close

रीवा

मध्य प्रदेशरीवा

रीवा गैंगरेप का दिल दहलाने वाला सच, एसपी कलेक्टर हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकते, शराब की बोतल तोड़ी नुकीला हिस्सा पति की गर्दन पर अड़ा बंधक बनाया

रीवा/ मध्यप्रदेश के रीवा में पति के साथ पिकनिक मनाने गई पत्नी के साथ गैंगरेप की घटना की आपबीती सुनकर दिल काँप जाता है आरोपियों ने जिस ढंग से इस वारदात को अंजाम दिया उससे रोंगटे खड़े हो जाते है शराब में धुत्त आरोपियों ने पहले जमकर दोनों की पिटाई लगाई उसके बाद पति की गर्दन पर टूटी बोतल का नुकीला हिस्सा रखकर जान से मारने की धमकी देकर उसे बंधक बना लिया और उसी के सामने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया और उसका वीडियो भी बनाया और धमकी दी यदि शिकायत की तो वीडियो वायरल करने के साथ जान से मार देंगे । परिवार के हौसला दिलाने के बाद पीड़ित दंपत्ति दूसरे दिन पुलिस थाने पहुंचे और एफआईआर दर्ज कराई।

रेप पीड़िता ने जुबानी जो अपनी आप बीती बया की वह रोंगटे खड़ी कर देने वाली है उसने बताया यह मेरे जीवन का बेहद डरावना मंजर था हम दोनों भैरव बाबा के दर्शन के बाद घर जाने से पहले ऊपर पहाड़ी पर घूमने चले गए हम जब एक चट्टान के पास बैठकर बातें कर रहे थे तभी एक बदमाश सामने से हमारी तरफ आया फिर एकाएक 4 -5 अन्य उसके साथी आ गए और उन्होंने मेरे पति को पकड़ लिया और उन्हें मारने लगे एक ने मेरे सिर में शराब की बोतल फोड़ दी और इसका नुकीला हिस्सा मेरे पति के गले पर चुभाते हुए धमकी दी कुछ किया तो यह तुम्हारा गला फाड़ देंगे,उन्होंने मेरे को पकड़ लिया हमारा मोबाइल और अन्य सामान छीन लिया मै चीखी चिल्लाई छोड़ने के लिए विनती करती रही और 5 लोगों ने बारी बारी से मेरे साथ एक घंटे तक गलत काम किया इस बीच इनके अन्य साथी वीडियो बनाते रहे साथ में एक ने कहा मेरे पिता मीडिया प्रमुख है इस बीच एक ने कहा हम तो रोजाना यही काम करते है एस पी कलेक्टर भी हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते। हम लोग काफी डरे हुए थे बाद में इन्होंने हमें छोड़ा और गाड़ी की चाबी और मेरा मोबाइल देते हुए वहां से भगा दिया और जाते जाते धमकी दी यदि तुम लोगों ने पुलिस को शिकायत की तो यह वीडियो वायरल कर देंगे हम लोग किसी तरह खराब हालत में करीब 4 बजे घर पहुंचे।

पीड़ित पति का कहना था कि 21 अक्टूबर सोमवार को हम दोनो भैरव बाबा के मंदिर दर्शन करने गए थे दर्शन कर बाहर आए तो कुछ लोग नशे में धुत्त बाहर खुले में लिट्टी चोखा बना रहे थे हम दोनो बाइक से निकले और कुछ दूर जाकर तालाब के किनारे एक चट्टान पर बैठकर बातें करने लगे, हम इस बात से अंजान थे कि यह आरोपी हमारा पीछा कर रहे है।

फिर वे अचानक आ धमके हमारे साथ मारपीट शुरू कर दी हम पूछते रहे क्यों मार रहे हो उन्होंने मुझे पकड़ लिया, पहले मेरा एक्सीडेंट हुआ था और जिस पैर में रॉड पड़ी थी उन्होंने उसी पैर में मुझे ज्यादा चोट पहुंचाई,उन्होंने मेरे गले में शराब की टूटी बोतल का नुकीला भाग अड़ा कर बोला यदि जरा सा भी हिले तो यह यह अंदर डाल देंगे इस दौरान इन्होंने फोन करके अपने अन्य साथियों को भी बुला लिया और 3 लोग दो मोटर साईकिल पर वहां आ गए, एक घंटे तक वह बदमाश मारपीट करते रहे इस बीच वह दरिंदे मेरी पत्नी के साथ दुष्कर्म करते रहे और में बेबस लाचार बना देखता रहा और कुछ ना कर सका यह देखने से पहले मुझे मौत आ जाती तो ज्यादा बेहतर होता।

