टीकमगढ़ / मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है एक मां अपनी तीन मासूम बेटियों के साथ कुएं में कूद गई और पानी में डूबने से मां और बेटियों की दुखद मौत हो गई। मामला पारिवारिक विवाद का बताया जा रहा हैं।
टीकमगढ़ जिले के थाना जतारा के गांव मुहारा में यह बड़ी घटना घटी है इस गांव की रहने वाली महिला रामादेवी कुशवाह ने अपनी तीन मासूम बेटियों के साथ गांव के एक कुएं में कूद कर जान देदी। बच्चियों की उम्र 5 साल 3 साल और 8 माह बताई जा रही हैं।
कुएं में उतराते शवों को देखकर गांव में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों ने पुलिस को खबर की पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से खटिया के सहारे रेस्क्यू कर चारों के शवों को बाहर निकाला और उनकी शिनाख्त करवाई। मृतकों के शरीर काफी देर तक पानी में पड़े होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता क्योंकि सभी के शरीर काफी अकड़ गए थे। पुलिस ने सभी शवों को पोस्मार्टम के लिए रवाना किया और मार्ग कायम कर प्रकरण जांच में ले लिया हैं।
बताया जाता है यह मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा हुआ है थाना प्रभारी के मुताबिक पुलिस महिला के पति और उसके परिवारजनों से भी पूछताछ करेगी।