close

भिंड

भिंडमध्य प्रदेश

मप्र के भिंड में सिलेंडर में आग लगने और विस्फोट होने से दर्दनाक हादसा, तीन बच्चे जिंदा जले, 4 लोग झुलसे 2 गंभीर

Gas cylinder blast in bhind

भिंड/ मप्र के भिंड जिले के गांव दले का पुरा में शादी की खुशियां मातम में बदल गई यहां एक घर में गैस सिलेंडर लीकेज होने से उसमें आग लग और विस्फोट में कमरे की छत उड़ गई और उसके साथ कमरे में फैली आग में जलकर 3 मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 4 लोग झुलस गए जिसमें 2 की हालत काफी गंभीर बताई जाती हैं उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया है जबकि पुलिस ने मामला जांच में ले लिया हैं।

बताया जाता है जिले के गोरमी कस्बे के गांव दले का पुरा गांव में रहने वाले अखिलेश राजपूत के छोटे बेटे सतेंद्र की शादी होने वाली थी आज सुबह उसके बड़े बेटे अरविंद की पत्नी मीरा जब कमरे में मेहमानो के लिए चाय नाश्ता तैयार कर रही थी तभी गैस सिलेंडर में लीकेज होने के बाद आग लग गई और जोरदार विस्फोट हो गया जिससे छत उड़ गई उसके बाद यह आग पूरे कमरे में फैलने से बड़ी घटना हो गई।इस आग में अखिलेश राजपूत के बड़े बेटे अरविंद का 4 साल का बेटा कार्तिक 10 साल की बेटी भावना और उसकी बहिन पूजा की 5 साल की बेटी परी की जलकर दर्दनाक मौत हो गई जबकि अखिलेश राजपूत (50 साल)उसकी पत्नी विमला (45 साल) और अरविंद की पत्नी मीरा बहिन पूजा भी झुलस गए।
घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जो चार लोग झुलस गए उन्हे पुलिस ने तुरत फुरत गोरमी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया लेकिन उनमें से अखिलेश और उसकी पत्नी विमला की हालत गंभीर है उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया है।

मौके पर पंहुचे एसडीओपी आरकेएस राठौर ने बताया कि परिजनों ने बताया गैस लीकेज से आग लगने के बाद सिलेंडर में विस्फोट हो गया जिससे यह हादसा हुआ फोरेसिक टीम ने घटना स्थल की जांच की है मृतकों के शवों को पीएम के लिए भेजा गया है फिलहाल मामला कायम कर जांच में ले लिया हैं जांच के बाद ही घटना का सही कारण स्पष्ट होगा।

बताया जाता है अखिलेश राजपूत के छोटे बेटे सतेंद्र की शादी थी 17 जून का लगुन फलादान का कार्यक्रम था और 22 जून को शादी थी और लहार के गांव कीरतपुरा में बारात जा रही थी अपने भाई के विवाह के लिए अखिलेश राजपूत की बेटी पूजा अपने मायके अपनी 5 साल की बेटी परी के साथ आई थी और यह हादसा हो गया।

read more
भिंडमध्य प्रदेश

भिंड की अटेर विधानसभा… कांग्रेस का एक मजबूत नाम आगे आया…

Indal Singh Bhadoria

भिंड/ मध्यप्रदेश का भिंड जिला एक के बाद एक दूसरी पार्टियों को मौका देने के लिए विख्यात है इसपर यदि नेता उनकी सुख दुख में खबर लेने वाला कर्मठ और सकारात्मक सोच रखने वाला हो तो वहां के वाशिंदे उसे जिताने में कोई कोर कसर नही छोड़ते, भिंड की अटेर सीट का पुराना इतिहास भी कुछ इसी तरह का है इस सीट से खासकर कांग्रेस में कई लोग टिकट मांग रहे है तो कुछ अपने व्यवहार और सामाजिक पकड़ के आधार पर टिकट की आस लगाएं हुए हैं।

उनमें से एक चेहरा ऐसा भी है जो सदेव पार्टी हित के साथ कांग्रेस के हर कार्यक्रम में मोजूद रहा बल्कि वह आम लोगों की समस्याओं के साथ खड़ा ही नहीं रहा बल्कि मुखर होकर उन्हें उठाने और दूर करने में भी उसने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन समय समय पर किया यही बजह है कि आज उसका इस विधानसभा के नागरिकों से गहरा और पुश्तैनी रिश्ता है और वह नाम है इंदलसिंह भदौरिया जिन्हें इस विधानसभा के वाशिंदे प्यार से बंटे नाम से पुकारते हैं।

