close

दतिया

दतियामध्य प्रदेश

दतिया के रासजेबी पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी पर होगा अभिनव विद्यारंभ संस्कार का आयोजन

RassJB School

दतिया / मप्र के दतिया स्थित शैक्षणिक संस्था रास जेबी बसंत पंचमी के अवसर पर 26 जनवरी को विद्यारंभ संस्कार (पट्टी पूजन) कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है। यह कार्यक्रम पूजन हवन और मंत्रोच्चारणों के साथ पूर्ण भव्यता से सम्पन्न होगा। भारतीय संस्कृति से जुड़े इस अभिनव कार्यक्रम में 2 वर्ष से 4 वर्ष तक की उम्र के बच्चें भाग ले सकेंगे।

रास जेबी विद्यालय प्रबंधन के डायरेक्टर राजेश मोर अमित शर्मा गोविंद गुप्ता एवं प्राचार्य नवीन शर्मा ने आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी उन्होंने बताया कि हमारे देश में सनातन संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम की संख्या लगातार घटती जा रही है इस पुरातन भारतीय संस्कृति को चिरस्थाई बनाने के सुप्रयासो के अंतर्गत हमारी शैक्षणिक संस्था ने इस कार्यक्रम के आयोजन का निर्णय लिया है जिसके तहत बसंत पंचमी पर 26 जनवरी को विद्यारंभ संस्कार (पट्टी पूजन) कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है इस कार्यक्रम में 2 वर्ष से 4 वर्ष तक की उम्र के बच्चों का विद्या आरंभ संस्कार कराया जाएगा इसमें काशी और अयोध्या से आए आचार्यगण द्वारा पूरे विधिविधान से मंत्रोच्चारण के साथ पूजन एवं हवन आदि कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा।

डायरेक्टर राजेश मोर ने बताया कि इसके लिए झांसी रोड स्थित रास जेबी विद्यालय परिसर में जोर-शोर से तैयारियां चल रही है 21 हवन वेदिकाएं तैयार की जा चुकी है और सभी संसाधन कार्य पूर्ण किए जा चुके है। डायरेक्टर अमित शर्मा के मुताबिक विद्यालय द्वारा इसके लिए पंजीयन किए जा रहे हैं अभी तक 160 बच्चों द्वारा पंजीयन कराया जा चुका हैं और पंजीयन की प्रक्रिया लगातार जारी है विद्यालय प्रबंधन के डायरेक्टर राजेश मौर एवं अमित शर्मा ने सभी अभिभावकों एवं बच्चों से आग्रह किया है कि विद्यारंभ संस्कार में शामिल होकर इस प्राचीन विद्या पद्धति को आगे बढ़ाएं और सनातन संस्कारों से जुड़े जिससे यह आयोजन सफलता अर्जित करें। उन्होंने बताया विद्यारंभ संस्कार का मुख्य आकर्षण मां पीतांबरा एवं विद्या की देवी माता सरस्वती की महाआरती होगी।

read more
दतियामध्य प्रदेश

मप्र के दतिया में शिक्षक की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या, एक महिला के घर से मिला शव, अवेध संबंध के चलते हत्या की आशंका

दतिया/ मध्यप्रदेश के दतिया शहर में एक शिक्षक की कुल्हाड़ी से निर्ममता से हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है खास बात है उसकी हत्या एक महिला के घर में हुई जहां उसका शव पुलिस को मिला लेकिन महिला घर से नदारद थी। यह घटना अवेध संबंधों से जोड़ कर देखी जा रही हैं पुलिस ने हत्या का मामला कायम कर तफ्तीश शुरू कर दी हैं।

जानकारी के मुताबिक दतिया के गांधी रोड स्थित तिगैलिया स्थित घर से एजेंसी पर जाने की कहकर बाइक से निकले शासकीय शिक्षक राजेंद्र गांगोटिया की पुरानी हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में महिला के घर पर खून से लथपथ शव मिला है। अधेड़ की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या की गई। उनका शव गुमशुदगी दर्ज होने के 20 घंटे बाद मिला। इससे पहले राजेंद्र गंगोटिया के बेटे रोहित ने मंगलवार को सुबह साढ़े नौ बजे कोतवाली पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि उसके पिता 58 वर्षीय राजेंद्र गांगोटिया सोमवार को रात सवा नौ बजे घर से बाइक लेकर एजेंसी पर जाने की कहकर निकले थे लेकिन न तो एजेंसी पर पहुंचे और न ही घर लौटकर आए। गुमशुदगी दर्ज करने के साथ ही परिजन और पुलिस ने राजेंद्र गांगोटिया की तलाश शुरू की। मंगलवार को दोपहर के समय हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में आलोक सिंघानिया के घर बाहर उनकी बाइक रखी मिली। लेकिन राजेंद्र का पता नहीं चला।

