close

ग्वालियर

ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर अंचल में लगातार बारिश जारी, जलाशय हुए लबालब, तिघरा और अपर केकेटो बांध के गेट खोले गए

Tighra Dam open

ग्वालियर / ग्वालियर जिले में हो रही लगातार बारिश ने जन जीवन के साथ फसलों को तो प्रभावित किया है लेकिन इस वर्षा ने ग्वालियर अंचल के बांधो को भी लबालब कर दिया है। अतरिक्त पानी भरने के बाद सावधानी के चलते जल संसाधन विभाग ने मंगलवार को जलाशयों से अतिरिक्त जल की निकासी की है जिसके चलते देर रात तिघरा बांध के तीन गेट खोलना पड़े वही अपर केकेटो डेम के दो गेट खोले गए है। विभागीय अधिकारियों ने इससे पूर्व सम्बंधित प्रभावित क्षेत्रों में सावधान रहने की मुनादी करा दी थी।

जल संसाधन विभाग ने अपर ककेटो बांध के जल संग्रहण क्षेत्र में अति वर्षा होने एवं मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी व बांध के जल स्तर में निरंतर वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए अपर ककेटो बांध के दो जल द्वार खोलकर लगभग 212.26 क्यूमेक्स पानी छोड़ा है उक्त जल ककेटो बांध की निर्धारित जल भराव क्षमता के उपरांत बांध के बेस्ट वियर से ओवरफ्लो होने पर पार्वती नदी के द्वारा हरसी बांध में जाएगा।

जलसंसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री ने बताया जिससे ककेटा, नंदपुरा, दीवान फार्म, बड़ागांव ,प्रीतम फार्म, मोहना, ददोरी ,उम्मेदगढ़, नरवानी खांदी, सुलतानगढ़ वॉटरफॉल,ठेर, टीकला, माधवपुरा, भवेड गांव प्रभावित क्षेत्र है उन्होंने सभी आम जन एवं ग्रामीणों को नदी के तटबंध एवं आसपास के क्षेत्रों से दूर रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने को कहा है साथ ही नागरिकों को इस बाबत आम सूचना भी जारी की है।

जल संसाधन विभाग के मुताबिक ग्वालियर के तिघरा डैम का आज दिन का लेवल 739.75 फ़ीट था जो लगातार बढ़ता जा रहा है जबकि बांध की क्षमता 740 फीट है इस लेबल पर आने के कारण देर रात तिघरा बांध के 3 गेट 2 – 2 फीट खोले गए है जिससे अतिरिक्त पानी बाहर किया जा रहा है बारिश के कारण तिघरा बांध में जल आवक, निरंतर जारी है तिघरा बांध के बढ़ते जलस्तर को स्थिर रखने हेतु जल संसाधन विभाग ने जल निकासी की यह कार्यवाही की है।

तिघरा बांध के तीन गेट खोले जाने के बाद अतिरिक्त जल की निकासी का जल सांक नदी में छोड़ा गया है। इससे पूर्व जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री ने सांक नदी के किनारे बसे हुए गांव के लोगों को सतर्क रहने व नदी किनारे न जाने हेतु सूचित किया है।

विभागीय जानकारी में बताया गया है कि इस जल निकासी से जिला ग्वालियर के प्रभावित क्षेत्रों में ग्राम तिघरा, ग्राम कैथा, ग्राम तालपुरा, ग्राम महिदपुर, ग्राम पृथ्वीपुर, ग्राम कुलैथ, ग्राम अगरा भटपुरा, ग्राम दुगनावली व ग्राम तिलघना आदि शामिल है जबकि जिला मुरैना के ग्राम पहाड़ी, ग्राम जखौदा, व ग्राम बामोर भी प्रभावित क्षेत्र में आते है इन क्षेत्रों के सभी आमजन एवं ग्रामीणों से सावधान रहने की अपील की गई है।

read more
ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर में 108 टन गोबर से गड़े गए गोवर्धन, लाल टिपारा गौशाला में छप्पन भोग के साथ, गोवर्धन एवं गौ पूजन का भव्य आयोजन 

