close

दतिया

दतियादेशमध्य प्रदेश

दतिया में सर्राफा व्यवसाई की आंखों में मिर्ची झोंक कर लूट, गोली भी मारी, 250 ग्राम सोना 20 किलो चांदी के जेवरात लूट ले गए बदमाश

Datia Business Man Loot

दतिया / दतिया के बड़ौनी कस्बे में एक सर्राफा कारोबारी की आँखों में मिर्ची झोंक कर अज्ञात बदमाश उसका सोने चांदी के आभूषणों से भरा बैग लूट ले गए। बताया जाता है बैग में 250 ग्राम सोना और 20 किलो चांदी और जेवरात थे। इस बीच व्यापारी ने जब बदमाशों से संघर्ष किया तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी और बैग सहित बाईक से फरार हो गए। लूटे गए सोने चांदी के जेवरात की अनुमानित कीमत 30 लाख बताई जा रही है।

लूट की यह सनसनीखेज वारदात जिले के बड़ौनी थाना क्षेत्र के भैरव मंदिर के पास हुई है बताया जाता है शनिवार की रात जब सर्राफा कारोबारी ऋषभ पुत्र भोलाराम सोनी अनाज मंडी स्थित अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था साथ में वह जेवरातों से भरा एक बैग भी लिए हुए था तभी अचानक बाईक पर सवार दो बदमाश उसके नजदीक आए और उन्होंने उसे घेर लिए और एक ने उससे बैग छीनने की कोशिश की और इस बीच झूमझटकी भी हुई जब सर्राफा व्यापारी युवक ने बैंग नहीं छोड़ा तो एकाएक एक बदमाश ने कट्टा निकालकर उसको गोली मार दी जो उसकी जांघ में जा घसी एकाएक गोली लगने से रिषभ की बैग से पकड़ छूट गई और दोनों बदमाश बैंग लेकर बाईक से फरार हो गए बताया जाता है बैग में 250 ग्राम सोना और 20 किलो चांदी के जेवरात थे। घटना के बाद घायल सर्राफा कारोबारी जिला अस्पताल पहुंचा जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

खबर मिलने पर बड़ौनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उसने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। फिलहाल तफ्तीश के बाद पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला कायम कर लिया है और वरिष्ट पुलिस अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और घायल व्यवसाई से मिलकर जानकारी हासिल की। बताया जाता है पुलिस मामले की जांच पड़ताल के साथ बदमाशों की खोजबीन में जुट गए है पुलिस का दावा है लूट के आरोपी जल्द पकड़े जायेंगे।

read more
दतियामध्य प्रदेश

दतिया के जेतपुर आर्मी रेंज में मिला हथगोला फोड़ने पर फटा, एक युवक की मौत, दो गंभीर घायल

Datia Jaitpur Village Hadsa

दतिया/ दतिया जिले के बबीना आर्मी रेंज के जैतपुर गांव में हथगोला फटने से एक युवक की मौत हो गई जबकि एक किशोर समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है जिन्हें झांसी रेफर किया गया है तीनों ही आदिवासी समाज से हैं। बताया जाता हैं यह तीनों कबाड़ा बिनने निकले थे। लेकिन यह पहला हादसा नहीं है इससे पहले भी कई घटनाएं इस इलाके हो चुकी है।