भिंड की अटेर विधानसभा सीट के ग्राम चौम्हा के मूल निवासी इंदल सिंह का पूरा जीवन सेवा और संघर्ष का रहा है और न्याय और सत्य के साथ खड़े होकर अपने जीवन को आगे बढ़ाया और उसी का प्रतिफल है कि आज उनका अपने समाज के साथ साथ यहां के हर गरीब मजदूर खेतिहर और हर जाति वर्ग में खास पकड़ है और उनके साथ जमीनी रिश्ता हैं। आपकी प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा अपने गांव चौम्हा में हुई और आगे की शिक्षा अटेर के सरकारी हायर सेकेंड्री स्कूल में पूरी हुई।

युवा कांग्रेस नेता इंदल सिंह भदौरिया उर्फ बंटे इस बार काफी चर्चित चेहरे के रूप में अटेर में सामने आएं है आपकी कांग्रेस के साथ सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भी समाज में काफी पकड़ है और वर्तमान में आप अ. भा. क्षत्रिय महासभा, ग्वालियर चंबल अंचल के जिला उपाध्यक्ष है और अटेर के करीब 60 गांव ऐसे है जहां के परिवारों में आपका सीधा और गहरा संबंध हैं और हर सुख दुख में आप हमेशा इन गांवो में अपने ही समाज में नही बल्कि ब्राह्मण सहित एससी एसटी ओबीसी अल्पसंख्यक गरीब किसानों के बीच आते जाते रहे है आपकी छवि एक ईमानदार जुझारू और सौम्य सरल समाजसेवी के रूप में है। खास बात है इंदलसिंह भदौरिया और उनका परिवार क्षेत्र का बड़ा किसान परिवार है और उनका बाहर बड़ा व्यवसाय भी है इस तरह वह साधन संपन्न और आर्थिक रूप से मजबूत भी हैं।

कांग्रेस की रीति नीतियों में विश्वास रखने वाले आप पार्टी के एक कर्मठ एवं निष्ठावान कार्यकर्ता है और हर आंदोलनों में हिस्सा लेने के साथ चुनाव के दौरान भी खासे सक्रिय रहे है इस समय आप किसान कांग्रेस में जिला महामंत्री पद पर हैं और अटेर के विकास के लिए हमेशा चिंतित और आगे रहे है साथ ही समय समय पर जिला और प्रदेश स्तर पर पार्टी के कार्यक्रमों और जन आंदोलनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहे है खास बात है आप कांग्रेस नेता राहुल गांधी की “भारत जोड़ों यात्रा” में भी शामिल हुए आपने कर्नाटक में राहुल गांधी के साथ पदयात्रा में हिस्सा लिया। इसके अलावा इंदलसिंह भदौरिया के नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह सहित सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं और जिला पदाधिकारियों से आत्मीय संबंध है।

भिंड जिले में 5 विधानसभा सीटें आती है जिसमें अटेर, भिंड शहर, लहार मेहगांव और गोहद विधानसभा सीटें शामिल है। वर्तमान में 2 सीट पर कांग्रेस काबिज है तो संजीव सिंह कुशवाह के बीएसपी से बीजेपी में शामिल होने के बाद अब तीन सीट पर पर बीजेपी विधायक है। इनमें से अटेर सीट 2013 में कांग्रेस के खाते में थी वर्तमान में यहां के बीजेपी के अरविंद सिंह भदौरिया विधायक है अटेर विधानसभा अधिकांश ग्रामीण इलाका है खास बात है इस सीट पर करीब ढाई लाख वोटर्स है जिसमें 40 फीसदी वोट क्षत्रिय जाति अर्थात भदौरिया के है। यदि कांग्रेस इंदलसिंह भदौरिया बंटे पर विश्वास जताते हुए उन्हें इस बार अटेर विधानसभा का टिकट देती है तो वह जरूर इस सीट को जीतकर कांग्रेस के खाते में जोड़ सकते हैं यह जरूर कहा जा सकता हैं।

read more
ग्वालियरदेशभिंड

संत रविदास की जयंती पर बीजेपी कांग्रेस ने बिछाई चुनावी बिसात, ग्वालियर चंबल पर फोकस