शाम को करीब सात बजे परिजन और पुलिस आलोक सिंघानिया के मकान के ऊपर वाले पोर्सन पर पहुंची तो दरवाजे के बाहर उनकी चप्पलें रखीं मिली। इसके बाद शंका होने पर जब पुलिस कमरे के अंदर पहुंची तो यहां खून से लथपथ उनका शव मिला। राजेंद्र के शरीर पर कुल्हाड़ी मारने के घाव थे। संभवत: सोमवार-मंगलवार रात में ही उनकी हत्या कर दी गई थी जिस कमरे में लाश मिली वह एक महिला मीना वर्मा का बताया गया है। जिससे शंका है कि अवैध संबंधों के चक्कर में राजेंद्र की हत्या की गई। लेकिन उक्त महिला पुलिस को नहीं मिली है फिलहाल हत्यारा अज्ञात है।

पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर पीएम कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि मृतक राजेंद्र गांगोटिया शासकीय शिक्षक थे और दतिया के डगरई क्षेत्र के स्कूल में पदस्थ थे।

read more
दतियादेशमध्य प्रदेशसागर

“भारत जोड़ों यात्रा” सागर और दतिया में समर्थन में निकली सहयात्राओं का जोरदार स्वागत, रूट का निरीक्षण करने बुरहानपुर पहुंचे कमलनाथ

Bharat Jodo Yatra-Datia

सागर/ दतिया/ बुरहानपुर/ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में देश में भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है उसके समर्थन में मध्यप्रदेश में सहयात्राएं शुरू की गई है हाल में दतिया सागर ग्वालियर और भोपाल में कांग्रेस जनों ने इन सहयात्राओं का आयोजन हुआ जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ भारी जनसैलाब भी देखा गया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज बुरहानपुर पहुंचकर भारत जोड़ो यात्रा के रूट का निरीक्षण किया और नेताओं और कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश दिए उन्होंने कहा कि यात्रा और कांग्रेस नेता राहुल गांधी का मध्यप्रदेश आगमन पर जोरदार ऐतिहासिक स्वागत होगा।

दतिया में कांग्रेस जनों ने निकाली राहुल गांधी और यात्रा के समर्थन में सहयात्रा …

दतिया जिले में भारत जोड़ो यात्रा की 4 दिवसीय सहयात्रा सिंधवारी गांव से प्रारंभ होकर दतिया पहुंची और यहां से डांग करेरा रवाना हुई इस दौरान इस यात्रा का जगह जगह बड़े उत्साह से स्वागत किया गया सभी सहयात्री सिर पर गांधी टोपी लगाएं हाथों में तिरंगा झंडा थामे थे। इस सहयात्रा का नेतृत्व प्रभारी फूलसिंह बरैया विधायक घनश्याम सिंह कांग्रेस कांग्रेस अध्यक्ष अशोक दांगी बगदा, पूर्व विधायक राजेंद्र भारती पंजाब सिंह यादव सूर्यप्रताप सिंह कटीली और देवाशीष जरारिया ने किया।

केवलारी पहुंचने पर इस यात्रा का स्वागत ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पराज सिंह राजपूत और कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा कर किया, दतिया शहर में दीपेंद्र पुरोहित और रिछरा फाटक पर यात्रा का स्वागत पूर्व पार्षद जगदीश अहिरवार अब्बास खान सरपंच ठाकुरदास एडवोकेट के साथ अन्य कार्यकर्ताओं ने किया इस दौरान लंच पैकेट और जलपान भी कराया गया। सहयात्रा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुरुदेव शरण गुप्ता बद्री समाधियां सतेंद्र खरे ऊषा नाहर मांडवी राजे सुरेश झा, सी एल बौद्ध प्रमुख रूप से मोजूद थे।

सागर में भारत जोड़ो यात्रा की सहयात्रा का जोरदार स्वागत …

पीसीसी चीफ कमलनाथ के मार्गदर्शन में भारत जोड़ो यात्रा की शहडोल से प्रारंभ होकर उज्जैन जाने वाली सहयात्रा सागर जिले की नरियावली विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश कर परसेरिया पहुंची परसोरिया से कांग्रेस की भारत जोड़ो पदयात्रा की उप यात्रा के सागर की ओर प्रस्थान के करीब 20 किलोमीटर लंबे यात्रा मार्ग में जिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष रेखा चौधरी तथा मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक अपने साथियों सहित शामिल हुए । इस सहयात्रा में शामिल सभी कांग्रेस जन हाथों में राष्ट्रीय ध्वज एवं संविधान ग्रंथ को हाथों में थाम कर यात्रा के सहयात्री के रूप में कदमताल करते आगे बड़े।

इस दौरान कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री रेखा चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार धर्म जाति और समाज के नाम पर देश को तोड़ने का काम कर रही है जबकि राहुल गांधी इस भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से नफरत को दूर कर लोगों को आपस में जोड़ने के लिए निकले है। वही डॉ सबलोक ने कहा कि बीजेपी सरकार की गलत नीतियों से युवा बेरोजगार है व्यापारी आर्थिक मंदी झेल रहा है और किसान अपनी फसलों के दाम नहीं मिलने से टूट चुका है। सहयात्रा में लक्ष्मी अहिरवार, पार्षद ताहिर खान, चमन अंसारी दीनदयाल तिवारी, पूर्व पार्षद भैयन पटेल, कुंजीलाल लडिया आदि भी यात्रा में शामिल थे। इस यात्रा के ग्राम सानौधा पहुंचने पर रहली विधानसभा के प्रत्याशी रहे कमलेश साहू ने बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामवासियों के साथ गाजे बाजे और पुष्प वर्षा कर सहयात्रा का जोरादार स्वागत किया।

