close

टीकमगढ़

टीकमगढ़मध्य प्रदेश

टीकमगढ़ में मां तीन मासूम बेटियो के साथ कुएं में कूदी, चारों की मौत

WELL

टीकमगढ़ / मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है एक मां अपनी तीन मासूम बेटियों के साथ कुएं में कूद गई और पानी में डूबने से मां और बेटियों की दुखद मौत हो गई। मामला पारिवारिक विवाद का बताया जा रहा हैं।

टीकमगढ़ जिले के थाना जतारा के गांव मुहारा में यह बड़ी घटना घटी है इस गांव की रहने वाली महिला रामादेवी कुशवाह ने अपनी तीन मासूम बेटियों के साथ गांव के एक कुएं में कूद कर जान देदी। बच्चियों की उम्र 5 साल 3 साल और 8 माह बताई जा रही हैं।

कुएं में उतराते शवों को देखकर गांव में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों ने पुलिस को खबर की पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से खटिया के सहारे रेस्क्यू कर चारों के शवों को बाहर निकाला और उनकी शिनाख्त करवाई। मृतकों के शरीर काफी देर तक पानी में पड़े होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता क्योंकि सभी के शरीर काफी अकड़ गए थे। पुलिस ने सभी शवों को पोस्मार्टम के लिए रवाना किया और मार्ग कायम कर प्रकरण जांच में ले लिया हैं।

बताया जाता है यह मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा हुआ है थाना प्रभारी के मुताबिक पुलिस महिला के पति और उसके परिवारजनों से भी पूछताछ करेगी।

read more
टीकमगढ़मध्य प्रदेश

टीकमगढ़ में महिला ने तीन बच्चों के साथ कुएं में कूदकर जान दी

Tikamgarh Suicide case

टीकमगढ़ – मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के भेलसी गांव से रविवार को लापता नवयुवती और उसके तीन मासूम बच्चों के शव आज पुलिस ने एक कुएं से बरामद किये हैं। इस बड़ी और दुख भरी घटना से क्षेत्र में मायूसी छा गई हैं। लेकिन पुलिस का अनुमान है कि दिमागी हालत के चलते महिला ने खुद इस वारदात को अंजाम दिया लेकिन वह जांच के साथ पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की बात कह रही है।

टीकमगढ़ जिले के भेलसी गांव की रहने वाली श्रीमती भारती कुशवाहा कल रविवार की सुबह दस बजे अपने तीन बच्चों के साथ लापता हो गई थी परिजनों द्वारा ढूंढने के बाद जब महिला नहीं मिली तो इसके बाद रविवार की रात आठ बजे संबंधित बल्देवगढ़ पुलिस थाने में पति ने सूचना दी गई जिस पर पुलिस ने उनकी गुमशुदगी का मामला कायम किया लेकिन आज दूसरे दिन सोमवार की सुबह पति ने पुलिस थाने में जानकारी दी कि गांव के ही पास स्थित एक खेत में बने कुएं में उसकी पत्नी और 3 बच्चों की लाश तेर रही है तुरंत पुलिस संक्रिय हुईं और मौके पर जा पहुंची और शवों की बाहर निकालने की कार्यवाही शुरू की गई।

पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे ने प्रेस को बताया कि महिला भारती कुशवाहा मानसिक रूप से डिस्टर्ब थी जिसका इलाज ग्वालियर में चल रहा था उन्होंने बताया कि उसके तीन बच्चे थे बड़ा 6 साल का मझला तीन और सबसे छोटा एक साल का है एसपी के मुताबिक संभवतः दिमागी बीमारी के चलते उक्त महिला ने पहले तीनों बच्चों को कुएं में फेंका इसके बाद उसने भी स्वयं भी कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली ऐसा प्रथम दृष्टया लग रहा है उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला कायम कर जांच में ले लिया है आगे पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद इस बड़ी घटना का पूरी तरह खुलासा होगा।

