close

दतिया

दतियामध्य प्रदेश

बुंदेली सांस्कृतिक खेलों सुवटा, मामुलिया, झिंझिया और टेसू के संरक्षण की अभिनव पहल, प्रतिभागियों को मिलेगा सम्मान

Suata or Naurta

भांडेर (दतिया)/ बुंदेलखंड की प्राचीन संस्कृति, सभ्यता व विरासत को विलुप्त होने से बचाने के लिए दतिया में अभिनव पहल शुरू की जा रही है जिसके तहत धार्मिक एवं सामाजिक परिवेश से जुड़े प्राचीन बुंदेली सांस्कृतिक खेलों सुवटा, मामुलिया झिंझिया व टेसू को प्रोत्साहित करने के लिए सुनियोजित कदम उठाए जाएंगे। उपरोक्त जानकारी देते हुए डॉ शंकर लाल शुक्ल बुंदेली शोध संस्थान के सचिव रवीन्द्र सत्यार्थी ने बताया है कि उक्त खेलों को खेलने वाले बालक, बालिकाओं को एक विशेष समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

संस्थान के सचिव श्रीसत्यार्थी ने बताया कि आधुनिकता की चकाचौंध में बुंदेली सभ्यता व संस्कृति विलुप्त होने के कगार पर जा पहुंची है। दीपावली पर्व के दौरान बुंदेलखंड के घर घर में खेले जानें बाले सुवटा, मामुलिया, झिंझिया (झाँझी) और टेसू जैसे खेल अब समाप्ति की ओर अग्रसर हैं। डॉ शुक्ल संस्थान ने बुंदेली सभ्यता व संस्कृति से सम्बद्ध सभी खेलों व परम्पराओं को पुनर्जीवित करने का संकल्प लिया है अपने अभियान के अंतर्गत संस्थान उक्त खेलों को खेलने वाले बालक बालिकाओं को एक विशेष समारोह में सम्मानित करेगा।

उन्होंने बताया इसके लिए संस्थान सम्पूर्ण दतिया जिले में अपने सदस्यों के माध्यम से एक सर्वे करा रहा हे। संस्थान ने जिले के समस्त प्रतिभागी बालक बालिकाओं से अनुरोध किया है कि जिन्होने सुवटा मामुलिया झिंझिया व टेसू खेल में अपने अपने घरों पर प्रतिभागिता की है,वह अपने फोटोग्राफ व वीडियो एवं इस सम्बद्ध सभी प्रयोजन संस्थान के भांडेर स्थित कार्यालय पर दिनांक 15 अक्टूबर तक उपलब्ध करांये। इसमें शामिल सभी प्रतिभागियों को जल्द आयोजित एक भव्य बुंदेली समारोह में सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही श्रेष्ठतम प्रस्तुतियों को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। सभी प्रतिभागी अपने फोटोग्राफ व वीडियो मोबाइल नम्बर 9826396115 पर भेजने का कष्ट करें।

read more
दतियामध्य प्रदेश

दतिया में पति ने फावड़े से हमला कर पत्नी की हत्या की, घरेलू विवाद की संभावना,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Datia case

दतिया/ मध्यप्रदेश के दतिया जिले के कुलैथ गांव में सोमवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई, जब पति ने पत्नी पर फावड़े से हमला कर उसकी हत्या कर दी। यह सबकुछ इतनी तेजी से हुआ कोई समझ ही नहीं पाया। इस घटना के पीछे घरेलू विवाद होने की संभावना जताई जा रही है।

बताया जाता है बड़ौनी थाना क्षेत्र के कुलैथ गांव में रहवे वाला मेहरबान सिंह सोमवार को करीब 12 बजे अपने घर पर आया तो उसकी पत्नी शांति देवी (40 साल) उस समय घर के बाहर कपड़े धो रही थी। किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। तभी गुस्से में आकर एकाएक मेहरबान ने पास पड़ी फावड़ी उठा लिया और शांति देवी के सिर पर कई बार किए,जिससे वह लहूलुहान हो गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना इतनी तेज़ी से घटी कि आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, तब तक आरोपी वहां से भाग गया। दंपति का एक इकलौता 21 वर्षीय बेटा है, जो इस दर्दनाक घटना से स्तब्ध है।

