जबलपुर/ मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित एक निजी हॉस्पिटल में अचानक लगी आग में 10 मरीजों की झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई जबकि 13 मरीजों और अन्य लोगो को गंभीर स्थिति में दूसरे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है घटना के बाद पहुंचे दमकल दस्ते ने आग बुझाई साथ ही एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर मरीजों को बाहर निकाला संभावना है कि यह अग्निकांड बिजली के शॉर्ट सर्किट से हुआ।
यह हादसा जबलपुर के ट्रांसपोर्ट नगर के पास स्थित न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में आज दोपहर हुआ बाहर की तरफ मोजूद अस्पताल के मेडिकल स्टोर से आग लगना शुरू हुई और देखते ही देखते नीचे के पूरे माले को आग ने अपनी जद में ले लिया जिससे आग की लपटों के साथ गाढ़ा धुआं चारो और फेल गया खबर मिलने पर स्थानीय पुलिस निगम का फायर ब्रिगेड का दस्ता और एनडीआरएफ की टीमें तत्काल वहां पहुंची और तुरत फुरत आग बुझाने के साथ मरीजों को बचाने और बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया गया बताया जाता है घटना के दौरान 15 से 20 मरीज अस्पताल में भर्ती थे। तुरंत कार्यवाही के बावजूद मरीज बुरी तरह झुलस गए जिनमें से 10 की मौत हो गई जबकि एनडीआरएफ की टीम ने करीब 13 मरीजों और अन्य लोगो को बाहर निकाला और झुलसे हुए लोगो को दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक संभवत यह आग बिजली शॉर्ट सर्किट से लगी एक सवाल पर उनका कहना था कि आग लगने के कारणों का पता लगाने के साथ इस निजी अस्पताल में फायर इक्यूपमेंट थे और फायर एनओसी थी या नहीं इसकी जांच भी की जायेगी और दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जायेगी
इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वे स्थानीय प्रशासन के संपर्क में है उन्होंने मृतक मरीजों के परिजनों को 5 – 5 लाख मुआवजा देने के साथ घायलों को 50 – 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद और मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी।