close

छिंदवाड़ा

छिंदवाड़ापन्नामध्य प्रदेश

छिंदवाड़ा में बाघ ने किसान का शिकार किया, पन्ना में बाघ ने 10 साल के बालक पर किया हमला, भाभी ने बचाई जान, हालत गंभीर

Tiger Attack

छिंदवाड़ा, पन्ना / छिंदवाड़ा के कन्हार वन क्षेत्र के पास बाघ ने एक किसान का उसके खेत में शिकार कर लिया। जबकि पन्ना टाईगर रिजर्व से लगे इटवाकला गांव के जंगल में बाघ ने एक 10 साल के बच्चे पर हमला कर दिया शुक्र है कि इसकी भाभी के शोरगुल से बाघ भाग गया लेकिन नाबालिग बालक गंभीर रूप से घायल हो गया हैं।

पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या इतनी अधिक बढ़ गई है कि अब पार्क से निकलकर बाघ सड़कों पर विचरण करने के साथ गांव में घुस रहे हैं कुछ ऐसा ही मामला कुछ दिनों से पन्ना टाइगर रिजर्व की सीमा से लगे ग्राम इटवा कला में देखा जा रहा है जहां बाघ की चहल कदमी से ग्रामवासी परेशान हैं आलम यह है कि अब ग्रामवासी सूरज ढलते ही अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं।

पन्ना के इटवा कला गांव के जंगल में बकरी चराने गए 10 साल के एक नाबालिग लोकेंद्र आदिवासी पर खूंखार वन्यजीव बाघ ने जानलेवा हमला कर दिया किसी तरह पास में ही मौजूद उसकी भाभी ने हल्ला मचाया और बाघ को पत्थर मारकर किसी तरह नाबालिक की जान बचाई। घायल लोकेंद्र की मां दसिया बाई आदिवासी ने बताया कि उसका बेटा जंगल में बकरी चराने के लिए गया हुआ था इसी दौरान झाड़ियां के पीछे छिपे बाघ ने उस पर हमला कर दिया किसी तरह उसकी भाभी के द्वारा चीखने चिल्लाने एवं पत्थर मारने पर बाघ वहां से भाग खड़ा हुआ और आसपास से इकट्ठा हुए गांव के लोग खून से लथपथ अवस्था में बेटे को कंधे पर बैठा कर गांव लेकर आए।

ग्रामीणों ने वनकर्मियों को घटना की जानकारी दी जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घायल नाबालिक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती करवाया जहां उसका उपचार जारी है घटना में नाबालिक की सीने और कमर में गंभीर चोटें आई हैं।

Tiger attack on child
Tiger attack on child

इधर छिंदवाड़ा जिले के पिलकापार गांव के रहने वाले किसान गुलाब बरकडे मंगलवार को कन्हार वन क्षेत्र में आने वाले अपने खेत पर काम कर रहे थे इसी बीच पास के जंगल से निकलकर एक बाघ ने अचानक हमला कर दिया और किसान को घसीटता हुआ जंगल में 100 मीटर अंदर ले गया।

जब किसान का बेटा कपिल खेत पर पहुंचा तो उसे पिता कही दिखाई नहीं दिए इधर उधर खोजने पर उसे एक जगह उनकी चप्पल और आसपास खून के निशान दिखे पिता को न पाकर और यह देखकर उसने शोर मचाया तो आसपास से अन्य ग्रामीण इकट्ठा हो गए। जब सबने आसपास खोजबीन की तो जंगल में एक जगह किसान का क्षत विक्षत शव मिला।

कन्हार वन क्षेत्र के रेंजर दीपक तिरपुड़े के मुताबिक यह इलाका महाराष्ट्र के पेंच टाईगर रिजर्व से सटा हुआ है वहां से विचरण करते हुए कई बार टाईगर इस तरफ आ जाते है पहले भी कई बार बाघों का मूमेंट इधर रहा है। लेकिन इस घटना के बाद पीलकवार गांव सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में दहशत व्याप्त हो गई है।

read more
छिंदवाड़ामध्य प्रदेश

30 फीट गहरे कुएं के धंसने से मां बेटे सहित 3 मजदूरों की मौत, नीचे से आवाज लगाते लगाते गई जान

