close

बुरहानपुर

बुरहानपुरमध्य प्रदेश

बुरहानपुर के दो गांव में तेंदुए का हमला तीन घायल, एक का कान काटा, अस्पताल में भर्ती, फॉरेस्ट टीम सर्चिंग में लगी

Leopard attack on man

बुरहानपुर/ बुरहानपुर जिले के दो गांवों में तेंदुए के हमले में 3 लोग गंभीर रूप घायल हो गए हैं एक शख्स का तो तेंदुए ने कान काटकर अलग कर दिया, जबकि एक गांव में ग्रामीणों के आ जाने से तेंदुआ भाग खड़ा हुआ तो दूसरे गांव में कुत्तों ने तेंदुए को खदेड़ा, शुकर है किसी की जान नही गई लेकिन 15 साल के एक बालक सहित तीन लोगों को तेंदुए ने बुरी तरह से जख्मी कर दिया जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। खबर मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने के लिए प्रभावित इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन चला रही है खबर यह मिली है कि दवाटिया गांव से भागने के बाद वह एक सूखे कुएं में गिर गया है।

यह मामला रविवार की सुबह 7 बजे का है जिले के धूलकोट इलाके के अन्तर्गत आने वाले बोरी बुजुर्ग गांव के एक खेत में अचानक एक तेंदुए जा पहुंचा और उसने पहले खेत में काम कर रहे 15 वर्षीय मेहरबान सिंह पर को हमला बोल दिया जिससे उसके सिर में गहरी चोट आई और वह चीखा, उसके बाद तेंदुए पलटा और वह पास काम कर रहे मांगीलाल कोतवाल (50 साल) पर झपटा इसी बीच चीख पुकार सुनकर आसपास के खेतों से ग्रामीण दौड़े तो उन्हे देखकर तेंदुआ वहा से भाग खड़ा हुआ, तेंदुए के हमले में मांगीलाल के भी पीठ और सीने पर गहरे जख्म हो गए है।

इसके बाद तेंदुआ पड़ोस के दवाटिया गांव में जा पहुंचा और वह वहां खेत में खड़े एक शख्स बदुउल्ला (45 साल) पर टूट पड़ा जिससे उसके चेहरे पर चोट आई और उसका एक कान अलग होकर गिर पड़ा,इसी बीच शोर सुनकर वहां मोजूद दो कुत्ते तेंदुए की और लपके और उसके पीछे भागते हुए उसे वहां से खदेड़ दिया। इस बीच तेंदुए को खदेड़ने का विडियो भी एक युवक ने बना लिया।

खबर मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई तीनों घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है वन रक्षक कमलेश रघुवंशी ने बताया की पहले तेंदुए ने बोरी बुजुर्ग गांव में हमला किया उसे बाद वह दवाटिया गांव पहुंचा हमले में तीन लोग घायल हुए है। जबकि धूलकोट के रेंजर एमडी मणिकपुरी ने घायलों को फिलहाल 2 -2 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी ही और बताया कि तेंदुए के लिए वनविभाग सर्चिंग ऑपरेशन चला रहा है। जबकि ख़बर यह मिली है कि दवाटिया गांव से भागने के बाद वह तेंदुआ आगे एक सूखे कुएं में गिर गया है।

read more
बुरहानपुरमध्य प्रदेश

मप्र के बुरहानपुर के नेपानगर थाने पर हमला, पुलिस कर्मियों को घायल कर वन आरोपियों को छुड़ा ले गए अतिक्रमणकारी

Nepanagar Thana

बुरहानपुर / बुरहानपुर जिले के नेपानगर पुलिस थाने पर बीती रात आधा सैकड़ा से अधिक लोगों ने अचानक हमला कर दिया और वन विभाग की बंदूके लूटने वाले मुख्य आरोपी सहित 3 लोगों को थाने के लॉकर से छुड़ा ले गए। इस हमले में चार पुलिस कर्मी घायल हो गए जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।