BJP and Congress Flag

ग्वालियर, भिंड/ 2023 के विधानसभा चुनाव नजदीक है लेकिन इन दिनों बीजेपी ओर कांग्रेस का सबसे ज्यादा फोकस ग्वालियर-चंबल अंचल पर है। यहीं बजह कि संत शिरोमणि रविदास की जयंती पर दोनों ही प्रमुख राजनेतिक दल खासकर दलित मतदाताओं को लुभाने में लगे दिखाई दिए एक ओर जहां भिंड जिले से सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सरकार की विकास यात्रा को हरी झंड़ी दिखाई है तो वहीं पीसीसी चीफ कमलनाथ ने संत रविदास की जयंती पर ग्वालियर से कांग्रेस की चुनावी बिगुल फूंक दिया है इस दौरान दोनों ही दलों ने अपने आपको, दलितों का हितैशी बताकर एक दूसरे को घेरने की भी कोशिश में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी इसी खींचतान में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर ही सवाल उठाएं है।

इस तरह ग्वालियर चंबल अंचल से 2023 का चुनावी बिगुल बज उठा है एक तरफ शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मैदान में है तो दूसरी तरफ पीसीसी चीफ कमलनाथ और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ताल ठोक रहे है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज ग्वालियर पहुंचे उसके बाद चंबल अंचल के भिंड पहुंच कर उन्होंने बीजेपी सरकार की विकास यात्रा को हरी झंडी दिखाई इस मौके पर उन्होंने मध्यप्रदेश में शुरू विकास यात्रा को लेकर कहा कि आज संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती है, संत रविदास जी महाराज ने कहा था कि “ऐसा चाहूं राज में जहां मिले सबैको अन्न, छोट- बड़े सब संग रहे, रविदास रहे प्रसन्न” इसी भावना के साथ विकास यात्राएं आज से प्रदेश भर में प्रारंभ की है, रविदास जी की जयंती हर पंचायत हर शहर में मनाई जा रही है। विकास यात्रा के माध्यम हम “गरीब कल्याण का संकल्प पूरा कर रहे हैं, सीएम ने कहा कि जनसेवा अभियान से जुड़े हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र मिल गए हैं, इनको योजनाओं का लाभ मिलना प्रारंभ होगा और कोई छूट गया है,उसको जोड़ने का काम करेंगे क्योंकि यह जनकल्याण का महायज्ञ है” और सर्व सूखाय और सर्व हिताय के संत के मंत्र के आधार पर हमारी सरकार सभी का ध्यान रख रही हैं।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा संत रविदास, संतों की श्रेणी में सबसे अव्वल है। कुछ लोग घूम रहे है, जो भारत जोड़ो की बात करते है लेकिन जेब में भारत तोड़ने की साजिश रखते है। उन्होंने कहा बाल्मीकि समाज के लोगों को बीजेपी ने सम्मान दिया है समाज से राष्ट्रपति तक बनाकर भेजा है, संत रविदास की विचारधारा को सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही अपनाया है श्री सिंधिया कार्यक्रम के प्रारंभ में संत रविदास की प्रतिमा पर माला चढ़ाई और आरती उतारी। सिंधिया ने कन्या भोज के दौरान अपने हाथों से उन्हें खाना भी परोसा, जिसके बाद सिंधिया ने ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा को ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के साथ हरी झंडी दिखा रवाना किया।

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने ग्वालियर के थाटीपुर स्थित दशहरा मैदान में संत रविदास की जयंती के कार्यक्रम में भक्त रविदास के व्यक्तित्व को याद करते हुए एक सशक्त प्रदेश और देश चुनने का संकल्प लोगों को दिलाया। पूर्व सीएम बोले हैं कि कुछ लोग आज देश प्रदेश को धर्म के आधार पर बांट रहे हैं कल जाति के आधार पर बांटेंगे। पर हमें तय करना है कि आने वाली पीढ़ियों को हम कैसा देश सौंपना चाहते हैं। प्राचीन संत और संस्कृति हमारी पहचान है। यहां पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने लोगों से कहा कि 7 महीने बाद चुनाव हैं। मैं यह नहीं कहता कि किसी पार्टी को चुनो, लेकिन उसे चुनो जो हमारी संस्कृति और संस्कार को आगे ले जाए। PCC चीफ कमल नाथ ने बिना किसी भाजपा नेता का नाम लिए बिना ही सरकार को आड़े हाथ लिया। उनका कहना था कि 35 साल में पंजाब में अभी तक खालिस्तान का नाम सुनाई नहीं दिया था, लेकिन अब खालिस्तान का नाम सुनाई देने लगा है। लोग संस्कृति, धर्म व जाति के आधार पर बांटने का प्रयास करेंगे, लेकिन हमें सोचना है कि हमारी आने वाली पीढी को हम कैसा प्रदेश व देश सौंपना चाहते हैं।

