छिंदवाड़ा / मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में बेटी के लव मैरिज करने से नाराज एक पिता ने एक अपने नाबालिग बेटे के साथ दामाद को घर से बुलाकर चाकुओं से गोद डाला, युवक को मोहल्लेवालो की मदद से परिजन अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह घटना रविवार रात साढ़े नो बजे शहर के बढ़िया लाइन के चाटामेटा की है पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है जबकि बेटा फरार बताया जाता है।
बताया जाता है मृतक योगेश मालवीय और राधा मालवीय एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे दोनों के परिवार का एक दूसरे के यहां आना जाना भी था इसी बीच योगेश और राधा में पहले दोस्ती हुई फिर वह प्यार में बदल गई, लेकिन राधा के पिता दिनेश मालवीय को यह रिश्ता पसंद नही था। जिसके चलते दोनों ने अगस्त 2024 में कोर्ट में जाकर मैरिज कर ली, जिससे पिता दिनेश मालवीय काफी नाराज था। बताया जाता है एक ही जाति के होने से परिवार को यह रिश्ता मंजूर था लेकिन उसके पिता बिल्कुल खिलाफ थे जानकारी मिली है कि शनिवार को वह अपनी बेटी को लेने योगेश के घर भी गए था लेकिन बेटी राधा ने उनके साथ जाने से मना कर दिया।
वारदात के समय योगेश के पत्नी राधा घर में थी जब हमले के दौरान शोर हुआ तो पड़ोसी आ गए उन्होंने दिनेश को पकड़ लिया लेकिन उसका नाबालिग बेटा मौके से फरार हो गया बाद में डायल 100 को बुलाकर दिनेश को पुलिस के हवाले कर दिया और इस बीच परिजन अन्य लोगों की मदद से घायल योगेश को अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
छिंदवाड़ा के परासिया SDOP जितेंद्र जाट ने बताया कि 26 वर्षीय योगेश मालवीय बढ़िया लाइन के बसोड़ी में अपने घर में था तभी रविवार की रात दिनेश मालवीय अपने 17 साल के बेटे के साथ उसके घर पहुंचा और उसने दरवाजा खटखटा कर योगेश को घर से बाहर बुलाया, और जब वह बाहर आया तो पिता पुत्र दोनों उसके पेट और छाती में चाकूओ से ताबड़तोड़ तरीके से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने राधा के लिया और योगेश के ससुर दिनेश मालवीय को गिरफ्तार कर लिया है और दूसरे आरोपी उसके नाबालिग बेटे की तलाश की जा रही हैं।