बुरहानपुर जिले का नेपानगर थाने में गुरुवार की रात अचानक 60 लोगों ने एकजुट होते हुए हमला कर दिया उस समय थाने पर चार पुलिस कर्मी मोजूद थे जब उन्होंने हमलावरों को रोकने की कोशिश की तो उन्हों ने पुलिस कर्मियों की पिटाई शुरू कर दी और अन्य ने थाने के लॉकअप में बंद हेमा मेघवाल मगन पटेल और नवादी पटेल को छुड़ाया और अपने साथ ले गए। लेकिन यह पूरी घटना थाने पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।

जब हमलावर भाग गए तब पुलिस कर्मियों ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया और पूरा पुलिस अमला और प्रशासन मौके पर पहुंचा, एसपी राहुल कुमार लोड़ा और कलेक्टर भव्या मित्तल जब तफ्तीश कर रहे थे उस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि भी वहां आ गए उन्होंने एसपी से कहा जब थाना ही लूट गया हमला हो गए तो हम लोग कैसे सुरक्षित रहेंगे। इस पर एसपी ने कहा जब तक आरोपी पकड़े नही जाएंगे वह थाने से नही जायेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि हमलावरों में क्या जंगल पर अतिक्रमण करने के बाद वह भी शामिल है क्या जिन्होंने हाल में आत्म समर्पण किया था। इसकी भी जांच पुलिस करेगी। जिन लोगों ने प्रशासन से मुलाकात कर अपनी चिंता जताई उसमे नगर पालिका अध्यक्ष भारती पटेल, पूर्व नपा अध्यक्ष राकेश चौहान समाजसेवी भोला वारेला और सुजीत पटेल प्रमुख रूप से मोजूद थे।

जैसा कि 28 नवंबर 2022 को नेपानगर के अंतर्गत आने वाली वन चौकी वाकड़ी से वन भूमि पर अतिक्रमण के आरोपियों ने चौकी पर हमला किया था और वहां मोजूद वन विभाग के सुरक्षा कर्मी भोला बारेला और उसकी पत्नि के साथ मारपीट की और वहां रखी फॉरेस्ट की 17 बंदूके और कारतूस लूट ले गए थे इस घटना के 5 आरोपियों में से 4 आरोपी भावलाल प्रकाश बड़ोले नंदराम और गुड्डू उर्फ हीरालाल को पुलिस ने पहले गिरफ्तार कर लिया था लेकिन इस घटना में शामिल हेमा मेघवाल फरार था हेमा के साथ उसके दो साथियों को एक दिन पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार किया था जिन्हें वन भूमि पर अतिक्रमण कर प्रशासन और वन विभाग को चुनौती देने वाले था असामाजिक तत्व छुड़ा ले गए।

read more
बुरहानपुरमध्य प्रदेश

बुरहानपुर में एक परिवार के 5 लोगों की संदिग्ध मौत, घर में शव मिले, हत्या या आत्महत्या पुलिस तफ्तीश में जुटी

Suspicious death case burhanpur

बुरहानपुर/ जिले के नेपानगर क्षेत्र के गांव डावलीखुर्द में एक परिवार के 5 लोगों के शव उनके घर में मिलने से सनसनी फेल गई घटना स्थल से फिलहाल कोई सुसाइट नोट नहीं मिला है यह हत्या है या आत्महत्या पुलिस इस चोकाने वाली वारदात की तफ्तीश में जुट गई है।

बुरहानपुर जिले के डावलीखुर्द गांव में रहने वाले मनोज भोई पत्नी और तीन मासूम बेटियां है जो गांव में किराने की दुकान और मछली बेचकर अपना गुजारा करते थे लेकिन आज सुबह कुछ लोग दूध लेने जब उनके घर की दुकान पर पंहुचे तो पर कोई हलचल नहीं देखी और दुकान नहीं खुली और घर अंदर से बंद पाया संदेह होने पर आसपास के लोगों ने खिड़की खोलकर जानकारी ली तो इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा हुआ स्थानीय लोगो के खबर देने पर पुलिस मौके पर आई और जब अंदर घर में पुलिस गई तो बड़ा भयानक दृश्य दिखाई दिया