Gobardhan puja
ग्वालियर / मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी आदर्श गौशाला लाल टिपारा में गोवर्धन भगवान का भव्य पूजन कार्यक्रम आयोजित हुआ। गौशाला परिसर में 108 टन गोबर से निर्मित गोवर्धन पर्वत और इस पर गोबर व प्राकृतिक रंगों से निर्मित भगवान श्रीकष्ण की प्रतिमा की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की गई। इस भव्य पारंपरिक धार्मिक आयोजन में विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर सहित अन्य अतिथिगण एवं बड़ी संख्या में पहुँचे श्रद्धालुओं ने पूजन किया।
इस अवसर पर श्री तोमर ने  कहा हमारी भारतीय संस्कृति में त्यौहारों का विशेष महत्व है। हमारी परंपराओं व संस्कृति में प्रकृति के प्रति आदर भाव गहरे तक समाया हुआ है। इसी भाव के साथ हम गोवर्धन एवं गौ पूजन कर समूचे विश्व को प्रकृति, पर्यावरण एवं पशुधन संरक्षण  का संदेश  देते हैं। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की पहल और सुप्रयासो से समूचे प्रदेश में हर्षोल्लास के साथ गोवर्धन एवं गौ पूजन के आयोजन हो रहे है जिससे हमारी प्राचीन संस्कृति और परम्परा को विश्व व्यापी बनाने में अहम भूमिका का निर्वहन हो रहा है।
गोवर्धन पूजन के बाद सभी अतिथियों ने आरती उतारी। साथ ही ग्वालियर सहित प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर भगवान गोवर्धन को 56 भोग अर्पित किए गए। साथ ही गौमाता को भी 56 भोग की प्रसादी दी गई। गौशाला में आए भक्तों के लिए भण्डारे का आयोजन भी किया गया। स्वच्छ भारत अभियान के तहत इस पूरे आयोजन को जीरो वेस्ट इवेंट के आधार पर आयोजित किया गया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र कार्यकारिणी सदस्य यशवंत इंद्रापुरकर ने इस अवसर पर कहा सभी भारतीय पर्व में समाज को संगठित कर बुराइयों का नाश करने का संदेश छुपा होता है। उन्होंने कहा मानव कल्याण एवं देश के उत्थान के समाज को संगठित होकर काम करना होगा।
narendra singh tomar gobardhan puja
narendra singh tomar gobardhan puja
संत ऋषभ देवानंद जी ने कहा लाल टिपारा गौशाला संस्कार शाला के रूप में भी काम कर रही है। गौशाला से पांच विश्वविद्यालयों ने गौ संरक्षण के संबंध में अनुबंध किया है। गोवर्धन पूजा में  ऊर्जा मंत्री  प्रद्युम्न सिंह तोमर विशेष रूप से मौजूद थे उनके अलावा राष्ट्रीय सकृष्णायन गौशाला के संत  ऋषभ देवानंद, पीतांबरा पीठ दतिया से आई सुश्री अनुराधा, नगर निगम सभापति मनोज तोमर, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री जयप्रकाश राजौरिया, संभाग आयुक्त मनोज खत्री कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय, एवं अन्य समाजसेवी व गणमान्य  नागरिक शामिल हुए।
इस अवसर पर आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई। सागर से आए बुंदेलखंडी लोक कलाकारों के समूह ने भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं पर संगीतमय लोक नृत्य प्रस्तुत कर समा बांध दिया । इसी तरह  स्थानीय कला समूह के कलाकारों ने “वन मित्र ” नृत्य प्रस्तुत कर सबको मन्त्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी कलाकारों को सम्मानित किया गया।
गौशाला में आए श्रद्धालुओं को स्वच्छ भारत अभियान के तहत जीरो वेस्ट सिद्धांत के आधार पर भोजन कराया गया। भक्तों ने स्टील की थाली एवं गिलास में प्रसादी ग्रहण की। इससे पूरे आयोजन के दौरान जरा भी कचरा नहीं फैला। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप गौशाला में आयोजित भण्डारे में आए भक्तों को बाजरे की खीर परोसी गई, जो सभी के लिए आकर्षण का केन्द्र रही। प्रसादी ग्रहण करने आए श्रद्धालुओं को श्रीअन्न का महत्व भी समझाया गया।
सांसद भारत सिंह कुशवाह ने भी बुधवार को लाल टिपारा पहुँचकर गौपूजन एवं गोवर्धन पूजा की। उन्होंने सभी को गोवर्धन पूजा की बधाई व शुभकामनायें दीं।
read more
ग्वालियरमध्य प्रदेश

मण्णपुरम फाइनेंस की गोल्ड हेराफेरी का खुलासा, असि. मैनेजर और उसके पिता ने मिलकर किया 4 किलो सोना गायब

Mannpuram Case Gwalior

ग्वालियर/ गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी मण्णपुरम फाइनेंस लिमिटेड, डबरा से 4 किलो 380 ग्राम सोने की हेराफेरी के मामले में पुलिस ने कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर और उसके पिता को गिरफ्तार किया है और उनके भरतपुर स्थित आवास से 4 किलो 100 ग्राम सोना भी बरामद किया है। जिसकी कीमत 4 करोड रुपए आंकी गई है।