बुरहानपुर पहुंचे कमलनाथ भारत जोड़ो यात्रा के रूट का किया निरीक्षण …

जैसा कि 20 नवंबर को राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा बुरहानपुर के रास्ते मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगी ,कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज बुरहानपुर पहुंचे और उन्होंने इस यात्रा के प्रवेश व्दार पंधाना से बुरहानपुर तक के सड़क मार्ग का निरीक्षण किया इस दौरान पंधाना छैगांव माखन रूस्तमपुर और बुरहानपुर में उनका स्वागत किया गया।

इस मौके पर कमलनाथ ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आज मैं भारत जोड़ो यात्रा के रूट का इंसपेक्सन करने आया हूं राहुल गांधी देश की एकता अखंडता और सभी को जोड़ने के लिए प्रयास कर रहे है आज जैसी परिस्थितियां है काफी कठिन है और यह देश की यात्रा है। राहुल की इस यात्रा पर बीजेपी के सबाल उठाने पर उन्होंने कहा कांग्रेस कुछ करती है तो बीजेपी के पेट में दर्द क्यों होता है अब इस यात्रा से उन्हे तखलीफ हो रही हैं अब उनके साथ सिर्फ पुलिस पैसा और प्रशासन रह गया है प्रदेश की जनता नही है अरुण यादव की जगह शेर सिंह शेरा को यात्रा का प्रभारी बनाने के सबाल पर कमलनाथ ने कहा अरुण यादव की सहमति से ही उन्हें प्रभारी बनाया गया है शेरा पुराने कांग्रेसी परिवार से है वे निर्दलीय जरूर है लेकिन उनका दिल दिमाक और आत्मा आज भी कांग्रेसी है। उन्होंने कहा राहुल गांधी और यात्रा की बुरहानपुर से 20 किलोमीटर पहले अगवानी की जायेगी और इस दौरान जोरदार स्वागत किया जायेगा जो एक इतिहास बनेगा।

read more
दतियामध्य प्रदेश

साल से टूटे पुल का पुनः निर्माण नहीं कर सका शासन प्रशासन, 4 की मौत, पुराने पुल से ट्रेक्टर ट्रॉली गिरने से हुआ हादसा, क्या राजनेतिक कारणों से नही बन पा रहा पुल?

Sewda Bridge Collapsed

दतिया/ दतिया जिले के सैवड़ा में सिंध नदी पर एक साल पहले आई बाढ़ में टूटने वाला पुल दुरूस्त नही किया गया इन दिनों पुराने पुल से आवागमन हो रहा था लेकिन सोमवार को रतनगढ़ माता के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्रॉली पुल से नदी में गिरने से बड़ा हादसा हो गया और 4 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 21 लोग घायल हो गए है जिसमें से कई की हालत नाजुक बताई जाती हैं। खास बात है गंदी राजनीति के चलते एक साल बाद भी सैकड़ा के संनकुआ तीर्थ के सिंध नदी पर बना पुल का पुनः निर्माण नही किया गया। जबकि स्थानीय व्यापारी प्रबुद्धजनों और सत्ता पक्ष सहित राजनेतिक पार्टियों ने धरना दिया प्रदर्शन किया मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा दो दिन सैवड़ा का बाजार भी बंद रहा लेकिन ना शासन चेता ना ही मुख्यमंत्री ने सुध ली जबकि आश्वासन भरपूर मिला और इस अनदेखी के चलते यह बड़ी दुर्घटना घट गई जिसने 4 बेकसूर लोगों को लील लिया और कुछ गंभीर रूप से घायल जीवन और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं।

दतिया जिले की सैवड़ा तहसील के सनकुआं स्थित सिंध नदी पर बने पुराने पुल पर सोमवार को यह हादसा हुआ जिसमें रतनगढ़ माता मंदिर पर जवारे चढ़ाने और पूजा अर्चना के बाद इस पुल से गुजर रही ट्रेक्टर ट्रेक्टर ट्रॉली अचानक पलट गई और इस घटना में ट्रैक्टर पर सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति की अस्पताल ले जाने के दौरान सांसे उखड़ गई। मृतकों में 2 महिलाएं और एक युवक एक अधेड़ व्यक्ति शामिल है।

बताया जाता है ट्रेक्टर ट्रॉली में 25 श्रद्धालु सवार थे भिंड जिले के जखोली गांव के रहने वाले यह ग्रामीण रतनगढ़ माता मंदिर पर जवारे चढ़ाकर लौट रहे थे मरने वालो में ऊषा कुशवाहा, कस्तूरी कुशवाहा गब्बर कुशवाहा और पूजा कराने वाले सीताराम दोहरे शामिल है इस हादसे में 5 बच्चों सहित 21 लोग घायल हुए है जिन्हें सेवड़ा से दतिया के अस्पताल रैफर किया गया जबकि गंभीर रूप से घायल चार लोगो को बाद में ग्वालियर जेएएच भेजा गया हैं बताया जाता है उनमें दो को वेंटीलेटर पर रखा गया हैं।