बताया जाता है आज शुक्रवार को सुबह साढ़े नौ बजे एक नाबालिग सहित तीन लोग बसई थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली आर्मी रैंज में कबाड़ा बीन रहे थे। तभी उन्हें नाले में लगभग एक किलो बजनी हथगोला पड़ा मिला उन्होंने उस को उठा लिया उनमें से एक युवक ने हथगोला के अंदर से पीतल निकालने के उद्देश्य से उसे पत्थर पर जोर से पटक दिया। पत्थर पर गिरते ही हथगोले में विस्फोट हो गया विस्फोट काफी भीषण था जिससे पास खड़ा वह युवक बुरी तरह से झुलस गया और मौके पर ही उसकी जान चली गई। जबकि उससे कुछ दूरी पर खड़े दोनों लोग भी घायल हो गए।जानकारी मिलने पर बसई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक को पीएम के लिए भेजा साथ ही दोनों घायलों को पहले बसई अस्पताल पहुंचाया। जहां से उन्हें झांसी रैफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार ग्राम जैतपुर निवासी गंगाराम (18 साल) पुत्र दलुआ आदिवासी अपने चचेरे भाई मनोज (15 साल) पुत्र फेरन आदिवासी और ग्राम हीरापुर निवासी फुफेरे भाई रामू (18) पुत्र घनश्याम आदिवासी के साथ शुक्रवार को सुबह 9 बजे घर से कबाड़ा बीनने के लिए निकले थे। जैतपुर से लगभग एक किमी दूर उत्तरप्रदेश के झांसी जिले की बबीना में आर्मी रैंज का फायरिंग ऐरिया लगा हुआ है। तीनों युवक आर्मी की फायरिंग रैंज में पहुंच गए। यहां कबाड़ा बीनते वक्त उन्हें नाले में एक हथगोला मिला। चूंकि हथगोला में पीतल, तांबा भरा रहता है। गंगाराम ने हथगोला को उठाया और उसे फोड़ने के लिए जोर से पत्थर पर पटका,हथगोला पत्थर पर टकराते ही उसमें जोरदार विस्फोट हुआ जिससे गंगाराम की मौके पर मौत हो गई। जबकि नाबालिग मनोज और फुफेरा भाई रामू घायल हो गए दोनों को गंभीर हालत में बसई अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को झांसी अस्पताल रैफर कर दिया गया है।

आठ साल पहले भी हुआ था हादसा, दो जवान सहित 4 की हुई थी मौत –

जिला मुख्यालय से 90 किमी दूर बसई क्षेत्र की सीमा यूपी के बबीना से लगी हुई है। बबीना में आर्मी की फायरिंग रैंज है। रैंज में जब जवानों का युद्धाभ्यास चलता है तो वहां से चलने वाले हथगोले दतिया जिले की सीमा में गिरते हैं। अक्टूबर 2022 में युद्धाभ्यास के दौरान टी-90 टैंक से गोला (राउंड) दागते समय बैरल फटने पर आर्मी के दो जवान शहीद हो गए थे। इससे पहले साल 2017 में हथगोला को हथोड़े से फोड़ते वक्त फटने से दो युवकों की जान चली गई थी। जबकि एक गंभीर घायल हुआ था। फायरिंग रैंज में इस तरह की घटनाएं आम हो गई हैं। अधिकांश लोग तो घटना होने की सूचना तक पुलिस को नहीं देते हैं।

read more
दतियादेशमध्य प्रदेश

दतिया में ताऊ और भतीजे की करेंट लगने से मौत, खेत में पानी देने के दौरान हुआ हादसा

Died due to Electric shock

दतिया / मध्यप्रदेश के दतिया में करंट लगने से भतीजे और ताऊ की दर्दनाक मौत हो गई जिले के ग्राम थरेट में अपने खेत में पानी देने के दौरान यह दुखद हादसा हुआ है।

जानकारी के अनुसार सेवढ़ा तहसील के थरेट गांव में यह घटना हुई है बताया जाता है अपने ताऊ प्रहलाद शर्मा के साथ भतीजा हिमांशु खेत की फसल को पानी देने आया था जब वह मोटर से पानी दे रहे थे तभी भतीजे हिमांशु का पैर एक बिजली के तार पर पड़ गया जिससे करेंट लगने से वह चिपककर तड़फ़ने लगा ताऊ ने जब देखा तो वह उसे बचाने लगे जिससे उन्हें भी करेंट लगा और वह वही गिर गए और दोनों की मौत हो गई बाद में जब उनके परिजन और ग्रामीण वहां पहुंचे तो देखा दोनों के शव खेत में पानी में पड़े है।

खबर मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और आवश्यक कार्यवाही के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। लेकिन एक ही परिवार के दो लोगों की मौत होने से कस्बे में मातम पसरा हुआ है।

read more
दतियामध्य प्रदेश

दतिया में कलेक्ट्रेड का क्लर्क 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, EOW की कार्यवाही

EOW Datia

दतिया / मध्यप्रदेश के दतिया में जिलाधीश कार्यालय की निर्वाचन शाखा में पदस्थ एक कर्मचारी को EOW ने 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है यह बाबू एक शिक्षक को बहाल कराने और वेतन निकलवाने के एवज में रिश्वत ले रहा था।

