जबलपुर / मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के तिनेटा देवरी गांव में बेहद ही दुखद हादसा सामने आया है यहां ट्रेक्टर पलटने से 5 भाईयों की मौत हो गई मरने वालों में तीन सगे और दो चाचा के लड़के थे लेकिन सबसे बड़ी बात है कि मरने वाले भाईयो की बहन की आज शादी थी। इस घटना में 2 बच्चें घायल भी हुए है। इन सभी की उम्र 10 से 18 साल की थी।
जिले के चरगांवा थाना क्षेत्र में आता है तिरेटा देवरी गांव l इस गांव में रहने वाले रामप्रसाद ठाकुर के घर में आज सोमवार को बेटी की शादी थी घर में मेहमानों का जमघट था और सभी हंसीखुशी विवाह की तैयारियों में लगे थे इस बीच रामप्रसाद ने अपने बड़े बेटे धर्मेंद्र से कहा पानी की किल्लत आयेगी इसलिए वह पड़ोस के गांव से पानी का टैंकर ले आएं, धर्मेंद्र साढ़े ग्यारह बजे अपना ट्रेक्टर लेकर जब निकला तो उसके भाई राजवीर और लवी ने संग जाने की जिद की धर्मेंद्र ने उन्हें ट्रेक्टर पर बैठाए लिया तभी धर्मेंद्र के चाचा के दो बेटे देवेंद्र और अनूप आ गए वह और दो रिशेदारी में आए बच्चें दलपत और विक्रम भी ट्रेकर पर बैठ गए।
एएसपी सूर्यकांत मिश्रा ने बताया कि आज धर्मेंद्र की बहन की शादी थी पानी लेने के लिए धर्मेंद्र ट्रैक्टर चलाते हुए निकला था जब ट्रेक्टर गांव से करीब 500 मीटर दूर निकल आया तो एकाएक सड़क से उतर गया और नीचे खेत में जाकर पलट गया जिसके नीचे सभी बच्चें दब गए, उन्होंने बताया इस हादसे में 5 बच्चों की मौत हो गई जबकि 2 बच्चे घायल हो गए है।
मरने वालों में धर्मेंद्र ठाकुर पुत्र रामप्रसाद ठाकुर उम्र 18 साल,देवेंद्र पुत्र मोहन बरकड़े 15 साल, राजवीर पुत्र रामप्रसाद ठाकुर 13 साल, अनूप पुत्र गोविंद वरकड़े 12 साल, लकी पुत्र रामप्रसाद ठाकुर 10 साल शामिल है इसमें धर्मेंद्र राजवीर और लवी तीनों सगे भाई थे जबकि देवेंद्र और अनूप, धमेंद्र के चाचा के बेटे थे। इनके आलावा दलपत पुत्र निरंजन गौड़ 12 साल, विक्रम पुत्र रामकुमार उईके 10 साल घायल हुए है, इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है यह दोनों शादी में आए रिश्तेदारों के बच्चें है।
स्थानीय प्रशासन ने फौरी तौर पर मृतक परिवार को 50 – 50 हजार रुपए की और घायल बच्चो के परिजनों को 10 – 10 हजार रूपए की आर्थिक मदद प्रदान की है जबकि इस घटना की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गहरा दुख व्यक्त किया है एक्स पर उन्होंने लिखा कि 5 बच्चों की असामायिक मौत पर उन्हें गहरा दुख हुआ है वह बच्चों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते है साथ ही महाकाल इनके परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें उन्होंने कहा कि मृत बच्चों के परिजनों को 50 – 50 हजार की और घायलों को उचित इलाज और 10 – 10 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी गई है जबकि प्रदेश के मंत्री राकेश सिंह घटना के बाद मेडिकल कॉलेज पहुंचे और उन्होंने यहां भर्ती घायल बच्चों को देखा और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली साथ ही अस्पताल प्रशासन को उचित इलाज के निर्देश दिए।