रीवा/ मध्यप्रदेश के रीवा में पति के साथ पिकनिक मनाने गई पत्नी के साथ गैंगरेप की घटना की आपबीती सुनकर दिल काँप जाता है आरोपियों ने जिस ढंग से इस वारदात को अंजाम दिया उससे रोंगटे खड़े हो जाते है शराब में धुत्त आरोपियों ने पहले जमकर दोनों की पिटाई लगाई उसके बाद पति की गर्दन पर टूटी बोतल का नुकीला हिस्सा रखकर जान से मारने की धमकी देकर उसे बंधक बना लिया और उसी के सामने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया और उसका वीडियो भी बनाया और धमकी दी यदि शिकायत की तो वीडियो वायरल करने के साथ जान से मार देंगे । परिवार के हौसला दिलाने के बाद पीड़ित दंपत्ति दूसरे दिन पुलिस थाने पहुंचे और एफआईआर दर्ज कराई।
रेप पीड़िता ने जुबानी जो अपनी आप बीती बया की वह रोंगटे खड़ी कर देने वाली है उसने बताया यह मेरे जीवन का बेहद डरावना मंजर था हम दोनों भैरव बाबा के दर्शन के बाद घर जाने से पहले ऊपर पहाड़ी पर घूमने चले गए हम जब एक चट्टान के पास बैठकर बातें कर रहे थे तभी एक बदमाश सामने से हमारी तरफ आया फिर एकाएक 4 -5 अन्य उसके साथी आ गए और उन्होंने मेरे पति को पकड़ लिया और उन्हें मारने लगे एक ने मेरे सिर में शराब की बोतल फोड़ दी और इसका नुकीला हिस्सा मेरे पति के गले पर चुभाते हुए धमकी दी कुछ किया तो यह तुम्हारा गला फाड़ देंगे,उन्होंने मेरे को पकड़ लिया हमारा मोबाइल और अन्य सामान छीन लिया मै चीखी चिल्लाई छोड़ने के लिए विनती करती रही और 5 लोगों ने बारी बारी से मेरे साथ एक घंटे तक गलत काम किया इस बीच इनके अन्य साथी वीडियो बनाते रहे साथ में एक ने कहा मेरे पिता मीडिया प्रमुख है इस बीच एक ने कहा हम तो रोजाना यही काम करते है एस पी कलेक्टर भी हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते। हम लोग काफी डरे हुए थे बाद में इन्होंने हमें छोड़ा और गाड़ी की चाबी और मेरा मोबाइल देते हुए वहां से भगा दिया और जाते जाते धमकी दी यदि तुम लोगों ने पुलिस को शिकायत की तो यह वीडियो वायरल कर देंगे हम लोग किसी तरह खराब हालत में करीब 4 बजे घर पहुंचे।
पीड़ित पति का कहना था कि 21 अक्टूबर सोमवार को हम दोनो भैरव बाबा के मंदिर दर्शन करने गए थे दर्शन कर बाहर आए तो कुछ लोग नशे में धुत्त बाहर खुले में लिट्टी चोखा बना रहे थे हम दोनो बाइक से निकले और कुछ दूर जाकर तालाब के किनारे एक चट्टान पर बैठकर बातें करने लगे, हम इस बात से अंजान थे कि यह आरोपी हमारा पीछा कर रहे है।
फिर वे अचानक आ धमके हमारे साथ मारपीट शुरू कर दी हम पूछते रहे क्यों मार रहे हो उन्होंने मुझे पकड़ लिया, पहले मेरा एक्सीडेंट हुआ था और जिस पैर में रॉड पड़ी थी उन्होंने उसी पैर में मुझे ज्यादा चोट पहुंचाई,उन्होंने मेरे गले में शराब की टूटी बोतल का नुकीला भाग अड़ा कर बोला यदि जरा सा भी हिले तो यह यह अंदर डाल देंगे इस दौरान इन्होंने फोन करके अपने अन्य साथियों को भी बुला लिया और 3 लोग दो मोटर साईकिल पर वहां आ गए, एक घंटे तक वह बदमाश मारपीट करते रहे इस बीच वह दरिंदे मेरी पत्नी के साथ दुष्कर्म करते रहे और में बेबस लाचार बना देखता रहा और कुछ ना कर सका यह देखने से पहले मुझे मौत आ जाती तो ज्यादा बेहतर होता।