बहरहाल कांग्रेस ओर बीजेपी ने मिशन 2023 का आगाज कर दिया है कांग्रेस ने सिंधिया के गढ़ ग्वालियर-चंबल अंचल से किया हैं। यह वह गढ़ है जिसके कारण साल 2018 में कांग्रेस की सरकार बनी थी और सिंधिया की नाराजगी के बाद इसी अंचल के कारण 15 महीने की कमल नाथ सरकार मार्च 2020 में गिराई गई थी। यह दलित वोटर मिशन 2023 में विनिंग फैक्टर होने वाला है। कांग्रेस को 2018 के विधानसभा चुनाव में दलित वोटरों की बदौलत ही ग्वालियर-चंबल अंचल में 33 साल बाद ऐतिहासिक कामयाबी हासिल हुई थी। मौजूदा स्थिति में ग्वालियर चंबल अंचल की 7 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। वहीं अन्य 27 सीटों पर भी दलित वोटरों की बड़ी तादाद है। 2018 में दलित वोटरों की नाराजगी के कारण अंचल में भाजपा का सफाया हो गया था। भाजपा यहां 34 में से महज 7 सीटों पर सिमट गई थी। कांग्रेस ने 1985 के बाद 2018 में ऐतिहासिक कामयाबी हासिल करते हुए 34 में 26 सीटें जीती थीं।

read more
देशभिंडमध्य प्रदेश

मप्र के भिंड में चुनावी रंजिश में 3 की हत्या, ग्रामीणों में भारी गुस्सा एसपी सहित 6 थानों की पुलिस मौके पर, आरोपी फरार

Murdered

भिंड/ मध्यप्रदेश के भिंड जिले के गांव पचेरा में सरपंच चुनाव की रंजिश में 3 लोगों की हत्या कर दी गई इस सनसनीखेज वारदात के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है जबकि टकराव को टालने के लिए 6 थानों का पुलिस बल गांव में तैनात कर दिया गया है।

यह दर्दनाक घटना भिंड जिले के मेहगांव कस्बे के पचोर गांव की है यहां पंचायत चुनाव के बाद पूर्व सरपंच और वर्तमान सरपंच के परिवारों में गहरी रंजिश चली आ रही है पहले कई बार दोनों में टकराव की नौबत आ गई थी जो आज बड़ी घटना में तब्दील हो गई बताया जाता है वर्तमान सरपंच के परिजन आज जब खेत पर जा रहे थे तो उनपर निगाह रखे पूर्व सरपंच के पक्ष ने उन्हें घेर लिया और छुपकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी जिससे अफरा तफरी फेल गई इस गोलीबारी में तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए जिसमें से दो की मौके पर और एक अन्य की अस्पताल पहुंचने पर मौत हो गई मरने वालों के नाम हाकिम सिंह गुल्लू और टिंकू त्यागी बताएं जाते हैं।

वर्तमान सरपंच पक्ष और मृतक परिवार के रामदीन त्यागी का आरोप है कि इस वारदात में 11 लोग शामिल है जिसमें पूर्व सरपंच प्रेम सरपंच बंटी गौरव शिवशंकर नरेंद्र सौरभ प्रमुख रूप से शामिल है। हत्या की इस घटना के बाद मृतक के परिजन और ग्रामीणों में भारी गुस्सा है और उन्होंने मेहगांव थाने का घेराव कर लिया उनका कहना है हमने पुलिस के कई बार शिकायत की लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की और आज दूसरे पक्ष ने हमारे परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी।

इधर खबर मिलने पर भिंड पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारी पचोर गांव पहुंच गए है साथ ही गांव में मेंहगाव सहित 6 थानों का पुलिस बल तैनात कर दिया गया है एसपी का कहना है चुनावी रंजिश के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया जिसमें 3 लोगों की मौत हुई है आरोपी फरार है पुलिस ने हत्या का मामला कायम कर जांच कर रही है जल्द आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

read more
भिंडमध्य प्रदेश

मप्र के भिंड में हादसा, बागेश्वर धाम के दरबार में मची भगदड़ कुचलकर एक महिला की मौत 4 अन्य घायल

women died due to crushing

भिंड / मध्यप्रदेश के भिंड स्थित ददरौआ धाम में आयोजित धार्मिक आयोजन के दौरान बागेश्वर धाम दरबार में मची भगदड़ में एक महिला की भीड़ के बीच कुचलकर मौत हो गई जबकि 4 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मृत महिला के बेटे का आरोप है कि मंदिर पर अव्यवस्थाओं का आलम था और पुलिस कम थी तो चिकित्सा सेवा नदारद थी। बताया जाता है मृत महिला अपने परिवार के साथ महंत धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनने के लिए यहां आएं थे। खास बात रही हादसे के बाद ददरौआ धाम के आसपास मोबाइल नेटवर्क बंद कर दिया गया था।

