दतिया/ लगातार हो रही बारिश के बीच मध्यप्रदेश के दतिया में राजगढ़ किले के पास बनी मोटी दीवार ढहने से मलबे में दबकर 7 लोगो की मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर मलबे में दबे लोगों को निकाला गया। प्रशासन ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था।
दतिया में पिछले 30 घंटे से लगातार तेज बारिश हो रही है आज सुबह तड़के करीब 4 बजे जब सभी नींद थे तभी एकाएक दतिया शहर के खलकापुरा के पास बनी पुरानी दीवार ढह गई जिसका मलबा किनारे बने मकान पर गिरा जिससे मकान मलबे में दब गया घटना के बाद चीखपुकार मचने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए उन्होंने पुलिस को खबर की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस और निगम का अमला और एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल पहुंची और मलबा हटाने के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। रेस्क्यू टीम ने एक एक कर 3 महिला और 6 पुरुष को मलबे से बाहर निकाला गया लेकिन उसमें से 7 की मौत हो चुकी थी जबकि 2 की सांस चल रही थी इस बीच कलेक्टर संदीप माकिन और एसपी वीरेंद्र मिश्र सहित पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। बाद में आईजीपी चंबल सुशांत सक्सेना भी वहां पहुंचे और उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया साथ ही घायलों को उचित इलाज के निर्देश दिए।
मलबे में दबने से दम घुटने से 7 लोगों की मौत हो गई मरने वालों में, निरंजन वंशकार ममता पत्नी निरंजन राधा पुत्री निरंजन सूरज पुत्र निरंजन शिवम पुत्र निरंजन किशनलाल वंशकार पुत्र पन्नालाल प्रभा पत्नी किशनलाल वंशकार के नाम शामिल है जबकि मुन्ना पिता खित्ते वंशकार आकाश पिता मुन्ना वंशकार दो लोग घायल हो गए है जिन्हें प्रशासन ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
बताया जाता है दतिया के बुंदेला राजाओं ने अपने राज्य के लोगो और किले की सुरक्षा के मद्देनजर 400 साल पहले चारों तरफ इस मोटी और ऊंची दीवार जिसकी चौड़ाई लगभग 8 फुट होगी उसका निर्माण कराया था। लगता है प्राचीन और क्षतिग्रस्त होने के साथ लगातार बारिश के कारण यह गिर गई।