इस हादसे में यह कहावत जरूर चरितार्थ होती है “जिसका मरे वो रोये,बंदा पांव पसारे सोये” क्यों कि सेंवढ़ा का बड़ा मुख्य पुल टूटे आज पूरे 14 माह 8 दिन हो गये,इस बीच अनगिनत गायें वैकल्पिक मार्ग (संकीर्ण छोटेपुल) से गिर कर मर गईं कई आदमी गिरकर घायल हो गये तो बसंत पंचमी के दिन एक युवक टूटे हुये पुल से मोटरसाइकिल सहित गिरगर मर गया था अब इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जो बदहाल व्यवस्था का धोतक है। खास बात है जब से मुख्य पुल टूटा है क्षेत्र के विपक्ष ही नहीं सत्ता पक्ष के नेताओं ने भी शासन प्रशासन को ज्ञापन देकर ध्यान आकर्षित कराया लेकिन जिला से लेकर सीएम तक दर्जनों नहीं सेंकड़ों ज्ञापन पहुंचे,बड़े बड़े कई आंदोलन हुये,दो दिन सैवड़ा बंद रहा नगर के व्यापारी मंडल ने दतिया आगमन पर विमान तल पर खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा उन्होंने आश्वासन भी दिया इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को ज्ञापन दिए जो लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव तक पहुंचा।

खास बात रही सीएम से मुखातिब होने वालो में सत्तापक्ष और विपक्ष सभी जनप्रतिनिधि जुड़े हैं। विपक्ष से विधायक घनश्याम यादव सिंह ने धरना आंदोलन किये ,सत्ता पक्ष से बीजेपी नेता मेघसिंह गुर्जर,अलोकसिंह परिहार और गोविंद नागिल ने ज्ञापन दिये। व्यापार मंडल के साथ पत्रकार सहित प्रबुद्ध नागरिकों ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात कर पुल के निर्माण की मांग की थी जिसमें राजकुमार पाटकार केदार गुप्ता उत्तम कुमार शर्मा राजेंद्र पाराशर शंकर नगरिया प्रमुखता से शामिल थे।

इधर आरोप है कि राजनेतिक कारणों से इस पुल का निर्माण नहीं हो पा रहा है दतिया जिले में तीन विधासभा क्षेत्र है दतिया और भांडेर में बीजेपी विधायक है जबकि सैवड़ा में कांग्रेस का विधायक है सैंवडा के विधायक घनश्याम सिंह ने आरोप लगाया है कि बीजेपी सरकार जानबूझकर इस पुल के निर्माण में लापरवाही बरत रही है जबकि स्थानीय समाजसेवियों व्यापारियों पत्रकारों ने सीएम सहित शासन प्रशासन को ज्ञापन दिए पत्र लिखे दो दिन हड़ताल हुए नगर बंद रहा सभी साथ थे लेकिन कोई हल नहीं निकला ना ही कोई वैकल्पिक मार्ग बनाया गया उन्होंने शंका व्यक्त की भगवान का शुक्र है कि ट्रैक्टर ट्राली नदी में नहीं गिरी अन्यथा और बड़ी घटना हो सकती थी कांग्रेस विधायक ने कहा कि बीजेपी और मुख्यमंत्री यह भूल गए कि यहां के नागरिकों ने उसे तीनों विधानसभा से वोट देकर लोकसभा का सांसद दिया बल्कि स्थानीय निकाय और पंचायत के चुनाव में एकतरफा भारी जीत दिलाई लेकिन वह यह सब भूल गई बस बीजेपी सरकार को यह याद है कि उसे एक विधानसभा से जीत नही मिली उन्होंने कहा इस घटना के लिए बीजेपी सरकार मुख्यमंत्री मंत्री उसके नेता पूरी तरह से जिम्मेदार है और इस तरह की बदले की कार्यवाही और यह पक्षपात स्थानीय जनता कभी सहन नही करेगी।

दतिया जिले का सैवड़ा क्षेत्र भिंड और ग्वालियर जिले से जुड़ा है जबकि इस पुल के आगे जिले के करीब 20 गांव आते है पुल टूटने के बाद भिंड और ग्वालियर जिले के साथ दतिया जिले के ग्रामीण अब सैकड़ा नही आ पा रहे है जिससे यहां का व्यवसाय चौपट हो गया है व्यवसाई और यहां रहने वाले काफी दुखी है स्थानीय नागरिक और व्यापारी पलायन को मजबूर हो गए हैं। यदि जल्द शासन और प्रशासन खासकर मप्र रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ध्यान नहीं देता तो प्रदेश का एक धार्मिक और पर्यटन नगर पर उजाड़ होने का खतरा पैदा हो जायेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी बीजेपी सरकार उसके पीडब्ल्यूडी मंत्री और मुख्यमंत्री की होगी।

read more
दतियामध्य प्रदेश

तिरंगा यात्रा की जानकारी और उल्टा राष्ट्रीय ध्वज, दतिया कलेक्टर का कारनामा

Datia Collector insulted National Flag

दतिया / देश की आजादी की 75 वी. वर्षगांठ पर मोदी सरकार के घर घर तिरंगा अभियान और उसका मान सम्मान कैसे करे उस की जानकारी देते हुए दतिया के कलेक्टर संजय कुमार पूरे समय उल्टा तिरंगा झंडा पकड़े रहे और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया इस तरह उन्होंने सीधा सीधा राष्ट्रीय ध्वज का अपमान कर दिया।