बताया जाता है निर्वाचन कार्यालय में पर्यवेक्षक पद पर पदस्थ कर्मचारी बृज भूषण खरे ,निलंबित शिक्षक राजेश शिवहरे को बहाल कराने के साथ उसका वेतन निकलवाने के एवज में 30 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा था बाद में 25 हजार रुपए में सौदा तय हो गया था। जो निलंबित शिक्षक शिवहरे को शुक्रवार को देना थे लेकिन उसे पहले शिक्षक ने उसकी शिकायत EOW ग्वालियर में कर दी थी शुक्रवार को EOW की टीम के साथ शिक्षक राजेश शिवहरे दतिया के न्यू कलेक्ट्रेड पहुंचा, और उसने निर्वाचन कार्यालय शाखा में जाकर बृज भूषण खरे को जैसे ही पैसे दिए EOW की टीम ने इस बाबू को धर दबोचा और रिश्वत लेते वह रंगे हाथों पकड़ा गया इसके बाद घूसखोर बाबू के खिलाफ न्यू कलेक्ट्रेट में हुई इस कार्यवाही से हड़कंप मच गया। पकड़े गए बाबू के खिलाफ EOW ने आगे की कार्यवाही दतिया निर्वाचन कार्यालय में बंद कमरे में पूरी की।

read more
दतियामध्य प्रदेश

दतिया में दर्दनाक हादसा, शहर के बाहर बनी प्राचीन मोटी दीवार ढही, मलबे में दबने से 7 की मौत 2 लोग घायल, कलेक्टर एसपी मौके पर

Datia Wall Fell Down

दतिया/ लगातार हो रही बारिश के बीच मध्यप्रदेश के दतिया में राजगढ़ किले के पास बनी मोटी दीवार ढहने से मलबे में दबकर 7 लोगो की मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर मलबे में दबे लोगों को निकाला गया। प्रशासन ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था।

दतिया में पिछले 30 घंटे से लगातार तेज बारिश हो रही है आज सुबह तड़के करीब 4 बजे जब सभी नींद थे तभी एकाएक दतिया शहर के खलकापुरा के पास बनी पुरानी दीवार ढह गई जिसका मलबा किनारे बने मकान पर गिरा जिससे मकान मलबे में दब गया घटना के बाद चीखपुकार मचने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए उन्होंने पुलिस को खबर की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस और निगम का अमला और एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल पहुंची और मलबा हटाने के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। रेस्क्यू टीम ने एक एक कर 3 महिला और 6 पुरुष को मलबे से बाहर निकाला गया लेकिन उसमें से 7 की मौत हो चुकी थी जबकि 2 की सांस चल रही थी इस बीच कलेक्टर संदीप माकिन और एसपी वीरेंद्र मिश्र सहित पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। बाद में आईजीपी चंबल सुशांत सक्सेना भी वहां पहुंचे और उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया साथ ही घायलों को उचित इलाज के निर्देश दिए।

मलबे में दबने से दम घुटने से 7 लोगों की मौत हो गई मरने वालों में, निरंजन वंशकार ममता पत्नी निरंजन राधा पुत्री निरंजन सूरज पुत्र निरंजन शिवम पुत्र निरंजन किशनलाल वंशकार पुत्र पन्नालाल प्रभा पत्नी किशनलाल वंशकार के नाम शामिल है जबकि मुन्ना पिता खित्ते वंशकार आकाश पिता मुन्ना वंशकार दो लोग घायल हो गए है जिन्हें प्रशासन ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

बताया जाता है दतिया के बुंदेला राजाओं ने अपने राज्य के लोगो और किले की सुरक्षा के मद्देनजर 400 साल पहले चारों तरफ इस मोटी और ऊंची दीवार जिसकी चौड़ाई लगभग 8 फुट होगी उसका निर्माण कराया था। लगता है प्राचीन और क्षतिग्रस्त होने के साथ लगातार बारिश के कारण यह गिर गई।

read more
दतियादेशमध्य प्रदेश

दतिया में युवक का मर्डर, साथी दोस्त घायल, 2 नामजद समेत 5 पर मामला दर्ज, पुलिस संदिग्ध मानकर चल रही है घटना को

A boy died in datia

दतिया / दतिया के हमीरपुर गांव के पास हुई गोलीबारी में एक युवक की हत्या हो गई जबकि उसका एक साथी घायल हो गया है मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर चल रही है उसे घायल युवक की कहानी पर फिलहाल विश्वास नहीं है। लेकिन पुलिस ने 2 नामजद सहित 5 लोगों पर मामला कायम कर जांच में ले लिया हैं।