सूचना मिलने पर बड़ौनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, और उसने घटना स्थल की तफ्तीश की और पंचनामा तैयार कर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया। पुलिस को इस बीच जानकारी मिली तो पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आरोपी मेहरबान को गांव के बाहर खेत से गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है आरोपी खेती किसानी का काम करता है।

एएसपी सुनील कुमार शिवहरे ने बताया कि हत्या के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हुई है आरोपी से पूछताछ की जायेगी साथ ही मामले की गहराई से जांच की जा रही है। जल्द ही इस हत्याकांड के कारण का खुलासा हो जायेगा।

read more
दतियामध्य प्रदेश

रूस में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्र की संदिग्ध मौत, दतिया का रहने वाला था युवक

Bharat Bhaghel

दतिया/ मध्यप्रदेश के दतिया के रहने वाले एक मेडिको छात्र की पढ़ाई के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। यह परिवार का इकलौता लड़का था। इस खबर के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।

दतिया जिले के इंदरगढ़ शहर के भांडेर रोड पर रहने वाले डा. मुलायम सिंह बघेल का बेटा भरत बघेल (उम्र 31 साल) रूस के आर्कान्जेस्क शहर स्थित नॉर्दर्न स्टेट मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था। वह भारत से 2019 में रूस गया था। फायनल सेमेस्टर की परीक्षा देने के बाद वह 2 जुलाई को भारत लौटने वाला था। उसकी पिछले दिनों सगाई भी हो चुकी थी और नवंबर में उसकी शादी होने वाली थी।

परिजनों ने बताया की रूस में भरत के दोस्त यश ने परिजनों को 21 जून की शाम फोन कर उसकी मौत की जानकारी दी। इस सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया और उसकी मां और बहन रिश्तेदारों का तो रोकर बुरा हाल हो गया है। बताया जाता है । परिजनों का कहना हैं की दोस्त यश ने बताया कि भरत अपने हॉस्टल से करीब 5 किलोमीटर दूर दोस्तों के साथ खाना खाने गया था, जहां छत से गिरकर उसकी मौत हो गई। लेकिन परिजनों को यह बात पच नहीं रही कि अचानक उसकी मौत कैसे हो गई। उन्होंने भारत सरकार और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री से इस घटना की जांच और भरत का पार्थिव शरीर भारत लाने में मदद की गुहार लगाई है।

read more
दतियादेशमध्य प्रदेश

दतिया में युवक का मर्डर, भाई से हुए झगड़े के राजीनामे के बहाने बुलाकर दिया वारदात को अंजाम

Datia case

दतिया / मध्यप्रदेश के दतिया में राजीनामे के लिए बुलाकर एक युवक की निर्ममता से गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जाता है मृतक के भाई और आरोपियों के बीच पहले कोई विवाद हुआ था। पुलिस ने 7 आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया और तेजी दिखाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया और अन्य की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय सुभाष पुत्र संतोष बंशकार दतिया शहर के सपा पहाड़ स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास रहता है। मंगलवार शाम करीब सवा पांच बजे पड़ोसी जीतू कुशवाहा अपने भाई कैलाश कुशवाहा, दोस्त विजय अहिरवार, पिट्‌टे खान व दो-तीन अज्ञात लोगों के साथ दो बाइकों से सपा पहाड़ पहुंचा। यहां रेलवे क्रॉसिंग पर खड़े होकर उसने सुभाष के छोटे भाई शिवम को राजीनामे के लिए बुलाया। लेकिन शिवम घर पर न होने पर सुभाष खुद पिता के साथ आरोपियों के पास जा पहुंचा, लेकिन बातचीत के दौरान अचानक जीतू उसके भाई और दोस्तों ने सुभाष के साथ मारपीट शुरू कर दी और उसे जमीन पर पटक दिया। सुभाष को पिटता देख उसका पिता संतोष बचाने के लिए आया। लेकिन आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट शुरू कर दी। अपने पिता को पिटता देख सुभाष ने जीतू की गिरेवान पकड़ ली। जीतू ने खुद को छुड़ाया और दो कदम पीछे हटकर पेंट में पीछे खुर्से कट्‌टे को निकालकर सुभाष की पीठ में गोली मार दी। गोली पीठ से घुसकर आगे सीने में आकर फंस गई। इस बीच आरोपी मौके के फरार हो गए।

