close

देवास

देवासमध्य प्रदेश

देवास में दिन दहाड़े किराना व्यापारी को चाकू घोपे, फिर की गोली मारकर हत्या, पुलिस मामला कायम कर जांच में जुटी

Murdered

देवास / मध्यप्रदेश के देवास में एक युवा किराना व्यवसाई की बदमाशों ने दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी पहले उसपर चाकुओं से हमला किया बाद में उसे गोली मार दी। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया है और वह घटना स्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है

यह खूनी वारदात देवास के कोतवाली थाना क्षेत्र की कुम्हार गली क्षेत्र में हुई है बताया जाता है शनिवार दोपहर आनंद उर्फ छोटू, अपने घर से रूपेश कहार के कुम्हार गली स्थित ऑटो डीलर के ऑफिस पर गया था वहां उसकी रूपेश के साथ कहा सुनी हुई इस बीच रूपेश के साथियों ने आनंद के ऊपर पहले चाकुओं से हमला कर दिया इस बीच उसको गोली मार दी और फरार हो गए। आनंद को अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, डॉक्टर के अनुसार आनंद के सीने में कई चाकुओं के घाव थे और उसके पेट में गोली लगी थी।

आनंद के बड़े भाई प्रभु कहार ने बताया कि उसके पास फोन आया तो वह तुरंत वहां पहुंचा और वहां घायल पड़े अपने भाई आनंद को लेकर अस्पताल पहुंचा इस बीच उसके भाई ने बताया कि रूपेश ने उसे गोली मारी है। बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान आनंद ने दम तोड़ दिया। बताया जाता है वह विवाहित था और पत्नी सहित उसके दो बच्चे भी है। आनंद देवास के भेरूगढ़ में किराने की दुकान चलाता था। बताया जाता है मृतक के सबसे बड़े भाई पंकज का भी कुछ साल पहले शालिनी रोड पर मर्डर हुआ था।

बताया जाता है रूपेश कहार लेनदेन का धंधा करता है और वह शातिर अपराधी भी है उसके खिलाफ पुलिस में कई मामले दर्ज है घटना के बाद रूपेश और उसके साथी वहां से फरार हो गए साथ ही अपने साथ सीसीटीवी कैमरे और हार्ड डिस्क भी ले गए।

सीएसपी दिशेष अग्रवाल ने बताया कि मृतक और आरोपियों के बीच पहले पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था उसी बीच बात बढ़ गई और यह हत्या की यह घटना सामने आई है उन्होंने बताया पुलिस ने मामला कायम कर जांच में ले लिया है साथ ही वह आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है पुलिस जल्द आरोपियों को पकड़ लेगी।

read more
देवासमध्य प्रदेश

देवास में फ्रिज में मिला महिला के शव का राज खुला, लिव इन पार्टनर ने हत्या कर शव को फ्रिज में बंद किया, पत्नी मायके गई झूठ बोलता रहा

Criminal Arrested

देवास / मध्यप्रदेश के देवास की वृंदावन कॉलोनी के मकान में महिला का जो शव फ्रिज में मिला वह प्रतिभा प्रजापति का था उसके लिव इन पार्टनर संजय पाटीदार ने अपने दोस्त की मदद से उसकी मार्च 2024 में हत्या करके शव फ्रिज ने बंद कर दिया और आसपास के लोगों से झूठ बोला कि प्रतिभा की मां को हार्ट अटैक आया है वह वहां चली गई हैं पुलिस ने उज्जैन से आरोपी संजय को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जाता है प्रतिभा खाटू श्याम की भक्त थी और वह एकादशी पर अमृतनगर स्थित खाटू श्याम के मंदिर दर्शन करने जाती थी इत्तफाक है कि इसका शव भी एकादशी को ही बरामद हुआ।

इस मामले का खुलासा तब हुआ जब नए किरायेदार बलवीर सिंह ने मकान मालिक धीरेन्द्र श्रीवास्तव से कहा कि यह दो कमरे बंद है यदि वह बच्चों को पढ़ने के लिए दे दें तो ठीक रहेगा मकान मालिक की अनुमति मिलने के बाद जब नए किरायेदार ने बुद्धवार को उन कमरों को खोला तो फ्रिज चल रहा था सफाई के बाद उसने फ्रिज के यूज नहीं होने का सोचकर बिजली की बचत के लिए फ्रिज बंद कर दिया दूसरे दिन जब वह और उनका परिवार कमरे में आया तो उन्होंने देखा कि फ्रिज से खून निकल रहा था साथ ही उससे बदबू भी आ रही थी बाद में फ्रिज खोलने पर इसमें से महिला की लाश निकली। तब सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसने तफ्तीश शुरू की और सारी जानकारी इकट्ठा की। मकान मालिक धीरेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि संजय पाटीदार ने जुलाई 2023 में उसका मकान किराए पर लिया था और जून 2024 में उसने उनका मकान खाली कर दिया कुछ सामान वह छोड़ गया था उसी में यह फ्रिज भी था कहने पर जल्द ले जाने को कहता था।

