छतरपुर / मध्यप्रदेश के छतरपुर शहर के कोतवाली थाने में पदस्थ टी आई अरविंद कुजूर ने अपने आवास में खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली , घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए है थाना प्रभारी ने यह कदम क्यों उठाया इसका कारण फिलहाल पता नहीं चला है पुलिस जांच में जुटी है।
कोतवाली पुलिस थाने में पदस्थ थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया है यह घटना गुरूवार शाम शहर के पेप्टन टाउन स्थित उनके आवास पर घटी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी डीआईजी , एसपी और एएसपी घटना स्थल पर पहुंच गए थे इसके साथ ही स्थानीय विधायक ललिता यादव और एसडीएम अखिल राठौर भी मौके पर आ गए थे। जांच के बाद टीआई अरविंद कुजूर को बाद में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
फिलहाल पुलिस अधिकारी कुछ बताने की स्थिति में नहीं है कि, टीआई कुजूर ने आत्महत्या क्यों की कारण अज्ञात है पुलिस जांच और कारणों की पड़ताल करने की बात कह रही है। साथ ही अभी यह भी पुष्टि नहीं हुई है कि टीआई ने किस पिस्टल से गोली मारी है संभावना है कि उन्होंने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से इस घटना को अंजाम दिया है। लगता है पुलिस अधिकारी भी अपने विभाग के एक अधिकारी की इस तरह से हुई मौत से हतप्रद है।