close

दतिया

दतियामध्य प्रदेश

दतिया में दर्दनाक हादसा, शहर के बाहर बनी प्राचीन मोटी दीवार ढही, मलबे में दबने से 7 की मौत 2 लोग घायल, कलेक्टर एसपी मौके पर

Datia Wall Fell Down

दतिया/ लगातार हो रही बारिश के बीच मध्यप्रदेश के दतिया में राजगढ़ किले के पास बनी मोटी दीवार ढहने से मलबे में दबकर 7 लोगो की मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर मलबे में दबे लोगों को निकाला गया। प्रशासन ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था।

दतिया में पिछले 30 घंटे से लगातार तेज बारिश हो रही है आज सुबह तड़के करीब 4 बजे जब सभी नींद थे तभी एकाएक दतिया शहर के खलकापुरा के पास बनी पुरानी दीवार ढह गई जिसका मलबा किनारे बने मकान पर गिरा जिससे मकान मलबे में दब गया घटना के बाद चीखपुकार मचने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए उन्होंने पुलिस को खबर की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस और निगम का अमला और एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल पहुंची और मलबा हटाने के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। रेस्क्यू टीम ने एक एक कर 3 महिला और 6 पुरुष को मलबे से बाहर निकाला गया लेकिन उसमें से 7 की मौत हो चुकी थी जबकि 2 की सांस चल रही थी इस बीच कलेक्टर संदीप माकिन और एसपी वीरेंद्र मिश्र सहित पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। बाद में आईजीपी चंबल सुशांत सक्सेना भी वहां पहुंचे और उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया साथ ही घायलों को उचित इलाज के निर्देश दिए।

मलबे में दबने से दम घुटने से 7 लोगों की मौत हो गई मरने वालों में, निरंजन वंशकार ममता पत्नी निरंजन राधा पुत्री निरंजन सूरज पुत्र निरंजन शिवम पुत्र निरंजन किशनलाल वंशकार पुत्र पन्नालाल प्रभा पत्नी किशनलाल वंशकार के नाम शामिल है जबकि मुन्ना पिता खित्ते वंशकार आकाश पिता मुन्ना वंशकार दो लोग घायल हो गए है जिन्हें प्रशासन ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

बताया जाता है दतिया के बुंदेला राजाओं ने अपने राज्य के लोगो और किले की सुरक्षा के मद्देनजर 400 साल पहले चारों तरफ इस मोटी और ऊंची दीवार जिसकी चौड़ाई लगभग 8 फुट होगी उसका निर्माण कराया था। लगता है प्राचीन और क्षतिग्रस्त होने के साथ लगातार बारिश के कारण यह गिर गई।

read more
दतियादेशमध्य प्रदेश

दतिया में युवक का मर्डर, साथी दोस्त घायल, 2 नामजद समेत 5 पर मामला दर्ज, पुलिस संदिग्ध मानकर चल रही है घटना को

A boy died in datia

दतिया / दतिया के हमीरपुर गांव के पास हुई गोलीबारी में एक युवक की हत्या हो गई जबकि उसका एक साथी घायल हो गया है मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर चल रही है उसे घायल युवक की कहानी पर फिलहाल विश्वास नहीं है। लेकिन पुलिस ने 2 नामजद सहित 5 लोगों पर मामला कायम कर जांच में ले लिया हैं।

दतिया के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बायपास-हमीरपुर रोड की सुनसान जगह पर रविवार की रात 10 बजे कुछ लोगों ने बाइक सवार शिवम दांगी ( उम्र 24 साल) पुत्र अरविंद दांगी निवासी सिंधवारी की गोली मारकर हत्या कर दी। जबकि शिवम के साथी राहुल यादव (उम्र 25 साल) पुत्र अमोल यादव निवासी उड़ीना के कंधे पर गोली लगी है।

घटना के कुछ देर बाद डगरई सरपंच शैलेंद्र यादव फौजी फिल्टर के पास स्थित अपने ऑफिस से चार पहिया वाहन में बैठकर घर ​के लिए निकले तो घायल युवक राहुल ने उन्हें सड़क पर रोक लिया और घटना की जानकारी दी तो सरपंच ने सिविल लाइन पुलिस को इस घटना की सूचना दी।