घर के मुखिया मनोज का शव फांसी के फंदे पर झूल रहा था जबकि उसकी पत्नी साधना का शव नीचे जमीन पर पड़ा था जिसके गले में रस्सी का फंदा लगा था। पुलिस ने जब दूसरे कमरे में देखा तो उसकी तीनों मासूम बेटियों अक्षरा नेहा और तनु के शव पड़े मिले। जानकारी यह भी मिली है कि मनोज की तीनों बेटियां काफी समय से बीमार थी साथ ही पति पत्नी की हालत भी नासाज थी जिससे मनोज काफी चिड़चिड़ा हो गया था बात बात पर झुंझलाने लगा था। जानकारी के मुताबिक बड़ी बेटी अक्षरा कक्षा 8 और नेहा कक्षा 5 में पढ़ती थी जबकि छोटी बेटी तनु आगनवाड़ी में जाती थी।

पुलिस ने घटना स्थल की जांच की थाना प्रभारी बीके गोयल ने कहा कि अनुमान है मनोज (40 साल) और पत्नी ने फांसी लगाने से पहले अपनी तीनों बेटियों को मारा और उसे बाद आत्महत्या कर ली लेकिन उन्होंने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया नेपानगर थाना प्रभारी बीके गोयल स्थानीय ग्रामीणों से जानकारी इकठ्ठा कर इस मामले की असली वजह जानने की हर संभव कोशिश कर रहे है साथ ही पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों ही एंगिल से इस मामले की जांच कर रही हैं।

read more
बुरहानपुरमध्य प्रदेश

बुरहानपुर के घाघरला के जंगल में अतिक्रमणकारियों ने पुलिस और वन टीम को खदेड़ा, तीर गोफन से हमला, 15 वन एवं पुलिस कर्मी घायल

Burhanpur nepanagar case

नेपानगर/ बुरहानपुर के नेपानगर इलाके के घाघरला के जंगल की कटाई और वहां अतिक्रमण कर रहे लोगों को खदेड़ने पंहुचे पुलिस और वन अमले पर बेजा कब्जा करने वालों ने एकजुट होकर हमला बोल दिया और गोफन और तीरकमान की मार से बचने के लिए प्रशासनिक अमले की टीम को अपनी जान बचाकर उल्टा भागना पड़ा। इस हमले में वन विभाग और पुलिस कर्मी ग्रामीण सहित 15 लोग घायल हो गए है।

नेपानगर के घाघरला के जंगलों में एक वर्ग विशेष व्दारा वनक्षेत्र के बड़े भूभाग पर कब्जा करने के साथ पेड़ों को काटने की शिकायत के बाद आज वन विभाग के डीएफओ अनुपम शर्मा के नेतृत्व में वन विभाग पुलिस और एसएएफ की सयुक्त टीम ने एक साथ कार्यवाही शुरू की लेकिन जब यह जंगल के अंदर अतिक्रमणकारियों को खदेड़ने पहुंचे और कार्यवाही शुरू की तो एकाएक दूसरी तरफ से उनपर गोफन और तीर कमान से हमला शुरू हो गया साथ ही पथराव से प्रशासनिक टीम में भगदड़ मच गई सभी जान बचाकर उल्टा पैरो जंगल से बाहर भाग खड़े हुए इस दौरान कई सरकारी वाहन भी तोड़फोड़ होने से क्षतिग्रस्त हो गए। इस हमले में 14 वन कर्मी और पुलिस कर्मचारी और एक ग्रामीण घायल हो गए है इस हमले में एक वनकर्मी के हाथ में और एक ग्रामीण की पीठ में तीर भी लगा हैं। घायलों को बुरहानपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। बताया जाता है हमले के समय जंगल में 300 से ज्यादा अतिक्रमण कारी मोजूद थे।