दतिया के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बायपास-हमीरपुर रोड की सुनसान जगह पर रविवार की रात 10 बजे कुछ लोगों ने बाइक सवार शिवम दांगी ( उम्र 24 साल) पुत्र अरविंद दांगी निवासी सिंधवारी की गोली मारकर हत्या कर दी। जबकि शिवम के साथी राहुल यादव (उम्र 25 साल) पुत्र अमोल यादव निवासी उड़ीना के कंधे पर गोली लगी है।

घटना के कुछ देर बाद डगरई सरपंच शैलेंद्र यादव फौजी फिल्टर के पास स्थित अपने ऑफिस से चार पहिया वाहन में बैठकर घर ​के लिए निकले तो घायल युवक राहुल ने उन्हें सड़क पर रोक लिया और घटना की जानकारी दी तो सरपंच ने सिविल लाइन पुलिस को इस घटना की सूचना दी।

इसके बाद सिविल लाइन थाना प्रभारी सुनील बनोरिया फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक को पीएम के लिए रवाना करने के साथ राहुल को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। बाद में दतिया जिला अस्पताल से राहुल यादव को ग्वालियर रैफर किया गया है।

राहुल का घटना के कुछ देर बाद एक वीडियो सामने आया जिसमें वह आठ-दस लोगों के नाम बता रहा है। हालांकि उसके द्वारा बताए गए नाम पुलिस के गले नहीं उतर रहे हैं। उसने वीडियो में जो नाम बताए, उनमें से ज्यादातर युवक सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में अपने घर पर थे। पुलिस को घायल युवक और उसके साथियों पर हत्या की शंका है। घायल युवक राहुल ने पुलिस को बताया कि वह सिद्धार्थ कॉलोनी में रहने वाले आनंद यादव सिमरा के घर से शिवम के उनाव रोड स्थित कमरे पर जा रहे थे इसी बीच हमलावरों ने उनपर फायरिंग की और इस वारदात को अंजाम दिया।

फिलहाल पुलिस ने घायल युवक राहुल की रिपोर्ट पर विशाल यादव निवासी कुई और राजा परमार निवासी नौनेर व तीन-चार अज्ञात लोगों पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया है और मामला जांच में ले लिया है।

read more
दतियामध्य प्रदेश

दतिया में नहर में गिरा ट्रैक्टर, 3 ग्रामीणों की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत

Tractor Accident

दतिया / मध्यप्रदेश के दतिया जिले के गौदन थाना क्षेत्र स्थित राजापुर नहर में रविवार को एक ट्रेक्टर गिर जाने से तीन लोगों की उसके नीचे दबने से दुखद मौत हो गई। इस घटना के बाद क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। घटना के बाद प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे उन्होंने ग्रामीणों की मदद से तीनों के शव नहर से निकाले और उन्हें पीएम के लिए रवाना किया।

घटना रविवार शाम करीब 6 बजे भांडेर अनुभाग के गोंदन थाना क्षेत्र की है पूर्व उड़ीना सरपंच सोनू के खेत में धान की फसल की बखराई करने के बाद एक ट्रैक्टर पर सबार होकर 7 लोग नहर के किनारे कच्चे मार्ग से अपने गांव लौट रहे थे ट्रेक्टर के पीछे केल्वीवेटर जुड़ा हुआ था तभी कीचड़ भरे रास्ते से एकाएक ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर राजापुर नहर में जा गिरा, बताया जाता है इस हादसे के दौरान नहर पूरी लबालब पानी से भरकर चल रही थी।

घटना की खबर मिलने पर तुरंत एसडीओपी कर्णिक श्रीवास्तव समेत गोंदन पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच 4 लोग सुरक्षित नहर से बाहर निकल आए लेकिन तीन लोग ट्रैक्टर के नीचे दब गए जिन्हें पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला लेकिन तीनों की मौत हो चुकी थी। मरने वालों में कमलेश वंशकार (52 साल)निवासी ग्राम भलका, परमानंद जाटव (45 साल) निवासी ग्राम भलका और गोविंद सिंह पटवा कोरी (42 साल) निवासी ग्राम उड़ीना शामिल हैं।

पुलिस ने शवों को निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भांडेर अस्पताल भेजा है। साथ ही प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

read more
दतियादेशमध्य प्रदेश

दतिया के रतनगढ़ माता मंदिर जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 5 की मौत 20 घायल, जवारे चढ़ाने जा रहे थे माता मंदिर

Tractor trolly fell down

दतिया / मध्यप्रदेश के दतिया में एक बड़ा हादसा हुआ है रतनगढ़ माता मंदिर दर्शन को श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पुलिया से नीचे गिरने के बाद पलट जाने से 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए है खबर मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायलों को एबूलेंस से तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया है बताया जाता है वाहन चला रहे व्यक्ति को अचानक नींद का झोका आ गया जिससे यह बड़ी घटना हो गई।