कैसे बुना गया कंपनी के लॉकर से सोना गायब करने का ताना बाना –

जैसा कि 25 सितंबर को डबरा नगर के न्यायालय के पास स्थित मण्णपुरम फाइनेंस लिमिटेड के प्रबंधक, विजिलेंस टीम और अन्य कर्मचारी डबरा सिटी थाने पहुंचे और बैंक में से 4 किलो 380 ग्राम असली सोने को नकली में बदलने की शिकायत दर्ज कराई। बड़ा मामला होने के चलते पुलिस सक्रिय हुई और अधिकारी एक्टिव हुए। प्रबंधन ने मैनेजर चंद्रभान कुशवाहा और असिस्टेंट मैनेजर विकास शर्मा को प्राइम सस्पेक्ट बताया। पुलिस ने विकास को पहले दिन ही अपनी गिरफ्त में ले लिया और पूछताछ शुरू की, पुलिस सबसे पहले कंपनी के ऑफिस पहुंची और सीसीटीवी चेक किए। जिसमें पता लगा कि रविवार के दिन विकास ऑफिस पहुंचा था और उसने किसी काम के लिए गार्ड को बाहर भेज दिया। उस दौरान बैंक का सीसीटीवी भी बंद पाया गया।

पुलिस के शक की सुई विकास पर पहुंची और पुलिस ने सख़्ती के साथ पूछताछ की तो उसने जेवरात भरतपुर (राजस्थान) में अपने पिता के पास होना बताया। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने पुलिस टीम के साथ आनन फानन भरतपुर में दबिश देकर उसके पिता महेश शर्मा को भी उठा लिया और उनसे 4 किलो 100 ग्राम लगभग 4 करोड़ का सोना बरामद किया है। जो अब तक की सिटी पुलिस की सबसे बड़ी बरामदगी होगी ।

ऐसे गहराई विकास पर शक की सुई –

पूरे मामले में किरदार मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर थे, क्योंकि इन दोनों के पास लॉकर की चाबी रहती थी। गुरुवार 25 सितंबर से 2 दिन पहले ही विकास शर्मा ने अपने पद से रिजाइन दिया था। जिसके चलते शक सबसे ज्यादा विकास पर गहरा रहा था। विकास पुलिस की गिरफ्त में भी था पर पुलिस को वह गुमराह कर रहा था। सीसीटीवी देखें तो जानकारी निकल कर आई कि वह रविवार के दिन भी ऑफिस पहुंचा था। उसके बाद उसके आगरा से ज्वैलरी खरीदने के साक्ष्य भी मिले। कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए पुलिस भरतपुर पहुंची और 4 किलो सोना बरामद कर लिया

विकास का पिता चलाता है फोटो कॉपी की दुकान-

मण्णपुरम फाइनेंस लिमिटेड में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर पदस्थ विकास शर्मा का पिता महेश शर्मा भरतपुर में फोटोकॉपी की दुकान चलाता है। पूरी वारदात का ताना-बाना दोनों पिता – पुत्र ने मिलकर बुना और वह विकास का पूरा सहयोगी बन गया। विकास ने सोना चुराने के बाद पिता की सुपुर्दगी में दे दिया। जिसमें से मात्र एक हार बेचने की जानकारी सामने आई है। पिछले तीन दिनों से पुलिस टीम पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के निर्देशन में काम कर रही थी और जिले की सबसे बड़ी बरामदगी करने में सफल रही।

आगरा से लाया था बेन टेक्स की ज्वैलरी –

विकास के बारे में जानकारी लगी है कि उसने जब प्लान बनाया कि वह असली सोने को नकली सोने में बदलेगा तो उसने उसके लिए सबसे पहले नकली ज्वेलरी का इंतजाम करने की कोशिश की और इसके लिए वह आगरा गया। जहां से बाकायदा 4 किलो के लगभग बेन टेक्स की ज्वेलरी खरीद कर लाया और इस नकली बेन टेक्स की ज्वेलरी को उसने असली चार करोड़ की ज्वेलरी से बदल दिया उसे अनुमान भी नहीं था कि वह इतनी जल्दी गिरफ्त में आएगा पर पुलिस की सक्रियता से मामला जल्दी सुलझ गया।

ग्राहक लगा रहे थे फाइनेंस कंपनी के दफ्तर के चक्कर –

नगर में जैसे ही मणप्पुरम गोल्ड फाइनेंस लिमिटेड से असली सोना नकली में बदलने की जानकारी लगी तो लगभग 26 ग्राहक लगातार बैंक के ऑफिस के चक्कर लगा रहे थे। प्रबंधक उन्हें लगातार आश्वासन दे रहा था कि या तो वह अपना गोल्ड ले लें या फिर रुपए, पर 4 दिनों के अंतराल में पुलिस ने बीती रात मामला दर्ज किया और आज बरामदगी कर ली जिसके चलते अब ग्राहकों को उनका ही असली सोना वापस मिल सकेगा।

read more
ग्वालियरदेशमध्य प्रदेश

मितेंद्र दर्शन सिंह बने युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव, ग्वालियर आगमन पर जोरदार स्वागत, कांग्रेस को मजबूत बनाने का संकल्प

Mitendra Darshan Singh

मितेंद्र दर्शन सिंह बने युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव, ग्वालियर आगमन पर जोरदार स्वागत, कांग्रेस को मजबूत बनाने का संकल्प