वारदात को अंजाम देने के बाद उन्होंने मुझे दूर भगा दिया और पत्नी को गाड़ी की चाबी और मोबाइल देते हुए धमकाया कि यदि किसी को इस वारदात के बारे में बताया तो हम जान से मार देंगे। इस तरह पति पत्नी दोनों ने जो बताया वह दिल को झकझोर देने वाला वाकया है।

पीड़ित के बड़े भाई ने बताया कि इन्होंने डरके मारे घर पर कुछ नहीं बताया रात में जब बहू को तेज दर्द हुआ तो भाई ने पेन किलर खिला दी बाद में मेरे पूछने पर उसने पूरी बात बताई मेरा तो कलेजा ही कांप उठा तब हमने सब को इस दर्दनाक घटना के बारे में बताया उसके बाद हम थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई। जबकि पिता ने कहा इस घटना से मै और मेरा परिवार काफी गमगीन है लड़का कुछ बोल नहीं पा रहा है बहू भी बेहद डरी हुई है मुझे इन दरिंदों को फांसी देने से कम कुछ नहीं चाहिए।

पुलिस की कार्यवाही, सुरक्षा पर सबाल …..

पुलिस ने बताया दूसरे दिन यह शिकायत दर्ज कराने पहुंचे। दंपत्ति ने पुलिस को बताया कि वह दोनो साथ साथ पढ़ते थे प्यार के बाद उनकी कुछ समय पहले ही शादी हुई है वह 21 अक्टूबर को घूमने और पिकनिक मनाने भैरव बाबा क्षेत्र में आए थे यहां 8 लोगों ने उन्हें घेर लिया जो सभी नशे में थे वारदात के बाद आरोपियों ने धमकाया कि यदि पुलिस में शिकायत की तो उनके वीडियो वायरल कर देंगे।

एसपी रीवा विवेक सिंह ने बताया कि यह घटना 21 अक्टूबर दोपहर की है और पीड़िता 22 अक्टूबर की दोपहर पुलिस थाने पहुंची थी और पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस के मुताबिक जो वीडियो साने आई उससे आरोपियों की पहचान कर ली गई और पुलिस ने सभी 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है उनमें से 5 लोगों ने महिला के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया जबकि 3 लोगों ने उनका सहयोग किया था। पुलिस के मुताबिक इन आरोपियों के नाम रामकिशन कोरी गुड़, राजनीश कोरी गुड़, दीपक कोरी गुड़,राजेंद्र कोरी गुड़ रावेश कुमार गुप्ता गुड़,सुशील कोरी रामपुर बघेलान, गरुड़ कोरी गुड़, लवकुश कोरी निवासी नई गढ़ी है। पुलिस ने सभी पर सामूहिक बलात्कार और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

लेकिन पुलिस पर भी सबाल उठते है यह बदमाश कितनी बेबाकी से और किस बिना पर कह रहे थे पुलिस उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकती, इससे लगता है कि भैरव बाबा इलाके में जो सुनसान एरिया है वहां पुलिस सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं करती बताया जाता है इससे पहले भी उस इलाके में कई घटनाएं हो चुकी है। साफ है पुलिस की निष्क्रियता भी ऐसी घटनाओं के लिए काफी हद तक जिम्मेदार है।