WELL

छिंदवाड़ा / मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया है जिसमें एक कुआं गहरा करने के दौरान एकाएक वह धसक गया जिसके मलबे में दबकर तीन लोगों की मौत हो गई मरने वालों में एक मां और उसका बेटा और मां का भांजा शामिल है खास बात है पत्थरों और मलबे के नीचे से तीनों खुद को बचाने की लगातार गुहार लगाते रहे लेकिन 22 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी उन्हें बाहर नहीं निकाला जा सका और आखिर में तीनो ने दम तोड़ दिया।

छिंदवाड़ा जिले के खूनाझिर खुर्द गांव के रहने वाले एशराव मेहरा के खेत में बने कुएं को गहरा करने का काम हो रहा था, जिसके लिए भोपाल और राजस्थान की टीम को ठेका दिया गया था इसके लिए कॉन्ट्रेक्टर ने अपने 6 मजदूरों के साथ काम शुरू किया था मंगलवार को करीब 4 बजे जब मजदूर नीचे खुदाई का काम कर रहे थे तभी अचानक ऊपर की मिट्टी नीचे धसक पड़ी इस बीच तीन मजदूर ऊपरी मलबा हटाकर किसी तरह बाहर निकल आये लेकिन एक महिला मजदूर शहजादी खान (50 साल) उसका बेटा राशिद (18 साल) और शहजादी का भांजा बाशिद (18 साल) बाहर नहीं निकल सके और निचे फंस गए इस बीच वह नीचे से लगातार पत्थर और मलबा हटाकर उन्हें बाहर निकालने के लिए आवाजें देते रहे बताया जाता है शहजादी पत्थरों के बीच फंसी थी जबकि दोनों युवक मिट्टी के मलबे में दब गए थे।

इस बीच खबर मिलने पर स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया साथ ही स्थानीय लोगों के साथ साथ शाम 5 बजे SEDRF की टीम भी राहत एवं बचाव कार्य में जुटी रही करीब 7 बजे नीचे दवे मजदूरो की आहट मिली जो नीचे से बचाओ बचाओ की आवाज लगा रहे थे इस बीच इन मजदूरों के रिश्तेदार और परिजन भी घटना स्थल पर पहुंचना शुरू हो गए थे करीब रात 8 बजे महिला शहजादी के पति नन्ने खान ने पत्नी और बच्चों से बात भी की उसने बाद रात 12 बजे भोपाल से NDRF की टीम भी आ गई रात 1 बजे पॉकलेन और जेसीबी मशीन से कुएं से करीब 45 फीट दूर गड्ढा खोदने का काम शुरू किया गया जिससे नीचे टनल बनाकर उन्हें निकाला जाए।

लेकिन इस बीच कुएं की दीवार से मिट्टी नीचे गिरती रही जबकि उससे पहले प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर कुएं में जाली भी लगा दी थी देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा लेकिन बुधवार सुबह 4 बजे जब रेस्क्यू टीम ने कुएं में आवाज लड़ाई तो नीचे से कोई जवाब नहीं आया। इस तरह 24 घंटे तक चले ऑपरेशन बाद भी फिलहाल मजदूरों को बचाया नहीं जा सका साथ ही उनके शवों को भी बाहर नहीं निकाला जा सका है। जबकि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

जानकारी के मुताबिक मरने वाले मजदूरों में शहजादी बानो पत्नी नन्ने खान (50 साल) उसका बेटा राशिद (18 साल) तुलसीपार बुधनी के रहने वाले थे जबकि शहजादी का भांजा बाशिद (18 साल) पुत्र कल्लू खान सुलतानपुर जिला रायसेन का निवासी था। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इनकी मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए परिवार को इस दुख को सहन करने की ईश्वर से प्रार्थना की है साथ ही सरकार ने मृतकों के परिवार को 4 – 4 लाख की आर्थिक सहायता की घोषणा भी की है।

