close

झाबुआ

झाबुआमध्य प्रदेश

आदिवासी आश्रम की नावालिग छात्राओं से एसडीएम ने की अश्लील हरकत, निलंबन के बाद गिरफ्तारी

SDM Suni kumar Jha

झाबुआ/ मप्र के झाबुआ के एसडीएम सुनील कुमार झा पर आदिवासी आश्रम की नावालिग छात्राओं से छेड़छाड़ और अश्लील बात करने का संगीन आरोप लगा है शिकायत के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ पास्को के साथ एसटीएससी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है जबकि प्रशासन और पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल उन्हें निलंबित करने के साथ गिरफ्तार भी कर लिया है।

बताया जाता है झाबुआ के नावालिग आदिवासी छात्रा आश्रम की जिन तीन छात्राओं ने शिकायत की है उनमें से दो की उम्र 13 ..13 साल और एक लड़की की उम्र 11 साल है इन छात्राओं के मुताबिक रविवार को 4 बजे एसडीएम सुनील कुमार झा आश्रम का निरीक्षण करने आए थे उस समय छुट्टी होने से यह बालिकाएं आश्रम के बाहर खेल रही थी पहले एसडीएम कमरा नंबर 5 में पहुंचे और निरीक्षण के बाद बाहर चले गए लेकिन वह फिर दोबारा उसी कमरे में लौटकर आए और बैठ गए और हमसे बात करते हुए अनुचित और उल्टे सीधे सवाल करने लगे और हमारे साथ अश्लील हरकतें (बेड टच) करने लगे जो बच्चियों को अच्छा नहीं लगा। बाद में उन्होंने यह पूरी बात अपनी अधीक्षिका को बताई यह सुनकर अधीक्षिका ने तुरत फुरत पूरी जानकारी से अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया।

झाबुआ के पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने बताया कि आदिवासी आश्रम की अधीक्षिका निर्मला खारवड़े ने पीड़ित छात्राओं के साथ झाबुआ पुलिस थाने में एसडीएम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, मामले को देखते हुए पुलिस ने इसकी पूरी जानकारी कलेक्टर को दी कलेक्टर ने मामले की नजाकत को देखते हुए सोमवार को इंदौर संभाग के कमिश्नर को एसडीएम को निलंबित करने की अनुशंसा भेजी थी और उसपर कमिश्नर ने उन्हें निलंबित करते हुए उन्हें बुरहानपुर अटैच कर दिया। एसपी के मुताबिक एसडीएम सुनील कुमार झा को पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है।

read more
झाबुआमध्य प्रदेश

गालीगालोच की आडियो ने करा दी झाबुआ एसपी की विदाई, मुख्यमंत्री ने किया सस्पेंड

Suspended SP Jhabua Arvind Tiwari

झाबुआ / झाबुआ के पुलिस कप्तान की विदाई एक ऑडियो ने करवा दी, बताया जाता है झाबुआ के एसपी अरविंद तिवारी ने अपनी सुरक्षा की गुहार लगा रहे पीड़ित छात्रों से ना केवल अभद्रता की बल्कि गालियां देते हुए उन्हें थाने में बंद करने की धमकी भी दे डाली लेकिन छात्रों ने इस बातचीत की रिकार्डिंग कर ली और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भेज दी उन्होंने तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक अरविंद तिवारी को सस्पेंड कर दिया।

जो आडियो सामने आया है उसमें एक छात्र पुलिस अधीक्षक से अपने साथ साथ अपने साथी 40 छात्रों की सुरक्षा की गुहार लगा रहा है छात्र कह रहा है सर कुछ असामाजिक तत्व हमें बेबजह परेशान कर रहे है और हमें मारने की धमकी दे रहे है हम पढ़ने नही जा पा रहे हमारा आपसे आग्रह है उनसे आप हमारी सुरक्षा करवाए हम थाने पर है लेकिन हमारी यहां सुनी नहीं जा रही फोन पर बात करने के दौरान एसपी उल्टा उस छात्र को गालियां सुनाते हुए कहते है अभी दिलाता हूं साले सुरक्षा मैं जानता हूं तुम कितने बदमाश हो उल्टा एसपी सुरक्षा की मांग करने वाले छात्र को पुलिस थाने में बंद करने की धमकी देने लगते है जब वह कहता है मैं अकेला नहीं हूं मेरे साथ 40 छात्र यहाँ है तो एसपी तिवारी कहते है हम सभी 40 छात्रों को बंद कर देंगे और एसपी उल्टा उन छात्रों पर ही अपना रुआब दिखाकर अपशब्दों के साथ उल्टा सीधा बोलने लगते हैं।

लेकिन एसपी से बात करने वाले छात्र ने इस बातचीत की रिकार्डिंग कर ली और शिकायत के साथ आडियो जब सीएम के पास पहुंचती है तो पहले सीएम एसपी तिवारी को पुलिस मुख्यालय भोपाल अटैच करने के आदेश देते है लेकिन जब उस आडियो की सच्चाई अर्थात आवाज की पुष्टि हो जाती है कि आडियो में जो आवाज है वह एसपी अरविंद तिवारी की है तो वह एसपी को सीधा सस्पेंड कर देते हैं।

बताया जाता है एसपी अरविंद तिवारी चार माह पहले ही झाबुआ में पदस्थ हुए थे लेकिन अपनी गलत कारगुजारी और पुलासिया दंभ में पहले PHQ भेजे गए बाद में सस्पेंड कर दिए गए।

लगता है जिस अफसर को लगातार अच्छी पोस्टिंग मिलती है, उसे गुरुर आ जाता है और वो अपने आगे सभी को अदना समझने लगता है लेकिन आज ऐसे ही एक पुलिस अफसर को सबक जरूर मिला इससे अन्य अधिकारी भी सतर्क जरूर हो जाएंगे और आम लोगो की बात सुनने और कार्यवाही करने के साथ अच्छा व्यवहार भी करेंगे।

Jhabua SP Suspension Letter
read more
error: Content is protected !!