चूंकि प्रतिभा घर पर ही साड़ी और चुड़ियों को बेचने का काम भी करती थी और यह दोनों लोगों को पति पत्नी बताते थे जब कॉलोनी और आसपास की महिलाएं उसके तथाकथित पति संजय पाटीदार से प्रतिभा के बारे में पूछती तो वह उनसे मां के घर जाने का कहकर झूठ बोला देता था।

बताया जाता है प्रतिभा प्रजापति उज्जैन के फ्री गंज की रहने वाली थी और संजय पाटीदार के साथ वह जब चली गई और लिव इन में रहने लगी तो इसके माता पिता और भाई ने उससे संबंध खत्म कर लिए थे। संजय ने उसे पहले उज्जैन में तीन साल अपने साथ रखा उसके बाद वह उसे देवास ले आया और यहां दोनों वृन्दावन कॉलोनी में रहने लगे थे। जब पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद प्रतिभा का शव उनके मातापिता को सौंपना चाहा तो उन्होंने मना कर दिया बाद में इनके अन्य रिश्तेदारों ने अंतिम संस्कार करने के लिए पुलिस से कहा है।

एएसपी जयवीर भदौरिया ने बताया पुलिस ने जांच के बाद संजय पाटीदार को उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया है उसने पुलिस को बताया कि प्रतिभा और वह पिछले 5 साल से लिव इन में रह रहे थे 3 साल वह उज्जैन में रहे और दो साल से वह देवास रहने आ गए थे जनवरी 2024 से प्रतिभा उससे शादी करने की जिद्द कर रही थी जब वह समझाने से नहीं मानी तो उसने अपने दोस्त इंगोनिया निवासी विनोद दबे के साथ मिलकर उसके मर्डर करने का प्लान बनाया और मार्च 2024 में गला घोट कर उसकी हत्या कर दी और अपने एक दोस्त की मदद से उसकी लाश को फ्रिज में बंद कर वह जून 2024 में यह मकान छोड़कर चला गया था और फ्रिज और कुछ सामान बाद में ले जाने का कहकर छोड़ गया था। बताया जाता है संजय ने फ्रिज में लाश रखने के बाद उसे चालू रखा साथ ही उसे कपड़े से कवर्ड कर उसके आसपास बर्तन और अन्य सामान जमा दिया जिससे किसी को शक न हो।

read more
देवासदेशमध्य प्रदेश

देवास में फ्रिज में मिला महिला का शव, घर से बदबू आने पर हुआ खुलासा शिकायत पर पहुंची पुलिस, शिनाख्त न होने से पेंचीदा हुआ मामला

Crime scene do not cross

देवास / मध्यप्रदेश के देवास में एक घर से फ्रिज में से एक महिला की लाश निकली है बताया जाता है मकान के इस भाग में जो किरायेदार रहता था वह 6 महीने पहले घर छोड़ गया था। बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को शिकायत की ,लेकिन पुलिस का सिरदर्द तब बढ़ गया जब वह मृत महिला की शिनाख्त करने में फिलहाल असफल साबित हुई हैं।

यह पूरा मामला देवास की वृंदावन कॉलोनी का है यहां के एक मकान मालिक धीरेन्द्र श्रीवास्तव ने गत दिनों अपना मकान संजय पाटीदार नामक व्यक्ति को किराए पर दिया था जो अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ इस मकान के एक हिस्से में रहने आया था लेकिन वह 6 माह पहले यह मकान खाली कर चला गया लेकिन कुछ सामान वह यही छोड़ गया जिसमें उसका यह फ्रिज भी रखा था।

जानकारी के अनुसार फिलहाल इस मकान के दूसरे हिस्से में बलवीर सिंह और उनका परिवार रहता है जो पिछले 4 महीने से यहां रह रहे है इससे पहले जो दंपत्ति यहां रहते थे उन्होंने मकान छोड़ने के बाद भी 2 कमरे एक बेडरूम और दूसरा एक स्टडी रूम खाली नहीं किया था उनके घेरे गए कमरों में ही कुछ सामान के साथ यह फ्रिज भी रखा था उसी फ्रिज में अब महिला का शव मिला है बदबू आने पर ही बलवीर सिंह ने कमरे का ताला तोड़कर जब तलाशी के दौरान फ्रिज खोला तो उसमें यह लाश मिली।

सूचना मिलने के बाद बीएनपी थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची,उसने घटना स्थल की तफ्तीश के साथ खोजबीन शुरू की। थाना प्रभारी अमित सोलंकी ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा उनका कहना था मामला कायम कर लिया गया है लेकिन अभी मृतका की पहचान नहीं हो पाई है और उसकी मौत के कारणों की जांच की जा रही है।

पुलिस मकान मालिक और पड़ोसियों से भी पूछताछ कर रही है। आसपास के लोगों का कहना है कि इस मकान में एक कपल रहता था लेकिन उन्होंने उनके गीच कभी विवाद नहीं देखा महिला घर में ही साड़ी और चूड़ी बेचने का काम करती थी लेकिन फ्रिज में जो महिला का शव मिला है लेकिन उसकी पहचान न होने मामला काफी पेंचीदा हो गया हैं।

read more
देवासमध्य प्रदेश

देवास दो बच्चों सहित 4 लोगों की मौत का मामला, शॉर्ट सर्किट से लगी आग, गैस से या आग से कैसे हुई मौत? भाई ने संदेह जताया