इसके बाद सिविल लाइन थाना प्रभारी सुनील बनोरिया फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक को पीएम के लिए रवाना करने के साथ राहुल को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। बाद में दतिया जिला अस्पताल से राहुल यादव को ग्वालियर रैफर किया गया है।

राहुल का घटना के कुछ देर बाद एक वीडियो सामने आया जिसमें वह आठ-दस लोगों के नाम बता रहा है। हालांकि उसके द्वारा बताए गए नाम पुलिस के गले नहीं उतर रहे हैं। उसने वीडियो में जो नाम बताए, उनमें से ज्यादातर युवक सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में अपने घर पर थे। पुलिस को घायल युवक और उसके साथियों पर हत्या की शंका है। घायल युवक राहुल ने पुलिस को बताया कि वह सिद्धार्थ कॉलोनी में रहने वाले आनंद यादव सिमरा के घर से शिवम के उनाव रोड स्थित कमरे पर जा रहे थे इसी बीच हमलावरों ने उनपर फायरिंग की और इस वारदात को अंजाम दिया।

फिलहाल पुलिस ने घायल युवक राहुल की रिपोर्ट पर विशाल यादव निवासी कुई और राजा परमार निवासी नौनेर व तीन-चार अज्ञात लोगों पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया है और मामला जांच में ले लिया है।

read more
दतियामध्य प्रदेश

दतिया में नहर में गिरा ट्रैक्टर, 3 ग्रामीणों की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत

Tractor Accident

दतिया / मध्यप्रदेश के दतिया जिले के गौदन थाना क्षेत्र स्थित राजापुर नहर में रविवार को एक ट्रेक्टर गिर जाने से तीन लोगों की उसके नीचे दबने से दुखद मौत हो गई। इस घटना के बाद क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। घटना के बाद प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे उन्होंने ग्रामीणों की मदद से तीनों के शव नहर से निकाले और उन्हें पीएम के लिए रवाना किया।

घटना रविवार शाम करीब 6 बजे भांडेर अनुभाग के गोंदन थाना क्षेत्र की है पूर्व उड़ीना सरपंच सोनू के खेत में धान की फसल की बखराई करने के बाद एक ट्रैक्टर पर सबार होकर 7 लोग नहर के किनारे कच्चे मार्ग से अपने गांव लौट रहे थे ट्रेक्टर के पीछे केल्वीवेटर जुड़ा हुआ था तभी कीचड़ भरे रास्ते से एकाएक ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर राजापुर नहर में जा गिरा, बताया जाता है इस हादसे के दौरान नहर पूरी लबालब पानी से भरकर चल रही थी।

घटना की खबर मिलने पर तुरंत एसडीओपी कर्णिक श्रीवास्तव समेत गोंदन पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच 4 लोग सुरक्षित नहर से बाहर निकल आए लेकिन तीन लोग ट्रैक्टर के नीचे दब गए जिन्हें पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला लेकिन तीनों की मौत हो चुकी थी। मरने वालों में कमलेश वंशकार (52 साल)निवासी ग्राम भलका, परमानंद जाटव (45 साल) निवासी ग्राम भलका और गोविंद सिंह पटवा कोरी (42 साल) निवासी ग्राम उड़ीना शामिल हैं।

पुलिस ने शवों को निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भांडेर अस्पताल भेजा है। साथ ही प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

read more
दतियादेशमध्य प्रदेश

दतिया के रतनगढ़ माता मंदिर जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 5 की मौत 20 घायल, जवारे चढ़ाने जा रहे थे माता मंदिर

Tractor trolly fell down

दतिया / मध्यप्रदेश के दतिया में एक बड़ा हादसा हुआ है रतनगढ़ माता मंदिर दर्शन को श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पुलिया से नीचे गिरने के बाद पलट जाने से 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए है खबर मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायलों को एबूलेंस से तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया है बताया जाता है वाहन चला रहे व्यक्ति को अचानक नींद का झोका आ गया जिससे यह बड़ी घटना हो गई।

