जबलपुर/ जबलपुर के पास सोमती नदी में एक तेज रफ़्तार स्कार्पियो गाड़ी के अनियंत्रित होकर गिर जाने से उसमें सवार 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोगों की हालत काफी गंभीर है जिन्हें मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया है। खास बात है पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सब्बल से गेट चौड़ा करके किसी तरह घायलों और शवों को बाहर निकाला।
घटना की जानकारी मिलने पर चरगंवा थाना प्रभारी अभिषेक प्यासी तुरंत टीम के साथ घटना स्थल पहुंच गए थे लेकिन गाड़ी बुरी तरह से पिचक गई थी और उसके गेट बुरी तरह से फंस गए थे पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला इस दौरान पुलिस ने सब्बल से गाड़ी के गेट को काफी मशक्कत के बाद चौड़ा किया और सभी को बाहर निकाला, 4 लोगों की इस घटना में मौत हो गई थी। जबकि दो युवकों गंभीर रूप से घायल हो गए है जो बोलने की स्थिति में भी नहीं थे।
बताया जाता है यह सभी चौकीताल गांव के रहने वाले थे और गांव से जबलपुर जा रहे थे इस हादसे में मरने वालों में किशन पटेल पुत्र गुलज़ारी लाल पटेल (35 साल), महेंद्र पटेल पुत्र तीरथ पटेल (35 साल), सागर पटेल पुत्र राजेश पटेल (17 साल), राजेंद्र पटेल पुत्र नारायण पटेल (36 साल) शामिल है जबकि जितेंद्र लोधी पुत्र नारायण पटेल (36 साल) और मनोज प्रताप पुत्र गोविंद पटेल (35 साल) गंभीर रूप से घायल हुए है पुलिस ने इन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।
थाना प्रभारी अभिषेक प्यासी ने बताया कि गुरुवार को दोपहर में एक सफेद कलर की स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार 6 लोग चरगंवा से जबलपुर जा रहे थे जब इनकी गाड़ी सोमती नदी के पुल पर पहुंची तभी अनियंत्रित होकर पुल से नीचे नदी में जा गिरी ग्रामीणों की मदद से काफी कोशिशों के बाद शवों और घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला गया। इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल है। शवों को पीएम के लिए भेजा गया है और घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उभीबे बताया इस वाहन में एक बकरा भी मिला है जो जीवित है।