इधर कांग्रेस इस घटना को लेकर हमलावर है कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने X एकाउंट पर कहा है कि रीवा में कितनी भयावहता है मध्यप्रदेश में 18 – 20 बेटियों से रोज रेप होते है। रीवा में इन्वेस्टर्स मीट थी तभी पति को बांधकर उसकी पत्नी से रेप किया गया, ये बात दो दिन तक पब्लिक के सामने नही आई। भयावहता इसकी है तो यह जंगल राज नहीं तो और क्या है। गृहविभाग बचा ही नहीं है कोलैप्स हो गया है यहां चोरी डकैती फ्रॉड बेटियों के साथ बलात्कार अपहरण सबसे ज्यादा है अब इनको गृह विभाग की जगह जंगलराज विभाग बनाना चाहिए।

read more
देशमध्य प्रदेशरीवा

मध्यप्रदेश के रीवा में नवविवाहिता 400 फुट नीचे वॉटर फॉल में गिरी, मौत, पति के फोटो खींचने समय हुआ हादसा

Road Accident

रीवा/ मध्यप्रदेश के रीवा में क्वाटी वॉटर फॉल पर एक नवविवाहित युवती पति से फोटो खिंचवाने के दौरान खाई में जा गिरी, जिससे उसकी मौत हो गई। फ़ोटो खिंचवाने के दौरान युवती उल्टे पांव पीछे चलती रही यह देख फोटो क्लिक कर रहा पति चिल्लाया भी लेकिन पत्नी संभल नहीं सकी और 400 फुट नीचे जा गिरी।

घटना शुक्रवार की है प्रयागराज से सौरभ पटेल अपनी पत्नी वर्तिका पटेल और अन्य परिजनों के साथ रीवा के इस वॉटर फॉल पर घूमने आए थे यह परिवार फॉल के ऊपरी भाग पर आ गया,इस बीच पहले पत्नी ने पति के फोटो खींचे उसे बाद सौरभ वर्तिका के फोटो क्लिक करने लगा इस बीच पत्नी उल्टे पैर पीछे खिसकने लगी और किनारे पर जा पहुंची यह देख फोटो खीच रहा सौरभ चिल्लाया लेकिन वह सम्हल नही सकी और चट्टानों से टकराती हुई 400 फुट नीचे फॉल की खाई में जा गिरी।

खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ की मदद से महिला के शव को निकालने का प्रयास किया गया लेकिन रात और अंधेरा होने पर शुक्रवार को रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया। शनिवार की सुबह एसडीआरएफ ने पुनः ऑपरेशन शुरू किया और एक व्यक्ति रस्सी के सहारे खाई में उतरा और काफी कोशिशों के बाद मृतक महिला के शव को ऊपर ला सका। एएसपी विवेक लाल का कहना है कि फॉल में गिरने के बाद चट्टानों से टकराने से युवती की मौत हो गई।

बताया जाता है नवयुवती वर्तिका पटेल (25 साल) का पति सौरभ पटेल और उसका परिवार प्रयागराज के कर्नल गंज का रहने वाला हैं और जो अपने परिवार के साथ इस वॉटर फॉल पर घूमने आए थे सौरभ पटेल प्रयागराज हाईकोर्ट में वकील है और दोनों की तीन महीने पहले ही शादी हुई थी।

read more
देशमध्य प्रदेशरीवा

रीवा में देवर ने भाभी और दो मासूम भतीजियों का बेरहमी से किया कत्ल, आरोपी गिरफ्तार

Murdered

रीवा / रीवा जिले के गोविंदगढ में देवर ने पहले भाभी की हत्या की जब वहां मौजूद दो मासूम भतीजियां यह देखकर रोने लगी तो उसने उन दोनों का भी बड़ी बेरहमी से चाकू से कत्ल कर दिया। आरोपी ने पुलिस को पहले बच्चियों को लेकर खूब छकाया और बताया कि उन्हें उसने बोरी में डालकर तालाब में फैंक दिया है खोजबीन करने पर शव बरामद नही होने के बाद कड़ी पूछताछ में उसने कबूला कि उनके शव उसने जंगल में झाड़ियों में छुपा दिए है। पुलिस ने इस तिहरे हत्याकांड के आरोपी देवर को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसके एक अन्य साथी की तलाश कर रही है।

रीवा के गोविंदगढ़ के ईदगाह इलाके में हसीना खान (28 साल) अपने सास ससुर और दो देवरों के साथ रहती थी उसकी दो मासूम बेटियां आलिया (4 साल) और अनाया (2 साल) भी साथ में थी हसीना का पति परवेज खान विशाखापट्टनम में नौकरी करता है , शनिवार को एक देवर फरियाद खान सास शहीदन को लेकर रिश्तेदारी की शादी में जबलपुर गया था और ससुर मुर्तजा खान गोविंदगढ़ में किराने की दुकान चलाते है वहां गए थे इस बीच हसीना उसकी दोनो बेटियां और उसका छोटा देवर शाहबाज खान घर पर थे।