जानकारी के मुताबिक ग्राम दिसवार के रहने वाले ग्रामीण परिवार ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर रतनगढ़ माता मंदिर के दर्शन और जवारे चढ़ाने के लिए जा रहे थे। जब श्रद्धालुओं से भरी यह ट्रैक्टर ट्राली दुरसड़ा थाना क्षेत्र के जौरा बागपुरा के रास्ते मैथाली पाली के आगे पहुंची तभी अचानक ट्रेक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गड्डे में जा गिरी और पलट गई, जिससे चीख पुकार मच गई, इस हादसे में 5 लोगों की ट्रैक्टर ट्रॉली में दब जाने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई और लगभग 20 श्रद्धालु घायल हो गए जिसमें कुछ की हालत गंभीर हैं।

घटना की जानकारी लगते ही प्रभारी कलेक्टर कमलेश भार्गव और एसपी वीरेन्द्र मिश्रा और पुलिस प्रशासन के आला अफसर मौके पर पहुंचे और 108 एम्बुलेंस के जरिये सभी घायलों को उपचार के लिए दतिया जिला अस्पताल रवाना कर दिया गया है। वहीं, शवों का पंचनामा बनाकर मामले को संज्ञान में लेते हुए हादसे के कारणों की जांच शुरु कर दी है।

इस दुर्घटना में मारने वालों में सोनम पुत्री चंदन अहिरवार (15 वर्ष) क्रांति पुत्री नवल किशोर केवट (17 वर्ष),सीमा पत्नी नवल किशोर (35 वर्ष), कामिनी पुत्री नवल किशोर (19 वर्ष) और विनीता पत्नी पूरन पाल (उम्र 30 वर्ष) शामिल है इन पांचों की ट्रैक्टर ट्रॉली में दबने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

इसके अलावा करीब 20 अन्य लोग घायल हुए है जिसमें विनीता पत्नी पूरन पाल (30 वर्ष), रोशनी पुत्री रमेश अहिरवार (17 वर्ष), ट्रेक्टर ट्रॉली चला रहा ड्राइवर मुलायम दांगी पुत्र घंनश्याम (50 वर्ष) तेजा पत्नी लक्ष्मण (उम्र 55),पाणकुंवर पत्नी बृजभान (40 वर्ष) पंकुबाई पत्नी लालाराम अहिरवार (70 वर्ष), कल्लू दांगी पुत्र जगत सिंह (22 वर्ष),पुष्पा पत्नी रामचरण पाल (60 वर्ष),सुशीला पत्नी हरिराम प्रजापति (40 वर्ष) ,उषा पत्नी महेश बड़ाई (40 वर्ष), पुष्पेंद्र पुत्र नाथूराम दांगी (30 वर्ष), रामकुवर पत्नी बंसी केवट (50 वर्ष), कृष्णकांत पुत्र भागवत प्रजापति (13 वर्ष), दीक्षा पुत्री रामप्रसाद पाल (17 वर्ष),धनवती पत्नि शियाशरण (50 वर्ष) धनवंती केवट पत्नी लखन (40 वर्ष),रामकली बाई पत्नी रामस्वरूप अहिरवार (50 वर्ष), वीरवती पाल पत्नी प्रागिलाल (50 वर्ष),चेतराम पाल (उम्र 80 वर्ष),रानी अहिरवार पत्नी चंदन (32 वर्ष) प्रमुख रूप से शामिल है। जिन्हें पुलिस ने दतिया के जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है।

read more
दतियामध्य प्रदेश

दतिया के तिगरू गांव में भीषण अग्निकांड, पति पत्नि और बेटी की जलने से मौत, एक साथ उठी अर्थी, गांव में मातम

Girl in fire

दतिया/ दतिया जिले के तिगरू गांव में एक कच्चे मकान में लगी आग ने एक पूरे परिवार को लील लिया पति पत्नि सहित उनकी 9 साल की बेटी तीनों की आग में बुरी तरह से झुलस जाने से जान चली गई। बुद्धवार को तीनों का अंतिम संस्कार किया गया इस दौरान उनके बड़े बेटे का रो रोकर बुरा हाल हुआ और इस घटना से गांव में मातम पसरा रहा और किसी भी घर में चूल्हे नही जले।