डॉक्टर हनुमान के नाम से विख्यात भिंड के ददरौआ धाम मंदिर पर सियपिय मिलन समारोह के दौरान सोमवार से महंत धीरेंद्र शास्त्री की कथा प्रारंभ हुई थी मंगलवार को सुबह 9 बजे बागेश्वर धाम का दरबार लगा था बताते है इसी दौरान यह हादसा हुआ।

अचानक भीड़ बढ़ने के साथ दरबार स्थल पर आने के लिए दोपहर में लोगों में होड़ मची इस दौरान सैकड़ों लोग बेरीकेट्स हटाकर उन्हें फांदते हुए आगे बड़े जबकि शुरू में पुलिस वाले उन्हे रोकते रहे लेकिन तादाद बड़ने पर वह एक तरफ खड़े हो गए। इस बीच मुरैना की पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाली 55 वर्षीय महिला कृष्णादेवी बंसल भीड़ के रेले में फंस गई और धक्का मुक्की में नीचे गिर गई और कई लोग उनको कुचलते हुए आगे निकल गए बताया जाता है उनके साथ उनका बेटा दामाद और बेटी और बेटी की सास भी साथ थे लेकिन वह भी एक दूसरे से दूर हो गए लेकिन उनके बेटे ने मां को नीचे गिरने के बाद उन्हें भीड़ से निकालने की काफी कोशिश की और बमुश्किल उन्हें किसी तरह बाहर निकाला।

बेटे के मुताबिक वह मां को बमुश्किल बाहर निकालने के बाद हम वहां चिकित्सा कैंप को खोजते रहे मेडिकल सहायता नहीं मिलने पर पुलिस से मदद मांगी पुलिस ने एम्बुलेंस को बुलाया लेकिन उसके आने में देरी हुई एंबुलेंस आने पर हम मां को लेकर मौ कस्बे के अस्पताल लेकर पंहुचे लेकिन डॉक्टरो ने चैक अप के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतका के बेटे राम बंसल के मुताबिक उनकी मां और हम लोग मंदिर के घंटे के नीचे खड़े थे उसी समय एक जोर का धक्का और मां नीचे गिर गई और इसी आपाधापी में काफी लोग उनके ऊपर से निकलते चले गए जिससे उनकी मौत हो गई बेटे ने बताया इस धार्मिक स्थल पर आयोजन के दौरान किसी तरह की व्यवस्था नहीं थी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ना तो उचित संख्या में पुलिस बल था ना ही कोई चिकत्सा सुविधा उपलब्ध थी यदि प्रशासन और पुलिस व्यवस्था ठीक होती तो असमय मेरी मां मुझसे दूर नही होती।

कृष्णादेवी बंसल की मौत के बाद मुरैना के ओल्ड हाऊसिंग कॉलोनी स्थित घर में माहौल बेहद गमगीन है उनके बेटे बेटियों का रो रोकर बुरा हाल है वह बार बार अपनी मां को पुकार रहे हैं साथ ही उनके नजदीकी और रिश्तेदारों के आने का सिलसला जारी है। बताया जाता है मृतका के पति का 11 साल पहले एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था उनके तीन बेटी और एक बेटा है दो बेटियों की शादी वह कर चुकी थी एक बेटा। एक बेटी की शादी की तैयारी में थी लेकिन बीच में ही वह अकस्मात परिवार को छोड़कर चली गई।

इधर भिंड एसपी कमलेश कुमार का कहना है ददरौआ धाम मंदिर की सीढ़ियों से उतरने के समय गिरकर उक्त महिला की मौत हुई है उनका कहना है भीड़भाड़ ज़रूर थी लेकिन यहां भगदड़ नही हुई। उनके मुताबिक इस घटना में एक अन्य महिला भी घायल हुईं है।

read more
भिंडमध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश के भिंड जिले के नेशनल हाईवे 92 पर यात्री बस और कन्टेनर की भिड़ंत, 7 यात्रियों की मौत 15 घायल

Bhind Accident

भिंड – मध्यप्रदेश भिंड जिले के नेशनल हाईवे 92 पर गोहद चौराहे के पास यात्री बस और कंटेनर में सीधी भिड़ंत होने से एक महिला सहित 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि इस सड़क हादसे में 15 लोग घायल हो गए हैं घायलों में 4 की हालत गंभीर है जिन्हें ग्वालियर रैफर कर दिया है। फिलहाल पुलिस ने कंटेनर चालक को अरेस्ट कर लिया है।