इसके बाद मोहल्ले के लोग बाइक से गंभीर रूप से घायल सुभाष को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने 7 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है जिसमें 4 नामजद है और तीन अज्ञात है पुलिस ने तुरत फुरत घेराबंदी करके 1 आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है शेष की तलाश शुरू कर दी है।

read more
दतियादेशमध्य प्रदेश

दतिया में सर्राफा व्यवसाई की आंखों में मिर्ची झोंक कर लूट, गोली भी मारी, 250 ग्राम सोना 20 किलो चांदी के जेवरात लूट ले गए बदमाश

Datia Business Man Loot

दतिया / दतिया के बड़ौनी कस्बे में एक सर्राफा कारोबारी की आँखों में मिर्ची झोंक कर अज्ञात बदमाश उसका सोने चांदी के आभूषणों से भरा बैग लूट ले गए। बताया जाता है बैग में 250 ग्राम सोना और 20 किलो चांदी और जेवरात थे। इस बीच व्यापारी ने जब बदमाशों से संघर्ष किया तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी और बैग सहित बाईक से फरार हो गए। लूटे गए सोने चांदी के जेवरात की अनुमानित कीमत 30 लाख बताई जा रही है।

लूट की यह सनसनीखेज वारदात जिले के बड़ौनी थाना क्षेत्र के भैरव मंदिर के पास हुई है बताया जाता है शनिवार की रात जब सर्राफा कारोबारी ऋषभ पुत्र भोलाराम सोनी अनाज मंडी स्थित अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था साथ में वह जेवरातों से भरा एक बैग भी लिए हुए था तभी अचानक बाईक पर सवार दो बदमाश उसके नजदीक आए और उन्होंने उसे घेर लिए और एक ने उससे बैग छीनने की कोशिश की और इस बीच झूमझटकी भी हुई जब सर्राफा व्यापारी युवक ने बैंग नहीं छोड़ा तो एकाएक एक बदमाश ने कट्टा निकालकर उसको गोली मार दी जो उसकी जांघ में जा घसी एकाएक गोली लगने से रिषभ की बैग से पकड़ छूट गई और दोनों बदमाश बैंग लेकर बाईक से फरार हो गए बताया जाता है बैग में 250 ग्राम सोना और 20 किलो चांदी के जेवरात थे। घटना के बाद घायल सर्राफा कारोबारी जिला अस्पताल पहुंचा जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

खबर मिलने पर बड़ौनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उसने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। फिलहाल तफ्तीश के बाद पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला कायम कर लिया है और वरिष्ट पुलिस अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और घायल व्यवसाई से मिलकर जानकारी हासिल की। बताया जाता है पुलिस मामले की जांच पड़ताल के साथ बदमाशों की खोजबीन में जुट गए है पुलिस का दावा है लूट के आरोपी जल्द पकड़े जायेंगे।

read more
दतियामध्य प्रदेश

दतिया के जेतपुर आर्मी रेंज में मिला हथगोला फोड़ने पर फटा, एक युवक की मौत, दो गंभीर घायल

Datia Jaitpur Village Hadsa

दतिया/ दतिया जिले के बबीना आर्मी रेंज के जैतपुर गांव में हथगोला फटने से एक युवक की मौत हो गई जबकि एक किशोर समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है जिन्हें झांसी रेफर किया गया है तीनों ही आदिवासी समाज से हैं। बताया जाता हैं यह तीनों कबाड़ा बिनने निकले थे। लेकिन यह पहला हादसा नहीं है इससे पहले भी कई घटनाएं इस इलाके हो चुकी है।