लेकिन सवाल उठते है कि जब रात 8 बजे तक यह तीनों जिंदा थे फिर कहा चूक हुई जिससे तीनों की मौत हो गई क्या रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मिट्टी ऊपर से और धसक गई। यदि मशीनों की जगह कुछ लोग नीचे उतारकर धीरे धीरे ऊपर से मिट्टी हटाई जाती तो क्या इनकी जान बचाई जा सकती थी? जेहन में यह ख्याल उठना भी लाजमी है।

read more
छिंदवाड़ादेशमध्य प्रदेश

अपनी ही बेटी को बनाया विधवा, लव मैरिज से नाराज पिता ने दामाद की हत्या की, घर से बाहर बुलाकर चाकुओं से गोदा

Crime scene do not cross

छिंदवाड़ा / मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में बेटी के लव मैरिज करने से नाराज एक पिता ने एक अपने नाबालिग बेटे के साथ दामाद को घर से बुलाकर चाकुओं से गोद डाला, युवक को मोहल्लेवालो की मदद से परिजन अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह घटना रविवार रात साढ़े नो बजे शहर के बढ़िया लाइन के चाटामेटा की है पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है जबकि बेटा फरार बताया जाता है।

बताया जाता है मृतक योगेश मालवीय और राधा मालवीय एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे दोनों के परिवार का एक दूसरे के यहां आना जाना भी था इसी बीच योगेश और राधा में पहले दोस्ती हुई फिर वह प्यार में बदल गई, लेकिन राधा के पिता दिनेश मालवीय को यह रिश्ता पसंद नही था। जिसके चलते दोनों ने अगस्त 2024 में कोर्ट में जाकर मैरिज कर ली, जिससे पिता दिनेश मालवीय काफी नाराज था। बताया जाता है एक ही जाति के होने से परिवार को यह रिश्ता मंजूर था लेकिन उसके पिता बिल्कुल खिलाफ थे जानकारी मिली है कि शनिवार को वह अपनी बेटी को लेने योगेश के घर भी गए था लेकिन बेटी राधा ने उनके साथ जाने से मना कर दिया।

वारदात के समय योगेश के पत्नी राधा घर में थी जब हमले के दौरान शोर हुआ तो पड़ोसी आ गए उन्होंने दिनेश को पकड़ लिया लेकिन उसका नाबालिग बेटा मौके से फरार हो गया बाद में डायल 100 को बुलाकर दिनेश को पुलिस के हवाले कर दिया और इस बीच परिजन अन्य लोगों की मदद से घायल योगेश को अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

छिंदवाड़ा के परासिया SDOP जितेंद्र जाट ने बताया कि 26 वर्षीय योगेश मालवीय बढ़िया लाइन के बसोड़ी में अपने घर में था तभी रविवार की रात दिनेश मालवीय अपने 17 साल के बेटे के साथ उसके घर पहुंचा और उसने दरवाजा खटखटा कर योगेश को घर से बाहर बुलाया, और जब वह बाहर आया तो पिता पुत्र दोनों उसके पेट और छाती में चाकूओ से ताबड़तोड़ तरीके से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने राधा के लिया और योगेश के ससुर दिनेश मालवीय को गिरफ्तार कर लिया है और दूसरे आरोपी उसके नाबालिग बेटे की तलाश की जा रही हैं।

read more
छिंदवाड़ादेशमध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश की अमरबाड़ा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी की जीत

Election On

छिंदवाड़ा/ मध्यप्रदेश की एक मात्र अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कमलेश शाह ने जीत हासिल की है त्रिकोणीय मुकाबले में कांग्रेस पीछे रह गई बीजेपी प्रत्याशी की जीत से कही न कही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ की किरकिरी जरूर हुई।

छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा सीट पर भारी उलटफेर के बीच बीजेपी के प्रत्याशी कमलेश शाह को आखिर 3252 वोटो से जीत मिल गई। शुरूआती तीन राउंड में बढ़त हासिल करने के बाद बीजेपी कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह से लगातार पिछड़ती चली गई, लेकिन 18 वे राउंड में एकाएक बाजी पलटी और बीजेपी प्रत्याशी 800 वोट से आगे हो गए और 19 वे और अंतिम 20 वे राउंड में भी उन्होंने बढ़त बनाएं रखी और उन्होंने 3252 मतों से कांग्रेस प्रत्याशी को पराजित कर दिया।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने 2023 के चुनाव में इस सीट पर जीत हासिल की थी तब कमलेश शाह ही कांग्रेस विधायक चुने गए थे लेकिन पिछले दिनों वह बीजेपी में शामिल हो गए थे जिससे यह सीट खाली हो गई और इस पर उपचुनाव कराया गया। इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के अलावा गोंडवाना गठतंत्र पार्टी के देवरावेन मरावी भी चुनावी मैदान में थे जिससे यहां मुकावला त्रिकोणीय हो गया था। चूकि छिंदवाड़ा क्षेत्र कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का प्रभाव क्षेत्र माना जाता है कांग्रेस की हार से कही न कही उनकी किरकिरी जरूर हुई है।

read more
छिंदवाड़ामध्य प्रदेश

छिंदवाड़ा में युवक ने परिवार के 8 लोगों को कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतारा, खुद ने की आत्महत्या, भतीजे पर भी किया हमला, हालत गंभीर

Crime scene do not cross

छिंदवाड़ा/ मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के बोदल कछार गांव में एक युवक ने अपनी पत्नी सहित 8 परिजनों को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया उसे बाद वह अपने ताऊ के घर पहुंचा और अपने भतीजे पर भी हमला किया लेकिन शोर सुनकर परिवार वाले जांग गए इस बीच आरोपी युवक वहां से भाग गया और दूर जाकर उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। फिलहाल इस घटना के कारण का पता नहीं चला है आज सभी 9 मृतकों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया और किसी भी घर में चूला नही जला। लेकिन इस घटना के बाद गांव में दहशत व्याप्त है।

यह खूनी वारदात छिंदवाड़ा जिले की तामिया तहसील के अंतर्गत आने वाले माहुल कछार गांव की है जहां मंगलवार – बुद्धवार की दर्मियानी रात 2.30 बजे दिनेश उर्फ़ भूरा सुईयाम ने इस लोमहर्षक हत्याकांड को अंजाम दिया। उस समय सभी गहरी नींद में थे। सबसे पहले उसने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से काट दिया उसे बाद मां बहन, बड़े भाई भाभी और उनकी दो बेटियों और एक बेटे पर कुल्हाड़ी से हमला कर उन्हें भी मार दिया उसे बाद आरोपी अपने ताऊ के घर में जा घुसा और उनके पोते यानि अपने भतीजे पर भी कुल्हाड़ी से हमला किया , जिससे उसका जबड़ा कट गया लेकिन इस बीच चीख और शोर सुनकर अन्य परिवार जन जाग गए और इस आरोपी युवक दिनेश उर्फ़ भूरा वहां से भाग गया और घर से दूर जाकर उसने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।जब खोजबीन हुई तो इस पूरी वारदात का खुलासा हुआ।

खबर मिलने पर माहुल झिर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। और उसने सभी के शव पीएम के लिए रवाना किए। मरने वालों में आरोपी दिनेश उर्फ भूरा की पत्नी वर्षा बाई (23 साल), उसकी मां सियाबाई (55 साल), भाई श्रवण सुईयाम (35 साल), भाभी बरातो बाई (30 साल), छोटी बहन पार्वती (16 साल), भतीजा कृष्णा (5 साल), दो भतीजी सेवती (4 साल) और डेढ़ साल की दीपा शामिल है। जबकि इस खुनी वारदात के बाद आरोपी भूरा ने घर से कुछ दूरी पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली इस तरह 9 लोगों के मरने से एक पूरा परिवार खत्म हो गया।

