close

रीवा

मध्य प्रदेशरीवा

रीवा में उत्तर प्रदेश जा रही यात्री बस ट्रेलर से टकराई, हादसे में 15 की मौत 40 घायल

Accident in Rewa collapsed

रीवा / मध्यप्रदेश के रीवा के सोहागी पहाड़ी क्षेत्र में हैदराबाद से गौरखपुर जा रही यात्री बस ट्रेलर से जा टकराई इस सड़क दुर्घटना में 15 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 40 लोग घायल हो गए है। यह सभी उत्तरप्रदेश के रहने वाले थे जो दीवाली पर अपने घर जा रहे थे।

हैदराबाद के सिकंदराबाद से एक बस में सवार होकर 55 से अधिक यात्री उत्तर प्रदेश अपने अपने घर दीवाली मनाने जा रहे थे जब यह बस रीवा के नेशनल हाईवे 30 स्थित सौहागी पहाड़ी से तेज गति से नीचे उतर रही थी तभी विपरीत और से आ रहे एक ट्रेलर ट्रक वाहन से जा टकराई अचानक हुई इस टक्कर के बाद बस में चीख पुकार मच गई। इस बीच इस रास्ते सागर से प्रयागराज जाने वाले एक शख्स शिवा शुक्ला ने जब तेज धमाके और टक्कर की आवाज सुनी और देखा तो पुलिस को इस हादसे की जानकारी दी तब पुलिस ने आकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया और लेकिन इस दुर्घटना में 15 यात्रियों की घटना स्थल पर ही मौत होंगई जिसमें कुछ यात्री आगे के हिस्से में फंस गए जिन्हें बस का अगला हिस्सा काट कर निकाला गया जबकि 40 लोग घायल हुए है जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रीवा के कलेक्टर मनोज पुष्प के मुताबिक बस का अगला हिस्सा ट्रेलर में जा घुसा जिससे केबिन और आगे बैठे लोग नहीं बच सके और उनकी मौत हो गई उन्होने बताया घायलों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया हैं।

बताया जाता है मरने वाले सभी उत्तर प्रदेश के बलरामपुर और बस्ती जिले के रहने वाले थे जो हैदराबाद के सिकंदराबाद में मजदूरी करते थे और अपने घर दीवाली मनाने जा रहे थे।

read more
रीवा

रीवा में नावालिग लड़की से गैंगरेप, बंधक बनाने के साथ की मारपीट, दी धमकी मोबाइल और पायल लूटी

Rape Victim Girl

रीवा / मध्यप्रदेश के रीवा में माता के दर्शन करने अपने दोस्त के साथ गई नावालिग लड़की के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया, इतना ही नहीं आरोपी जो 6 थे उन्होंने लड़की और उसके दोस्त की मारपीट ही नही की बल्कि उनका मोबाइल और लड़की की पायले भी लूट ली और जाते जाते किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दे गए इस दुर्दांत घटना के बाद पीड़ित लड़की काफी डरी सहमी है बमुश्किल उसने दूसरे दिन इस घटना का पुलिस के सामने खुलासा किया।

रीवा के नई गढ़ी इलाके में स्थित अष्टभुजी माता मंदिर के दर्शन करने शुक्रवार की दोपहर 16 साल की लड़की अपने दोस्त के साथ गई थी दर्शन के बाद यह दोनो मंदिर से लगे जंगल में फोटोग्राफी करने लगे इसी बीच अचानक 6 लड़के वहां आ गए और इन दोनो को घेर लिया और बंधक बना लिया फिर लड़की को आगे लेजाकर कूढ़ा में बारी बारी से सभी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और दोनों की बुरी तरह से मारपीट करने के साथ धमकी दी कि यदि किसी को बताया तो जान से हाथ धोना पड़ेगा और जाते जाते आरोपी मोबाइल और लड़की की पायलेँ भी लूट ले गए।

दोस्त के मुताबिक बंधक बनाने के बाद वह आरोपियों से छोड़ने की मिन्नते करता रहा लेकिन युवक नही माने उन्होंने मारपीट के साथ उन्हे धमकी दी यदि उन्होंने किसी को कुछ बताया तो फिर जान की खैर नहीं करीब 2 घंटे बाद उन्हें छोड़ा। तब वह किसी तरह वहां से लौटे।

वहां से लौटने के बाद लड़की काफी डरी हुई और बदहवास थी परिजन उसे लेकर जब पुलिस में रिपोर्ट कराने पहुंचे तो उसने डर की बजह से कुछ नही बताया दूसरे दिन महिला थाना प्रभारी मिथलेश यादव की काफी कोशिशों और समझाइश के बाद उसने पूरी घटना का खुलासा किया।

मऊगंज SDOP नवीन दुबे के मुताबिक यह घटना नई गढ़ी थाना क्षेत्र की है जिसमें सभी छह आरोपियों की खिलाफ मारपीट लूट पाक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में अपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और सभी को चिन्हित भी कर लिया गया है बताया जाता है इनमे से दो आरोपी नावालिग है। पुलिस ने इनमे से कुछ को हिरासत में भी ले लिया है गिरफ्तार आरोपियों के नाम विद्धासागर बहेलिया और शिवम यादव बताए जाते है जिनसे पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है।

लेकिन रीवा जिले में घट रही इन वारदातों से स्पष्ट है कि बदमाशों और असामाजिक तत्वों के हौसले कितने बुलंद है खासकर इन आरोपियो ने जिस खौफनाक तरीके से सामूहिक बलात्कार और इस बड़ी घटना को अंजाम दिया उससे लगता है उनका यह अपराध पहला नही है लगता है उनके भयभीत करने और आतंक के साथ सामाजिक डर की वजह से काफी घटनाएं सामने नही आ सकी यदि पुलिस सख्ती से पूछताछ और जांच करे तो और भी खुलासे हो सकते हैं।

read more
error: Content is protected !!