दतिया कलेक्टर संजय कुमार अपने ऊट पटाग कामों से कोरोना काल के समय में भी काफी चर्चित रहे थे लेकिन आज तो उन्होंने हद ही करदी घर घर तिरंगा अभियान की जानकारी देने के लिए आयोजित पत्रकार वार्ता में कलेक्टर ने कहा कि हमारा देश स्वतंत्रता की 75 वी वर्षगांठ मना रहा है इस मौके पर पीतांबरा की नगरी दतिया में भी घर घर तिरंगा झंडा फहराया जायेगा बड़ी बात है इस दौरान कलेक्टर ने खुद बताया कि हमें लोगो को समझाना हैं कि इस राष्ट्रीय ध्वज को किस तरह फहराना है और इसका सम्मान किस तरह से करना है जिससे इस राष्ट्रीय झंडे के साथ हमारे देश प्रदेश का सम्मान भी बड़े।

लेकिन चौकाने वाली बात यह रही कि कलेक्टर पत्रकारों को संबोधित कर राष्ट्रीय ध्वज के मान सम्मान की बात करते रहे लेकिन खुद तिरंगे झंडे को उल्टा पकड़े रहे नीचे हरा रंग होना चाहिए लेकिन वह ऊपर था और ध्वज का केसरिया रंग वाला भाग नीचे था जो कलेक्टर की नासमझी को तो बता ही रहा था बल्कि उलटा झंडा पकड़कर उन्होंने देश के राष्ट्रीय ध्वज का सीधा सीधा अपमान किया।

अब देखना होगा मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार इस मामले में क्या कार्यवाही करती हैं।

read more
दतियामध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश के दतिया में 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद निर्ममता से हत्या, गांव के बाहर झाड़ियों में मिला शव

Datia Police Searching

दतिया – मध्यप्रदेश के दतिया में एक दिल दहलाने वाली घटना घटी है एक आठ साल की मासूम बच्ची का बलात्कार करने के बाद पत्थर से कुचलकर उसकी निर्ममता से हत्या कर दी गई।पुलिस को बच्ची का शव गांव के बाहर नहर के पास झाड़ियों में मिला । घटना के बाद एडीजी सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी घटनास्थल का मुआयना किया । फिलहाल आरोपी अज्ञात है जिसे खोजने के लिये 10 पुलिस टीमें लगाई गई हैं।

यह लोमहर्षक दुर्दांत घटना दतिया जिले के तिलेथा गांव में घटी है यहाँ एक शादी समरोह में शामिल होने जिले के ही गोराघाट थाना क्षेत्र के ग्राम भरसूला से रविवार की शाम 7 बजे एक परिवार आया था शादी समारोह के कार्यक्रमों के बाद सभी सो गये बताया जाता है भरसूला से आये रिश्तेदार की 8 साल की बेटी परिवार की ही एक 11 साल की लड़की के साथ सो गई लेकिन सुबह भरसूला से आये इस परिवार ने बच्ची के गायब होने की जानकारी दी चारों और खोजबीन की गई पिता ने अपने गांव भरसूला जो पास ही है वहां रिश्तेदार भेजकर पता लगाया कि कही वह किसी के साथ घर तो नही चली गई लेकिन मासूम का कोई पता नही चला तभी मालूम हुआ एक छोटी बच्ची का शव घर से करीब 100 मीटर दूर गांव के बाहर नहर के पास झाड़ियों में पड़ा है तब ग्रामीण और परिजन वहां पहुंचे और उसकी शिनाख्त हुई।

लेकिन यह नाबालिग बच्ची काफी गंभीर स्थिति में मिली इसकीं छाती और सिर पर पर पत्थरों से चोट की गई थी साथ ही उसके प्राइवेट पॉर्ट से खून निकलता पाया गया था। साफ था पहले उस दरिंदे ने उंसके साथ दुष्कर्म किया और पकड़े जाने के डर से उसकी पत्थरों से कुचलकर निर्ममता से हत्या कर दी। इस घटना से परिवार और ग्रामीण काफी दुखी और सहमे हुए हैं।

बताया जाता है यह बच्ची जिस दूसरी बच्ची के साथ सोई थी उसके मुताबिक रात में उसे उठाकर कोई ले गया था लेकिन वह उससे छूटकर आ गई थी जबकि मृत बालिका की माँ का कहना है रात में उंसने उसे खोजा नही मिलने पर उंसने सोचा यही किसी के साथ सो गई होगी।

