close

ग्वालियर

ग्वालियरदेशमध्य प्रदेश

“संविधान बचाओ रेली” में कांग्रेस का मोदी सरकार पर हमला, मप्र में बीजेपी सरकार की घेरने की तैयारी,दिग्विजय बोले आगे मंच पर नहीं बैठूंगा, मंच की लड़ाई खत्म करें

Digvijay Singh

ग्वालियर/मध्य प्रदेश कांग्रेस अब प्रदेश स्तरीय “संविधान बचाओ रेली ” का आयोजन कर रही है। इसी कड़ी में आज ग्वालियर में संविधान बचाओ रैली की गयी। कांग्रेस नेताओं ने संविधान बचाने के नाम पर केंद्र की मोदी सरकार को जमकर घेरा और कहा कि हमारे नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी संविधान को बचाने के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहे है। आज जब दलित पिछड़े और अल्पसंख्यकों पर जुल्म और अत्याचार बढ़ रहे है साफ है हमारा संविधान खतरे में है।

वहीं, इस दौरान दिग्विजय सिंह का भाषण शुरू हुआ, तो मंच पर बैठने को लेकर मची अगर तफरी से दिग्विजय सिंह खिन्न हो गए उन्होंने ऐलान किया कि आगे वह भाषण देने ही मंच पर आयेंगे उससे पहले मंच से नीचे बैठेंगे। उन्होंने कहा अब मंच की लड़ाई खत्म करो, जब बोलने का वक्त आएगा तब बोलूंगा, कई लोग आ जाते है बैठने के लिए, जो लोग कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए काम करते है उन्हें मौका नहीं मिलता ये गलत है।

भले ही विधानसभा में अभी तीन साल का वक्त बचा हो, लेकिन कांग्रेस, अभी से अपने कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के साथ साथ बीजेपी की केंद्र ओर राज्य सरकार के खिलाफ माहौल बनाने के लिए निकल पड़ी है। उसने अपने कैंपन को संविधान बचाओ अभियान का नाम दिया है। जिसमें प्रदेश स्तर पर रैली, जिला स्तर ओर ब्लॉक स्तर तक जाने का प्लान है। इसी कड़ी में आज ग्वालियर में रैली आयोजित की गयी।

रैली में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विधायकों को दल बदलवाकर एक चुनी हुई सरकार को गिरा दिया। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि वह सड़क पर उतरेंगे, क्योंकि उनका अपमान हो रहा है। उन्होंने इसे संविधान पर आघात बताया और आपके दिए हुए वोट को चुनौती दी। अगर यह संविधान खतरे में नहीं था, तो फिर और क्या था?आज वही ज्योतिरादित्य सिंधिया देश में मंत्री बने हुए हैं यह हक उन्हें संविधान ने ही दिया है । पटवारी ने कहा आज सिंधिया गरीबों की सरकारी जमीनें लेने का अभियान छेड़े हुए है। उनके पूर्वजों ने दी जमीन जिसमें मोतीमहल गोरखी सहित अन्य सरकारी दफ्तर थे आज सिंधिया उन्हें लेने का प्रयास कर रहे है यह अधिकार उन्हें संविधान ने ही दिया है। पटवारी ने कहा आज मोदी सरकार के कार्यकाल में संविधान खतरे में है उसे बचाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी संघर्ष कर रहे है कांग्रेस का हर कार्यकर्ता एकजुटता के साथ संविधान की रक्षा के लिए संकल्पित है संविधान ने दलित पिछड़े और अल्पसंख्यकों को जो हक दिया है लेकिन आज इन वर्गों पर अत्याचार लगातार बढ़ रहे है। कांग्रेस इनके अधिकार और संविधान को बचाने के लिए संघर्ष करती रहेगी।

वहीं पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने कहा, ज्योतिरादित्य सिंधिया को मंत्री बनाएं, इनके पिता को मंत्री बनाएं। लेकिन आप उसके बाद भी चले गए अच्छा है चले गए, अगर मुख्यमंत्री बना दिया होता, तो मुख्यमंत्री सहित भाजपा में चले गए होते।

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने कहा कांग्रेस ने देश को आजादी दिलाई और संविधान बनाने में अपनी भूमिका निभाई इसलिए उसकी रक्षा करने का दायित्व भी आज कांग्रेस का ही है।

कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, पूर्व मंत्री और विधायक जयवर्धन सिंह, पूर्व मंत्री गोविंद सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव मौजूद रहे।

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, आज जब संविधान पर हमले हो रहे हैं, तो राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में कांग्रेस कड़ा संघर्ष कर रही है। देश में गरीबों, दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है, जो साफ संकेत है कि संविधान खतरे में है।

कार्यक्रम के पूर्व में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों के हमले में मारे गए शहीदों के प्रति दो मिनट का मौन रखकर उन्हें कांग्रेसजनों ने श्रद्धांजलि दी।

खास बात है कांग्रेस ने एक गाइड लाइन बनाई थी कि इस तरह के कार्यक्रमों में मंच पर केवल डायस और माइक होगा और जिसका नाम पुकारा जायेगा सिर्फ वह मंच पर चढ़ेगा और भाषण के बाद फिर नीचे अपनी सीट पर आकर बैठेगा, लेकिन आज के कार्यक्रम में कांग्रेस की यह गाइड लाइन पूरी तरह से छिन्न भिन्न हो गई और मंच पर बैठने के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। यही बजह है कि इस बीच वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने नाराजगी भी प्रकट की।

-जिला और विधानसभा स्तर पर कांग्रेस की रेलियां …

– जिला स्तरीय रैलियां (3 से 10 मई) सभी जिलों में कांग्रेस कार्यकर्ता महंगाई, बेरोजगारी, कृषि संकट और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाएंगे।
– विधानसभा स्तरीय रैलियां (11 से 17 मई) हर विधानसभा क्षेत्र में नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग और आम लोगों के अधिकारों पर हो रहे हमलों के खिलाफ जन जागरण अभियान चलेगा।
– घर-घर संपर्क अभियान (20 से 30 मई) कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से संवाद करेंगे। विशेष जोर महंगाई, बेरोजगारी और संवैधानिक अधिकारों के हनन जैसे मुद्दों पर रहेगा। साथ ही अभियान का प्रचार साहित्य वितरित किया जाएगा और सोशल मीडिया के जरिए भी संवाद को सशक्त बनाया जाएगा।

कांग्रेस ने फैसला किया है कि 25 से 30 अप्रैल के बीच पूरे देश में “संविधान बचाओ रैलियां” आयोजित की जाएंगी। मध्यप्रदेश में इस अभियान की शुरुआत आज ग्वालियर से हो गयी है। इसके बाद प्रदेश के सभी जिलों और विधानसभा क्षेत्रों में चरणबद्ध तरीके से रैलियां और जन जागरण अभियान चलाए जाएंगे। बहरहाल देखना होगा…. आने वाले वक्त में कांग्रेस को उसकी संविधान बचाओ रैली कितना पुष्ट करती है।

read more
ग्वालियरमध्य प्रदेश

मप्र के ग्वालियर में होली पर झगड़े के दौरान बीच बचाव करने आए युवक की हत्या, आरोपी फरार

Boy died to stop fight

ग्वालियर / मध्यप्रदेश के ग्वालियर में रंग होली पर झगड़ा कर रहे हैं दो युवकों का बीच बचाव करने पहुंचे युवक की एक पक्ष के लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना जनकगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीगंज चौराहे की है। घटना के बाद आरोपी अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गए। युवक को लेकर लोग अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

दरअसल जनकगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीगंज चौराहे स्थित हरेशिव गार्डन के पास रहने वाला 24 साल का सुरेंद्र सिंह कुशवाह पुत्र स्व. मानसिंह कुशवाह प्राइवेट नौकरी करता था। कल रात होली के दौरान वह अपने घर के बाहर खड़ा हुआ था। तभी पास में रहने वाला अमरजीत सिंह कुशवाह नाम का युवक किसी दूसरे युवक से किसी बात पर झगड़ा कर रहा था। सुरेंद्र अमरजीत को जानता था इसलिए वह उन दोनों के झगड़े को शांत कराने और बीच बचाव कराने के लिए वहां पहुंच गया। लेकिन अमरजीत को सुरेंद्र के द्वारा झगड़ा शांत करना रास नहीं आया और वहां अपने घर से अवैध कट्टा लेकर वापस अपने साथी उदय राठौर और अन्य के साथ सुरेंद्र के घर के बाहर जा पहुंचा।