ग्वालियर/ मितेंद्र दर्शन सिंह को केंद्रीय नेतृत्व ने युवक कांग्रेस का राष्ट्रीय महासचिव बनाया है उनके प्रथम गृह नगर ग्वालियर आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनकी गर्मजोशी से जोरदार स्वागत किया ।इस अवसर पर युवक कांग्रेस नेता मितेंद्र दर्शन सिंह ने कांग्रेस को मजबूत बनाने के साथ युवाओं की आवाज को बुलंद करने का संकल्प लिया ।

मितेंद्र दर्शन सिंह रविवार को करीब 5 बजे शाम ट्रेन से ग्वालियर आए इस दौरान कांग्रेस के युवा कार्यकर्ता और अन्य नेता पहले से ही बेनर झंडे लेकर उनकी अगवानी के लिए तैयार थे ट्रेन जैसे ही प्लेटफॉर्म पर आई युवक कांग्रेस जिंदाबाद कांग्रेस जिंदाबाद और राहुल गांधी जिंदाबाद के नारों से पूरा प्लेटफॉर्म गुंजायमान हो उठा और जैसे ही वह ट्रेन से उतरे कार्यकर्ताओं ने उनका पुष्पहार पहना कर आत्मीय स्वागत किया। इसके उपरांत वाहन पर एक रेली के रूप में वह नगर के विभिन्न क्षेत्रों से गुजरे जगह जगह उनका जोरदार स्वागत किया ।

इस दौरान मितेंद्र दर्शन सिंह उन्हें केंद्रीय नेतृत्व द्वारा राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी देने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया और दी गई जिम्मेदारी पर खरा उतरने का भरोसा जताया। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने अधिकारों के लिए जागरूक रहें और देश के विकास में अपनी भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में वह युवा कांग्रेस युवाओं की आवाज को बुलंद करने के लिए हमेशा तैयार है उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे देश के भविष्य को संवारने के लिए एकजुट होकर काम करे, उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस युवाओं के साथ मिलकर कांग्रेस को मजबूत बनाने के साथ युवाओं के सपनों को पूरा करने के लिए कृतसंकल्पित है।

read more
ग्वालियरमध्य प्रदेश

तेज रफ्तार कार ने कावरियों में मारी टक्कर, 4 कावरियों की मौत 2 घायल

Kavadiye Accident

ग्वालियर/ मध्यप्रदेश के ग्वालियर में काफी बड़ा हादसा हुआ है यहां कांवर भरकर वापस जा रहे एक दर्जन से अधिक कांवरिया को हाईवे पर एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में चार कांवरियों की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए है। बताया जाता है यह कांवरिये भदावना से जल भरकर वापस अपने गांव लौट रहे थे। जबकि टक्कर मारने के बाद कार पलट गई और ड्राइवर कार छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मामला कायम कर कार को कब्जे में लेकर फरार आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी है।

घटना ग्वालियर के कंपू थाना क्षेत्र के शीतला माता रोड तिराहे की है। जिले के घाटीगांव के ग्राम सीडना निवासी पूरन उर्फ बकीला बंजारा, दिनेश बंजारा, रमेश बंजारा, छोटू बंजारा, प्रहलाद बंजारा, बाबा गोसाई और अन्य 7 लोग कल सुबह गांव से कांवर भरने भदावना गए थे। यहां 12 लोग चाचा ताऊ के परिवार के है और नजदीकी रिश्तेदार है। जबकि एक व्यक्ति गांव का ही निवासी था। मंगलवार की देर रात यह सभी लोग कांवर भरकर वापस अपने गांव जा रहे थे। जब यह लोग ग्वालियर-शिवपुरी हाईवे स्थित शीतला माता रोड तिराहे पर पहुंचे तभी एक तेज गति से आ रही कार ने इनमें जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि घटनास्थल पर तीन कांवरिया पूरन उर्फ बकीला, रमेश और दिनेश की घटनास्थल पर मौत हो गई।

जबकि छोटू बंजारा, प्रहलाद और बाबा गोसाई गंभीर रूप से घायल हो गए और अन्य सात लोगों को मामूली चोट और खरोंच आई। इस हादसे के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर घायल तीनों लोगों को इलाज के लिए जयारोग्य के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। जहां छोटू की भी इलाज के दौरान मौत हो गई।

दुर्घटना में कार पलटकर क्षतिग्रस्त हो गई वही कार चला रहा व्यक्ति फरार हो गया पर जानकारी मिली कि यह कार राहुल बाथम निवासी पारदी मोहल्ला की है। फिलहाल पुलिस ने कार चालक पर मामला दर्ज कर कार को जब्त कर लिए है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।

read more
ग्वालियरमध्य प्रदेश

युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान मामले में नया मोड़ सौदा नहीं पटा, फरियादी पक्ष ने समझौते के लिए 20 लाख मांगे