घटना की खबर मिलने पर गोराघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उसने तफ्तीश शुरू कर दी। चूंकि मामला एक नाबालिग बच्ची के रेप और हत्या का था और वारदात गंभीर थी इसलिये एडीजी चंबल राजेश चावला आईजी डीआईजी और पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर भी घटना स्थल पहुंचे और उन्होंने भी मुआयना कर गहन निरीक्षण किया । इस दौरान नाबालिग बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिये रवाना किया गया।

एसपी ने इस घटना के आरोपी शीघ्र गिरफ्त में लेने के लिये 8 थाना प्रभारियों और दो सायबर सेल के अधिकारियो के नेतृत्व में 10 विशेष टीमों का गठन किया हैं। जो पूरी ताकत से इस मामले की तह में जाने और आरोपी को पकड़ने के प्रयास में जुट गई हैं।

फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ रेप औऱ हत्या का मामला कायम कर लिया है।औऱ उसकी खोजबीन शुरू कर दी है सूत्रों के मुताबिक दतिया पुलिस के हाथ घटना से जुड़े कुछ अहम सुराग लगे है जिसके आधार पर पुलिस तफ्तीश में जुट गई है जल्द आरोपी गिरफ्त में होगा और ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही हैं।

read more
दतियामध्य प्रदेश

माँ पीतांबरा के प्राकट्य उत्सव एवं दतिया दिवस पर निकली भव्य रथ यात्रा, शिवराज, बसुंधरा, नरोत्तम ने खींचा मां माई का रथ

Rath Yatra Datia

दतिया – माँ पीताम्बरा के प्राकट्य उत्सव एवं दतिया गौरव दिवस के अवसर पर आज दतिया में विहंगम दृश्य देखा गया हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच आकर्षक रथ पर विराजमान माँ पीताम्बरा शहर भ्रमण को निकली खास बात रही मां के रथ को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और ट्रस्ट की अध्यक्ष बसुंधरा राजे सिंधिया, गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा और सांसद संध्या राय ने खींचा। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा आज का ऐतिहासिक दिन चिरस्मरणीय रहेगा मां पीतांबरा के इस रथ के साथ मैं दतिया के विकास रथ को आगे बढ़ाने का भी संकल्प लेता हूँ।

मां पीताम्बरा के रथ को खींचने से पूर्व मुख्यमंत्री श्री चौहान बुधवार को माँ पीताम्बरा माई के प्राकट्य उत्सव एवं दतिया गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री एवं ट्रस्ट की अध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया ने की। विशेष अतिथि के रूप में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, प्रभारी मंत्री सुरेश धाकड़, क्षेत्रीय सांसद श्रीमती संध्या राय, विधायक रक्षा सिरौनिया पूर्व मंत्री श्रीमती माया सिंह मौजूद थी।

मां पीताम्बरा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि माँ पीताम्बरा माई की कृपा एवं गुरूजी के आशीर्वाद और गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के प्रयासों से दतिया में विकास का नया इतिहास लिखा गया है। ग्वालियर एवं दतिया रोजगार और उद्योग के क्षेत्र में नया हब बनेंगे।उन्होंने कहा कि दतिया के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि मध्यप्रदेश में अब संस्कृत विषय के विद्यार्थियों को पाँच हजार रूपए की छात्रवृत्ति एवं शासकीय मंदिरों के पुजारियों को पाँच हजार रूपए का मानदेय दिया जायेगा। इसके साथ ही भगवान परशुराम के जीवन चरित्र को पाठ्य पुस्तक में शामिल किया जायेगा। उन्होंने कहा दतिया में माँ पीतांबरा का प्राकट्य उत्सव एवं गौरव दिवस का कार्यक्रम अदभुत है हमने फैसला लिया है कि हर शहर अपना गौरव दिवस मनाए।

पूर्व मुख्यमंत्री एवं माँ पीताम्बरा ट्रस्ट की अध्यक्षा श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया ने कहा कि माँ पीताम्बरा माई के प्राकट्य उत्सव के अवसर पर रथ यात्रा निकालने का जो कार्य प्रारंभ हुआ है वह ऐतिहासिक है। इस गौरवशाली परंपरा को जारी रखते हुए अब हर वर्ष माई की यात्रा निकलेगी और माई दतियावासियों पर अपना आशीष प्रदान करेगी।उन्होंने कहा माँ पीताम्बरा की कृपा से दतिया का नाम सम्पूर्ण देश के मानचित्र पर रेखांकित हुआ है।

प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि आज माँ पीताम्बरा माई के प्राकट्य उत्सव के अवसर पर रथ यात्रा निकालने की जो नई परंपरा प्रारंभ हुई है, यह परंपरा हमेशा जारी रहना चाहिए। उन्होंने कहा इसको लेकर दतिया वासी काफी उत्साहित दिखे यही कारण है कि बाहर से आने वाले माई के भक्तों के लिए होटल, धर्मशालाएँ, लॉज के साथ-साथ भोजन भी निःशुल्क उपलब्ध कराने की सराहनीय पहल की गई है। डॉ. मिश्र ने कहा कि जब भी दतिया के विकास के लिये माँग की है तो मुख्यमंत्री ने सहर्ष स्वीकार कर दतियावासियों को सौगात दी है। उन्होंने कहा कि दतिया में किए गए विकास कार्यों से दतिया की तकदीर और तस्वीर बदली-बदली नजर आती है।

इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने दतिया में माँ पीताम्बरा मंदिर पहुँचकर पूजा-अर्चना की और माँ पीताम्बरा माई से देश के विकास और उन्नति की कामना की और उन्होंने पीताम्बरा माई रथ खींचा और यात्रा में भागीदारी की।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान माँ पीताम्बरा माई के प्राकट्य उत्सव के अवसर पर निकाली गई रथ यात्रा में शामिल हुए। रथ यात्रा के साथ हजारों की संख्या में नागरिकों ने माँ पीताम्बरा माई के जयघोष के साथ उत्साह और उमंग से अपनी भागीदारी की।

इस दौरान शहरवासियों के साथ साथ स्थानीय मुस्लिम समाज के लोगो ने भी नगर में इस भव्य रथ यात्रा पर पुष्प वर्षा कर मां पीतांबरा का स्वागत किया।

read more
दतियामध्य प्रदेश

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी दतिया पहुंची, पीताम्बरा पीठ मंदिर में की पूजा अर्चना लिया आशीर्वाद, लखनऊ रवाना

Priyanka Gandhi at Datia

दतिया – कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी आज दोपहर मध्यप्रदेश के दतिया शहर पहुंची है और उन्होंने विश्व प्रसिद्ध पीताम्बरा पीठ मंदिर के दर्शन कर पूजा अर्चना की, तत्पश्चात वे विशेष विमान से लखनऊ रवाना हो गई ।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी दोपहर करीब 2 बजे दतिया पहुची। दतिया पहुचने पर वे विश्व प्रसिद्ध शक्ति पीठ मां पीतांबरा मंदिर पहुंची। इस दौरान विमान तल से लेकर पीताम्बरा मंदिर तक उनकी सुरक्षा के लिये भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया करीब आधे घंटे वे मंदिर में रुकी और उन्होंने मां पीताम्बरा का दर्शन लाभ लिया और विशेष पूजा अर्चना की खास बात रही इस दौरान प्रियंका गांधी ने मां पीताम्बरा के चरणों में ध्यान भी लगाया। इसके उपरांत प्रियंका गांधी सड़क मार्ग से दतिया विमान तल पहुंची और विशेष विमान से लखनऊ के लिये रवाना हो गई।

Priyanka Gandhi at Datia Temple

इससे पूर्व दतिया पहुंचने पर प्रियंका गांधी का कांग्रेस विधायक घनश्याम सिंह, कांग्रेस नेता देवाशीष जरारिया, जिलाध्यक्ष अशोक दांगी बगदा सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

जैसा कि प्रियंका गांधी हाल में उत्तर प्रदेश में काफी सक्रिय रही चाहे वह लखीमपुर खीरी की बात हो या पुलिस की मारपीट से एक दलित की मौत का मामला हो उन्होंने योगी और मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा करने में कोई कोर कसर नही छोड़ी । इस सियासी हलचल के बाद कांग्रेस को भी यूपी की चुनावी जंग में लाभ होने की आशा बंधी है आज एकाएक प्रियंका गांधी शक्ति पीठ पीताम्बरा आई और ध्यानमग्न होकर आशीर्वाद लिया उसे इसी से जोड़कर देखा जाये तो कोई अतिशियोक्ति नही होगी।

read more
दतियामध्य प्रदेश

दतिया में तीन किशोर बालिकाएं सिंध नदी में डूबी, तीनों की मौत तीसरी लड़की का शव 36 घंटे बाद मिला

drowning-pic

दतिया – दतिया जिले के गोराघाट क्षेत्र के उचाड़ गांव स्थित सिंध नदी में मामुलिया विसर्जन के दौरान 6 बालिकाएं पानी मे डूब गई जिसमें से तीन को बचा लिया गया जबकि दो किशोरियों की पानी में डूबने से मौत हो गई जबकि लापता तीसरी लड़की का शव आज करीब 36 घंटे बाद मिल गया है।

बताया जाता है दतिया के उचाड़ गांव स्थित सिंध नदी के उचाड़ेश्वर घाट पर बुद्धवार सुबह गांव की 6 बालिकाएं मामुलिया विसर्जन के लिये पहुंची थी विसर्जन की धार्मिक विधि पूर्ण करने के बाद सभी लड़कियां नदी में नहाने के लिये उतर गई तभी अचानक वे गहरे में जाकर डूबने लगी इन लड़कियों में से 5 को एक 11 साल की लड़की अंजली ने साहस कर निकाल लिया जिसमें से दो किशोरियों संगीता (17 साल) और खुश्बू (16 साल) की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई जबकि एक लडक़ी वैष्णवी (17 साल) लापता हो गई।

खबर मिलने पर वहां गोराघाट पुलिस पहुंची और उसने घटना स्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करवाया जबकि वहां पहुंचे स्थानीय ग्रामीण भी उस लड़की वैष्णवी को खोजने के प्रयासों में जुटे हुए थे। लेकिन बुद्धवार को उंसका कोई पता नही चला।