दतिया के तिगरू गांव में रहने वाले गरीब किसान वीरू करण के घर में हाई टेंशन लाइन के शॉर्ट सर्किट के बाद आग लग गई घर कच्चा था और घास फूस के छप्पर का था आग लगने के बाद उसे उस समय पानी से बुझा दिया गया लेकिन कुछ समय बाद दोपहर में तेज हवाओं के कारण छप्पर में आग फिर से सुलग उठी और उसने भयावह रूप ले लिया जबतक परिवार घर से बाहर निकलता जलता हुआ पूरा छप्पर नीचे आ गिरा जिसमें वीरू करण (37 साल) उसकी पत्नि सरस्वती (34 साल) और उसकी 9 साल की बेटी निधि छप्पर के नीचे दब गई जब आसपास के गांववालो ने देखा तो उन्होंने टिल्लू पंप और अन्य साधनों से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया इस बीच कुछ युवकों ने हिम्मत दिखाकर बीरू उसकी पत्नि बेटे और बेटी को आग के बीच से बाहर निकाला इस प्रयास में वह कुछ ग्रामीण झुलस भी गए लेकिन वीरू करण की बुरी तरह से जल जाने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि उसकी पत्नि सरस्वती और बेटी निधि की सांसे चल रही थी और बेटा राम भी झुलस गया था उन्हें गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन देर रात वह दोनों भी चल बसी। जबकि राम खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

बुद्धवार को तीनों का अंतिम संस्कार किया गया जब अर्थिया सजाई जा रही थी तो मृतक वीरू के बड़े बेटे राम का रो रोकर बुरा हाल था जिससे सभी ग्रामीणों की आंखे भी नम हो गई इस दौरान पूरे गांव में मातम पसरा रहा और किसी के भी घर के चूल्हे नही जले।

स्थानीय ग्रामीण राम प्रताप यादव ने बताया कि आग बड़ी तेजी से लगी और पूरे घर में फेल गई जिससे प्रयास के वाबजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका उसने बताया वीरू अपने बच्चों के लिए जलेबी लाया था जो लगता है उनका अंतिम ग्रास बन गई।

घटना की खबर मिलने पर प्रशासन और अधिकारियों की टीम तिगरू गांव आई और उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण आग लगने के कारणों की खोजबीन की। अधिकारियों ने मृतको के परिजनों को 4 -4 लाख की राशि से 12 लाख की आर्थिक सहायता और क्षतिग्रस्त घर को बनाने के लिए अलग से एक लाख की मदद की घोषणा की है।

read more
दतियामध्य प्रदेश

दतिया के रास जेबी पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने रचा कीर्तिमान, CBSE 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में जिले में मारी बाजी

RassJB Students

दतिया/ मध्यप्रदेश के दतिया के रास जेबी पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने CBSE बोर्ड परीक्षा में एक बार फिर से कीर्तिमान रचा हैं 2024 के परिणामों में इस स्कूल के विद्यार्थियों ने जिले में अब्बल रहते हुए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किया है।

रास जेबी स्कूल की कक्षा 12वीं में विद्यालय की विज्ञान संकाय की छात्रा वंशिका अग्रवाल ने 95.2% अंकों के साथ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि वाणिज्य संकाय में विद्यालय के छात्र विनीत सुखेजा ने 91.8% अंकों के साथ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं तेजस सोनी ने 90.8% के साथ जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

CBSE कक्षा 10वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम में विद्यालय के निकुंज गुप्ता ने 96.6% के साथ जिले में द्वितीय स्थान एवं दर्श सांवला ने 96.4% के साथ जिले में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

वहीं विद्यालय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कक्षा 12वीं विज्ञान संकाय में अक्षरा अग्रवाल ने 94.4% , दिव्यांश गुप्ता ने 94.4% एवं तरुशिखा खरे ने 88.8% अंक प्राप्त किए। वाणिज्य संकाय में कमल अंदानी ने 84% अंक प्राप्त किए। कक्षा 10वीं के छात्र कृष्णा यादव ने 94.8%, माही गुप्ता ने 93.6% एवं अभय गुप्ता ने 92.6% अंक प्राप्त किए। साथ ही निकुंज गुप्ता एवं कृष्णा यादव ने मैथ्स में ,100/100 नंबर प्राप्त कर दतिया जिले का नाम रोशन किया है।

रास जेबी परिवार और स्कूल संचालन मंडल ने सभी विद्याथियों को उनके इस उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

read more
error: Content is protected !!