Short circuit in dewas

देवास / देवास में बिजली के शॉर्ट सर्किट से तीन मंजिला घर में लगी आग ने दो बच्चों सहित 4 लोगों की जान ले ली। सवाल उठता है इनकी मौत कैसे हुई आग में दम घुटने से या गैस से कैसे हुई मौत? इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। जबकि मृतक के भाई का कहना है आग लगी नहीं लगाई गई है।

देवास शहर के नयापुरा चौक स्थित तीन मंजिला मकान में सुबह तड़के साढ़े चार बाहर एकाएक नीचे की स्टोरी से आग शुरू हुई जिसने देखते देखते पूरी इमारत को अपनी आगोश में ले लिया। बताया जाता है नीचे के हिस्से में बिजली में शॉर्ट सर्किट हुआ और तीन फ्रिज के कंप्रेशर फट गए और आग लगी जिसमें वहां रखें गैस सिलेंडर में विस्फोट हुआ और कुछ क्षणों में ही पूरा मकान आग की लपटों से घिर गया। इस हादसे में तीसरी मंजिल पर रहने वाले दिनेश कारपेंटर (36 साल), उनकी पत्नी गायत्री (31 साल) उनकी बेटी इशिका (10 साल) और उनके बेटे चिराग (7 साल) चारो की मौत हो गई। दिनेश मूल रूप से ग्राम बीजेपुर विजयागंजमंडी का रहने वाला था और तीसरी मंजिल पर परिवार के साथ रहता था और नीचे बड़े भाई के साथ दूध डेयरी की दुकान चलाता था।

देवास शहर के नयापुरा चौक स्थित तीन मंजिला मकान में सुबह तड़के करीब चार साढ़े चार बजे एकाएक नीचे की स्टोरी से आग लगना शुरू हुई जिसने देखते देखते पूरी इमारत को अपनी आगोश में ले लिया। बताया जाता है नीचे के हिस्से में बिजली में शॉर्ट सर्किट हुआ और तीन फ्रिज के कंप्रेशर फट गए और आग लगी जिसमें वहां रखें गैस सिलेंडर में विस्फोट हुआ और कुछ क्षणों में ही पूरा मकान आग की लपटों से घिर गया। इस हादसे में तीसरी मंजिल पर रहने वाले दिनेश कारपेंटर (36 साल), उनकी पत्नी गायत्री (31 साल) उनकी बेटी इशिका (10 साल) और बेटा चिराग (7 साल) की मौत हो गई। दिनेश मूल रूप से ग्राम बीजेपुर विजयागंजमंडी का रहने वाला था और तीसरी मंजिल पर परिवार के साथ रहता था और नीचे दूध डेयरी की दुकान का संचालन करता था।

इधर मृतक दिनेश के बड़े भाई मुकेश कारपेंटर ने एक मिल्क मेन में गंभीर आरोप लगाए उन्होंने बताया कि कुछ महीनों से एक मिल्क मेन से हमारा विवाद चल रहा था हम उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने पुलिस थाने भी गए थे लेकिन उसने हमारे हाथ पैर जोड़कर मना लिया था। उन्होंने साफ कहा यह आग लगी नहीं है लगाई गई है इस मामले की गहन जांच होना चाहिए उनके मुताबिक 10 – 15 दिन पहले भी मोहल्ले में आग लग चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि मैं 1 बजे भाई को छोड़कर अपने घर आया फिर 2 घंटे बाद ऐसा क्या हुआ? उनका कहना है यह आग लगी नहीं किसी ने लगाई है।

इनकी डेयरी के पड़ोस में राकेश गोयल की किराने की दुकान है उन्होंने बताया रात मेरे पास एक परिचित का फोन आया कि तुम्हारी दुकान के पास आग लग गई है मै भागा भागा जा रहा था तो पहले मोहल्ले में फायर ब्रिगेड खड़ी थी मैं आगे बढ़ गया नयापुरा पहुंचा तो मैने देखा दिनेश की दुकान में भीषण आग लगी हुई है चार साढ़े चार का वक्त होगा जब तक और लोग भी आ गए उन्होंने हटाया दुकान में विस्फोट भी हुआ था मेने एक व्यक्ति को भेजकर फायर ब्रिगेड बुलवाई मेरे पूछने पर उन्होंने बताया हमें जगह सही नहीं पता थी। तब जाकर आग बुझाने की कार्यवाही शुरू हुई। उनका कहना था यह आग 3 बजे के बाद लगी होगी।

उन्होंने बताया बड़े भाई मुकेश कारपेंटर दिनेश के दोनों बच्चों से बेहद प्यार करते थे बच्चे भी उन्हें बहुत चाहते थे रात के वक्त दोनों बच्चे उन्हीं के यहां रहते थे शनिवार को स्कूल बच्चों को महाकाल ट्रिप पर ले जा रहा था चूंकि स्कूल बस नयापुरा से होकर जाने वाली थी इसलिए बच्चे अपने पिता के घर आ गए थे लेकिन अचानक प्रिंसीपल ने यह कार्यक्रम कैंसिल कर दिया तो दोनों यही रुक गए और शनिवार की रात यह हादसा हो गया और अपने माता पिता के साथ दोनों बच्चें भी चल बसे।