जानकारी के मुताबिक ग्राम दिसवार के रहने वाले ग्रामीण परिवार ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर रतनगढ़ माता मंदिर के दर्शन और जवारे चढ़ाने के लिए जा रहे थे। जब श्रद्धालुओं से भरी यह ट्रैक्टर ट्राली दुरसड़ा थाना क्षेत्र के जौरा बागपुरा के रास्ते मैथाली पाली के आगे पहुंची तभी अचानक ट्रेक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गड्डे में जा गिरी और पलट गई, जिससे चीख पुकार मच गई, इस हादसे में 5 लोगों की ट्रैक्टर ट्रॉली में दब जाने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई और लगभग 20 श्रद्धालु घायल हो गए जिसमें कुछ की हालत गंभीर हैं।

घटना की जानकारी लगते ही प्रभारी कलेक्टर कमलेश भार्गव और एसपी वीरेन्द्र मिश्रा और पुलिस प्रशासन के आला अफसर मौके पर पहुंचे और 108 एम्बुलेंस के जरिये सभी घायलों को उपचार के लिए दतिया जिला अस्पताल रवाना कर दिया गया है। वहीं, शवों का पंचनामा बनाकर मामले को संज्ञान में लेते हुए हादसे के कारणों की जांच शुरु कर दी है।

इस दुर्घटना में मारने वालों में सोनम पुत्री चंदन अहिरवार (15 वर्ष) क्रांति पुत्री नवल किशोर केवट (17 वर्ष),सीमा पत्नी नवल किशोर (35 वर्ष), कामिनी पुत्री नवल किशोर (19 वर्ष) और विनीता पत्नी पूरन पाल (उम्र 30 वर्ष) शामिल है इन पांचों की ट्रैक्टर ट्रॉली में दबने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

इसके अलावा करीब 20 अन्य लोग घायल हुए है जिसमें विनीता पत्नी पूरन पाल (30 वर्ष), रोशनी पुत्री रमेश अहिरवार (17 वर्ष), ट्रेक्टर ट्रॉली चला रहा ड्राइवर मुलायम दांगी पुत्र घंनश्याम (50 वर्ष) तेजा पत्नी लक्ष्मण (उम्र 55),पाणकुंवर पत्नी बृजभान (40 वर्ष) पंकुबाई पत्नी लालाराम अहिरवार (70 वर्ष), कल्लू दांगी पुत्र जगत सिंह (22 वर्ष),पुष्पा पत्नी रामचरण पाल (60 वर्ष),सुशीला पत्नी हरिराम प्रजापति (40 वर्ष) ,उषा पत्नी महेश बड़ाई (40 वर्ष), पुष्पेंद्र पुत्र नाथूराम दांगी (30 वर्ष), रामकुवर पत्नी बंसी केवट (50 वर्ष), कृष्णकांत पुत्र भागवत प्रजापति (13 वर्ष), दीक्षा पुत्री रामप्रसाद पाल (17 वर्ष),धनवती पत्नि शियाशरण (50 वर्ष) धनवंती केवट पत्नी लखन (40 वर्ष),रामकली बाई पत्नी रामस्वरूप अहिरवार (50 वर्ष), वीरवती पाल पत्नी प्रागिलाल (50 वर्ष),चेतराम पाल (उम्र 80 वर्ष),रानी अहिरवार पत्नी चंदन (32 वर्ष) प्रमुख रूप से शामिल है। जिन्हें पुलिस ने दतिया के जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है।

read more
दतियामध्य प्रदेश

दतिया के तिगरू गांव में भीषण अग्निकांड, पति पत्नि और बेटी की जलने से मौत, एक साथ उठी अर्थी, गांव में मातम

Girl in fire

दतिया/ दतिया जिले के तिगरू गांव में एक कच्चे मकान में लगी आग ने एक पूरे परिवार को लील लिया पति पत्नि सहित उनकी 9 साल की बेटी तीनों की आग में बुरी तरह से झुलस जाने से जान चली गई। बुद्धवार को तीनों का अंतिम संस्कार किया गया इस दौरान उनके बड़े बेटे का रो रोकर बुरा हाल हुआ और इस घटना से गांव में मातम पसरा रहा और किसी भी घर में चूल्हे नही जले।