उस वक्त सुरेंद्र अपने घर के बाहर ही खड़ा हुआ था। सुरेंद्र कुछ समझ पाता उससे पहले ही अमरजीत ने कट्टा तानकर उसे गोली मार दी। गोली सुरेंद्र के सीने में लगी लहू लुहान हालत में वह जमीन पर गिर पड़ा इस बीच अमरजीत अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया। गोली की आवाज को सुनकर सुरेंद्र के घर वाले बाहर निकले और उसे लहू लुहान हालात में देख तुरंत जयरोग्य अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी लगते ही पुलिस घटनास्थल और उसके बाद अस्पताल पहुंची। पुलिस ने पूछताछ के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने अमरजीत और उसके साथियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

मृतक युवक के भाई अमरजीत कुशवाह ने बताया कि मेरा भाई घर के बाहर खड़ा हुआ था दो लोग अमरजीत और एक युवक आपस में झगड़ा कर रहे थे उनके झगड़े को देख मेरा भाई उनको शांत करने पहुंचा था जिससे नाराज होकर अमरजीत ने उसे गोली मार दी जो उसके सीने में लगी गोली लगने से मौत हो गई मै आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई चाहता हूं।

जबकि जनकगंज जाने के सब इंसेक्टर मुनेंद्र सिंह भदौरिया का कहना था कि दो युवकों के झगड़े को शांत कराने पहुंचे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना जनकगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीगंज चौराहे की है। घटना के बाद आरोपी अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया। युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। भाई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है और उसकी खोजबीन शुरू कर दी गई है।

read more
ग्वालियरदेशमध्य प्रदेश

प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डॉ. अयंगर का निधन, चिकित्सा जगत की अपूर्णीय क्षति

Dr S N

ग्वालियर / मध्यप्रदेश के ग्वालियर स्थित गजरा राजा मेडीकल कॉलेज के पूर्व डीन एवं जाने माने न्यूरोसर्जन डॉ एस.एन.अयंगर अब हमारे बीच नहीं रहे। वे लंबे समय से बीमार थे और लंग्स में इंफेक्शन के कारण हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती थे यहां उनका लंग्स ट्रांसप्लांट भी हुआ था लेकिन इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक डॉक्टर अयंगर की पार्थिव देह एयर एम्बुलेंस से हैदराबाद से ग्वालियर लाई जा रही है । बताया जा रहा है उनकी पत्नी डॉक्टर सुधा अयंगर और बेटा भी साथ आ रहे है।

डॉक्टर अयंगर जेएएच के न्यूरो सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष रहने के साथ अधीक्षक और बाद में जीआर मेडिकल कॉलेज के डीन के पद पर भी रहे थे।

डॉ. अयंगर के निधन से चिकित्सा जगत और समाज को एक बड़ी और अपूर्णीय क्षति हुई है। “आई ताजा खबर” परिवार उनके निधन पर शोक श्रद्धांजलि अर्पित करता है।

read more
ग्वालियरदेशमध्य प्रदेश

ग्वालियर से अपहृत मासूम शिवाय 14 घंटे बाद मिला, पुलिस ने मुरैना के माता बसैया इलाके से किया बरामद, मां पिता से कराई बात

Shivay meet

ग्वालियर, मुरैना/ ग्वालियर से गुरुवार को सुबह किडनैप किए गए 6 साल के मासूम शिवाय को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। बदमाश उसे मुरैना के बंसीपुरा गांव में एक ईट भट्टे के पास छोड़कर भाग गए थे। पुलिस ने तत्काल बच्चे के मां पिता से उसकी वीडियो कॉल पर बात भी कराई है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने इस घटना के बाद आसपास के जिलों में खबर कर बदमाशों की खोजबीन करने और उन्हें पकड़ने के आदेश जारी किए थे। जबकि ग्वालियर पुलिस सीसीटीवी फुटेज की सहायता से खोजबीन करती हुई मुरैना जिले के माता बसैया इलाके में दरियाफ्त करने पहुंची थी और बच्चे के मिलने की जानकारी मिलने पर वह बंशीपुरा गांव पहुंची और पुलिस ने बच्चे को बरामद कर लिया। पुलिस ने शिवाय को तुरंत अपनी निगरानी में लिया और वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी साथ ही बच्चे के माता पिता को भी बच्चे के मिलने की खबर दी साथ ही शिवाय की उसके माता पिता से वीडियो कॉल पर बात भी कराई।