इधर जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ. अजय पटेल का कहना है पति पत्नी और दोनों बच्चों की मौत प्रथम दृष्टया दम घुटने से प्रतीत होती है रेफ्रिजरेटर या गैस सिलेंडर जब भी फटते है तो तो उससे निकलने वाली गैस से लोगो का दम घुट जाता है। बताया जाता है चारों के शव पुलिस को इस स्थिति में मिले जिस स्थिति के वह सोए थे वह अपने बिस्तर पर हिल भी नही सके। संभवतः रेफ्रिजरेटर फटने से गैस ऊपर के कमरे में पहुंची और चारों का दम घुट गया।

नाहर दरवाजा पुलिस थाने की टीआई मंजू यादव ने बताया की इस हादसे में चार लोगों की मौत हुई है मामला दर्ज कर लिया है मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके ग्रहगांव भेजा है रविवार को इनका अंतिम संस्कार किया गया।उन्होंने बताया आग सुबह साढ़े चार बजे के करीब लगी थी ऊपर जाने और उतरने के लिए सीढ़ियों के अलावा कोई और रास्ता नहीं था डेयरी की दुकान में चार गैस सिलेंडर की टंकी, तीन रेफ्रिजरेटर समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक यंत्र रखे थे बह सभी जल गए। मौत के कारणों का सही पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल सकेगा।

read more
देवासमध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश पुलिस की बड़ी क्षति, शव को निकालने के दौरान नेमावर टीआई की जामनेर नदी में डूबने से मौत

Nemawar TI Rajaram

देवास / मध्यप्रदेश के देवास जिले के नेमावर थाने में पदस्थ टीआई राजाराम वास्कले की जामनेर नदी में डूबने से मौत हो गई। वह नदी के स्टॉप डेम में कोई शव निकालने नदी में कूदे थे लेकिन खुद ही फंस गए वहां मौजूद लोगों ने बचाने की बहुत कोशिश की, और उन्हे बाहर निकाला भी लेकिन काफी देर हो गई अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके असानायिक निधन से पुलिस महकने में शोक व्याप्त हो गया है।

जानकारी के मुताबिक टीआई राजाराम वास्कले को सूचना मिली थी कि जामनेर नदी के स्टॉप डैम में एक लाश पड़ी है . सूचना मिलते ही वे तुरंत मौके पर पहुंचे और परिस्थिति देखते हुए खुद ही स्टॉप डैम में उतर गए और पानी के थोड़ा अंदर चले गए. इस बीच उन्हें पानी का अंदाजा नहीं लगा और वे डूबने लगे. उन्होंने वहां मौजूद लोगों को आवाज लगाना शुरू किया. उनका शोर सुनकर आसपास से लोग तुरंत उन्हें बचाने दौड़े. लोगों ने रस्सी वगैरह का इंतजाम किया और रेस्क्यू करने लगे. लेकिन, कुछ ही देर बाद वास्कले के शरीर ने प्रतिक्रिया देनी बंद कर दिया लोगों ने जैसे-तैसे उन्हें बाहर निकाला और देवास के नजदीकी अस्पताल ले गए यहां डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया और उन्हें बचाने की काफी कोशिशें कीं, लेकिन वे जिंदगी की जंग हार गए और डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

नेमावर थाने को उनकी मौत की खबर मिलने के बाद स्टाफ ने फिर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी और जानकारी मिलने पर पुलिस अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच गए। टीआई वास्कले की मौत से हरदा से लेकर देवास तक हड़कंप मच गया। कृषि मंत्री कमल पटेल भी हरदा जिला अस्पताल पहुंचे और श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार दिवंगत टीआई के परिवार के साथ है। बीजेपी विधायक आशीष शर्मा अस्पताल पहुंचे और शोक व्यक्त किया।

थाना प्रभारी राजाराम वास्कले दो वर्ष पहले ही नेमावर थाने में पदस्थ हुए थे,15 जुलाई को दो वर्ष पूरे होने पर उन्होंने साथियों को पार्टी भी दी थी. टीआई राजाराम वास्कले बड़वानी जिले के रहनेवाले थे. उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और बेटी हैं। बेटी का जन्म एक माह पहले ही हुआ है। बताया जाता है कि टीआई राजाराम वास्कले बेहतर तैराक थे. कई मौकों पर उन्होंने नर्मदा नदी में लोगों को बचाया भी था. लेकिन आज यह घटना कैसे हो गई यह रहस्य ही बन गया।

दिवंगत टीआई का आज अंतिम संस्कार किया गया इस दौरान उनकी पत्नी और बेटा शव से लिपटकर फूट फूट कर रोए। इस मौके पर उनके परिजन और काफी संख्या में पुलिस अधिकारी कर्मचारी और स्थानीय लोग मोजूद रहे। इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टीआई के परिवार को एक करोड़ सम्मान निधि देने की घोषणा की हैं।

read more
देवासमध्य प्रदेश

पिता की बेइज्जती करने वालों को नही छोड़ूंगा, पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे दीपक जोशी के आंखे नम हुई, बीजेपी की कथनी करनी में भारी अंतर