दतिया के तिगरू गांव में रहने वाले गरीब किसान वीरू करण के घर में हाई टेंशन लाइन के शॉर्ट सर्किट के बाद आग लग गई घर कच्चा था और घास फूस के छप्पर का था आग लगने के बाद उसे उस समय पानी से बुझा दिया गया लेकिन कुछ समय बाद दोपहर में तेज हवाओं के कारण छप्पर में आग फिर से सुलग उठी और उसने भयावह रूप ले लिया जबतक परिवार घर से बाहर निकलता जलता हुआ पूरा छप्पर नीचे आ गिरा जिसमें वीरू करण (37 साल) उसकी पत्नि सरस्वती (34 साल) और उसकी 9 साल की बेटी निधि छप्पर के नीचे दब गई जब आसपास के गांववालो ने देखा तो उन्होंने टिल्लू पंप और अन्य साधनों से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया इस बीच कुछ युवकों ने हिम्मत दिखाकर बीरू उसकी पत्नि बेटे और बेटी को आग के बीच से बाहर निकाला इस प्रयास में वह कुछ ग्रामीण झुलस भी गए लेकिन वीरू करण की बुरी तरह से जल जाने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि उसकी पत्नि सरस्वती और बेटी निधि की सांसे चल रही थी और बेटा राम भी झुलस गया था उन्हें गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन देर रात वह दोनों भी चल बसी। जबकि राम खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

बुद्धवार को तीनों का अंतिम संस्कार किया गया जब अर्थिया सजाई जा रही थी तो मृतक वीरू के बड़े बेटे राम का रो रोकर बुरा हाल था जिससे सभी ग्रामीणों की आंखे भी नम हो गई इस दौरान पूरे गांव में मातम पसरा रहा और किसी के भी घर के चूल्हे नही जले।

स्थानीय ग्रामीण राम प्रताप यादव ने बताया कि आग बड़ी तेजी से लगी और पूरे घर में फेल गई जिससे प्रयास के वाबजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका उसने बताया वीरू अपने बच्चों के लिए जलेबी लाया था जो लगता है उनका अंतिम ग्रास बन गई।

घटना की खबर मिलने पर प्रशासन और अधिकारियों की टीम तिगरू गांव आई और उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण आग लगने के कारणों की खोजबीन की। अधिकारियों ने मृतको के परिजनों को 4 -4 लाख की राशि से 12 लाख की आर्थिक सहायता और क्षतिग्रस्त घर को बनाने के लिए अलग से एक लाख की मदद की घोषणा की है।

read more
दतियामध्य प्रदेश

दतिया के रास जेबी पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने रचा कीर्तिमान, CBSE 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में जिले में मारी बाजी

RassJB Students

दतिया/ मध्यप्रदेश के दतिया के रास जेबी पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने CBSE बोर्ड परीक्षा में एक बार फिर से कीर्तिमान रचा हैं 2024 के परिणामों में इस स्कूल के विद्यार्थियों ने जिले में अब्बल रहते हुए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किया है।

रास जेबी स्कूल की कक्षा 12वीं में विद्यालय की विज्ञान संकाय की छात्रा वंशिका अग्रवाल ने 95.2% अंकों के साथ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि वाणिज्य संकाय में विद्यालय के छात्र विनीत सुखेजा ने 91.8% अंकों के साथ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं तेजस सोनी ने 90.8% के साथ जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

CBSE कक्षा 10वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम में विद्यालय के निकुंज गुप्ता ने 96.6% के साथ जिले में द्वितीय स्थान एवं दर्श सांवला ने 96.4% के साथ जिले में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

वहीं विद्यालय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कक्षा 12वीं विज्ञान संकाय में अक्षरा अग्रवाल ने 94.4% , दिव्यांश गुप्ता ने 94.4% एवं तरुशिखा खरे ने 88.8% अंक प्राप्त किए। वाणिज्य संकाय में कमल अंदानी ने 84% अंक प्राप्त किए। कक्षा 10वीं के छात्र कृष्णा यादव ने 94.8%, माही गुप्ता ने 93.6% एवं अभय गुप्ता ने 92.6% अंक प्राप्त किए। साथ ही निकुंज गुप्ता एवं कृष्णा यादव ने मैथ्स में ,100/100 नंबर प्राप्त कर दतिया जिले का नाम रोशन किया है।