बताया जा रहा है कि देवर शाहबाज का किसी बात को लेकर भाभी हसीना बेगम से विवाद हो गया कहासुनी ज्यादा होने के दौरान शाहबाज ने एकाएक भाभी के सिर पर लोहे की रॉड से हमला किया और जब वह गिर गई तो उसका चाकू से गला रेत कर हत्या करदी यह देखकर हसीना की बेटियां जोर जोर से रोने लगी और उन्हें रोता देख कर भी शाहबाज को उनपर दया नहीं आई और उसने आव देखा न ताव अपनी दोनों भतीजियों का भी चाकू मार कर बड़ी बेरहमी से कत्ल कर दिया।

घटना के बाद आरोपी हाथ में खून से लथपथ चाकू लेकर मौहल्ले में घूम रहा था हाथ में खून से लथपथ चाकू को देख मोहल्ले के रहवासियों ने तत्काल पुलिस को खबर की पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर आरोपी शाहबाज को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने जब घर पर घटना स्थल देखा तो हसीना का शव किचन के पास पड़ा मिला और जब आरोपी से पुलिस ने उसकी बेटियों के बारे में पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि भाभी को मारने के बाद उसने उन दोनों की भी हत्या कर दी बाद में उनके शव उसने बोरी में भरकर तालाब में फैंक दिए है पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से तालाब में सर्चिंग ऑपरेशन चलाकर खोजबीन की,लेकिन 15 घंटे गुजर जाने के बाद भी बच्चियों के शव बरामद नही हुए।

पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के मुताबिक शक होने पर पुलिस ने शाहबाज से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने कबूला कि उसने उनके शव तालाब के पास जंगल में घनी झाड़ियों में छुपा दिए है। उसके बाद पुलिस ने जंगल में आरोपी के बताए स्थान पर जब तलाशी अभियान चलाया तो दोनों बच्चियों के शव बरामद हो गए है। । पुलिस ने मुख्य आरोपी शाहबाज खान को ट्रिपल मर्डर के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है वहीं उसे अब इसकी मदद करने वाले एक अन्य आरोपी जो इसका ममेरा भाई बताया जाता है उसकी तलाश है।

read more
मध्य प्रदेशरीवा

मप्र के रीवा में टीआई को सब इंस्पेक्टर ने गोली मारी, हालत गंभीर, भोपाल से गई डॉक्टरों की टीम

Sub inspector and TI

रीवा/ मध्यप्रदेश के रीवा जिले के सिविल लाइन थाने के टीआई हितेन्द्रनाथ शर्मा को सब इंस्पेक्टर बीआर सिंह ने चैंबर में आकर गोली मार दी बताता जाता है गोली उनके कंधे में धस गई और उनकी हालत काफी गंभीर बताई जाती है भोपाल के चिरायु हॉस्पिटल से डॉक्टरो की विशेष टीम रीवा पहुंच गई है।

घटना गुरुवार को दोपहर करीब ढाई बजे की है जब सिविल लाइन थाने में पूरा स्टॉफ भी मोजूद था, बताया जाता है एसआई बीआर सिंह टी आई के चैंबर में दाखिल हुए और उन्होंने उनसे पूछा कि मुझे लाईन अटैच किसने करवाया तो टीआई शुक्ला ने कहा यह पुलिस अधीक्षक के अधिकार क्षेत्र की बात है मुझे नहीं मालूम आप उनसे ही पूछ लीजिए। इससे बाद अचानक टीआई के चैंबर से गोली चलने की आवाज आई पूरा स्टॉफ उधर दौड़ा देखा कि टीआई हितेंद्रनाथ शर्मा के कंधे के ऊपर गोली लगी है जो सब इंस्पेक्टर बीआर सिंह के हाथ में उनकी सर्विस रिवाल्वर थी। स्टॉफ ने घायल थाना प्रभारी को तुरंत बाहर निकाला और सब इंस्पेक्टर के अंदर रहते बाहर से चैंबर की कुंडी लगा दी। इस घटना की खबर मिलते ही एसपी विवेक सिंह और अन्य पुलिस अधिकारी तुरंत थाने पहुंच गए थे।