बताया जाता है आज शुक्रवार को सुबह साढ़े नौ बजे एक नाबालिग सहित तीन लोग बसई थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली आर्मी रैंज में कबाड़ा बीन रहे थे। तभी उन्हें नाले में लगभग एक किलो बजनी हथगोला पड़ा मिला उन्होंने उस को उठा लिया उनमें से एक युवक ने हथगोला के अंदर से पीतल निकालने के उद्देश्य से उसे पत्थर पर जोर से पटक दिया। पत्थर पर गिरते ही हथगोले में विस्फोट हो गया विस्फोट काफी भीषण था जिससे पास खड़ा वह युवक बुरी तरह से झुलस गया और मौके पर ही उसकी जान चली गई। जबकि उससे कुछ दूरी पर खड़े दोनों लोग भी घायल हो गए।जानकारी मिलने पर बसई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक को पीएम के लिए भेजा साथ ही दोनों घायलों को पहले बसई अस्पताल पहुंचाया। जहां से उन्हें झांसी रैफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार ग्राम जैतपुर निवासी गंगाराम (18 साल) पुत्र दलुआ आदिवासी अपने चचेरे भाई मनोज (15 साल) पुत्र फेरन आदिवासी और ग्राम हीरापुर निवासी फुफेरे भाई रामू (18) पुत्र घनश्याम आदिवासी के साथ शुक्रवार को सुबह 9 बजे घर से कबाड़ा बीनने के लिए निकले थे। जैतपुर से लगभग एक किमी दूर उत्तरप्रदेश के झांसी जिले की बबीना में आर्मी रैंज का फायरिंग ऐरिया लगा हुआ है। तीनों युवक आर्मी की फायरिंग रैंज में पहुंच गए। यहां कबाड़ा बीनते वक्त उन्हें नाले में एक हथगोला मिला। चूंकि हथगोला में पीतल, तांबा भरा रहता है। गंगाराम ने हथगोला को उठाया और उसे फोड़ने के लिए जोर से पत्थर पर पटका,हथगोला पत्थर पर टकराते ही उसमें जोरदार विस्फोट हुआ जिससे गंगाराम की मौके पर मौत हो गई। जबकि नाबालिग मनोज और फुफेरा भाई रामू घायल हो गए दोनों को गंभीर हालत में बसई अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को झांसी अस्पताल रैफर कर दिया गया है।

आठ साल पहले भी हुआ था हादसा, दो जवान सहित 4 की हुई थी मौत –

जिला मुख्यालय से 90 किमी दूर बसई क्षेत्र की सीमा यूपी के बबीना से लगी हुई है। बबीना में आर्मी की फायरिंग रैंज है। रैंज में जब जवानों का युद्धाभ्यास चलता है तो वहां से चलने वाले हथगोले दतिया जिले की सीमा में गिरते हैं। अक्टूबर 2022 में युद्धाभ्यास के दौरान टी-90 टैंक से गोला (राउंड) दागते समय बैरल फटने पर आर्मी के दो जवान शहीद हो गए थे। इससे पहले साल 2017 में हथगोला को हथोड़े से फोड़ते वक्त फटने से दो युवकों की जान चली गई थी। जबकि एक गंभीर घायल हुआ था। फायरिंग रैंज में इस तरह की घटनाएं आम हो गई हैं। अधिकांश लोग तो घटना होने की सूचना तक पुलिस को नहीं देते हैं।

read more
दतियादेशमध्य प्रदेश

दतिया में ताऊ और भतीजे की करेंट लगने से मौत, खेत में पानी देने के दौरान हुआ हादसा

Died due to Electric shock

दतिया / मध्यप्रदेश के दतिया में करंट लगने से भतीजे और ताऊ की दर्दनाक मौत हो गई जिले के ग्राम थरेट में अपने खेत में पानी देने के दौरान यह दुखद हादसा हुआ है।

