गया था जिसमें उसके हाथ पैर बांध दी मुंह से खून निकल रहा था। इसके बाद छात्रा अपने साथियों के साथ 16 को इंदौर से ट्रेन से चलकर 17 मार्च को जयपुर पहुंची और वहां से एक सिम खरीदी और उसी सिम से फोन कर 18 मार्च को दोपहर 3.30 और 5.30 बजे के बीच पिता से फिरौती मांगी गई। लेकिन जब 2 घंटे बाद रघुवीर धाकड़ ने एकाउंट में रकम नहीं डाली तो यह लोग मोबाइल स्विच ऑफ कर इंदौर लोट आए। जयपुर रेल्वे स्टेशन पर छात्रा के साथ दो संदिग्ध युवक भी देखे गए। जयपुर से एक अन्य युवक को भी पुलिस ने हिरासत में लिया और उससे पूछताछ भी की। पुलिस के अनुसार जयपुर के लिए इन्होंने बस का टिकट खरीदा लेकिन गुमराह करने के लिए ट्रेन से गए जयपुर में जहां से इन्होंने सिमकार्ड खरीदा वहां भी यह सीसीटीवी कैमरे में केपचर हुए। एसपी ने बताया छात्रा अभी नहीं मिली है उसकी तलाश जारी है।

एसपी अमृता दुगान ने बताया कि छात्रा ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपहरण की साजिश रची और पिता से 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी। छात्रा विदेश में पढ़ना चाहती थी। इसीलिए उसने यह साजिश रची। पुलिस के मुताबिक अपहरण का यह फर्जी षडयंत्र इंदौर और जयपुर में रचा गया।

इधर छात्रा के पिता रघुवीर धाकड़ ने बताया अप्रैल 2023 तक बेटी इंदौर में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी यहां कुछ लड़कों से परेशान होकर उसे बुलाया था रिंकू धाकड़ की थाने में भी शिकायत कर उसे सीख दिलाई थी लेकिन रिंकू ने अपने दोस्तो को नंबर देकर फिर से परेशान करवाया यह नशे के आदी युवक गलत काम करते है, उन्होंने बताया मैने बेटी का नामवर भी बंद करवा दिया, लेकिन बैंक खातों से अटैक होने से फिर चालू करवाया था लगता है यही मेरी सबसे बड़ी भूल रही। इस बीच 3 सितंबर को बेटी को नीट की कोचिंग के लिए कोटा भेजा था।

read more
मध्य प्रदेशशिवपुरी

शिवपुरी के कोलारस में बिजली विभाग के जुनियर इंजीनियर के ऊपर गिरी क्रेन, मौके पर मौत, एई सहित चार घायल

Jr Engineer Died in Shivpuri

शिवपुरी/ मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक बड़ा हादसा सामने आया है यहां के कोलारस क्षेत्र में ट्रांसफार्मर बदलने के दौरान अचानक क्रेन गिर जाने से दबकर बिजली विभाग के एक जूनियर इंजीनियर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक असिस्टेंट इंजीनियर के साथ चार अन्य लोग घायल हो गए हैं।

बताया जाता है शिवपुरी के कोलारस ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र में एक मेन ट्रांसफॉर्मर (PTR) खराब हो गया था वहां से शिकायत आने के बाद आज विद्युत वितरण कंपनी के असिस्टेंट इंजीनियर आशुतोष कुमार के साथ जूनियर इंजीनियर नरोत्तम जाटव और अन्य कर्मचारी उसे बदलने के लिए गए थे भारी होने के कारण उसे जब क्रेन से खम्बो पर से उतारा जा रहा था तभी क्रेन अचानक अनियंत्रित हो गई और पलट कर नीचे गिर गई लेकिन जिस साइड गिरी उधर कुछ कर्मचारी और दोनों इंजीनियर भी खड़े थे उनमें से जूनियर इंजीनियर नरोत्तम जाटव क्रेन के नीचे दब गए जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि सब इंजीनियर आशुतोष कुमार और तीन अन्य कर्मचारी घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर कोलारस थाना प्रभारी मनीष शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे और पुलिस ने सभी घायलों को कोलारस के अस्पताल में भर्ती कराया हैं।

बताया जाता है जब यह दुर्घटना हुई इस दौरान क्रेन का ड्राइवर लगातार फोन पर बात करता रहा इसके अलावा जिस जगह उसने क्रेन खड़ी की थी वह स्थान भी ऊबड़ खाबड़ था लगता है और जब क्रेन से ट्रांसफोर्मर उतारा जा रहा था जो करीब 13 से 15 टन का था अत्यधिक भार होने से एकाएक क्रेन एक तरफ झुक गई और गिर गई जिससे यह घटना घटी। लेकिन इस हादसे के बाद क्रेन का ड्राइवर वहां से फरार हो गया। जबकि इस हादसे के बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों में शोक व्याप्त है।

शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने बताया कि इस घटना में बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर की मौत हो गई है एक सहायक यंत्री सहित 4 अन्य कर्मचारी घायल हुए हैं पुलिस ने इस मामले में फरार ड्राइवर के खिलाफ गैर ईरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है जबकि घायलों की स्थिति ठीक है वह खतरे से बाहर हैं।

इधर विद्युत कंपनी के एसई संदीप कालरा का कहना है यह कार्य एसटीसी का ही होता है और विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारियों को ही ट्रांसफॉर्मर चेंज कराना पड़ता है जहां तक क्रेन का सवाल है उसके लिए उसके लिए वर्क ऑर्डर जारी हुआ होगा सभी काम नियम के अनुसार हो रहा था लेकिन इस हादसे का क्या कारण रहा फिलहाल यह बताया नही जा सकता।