शिवाय के सकुशल मिलने पर उसके पिता राहुल गुप्ता ने पुलिस के तत्काल एक्शन लेने पर इसका धन्यवाद दिया और पुलिस की सराहना की है। शिवाय को लेने के लिए राहुल गुप्ता और उनकी पत्नी मुरैना रवाना हो गए है।

जानकारी के मुताबिक बंशीपुरा गांव के पास एक टमटम वाले को शिवाय रोता हुआ दिखा जब वह उसके करीब पहुंचा तो उसने उसे पहचान लिया कि यह तो ग्वालियर से किडनैप हुआ बच्चा है टमटम वाले ने शिवाय को ले जाकर तुरन्त स्थानीय सरपंच को सौंप दिया सरपंच ने यह जानकारी उसके माता पिता और पुलिस को दी खबर मिलने पर पुलिस भी वहां पहुंच गई उसने बच्चे को अपनी निगरानी में ले लिया।

ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह दिनदहाड़े इस 6 साल के बच्चे के अपहरण की घटना के बाद पुलिस तत्काल सक्रिय हो गई थी आईजी अरविंद सक्सेना और एसपी धर्मवीर सिंह ने खुद इसकी कमान अपने हाथों में लेते हुए जिले की नाकेबंदी करने के साथ आसपास के जिलों की पुलिस को भी सक्रिय कर दिया था। आईजी ने किडनैपर्स की खबर देने वालों को 30 हजार का इनाम घोषित किया जबकि भिंड एसपी ने भी बदमाशों की जानकारी देने वालों को 2 लाख का इनाम घोषित किया था। साफ है पुलिस की सक्रियता और खुद को घिरा जानकार ही अपहरणकर्ता बच्चे को बंशीपुरा गांव में छोड़कर फरार हो गए और इस तरह एक टमटम वाले की मदद से घटना के 14 घंटे बाद पुलिस को यह सफलता मिली।

read more
ग्वालियरमध्य प्रदेश

कलेक्टर सख्त, अवैध उत्खनन व परिवहन करने वाले होंगे जिला बदर, भागने वालों पर एफआईआर

Collector Ruchika Chauhan

ग्वालियर/ खनिज पदार्थों के अवैध उत्खनन परिवहन व भंडारण करने वालों के खिलाफ राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जिला बदर की कार्रवाई की जाएगी ग्वालियर कलेक्टर एवं डीएम श्रीमती रुचिका चौहान ने जिले के सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं की गिट्टी व रेत इत्यादि खनिज पदार्थों के अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।

इस आदेश के बाद एसडीएम ग्वालियर ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी ने गिट्टी के अवैध परिवहन में लिप्त तीन लोगों के खिलाफ पुलिस थाना हस्तिनापुर में एफआईआर दर्ज कराई है। एसडीम श्री त्रिपाठी ने बताया कि बुधवार की शाम वे बेहट से हस्तिनापुर की ओर जा रहे थे तभी सड़क पर गिट्टी से भरी एक ट्रॉली लेकर जाते हुए एक ट्रैक्टर दिखाई दिया। रोके जाने पर वह नहीं रुका और गनमेन के साथ अभद्रता करते हुए ट्रैक्टर चला रहा व्यक्ति दो अन्य लोगों की मदद से ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर भाग गया। बताया जाता है उसने डबका ग्राम में ट्रॉली खाली कर दी।

जिला प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लिया है। एसडीएम ने ट्रेक्टर चालक कल्ली पुत्र लक्ष्मण सिंह गुर्जर व एदल सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह गुर्जर निवासी ग्राम भोगीपुरा एवं डबका निवासी हरी सिंह पुत्र करतार सिंह के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने के तहत एफआईआर दर्ज कराई है। हरी सिंह ने अपनी बुलेरो गाड़ी को आगे कर ट्रेक्टर- ट्रॉली को भागने में सहयोग किया था। इन सभी के खिलाफ खनिज अधिनियम के प्रावधानों के तहत भी कार्रवाई की गई है।

read more
ग्वालियरमध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में 6 साल के बच्चे का किडनैप, मां की आंखों में मिर्ची झोंकी, बदमाशों पर 30 हजार का इनाम

six year boy kidnap

ग्वालियर / मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में सरेराह एक 6 साल के बच्चे का बदमाशों ने अपहरण कर लिया, स्कूल बस पर छोड़ने आई मां की आंखों में अपहरणकर्ताओं ने पहले मिर्ची झोंकी उसके बाद बच्चे को उठाकर बाइक पर फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।