जानकारी के अनुसार सेवढ़ा तहसील के थरेट गांव में यह घटना हुई है बताया जाता है अपने ताऊ प्रहलाद शर्मा के साथ भतीजा हिमांशु खेत की फसल को पानी देने आया था जब वह मोटर से पानी दे रहे थे तभी भतीजे हिमांशु का पैर एक बिजली के तार पर पड़ गया जिससे करेंट लगने से वह चिपककर तड़फ़ने लगा ताऊ ने जब देखा तो वह उसे बचाने लगे जिससे उन्हें भी करेंट लगा और वह वही गिर गए और दोनों की मौत हो गई बाद में जब उनके परिजन और ग्रामीण वहां पहुंचे तो देखा दोनों के शव खेत में पानी में पड़े है।

खबर मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और आवश्यक कार्यवाही के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। लेकिन एक ही परिवार के दो लोगों की मौत होने से कस्बे में मातम पसरा हुआ है।

read more
दतियामध्य प्रदेश

दतिया में कलेक्ट्रेड का क्लर्क 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, EOW की कार्यवाही

EOW Datia

दतिया / मध्यप्रदेश के दतिया में जिलाधीश कार्यालय की निर्वाचन शाखा में पदस्थ एक कर्मचारी को EOW ने 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है यह बाबू एक शिक्षक को बहाल कराने और वेतन निकलवाने के एवज में रिश्वत ले रहा था।

बताया जाता है निर्वाचन कार्यालय में पर्यवेक्षक पद पर पदस्थ कर्मचारी बृज भूषण खरे ,निलंबित शिक्षक राजेश शिवहरे को बहाल कराने के साथ उसका वेतन निकलवाने के एवज में 30 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा था बाद में 25 हजार रुपए में सौदा तय हो गया था। जो निलंबित शिक्षक शिवहरे को शुक्रवार को देना थे लेकिन उसे पहले शिक्षक ने उसकी शिकायत EOW ग्वालियर में कर दी थी शुक्रवार को EOW की टीम के साथ शिक्षक राजेश शिवहरे दतिया के न्यू कलेक्ट्रेड पहुंचा, और उसने निर्वाचन कार्यालय शाखा में जाकर बृज भूषण खरे को जैसे ही पैसे दिए EOW की टीम ने इस बाबू को धर दबोचा और रिश्वत लेते वह रंगे हाथों पकड़ा गया इसके बाद घूसखोर बाबू के खिलाफ न्यू कलेक्ट्रेट में हुई इस कार्यवाही से हड़कंप मच गया। पकड़े गए बाबू के खिलाफ EOW ने आगे की कार्यवाही दतिया निर्वाचन कार्यालय में बंद कमरे में पूरी की।

read more
दतियामध्य प्रदेश

दतिया में दर्दनाक हादसा, शहर के बाहर बनी प्राचीन मोटी दीवार ढही, मलबे में दबने से 7 की मौत 2 लोग घायल, कलेक्टर एसपी मौके पर

Datia Wall Fell Down

दतिया/ लगातार हो रही बारिश के बीच मध्यप्रदेश के दतिया में राजगढ़ किले के पास बनी मोटी दीवार ढहने से मलबे में दबकर 7 लोगो की मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर मलबे में दबे लोगों को निकाला गया। प्रशासन ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था।

दतिया में पिछले 30 घंटे से लगातार तेज बारिश हो रही है आज सुबह तड़के करीब 4 बजे जब सभी नींद थे तभी एकाएक दतिया शहर के खलकापुरा के पास बनी पुरानी दीवार ढह गई जिसका मलबा किनारे बने मकान पर गिरा जिससे मकान मलबे में दब गया घटना के बाद चीखपुकार मचने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए उन्होंने पुलिस को खबर की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस और निगम का अमला और एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल पहुंची और मलबा हटाने के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। रेस्क्यू टीम ने एक एक कर 3 महिला और 6 पुरुष को मलबे से बाहर निकाला गया लेकिन उसमें से 7 की मौत हो चुकी थी जबकि 2 की सांस चल रही थी इस बीच कलेक्टर संदीप माकिन और एसपी वीरेंद्र मिश्र सहित पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। बाद में आईजीपी चंबल सुशांत सक्सेना भी वहां पहुंचे और उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया साथ ही घायलों को उचित इलाज के निर्देश दिए।