जानकारी के मुताबिक मृतक जूनियर इंजीनियर नरोत्तम जाटव मुरैना जिले के सबलगढ़ कस्बे के गांव साथेर के रहने वाले थे उनके 8 साल की बेटी और डेढ़ साल का बेटा है।

read more
मध्य प्रदेशशिवपुरी

मप्र के माधव नेशनल पार्क में 27 साल बाद फिर गूंजी बाघों की दहाड़, शिवराज सिंधिया ने किए पार्क के बाड़े में 2 बाघ रिलीज

Shivraj and Scindia released 2 tigers in Madhav National Park

शिवपुरी / मध्यप्रदेश का शिवपुरी नेशनल पार्क अब बाघों की दहाड़ से गूंज उठा है आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यहां दो बाघों को बाड़े में रिलीज किया 15 दिन बाद इन्हें खुले जंगल में छोड़ दिया जायेगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे शिवपुरी स्थित माधव नेशनल पार्क पहुंचे और एक नर और एक मादा टाइगर को उनके लिए निर्धारित बाड़ों में छोड़ा जब नर बाघ ने पिंजरे से बाहर बाड़े में प्रवेश किया तो जोरदार दहाड़ लगाई और फिर दौड़ लगा दी। जैसा कि दो बाघिन और एक नर बाघ को आज छोड़ा जाना था लेकिन पन्ना टाइगर रिजर्व से आने वाली बाघिन घायल है इसलिए फिलहाल उसे नही लाया गया ठीक होने के बाद उसे तीन चार दिन बाद लाया जायेगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे शिवपुरी स्थित माधव नेशनल पार्क पहुंचे और एक नर और एक मादा टाइगर को उनके लिए निर्धारित बाड़ों में छोड़ा जब नर बाघ ने पिंजरे से बाहर बाड़े में प्रवेश किया तो जोरदार दहाड़ लगाई और फिर दौड़ लगा दी। जैसा कि दो बाघिन और एक नर बाघ को आज छोड़ा जाना था लेकिन पन्ना टाइगर रिजर्व से आने वाली बाघिन घायल है इसलिए फिलहाल उसे नही लाया गया ठीक होने के बाद उसे तीन चार दिन बाद लाया जायेगा। बाघों के रिलीज करने के दौरान भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा सांसद केपी यादव मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया वन मंत्री विजय शाह मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया भी मोजूद थे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाघ मित्रों से भी मुलाकात भी की और उन्हें उनकी जिम्मेदारी से अवगत कराया साथ ही सीएम ने कहा कि माधव नेशनल पार्क में बाघों के आने से इस क्षेत्र में पर्यटन एवं रोजगार के अवसर बड़ेंगे।

छोड़े गए बाघों में मादा टाइगर बांधवगढ़ नेशनल पार्क से लाई गई है जो 500 किलोमीटर का रास्ता तय कर आज सुबह 8 बजे शिवपुरी पहुंची थी जबकि नर बाघ सतपुड़ा अभ्यारण नर्मदापुरम से लाया गया है जो पिंजरे में 400 किलोमीटर दूरी से यहां 11 बजे आया जो केवल 3 साल का है लेकिन डीलाडोल में काफी बड़ा हस्टपुष्ट आकर्षक और पूर्ण व्यस्क दिखता है। लेकिन इन्हें छोड़ने से पहले ट्रको में ही रखा गया और ट्रक स्टार्ट रखे गए जिससे इन्हें लगे यह अभी भी सफर कर रहे है और कोई उत्पात ना करें। जानकारी के मुताबिक पन्ना टाइगर रिजर्व से आने वाली बाघिन कल रात तक फॉरेस्ट की रेस्क्यू टीम को नही मिली आज सुबह तड़के हाथियों के साथ टीम ने जब हांका किया तो वह घायल अवस्था में मिली जिसका चिकित्सकों की देखरेख में इलाज किया जा रहा हैं।

माधव नेशनल पार्क के सीसीएफ उत्तम शर्मा के मुताबिक पार्क के बीच बलारपुर कक्षा क्रमांक एक में बाघों के पुनर्वास के मद्देनजर 4 हजार हेक्टेयर का बड़ा एनक्लोजर (बाड़ा) बनाया गया है तीन हिस्सों के इस बाड़े की ऊंचाई 16 फुट रखी गई है तीनों बाघों के लिए अलग अलग एनक्लोजर है प्रत्येक में 6 ..6 हजार लीटर के सोसर बनाएं गए है जिसके पानी का टेस्ट किया जा चुका है इस सौसर का बाहर से पाइप लाइन से कनेक्शन किया गया हैं।

इन बाड़ों में सेटेलाईट के साथ बाघों को कॉलर आईडी से लैस किया जायेगा। सीसीएफ के मुताबिक सुरक्षा के लिहाज से निगरानी के लिए इन बाड़ों के बाहर 6 मचान बनाएं गए है। उन्होंने बताया 15 दिन बाद इन बाघों को पार्क के काफी सुविधायुक्त झिरना इलाके में छोड़ा जाएगा जहां एक बड़ा झरना जो हमेशा पानी से भरा रहता है और कुछ गुफाएं भी है जहां बाघ अपने परिवार को सुरक्षित रख सकेंगे। माधव नेशनल पार्क के वन क्षेत्र में बाघों के लिए जंगली जानवरों की भरपूर खुराक है।

read more
error: Content is protected !!