अपहरण की यह वारदात मुरार थाना क्षेत्र के सीपी कॉलोनी के जैन मंदिर के पास घटी है। आज सुबह 8 बजे यहां रहने वाली आरती गुप्ता अपने 6 साल के बेटे शिवाय को स्कूल बस में छोड़ने के लिए सड़क के किनारे खड़ी थी शिवाय लिटिल एंजिल स्कूल में यूकेजी में पड़ता है। तभी वहां दो बाइक सवार बदमाश पहुंचे और एक ने एकाएक आरती गुप्ता की आंखों में मिर्ची डाल दी जबतक वह कुछ समझती बदमाश उसके बच्चे को लेकर बाइक की तरफ दौड़ा और बाइक पर बैठते ही दूसरे बदमाश ने बाइक दौड़ा दी और बच्चे को लेकर भाग गए।

अपहरण की इस घटना की खबर जब मुरार शहर में फैली स्थानीय व्यवसायियों में रोष छा गया उन्होंने इसके विरोध में बाजार बंद कर दिया और पुलिस से जल्द अपहरणकर्ताओं को पकड़कर बच्चे को छुड़ाने की मांग की है।

इधर बच्चे के मां पिता का रो रोकर बुरा हाल है इसके बाद उनके परिचित और रिश्तेदार भी भारी तादाद में उनके घर पहुंच गए है बच्चे के पिता राहुल गुप्ता शक्कर व्यवसाई है उनका कहना है उनका किसी से कोई विवाद या दुश्मनी नहीं हैं।

इधर घटना की जानकारी मिलने पर मुरार थाना पुलिस और टी आई और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे है पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की खोजबीन शुरू कर दी है पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। एसपी धर्मवीर यादव के निर्देश पर शहर की नाकेबंदी कर दी गई है। जबकि आईजी अरविंद सक्सेना ने अपहरणकर्ताओं पर 30 हजार का इनाम भी घोषित किया है।

read more
ग्वालियरदेशमध्य प्रदेश

ब्याज का धंधा करने वाले सूदखोर की गोली मारकर हत्या, सिर में मारी 4 गोली,क्षेत्र में सनसनी, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

Man shot at gwalior

ग्वालियर/ मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक सूदखोर की अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। घटना रविवार रात 10 बजे की है बताया जाता है अज्ञात हमलावरों ने बातचीत के लिए पहले उसे बाहर बुलाया और कहासुनी के बाद एकाएक तीन से चार गोलियां मारी और हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। मरने के बाद आसपास सनसनी फैल गई और दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर भाग गए। पुलिस को आशंका है कि ब्याज के पैसे के लेनदेन के चलते यह हत्या की गई है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है।

बताया जाता है भिंड जिले के गाेरमी में रहने वाला दिनेश श्रीवास तीन साल पहले ग्वालियर आया था। जो ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र के बंशीपुरा (हाथीखाना) में किराए के मकान में परिवार के साथ रहने लगा था। यहां उसने ब्याज पर पैसे देने का धंधा शुरू किया जो तेजी से चल निकला फिर वह यही काम करने लगा वह लोगों को मोटे ब्याज पर पैसा देता था। अभी कुछ महीने पहले ही उसने ग्वालियर के डीडी नगर में मकान भी बना लिया था। चूंकि उसका लेनदेन का काम बंशीपुरा में था तो उसने किराए के ऑफिस से अपने ब्याज का धंधा यहां जारी रखा ।

जानकारी के अनुसार रविवार को उसका पूरा परिवार राज पैलेस मैरिज गार्डन में शादी समारोह में गया था। लेकिन दिनेश ने कहा था कि वह रात 10 बजे के बाद शादी में आ जाएगा। दिनेश श्रीवास जब ऑफिस बंद करने की तैयारी कर रहा था तभी दो से तीन युवक बाइक से आए और उसे बातचीत करने के लिए उसके ऑफिस से बाहर बुलाया। दिनेश जब बाहर आया तो युवकों ने उससे पहले किसी बात को लेकर विवाद किया और उसके बाद उसे गोली मार दी। एक गोली सिर में लगने के बाद वह सड़क पर ही गिर पड़ा। इसके बाद बदमाशों ने उस पर दो से तीन गोलियां और दागी और हमलावर अपने हथियार लहराते वहां से फरार हो गए।

