बुरहानपुर/ बुरहानपुर जिले के दो गांवों में तेंदुए के हमले में 3 लोग गंभीर रूप घायल हो गए हैं एक शख्स का तो तेंदुए ने कान काटकर अलग कर दिया, जबकि एक गांव में ग्रामीणों के आ जाने से तेंदुआ भाग खड़ा हुआ तो दूसरे गांव में कुत्तों ने तेंदुए को खदेड़ा, शुकर है किसी की जान नही गई लेकिन 15 साल के एक बालक सहित तीन लोगों को तेंदुए ने बुरी तरह से जख्मी कर दिया जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। खबर मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने के लिए प्रभावित इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन चला रही है खबर यह मिली है कि दवाटिया गांव से भागने के बाद वह एक सूखे कुएं में गिर गया है।
यह मामला रविवार की सुबह 7 बजे का है जिले के धूलकोट इलाके के अन्तर्गत आने वाले बोरी बुजुर्ग गांव के एक खेत में अचानक एक तेंदुए जा पहुंचा और उसने पहले खेत में काम कर रहे 15 वर्षीय मेहरबान सिंह पर को हमला बोल दिया जिससे उसके सिर में गहरी चोट आई और वह चीखा, उसके बाद तेंदुए पलटा और वह पास काम कर रहे मांगीलाल कोतवाल (50 साल) पर झपटा इसी बीच चीख पुकार सुनकर आसपास के खेतों से ग्रामीण दौड़े तो उन्हे देखकर तेंदुआ वहा से भाग खड़ा हुआ, तेंदुए के हमले में मांगीलाल के भी पीठ और सीने पर गहरे जख्म हो गए है।
इसके बाद तेंदुआ पड़ोस के दवाटिया गांव में जा पहुंचा और वह वहां खेत में खड़े एक शख्स बदुउल्ला (45 साल) पर टूट पड़ा जिससे उसके चेहरे पर चोट आई और उसका एक कान अलग होकर गिर पड़ा,इसी बीच शोर सुनकर वहां मोजूद दो कुत्ते तेंदुए की और लपके और उसके पीछे भागते हुए उसे वहां से खदेड़ दिया। इस बीच तेंदुए को खदेड़ने का विडियो भी एक युवक ने बना लिया।
खबर मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई तीनों घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है वन रक्षक कमलेश रघुवंशी ने बताया की पहले तेंदुए ने बोरी बुजुर्ग गांव में हमला किया उसे बाद वह दवाटिया गांव पहुंचा हमले में तीन लोग घायल हुए है। जबकि धूलकोट के रेंजर एमडी मणिकपुरी ने घायलों को फिलहाल 2 -2 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी ही और बताया कि तेंदुए के लिए वनविभाग सर्चिंग ऑपरेशन चला रहा है। जबकि ख़बर यह मिली है कि दवाटिया गांव से भागने के बाद वह तेंदुआ आगे एक सूखे कुएं में गिर गया है।