दरअसल शुक्रवार की सुबह एक यात्री बस ग्वालियर से यात्रियों को लेकर भिण्ड के रास्ते उत्तर प्रदेश के बरेली जा रही थी। बस गोहद चौराह के पास घूम के पूरा के पास पहुची तभी भिण्ड से गोहद की तरफ सामने से आ रहे कंटेनर से जा भिड़ी। भिड़ंत इतनी तेज थी की कंटेनर बस को टक्कर मारते हुए सड़क के किनारे गहरी खाई में जा गिरा।

घटना की खबर मिलते की पुलिस मौके पर पहुंच गई। और उसने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया लेकिन इस सड़क हादसे में बस में सबार एक महिला सहित 7 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जिन्हें बस से निकालकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये रवाना किया गया, जबकि 15 यात्री घायल हुए है जिन्हें गोहद के अस्पताल भेजा गया लेकिन घायलों में से 4 की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने ग्वालियर रैफर कर दिया।

पुलिस ने कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने 7 मृतको में से 4 की पहचान कर ली है। जिसमे मृतक रजत राठौर जिला ग्वालियर, हरेंद्र तोमर जिला इटावा, हरिओम पटेरिया जिला हरदोई,रानी आदिवासी जो सागर के रहने बाले है। पुलिस ने इनके परिजनों को सूचना दे दी है। जब कि तीन मृतको की शिनाख्त की जा रही है। घटना के बाद कलेक्टर सतीश कुमार और पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह भी मौके पर पहुच गए और घटना का जायजा ले रहे है। पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है।

इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस सड़क दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है वहीं मृतकों के परिजनों को 4 -4 लाख की आर्थिक मदद के साथ घायलों को 50 – 50 रुपये की सहायता देने की घोषणा की हैं। सीएम ने इस घटना की जांच के आदेश भी अधिकारियों को दिये हैं।

read more
भिंडमध्य प्रदेश

भिंड में बड़ा हादसा, गणेश विसर्जन के दौरान 4 बच्चों की तालाब में डूबने से मौत

Children drown in pond at Bhind

भिंड – मध्यप्रदेश के भिंड जिले के मेहगांव क्षेत्र में गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा सामने आया है यहां एक तालाब में डूबने से चार मासूम बच्चों की मौत हो गई मरने वाले बच्चों में दो सगे भाई है तमाम दावों के बावजूद तालाब पर इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था नही होने से पुलिस और प्रशासन सबालों घेरे में हैं।

भिंड जिले की मेहगांव तहसील स्थित वनखंडेश्वर मंदिर के नजदीक भटियारा तालाब है रविवार को अनंत चौदस के धार्मिक पर्व के मौके पर इस बड़े तालाब में गणेश विसर्जन करने के लिये कस्बे के मौ रोड पर रहने वाले 5 मासूम बच्चें करीब 5 बजे पहुंचे थे गणेश विसर्जन करने के बाद यह सभी बच्चें तालाब में नहाने लगे इस बीच पानी गहरा होने से वे डूबने लगे इस बीच एक लड़का किसी तरह तालाब से बाहर निकल आया तुरंत भागता हुआ पास की बस्ती में जाकर खबर की तब गांव का एक युवक करु चौधरी दौड़ा दौड़ा तालाब पर आया और उसने और उसके साथ आये अन्य युवकों ने सभी चार बच्चों को बाहर निकाला इनमें से प्रशांत (12 साल), अभिषेक (11 साल), हर्षित (9 साल) और सचिन (12 साल) शामिल थे इनमें तीन बच्चों की मौके पर मौत हो चुकी थी जबकि प्रशांत की हालत गंभीर थी जिसे मेहगांव स्वास्थ्य केंद्र से ग्वालियर रिफर किया गया लेकिन उसकी भी अस्पताल पहुंचने से पूर्व मौत हो गई।

बताया जाता हैं प्रशांत और अभिषेक दोनों भाई है जो राजू कुशवाह निवासी धनोली के पुत्र थे जबकि हर्षित और राज दोनों भाई बिरगवा निवासी कृष्णवीर सिंह राजावत के बेटे थे। जबकि सचिन अनुराग राजावत निवासी पर्रावन का पुत्र था मृतक हर्षित के भाई राज ने ही बस्ती में जाकर हादसे की खबर की थी। इस घटना के बाद मेहगांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भारी भीड़ मौजूद थी और परिजनों को रो रोकर बुरा हाल था।