सीएसपी शिवानी चतुर्वेदी ने बताया कि टीआई हितेंद्रनाथ शुक्ला के कंधे पर गोली लगी है और उनकी हालत नाजुक है और उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पता चला है कि एसआई एसबी सिंह हीन भावना से ग्रस्त है सीनियर है लेकिन अपनी गलत कारगुजारियो की बजह से उन्हें अभी तक प्रमोशन नहीं मिल पाया है जूनियर का आदेश मानने को वह अपनी बेइज्जती समझते हैं इसी बात से गुस्सा होकर उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस अधिकारियों के अलावा विधायक राजेंद्र शुक्ला भी उन्हें देखने अस्पताल पहुंचे उनका कहना है टीआई शुक्ला की हालत स्थिर है गोली उनके कंधे और हार्ट के बीच फंसी हुई है और थाना प्रभारी की जान बचाना पहली प्राथमिकता है उसके समुचित प्रयास किए जा रहे है।

मिली जानकारी के मुताबिक भोपाल के चिरायु हॉस्पिटल से डॉक्टरों की टीम स्टेट प्लेन से रवाना होकर रीवा पहुंच गई है इसकी पुष्टि चिरायु मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर अजय गोयनका ने की है इस विशेष टीम में डॉक्टर विवेक कान्हेरे, कोर्डियो थोरेसिस सर्जन डॉक्टर अनिल करना, कोर्डियों थोरेसिस सर्जन डॉक्टर निखिल पेंडसे, एनेस्थेटिक राम गोविंद चौहान और ओटी टेक्नीशियन शामिल है। बताया जाता है यह डॉक्टरो की टीम टीआई के इलाज के लिए रीवा पंहुच गई और ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।

बताया जाता है एक सप्ताह पहले ही एसआई बीआर सिंह को लाईन अटैच किया गया था उनके खिलाफ विभागीय जांच भी चल रही है जिसके कारण सीनियर होने के बावजूद उनका प्रमोशन नहीं हो पा रहा था यह बात उन्हें खटकती थी उसके साथ ही उनसे जूनियर अधिकारी उनको आदेश देते थे जो लगता है उन्हें कतई गंवारा नहीं था। लगता है इसी से आक्रोशित होकर उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया।

read more
मध्य प्रदेशरीवा

रीवा में उत्तर प्रदेश जा रही यात्री बस ट्रेलर से टकराई, हादसे में 15 की मौत 40 घायल

Accident in Rewa collapsed

रीवा / मध्यप्रदेश के रीवा के सोहागी पहाड़ी क्षेत्र में हैदराबाद से गौरखपुर जा रही यात्री बस ट्रेलर से जा टकराई इस सड़क दुर्घटना में 15 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 40 लोग घायल हो गए है। यह सभी उत्तरप्रदेश के रहने वाले थे जो दीवाली पर अपने घर जा रहे थे।

हैदराबाद के सिकंदराबाद से एक बस में सवार होकर 55 से अधिक यात्री उत्तर प्रदेश अपने अपने घर दीवाली मनाने जा रहे थे जब यह बस रीवा के नेशनल हाईवे 30 स्थित सौहागी पहाड़ी से तेज गति से नीचे उतर रही थी तभी विपरीत और से आ रहे एक ट्रेलर ट्रक वाहन से जा टकराई अचानक हुई इस टक्कर के बाद बस में चीख पुकार मच गई। इस बीच इस रास्ते सागर से प्रयागराज जाने वाले एक शख्स शिवा शुक्ला ने जब तेज धमाके और टक्कर की आवाज सुनी और देखा तो पुलिस को इस हादसे की जानकारी दी तब पुलिस ने आकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया और लेकिन इस दुर्घटना में 15 यात्रियों की घटना स्थल पर ही मौत होंगई जिसमें कुछ यात्री आगे के हिस्से में फंस गए जिन्हें बस का अगला हिस्सा काट कर निकाला गया जबकि 40 लोग घायल हुए है जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रीवा के कलेक्टर मनोज पुष्प के मुताबिक बस का अगला हिस्सा ट्रेलर में जा घुसा जिससे केबिन और आगे बैठे लोग नहीं बच सके और उनकी मौत हो गई उन्होने बताया घायलों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया हैं।