घटना का पता चलते ही मुरार थाना पुलिस वारदात स्थल पर पहुंची पुलिस ने आस-पास रहने वालों से पूछताछ की साथ ही सामने के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के बारे में जब मकान मालिक से पूछताछ की तो उसने बताया की वह खराब पड़ा है। प्रथम दृष्टया पुलिस का मानना है कि ब्याज के धंधे से जुड़ा कोई विवाद है। जिसमें हत्या की गई है। वही पुलिस ने आसपास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरो को खंगलना शुरू कर दिया है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। बताया जाता है अपराध की गंभीरता के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह भी बाद में वहां पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना कर आवश्यक निर्देश अधीनस्थों को दिए। बताया जाता है मृतक के ऑफिस पर काम करने वाला कर्मचारी राहुल इस घटना से कुछ समय पहले ही अपने घर गया था उसे भी कही जाना था।

इधर जानकारी यह भी मिली है क्राइम स्पॉट से किसी व्यक्ति ने पुलिस को कुछ जानकारी मुहैया कराई है पुलिस को आशंका है की ब्याज के पैसे के लेनदेन को लेकर किन्ही लोगों ने इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया है अभी तक जो संदिग्ध नाम पुलिस के सामने आए है उसमें प्रमोद चौहान उर्फ भूरा और देवेंद्र किरार उर्फ लल्लू शामिल है फिलहाल अन्य बिंदुओं पर जांच करने के साथ पुलिस अब उनकी भी तलाश कर रही है। बताया जाता है यह नाम पुलिस को बाद में किसी ने अपना नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताए है।

इधर मृतक के रिश्तेदार दिलीप श्रीवास का कहना है हम और इनका परिवार शादी में गए थे वहां खबर मिली कि दिनेश को गोली मार दी है उसके लड़के रिपुदमन के साथ हम लोग यहां आए तो देखा कि दिनेश खून से लथपथ मरा पड़ा था। उनके अनुसार उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी ब्याज पर पैसा चलता था यह मूल रूप से भिंड जिले के गोरमी के रहने वाले थे। यहां पहले किराए से रहते थे अभी कुछ दिन पहले डीडी नगर में उन्होंने मकान बनाया था लेकिन उनका ऑफिस यहीं पर था। बताया जाता है मृतक के तीन बेटे है बड़ा रिपूदमन श्रीवास उससे छोटा हिमांशु और सबसे छोटा प्रियांशु श्रीवास हैं ।

जबकि मुरार थाने के टी आई मदन मोहन मालवीय के मुताबिक बंसीपुर में एक ब्याज पर पैसे चलने वाले साहूकार दिनेश श्रीवास नामक व्यक्ति को कुछ अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी है जिससे उनकी मौत हो गई है कुछ सुराग मिले है उसने अनुसार कार्यवाही की जा रही है पुलिस जल्द आरोपियों तक पहुंच जाएंगी।

read more
ग्वालियरदेशमध्य प्रदेश

ग्वालियर में डॉग बाइट की सबसे भीभत्स घटना, 7 साल के बच्चे को आवारा कुत्तों ने बनाया शिकार, 18 गहरे जख्म, शरीर पर लगे 108 टांके

Dog Bite To Child

ग्वालियर / मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में डॉग बाइट की अब तक की सबसे वीभत्स घटना सामने आई है। जहां 7 साल के एक मासूम पर कुत्तों ने बुरी तरह से हमला किया है। बच्चे को कुत्तों के झुंड ने ऐसा घेरा की उसे गिराकर सिर चेहरे सहित 18 जगह काट खाया जिससे उसके शरीर पर गहरे पर घाव हुए है। जख्मों से मासूम लहू लुहान हालत में तड़पने लगा, किसी तरह उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां कई घंटे के ऑपरेशन के बाद डॉक्टर्स की टीम ने उसके शरीर के अलग अलग हिस्सों में 108 टांके लगाकर उसके घावों को सिला है। वही बच्चे की हालत स्थिर बताई जा रही है और डॉक्टर आईसीयू में लगातार निगरानी बनाए हुए हैं।