इस घटना में गंभीर रूप से घायल 10 वर्षीय आरोपी के भतीजे इशू पुत्र आफलिया सुईयाम को उचित इलाज के लिए नागपुर रेफर किया गया। आज सभी 9 लोगों के पोस्टमार्टम के बाद ताऊ के परिवार, रिश्तेदार और गांववालों की मोजूदगी में सभी 9 लोगों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया एक साथ नौ अर्थी उठने से पूरे गांव में मायूसी दिखाई दी जबकि इस घटना के बाद से गांव के लोगों में डर बना हुआ है। जिसको देखते हुए गांव में पुलिस बल लगाया गया है। बताया जाता है इस परिवार पर 4 एकड़ खेती की जमीन हैं। लेकिन इस बड़ी घटना के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है।

इस बड़े हत्याकांड को लेकर कांग्रेस ने कहा है कि यह घटना गरीबी और बेरोजगारी के कारण हुई है लेकिन मंत्री संपतिया उईके ने इसका खंडन करते हुए कहा आरोपी मानसिक रूप से कमजोर और अस्थिर था कांग्रेस बेवजह राजनीति कर रही है उन्होंने हरसंभव मदद के बात भी कही है। जबकि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और कहा कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ है उन्होंने मृतकों के परिवार को 10 लाख की आर्थिक सहायता और घायल बच्चें के इलाज के लिए 5 लाख रूपये की अतरिक्त राशि देने की घोषणा की हैं।

read more
छिंदवाड़ामध्य प्रदेश

छिंदवाड़ा से शिवराज ने लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंका, छिंदवाड़ा सीट जीतकर मोदी को पीएम बनाने का दिलाया संकल्प

Shivraj Singh Chauhan Speech

छिंदवाड़ा / मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज छिंदवाड़ा से लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंका और लाड़ली बहनों का धन्यवाद देते हुए सभी सातों विधानसभा में बीजेपी को जिताकर छिंदवाड़ा लोकसभा सीट जिताने का संकल्प दिलाया।

मध्यप्रदेश में विधानसभा का चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज छिंदवाड़ा पहुंचे और वहां एक सभा को संबोधित करते हुए कहा मैं अपनी बहनों को धन्यवाद देने आया हूं आपने प्रदेश और बीजेपी के हित में जो काम किया वह अभूतपूर्व है मैं साफ तौर पर आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपकी आमदनी एक लाख कैसे होगी इसके लिए भरपूर प्रयास करूंगा और जब तक ऐसा नहीं होगा चैन से नहीं बैठूंगा मेरी बहनें किसी के सामने हाथ फैलाएं यह में नही देख सकता। प्रदेश की सभी बहनें अपने पैरों पर खड़ी होंगी।

मुख्यमंत्री ने कमलनाथ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मामा घूमता रहा और दादा यहीं फंसकर रह गए आपने उन्हें यही बांध दिया इसलिए मध्यप्रदेश में भाजपा की एकतरफा जीत हुई।

सीएम शिवराज सिंह ने कहा हमें आज एक और संकल्प लेना है कि छिंदवाड़ा की सातों की सातों विधानसभा सीटें बीजेपी को जिताकर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है उन्होंने कहा छिंदवाड़ा की एक मात्र लोकसभा सीट हमें लोकसभा चुनाव में जिताकर मोदी जी को भेंट करना है।उन्होंने कहा जिससे प्रदेश में डबल इंजन की सरकार होगी तो भरपूर विकास होगा मेरी आप सभी से प्रार्थना है कि आज संकल्प ले कि नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए छिंदवाड़ा की सातों विधानसभा सीटें बीजेपी को जिताकर लोकसभा चुनाव में इतिहास बनाएंगे जिससे हम मध्यप्रदेश की 29 की 29 सीटें जीतकर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएंगे।

read more
छिंदवाड़ामध्य प्रदेश

कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा से अमित शाह ने मप्र में चुनावी सियासत शुरू की, कहा कमलनाथ जनता को हिसाब दे क्या किया