बताया जाता है मरने वाले सभी उत्तर प्रदेश के बलरामपुर और बस्ती जिले के रहने वाले थे जो हैदराबाद के सिकंदराबाद में मजदूरी करते थे और अपने घर दीवाली मनाने जा रहे थे।

read more
रीवा

रीवा में नावालिग लड़की से गैंगरेप, बंधक बनाने के साथ की मारपीट, दी धमकी मोबाइल और पायल लूटी

Rape Victim Girl

रीवा / मध्यप्रदेश के रीवा में माता के दर्शन करने अपने दोस्त के साथ गई नावालिग लड़की के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया, इतना ही नहीं आरोपी जो 6 थे उन्होंने लड़की और उसके दोस्त की मारपीट ही नही की बल्कि उनका मोबाइल और लड़की की पायले भी लूट ली और जाते जाते किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दे गए इस दुर्दांत घटना के बाद पीड़ित लड़की काफी डरी सहमी है बमुश्किल उसने दूसरे दिन इस घटना का पुलिस के सामने खुलासा किया।

रीवा के नई गढ़ी इलाके में स्थित अष्टभुजी माता मंदिर के दर्शन करने शुक्रवार की दोपहर 16 साल की लड़की अपने दोस्त के साथ गई थी दर्शन के बाद यह दोनो मंदिर से लगे जंगल में फोटोग्राफी करने लगे इसी बीच अचानक 6 लड़के वहां आ गए और इन दोनो को घेर लिया और बंधक बना लिया फिर लड़की को आगे लेजाकर कूढ़ा में बारी बारी से सभी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और दोनों की बुरी तरह से मारपीट करने के साथ धमकी दी कि यदि किसी को बताया तो जान से हाथ धोना पड़ेगा और जाते जाते आरोपी मोबाइल और लड़की की पायलेँ भी लूट ले गए।

दोस्त के मुताबिक बंधक बनाने के बाद वह आरोपियों से छोड़ने की मिन्नते करता रहा लेकिन युवक नही माने उन्होंने मारपीट के साथ उन्हे धमकी दी यदि उन्होंने किसी को कुछ बताया तो फिर जान की खैर नहीं करीब 2 घंटे बाद उन्हें छोड़ा। तब वह किसी तरह वहां से लौटे।

वहां से लौटने के बाद लड़की काफी डरी हुई और बदहवास थी परिजन उसे लेकर जब पुलिस में रिपोर्ट कराने पहुंचे तो उसने डर की बजह से कुछ नही बताया दूसरे दिन महिला थाना प्रभारी मिथलेश यादव की काफी कोशिशों और समझाइश के बाद उसने पूरी घटना का खुलासा किया।

मऊगंज SDOP नवीन दुबे के मुताबिक यह घटना नई गढ़ी थाना क्षेत्र की है जिसमें सभी छह आरोपियों की खिलाफ मारपीट लूट पाक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में अपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और सभी को चिन्हित भी कर लिया गया है बताया जाता है इनमे से दो आरोपी नावालिग है। पुलिस ने इनमे से कुछ को हिरासत में भी ले लिया है गिरफ्तार आरोपियों के नाम विद्धासागर बहेलिया और शिवम यादव बताए जाते है जिनसे पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है।

लेकिन रीवा जिले में घट रही इन वारदातों से स्पष्ट है कि बदमाशों और असामाजिक तत्वों के हौसले कितने बुलंद है खासकर इन आरोपियो ने जिस खौफनाक तरीके से सामूहिक बलात्कार और इस बड़ी घटना को अंजाम दिया उससे लगता है उनका यह अपराध पहला नही है लगता है उनके भयभीत करने और आतंक के साथ सामाजिक डर की वजह से काफी घटनाएं सामने नही आ सकी यदि पुलिस सख्ती से पूछताछ और जांच करे तो और भी खुलासे हो सकते हैं।

read more
error: Content is protected !!