दतिया / मप्र के दतिया स्थित शैक्षणिक संस्था रास जेबी बसंत पंचमी के अवसर पर 26 जनवरी को विद्यारंभ संस्कार (पट्टी पूजन) कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है। यह कार्यक्रम पूजन हवन और मंत्रोच्चारणों के साथ पूर्ण भव्यता से सम्पन्न होगा। भारतीय संस्कृति से जुड़े इस अभिनव कार्यक्रम में 2 वर्ष से 4 वर्ष तक की उम्र के बच्चें भाग ले सकेंगे।
रास जेबी विद्यालय प्रबंधन के डायरेक्टर राजेश मोर अमित शर्मा गोविंद गुप्ता एवं प्राचार्य नवीन शर्मा ने आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी उन्होंने बताया कि हमारे देश में सनातन संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम की संख्या लगातार घटती जा रही है इस पुरातन भारतीय संस्कृति को चिरस्थाई बनाने के सुप्रयासो के अंतर्गत हमारी शैक्षणिक संस्था ने इस कार्यक्रम के आयोजन का निर्णय लिया है जिसके तहत बसंत पंचमी पर 26 जनवरी को विद्यारंभ संस्कार (पट्टी पूजन) कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है इस कार्यक्रम में 2 वर्ष से 4 वर्ष तक की उम्र के बच्चों का विद्या आरंभ संस्कार कराया जाएगा इसमें काशी और अयोध्या से आए आचार्यगण द्वारा पूरे विधिविधान से मंत्रोच्चारण के साथ पूजन एवं हवन आदि कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा।
डायरेक्टर राजेश मोर ने बताया कि इसके लिए झांसी रोड स्थित रास जेबी विद्यालय परिसर में जोर-शोर से तैयारियां चल रही है 21 हवन वेदिकाएं तैयार की जा चुकी है और सभी संसाधन कार्य पूर्ण किए जा चुके है। डायरेक्टर अमित शर्मा के मुताबिक विद्यालय द्वारा इसके लिए पंजीयन किए जा रहे हैं अभी तक 160 बच्चों द्वारा पंजीयन कराया जा चुका हैं और पंजीयन की प्रक्रिया लगातार जारी है विद्यालय प्रबंधन के डायरेक्टर राजेश मौर एवं अमित शर्मा ने सभी अभिभावकों एवं बच्चों से आग्रह किया है कि विद्यारंभ संस्कार में शामिल होकर इस प्राचीन विद्या पद्धति को आगे बढ़ाएं और सनातन संस्कारों से जुड़े जिससे यह आयोजन सफलता अर्जित करें। उन्होंने बताया विद्यारंभ संस्कार का मुख्य आकर्षण मां पीतांबरा एवं विद्या की देवी माता सरस्वती की महाआरती होगी।