Deepak Joshi

देवास/ पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के पुत्र पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने अब बीजेपी से अपनी अलग राह चुन ली है और वह पीछे कदम रखने के लिए कतई तैयार नहीं है। शनिवार को वह भोपाल में कमलनाथ के निवास पर अपने कुछ विश्वस्त साथियों के साथ एक सादा समारोह में कांग्रेस की सदस्यता लेंगे। शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा मेरे पिताजी ने सदा सुचिता की राजनीति की लेकिन बीजेपी में सब बदल गया उसकी कथनी करनी में अंतर पैदा हो गया है और भ्रष्टाचार चरम पर हैं। लेकिन मेरे पिता के साथ नाइंसाफी करने वालों को मैं कतई नहीं छोड़ूंगा।

इस दौरान पूर्व मंत्री भावुक भी हो गए उनकी आंखों से आंसू छलक आएं, उन्होंने कहा आज मेरे साथी डर के मारे मुझे नमस्कार भी नही करते, नमस्कार तो दूर बात करने से पहले आसपास देखते है कोई देख तो नहीं रहा वे बात करना चाहते है पर कर नही पाते उन्होंने कहा मुझे पार्टी के कार्यक्रमों से दूर रखा जाता है बुलाया नही जाता मेरा स्वभाव है कि जबरन घुसने की कोशिश नही करता।

मीडिया के सबाल पर पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कहा कि आंसू इसलिए आ गए क्योंकि पिताजी कैलाश जोशी की विरासत को बचाने की जिम्मेदारी मेरी थी लेकिन अपनों की ज्यादतियों की वजह से उसे मैं बचा नही सका मेरी चिंता उन परिवारों के प्रति है जो चौथी पांचवी पीड़ी से हमारे परिवार से जुड़कर काम करते रहे उन्हें भी बुरा लगेगा दुख होगा लेकिन उन्ही को बचाने के लिए मैं आगे बढ़ रहा हूं और भविष्य में वे ही मेरी ताकत बनेंगे।

उन्होंने दुखी मन से कहा मेरे पूज्य पिताजी का स्मारक आज तक नही बना शिवराज सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उसका शिलान्यास किया था, अब यह लड़ाई मेरे पिता मेरे मान सम्मान की है उन्होंने कहा मुख्यमंत्री के इन दिनों तमाम मेसेज आ रहे है लेकिन 3 मई के बाद मैंने उन्हें देखना ही बंद कर दिया हैं पहले कुछ किया नहीं ऐसा ही था तो काम शुरू करा देते बन जाता तो क्या दिक्कत थी मैंने सभी से बात की सीएम प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय संगठन मेरे कुछ राजनेतिक मित्रों ने भी प्रयास किया लेकिन कुछ नही हुआ यदि मेने पिता के सम्मान की ऐसी ही चिंता थी तो यह मुद्दा उठा था तभी काम शुरू करा देते लेकिन जानबूझकर उपेक्षा की गई।

पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कहा मैं सांसद या विधायक बनने कांग्रेस में नही जा,मैं एक साधारण कार्यकर्ता की तरह शामिल हो रहा हूं और कांग्रेस जैसा समझे मुझे जिम्मेदारी देगी उसे मैं ईमानदारी से निभाउंगा, मैं अपना भविष्य क्यों तलाश करू मेरे जाने से यदि नुकसान होता है तो इसका आंकलन वे खुद करे कही ना कही नुकसान तो होगा इसलिए ही मुझे रोकने की कोशिश हो रही हैं। उन्होंने कहा चुनावों के दौरान लोग इधर से उधर जाते है कुछ दिनों से अखबारों में भी मेरे बारे मैं आ रहा है लेकिन मैं बता दूं मेरा मुद्दा अलग है मुझे न टिकट चाहिए ना पद चाहिए ना प्रतिष्ठा चाहिए मैं केवल अपने पिता की दी विरासत को लेकर चलने वाला कार्यकर्ता विधायक और मंत्री रहा हूं और उसे ही आगे बढ़ाना चाहता हूं।