मलबे में दबने से दम घुटने से 7 लोगों की मौत हो गई मरने वालों में, निरंजन वंशकार ममता पत्नी निरंजन राधा पुत्री निरंजन सूरज पुत्र निरंजन शिवम पुत्र निरंजन किशनलाल वंशकार पुत्र पन्नालाल प्रभा पत्नी किशनलाल वंशकार के नाम शामिल है जबकि मुन्ना पिता खित्ते वंशकार आकाश पिता मुन्ना वंशकार दो लोग घायल हो गए है जिन्हें प्रशासन ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

बताया जाता है दतिया के बुंदेला राजाओं ने अपने राज्य के लोगो और किले की सुरक्षा के मद्देनजर 400 साल पहले चारों तरफ इस मोटी और ऊंची दीवार जिसकी चौड़ाई लगभग 8 फुट होगी उसका निर्माण कराया था। लगता है प्राचीन और क्षतिग्रस्त होने के साथ लगातार बारिश के कारण यह गिर गई।

read more
दतियादेशमध्य प्रदेश

दतिया में युवक का मर्डर, साथी दोस्त घायल, 2 नामजद समेत 5 पर मामला दर्ज, पुलिस संदिग्ध मानकर चल रही है घटना को

A boy died in datia

दतिया / दतिया के हमीरपुर गांव के पास हुई गोलीबारी में एक युवक की हत्या हो गई जबकि उसका एक साथी घायल हो गया है मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर चल रही है उसे घायल युवक की कहानी पर फिलहाल विश्वास नहीं है। लेकिन पुलिस ने 2 नामजद सहित 5 लोगों पर मामला कायम कर जांच में ले लिया हैं।

दतिया के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बायपास-हमीरपुर रोड की सुनसान जगह पर रविवार की रात 10 बजे कुछ लोगों ने बाइक सवार शिवम दांगी ( उम्र 24 साल) पुत्र अरविंद दांगी निवासी सिंधवारी की गोली मारकर हत्या कर दी। जबकि शिवम के साथी राहुल यादव (उम्र 25 साल) पुत्र अमोल यादव निवासी उड़ीना के कंधे पर गोली लगी है।

घटना के कुछ देर बाद डगरई सरपंच शैलेंद्र यादव फौजी फिल्टर के पास स्थित अपने ऑफिस से चार पहिया वाहन में बैठकर घर ​के लिए निकले तो घायल युवक राहुल ने उन्हें सड़क पर रोक लिया और घटना की जानकारी दी तो सरपंच ने सिविल लाइन पुलिस को इस घटना की सूचना दी।

इसके बाद सिविल लाइन थाना प्रभारी सुनील बनोरिया फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक को पीएम के लिए रवाना करने के साथ राहुल को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। बाद में दतिया जिला अस्पताल से राहुल यादव को ग्वालियर रैफर किया गया है।

राहुल का घटना के कुछ देर बाद एक वीडियो सामने आया जिसमें वह आठ-दस लोगों के नाम बता रहा है। हालांकि उसके द्वारा बताए गए नाम पुलिस के गले नहीं उतर रहे हैं। उसने वीडियो में जो नाम बताए, उनमें से ज्यादातर युवक सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में अपने घर पर थे। पुलिस को घायल युवक और उसके साथियों पर हत्या की शंका है। घायल युवक राहुल ने पुलिस को बताया कि वह सिद्धार्थ कॉलोनी में रहने वाले आनंद यादव सिमरा के घर से शिवम के उनाव रोड स्थित कमरे पर जा रहे थे इसी बीच हमलावरों ने उनपर फायरिंग की और इस वारदात को अंजाम दिया।

फिलहाल पुलिस ने घायल युवक राहुल की रिपोर्ट पर विशाल यादव निवासी कुई और राजा परमार निवासी नौनेर व तीन-चार अज्ञात लोगों पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया है और मामला जांच में ले लिया है।

read more
error: Content is protected !!