बैतूल/ मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई शहर में बीती रात सरेराह एक नवयुवती की गला रेतकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है बताया जाता है इस लड़की की हत्या का कारण ब्लेकमेलिंग है पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है जिससे वह पूछताछ कर रही है।
हत्या की यह वारदात बुद्धवार की रात करीब साढ़े नो बजे की है मुलताई के गांधी चौक से मटन मार्केट रोड के बीच एक नवयुवती अपनी स्कूटी से जा रही थी तभी उसके ऊपर एक युवक ने धारदार हथियार से हमला किया और उसका गला काट दिया जिससे वह लड़की लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गई और उसकी मौत हो गई इस घटना से आसपास सनसनी फेल गई। आसपास के लोग दबी जुबान से इस हत्या के पीछे सानीफ हुसैन नाम के युवक का नाम ले रहे थे।
इस घटना की खबर मिलने पर एसपी सिद्धार्थ चौधरी दल बल सहित मौका ए वारदात पर पहुंचे और पुलिस ने अपनी तफ्तीश शुरू की। एसपी के मुताबिक मरने वाली लड़की 26 वर्षीय सिमरन पुत्री अफजल हुसैन है। एसपी ने बताया कि पुलिस ने एक संदिग्ध युवक सानीफ़ को हिरासत में ले लिया है। उसने बताया कि सिमरन के पास उसके कुछ आडियो वीडियो है, जिसके आधार पर वह उसे ब्लैकमेल कर रही थी बताया जाता है कि सानीफ जो अंडे का व्यवसाय करता है, उसका शादी का रिश्ता महाराष्ट्र में तय हुआ था लेकिन सिमरन ब्लैकमेल कर इस निकाह को नहीं होने देना चाहती थी, और धमकी देकर रोकने का प्रयास कर रही थी। दोनों के बीच क्या रिश्ता है क्या उनमें पहले अफेयर रहा इस सबाल पर एसपी चौधरी ने कहा फिलहाल इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता इसका खुलासा तो पूछताछ के बाद ही होगा।
जबकि सिमरन के आसपास रहने वाले लोगों ने बताया बचपन में उसके पिता ने सिमरन को अपने एक रिश्तेदार को गोद दे दिया था लेकिन मां की मौत के बाद सिमरन घर से अलग रहने लगी थीं।