मंडला, महू / मंडला में एक कार पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी जिससे 2 की कार में ही जल समाधी बनने से मौत हो गई , जबकि दो युवक तैरकर नदी से बाहर निकल आए। खबर मिलने पर पहुंची पुलिस और SDRF ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और कार को बॉडी सहित बाहर निकाला।
यह भीषण सड़क हादसा मंडला – जबलपुर फोरलेन पर मंगलवार की दोपहर हुआ, बताया जाता है बीजाहांडी के बरघा बटई गांव से इनोबा कार में 4 युवक मंडला जाने को निकले थे जब उनकी कार थाना टिकरिया के अंतर्गत आने वाले बबेहा के पास नदी पर बने पुल को पार कर रही थी तभी एकाएक कार अनियंत्रित हो गई और पुल की रेलिंग तोड़ती हुई नदी में जा गिरी, और कर में सवार दो लोग ड्राइवर नारायण तुमराची और बलवेंद्र मसराम तैरकर बाहर आ गए जबकि दो लोग कार सहित नदी में डूब गए।
नदी से तैरकर बाहर आए बलवेंद्र ने पुलिस को बताया की मैं और मेरा साथी दोनों मंडला जाने के लिए लिफ्ट लेकर कार में बैठे थे उन्हें काम करने के लिए मंडला से आगे मर्रम खान जाना था इस दौरान यह हादसा हो गया तो ड्राइवर और मैं खिड़की के कांच तोड़कर किसी तरह बाहर निकले और नदी से तैरकर बाहर आ गए लेकिन वह दोनों कार सहित पानी मैं डूब गए
घटना के बाद खबर मिलने पर टिकरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उसने एसडीआरएफ की टीम की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और करीब ढाई घंटे की कोशिश के बाद कार को नदी से बाहर निकाला गया जिसमें दो अन्य लोगो के शव भी मिले पुलिस ने उन्हें पीएम के लिए रवाना किया।
कार ने बाईक में मारी भीषण टक्कर तीन की मौत …
महू के राऊ – खलघाट फोरलेन रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी इस हादसे में बाइक पर सबार तीन युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना मंगलवार शाम शक्ति कोल्ड स्टोरेज के समीप की है। खबर मिलने पर बड़गोदा पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। उसने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।