Amit Shah

छिंदवाड़ा / केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में बीजेपी की महाविजय उदघोष रैली के माध्यम से मध्यप्रदेश में एक तरह से चुनावी अभियान का शुभारंभ कर दिया है इस मौके पर उन्होंने कमलनाथ पर हमला करते हुए कहा कि वह हिसाब दे कि उन्होंने छिंदवाड़ा के विकास के लिए आज तक क्या किया है कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया लेकिन आजतक गरीबी नही हटी देश प्रदेश में जो भी विकास कार्य हुए वह हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किए।

छिंदवाड़ा में एक सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा नरेंद्र मोदी ने देश के 80 करोड़ लोगों की जिंदगी बदलने का काम किया 130 करोड़ लोगों को टीका देकर कोरोना के प्रकोप से उन्हें सुरक्षित किया प्रधानमंत्री ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाई जबकि कांग्रेस ने इसे लटकाएं रखा, गृहमंत्री ने कहा हमने भगवान बिरसा मुंडा जयंती गौरव दिवस के रूप में मनाई और देश को मोदी सरकार ने द्रौपदी मुर्मू के रूप में 75 साल बाद आदिवासी राष्ट्रपति दिया ।उन्होंने कहा कमलनाथ केवल ढींगे हांकते है मेने यह किया वह किया सरकार हमारी है और जो भी विकास और अन्य काम हुए वह हमारी बीजेपी की सरकार ने किया।

श्री शाह ने कमलनाथ पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा उन्होंने कल्हान बांध परियोजना में काम हुए बिना सैकड़ों करोड़ों का एडवांस दे दिया, अगत्सा बेस्टलेंड घोटाले में आपका नाम शामिल है चुनाव में कहा युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देंगे वृद्धा पेंशन बढ़ाएंगे सतपुड़ा सरकारी शक्कर कारखाना खोलेंगे कुछ नही किया राडोर कोयला खदान भाकरा कलान का भूमि पूजन किया सौसर में पैच थर्मल की घोषणा हुई शहर में दो फ्लाई ओवर बनाना थे शुरू हुए क्या, नही हुए उल्टा शिवराज सिंह के कार्यकाल की जन योजनाएं बंद कर दी। उन्होंने कहा कमलनाथ ने मुख्यमंत्री रहते केवल भ्रष्टाचार और लूट खसोट की। गृहमंत्री अमित शाह आदिवासियों के आस्था केंद्र आंचलकुंड दादा दरबार मंदिर के दर्शन करने भी गए।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ को झूठनाथ और कपटनाथ बताते हुए कहा कि वह कहते है मेने यह किया वह किया उनका बस चले तो कह दे कि पातालकोट भी मेने बनवाया मुख्यमंत्री ने कहा अब समय आ गया है कि कांग्रेस और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और उनके सासंद पुत्र नकुल नाथ को छिंदवाड़ा से उखाड़ फेंके। जबकि प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा हमने तय किया है कि छिंदवाड़ा किसी का गढ़ नही है यह हमारे प्रधानमंत्री की योजनाओं का गढ़ है।

जैसा कि बीजेपी ने मध्यप्रदेश के छिदवाड़ा में एक साल पहले से ही अपने को मजबूत बनाने की मुहिम शुरू कर दी थी। यहां अमित शाह के अलावा बीजेपी नेता गिरराज सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है गिरिराज सिंह तीन बार यहां का दौरा कर चुके है जबकि प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार को यहां का प्रभारी और राजनेतिक जिम्मेदारी श्याम महाराज को सौंपी गई है इसके अलावा पिछले चुनाव में सांसद चुनाव में करीब 25 हजार मतों से पराजित हुए नेता लगातार सक्रिय है और वह अपने कार्यालय से सभी गतिविधियां चला रहे है। चुकि यहां कांग्रेस एक बार हारी है और लगातार यहां उनका सांसद है और विधानसभा और नगर निकाय में भी कांग्रेस का कब्जा है इसलिए बीजेपी की डगर भी मुश्किल है वह जानती है कि वह कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा को आसानी से नहीं भेद सकती यही वजह है उसने सुनियोजित तरीके से अपनी चुनावी बिसात बिछाना शुरू कर दिया हैं।

read more
छिंदवाड़ामध्य प्रदेश

छिंदवाड़ा के हरदुआ गांव के कुएं में गिरा बाघ फैली सनसनी, अलीराजपुर में मासूम बच्चें को मारने वाला तेंदुआ गिरफ्त में जंगल में छोड़ा

