शिवपुरी / मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के बरहेटा सानी गांव के पास फाइटर प्लेन मिराज 2000 अचानक क्रेश हो गया। खेत में गिरते ही इसमें आग लग गई लेकिन नीचे गिरने से पहले दोनों पायलट विमान से एग्जिट कर नीचे कूद गए जो सुरक्षित है। यह घटना गुरूवार दोपहर 2.40 बजे की है। एयर फोर्स प्रशासन ने इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए है।
बताया जाता है ग्वालियर एयरवेज से आज दोपहर तीन फाइटर विमानों ने नियमित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उड़ान भरी थी इनमें शामिल एक टू सीटर फाइटर विमान मिराज 2000 एकाएक अनियंत्रित हो गया जो शिवपुरी जिले की करेरा तहसील की सुनारी चौकी के पास स्थित बरहेटा सानी गांव के एक खेत में जाकर गिरा, और गिरते ही उसमें भीषण आग लगने के साथ उसके पार्ट खेत में बिखर गए। लेकिन संभावित दुर्धटना को देखते हुए दोनों पायलट विमान के नीचे गिरने से पहले ही एग्जिट कर कूद गए। जो दोनों सुरक्षित है।
यह घटना देखने के बाद खेत के आसपास काफी ग्रामीण इकट्ठा हो गए और उन्होंने नीचे गिरे दोनों पायलटों को उठाया और उनकी मदद कर उन्हें एक जगह बिठाया। बताया जाता है इनमें एक पायलट घायल भी हुआ है।
जानकारी मिलने पर ग्वालियर एयरवेज से एक हेलीकॉप्टर घटना स्थल पहुंचा जो दोनों पायलट विक्रांत जाधव और विंग कमांडर विराज भोला को लेकर वापस आ गया बताया जाता है एयर फोर्स ने इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए है।
शिवपुरी एएसपी संजीव मूले के मुताबिक स्थानीय ग्रामीणों ने इस घटना की पुलिस को सूचना दी थी जानकारी निकालने पर पता चला कि यह फाइटर प्लेन ग्वालियर एयरवेज का था जिसमें दो पायलट थे जो दोनों सुरक्षित है किसी ग्रामीण को कोई चोट नहीं आई है सेना का हेलीकॉप्टर दोनों पायलटों को ग्वालियर ले गया है।