भिंड प्रशासन ने गणेश विसर्जन के दौरान आज तालाब और नदियों पर SDRF टीम, लाइट जैकेट, रस्सा और पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के तमाम दावे किये थे लेकिन मौके पर वह कही नजर नही आये। यही बजह रही कि मेहगांव में इतनी बड़ी घटना हो गई और तीन परिवारों में मातम छा गया।

read more
भिंडमध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश की भिंड जेल की दीवार ढही 22 कैदी घायल, 2 गंभीर, प्रशासन ने दिये जांच के आदेश

Bhind jail wall collapsed

भिंड – मध्यप्रदेश की भिंड की जिला जेल में एक छत और दीवार अचानक ढह जाने से जेल की बैरक में मौजूद 22 कैदी घायल हो गए। हादसा होते ही जेल में भगदड़ मच गई। मौके पर जेल प्रशासन के साथ कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक भी घटना स्थल पहुंचे और रेस्क्यू टीम ने तुरंत फुरत कार्यवाही कर मलबे से कैदियों को बाहर निकाला और सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। इनमें से दो कैदियों की हालत नाजुक है जिन्हें उपचार के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है। लगातार हो रही बारिश को इस हादसे का कारण माना जा रहा है। वहीं जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिये हैं।

दरअसल शनिवार की सुबह तड़के 5 बजे भिंड जिला जेल की बैरक नंबर 6 अचानक भरभरा कर गिर गई। जिस वक्त बैरक नंबर 6 गिरी उस वक्त बैरक के अंदर कुल 64 कैदी मौजूद थे। लेकिन 22 कैदी मलबे के चपेट में आकर नीचे दब गए। बैरक गिरते ही पूरी जेल में भगदड़ मच गई। अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

आनन-फानन में इस बात की जानकारी एसपी मनोज सिंह और कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस को भी दी गई। घटना स्थल पर एसपी और कलेक्टर पहुंचे और इस बीच राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया और जेल के अंदर मलबे में दबे सभी कैदियों को बाहर निकाला गया जिसमें से 22 घायल कैदियों को पुलिस वाहन के माध्यम से जिला अस्पताल भिंड में भर्ती करवाया गया। यहां 2 कैदियों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया है।

भिंड एसपी मंनोज सिंह ने बताया कि इस वक्त भिंड जेल में कुल 255 कैदी बंद है सभी पूर्णता सुरक्षित हैं। सिर्फ 22 घायल कैदी हैं उनका उपचार किया जा रहा है।कोई जनहानि फिलहाल नही हुई है। उनके मुताबिक सभवतः जेल की इमारत पुरानी होने और लगातार बारिश की बजह से यह दुर्घटना हुई है जिसकी फिलहाल जांच के आदेश दे दिये गये है।

read more
भिंडमध्य प्रदेश

पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ग्वालियर कलेक्टर से नाराज, सीएम से की शिकायत

DR Govind singh Minister

भिंड – कांग्रेस के पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ गोविंद सिंह ग्वालियर के कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह से बेहद नाराज है उनका कहना हैं आम लोगों की सुरक्षा से संबंधित बातों को सुनने का कलेक्टर के पास समय नही उन्होंने कलेक्टर को 23 अप्रेल को लगातार 22 बार फोन किया लेकिन उन्होंने उसे उठाने की जहमत नही उठाई उन्होंने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से की है।

पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता डॉ गोविंद सिंह स्पष्टवादी जनप्रतिनिधि के रूप में अपनी पहचान रखते है उनका कहना है कि आज नोकरशाही बदमिजाज औऱ निरंकुश होती जा रही है हमारी प्राथमिकता में है कि हम आम जरूरतमंद लोंगो की समस्याओं और परेशानियों का निदान करे जबकि इस दौरान कोरोना संकट भी है इसी सबंध में मैने एक कार्यकर्ता की समस्या को हल कराने के लिये गत 23 अप्रेल को कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह को मोबाइल पर फोन किया लेकिन उन्होंने अटेंड नही किया ।उनके मुताबिक उन्होंने 22 बार कोशिश की लेकिन उन्होंने कोई तवज्जों नही दी। जिससे साफ होता है कि वे आम लोगों के प्रति किस तरह का सेवाभाव रखते होंगे।

डॉ सिंह ने कहा कलेक्टर की इस संवेदनहीनता को लेकर मैंने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को एक चिट्ठी लिखकर उनकी शिकायत की हैं साथ ही उन्हें भी समझाइश दी है कि वे अपने कर्तव्यों के प्रति सचेत रहे।

read more
भिंडमध्य प्रदेश

युवक के कट्‌टा अड़ाकर बदमाशों ने लूटा, शिकायत कर लौट रहे थे तभी तेज रफ्तार डंपर ने भाई-बहन को कुचला दोनों की दर्दनाक मौत, हत्या या हादसा?