पूर्व मंत्री ने कहा यदि ताली बॉस की है तो गाली भी बॉस की है ताली लेते हो तो गाली भी तो आपको लेना होगी उन्होंने कहा मेरे मंत्री रहते जिन भवनों के निर्माण का शिलान्यास हुआ वहां आज पत्थर जरूर लगे लेकिन मुझे कार्यक्रम में बुलाया भी नही गया देवास जिले में किसी कार्यक्रम में पहुंच जाऊं तो लोग ऐसे देखते है जैसे कह रहे हो यह यहां क्यों आ गया मैं खुद ऐसे लोगों के बीच बैठना पसंद नही करता मैं अपने ही जिले में अंजाना सा बना दिया गया हूं।
उन्होंने आरोप लगाया कि बिना लिए दिए कोई काम नहीं हो रहा है भ्रष्टाचार की वैतरणी बह रही है इससे गरुण पुराण का एक पाठ जरूर जुड़ जाता है भ्रष्टाचार करने वालों को यह मिलेगा और इतना खाने वालों को यह मिलेगा। उन्होंने बताया मेरे पिता के नाम पर देवास में तीन कमरों का मकान है दादा जी 20 बीघा जमीन पिताजी को दे गए थे उन्होंने उसे दस दस बीघा बांट दी इसमें आज तक मेरी 10 बीघा जमीन में एक इंच नहीं हुआ है विधायक बतौर जो मकान मिला इसे ही मेने लिया आज मेरे पास 4 पहिया वाहन भी नही हैं।
मीडिया के टिकट मांगने के सबाल पर पूर्व मंत्री जोशी ने बताया मैं किसी चीज को लेकर कमलनाथ जी के साथ बंधना नहीं चाहता ना पहले मांगा ना मांगूंगा ब्राह्मण जरूर हूं जिसकी मांगने की प्रवत्ति होती है लेकिन मैंने आजतक मांगने की कोशिश नही की। कमलनाथ से जुड़कर आगे की रणनीति को तैयार करने में जुटूंगा और मैं कोशिश करूंगा मेरे पिता की विरासत का जिला देवास जो सुचिता की राजनीति का प्रतीक माना जाता है वह उसी विकास के जरिए आगे बड़े मैं इसकी हर कमियों को दूर करने का प्रयास करूंगा उन्होंने कहा मैं तो कही भी एक जगह रहने को तैयार हूं लेकिन मेरे पिता के साथ नाइंसाफी करने वालों को नही छोड़ूंगा।

read more
देवासमध्य प्रदेश

शासन प्रशासन के तमाम दावों के बावजूद सूदखोरी और सूदाखोरों की लूट जारी, अब एक परेशान किसान ने की आत्महत्या

Suicide Farmer

देवास / मध्यप्रदेश सरकार और इसके गृह विभाग के तमाम नियम नियम कानून के बावजूद राज्य में सूदखोरी और बेरहम सूदखोरों के जाल से गरीब और किसान बच नही पा रहे ताजा मामला देवास का है जहां के एक किसान ने सूदखोर की धमकी और अगवा कर मारपीट से तंग आकर आत्महत्या कर ली।

देवास जिले के बालोद में रहने वाले एक किसान मोतीलाल गुर्जर (उम्र 32 साल) ने खेती किसानी के लिए एक सूदखोर से ब्याज पर 50 हजार रुपया लिया था वह ब्याज सहित 65 हजार दे चुका था लेकिन गुरुवार को सूदखोर और उसके साथी किसान को घर से जबरन उठा के गए और उससे रूपयों की मांग करते हुए मारपीट की और धमकी देते हुए उसे छोड़ दिया रात 2 बजे किसान घर आया और कोई जहरीला पदार्थ खाकर सो गया सुबह हालत बिगड़ने पर उसके घरवाले उसे देवास अस्पताल ले गए जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए डोक्टरों ने उसे इंदौर रिफर कर दिया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

किसान की मौत के बाद उसके परिजन और ग्रामीण उसके शव को लेकर देवास एसपी के कार्यालय पहुंचे और वहां हल्का प्रदर्शन कर अपना गुस्सा जताया। मृतक किसान मोतीलाल के भतीजे धारा सिंह ने मीडिया को बताया कि उसके चाचा ने 50 हजार की एवज में ब्याज सहित 65 हजार रुपए दे दिए थे लेकिन पैसा देने वाला सूदखोर उनसे चार लाख अस्सी हजार रुपए और मांग रहा था जिसकी प्रताड़ना से तंग आकर उन्होंने आत्महत्या कर ली।

एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन के बाद पीपलरांवा पुलिस थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित चार लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली है लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई हैं।

read more
देवासमध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश के देवास में एक परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दफनाया, प्रेमी सहित 7 हिरासत में, फांसी की मांग को लेकर हाईवे किया जाम

Dewas Murder case

देवास- मध्यप्रदेश के देवास में एक आदिवासी परिवार के 5 लोगों की सामूहिक हत्या कर उनके शवों को दफनाने का सनसनी खेज मामला सामने आया है देवास जिले के नेमावर से 47 दिन से लापता इस परिवार के 5 सदस्यों के शव पुलिस ने बरामद कर लिये है आरोपियों ने हत्या करने के बाद इनकी लाशों को अपने खेत में गाड़ दिया था मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जाता हैं पुलिस ने फिलहाल मुख्य आरोपी सहित 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया हैं। लेकिन घटना में पुलिस पर निष्क्रियता के आरोप भी लग रहे है और इसके साथ ही न्याय और मुआवजे की मांग को लेकर नेशनल हाइवे जाम भी किया गया।

