दमोह/ मध्यप्रदेश के दमोह में दबंगों ने हमला बोलते हुए एक दलित परिवार के तीन लोगों की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी, बताया जाता है दबंग इन्हें आतंक के बल पर गांव से भगाने की फिराक में थे गांव में व्याप्त दहशत को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया हैं जबकि पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हैं।
दमोह जिले के गांव देवरान में रहने वाले घमंडी अहिरवार के पड़ोस में रहने वाला दबंग पटेल परिवार के करीब एक दर्जन से अधिक हथियार बंद लोगों ने उनके घर पर हमला बोल दिया ताबड़तोड़ फायरिंग में घमंडी अहिरवार उसकी पत्नी राजप्यारी और बड़ा बेटे मानक लाल अहिरवार की गोली लगने से मौत हो गई जब इनके दो अन्य बेटे बचाव के। लिए आगे आए तो आरोपियों ने अनपर भी हमला बोल दिया जिससे मुकेश के पैर में गोली लगी जबकि छोटा बेटा वहां से जान बचाकर भाग गया। घर की दीवार और आसपास करीब तीन दर्जन गोलियों के निशान पाए गए है जिससे साफ होता है हमलावर पूरी तैयारी से आएं थे।
घटना की खबर मिलने पर कमिश्नर मुकेश शुक्ला आईजी अनुराग कलेक्टर कृष्ण चेतन्य एसपी डीआर तेनीवार सहित भारी पुलिस फोर्स और एफ एस एल की टीम देवरान गांव पहुंच गई और उन्होंने जांच पड़ताल शुरू कर दी।
इधर प्रत्यक्षदर्शी मृतक मानकलाल की पत्नी शीतल ने बताया कि मंगलवार की सुबह 7 बजे हमारे पड़ोस में रहने वाला कद्दू पटेल हमारे घर आया और उसने मेरे ससुर घमंडी से कहा कि वह यह घर खाली करके गांव छोड़कर चला जाए तो पिताजी ने उससे कहा उनका परिवार क्यों जाएगा इस पर बहस हो गई कुद्दू पटेल गाली गलोच करने लगा तो उसके ससुर ने कहा वह पुलिस में रिपोर्ट करने जायेंगे तब पटेल हमारे घर से चला गया शीतल ने बताया कि गांव में पटेल परिवार दबंग है इनके डर की वजह से हमारे ससुर और अन्य लोग जब पुलिस थाने इनकी शिकायत करने जाने की तैयारी कर रहे थे तभी कुददू पटेल का बेटा जगदीश घनश्याम सौरभ और परिवार सहित काफी लोग बंदूके लेकर आ गए और उन्होंने घर में आकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी जिससे मेरे ससुर सास और पति नीचे गिर गए तब भी आरोपी नही माने उन्होंने उनके ऊपर भारी पत्थर पटक दिए इस बीच मेरे देवर बचाने आए तो आरोपियों ने इनपर भी हमला बोल दिया जिसमें एक देवर मुकेश के पैर में गोली लगी जबकि छोटा जान बचाकर भागा।पीड़ित पक्ष का आरोप है कि यह लोग पूरे परिवार को खत्म करने की फिराक में थे।
इस तिहरे हत्याकांड से दमोह सहित देवरान सहित आसपास के गांवों में दहशत देखी जा रही है जबकि सुरक्षा की दृष्टि से इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। जबकि पीड़ित पक्ष और उनके समाज के लोगों ने मृतकों के शव को मुख्य मार्ग पर रखकर चक्काजाम किया और आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की बाद में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के आश्वासन के बाद यह जाम समाप्त हुआ।
जबकि आईजी अनुराग के मुताबिक घटना की तफ्तीश की जा रही है जांच में जो भी तथ्य सामने आयेंगे कड़ी कार्यवाही होगी उनके मुताबिक एक आरोपी जगदीश पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया है शेष आरोपियों को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा उनके अनुसार घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसकी हालत ठीक है। उन्होंने बताया इसके अलावा शासन के नियमानुसार पीड़ित पक्ष की जो भी मदद होगी प्रशासन करेगा। लेकिन जानकारी यह भी आई है कि पुलिस ने जगदीश के अलावा घनश्याम सौरभ और मनीष पटेल को भी गिरफ्तार कर लिया हैं।
इधर इस तिहरे हत्याकांड को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को घेरा है पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर अपने बयान में इस घटना पर गहरा दुख जताते हुए पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है जबकि बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम हैं सरकार आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करे।