रास जेबी परिवार और स्कूल संचालन मंडल ने सभी विद्याथियों को उनके इस उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

read more
दतियामध्य प्रदेश

दतिया में बदमाश की डंडों से पीटकर हत्या, शराब बेचने वाले दोस्त का पक्ष लेकर धमकी देने गया था बदमाश, तीन भाइयों पर केस दर्ज, एक गिरफ्तार

Criminal beatan to death

दतिया/ मध्यप्रदेश के दतिया के भांडेर में एक हिस्ट्री शीटर बदमाश की तीन युवकों ने डंडों और लोहे के बांट से पीट पीटकर हत्या कर दी। मृतक अवैध रूप से शराब का धंधा करने वाले अपने दोस्त का पक्ष लेकर आरोपियों से उसकी शिकायत पुलिस से नही करने की धमकी देने गया था इसी बीच विवाद हो गया और आरोपी भाईयों ने घेर कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने एक भाई को गिरफ्तार कर लिया है जबकि इसके दो भाई फरार है।

बस घटना का मूल कारण अवैध रूप से शराब बेचने से जुड़ा हुआ है। मृतक भगवान सिंह का दोस्त नबाव खान अपने घर पर शराब बेचता है। नबाव खान के बगल में ही आटा चक्की मालिक बाबूलाल रजक और उसका परिवार रहता है। आटा चक्की मालिक आशीष का पिता बाबूलाल अवेध शराब और वहां आने वाले शराबियों और असामाजिक तत्वों से परेशान था जिस कारण वह आए दिन नबाव खान द्वारा अवैध शराब बेचे जाने की शिकायत पुलिस से करता था। कुछ महीने पहले बाबूलाल ने नबाव खान के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई थी। लेकिन बाद में मामला ठंडा हो गया था।

भांडेर के काजीपाठा मोहल्ले में रहने वाला भगवान सिंह यादव (40 साल) शुक्रवार को सुबह सात बजे अपने मित्र नबाव खान के साथ मवेशियों के लिए भूसा तलाशने पहूज नदी के पास स्थित शीतला माता मंदिर पर गया था। वहां से लौटते वक्त भगवान सिंह ने अपने दोस्त नबाव से पूछा कि तुम्हारा तुम्हारे पड़ोसी चक्की वाले बाबूलाल रजक से विवाद खत्म हुआ या नहीं तब नबाब ने कहा नही हुआ आए दिन वह मेरी पुलिस में शिकायत करता रहता है।

बताया जाता है अपने दोस्त नबाव खान की शिकायत को लेकर आज सुबह भगवान सिंह बाबूलाल के बेटे आशीष की आटा चक्की पर उसे समझाने गया था लेकिन वहां विवाद हो और भगवान सिंह ने आशीष को एक चाटा रसीद कर दिया गया उसके बाद आशीष घर में गया और अपने दो भाईयों के साथ लौटा और उन्होंने डंडे से भगवान सिंह पर हमला कर दिया जिससे वह नीचे गिर गया इसी बीच एक भाई ने एक भारी लोहे का बांट नीचे गिरे भगवान सिंह के सिर पर कई बार मारा जिससे उसकी घटना स्थल पर ही जान चली गई।

घटना की खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन इस बीच एक भाई भाई पड़ोस के घर में छुप गया बाकी दो भाई वहां से भाग गए पुलिस ने मौके पर तफ्तीश की और भगवान सिंह को उठाकर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एसडीओपी भांडेर कार्णिक श्रीवास्तव का कहना है कि शहर के चिरगांव रोड स्थित चक्की पर भगवान सिंह नामक युवक की हत्या हुई है। मृतक के परिजन का कहना है कि मृतक आटे की बोरी उठाने गया था और पैसों के लेन देन पर विवाद हुआ है जबकि शराब को लेकर भी विवाद चल रहा था। मामला कायम कर जांच में ले लिया है प्रथम दृष्ट्या इसमें तीन संदेही सामने आते है जिसमें से एक को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जाता है मृतक भगवान सिंह नौ महीने पहले ही डबल मर्डर की सजा पूरी करके जेल से छूटा था। मृतक अपने क्षेत्र का कुख्यात बदमाश रहा है । जिस पर चार अपराध दर्ज हैं। इनमें से एक अपराध दोहरे हत्याकांड का, दूसरा लूट व दो प्रकरण मारपीट के दर्ज हैं। आरोपी भगवान सिंह पर ग्राम हसापुर में पाल समाज के दो लोगों की हत्या करने का प्रकरण दर्ज हुआ था जिसमें उसे आजीवन कारावास की सजा हुई। 15 अगस्त 2023 को आजीवन कारावास (16 साल) की सजा पूरी कर भगवान सिंह जेल से छूटा था।

