बैतूल/ मध्यप्रदेश की बैतूल लोकसभा पर चुनाव स्थगित कर दिया गया है यहां 26 अप्रैल को चुनाव का मतदान होना था जिले के कलेक्टर एवं रिटर्निग ऑफिसर नरेंद्र सूर्यवंशी ने इस बाबत सूचना जारी कर दी है अब चुनाव आयोग यहां चुनाव के लिए अगली तारीख की घोषणा करेंगा।
जानकारी के अनुसार बीएसपी प्रत्याशी अशोक भरावी (50 साल) के असामायिक निधन के कारण यहां चुनाव स्थगित किया गया है अशोक भरावी के परिजनों ने बताया कि मंगलवार को दोपहर अचानक उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई थी जिसके चलते उन्हें एक स्थानीय निजी अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां के डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बुद्घवार को उनके गृहगांव सोहागपुर में उनका अंतिम संस्कार होगा।
मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन के मुताबिक चुनाव आयोग को इसकी सूचना दे दी गई है अब चुनाव आयोग अगली तारीख का ऐलान करेगा। इसके अनुसार चुनाव की फिर से प्रक्रिया शुरू की जायेंगी।
जैसा कि बैतूल में दूसरे चरण में 26 अप्रेल को मतदान होना था इसकी चुनावी प्रक्रिया के तहत 28 मार्च तक नामांकन दाखिल हुए और 4 अप्रेल को नामांकन की अंतिम तारीख थी जबकि 8 अप्रैल नाम वापस लेने की तारीख थी। यहां से 8 उम्मीदवार मैदान में थे जिसमें से बीएसपी उम्मीदवार अशोक भरावी का निधन हो गया उनके अलावा बीजेपी से दुर्गादास उईके और कांग्रेस से रामू टेकाम के अलावा 5 अन्य उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है।