close

महू

मध्य प्रदेशमहू

“भारत जोड़ों यात्रा” महू से रवाना, शाम को इंदौर पहुंचेगी, RSS BJP की संविधान को खत्म करने की कोशिश कहा राहुल ने

Bharat Jodo Yatra

महू / भारत जोड़ों यात्रा आज सुबह 6 बजे महू के किशनबाग से इंदौर की ओर रवाना हुई इस दौरान कांग्रेसजनों के साथ आम लोग भी भारी संख्या में पदयात्री बने इस दौरान राहुल गांधी ने एक विकलांग युवक को बुलाया उससे बातचीत ही नही की बल्कि कुछ दूरी तक उसकी व्हील चेयर भी खींची। इस दौरान अलीराजपुर से आए आदिवासी लोक कलाकार नृत्य करते यात्रा में शामिल हुए। आज इंदौर पहुंचकर राहुल गांधी चिमनबाग में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

आज सुबह तड़के 6 बजे भारत जोड़ो यात्रा महू के केसरबाग के राजेंद्रनगर चौराहे से प्रारंभ हुई और इससे पहले ही 4 बजे से यहां कांग्रेस कार्यकर्ता भारी सख्या में इकट्ठा होना शुरू हो गए थे राहुल गांधी और यह यात्रा ने जीतू पटवारी के विधानसभा क्षेत्र राऊ में मामा के ढावे पर टीब्रेक लिया इसके उपरांत यात्रा आगे बडी यात्रा के साथ अलीराजपुर से आई लोक कलाकारों की टीम के महिला पुरुष आदिवासी नृत्य की प्रस्तुति करते साथ चल रहे थे इस बीच पिगडंबर गांव में एक विकलांग मनोहर को देखकर राहुल ने उसे अपने पास बुलाया और उससे बातचीत की उसने कहा अब देश को बदलने की ज़रूरत है राहुल गांधी कुछ दूरी तक मनोहर की व्हील चेयर को लेकर आगे बड़े। इस दौरान 4 फुट की आयुषी मुकाती भी यात्रा में शामिल हुई।यात्रा का अगला पड़ाव ए यू सिनेमा होगा और उसके आगे लंच ब्रेक हुआ।

भारत जोड़ो यात्रा चौईथराम माणिक बाग रोड कलेक्टर चौराहा से हरिसिद्ध मंदिर और गांधी भवन होते हुए इंदौर के राजवाड़ा पहुंचेगी जहां राहुल गांधी की एक नुक्कड़ सभा के बाद चिमनबाग में रात्रि विश्राम होगा इंदौर में राहुल गांधी और यात्रा की अगवानी के लिए यहां काफी तैयारियां की गई है जिस रास्ते से यात्रा इंदौर में दाखिल होगी वह रास्ता बेनर पोस्टर होडिंग से अटा पड़ा है। साफ है यहां कांग्रेस ने राहुल गांधी के स्वागत के लिए जोरदार तैयारियां की हैं।

जबकि तीसरे दिन ओमकारश्वर में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने मां नर्मदा की आरती की और भगवान ओंकारेश्वर की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया था। जबकि चौथे दिन डॉक्टर बाबा साहेब अंबेडकर के जन्म स्थल महू में संविधान दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन झगड़े राहुल गांधी कमलनाथ दिग्विजय सिंह जेपी अग्रवाल सहित अनेक नेताओं ने शिरकत की इस मौके पर डॉ आंबेडकर की तस्वीर पर सभी नेताओं ने माल्यार्पण कर नमन किया।

इस मौके पर राहुल गांधी ने अपने संबोधन में पार्टी कार्यकर्ताओं को बब्बर शेर बताते हुए कहा कि हमारे कार्यकर्ता 3700 किलोमीटर की पदयात्रा पर निकले है और अभी तक 2 हजार किलोमीटर यात्रा पूरी कर चुके है उन्होंने बीजेपी का नाम लिए बिना कहा कि क्या अन्य दूसरी पार्टी के लोग इतनी लंबी पैदल यात्रा कर सकते है? यह काम सिर्फ प्रेम और समर्पण से होता है जो कांग्रेस और देश के लोग ही कर सकते है उन्होंने शायराना अंदाज में कहा मोहब्बत करने वाले किसी से नहीं डरते और जो डरते है वह मोहब्बत नहीं कर सकते। महू की पवित्र धरती संविधान और तिरंगे झंडे की जमी है हम जिस तिरंगे को श्रीनगर में फहराने जा रहे है वह एक चिन्ह है जिसको हमारे संविधान ने मान्यता दी है लेकिन एक संस्था है जिसने पिछले 52 साल तक अपने ऑफिस पर तिरंगा झंडा नहीं लगाया। राहुल ने कहा बीजेपी और आरएसएस देश के संविधान को खत्म करना चाहती है लेकिन कांग्रेस और देश की जनता ऐसा हरगिज नहीं होने देंगे।

read more
error: Content is protected !!