Boy suicide by train

ग्वालियर / ग्वालियर जिले के डबरा क्षेत्र के सिमरिया ताल के पास रेल से कटकर एक युवक ने मंगलवार को अपनी जान दे दी थी। बताया जाता है इस युवक पर एक नाबालिग लड़की ने रेप का आरोप लगाया था इससे पहले फरियादी पक्ष और आरोपी के परिजनों के बीच समझौते के लिए मीटिंग हुई थी फरियादी पक्ष ने 20 लाख की बड़ी रकम की मांग की लेकिन युवक के परिजनों ने 10 लाख तक देने का वादा किया और सौदा नहीं पटा इस तरह डील कैंसिल हो गई। थाने में एफआईआर दर्ज होने के बाद युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। इधर अपने जवान बेटे की आकस्मिक मौत के लिए लड़की के परिजनों को दोषी मानते हुए गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर चक्काजाम किया। जिसमें लाठीचार्ज के दौरान पथराव हुआ पुलिस ने करीब 11 नामजद और करीब 45 अज्ञात लोगों पर केस कायम कर लिया है।

यह दर्दनाक घटना 15 जुलाई को डबरा – ग्वालियर के बीच सिमरिया के रेलवे ट्रैक पर हुई थी मृतक युवक की पहचान आकाश रावत (21 वर्ष), पिता बाल किशन उर्फ कल्लू रावत के रूप में हुई जो ग्राम पचोखरा हाल निवासी बडोनकलां तिराहा, थाना गोराघाट, जिला दतिया के रूप में हुई ।

आकाश के ताऊ महेंद्र सिंह रावत ने बताया कि रविवार को गांव की एक लड़की गायब हो गई थी उसके परिजनों ने आकाश पर उसे भगाने का, आरोप लगाया और गोराघाट थाने में शिकायत की थी सोमवार को पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया और समझौते की कोशिश की गई तो लड़की के घरवालों ने आकाश रावत के परिवार से समझौते के लिए 20 लाख की रकम देने की मांग की लेकिन आकाश के घरवाले इतनी बड़ी राशि देने को तैयार नहीं हुए उन्होंने 10 लाख तक देने की हामी भरी बताया जाता है इस तरह सौदा नहीं पटा। उसके बाद पुलिस ने आकाश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली जिससे युवक सदमे में आ गया और बुरी तरह से टूट गया बताया जाता है इसी के चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। उससे पहले आकाश ने अपने पिता को बताया पुलिस उसका पीछा कर रही है और वह रेलवे ट्रैक की ओर जा रहा है। लेकिन जब तक घरवाले पहुंचते उसने सुसाइड कर लिया।

इस घटना के बाद पुलिस जब युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जा रही थी तो मृतक के परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस जवानों से शव ले लिया और बड़ोनकला तिराहे स्थित ग्वालियर झांसी नेशनल हाईवे पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। जिससे वाहनों की लंबी कतार दोनों ओर लग गई। पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझाइश दी लेकिन वह नहीं माने उनकी मांग हैं कि लड़की के परिजनों ने युवक की हत्या की है इसलिए पहले उनके खिलाफ पुलिस एफआईआर दर्ज करे। बताता जाता है इस दौरान दतिया के गोराघाट सहित कई थानों और डबरा पुलिस का बल वहां आ गया और जब पुलिस ने उन्हें लाठी चार्ज कर जबरन हटाने की कोशिश की तो संघर्ष की स्थिति निर्मित हो गई पुलिस के लाठीचार्ज के बीच पथराव होने लगा पुलिस ने वाटर केनन और बल प्रयोग से काफी मशक्कत के बाद भीड़ को तितर बितर किया तब जाकर चक्काजाम खत्म हुआ लेकिन पुलिस लाठीचार्ज में महिलाओं सहित कई लोग घायल हो गए है।

पुलिस ने इस मामले में शासकीय कार्य में बांधा, पथराव और चक्काजाम करने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जिसमें 11 नामजद और 40 से 45 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है। नामजद आरोपियों में उदयभान रावत जयेंद्र सिंह सोमवंशी सोनू रावत भारत रावत महेंद्र रावत प्रवेश रावत संजू रावत नरेश रावत अटल रावत और रामगोपाल रावत कोटरा शामिल है। जबकि डबरा पुलिस युवक के शव को लेकर पीएम किए डबरा रवाना हो गई।

read more
ग्वालियरमध्य प्रदेश

बलात्कार के आरोप से दुखी युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान, परिजनों ने शव के साथ लगाया हाईवे पर जाम,पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Boy suicide by train

ग्वालियर / ग्वालियर जिले के  डबरा क्षेत्र के सिमरिया ताल के पास रेल से कटकर एक युवक ने अपनी जान दे दी। बताया जाता है इस युवक पर एक नाबालिग लड़की ने रेप का झूठा आरोप लगाया था जिसमें पुलिस ने धारा 376 के तहत मामला कायम कर लिया था बताया जाता है युवक इस झूठे आरोप से टूट गया और उसने यह कदम उठाया। लेकिन इस युवक की मौत से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने ग्वालियर झांसी हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। उनकी मांग थी कि लड़की के परिजन  लड़के की मौत के लिए जिम्मेदार  है उनपर पुलिस एफआईआर दर्ज करे।

