ग्वालियर / ग्वालियर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक के प्रचार रथ पर आज कुशवाह बाहुल्य क्षेत्र बारोल (डबरा) में तोड़फोड़ कर दी गई और प्रचार करने से रोका गया साथ ही वाहन चालक के साथ अभद्रता की गई।
इस घटना को लेकर कांग्रेस उम्मीदवार श्री पाठक ने वीडियो जारी कर बारोल गांव के लोगों से लोकतंत्र की मर्यादा बचाने की अपील की है।
कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक ने कहा कि बारोल गांव में जिस प्रकार से एक जाति विशेष के लोगों ने हमारे प्रचार रथ को रोका, लोकतंत्र में इस प्रकार की घटना बहुत ही शर्मनाक है । मैं सभी से अनुरोध करना चाहता हूं कि लोकतंत्र में स्वच्छंदता और ईमानदारी के साथ चुनाव होना चाहिए। मैं बाहुबलियों के पक्ष में बिल्कुल भी नहीं हूं और इस प्रकार से माहौल खराब करने से लोकतंत्र की मर्यादा भंग होती है।
श्री पाठक ने कहा कि मैं अनुरोध करता हूं कि चुनाव सामान्य तौर पर चल रहा है उसको वैसे ही चलने दे, उसे जातिगत आधार पर न ले जाए। मैं कभी जातिगत आधार पर राजनीति नहीं करता सदैव विकास के आधार पर राजनीति करता हूं । उन्होंने कहा मैं सर्व समाज का मैं सदेव आदर करता रहा हूं और कुशवाह समाज के कई लोग भी मुझसे जुड़े है मैं बारोल के कुशवाह समाज के लोगों से अपील करना चाहता हूं कि सभी लोग प्रचार करने के लिए स्वतंत्र है आप इस दौरान माहौल शांतिपूर्ण रखे जिससे चुनाव में कोई व्यविधान उत्पन्न न हो हमें और जातिगत भावनाओं से ऊपर उठकर लोकतंत्र की मर्यादा को बचाना होगा। अंत में उन्होंने आग्रह किया कि जो लोग प्रचार वाहन चला रहे हैं वह उनकी जीविका है कृपया उनके साथ अभद्रता न की जाए।
उक्त घटना के बारे में गाड़ी ड्राइवर मनीष साहू ने बताया कि मैं तीन पहिया छोटी लोडिंग गाड़ी जिस पर प्रचार रथ बनाया गया है, को लेकर आज डबरा के बारोल गांव में प्रचार के लिए गया तो उस गांव के कुशवाह समाज के लोगों ने प्रचार होने पर रोक लगाई मुझसे अभद्रता की और गाड़ी की फ्लेक्स काट दी और मुझे बोला कि यहां कांग्रेस का प्रचार नहीं होगा और कहा कि इस गाड़ी को तुरंत यहां से दूसरे स्थान पर ले जाएं। उसके बाद मैं अपने प्रचार वाहन को वहां से दूसरे स्थान पर ले गया।