लेकिन सबाल यह भी उठते है कि यदि महिला मानसिक रूप से बीमार थी तो वह जुंग में अपनी जान दे सकती थी और खुद कुएं में गिरती उसे ऐसी हालत में अपने साथ बच्चों को लेजाने और उन्हें भी कुएं में गिराने की समझ कहा से आ गई इससे तो यही लगता है उसमें सोचने समझने की शक्ति तो थी कि मेरे मरने के बाद मेरे इन मासूम बच्चों का क्या होगा? कही इस खुदकुशी के पीछे कोई और कहानी तो नही है जिसे उंसका पति और ससुराल पक्ष छुपाने की कोशिश कर रहा है और अभी तक तो पुलिस भी उन्हीं की बात को बल दे रही हैं।

read more
टीकमगढ़मध्य प्रदेश

टीकमगढ़ के टोरी गांव में तेंदुए का हमला, तीन किसानों सहित रेंजर को भी किया जख्मी, पन्ना टाईगर रिजर्व की टीम पकड़ेगी खूंखार तेंदुए को

Panther Attack
  • टीकमगढ़ के टोरी गांव में तेंदुए का हमला ,

  • तीन किसानों सहित रेंजर को भी किया जख्मी,

  • पन्ना टाईगर रिजर्व की टीम पकड़ेगी खूंखार तेंदुए को

टीकमगढ़ – मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के ग्राम टोरी में खूंखार तेंदुए ने खेत पर काम कर रहे 3 किसानों पर जानलेवा हमला कर दिया जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए लेकिन जब वन अमला घटना स्थल पर दरियाफ्त करने पहुंचा तो झाड़ियों में छुपे खूनी तेंदुए ने फॉरेस्ट रेंजर पर भी हमला बोल दिया, जिससे रेंजर भी जख्मी हो गये इस बीच मौजूद वन कर्मी और ग्रामीणों ने हल्ला मचाया जिससे तेंदुआ भाग गया। रेंजर सहित घायल तीनो किसानों को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। और उस खूँखार तेंदुए को पकड़ने के लिये पन्ना टाइगर रिजर्व की रेस्क्यू ऑपरेशन टीम को बुलाया गया है। लेकिन टोरी और आसपास के गांवों में तेंदुए के आने से दहशत है।

जिले के पलेरा कस्बे के ग्राम टोरी से लगे जंगल से सोमवार को तेंदुआ घुस आया इसने सबसे पहले खेत पर काम कर रहे छिदामी प्रजापति पर हमला बोला एकाएक जंगली जानवर के हमला करने से वह घबरा गया और उसकी चीखता चिल्लाता घायल अवस्था मे किसी तरह तेंदुए की पकड़ से छूटकर गांव की ओर भागा उसे लहूलुहान देखकर दो ग्रामीण युवक देवेंद्र पटेरिया और रमसू खेतों की ओर गये तो झाड़ियों में छुपे उस तेंदुए ने इन दोनों पर भी हमला कर दिया इस बीच वहां ग्रामीण इकट्ठा हो गये और तेंदुआ भीड़ देखकर आसपास कही छुप गया।

इस बीच ग्रामीणों ने इस घटना की खबर पुलिस और वन विभाग को की तब जतारा बीट के रेंजर वैभव सिंह चंदेल वन अमले के साथ गांव पहुंचे जब वे ग्रामीणों के साथ खेत के आस पास तेंदुए की तलाश कर रहे थे तभी वहां छुपे तेंदुए ने वन विभाग की टीम पर भी छलांग लगादी और उसकी जद में आये रेंजर उंसके हमले से घायल हो गये तभी शोर होने पर तेंदुआ फिर गायब हो गया।

बाद में पुलिस और वन विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को पलेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां उनका प्राथमिक इलाज कर उन्हें जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है।

इस खूंखार तेंदुए की इस इलाके में आमद से टोरी सहित आसपास क्षेत्रों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है खेतों के पास बने घरों में भी कुछ ग्रामीण वहां पर फंसे हुए हैं और अचानक तेंदुए का हमला होने से ग्रामीण दहशत में है जबकि तेंदुआ फिलहाल इसी इलाके में मौजूद है। स्थानीय पुलिस प्रशासन और वन विभाग की टीम मौके पर है और उसको पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है ग्रामीणों का कहना है कि सभी लोग काफी डरे हुए और दहशत में हैं और प्रशासन जल्द से जल्द इस तेंदुए को पकड़े जिससे वे सुरक्षित हो और अपने खेतों पर आ जा सके।