Tiger seen

छिंदवाड़ा/अलीराजपुर / छिंदवाड़ा के हरदुआ गांव के खेत में बने कुएं में एक बाघ गिर गया जिसे देखकर ग्रामीण इलाके में सनसनी फेल गई है यह खेत पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष का है। इधर अलीराजपुर के गांव में पिछले दिनों सोते समय ग्रामीण दंपत्ति को घायल कर उनके मासूम शिशु की जान लेने वाले तेंदुआ पकड़ा गया जिसे वनअमले ने काठीवाड़ा के जंगल में छोड़ दिया है।

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में आज काफी चौकाने और सनसनी फैलाने वाला वाकया सामने आया यहां की चौरई तहसील के गांव हरदुआ में पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष शैलेंद्र पटेल का खेत है आज सुबह जब वह खेत पर आए तो उन्हे कुछ घुर्राने की आवाज सुनाई दी उन्होंने इधर उधर ताका झांकी की जब उन्होंने खेत में बने कुएं में झांका तो उनके होश उड़ गए क्योंकि कुएं में एक बाघ चहल कदमी करता लगातार गुर्रा रहा था, उन्होंने तुरत फुरत वन विभाग को इसकी खबर की तो वन अमला मौके पर पहुंचा बाघ की मौजूदगी की खबर उन्होंने पैच टाइगर रिजर्व के वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी खबर की बाघ को पकड़ने के लिए उन्होंने विशेषज्ञ टीम को भेजा जो मौके पर आ गई है और ऑपरेशन शुरू करने की तैयारी में है बताया जाता है टीम बाघ को ट्रेंकुलायज कर उसे पकड़ेगी। ऐसा अधिकारियों का कहना हैं।

जैसा कि यह गांव हरदुआ पैच टाइगर रिजर्व के बफर जोन से लगा है वन अधिकारियों ने संभावना व्यक्त की है कि यह बाघ वही से भटकते हुए इधर आया होगा।

हरदुआ गांव के खेत पर पहुंची पैच टाइगर रिजर्व की टीम को बाघ को गिरफ्त में लेने में काफी मशक्कत करना पड़ी टीम ने आने के बाद पहले कुएं में एक पिंजरा उतारा जिसमें मांस रखा था लेकिन बाघ करीब 8 घंटे तक कुएं में इधर उधर घूमता रहा और वन टीम को देखकर गुर्राता रहा 8 घंटे बाद वह पिंजरे में दाखिल हुआ तब फॉरेस्ट की टीम ने पिंजरे का दरवाजा बंद कर बाघ के साथ पिंजरे को ऊपर खेचा बताया जाता है यह बाघ करीब डेढ़ साल की उम्र का है जिसे रिजर्व की रेंज में छोड़ा जायेगा।

Leopard Cache
Leopard Cache

पति पत्नी को घायल कर बच्चें को मारने वाला तेंदुआ पकड़ा गया –

पिछले दो दिन पहले अलीराजपुर के छोटी झिरी गांव में रात को सोते समय तेंदुए ने सीमेंट की छत तोड़कर एक आदिवासी दंपत्ति और उनके 15 दिन के बच्चे पर हमला किया था जिससे पति पत्नी और मासूम बच्चा तीनों बुरी तरह से जख्मी हो गए थे बाद बच्चें की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। हमले के दौरान किवाड़ खोलने के बाद तेंदुआ भाग गया था।

वन विभाग ने उसके बाद इस हमलावर तेंदुए को पकड़ने के लिए उदयगढ़ परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस छोटीझिरी गांव के पास अलग अलग जगह दो पिंजरे लगाएं थे आज सुबह वन विभाग ने जब देखा तो दोनो पिंजरों में एक एक तेंदुआ बंद मिला। वन अमले ने उन्हे बाद में काठीवाडा के जंगल में छोड़ दिया हैं।

read more
error: Content is protected !!