देवास / देवास में एक सगे भाई बहन की मौत हो गई है दोनों रात को पड़ोस में जन्म दिन मनाकर लौटे थे और दोनों मां के साथ सोए थे लेकिन सुबह दोनों मृत हालत में मिले। पुलिस मामला संदिग्ध मानकर चल रही है उसका कहना हैं मामला जांच में ले लिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार हैं।
पड़ोसी रीना और उसके पति राकेश का कहना है कि हम सभी रात को पास में रहने वाले एक बच्चे की बर्थ डे पार्टी मनाकर लौटे थे। सुबह करीब 7 बजे बच्चों की मां प्रिया यादव घबराती हुई हमारे घर आई उसने बताया निशा और हेमंत रात सोए थे सुबह उठाया तो उठ नहीं रहे हम उनके घर पहुंचे अन्य लोगों की मदद से दोनों को संस्कार हॉस्पिटल ले गए जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
प्रिया यादव ने बताया कि कल शुक्रवार रात वह अपने दोनों बच्चों के साथ पड़ोसी के बच्चे के जन्म दिन कार्यक्रम में गई थी वहां बच्चों ने केक खाया बैंड में दाल बाटी भी खाई थी इस दौरान बच्चे अन्य बच्चों के साथ खेले भी थे, लौट कर हम तीनों सो गए थे रात करीब 2 बजे बेटा बिस्तर से नीचे आ गया तो मैंने उसे उठाकर फिर सुलाया। सुबह स्कूल जाने के लिए मैने जब उन्हें उठाया तो उनके शरीर में कोई हलचल नहीं थी।
बच्चों की मां प्रिया यादव ने बताया वह अपने बच्चों हेमंत (7 साल) और निशा (3 साल) के साथ देवास के ढांचा भवन में बिक्की जगदाले के मकान में किराए से रहती है उसने मुरैना में रहने वाले विष्णु कटारा से प्रेम विवाह किया उसका मायका मथुरा में और ससुराल मुरैना में है पति से विवाद होने के बाद वह अलग रह रही है दो साल से पति से उसका कोई संपर्क नहीं है नौकरी के लिए पहले वह पीथमपुर में रही उसके बाद देवास आ गई।
इधर खबर मिलने पर औद्योगिक थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और उसने प्रिया यादव से पूछताछ की। पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया का कहना है मामला संदिग्ध लगता है जांच शुरू कर दी है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बच्चों की मौत के कारणों का पता चल सकेगा।















