भिंड/ मप्र के भिंड जिले के गांव दले का पुरा में शादी की खुशियां मातम में बदल गई यहां एक घर में गैस सिलेंडर लीकेज होने से उसमें आग लग और विस्फोट में कमरे की छत उड़ गई और उसके साथ कमरे में फैली आग में जलकर 3 मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 4 लोग झुलस गए जिसमें 2 की हालत काफी गंभीर बताई जाती हैं उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया है जबकि पुलिस ने मामला जांच में ले लिया हैं।
बताया जाता है जिले के गोरमी कस्बे के गांव दले का पुरा गांव में रहने वाले अखिलेश राजपूत के छोटे बेटे सतेंद्र की शादी होने वाली थी आज सुबह उसके बड़े बेटे अरविंद की पत्नी मीरा जब कमरे में मेहमानो के लिए चाय नाश्ता तैयार कर रही थी तभी गैस सिलेंडर में लीकेज होने के बाद आग लग गई और जोरदार विस्फोट हो गया जिससे छत उड़ गई उसके बाद यह आग पूरे कमरे में फैलने से बड़ी घटना हो गई।इस आग में अखिलेश राजपूत के बड़े बेटे अरविंद का 4 साल का बेटा कार्तिक 10 साल की बेटी भावना और उसकी बहिन पूजा की 5 साल की बेटी परी की जलकर दर्दनाक मौत हो गई जबकि अखिलेश राजपूत (50 साल)उसकी पत्नी विमला (45 साल) और अरविंद की पत्नी मीरा बहिन पूजा भी झुलस गए।
घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जो चार लोग झुलस गए उन्हे पुलिस ने तुरत फुरत गोरमी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया लेकिन उनमें से अखिलेश और उसकी पत्नी विमला की हालत गंभीर है उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया है।
मौके पर पंहुचे एसडीओपी आरकेएस राठौर ने बताया कि परिजनों ने बताया गैस लीकेज से आग लगने के बाद सिलेंडर में विस्फोट हो गया जिससे यह हादसा हुआ फोरेसिक टीम ने घटना स्थल की जांच की है मृतकों के शवों को पीएम के लिए भेजा गया है फिलहाल मामला कायम कर जांच में ले लिया हैं जांच के बाद ही घटना का सही कारण स्पष्ट होगा।
बताया जाता है अखिलेश राजपूत के छोटे बेटे सतेंद्र की शादी थी 17 जून का लगुन फलादान का कार्यक्रम था और 22 जून को शादी थी और लहार के गांव कीरतपुरा में बारात जा रही थी अपने भाई के विवाह के लिए अखिलेश राजपूत की बेटी पूजा अपने मायके अपनी 5 साल की बेटी परी के साथ आई थी और यह हादसा हो गया।