मासूम बच्चे पर आवारा कुत्तों के हमले की यह घटना शहर के सचिन तेंदुलकर मार्ग स्थित शारदा बाल ग्राम आश्रम परिसर की है। जहां पन्ना जिले से पढ़ाई के लिए भेजे गए 7 साल के मासूम बच्चे रविकांत को आश्रम परिसर में ही घूम रहे 4 से 5 आवारा कुत्तों ने घेर लिया और उसपर एक साथ हमला करते हुए उसे बुरी तरह से नोच नोचकर खा डाला। कुत्तों का हमला इतना वीभत्स था कि बच्चे के शरीर पर 18 से अधिक गहरे जख्म हो गए और बच्चे के सिर की चमड़ी सहित बाल उखड़ गए है और गाल कट गया। सिर से लेकर पैर तक बच्चों को कुत्तों ने चीथ डाला। बच्चा जोर-जोर से चीखता चिल्लाता रहा। लेकिन जल्द मदद नहीं मिल सकी और कुत्तों ने उसे बुरी तरह लहू लुहान कर दिया।

हालांकि थोड़ी देर बाद कर्मचारियों को बच्चे की आवाज सुनाई दी तो वे बाहर दौड़े बाद में दौड़कर पहुंचे कर्मचारियों ने काफी कोशिशों के बाद मासूम बच्चे को कुत्तों के चंगुल से मुक्त कराया। इसके बाद आनंद-फानन में बच्चों को उठाकर आश्रम प्रबंधन ने अस्पताल पहुंचाया है। सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में तुरंत घायल बच्चे का ट्रीटमेंट शुरू किया गया और 2 घंटे से ज्यादा चले ऑपरेशन में डॉक्टर ने उसे मौत के मुंह से बाहर निकाला है। हालांकि स्थिति अभी भी नाजुक बताई जा रही है। मासूम रविकांत के सिर से पैर तक करीब तीन दर्जन घाव मौजूद थे। जिन पर डॉक्टरों ने करीब 108 से ज्यादा टांके मासूम के शरीर में जगह-जगह लगाए गए हैं।

शारदा बालग्राम के संजय करकरे ने बताया कि आश्रम के पीछे लोग मरे जानवर फेंक जाते हैं। जिन्हें कुत्ते खाते हैं। ये कुत्ते आश्रम के अंदर भी आ जाते हैं। निगम अधिकारियों को कई बार शिकायत कर चुके हैं। लेकिन अब तक आवारा कुत्तों को लेकर कोई ठोस कार्रवाई नही की। वही जब इस संबंध में नगर निगम कमिश्नर अमन वैष्णव से बात करना चाही तो वहां कुछ भी कहने से बचते रहे जिससे साफ जाहिर होता है कि कहीं ना कहीं नगर निगम की लापरवाही रही है।

डॉग बाइट 7 दिन में ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल एवं जिला अस्पताल में आए 477 केस —

    मरीज – – तारीख

  • 71 केस — 25 जनवरी
  • 63 केस — 24 जनवरी
  • 57 केस — 23 जनवरी
  • 65 केस — 22 जनवरी
  • 64 केस — 21 जनवरी
  • 100 केस — 20 जनवरी
  • 05 केस — 19 जनवरी
  • 52 केस — 18 जनवरी

जबकि गजराराजा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. आर. के. एस. धाकड़ ने कहा कि शहर में डॉग बाइट की अब तक की सबसे वीभत्स घटना सामने आई है। जहां 7 साल के मासूम पर कुत्तों ने बुरी तरह से हमला किया है। बच्चे को कुत्तों के झुंड ने ऐसा घेरा की उसे गिराकर सिर चेहरे सहित 18 जगह काटने पर घाव हुए है। घाव से मासूम लहू लुहान हालत में तड़पने लगा था। किसी तरह उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां कई घंटे के ऑपरेशन के बाद डॉक्टर्स की टीम ने 100 से ज्यादा टांके लगाकर उसके घावों को सिला है। फिलहाल बच्चे की हालत स्थिर है और डॉक्टर आईसीयू में लगातार उसकी निगरानी बनाए हुए हैं।

read more
ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर में पुलिसकर्मी की पत्नी की बिल्डिंग की पांचवी मंजिल से गिरने से संदिग्ध मौत, मायके पक्ष ने पति पर लगाया हत्या का आरोप

Constable wife died

ग्वालियर / मध्यप्रदेश के ग्वालियर में पदस्थ एक पुलिस कर्मचारी की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में सरकारी मल्टी के पांचवें माले से गिरने से मौत हो गई। मृतक महिला के मायके पक्ष ने पुलिसकर्मी पति पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। बहोड़ापुर थाना पुलिस ने घटना स्थल की तफ्तीश के बाद मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है और यह घटना हादसा है या फिर हत्या? इसे लेकर जांच शुरू कर दी है।