लेकिन इस हत्या की घटना से पुलिस पर भी सवाल उठ रहे है यदि पुलिस शराब का अवैध धंधा करने वाले नबाब खान पर समय रहते कड़ी कार्यवाही करती तो हो सकता है मर्डर की यह बड़ी वारदात सामने नहीं आती।

read more
दतियामध्य प्रदेश

दतिया में टोल प्लाजा पर बदमाशों का कहर, फायरिंग, तोड़फोड़,कर्मचारियों की मारपीट, कुएं में गिरकर दो की मौत

Datia Toll Fight

दतिया/ मध्यप्रदेश के दतिया स्थित टोल प्लाजा पर बेखौफ बदमाशों ने जोरदार कहर बरपाया है, दनादन फायरिंग के साथ टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ कर कर्मचारियों की पिटाई लगाई इस भगदड़ में कुएं में गिरकर दो कर्मचारियो की मौत हो गई पुलिस टोलप्लाजा पर लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है।

दतिया के झांसी नेशनल हाईवे पर स्थित टोल प्लाजा पर मंगलवार की रात करीब 6 मोटर साइकिलों और अन्य वाहनों पर बैठकर आए बदमाशों ने आते ही टोल प्लाजा पर कर्मचारियों की मारपीट और तोड़फोड़ के साथ देशी कट्टो से फायरिंग शुरू कर दी जिससे कर्मचारियों में दहशत फेल गई। कर्मचारी अपनी जान बचाने इधर उधर भागे इसमें से दो कर्मचारी मैनरोड से लगे खेत की और भागे तभी वह अंधेरा होने से देख नही सके और खेत में बने बिना मेढ़ के कुएं में जा गिरे।

जब यह बदमाश इस वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए तो उन कर्मचारियों की खोजबीन शुरू हुई बाद में उनके शव कुएं में मिले मरने वालों में हरियाणा निवासी श्रीनिवास परिहार और शिवाजी कांडेले शामिल है।

पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है साथ ही दोनों शवों को कुएं से निकलकर पीएम के लिए भेज दिया है पुलिस को टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज मिले है जिसमें बदमाश अपना मुंह कपड़े से छिपाकर वारदात को अंजाम देते साफ दिखाई दे रहे है पुलिस अब इन फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करेगी ऐसा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है।

खास बात है यह घटना दतिया जिले के चिरूला पुलिस थाने के चंद दूरी पर हुई बदमाश फायरिंग करते रहे और पुलिस उससे बेखबर रही। साफ है बदमाशों पर पुलिस का कोई खोफ नही था। लेकिन इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित जरूर है।

 

read more
दतियादेशमध्य प्रदेश

दतिया में ड्यूटी पर तनात आरक्षक ने गोली मारकर किया सुसाइड, प्रशासन में हड़कंप

Constable Suicide

दतिया / मध्यप्रदेश के दतिया जिले के इंदरगढ़ पुलिस थाने में पदस्थ एक आरक्षक ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या करली। बताया जाता है उक्त पुलिस कर्मी नौकरी के दौरान मानसिक तनाव में था। पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी घटना स्थल पहुंच गए और उन्होंने निरीक्षण के साथ पूरी जानकारी ली है।

