धार/ मध्यप्रदेश के धार जिले के बदनावर उज्जैन फोरलेन हाईवे पर उल्टी साइड से आ रहे एक गैस से भरे टैंकर ने पहले बोलेरा पिकअप वाहन में टक्कर मारी फिर वह पीछे आ रही एक कार से जा भिड़ा,इस सड़क दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हो गए है जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। खास बात है टक्कर मरने वाले टैंकर का ड्राइवर फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार यह घटना बुद्धवार रात 11 बजे की है बताया जाता है इंडेन गैस का एक टैंकर नंबर GJ 34 A 9769 उज्जैन की और जा रहा था जो बदनावर उज्जैन बायपास पर टैंकर रोंग साइड से आ रहा था इसी दौरान टैंकर ने बदनावर की और जा रहे बॉलरों पिकअप वाहन में तेज टक्कर मारी और उसके बाद वह पीछे आ रही कार MP 14- CD 2552 में तेजी से जा भिड़ा। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप वाहन टैंकर के नीचे घुस गया इस घटना में पिकअप में सवार 3 लोगों की और कार में सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि कार में सवार एक अन्य अस्पताल में इलाज के दौरान चल बसा।
घटना की सूचना मिलने पर बदनावर SDOP अरविंद सिंह तोमर और बदनावर थाना प्रभारी अमित सिंह तुरंत घटना स्थल पहुंचे और पुलिस ने मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया जबकि घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जाता है घटना के बाद टैंकर का चालक मौके से फरार हो गया।
कार में सवार जिन 4 लोगों की मौत हुई है उनके नाम गिरधर मखीजा (44 साल) निवासी मंदसौर,अनिल व्यास (43 साल) निवासी रतलाम, विराम धनगर, मंदसौर, चेतन बगरबाल (23 साल), और पिकअप में सवार बन्ना उर्फ लालसिंह, अनूप पूनिया (23 साल) निवासी जोधपुर और जितेंद्र पूनिया निवासी जोधपुर की मौत हो गई इसमें शामिल चेतन की रेफर किए जाने के बाद अस्पताल में मौत हो गई थी।