इधर वन विभाग के बीट प्रभारी ललित राय ने बताया की वन एवं प्रशासन के आला अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है 25 लोगों का दल आने बाला है और पकड़ने का कार्य जल्द किया जायेगा। बताया जाता है चूंकि यह तेंदुआ मनुष्य पर हमलावर हो गया है इसलिये इसे पकड़ने के लिये वरिष्ठ प्रशासन ने पन्ना टाईगर रिजर्व की रेस्क्यू टीम को बुलाया है जो आज मंगलवार को आ रही है ।

read more
टीकमगढ़मध्य प्रदेश

स्टेट बैंक का फील्ड ऑफिसर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

  • स्टेट बैंक का फील्ड ऑफिसर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

  • टीकमगढ़ में लोकायुक्त की कार्यवाही

टीकमगढ़– मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के फील्ड ऑफीसर और उसके चपरासी को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया हैं। लोकायुक्त की इस कार्यवाही से हड़कंप मच गया है ।

टीकमगढ़ जिला मुख्यालय से 25 किमी दूर स्थित एसबीआई बैंक की दिगौड़ा ब्रांच में सागर लोकायुक्त पुलिस ने यह कार्रवाई की। जहां पर टीम ने बैंक के फील्ड ऑफिसर महेंद्र सिंह मीणा को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिफ्तार किया है।

लोकायुक्त डीएसपी राजेश खेड़े ने बताया की राजेन्द्र नगर गांव निवासी देवेंद्र अहिरवार द्वारा लोकायुक्त सागर पुलिस को शिकायत की गई थी कि एक योजना का लाभ दिलाने के लिए फील्ड ऑफिसर महेंद्र सिंह मीणा द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी। इसमें आवदेक देवेंद्र अहिरवार से शुक्रवार को रिश्वत की राशि देना तय किया गया।

जब देवेंद्र ने बैंक के बाहर फील्ड ऑफिसर महेंद्र सिंह मीणा को 10 हजार की रिश्वत दी तो रिश्वत हुए ट्रेप हो गए। इसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का चपरासी राकेश केवट भी सहआरोपी बनाया गया, जिसके माध्यम से पूरी बातचीत हुई थी। फिलहाल लोकायुक्त की कार्रवाई पुलिस थाना दिगौड़ा में चल रही है, जहां पर आरोपितों को ले जाया गया है।

रिपोर्ट – नरेंद्र अरजरिया टीकमगढ़

read more
टीकमगढ़मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश के खरगापुर में बड़ा हादसा, एक ही परिवार के पांच सदस्यों के शव घर में फंदे से लटके मिले, पुलिस जांच में जुटी

Suicide
  • मध्यप्रदेश के खरगापुर में बड़ा हादसा,

  • एक ही परिवार के पांच सदस्यों के शव घर में फंदे से लटके मिले, पुलिस जांच में जुटी

टीकमगढ़ – मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के खरगापुर में एक ही परिवार के पांच सदस्यों के शव घर के अंदर फंदे से लटके मिले हैं। इस परिवार के गणेश चतुर्थी की रात आत्महत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। मरने वालों में दो पुरुष, दो महिलाओं समेत एक चार साल का बच्चा भी शामिल है। लेकिन शव जिस तरह जमीन को छूते हुए मिले और शरीर पर खून के दाग हैं, उसे देखकर मामला संदिग्ध लग रहा है।

घटना की खबर मिलने के बाद एसपी प्रशांत खरे समेत पुलिस के आला अधिकारी और फोरेंसिक टीम मौके पर जा पहुंची।

बताया जाता है खरगापुर के वार्ड नंबर 8 में धर्मदास सोनी अपने परिवार के साथ रहते थे। रविवार सुबह जब दूध देने वाला घर पर आया और काफी देर तक आवाज देने के बाद दरवाजा नहीं खुला तो उसने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद दरवाजा तोड़ा गया। अंदर धर्मदास सोनी समेत उनके परिवार के 5 सदस्य फंदे से लटके हुए थे।

मरने वालों में धर्मदास सोनी, इनकी पत्नी पूजा सोनी, पुत्र मनोहर सोनी, पुत्रवधु सोनम सोनी, पोता सानिध्य सोनी था। 4 सदस्य एक कमरे में और मनोहर सोनी का शव एक अन्य कमरे में मिला। पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना कर अपनी तफ्तीश शुरू करदी है एसपी प्रशांत खरे का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है।

लेकिन इस परिवार ने एकसाथ खुदकुशी करने का फैसला क्यों लिया यह फिलहाल स्पष्ट नही हो पाया है और जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ हो सकेगी कि यह हत्या है या आत्महत्या है फिलहाल किसी निष्कर्ष पर नही पहुंचा जा सकता हैं।

read more
error: Content is protected !!