वारदात को अंजाम देने के बाद उन्होंने मुझे दूर भगा दिया और पत्नी को गाड़ी की चाबी और मोबाइल देते हुए धमकाया कि यदि किसी को इस वारदात के बारे में बताया तो हम जान से मार देंगे। इस तरह पति पत्नी दोनों ने जो बताया वह दिल को झकझोर देने वाला वाकया है।
पीड़ित के बड़े भाई ने बताया कि इन्होंने डरके मारे घर पर कुछ नहीं बताया रात में जब बहू को तेज दर्द हुआ तो भाई ने पेन किलर खिला दी बाद में मेरे पूछने पर उसने पूरी बात बताई मेरा तो कलेजा ही कांप उठा तब हमने सब को इस दर्दनाक घटना के बारे में बताया उसके बाद हम थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई। जबकि पिता ने कहा इस घटना से मै और मेरा परिवार काफी गमगीन है लड़का कुछ बोल नहीं पा रहा है बहू भी बेहद डरी हुई है मुझे इन दरिंदों को फांसी देने से कम कुछ नहीं चाहिए।
पुलिस की कार्यवाही, सुरक्षा पर सबाल …..
पुलिस ने बताया दूसरे दिन यह शिकायत दर्ज कराने पहुंचे। दंपत्ति ने पुलिस को बताया कि वह दोनो साथ साथ पढ़ते थे प्यार के बाद उनकी कुछ समय पहले ही शादी हुई है वह 21 अक्टूबर को घूमने और पिकनिक मनाने भैरव बाबा क्षेत्र में आए थे यहां 8 लोगों ने उन्हें घेर लिया जो सभी नशे में थे वारदात के बाद आरोपियों ने धमकाया कि यदि पुलिस में शिकायत की तो उनके वीडियो वायरल कर देंगे।
एसपी रीवा विवेक सिंह ने बताया कि यह घटना 21 अक्टूबर दोपहर की है और पीड़िता 22 अक्टूबर की दोपहर पुलिस थाने पहुंची थी और पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस के मुताबिक जो वीडियो साने आई उससे आरोपियों की पहचान कर ली गई और पुलिस ने सभी 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है उनमें से 5 लोगों ने महिला के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया जबकि 3 लोगों ने उनका सहयोग किया था। पुलिस के मुताबिक इन आरोपियों के नाम रामकिशन कोरी गुड़, राजनीश कोरी गुड़, दीपक कोरी गुड़,राजेंद्र कोरी गुड़ रावेश कुमार गुप्ता गुड़,सुशील कोरी रामपुर बघेलान, गरुड़ कोरी गुड़, लवकुश कोरी निवासी नई गढ़ी है। पुलिस ने सभी पर सामूहिक बलात्कार और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
लेकिन पुलिस पर भी सबाल उठते है यह बदमाश कितनी बेबाकी से और किस बिना पर कह रहे थे पुलिस उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकती, इससे लगता है कि भैरव बाबा इलाके में जो सुनसान एरिया है वहां पुलिस सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं करती बताया जाता है इससे पहले भी उस इलाके में कई घटनाएं हो चुकी है। साफ है पुलिस की निष्क्रियता भी ऐसी घटनाओं के लिए काफी हद तक जिम्मेदार है।
इधर कांग्रेस इस घटना को लेकर हमलावर है कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने X एकाउंट पर कहा है कि रीवा में कितनी भयावहता है मध्यप्रदेश में 18 – 20 बेटियों से रोज रेप होते है। रीवा में इन्वेस्टर्स मीट थी तभी पति को बांधकर उसकी पत्नी से रेप किया गया, ये बात दो दिन तक पब्लिक के सामने नही आई। भयावहता इसकी है तो यह जंगल राज नहीं तो और क्या है। गृहविभाग बचा ही नहीं है कोलैप्स हो गया है यहां चोरी डकैती फ्रॉड बेटियों के साथ बलात्कार अपहरण सबसे ज्यादा है अब इनको गृह विभाग की जगह जंगलराज विभाग बनाना चाहिए।