Bhind Accident

ग्वालियर/ भिंड – एक युवक के साथ काफी बड़ी और अलग तरह की घटना घटी है। पहले बाइक सवार चार बदमाशों ने कट्‌टा अड़ाकर उससे लूटा और नकदी छीन ली। जब वह पुलिस से शिकायत कर बाइक पर लौट रहै थे तो तेज रफ्तार डंपर ने भाई-बहन की जिंदगी छीन लिए। डपंर ने बाइक पर सवार भाई बहिन को पहियों के नीचे रौंद दिया। जिससे दोनों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह दिल दहला देने वाली घटना भिंड के गोहद स्थित जखारा गांव में हुई है, जबकि लूट ग्वालियर के हस्तिनापुर और भिंड जिले की गोदह तहसील की सीमा पर भयपुरा में हुई थी। इस घटना के बाद लूट और हादसे का शिकार दीपेश ने पुलिस पर सुनवाई नहीं करने और इसे हादसा नहीं हत्या बताया है। गोहद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ग्वालियर के उपनगर मुरार के श्रीनगर कॉलोनी निवासी दीपेश गोयल पुत्र कमलेश गोयल रविवार को अपनी बाइक से गोहद भिंड के हरियापुरा गांव पहुंचे थे। यहां उनके फूफा रहते हैं। फूफा ने उसे उसे भैंस खरीदने के लिए 85 हजार रुपए दिए थे। रुपए लेकर दीपेश बाइक से वापस मुरार के लिए आने को निकला था। अभी वह भिंड के गोहद और ग्वालियर के हस्तिनापुर गांव की सीमा भयपुरा पर था तभी बाइक से आए चार नकाबपोश बदमाशों ने उस पर कट्‌टा तान दिया। कट्टा अड़ाकर बदमाशों ने उसकी बाइक, 85 हजार रुपए व मोबाइल लूट लिया। जब उसने विरोध करने का प्रयास किया तो बदमाशों ने दीपेश की मारपीट भी की। वारदात के बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही गोहद (भिंड) व हस्तिनापुर थाना (ग्वालियर) पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद बदमाशों की सर्चिंग की। लेकिन रिपोर्ट किसी भी थाने की पुलिस ने दर्ज नहीं की।

लूट के बाद भाई-बहन को भी खोया –

लूट की घटना की खबर मिलने पर दीपेश की मदद के लिए उसका भाई 22 वर्षीय रोहित गोयल और बहन 24 वर्षीय प्रियंका गोयल उसकी मदद के लिए पहुंचे। गोहद थाना में मामले की शिकायत करने के बाद सोमवार दोपहर वापस लौट रहे थे। अभी वह गोहद के जखारा गांव की रोड पर पहुंचे थे कि तभी सामने से आए तेज रफ्तार डंपर ने दीपेश के भाई-बहन की बाइक में टक्कर मार दी । हादसे के बाद भागने के चक्कर में चालक ने डंपर की स्पीड बढ़ा दी। जिस कारण रोहित और प्रियंका के ऊपर से डंपर के पहिए गुजर गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक डंपर छोड़कर भाग गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। शवों को निगरानी में लिया जा रहा है।

हत्या का लगाया आरोप –

इस मामले में घटना स्थल पर भारी भीड़ लग गई इस दौरान रो रहे दीपेश ने अपने बहन-भाई की हत्या का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि लूट करने वालों को सीसीटीवी फुटेज आने के बाद पहचान हो जाती इसलिए उन्होंने डंपर से मेरे बहन-भाई को कुचलकर उनकी हत्या करदी । इस दौरान चक्काजाम जैसी स्थिति भी निर्मित हो गई।

पेट्रोल पंप पर मिले हैं CCTV फुटेज –

इसी बीच पुलिस को पता चला कि बदमाश लूटी गई बाइक व मोबाइल इकहरा पेट्रोल पंप के पास छोड़ गए हैं। इसका पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक व मोबाइल जब्ती में ले लिया। अब पुलिस पेट्रोल पंप पर लगे CCTV कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। यहां फुटेज मिले हैं। जिनके आधार पर अब पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही हैं। लेकिन पुलिस अधिकारी फिलहाल लूट करने वालों और डंपर से कुचलने वाले चालक के बीच किसी तालमेल के बारे में कुछ कहने से बचते नजर आये उनका कहना है पुख्ता होने पर ही इस मामले में कुछ बताया जा सकता है ।

read more
error: Content is protected !!