इस टकराव के बाद वरिष्ठ प्रशासन ने संज्ञान लिया और कलेक्टर ने उस इलाके में धारा 144 लगा दी है साथ ही अतिक्रमकारियों पर कारगार कार्यवाही का निर्णय लिया है पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोड़ा ने कहा कि किसी को बख्शा नहीं जायेगा और कानूनी कार्यवाही होगी। बताया जाता है इनसे निबटने के लिए रिजर्व पुलिस फोर्स को भी बुलाया गया हैं। लेकिन उल्लेखनीय है कि पहले भी अतिक्रमण करने वाले असामाजिक तत्वों से वन विभाग और पुलिस की मुठभेड़ हो चुकी है जबकि हाल में अतिक्रमणकारी पकड़े गए अपने लोगों को पुलिस थाने पर हमला कर छुड़ा ले गए थे।

read more
बुरहानपुरमध्य प्रदेश

बुरहानपुर की बाकड़ी वन चौकी पर हमला, नकाबपोश बदमाशो ने 17 बंदूके लूटी, पुलिस ने 8 आरोपियों की शिनाख्त के साथ सभी हथियार बरामद किए

Burhanpur Shastragar

बुरहानपुर / बुरहानपुर जिले की बाकडी वन विभाग की चौकी पर रखी 17 बंदूके जंगल में जबरन कब्जा करने वाले बदमाश लूटकर ले गए, इस दौरान उन्होंने उनकी देखभाल करने वाले सुरक्षा कर्मी और उसकी पत्नी की बुरी तरह पिटाई लगाई उनकी चीखों की आवाज सुनकर उन्हें बचाने आए दंपत्ति पर पथराव कर उन्हे भी बदमाशों ने घायल कर दिया नेपानगर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराधिक प्रकरण कायम कर लिया था लेकिन बुद्घवार की सुबह सर्चिंग के दौरान पुलिस ने सुबह बाकड़ी गांव के तालाब के पास सभी 17 बंदूके और कारतूस बरामद कर लिए है जबकि पुलिस ने 8 आरोपियों की पहचान भी कर ली है और पुलिस बाकी की तलाश कर रही है। इधर पुलिस और प्रशासन जल्द बड़ी कार्यवाही की तैयारी में है।

बुरहानपुर का यह इलाका महाराष्ट्र बॉर्डर से लगा है सोमवार की रात साढ़े नो बजे अचानक 15 से 20 नकाबपोश बदमाश बाकड़ी वन चौकी पर आए उनमें से चार के दरवाजा खटखटाने पर वन विभाग के सुरक्षा कर्मी भोलासिंह ने दरवाजा खोला तो बाहर ज्यादा तादाद में खड़े लोगों को देखकर वह चोक गया और उसे अनहोनी की आशंका हुई तभी आगे वाले बदमाशों ने उसे धकेलते हुए अपनी गिरफ्त में ले लिया और पटक कर उसकी पीठ पर लात घूंसे चलाना शुरू कर दिए इस बीच चीख सुनाकर उसकी पत्नी मनी बाई अंदर से दौड़ी तो दूसरे बदमाशो ने उसे पकड़ कर चाटे मारना शुरू कर दिए इस बीच सुरक्षाकर्मी भोला ने मदद के लिए पुकारा तो उनकी चीखे सुनकर उनके थोड़ी दूर रहने वाले दंपत्ति रामादेश और उसकी पत्नी निर्मला दौड़े उन्हे पास आता देख बदमाशो ने उनपर पत्थर बरसाना शुरू कर दिए जिससे निर्मला के पत्थर लगने से वह लहूलुहान हो गई।