यह दर्दनाक घटना डबरा ग्वालियर के बीच रेलवे ट्रैक के खंभा नंबर 1187/2 पर हुई। घटना के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी ने आवश्यक कार्यवाही की इस दौरान जब मृतक की पहचान की तो उसकी शिनाख्त आकाश रावत (21 वर्ष), पिता बाल किशन उर्फ कल्लू रावत के रूप में हुई जो ग्राम पचोखरा हाल निवासी बडोनकलां तिराहा, थाना गोराघाट , जिला दतिया  के रूप में हुई है।

मामले में चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब पता चला कि आकाश रावत पर उसी के गांव की एक नाबालिग लड़की ने  बलात्कार झूठा  आरोप लगाया गया था। उसकी शिकायत पर  गोराघाट थाने में धारा 376 के तहत एफआईआर आज ही दर्ज की गई थी, जिससे युवक मानसिक रूप परेशान था और सामाजिक बदनामी और कानूनी कार्रवाई के डर से वह सदमे में आ गया और बुरी तरह से टूट गया था बताया जाता है इसी के चलते उसने यह  आत्मघाती कदम उठाया और  सिमरिया रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के सामने आ गया,और ट्रेन से कटकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही डबरा देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची। ASI ओमवीर सिंह ने पंचनामा कार्रवाई करते हुए मर्ग कायम किया और रिपोर्ट तैयार की। परिजन भी मौके पर पहुंच गए। बताया जाता है अब डबरा देहात थाना पुलिस और गोराघाट थाना पुलिस संयुक्त जांच और तफ्तीश कर मामले को सुलझाएगी।

लेकिन इस घटना के बाद पुलिस जब युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जा रही थी तो मृतक के परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस से शव ले लिया और बड़ोनकला तिराहे स्थित ग्वालियर झांसी रोड नेशनल हाईवे पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। जिससे वाहनों की लंबी कतार दोनों ओर लग गई। उस दौरान मौजूद पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझाइश दी लेकिन वह नहीं माने उनकी मांग हैं कि लड़की के परिजनों ने युवक की हत्या की है इसलिए पहले उनके  खिलाफ पुलिस एफआईआर दर्ज करे।

बताया जाता है इस दौरान दतिया के गोराघाट सहित कई थानों और डबरा पुलिस का बल वहां आ गया और जब पुलिस ने उन्हें लाठी चार्ज कर जबरन हटाने की कोशिश की तो संघर्ष की स्थिति निर्मित हो गई बताया जाता है  प्रदर्शनकारियों के  पुलिस पर पथराव करने की भी खबर है इसके बाद पुलिस ने पीड़ित पक्ष सहित अन्य लोगों पर खूब लाठियां भांजी जिससे महिलाओं सहित कई के घायल होने की जानकारी मिली है। बताया जाता हैं बाद में डबरा पुलिस युवक के शव को लेकर डबरा रवाना हो गई जहां उसका पीएम होगा। इसके बाद करीब 3 घंटे बाद जाम खुला। अब कल क्या स्थिति निर्मित होती है देखने वाली बात होगी।

read more
ग्वालियरदेशमध्य प्रदेश

“संविधान बचाओ रेली” में कांग्रेस का मोदी सरकार पर हमला, मप्र में बीजेपी सरकार की घेरने की तैयारी,दिग्विजय बोले आगे मंच पर नहीं बैठूंगा, मंच की लड़ाई खत्म करें

Digvijay Singh

ग्वालियर/मध्य प्रदेश कांग्रेस अब प्रदेश स्तरीय “संविधान बचाओ रेली ” का आयोजन कर रही है। इसी कड़ी में आज ग्वालियर में संविधान बचाओ रैली की गयी। कांग्रेस नेताओं ने संविधान बचाने के नाम पर केंद्र की मोदी सरकार को जमकर घेरा और कहा कि हमारे नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी संविधान को बचाने के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहे है। आज जब दलित पिछड़े और अल्पसंख्यकों पर जुल्म और अत्याचार बढ़ रहे है साफ है हमारा संविधान खतरे में है।

वहीं, इस दौरान दिग्विजय सिंह का भाषण शुरू हुआ, तो मंच पर बैठने को लेकर मची अगर तफरी से दिग्विजय सिंह खिन्न हो गए उन्होंने ऐलान किया कि आगे वह भाषण देने ही मंच पर आयेंगे उससे पहले मंच से नीचे बैठेंगे। उन्होंने कहा अब मंच की लड़ाई खत्म करो, जब बोलने का वक्त आएगा तब बोलूंगा, कई लोग आ जाते है बैठने के लिए, जो लोग कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए काम करते है उन्हें मौका नहीं मिलता ये गलत है।

