नीमच / नीमच जिले के सिंगोली मार्ग स्थित एक मंदिर में रात्रि विश्राम कर रहे 3 जैन मुनियों पर बदमाशों ने लाठी डंडों से बुरी तरह से हमला कर दिया जिससे वह लहूलुहान हो गए। इसके विरोध में सिंगोली बंद रहा और जैन समाज ने मौन मार्च निकाला और ज्ञापन देकर आरोपियों को फांसी देने की मांग की। पुलिस ने एक नाबालिंग सहित 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है और नगर में उनका जुलूस भी निकाला। इस घटना की मुख्यमंत्री ने निंदा करते हुए कठोर कार्यवाही का भरोसा दिया है।
जानकारी के मुताबिक जैन संत शैलेश मुनि जी, बलभद्र मुनि जी, और मुनींद्र मुनि जी विहार पर थे वे सिंगोली से नीमच जा रहे थे रविवार सोमवार की रात वह विश्राम के लिए वह कछावा गांव के पास एक हनुमान मंदिर में रुके थे। इसी दौरान तीन बाइक पर सवार 6 बदमाश वहां पहुंचे और मंदिर के सामने उन्होंने शराब पी इस दौरान उन्होंने मंदिर में तीनों जैन मुनियों को देखा तो वह उनके पास पहुंचे और पैसे की मांग करने लगे जब मुनियों ने इंकार किया तो उन्होंने उनपर हमला कर दिया और लाठी डंडों से उनकी पिटाई लगाना शुरू कर दी जिससे वह बुरी तरह से लहूलुहान होने के साथ बुरी तरह से जख्मी हो गए।
इस बीच एक जैन मुनि अपनी जान बचाने वहां से भागे जब वह सड़क पर पहुंचे तो उन्हें एक बाईक सवार आता दिखा जिसे रोककर उन्होंने उससे मदद मांगी और के समाज के परिचितों को फोन करने को बोला बाइक सवार ने कुछ लोगों को फोन किया इसके बाद जैन समाज के साथ कछावा गांव के लोग भी घटना स्थल पर आ गए उन्हें आता देख बदमाश भागे लेकिन इस बीच दो बदमाश गांव वालो के हत्ते चढ़ गए। इस बीच पुलिस भी वहां आ पहुंची ग्रामीणों ने दोनों बदमाशों को पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने जब घायल जैन मुनियों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाना चाहा तो उन्होंने मना कर दिया इसमें एक जैन मुनि के सिर में गहरी चोट लगी थी उसके बाद भी वे रात में अस्पताल नहीं गए घायल तीनों मुनियों को जैन स्थानक भवन में रुकवाया गया। बताया जाता है रात्रि काल में हैं मुनि न कुछ खाते है न ही कोई दवाई ले सकते है इसीलिए उन्होंने अस्पताल जाने से इंकार कर दिया। सोमवार की सुबह स्थानक भवन में ही घायल मुनियों का इलाज किया गया।
सिंगोली थाना प्रभारी भूरालाल भाभर के मुताबिक पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए बदमाशों की घेराबंदी की और सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों में 1.गणपत पुत्र राजू नायक, 2. गोपाल पुत्र भगवान 3. राजू पुत्र भगवान, 4. कन्हैयालाल पुत्र वंशीलाल 5. बाबू शर्मा पुत्र मोहन शर्मा यह सभी राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के निवासी है। 6.एक नाबालिग शामिल है।
इस घटना को लेकर जैन समाज में भारी आक्रोश देखा गया इसके विरोध में सोमवार को सिंगोली पूरी तरह से बंद रखा गया। शाम को समाज के सैकडो लोग सड़को पर उतरे और मौन जुलूस निकाला और एसडीएम प्रीति सांगवी को ज्ञापन सौंपकर समाज ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की है। इधर पुलिस ने 5 आरोपियों का नगर में जुलूस निकाला इस दौरान आरोपियो से कहलवाया गया कि उनसे गलती हो गई जैन मुनियों और समाज से माफी मांगते देखे गए।
थाना सिंगोली क्षेत्र के ग्राम कछाला स्थित हनुमान मंदिर पर जैन मुनियों के साथ विहार के अर्न्तगत विश्राम के दौरान मारपीट करने वाले 01 बाल अपचारी सहित 06 आरोपी गिरफ्तार,पुलिस थाना सिंगोली की पुलिस टीमों द्वारा देर रात्रि में सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार @CMMadhyaPradesh @DGP_MP pic.twitter.com/lomkSaD5S4
— SP_Neemuch (@SP_Neemuch) April 14, 2025
इस घटना के बाद एसपी अंकित जायसवाल और कलेक्टर हिमांशु चंद्र भी सिंगोली पहुंचे और उन्होंने घायल जैन मुनियों से मिलकर उनके हालचाल जाने इस दौरान क्षेत्रीय विधायक ओम प्रकाश सकलेचा भी वहां आए।
पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने कहा कि 6 आरोपी पकड़े जा चुके है और उनपर गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है जांच के बाद आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएंगी उन्होंने सभी से शांति बनाए रखने की अपील भी की है।
इधर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि कुछ लोगों हे शराब पीकर हमारे जैन मुनियों के साथ दुर्व्यवहार किया है हमने फौरन पुलिस टीम बनाकर आरोपियों को पकड़ा है सरकार ऐसी घटना को बर्दाश्त नहीं करेगी यह कड़ा संदेश भी हमने दिया है इस मामले में कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
जबकि बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने X पर अपनी पोस्ट में कहा है कि संत समाज हमारी धरोहर है और जैन मुनियों के साथ यह घटना अत्यंत निंदनीय है।