इस बीच बाकी बदमाश चौकी में घुस गए और अलमारी में रखी 17 बंदूके लूट ले गए भोला के मुताबिक वह जब खाना खाकर बैठा ही था उसी समय यह बदमाश आ धमके मेने बाद में जब अलमारी देखी तो वह टूटी पड़ी थी और उसमें रखी 18 बंदूकों में से 17 गायब थी एक बंदूक बची थी बताया जाता है इनमें से 10 बंदूके बाकड़ी क्षेत्र की थी जबकि 8 बंदूके नीम सिटी वन चौकी की थी।

बुरहानपुर जिले की बाकड़ी घाघरला सहित नावरा रेंज के जंगलों के अंदरूनी इलाकों में बदमाशों ने वन भूमि पर भारी अतिक्रमण कर लिया है बताया जाता है करीब दो सौ से अधिक अतिक्रमणकारी यहां लंबे समय से सक्रिय हैं वन विभाग और उनका अक्सर टकराव होता रहता हैं सरकारी बंदूकों की इस लूट के बाद फिलहाल खामोशी है और यह सभी आरोपी बदमाश जंगली पहाड़ियों में छुप गए है।

इस घटना में पुलिस ने धारा 395 और 397 के तहत अपराधिक मामला पंजीबद्ध कर लिया है और कलेक्टर और एसपी राहुल लोड़ा और भारी पुलिस बल मौके पर है जबकि इस घटना की जानकारी मिलने पर संभागीय आयुक्त पवन शर्मा और खरगोन रेंज के डीआईजी तिलक सिंह भी जायजा लेने वहां पहुंचे थे।

इधर एसपी राहुल लोड़ा ब्दारा बनाई गई 4 पुलिस टीमें लगातार लूटे गए सरकारी हथियारों और बदमाशो की खोजबीन में लगी थी पुलिस बाकड़ी के साथ नावरा रेंज सहित अतिक्रमणकारियों के टपरो पर भी दविश दे रही थी इस बीच आज बुद्धवार को सुबह बाकड़ी गांव के बाहर तालाब के पास पुलिस जब सर्चिंग कर रही थी तो उसे वहां सभी 17 बंदूके और कारतूस पड़े मिल गए जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है जिसकी कीमत करीब साढ़े चार लाख से ज्यादा बताई जाती है जानकारी के मुताबिक पुलिस ने 8 आरोपियों की पहचान भी कर ली है अब पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

बताया जाता है पुलिस और प्रशासन नावरा फॉरेस्ट रेंज से अतिक्रमण हटाने के साथ अतिक्रमणकारियों को खदेड़ने और जंगल की सुरक्षा के लिए अब बड़ी मुहिम की तैयारी कर रहा है घाघरला का वन क्षेत्र जहां सबसे ज्यादा अतिक्रमण है वहां एक निगरानी सेंटर भी खोला जा रहा है जो 24 घंटे काम करेगा एसपी राहुल लोड़ा ने कहा है जल्द ही जंगल को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए अतिक्रमणकारियों खदेड़ना का अभियान युद्ध स्तर पर शुरू होगा।

प्रदेश में वन विभाग की हालत खराब है अकेले बुरहानपुर जिले में फॉरेस्ट अफसर से लेकर वन रक्षक सहित 272 का स्टॉफ है जिसपर 1लाख 90 हजार 100 हेक्टेयर वन क्षेत्र की सुरक्षा का जिम्मा हैं लेकिन विभाग के पास केवल 26 बंदूके और 4 पिस्टल है यह चार पिस्टल चार फॉरेस्ट रेंजर्स को आवंटित है जबकि जिले में 8 रेंजर है। इस तरह वन विभाग पर पर्याप्त हथियार नहीं है अधिकांश मौकों पर टीम को अपनी जान बचाकर भागना पड़ता है जो कि शर्मनाक पहलू है।

read more
देशबुरहानपुरमध्य प्रदेश

“भारत जोड़ों यात्रा” की मप्र में एंट्री, बुरहानपुर के बोदरली से शुरू हुई यात्रा, जोरदार स्वागत नफरत हिंसा डर के खिलाफ यह यात्रा राहुल बोले