भले ही विधानसभा में अभी तीन साल का वक्त बचा हो, लेकिन कांग्रेस, अभी से अपने कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के साथ साथ बीजेपी की केंद्र ओर राज्य सरकार के खिलाफ माहौल बनाने के लिए निकल पड़ी है। उसने अपने कैंपन को संविधान बचाओ अभियान का नाम दिया है। जिसमें प्रदेश स्तर पर रैली, जिला स्तर ओर ब्लॉक स्तर तक जाने का प्लान है। इसी कड़ी में आज ग्वालियर में रैली आयोजित की गयी।

रैली में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विधायकों को दल बदलवाकर एक चुनी हुई सरकार को गिरा दिया। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि वह सड़क पर उतरेंगे, क्योंकि उनका अपमान हो रहा है। उन्होंने इसे संविधान पर आघात बताया और आपके दिए हुए वोट को चुनौती दी। अगर यह संविधान खतरे में नहीं था, तो फिर और क्या था?आज वही ज्योतिरादित्य सिंधिया देश में मंत्री बने हुए हैं यह हक उन्हें संविधान ने ही दिया है । पटवारी ने कहा आज सिंधिया गरीबों की सरकारी जमीनें लेने का अभियान छेड़े हुए है। उनके पूर्वजों ने दी जमीन जिसमें मोतीमहल गोरखी सहित अन्य सरकारी दफ्तर थे आज सिंधिया उन्हें लेने का प्रयास कर रहे है यह अधिकार उन्हें संविधान ने ही दिया है। पटवारी ने कहा आज मोदी सरकार के कार्यकाल में संविधान खतरे में है उसे बचाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी संघर्ष कर रहे है कांग्रेस का हर कार्यकर्ता एकजुटता के साथ संविधान की रक्षा के लिए संकल्पित है संविधान ने दलित पिछड़े और अल्पसंख्यकों को जो हक दिया है लेकिन आज इन वर्गों पर अत्याचार लगातार बढ़ रहे है। कांग्रेस इनके अधिकार और संविधान को बचाने के लिए संघर्ष करती रहेगी।

वहीं पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने कहा, ज्योतिरादित्य सिंधिया को मंत्री बनाएं, इनके पिता को मंत्री बनाएं। लेकिन आप उसके बाद भी चले गए अच्छा है चले गए, अगर मुख्यमंत्री बना दिया होता, तो मुख्यमंत्री सहित भाजपा में चले गए होते।

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने कहा कांग्रेस ने देश को आजादी दिलाई और संविधान बनाने में अपनी भूमिका निभाई इसलिए उसकी रक्षा करने का दायित्व भी आज कांग्रेस का ही है।

कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, पूर्व मंत्री और विधायक जयवर्धन सिंह, पूर्व मंत्री गोविंद सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव मौजूद रहे।

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, आज जब संविधान पर हमले हो रहे हैं, तो राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में कांग्रेस कड़ा संघर्ष कर रही है। देश में गरीबों, दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है, जो साफ संकेत है कि संविधान खतरे में है।

कार्यक्रम के पूर्व में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों के हमले में मारे गए शहीदों के प्रति दो मिनट का मौन रखकर उन्हें कांग्रेसजनों ने श्रद्धांजलि दी।

खास बात है कांग्रेस ने एक गाइड लाइन बनाई थी कि इस तरह के कार्यक्रमों में मंच पर केवल डायस और माइक होगा और जिसका नाम पुकारा जायेगा सिर्फ वह मंच पर चढ़ेगा और भाषण के बाद फिर नीचे अपनी सीट पर आकर बैठेगा, लेकिन आज के कार्यक्रम में कांग्रेस की यह गाइड लाइन पूरी तरह से छिन्न भिन्न हो गई और मंच पर बैठने के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। यही बजह है कि इस बीच वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने नाराजगी भी प्रकट की।

-जिला और विधानसभा स्तर पर कांग्रेस की रेलियां …

– जिला स्तरीय रैलियां (3 से 10 मई) सभी जिलों में कांग्रेस कार्यकर्ता महंगाई, बेरोजगारी, कृषि संकट और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाएंगे।
– विधानसभा स्तरीय रैलियां (11 से 17 मई) हर विधानसभा क्षेत्र में नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग और आम लोगों के अधिकारों पर हो रहे हमलों के खिलाफ जन जागरण अभियान चलेगा।
– घर-घर संपर्क अभियान (20 से 30 मई) कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से संवाद करेंगे। विशेष जोर महंगाई, बेरोजगारी और संवैधानिक अधिकारों के हनन जैसे मुद्दों पर रहेगा। साथ ही अभियान का प्रचार साहित्य वितरित किया जाएगा और सोशल मीडिया के जरिए भी संवाद को सशक्त बनाया जाएगा।

