बीना / सागर जिले के देहरी गांव में गुरुवार को यह हृदय विदारक बड़ी घटना सामने आई है यहां एकादशी पर पानी से भरे एक गड्डे में नहाने उतरे तीन मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई। तीनों की उम्र 6 से 7 साल है। मरने वालों में दो सगे भाई शामिल है।
सागर जिले के बीना के देहरी गांव में यह हादसा गुरुवार को हुआ गांव में रहने वाले तीन बच्चें दीपक (7 साल) संजय (6 साल) पुत्र राजेश आदिवासी और मानवी (7 साल) पुत्र महेश आदिवासी गुरुवार को सुबह गांव से बाहर इस पानी से भरे गड्डे में एकादशी पर नहाने गए थे। घटना की जानकारी तब मिली जब गांव की एक वृद्ध महिला वहां कपड़े धोने गई उसने देखा बच्चों के कपड़े बाहर पड़े है और उनके शव पानी में उतरा रहे है यह देखकर वह घबरा गई और दौड़ कर गांव आई उसने ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी।
बाद में गांववासी घटना स्थल पहुंचे इस बीच पुलिस को भी खबर की गई। तो आगासोद थाना पुलिस मौके पर पहुंची उसने पानी में उतरते शवों को बाहर निकाला लेकिन तीनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। पुलिस के मुताबिक बच्चों को पानी में डूबे कम से कम 4 से 5 घंटे बीत चुके थे बताया जाता है कच्चे बड़े आकार के इस गड्डे में करीब 7 फीट पानी भरा था ।
पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को अस्पताल रवाना किया जहां उनकी मौत की पुष्टि चिकित्स