Bharat Jodo Yatra - MadhyaPradesh

बुरहानपुर / भारत जोड़ों यात्रा महाराष्ट्र से आज सुबह मध्यप्रदेश के बुरहानपुर के बोदरली गांव पहुंची यहां पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित अन्य लोगों ने राहुल गांधी और यात्रा का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान महिला लोक कलाकार ने बंजारा नृत्य से यात्रा की अगवानी की इस मौके पर कांग्रेस जनों के अलावा आम लोग भी भारी तादाद में मोजूद थे इस अवसर पर राहुल गांधी ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य हिंदुस्तान में पैदा नफरत हिंसा और डर को खत्म करना हैं और किसी भी देशवासी को डरने की जरूरत नहीं है।

महाराष्ट्र के जलगांव के जामोद में अंतिम पड़ाव के बाद भारत जोड़ो यात्रा ने बुरहानपुर के बोदरली गांव के रास्ते मध्यप्रदेश में प्रवेश किया इस दौरान आरती उतार कर यात्रा और राहुल गांधी की अगवानी महिलाओं ने की इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों के अलावा कांग्रेसजनों ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया सुबह 6 बजे कड़कड़ाती ठंड में जहां राहुल गांधी पूरे जोश में दिखे और लोगों से मिले उसके उपरांत पूर्व नियोजित लोक और बलिदानी थीम के साथ यात्रा की अगवानी की गई जिसमें महिला कलाकार रीना नरेद्र पवार ने मंच पर स्थानीय पारंपरिक मनमोहक लोक नृत्य बंजारा की प्रस्तुति की इस अवसर पर राहुल गांधी ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। गांव की अनेक आदिवासी महिलाएं पारंपरिक आदिवासी परिधान में धनुषबाण लिए स्वागत में मोजूद रही। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री पीसीसी चीफ कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद दिग्विजय सिंह, अरुण यादव मुकेश नायक, नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह जेपी अग्रवाल, सांसद नकुल नाथ, तरुण भनोट, शेरसिंह शेरा, जीतू पटवारी प्रमुख रूप से मोजूद थे जो राहुल गांधी के साथ पदयात्रा में शामिल हुए।

इसके बाद राहुल गांधी ने वहां बने मंच पर आकर अपने संबोधन में कहा हिंदुस्तान की जमीन पर हमने 3600 किलोमीटर पैदल चलने का संकल्प लिया है और मध्यप्रदेश में 370 किलोमीटर तय करेंगे और यह तिरंगा जो हम कन्याकुमारी से लेकर चले है श्रीनगर में फहराएंगे हम इस बीच किसी से डरने वाले नहीं हैं और भारत जोड़ो यात्रा है जो हिंदुस्तान में फैलाई जा रही नफरत हिंसा और डर के खिलाफ है क्योंकि बीजेपी का यही तरीका है युवाओं किसानों आम लोगों में पहले डर फैलाना और उसे फिर हिंसा में तब्दील करना यही हिंसा डर का रूप है और इस यात्रा का लक्ष्य इसी डर को देश से मिटाना है।

इस बीच राहुल गांधी ने एक 5 साल के बच्चें को मंच पर बुलाया और कहा आज देश में जो माहौल है उसमें इस बच्चे के सपने पूरे नही हो सकते क्योंकि आज स्कूल कॉलेजों प्राइवेटाइज हो गए हैं शिक्षा मंहगी हो गई फिर आपका बच्चा डॉक्टर इंजीनियर बनाने के साथ शिक्षा कैसे हासिल करेगा आज यह बड़ा सवाल है और देश के ज्यादातर बच्चों का यही हाल है आपका और आपके बच्चे का यह सपना पूरा नहीं हो सकता लेकिन हम बेरोजगार भारत नहीं चाहते उन्होंने कहा आज हिंदुस्तान की पूरी इनड्रस्ट्री एयरपोर्ट टेलीफोन रेल्वे सभी तीन चार बड़े उद्योगपतियों के हाथों में है हम चाहते है गरीबों को न्याय दिलाया जाएं।