कांग्रेस ने फैसला किया है कि 25 से 30 अप्रैल के बीच पूरे देश में “संविधान बचाओ रैलियां” आयोजित की जाएंगी। मध्यप्रदेश में इस अभियान की शुरुआत आज ग्वालियर से हो गयी है। इसके बाद प्रदेश के सभी जिलों और विधानसभा क्षेत्रों में चरणबद्ध तरीके से रैलियां और जन जागरण अभियान चलाए जाएंगे। बहरहाल देखना होगा…. आने वाले वक्त में कांग्रेस को उसकी संविधान बचाओ रैली कितना पुष्ट करती है।

read more
ग्वालियरमध्य प्रदेश

मप्र के ग्वालियर में होली पर झगड़े के दौरान बीच बचाव करने आए युवक की हत्या, आरोपी फरार

Boy died to stop fight

ग्वालियर / मध्यप्रदेश के ग्वालियर में रंग होली पर झगड़ा कर रहे हैं दो युवकों का बीच बचाव करने पहुंचे युवक की एक पक्ष के लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना जनकगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीगंज चौराहे की है। घटना के बाद आरोपी अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गए। युवक को लेकर लोग अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

दरअसल जनकगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीगंज चौराहे स्थित हरेशिव गार्डन के पास रहने वाला 24 साल का सुरेंद्र सिंह कुशवाह पुत्र स्व. मानसिंह कुशवाह प्राइवेट नौकरी करता था। कल रात होली के दौरान वह अपने घर के बाहर खड़ा हुआ था। तभी पास में रहने वाला अमरजीत सिंह कुशवाह नाम का युवक किसी दूसरे युवक से किसी बात पर झगड़ा कर रहा था। सुरेंद्र अमरजीत को जानता था इसलिए वह उन दोनों के झगड़े को शांत कराने और बीच बचाव कराने के लिए वहां पहुंच गया। लेकिन अमरजीत को सुरेंद्र के द्वारा झगड़ा शांत करना रास नहीं आया और वहां अपने घर से अवैध कट्टा लेकर वापस अपने साथी उदय राठौर और अन्य के साथ सुरेंद्र के घर के बाहर जा पहुंचा।

उस वक्त सुरेंद्र अपने घर के बाहर ही खड़ा हुआ था। सुरेंद्र कुछ समझ पाता उससे पहले ही अमरजीत ने कट्टा तानकर उसे गोली मार दी। गोली सुरेंद्र के सीने में लगी लहू लुहान हालत में वह जमीन पर गिर पड़ा इस बीच अमरजीत अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया। गोली की आवाज को सुनकर सुरेंद्र के घर वाले बाहर निकले और उसे लहू लुहान हालात में देख तुरंत जयरोग्य अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी लगते ही पुलिस घटनास्थल और उसके बाद अस्पताल पहुंची। पुलिस ने पूछताछ के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने अमरजीत और उसके साथियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

मृतक युवक के भाई अमरजीत कुशवाह ने बताया कि मेरा भाई घर के बाहर खड़ा हुआ था दो लोग अमरजीत और एक युवक आपस में झगड़ा कर रहे थे उनके झगड़े को देख मेरा भाई उनको शांत करने पहुंचा था जिससे नाराज होकर अमरजीत ने उसे गोली मार दी जो उसके सीने में लगी गोली लगने से मौत हो गई मै आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई चाहता हूं।

जबकि जनकगंज जाने के सब इंसेक्टर मुनेंद्र सिंह भदौरिया का कहना था कि दो युवकों के झगड़े को शांत कराने पहुंचे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना जनकगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीगंज चौराहे की है। घटना के बाद आरोपी अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया। युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। भाई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है और उसकी खोजबीन शुरू कर दी गई है।

read more
ग्वालियरदेशमध्य प्रदेश

प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डॉ. अयंगर का निधन, चिकित्सा जगत की अपूर्णीय क्षति

Dr S N

ग्वालियर / मध्यप्रदेश के ग्वालियर स्थित गजरा राजा मेडीकल कॉलेज के पूर्व डीन एवं जाने माने न्यूरोसर्जन डॉ एस.एन.अयंगर अब हमारे बीच नहीं रहे। वे लंबे समय से बीमार थे और लंग्स में इंफेक्शन के कारण हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती थे यहां उनका लंग्स ट्रांसप्लांट भी हुआ था लेकिन इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक डॉक्टर अयंगर की पार्थिव देह एयर एम्बुलेंस से हैदराबाद से ग्वालियर लाई जा रही है । बताया जा रहा है उनकी पत्नी डॉक्टर सुधा अयंगर और बेटा भी साथ आ रहे है।

डॉक्टर अयंगर जेएएच के न्यूरो सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष रहने के साथ अधीक्षक और बाद में जीआर मेडिकल कॉलेज के डीन के पद पर भी रहे थे।

डॉ. अयंगर के निधन से चिकित्सा जगत और समाज को एक बड़ी और अपूर्णीय क्षति हुई है। “आई ताजा खबर” परिवार उनके निधन पर शोक श्रद्धांजलि अर्पित करता है।

read more
error: Content is protected !!