गुरुवार को सुबह एनडीआरएफ की टीम ने घटना स्थल के एक किलोमीटर के दायरे में फिर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और ग्रामीणों की मदद से उचाड़ से आधा किलोमीटर दूर वैष्णवी का शव पत्थरों के बीच फसा मिला इस तरह करीब घटना के 36 घंटे बाद लापता नावालिग लड़की वैष्णवी का शव भी बरामद हो गया लेकिन उसके बाद उसके परिजनों का हाल बेहाल है शव मिलने के बाद सभी परिवारजनों का रो रोकर बुरा हाल है शव मिलने के बाद गोराघाट पुलिस ने उसे पीएम के लिये रवाना किया रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान दतिया कलेक्टर संजय कुमार और एसपी अमन सिंह राठौर प्रमुखता से घटना स्थल पर मौजूद रहे।

read more
दतियामध्य प्रदेश

सौतेली मां ने दो मासूम बच्चों की ली जान, हत्या के बाद घर बंद भागी आरोपी महिला पुलिस ने किया गिरफ्तार

Children Killed

दतिया – मध्यप्रदेश के दतिया शहर में एक दिल हिला देने वाली घटना सामने आई है यहां एक सौतेली मां ने बड़ी बेरहमी से दो मासूम भाई बहन की हत्या कर दी आरोपी महिला ने पहले दोनों को जहर दिया उनका गला घोंटा उसके बाद चाकुओं से गोंदकर मार डाला घटना के बाद आरोपी महिला घर पर ताला लगाकर फरार हो गई लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया हैं।

दतिया के सपा पहाड़ निवासी अरविंद माहौर ने 8 माह पहले ज्योति कोरी नामक महिला से दूसरी शादी की थी अरविंद की पहली पत्नी से दो बच्चे थे। जिनमें 7 वर्षीय बेटा अर्णव और 11 साल की बेटी जान्हवी यह दोनों उसके साथ ही रहते थे। मजदूरी करने वाले अरविंद के मुताबिक जब वह मंगलवार को घर पर आया तो उसकी बेटी एक कमरे में पड़ी थी उसे वह बेहोश लगी उसको लेकर वह पड़ोसी के घर पहुंचा तो उस दंपत्ति ने कहा यह तो मर चुकी है तो वह घबड़ा गया घर लौटकर उंसने बेटे अर्णव को खोजा तो वह दूसरे कमरे में खून से लथपथ मिला यह देखकर पिता फूट फूट कर रोने लगा लेकिन उसे उसकी पत्नी ज्योति घर में दिखाई नही दी । उसके बाद इस हत्याकांड की कोतवाली पुलिस को खबर होने पर वह मौके पर पहुंची।

दतिया के एएसपी कमल मौर्य ने बताया कि बच्चों की सौतेली मां ज्योति इन बच्चों से अक्सर नाराज रहती थी बुधवार दोपहर जब घर में वह और दोनों भाई-बहन थे, तभी ज्योति ने अर्णव और जान्हवी को पहले खाने में जहर खिला दिया बेसुध होने पर दोनों को अलग-अलग कमरे में ले जाकर गला दबा दिया और फिर उसे अर्णव को लेकर कुछ शंका हुई तो उसने उसका शरीर चाकुओं से गोद डाला जिससे दोनों भाई-बहन की मौत हो गई घटना के बाद ज्योति घर का दरवाजा लगाकर इंदरगढ़ भाग गई। जब पुलिस ने अरविंद से उसकी दूसरी पत्नी के बारे में पूंछा गया तो उसने बताया कि वह हर बुद्धवार को इंदरगढ़ हाट करने जाती है आज भी वहीं गई होगी पुलिस ने महिला ज्योति की तो वह इंदरगढ़ में मिल गई उसे दतिया बुलवाकर पुलिस ने उससे सख्ती से जब पूछताछ की तो सारा सच सामने आ गया। ज्योति ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि उसने ही दोनों बच्चों को मारा है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर ज्योति को गिरफ्तार कर लिया हैं।

बताया जाता है अरविंद की पहली पत्नी जो दतिया के इकौना गांव की रहने वाली थी उसे मृत बच्चों का पिता अरविंद माहौर मारता पीटता था तंग आकर वह 8 महिने पहले मायके चली गई थी उसने पति पर अदालत में मामला भी दायर किया था जिसमें कोर्ट ने उसे बच्चों से मिलने की इजाज़त भी दी थी 15 दिन पहले वह बच्चों से मिलने भी आई थी बताया जाता बच्ची जान्हवी को सौतेली मां परेशान करती थी और घर का पूरा कामकाज कराती थी इसलिये वह सौतेली माँ ज्योति के साथ नही रहना चाहती थी और दोनों भाई बहन अपनी माँ के साथ रहना चाहते थे ऐसी जानकारी भी मिली हैं। लगता है इससे गुस्सा होकर सौतेली मां ने इतनी नृशंस और बड़ी घटना को अंजाम दिया।

read more
error: Content is protected !!