इसके उपरांत “भारत जोड़ो यात्रा” बोदरली गांव से आगे बुरहानपुर शहर की ओर बड़ी जिसके साथ अपार जन समूह भी साथ था इस यात्रा के साथ देश प्रदेश के समाजसेवी कांग्रेसजन और आम ग्रामीण और शहरी भारी तादाद में मोजूद थे साथ ही पहली थीम लोक और बलिदानी समूह के लोग भी साथ साथ पदयात्रा में मोजूद रहे। खास बात देखी गई बोदरली से बुरहानपुर के बीच 17 किलोमीटर क्षेत्र इस यात्रा के स्वागत के लिए आतुर दिखा और उसके स्वागत में हर जगह बेनर पोस्टर होडिंग अटे पड़े थे। और सड़क किनारे लोग राहुल गांधी को एक झलक देखने के लिए कतार बद्ध दिखे और बोदरली और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में लोगों में काफी उत्साह देखा गया जैसे यात्रा कोई उत्सव हो।

बोदरली गांव से प्रारंभ भारत जोड़ो यात्रा करीब साढ़े तीन घंटे के बाद 11 बजे बुरहानपुर शहर के सेंट जेवियर स्कूल पंहुची इस दौरान राहुल गांधी अनेक लोगो से मिले और उनसे चर्चा की साथ ही जगह जगह यात्रा का स्वागत भी किया गया सेंट जेवियर स्कूल में दोपहर का भोजन और विश्राम होगा शाम 4 बजे यह यात्रा यहां से फिर शुरू होगी और 7 बजे राहुल गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में एक सभा को संबोधित करेंगे उसके बाद झिरी में राहुल गांधी और यात्रा में शामिल सभी पदयात्री रात्रि विश्राम करेंगे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ,गांधी परिवार के चौथे शख्स है जो मध्यप्रदेश राज्य के बुरहानपुर आए है इससे पहले सन 1956 में देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू यहाँ आए थे उसके बाद 1980 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी यहां आई थी और रात दो बजे उन्होंने इसी गांव में एक सभा को संबोधित किया था जबकि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी सन 2000 में बुरहानपुर आ चुकी है।

read more
बुरहानपुरमध्य प्रदेश

बुरहानपुर में आवारा तेंदुआ सीखचों में कैद, ओंकारेश्वर अभ्यारण में छोड़ने की तैयारी

Leopard Catch

बुरहानपुर – बुरहानपुर जिले के नेपानगर के भातखेडा गांव के आसपास उपद्रव मचाने के साथ क्षेत्र में दहशत फैलाने वाला तेंदुआ पकड़ा गया अब इस तेंदुए को ओंकारेश्वर अभ्यारण क्षेत्र में छोड़ा जायेगा।

नेपानगर तहसील के ग्राम भातखेड़ा और आसपास के गांवों में पिछले 15 दिनों से ग्रामीणों को यह तेंदुआ लगातार दिख रहा था गनीमत यह रही की कोई उसकी गिरफ्त में नही आया लेकिन इलाके के किसान जो अपने खेतों में जाते थे उनमें इस जंगली जानवर की आमद से काफी दहशत थी और इस भय के चलते इन दिनों गांववासी एक गुट बनाकर आते जाते थे ग्रामीणों ने इस तेंदुए की गांव और आसपास में मौजूदगी और संभावित हमले की शिकायत जिला प्रशासन एवं वन महकमे से की थी उसके बाद वन विभाग सक्रिय हुआ और भातखेड़ा गांव के जिस इलाके में अधिकांश तौर पर यह तेंदुआ देखा जा रहा था वहां वन विभाग ने कुछ एक पिंजरे लगा दिये और यह पहल रंग लाई और और बीती रात यह तेंदुआ एक पिंजरे मे कैद हो गया।