इंदरगढ़ थाने पर पदस्थ विवेक शर्मा सुबह 6 से 9 बजे की पहरेदारी की ड्यूटी पर तैनात था करीब 7 बजे उसने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली, गोली उसकी गर्दन छेदती हुई निकली है, आवाज सुनकर थाने का स्टॉफ बाहर आया तो उसके होश उड़ गए, तुरंत फुरंत पुलिस कर्मी उसे अस्पताल लेकर भागे लेकिन डॉक्टरों ने इसे मृत घोषित कर दिया।

बाद में एसपी वीरेंद्र कुमार मिश्रा एएसपी सहित अन्य थानों का स्टॉफ और एसएफएल टीम वहां पहुंची और घटना का मुआयना करने के साथ घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को पीएम के लिए रवाना कर मर्ग कायम कर जांच में ले लिया हैं।

मूल रूप से ग्वालियर के झासी रोड पर रहने वाले 30 वर्षीय विवेक शर्मा नामक इस सिपाही की ड्यूटी पहले इंदरगढ़ की बस स्टेंड चौकी पर थी लेकिन वहां से हटाकर उसे थाने की पहरेदारी में लगा दिया गया था वह पहले ही मानसिक रूप से परेशान था लगता है इससे और डिप्रेशन में आ गया और खुद को बेइज्जत समझने लगा, उसके ससुर शत्रुघ्न शर्मा का भी यही कहना हैं।

read more
दतियामध्य प्रदेश

दतिया में ऑनर किलिंग, पिता भाई ने बेटी और उसके प्रेमी का किया मर्डर, पिता हिरासत में

Datia Case

दतिया / प्रेम प्रसंग के मामले में युवती और उसके प्रेमी दोनों का मर्डर कर दिया गया। ऑनर किलिंग का यह मामला मध्यप्रदेश के दतिया का है बताया जाता है युवती अपने प्रेमी के साथ गायब हो गई थी उसके पिता ने युवक के घरवालों को धमकी देकर दोनों को पकड़ा और युवती के पिता और भाई ने उन्हें अपने खेत पर लाकर उनकी निर्ममता से हत्या कर दी। मृतक युवक के परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने लड़की के पिता भाई सहित अन्य आरोपीयों पर दौहरी हत्या का मामला कायम कर लिया है जानकारी मिली है कि पिता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है जबकि उसका भाई और अन्य आरोपी फिलहाल फरार बताएं जाते है।

मामा के घर सैवढ़ा से लापता हुई थी लड़की …

दतिया जिले के रूवाहा गांव में रहने निवासी युवती नेहा को उसके परिजनों ने उसके मामा के यहां सेंवढ़ा भेज दिया था बीती 21 जनवरी की रात वह अचानक घर से चली गई युवती के मामा की रिपोर्ट पर सेंवढ़ा थाने में पुलिस ने गुमशुदगी का प्रकरण दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी।

युवती के पिता के खेत पर मिले दोनों के शव …

इधर पुलिस इधर उधर हाथ मारती रही तभी लड़की के गायब होने के 20 दिन बाद दतिया जिले के भगुवापुरा थाने के रुवाहा गांव में युवती के पिता के खेत की मेंढ पर दो शव मिलने की जानकारी पुलिस को मिली। खबर मिलने पुलिस मौके पर पहुंचीं घटना स्थल पर युवती के साथ कुछ दूरी पर उसका प्रेमी रोहित का शव भी पुलिस को मौके पर मिला।

रोहित के चाचा के बयान से आए गिरफ्त में आरोपी ..

जानकारी के मुताबिक पुलिस को रोहित (21 साल) पुत्र सुरेंद्र विश्वकर्मा निवासी सहदोरा एवं 21 जनवरी को लापता हुई युवती नेहा (19 साल) का शव ओंधा पड़ा हुआ मिला था। पुलिस ने दोनों शव पीएम के लिए सेंवढ़ा रवाना किए । इसके बाद थाना भगुवापुरा में फरियादी बृजकिशोर की रिपोर्ट पर युवती के भाई और पिता अरविंद यादव, बलदाउ यादव के अलावा अन्य अज्ञात लोगों पर पुलिस ने दौहरे हत्याकांड का मामला कायम कर लिया । इधर युवक के चाचा बृजकिशोर विश्वकर्मा ने एसडीओपी सैवड़ा अखिलेश पुरी गोस्वामी को बताया था कि 9 जनवरी को वह रूवाहा गांव में था तब उसने देखा कि कुछ लोग एक लड़की और उसके भतीजे रोहित को बुरी तरह से मार रहे है इस बीच गोली भी चली थी।