देवास के नेमावर स्थित बस स्टैंड के पास रहने वाला ममता बाई आदिवासी और उसका परिवार 13 मई से लापता था ममता के साथ उसकी तीन बेटिया रूपाली दिव्या पूजा और बेटा पवन भी गायब थे ममता की बड़ी बेटी भारती जो पीथमपुर में रहती थी उसने परेशान होने के बाद 17 मई को मामले की रिपोर्ट नेमावर थाने में दर्ज करवाई थी। लेकिन पुलिस ने इस बड़े मामले को हल्के में लिया और ढुलमुल रवैया अपनाया जिससे समाज के लोगों में भारी गुस्सा देखा गया इस बीच गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने आंदोलन की चेतावनी दी और राष्ट्रीय महासचिव बलवीर सिंह तोमर ने लापता परिवार को ढूंढने का पुलिस प्रशासन को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया।

इस बीच पुलिस सक्रिय हुई और जांच ने तेजी पकड़ी पुलिस ने सभी संदिग्ध लोगों से पूछताछ के साथ तकनीकी आधार भी खगालना शुरू किये तब इस हत्याकांड का पर्दाफाश हुआ मामला काफी बड़ा और विवादित हो चुका था इसलिये सीधा एडीजी योगेश देशमुख ने प्रेस के सामने आये उन्होंने बताया गुमशुदा परिवार की तलाश के लिये अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कन्नौद के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था, तथा मुखबिर तंत्र एवं साइबर सेल से प्राप्त इनपुट के आधार पर होशंगाबाद, हरदा, खंडवा, चौराल, भोपाल, सीहोर सहित इंदौर के कई स्थानों पर विभिन्न पुलिस की टीमों को भेजा गया।

जिसमें तत्परता से खोजबीन की इसी दौरान मूखबिर से प्राप्त सूचाओं के आधार पर संदेही इसी गांव के सुरेंद्र राजपूत से पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया ममता आदिवासी की बेटी रुपाली से उसके प्रेम संबंध थे लेकिन वर्तमान में उसकी मंगेतर दिव्याशी के विरुद्ध इंस्टाग्राम में गलत और विवादित पोस्ट करने और उसके व्दारा शादी का दबाव डालने से वह मानसिक रूप से परेशान था और उसने रूपाली और उसके परिवार की हत्या का प्लान बनाया और अपने भाई वीरेंद्र राजपूत और अन्य साथियों के साथ मिलकर रुपाली एवं उसके परिजनों की हत्या कर अपने खेत के किनारे में 12 फीट का खोदकर सभी पांचों के शवों को दबा दिया था। एडीजी देशमुख के मुताबिक आरोपी सुरेंद्र ने यह भी बताया उंसने रूपाली के मोबाइल को खंडवा में रहने वाले अपने साथी राकेश निमोरे को दिया जिसने अलग अलग जगहों से इंस्टाग्राम में पोस्ट डालकर पुलिस को भ्रमित करने का प्रयास किया।

इस जानकारी के आधार पर पुलिस बताये गये स्थान से पांचों कंकालो को निकाला गया पता चला आरोपियों ने हत्या की साजिश के साथ शवों को जल्द ठिकाने लगाने और साक्ष्य मिटाने के लिये शवों पर यूरिया और काफी मात्रा में नमक डाला था ।

पुलिस ने तुरत फुरत कार्यवाही करते हुए सुरेंद्र राजपूत के अलावा छह अन्य आरोपियों को वीरेंद्र राजपूत, विवेक तिवारी, राजकुमार, मनोज कोरकू, करण कोरकू तथा राकेश निमोरा को गिरफ्तार कर लिया है और घटना में प्रयुक्त सभी साक्ष्य बरामद कर लिए है।

नेशनल हाइवे किया जाम –

इस सामूहिक हत्याकांड का खुलासा होने के बाद बुधवार को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेतृत्व में ग्रामवासियों अपनी मांगों को लेकर इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया जिसमें – इस जघन्य हत्याकांड के केस को फ़ास्ट ट्रेक में चलाने पीड़ित परिवार को 3 करोड़ की सहायता राशि देने परिवार में बकाया दो सदस्यों को शासकीय नोकरी दी जाए और जिन पुलिसकर्मियों की मिलीभगत है उनको तत्काल हटाया जाने के साथ सभी आरोपियों को फांसी देने की मांग शामिल है करीब तीन घण्टे तक हाइवे पर चक्काजाम के बाद एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने लिखित में आश्वासन दिया उसके बाद हाइवे को खाली किया गया।इस दौरान धरना स्थल पर पहुंचे कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने भी मध्यप्रदेश सरकार व पुलिस प्रशासन को जमकर लताड़ लगाई।

read more
देवासमध्य प्रदेश

देवास में पिता ने दो मासूम बच्चों को कुएं में फेंककर खुद को आग के हवाले किया तीनों की मौत

Fire

देवास – मध्यप्रदेश के देवास जिले के गांव तोलपुरा में पत्नी के मायके जाने से परेशान एक व्यक्ति ने पहले अपने दो बेटों को कुएं में फेक दिया और घर जाकर खुद को आग के हवाले कर दिया जिससे तीनों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है पुलिस ने मामला कायम कर जांच में ले लिया हैं।