जानकारी मिलने पर वन विभाग का मौके पर पहुंचा वन अधिकारियों के मुताबिक यह तेंदुआ संभवतः जंगली इलाके से आया है जो भोजन की तलाश में इस ग्रामीण क्षेत्र में विचरण कर रहा था जिसे अब पकड़ लिया गया है और कैद में आये इस तेंदुए को ओंकारेश्वर अभ्यारण मे छोड़ा जायेगा।

read more
बुरहानपुरमध्य प्रदेश

नेपानगर में लाखों का फर्जीवाड़ा उजागर, तत्कालीन एसडीएम बैंक मैनेजर सहित 9 दोषी, 6 आरोपी हिरासत में

Nepanagar District Burhanpur

बुरहानपुर – बुरहानपुर जिले के नेपानगर में बहुचर्चित बोरबन तालाब के भ्रष्टाचार मामले की जांच के बाद पुलिस ने तत्कालीन एसडीएम और बैंक मैनेजर सहित 9 लोगों के खिलाफ अपराधिक षड़यंत्र, शासकीय राशि का गबन सहित अन्य धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में ले लिया है साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश के लिये पुलिस लगातार छापामार कार्यवाही कर रही हैं। बताया जाता है आरोपी तत्कालीन एसडीएम विशा माधवानी वर्तमान में झाबुआ में डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदस्थ हैं।

जिले की नेपानगर विधानसभा की खकनार तहसील में 15 करोड़ की लागत से बोरबन तालाब का निर्माण सन 2018-19 में हुआ था इस राशि का आधा पैसा निर्माण और आधी राशि तालाब में आने वाली जमीन के भूमि मालिकों को मुआवजे के रूप में बाटी जाना थी इसमें एक हितग्राही रामेश्वर कल्लू को भी उसकी जमीन का 42.11 लाख मुआवजा मिलना था जिसके लिये अधिकारी कर्मचारी और बैंक कर्मियों ने कूट रचित दस्तावेज तैयार किये और जिला सहकारी बैंक मर्यादित शाखा तुकईथड खंडवा से फर्जी दस्तावेजों से खोले गये खाते से यह राशि निकाल ली गई

जब इस मामले की शिकायत हुई तो कलेक्टर ने एडीएम शैलेन्द्र सिंह सोलंकी को जांच सौंपी उन्होंने प्रारंभिक जांच में तत्कालीन एसडीएम विशा माधवानी बैंक मैनेजर अशोक नागपुरे, एसडीएम कार्यालय के लिपिक पंकज पाटे बैंक कर्मी अनिल पाटीदार इम्तियाज खान संजय मावश्कर फिरोज खान और होमगार्ड के जवान सचिन वर्मा को दोषी माना और बुद्धवार को जांच प्रतिवेदन के आधार पर पुलिस ने इन सभी पर चार सौ बीसी, कूट रचित दस्तावेज तैयार करने ,आपराधिक षड्यंत्र रचने शासकीय राशि का गबन करने के आरोप में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया हैं

बुरहानपुर के पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा के मुताबिक फिलहाल 6 आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है साथ ही तत्कालीन एसडीएम जो वर्तमान में झाबुआ में डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदस्थ है उन्हें भी जांच के आधार पर आरोपी बनाया गया है एसपी के मुताबिक पूछताछ के आधार पर जल्द तत्कालीन एसडीएम विशा माधवानी की भी गिरफ्तारी होगी।

बताया जाता है डिप्टी कलेक्टर विशा माधवानी के झाबुआ स्थित घर पर पुलिस पहुंची थी लेकिन वे नही मिली हैं जबकि एसडीएम कार्यालय नेपानगर में पदस्थ पंकज पाटे के भोपाल स्थित निवास पर भी पुलिस ने दविश दी लेकिन वे नदारद पाये गये।

read more
error: Content is protected !!