मामा के घर युवती के गांव में ही रहता था रोहित …

फिलहाल युवती भले हीं सेंवढ़ा में रहने वाले अपने मामा के घर से लापता हुई पर वह रूवाहा में अपने पिता अरविंद यादव के यहां ही रहती थी, और कुछ दिन पहले ही मामा के यहां आई थी। बताया जाता है रूवाहा गांव में ही लड़की के पड़ौस में ही रोहित विश्वकर्मा अपने मामा राजकुमार विश्वकर्मा के यहां बचपन से रहता था। रोहित के चाचा बृजकिशोर के अनुसार रोहित की मां रूवाहा के आंगनवाड़ी में खाना बनाने का कार्य करती थी। इसीलिए रोहित इसके साथ बचपन से ही यहां रहता था । एक वर्ष पहले ही रोहित की मां की केंसर के कारण मौत हो गई। कुछ दिन पहले उन्हें पता लगा कि रोहित रूवाहा गांव की किसी लड़की को लेकर चला गया है। रोहित के चाचा ने बताया कि लड़की के परिवार के लोग पिछले दिनों सहोदरा आए और मेरे भाई यानि रोहित के पिता सुरेंद्र तथा मेरी पत्नी यानि लड़के की चाची शशि को जबरन ले गए। उन्होंने रोहित के पिता का मोबाइल भी अपने कब्जे में ले लिया और तीन चार दिन पहले वह रोहित के पिता और चाची को सेंवढ़ा पुलिस के हवाले कर गए। इस बीच उन्होंने दोनों के साथ मारपीट भी की थी । रोहित के पिता तो इतने अधिक डर गए कि तभी से वापस सहदोरा गांव नही आए।

ऑनर किलिंग ,समझी सूची साजिश के तहत हत्या …

इससे साफ होता है कि युवती के परिजनों ने मारपीट और धमकी देकर रोहित के पिता और चाची से बच्चों की लोकेशन ली और उन्हें जयपुर से पकड़कर गांव लेकर आए और दोनों का अपने खेत पर मर्डर कर दिया इस तरह दोनों की हत्या एक सोची समझी साजिश के तहत की गई।

रोहित को गोली मारी लड़की की मौत बेरहमी से की गई पिटाई से …

पुलिस के मुताबिक रोहित को गोली मारी गई है जो उसके सीने में लगी जबकि नेहा के गर्दन ओर जांघ में गंभीर चोटें मिलीं साथ ही दोनों के शरीर पर बेरहमी से मारपीट के निशान भी मिले है ।दोनों मृतकों का पीएम सेंवढ़ा में मेडीकल आफीसर डा शरद यादव, डा रविकांत यादव, डा अवकाश राजपूत वं डा कविता यादव के पेनल द्वारा किया गया। डाक्टरों ने बताया कि दोनों शव मिट्टी से सने थे। उनको धोने के बाद ही पीएम किया जा सका।

पिता को लिया हिरासत में,जल्द सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा कहा पुलिस ने …

पुलिस ने बताया कि 21 जनवरी को नेहा सेंवढ़ा में अपने मामा के घर से गायब हुई थी। 9 फरवरी की रात सहदोरा निवासी रोहित के चाचा बृजकिशोर ने पुलिस को बताया कि उनके भतीजे रोहित और एक लडकी को रूवाहा गांव में कुछ लोग मार रहे थे । सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची तो बताए गए स्थान अरविंद यादव के खेत पर दोनों शव ओंधे पड़े मिले। फरियादी बृजकिशोर की रिपोर्ट पर नेहा के पिता अरविंद यादव भाई बलदाउ यादव के अलावा अन्य कुछ अज्ञात लोगों पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है बताया जाता है पुलिस ने कहा है कि सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा। बताया जाता है पुलिस ने लड़की के पिता अरविंद यादव को हिरासत में भी ले लिया है।

read more
error: Content is protected !!