घटना देवास के बरोठा थाना क्षेत्र की है यहां के तोलपुरा गांव में रहने वाले 35 वर्षीय मुकेश रावत की पत्नी आशा बीते दिनों गृहकलह के चलते गुस्सा होकर अपने मायके चली गई थी ने उसे मनाने और घर लाने की काफी कोशिश की पुलिस थाने में गुहार लगाई यहां तक की सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत दर्ज कराई लेकिन ना प्रशासन ने सुनी ना ही पुलिस ने। मुकेश की शराब की लत और मारपीट के चलते पत्नी आशा ने तो लगता है घर नही लौटने का जैसे फैसला ही ले लिया था यहां तक कि अपने 7 साल के आयुष और और 10 साल के आदित्य दो मासूम बेटों को देखते हुए भी उंसका दिल नही पसीजा और जाने के बाद उसने उनकी भी कोई सुध नही ली।

लगता है पत्नी की बेबफाई और अनदेखी और मासूम बच्चों की दुर्दशा से पति खासा टूट गया और उसने काफी बड़ा फैसला ले डाला आज सुबह करीब 7 बजे अपने दोनों बच्चों को लेकर वह घर के पास करीब 300 मीटर दूर बने एक कुएं पर पहुंचा और दोनों बच्चों को उठाकर कुएं में डाल दिया उसके बच्चों की चीखें भी उंसका इरादा नही बदल सकी बच्चों को कुएं में फेकने की जानकारी मुकेश ने घर लौटते समय अपने छोटे भाई को दी वह वहां दौड़ा गया लेकिन जबतक ग्रामीणों की मदद से बच्चों को कुएं से बाहर निकाला जाता उनकी मौत हो चुकी थी ।

इधर मुकेश घर पहुंचा और उंसने अपनी चारपाई पर लेटकर अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेल लिया और आग लगा ली। आसपास के लोगों ने जब घर से धुआं उठते देखा तो वे अवाक रह गये बुरी तरह जलने से मुकेश की भी मौत हो चुकी थी ।

सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश के बाद मामला कायम कर लिया है साथ ही तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये रवाना किया पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया मामला पति पत्नी के बीच झगड़ा और गृहकलेश से जुड़ा लगता है वही सुसाइड नोट और अन्य तथ्यों की जांच के बाद आगे उचित कार्यवाही पुलिस करेगी।

read more
देवास

देवास में बारातियों से भरी बस पलटी, 2 की मौत 40 घायल, 7 बारातियों की हालत नाजुक

Dewas Accident
  • देवास में बारातियों से भरी बस पलटी, 2 की मौत 40 घायल, 7 बारातियों की हालत नाजुक

देवास – मध्यप्रदेश के देवास जिले में बारातियों से भरी बस पलटने से दो बारातियों की मौत हो गई जबकि 40 लोग घायल हो गये है जिसमें 7 की हालत गंभीर है जिंन्हे इंदौर के एमबाय अस्पताल रेफर किया गया हैं।

यह दुर्घटना देर रात एक बजे करीब की बताई जा रही है देवास जिले के जैतपुरा गांव से एक बारात लखवाड़ा गांव गई थी देर रात जब शादी के बाद यह बारात लौट रही थी तो सिरोल्या-बरखेड़ा मार्ग के बीच पलट गई बताया जाता है बस चालक बस को तेज गति से चला रहा था और अनियंत्रित होने के बाद यह बस हादसा हुआ। बस में करीब 60 लोग सबार थे इस घटना के बाद बस में सबार बारातियों के बीच चीख पुकार मच गई कुछ बाराती सो भी रहे थे जो ठीक ठाक थे उंन्होने किसी तरह बस से बाहर निकल कर बस में फंसे लोगों और बच्चों को बाहर निकाला सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई जिसने अन्य लोगो की सहायता से सभी घायलों को बाहर निकाला और उन्हें एम्बूलेन्स कीं मदद से देवास जिला अस्पताल भेजा इस घटना में 40 लोग घायल हुए जबकि एक की घटना स्थल पर और एक युवक की अस्पताल में मौत हो गई है मरने वालों में नारायण सिंह चौहान और राकेश शामिल है वही 7 की हालत गंभीर है जिंन्हे देवास से इंदौर एमबाय अस्पताल रेफर किया गया हैं।

लगता है परिवहन विभाग और उसके प्रशासनिक अधिकारियों ने सीधी में हाल में हुई घटना से कोई सबक नही सीखा सीधी में भी निर्धारित संख्या से अधिक यात्री बस में सबार थे और वह बस नहर में गिरी थी इस यात्री बस हादसे में 50 से अधिक जिंदगियां छिन गई खास बात थी इसमें मरने वाले अधिकांश युवा और छात्र थे। अब देवास में यह बड़ी घटना सामने आई जिस मिनी बस में 30 – 35 सबारियो को बिठालने की इजाजत परिवहन विभाग देता हैं वह बस छकाछक भरी थी और उसमें करीब 60 सबारियाँ सबार थी अब परिवहन विभाग औऱ उंसके अधिकारियों पर सबाल उठना लाजमी है कि वह सीधी की घटना के बाद कार्यवाही की बड़ी बड़ी बातें कर रहे थे लेकिन देवास की इस घटना से नही लगता कि वे अभी भी जागे हैं।

read more
error: Content is protected !!