धार / मध्यप्रदेश के धार जिले में राजनेतिक संरक्षण में शराब माफिया के हौंसले बुलंद है अवैध रूप से ले जाई जा रही शराब से भरे ट्रक का पीछा कर रहे एसडीएम और तहसीलदार पर शराब माफिया ने हमला कर दिया और फायरिंग करने के साथ उनके वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया इतना ही नहीं तहसीलदार का अपहरण कर अपने वाहन में ले गए और जब पुलिस ने घेराबंदी की तो उन्हे छोड़कर फरार हो गए बताया जाता है मुख्य आरोपी एक पूर्व विधायक का रिश्तेदार है प्रशासन ने जांच टीम गठित की है जबकि पुलिस ने माफिया के एक गुर्गे को गिरफ्तार कर लिया हैं।
मामला मंगलवार को धार जिले के कुक्षी का है यहां के एसडीएम (आईएएस) नवनीत सिंह पंवार को खबर मिली थी कि उनके इलाके से अवेध रूप से शराब से भरा एक ट्रक निकलने वाला है उन्होंने तहसीलदार राजेश भिड़े और पुलिस टीम के साथ ढोल्या और आली के बीच घेराबंदी की जब यह ट्रक उधर से गुजरा तो उसका पीछा शुरू कर दिया जब उसे टीम ने रोकने की कोशिश की तो इस ट्रक के पीछे आ रही एक स्कार्पियो में सवार शराब माफिया के गुर्गों ने अधिकारियों के वाहन के सामने आकर उन्हें रोकने की कोशिश की इस बीच उनकी झड़प भी हुई लेकिन जब अधिकारी नहीं रुके तो स्कार्पियो में सवार लोगों ने दो तीन फायर करने के साथ पथराव कर दिया जिससे अधिकारियो वाहनों के शीशे टूट गए और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए लेकिन बदमाश यही नहीं रुके उन्होंने आगे जाकर तहसीलदार के वाहन को रोककर उन्हें पकड़ कर जबरन अपने वाहन में बिठाल लिया और उन्हे अगवा कर ले गए लेकिन जब पुलिस बल ने इन बदमाशो के वाहन की घेराबंदी की तो वह उन्हें बीच में छड़ाकर फरार हो गए।
बताया जाता है प्रशानिक अधिकारियों पर हमला करने का मुख्य आरोपी कुक्षी के पूर्व विधायक और वर्तमान निगम परिषद अध्यक्ष मुकामसिंह किराड़ का सगा भांजा बताया जाता है स्कार्पियो में सवार उसके साथी ही थे जो ट्रक क्रमांक एमपी 69 H – 0112 में शराब भरकर कुक्षी से अलीराजपुर ले जा रहे थे इस ट्रक में गौवा लंदन और बॉम्बे ब्रांड की शराब की पेटियां भरी हुई थी।
जानकारी मिलने पर इंदौर कमिश्नर पवन शर्मा और आईजी राकेश गुप्ता और ग्रामीण डीआईजी चंद्रशेखर सोलंकी भी घटना स्थल पहुंचे उन्होंने धार एसपी से चर्चा कर पूरी जानकारी ली।
धार पुलिस अधीक्षक के मुताबिक शराब से भरा यह ट्रक बड़वानी से धार की तरफ आया था और यह शराब कुक्षी होते हुए अलीराजपुर जा रही थी एसपी के मुताबिक ट्रक को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया गया है पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी सुखराम निवासी अलीराजपुर के एक साथी मुकाम को गिरफ्तार कर लिया गया हैं अन्य आरोपियों की तलाश के लिए 4 टीमें गठित कर उनकी खोजबीन की जा रही है। उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इसके साथ कलेक्टर पंकज जैन ने पूरे मामले की जांच के लिए एडीएम श्रृंगार श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक टीम गठित कर दी है जिसमे एसडीएम नवनीत सिंह पंवार को भी सदस्य बनाया है कलेक्टर के मुताबिक यह टीम शराब परिवहन एवं आबकारी विभाग से कहा चूक हुई इन पहलुओं पर भी जांच करेगी।
इधर कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह हनी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र लिखकर इस घटना को गंभीर बताते हुए जांच की मांग की है साथ ही कहा है कि जब प्रशासनिक अधिकारी ही सुरक्षित नहीं है तो फिर आम जनता की सुरक्षा की बात बेमानी है उन्होंने कहा कि मुख्य आरोपी सुखराम बीजेपी शासन के पूर्व मंत्री और भाजपा के प्रदेश मंत्री का भांजा है इसलिए इसे राजनेतिक संरक्षण मिला हुआ है।