दरअसल बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के सागरताल चौराहे के पास स्थित सरकारी मल्टी में थाटीपुर थाने में आरक्षक के पद पर पदस्थ दिलीप राठौर अपनी पत्नी आरती राठौर के साथ रहता हैं। कल देर रात आरक्षक की पत्नी आरती राठौर सरकारी मल्टी के पांचवीं मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों नीचे गिर गई। जिसे आसपास के लोगों की मदद से महिला को गंभीर हालत में इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका और आरती की इलाज के दौरान मौत हो गई।

आरती के पति आरक्षक दिलीप राठौर ने पुलिस को बताया था कि उसने अपनी पत्नी को मायके जाने से रोका था जिससे नाराज होकर इसकी पत्नी ने पांचवी मंजिल पर पहुंची और नीचे छलांग लगा दी। लेकिन घटना के बाद पुलिस और एफएसएल टीम के साथ महिला के मायके पक्ष के लोग भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए थे। जिसके बाद मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। मायके पक्ष का आरोप है कि आरक्षक दिलीप राठौर ने दहेज को लेकर पत्नी आरती राठौर की पहले उसकी मारपीट की फिर उसे पांचवी मंजिल से धक्का देकर हत्या कर दी। मृतक महिला के पिता ने बताया कि पति दिलीप द्वारा उसे 7 साल से मायके लेकर नहीं आया था। इसके साथ ही उनकी बेटी ने कल आखिरी कॉल उन्हें किया था जिसमें उसने बताया था कि जब वहां मर जाएगी तब उन्हें समझ आएगी। फिलहाल पुलिस ने संदिग्धयू परिस्थितियों में हुई मौत पर मर्ग कायम कर मृतिका के शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं।

मृतक महिला के पिता रामरूप राठौर ने मीडिया को बताया कि मेरी बेटी का कल कॉल आया था लेकिन मैं ऊपर के हिस्से में था इसलिए कॉल उठा नहीं पाया था फिर उसने अपने चाचा को कॉल करके बताया था जो उससे बात हुई तो उसने बताया कि वह मर जाएगी तब बात होगी तब फोन उठेगा मैंने पूछा क्या हुआ तो उसने विवाद होना बताया 7 साल हो गए शादी को दहेज बहुत दिया था लेकिन उसका पति दहेज के लिए उसे आए दिन विवाद करता है दहेज मांगता है पिता ने कहा दिलीप के खिलाफ मै कड़ी कार्रवाई चाहता हूं।

जबकि मृतिका के चाचा सुरेन्द्रसिंह ने बताया बेटी आरती का फोन आया था मुझसे बात हुई थी उसने मारपीट और विवाद होना बताया था पति उसका पुलिस में है पुलिस में होने की वजह से वहां धमकी देता था दहेज की मांग करता था मारपीट करता है एक बार कई बार समझाया उसे लेकिन बाद में भी वह दहेज मांगता रहा कहता था 7 साल होने दो फिर तुम मेरे को कुछ नहीं कर पाओगे और मैं उसे मार दूंगा और आज उसने जो कहा वह पूरा किया मेरी भतीजी को मार डाला और इस घटना को अंजाम दे दिया चाचा ने दामाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

जबकि बहोड़ापुर थाना पुलिस के विवेचना अधिकारी भूपेंद्र सिंह का कहना है की ग्वालियर के सागर ताल के पास स्थित सरकारी मल्टी के 5वे माले से गिरकर एक महिला की मौत हुई है महिला की मौत किस कारण से हुई है फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है जबकि परिजनो ने पति पर हत्या का आरोप लगाया हैं पुलिस हर बिंदु पर मामले की जांच करेगी और जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

read more
ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर के डबरा में मकान खाली कराने के विवाद में मारपीट, महिला को खंभे से बांधा, 14 के खिलाफ मामला दर्ज 4 गिरफ्तार

Girl bind

ग्वालियर/ ग्वालियर जिले के डबरा में आज एक विवादित मामला सामने आया है आरोप है कि एक सर्राफा कारोबारी ने मकान खाली न करने वाली मां बेटी के साथ मारपीट की और इस दौरान बेटी को खंभे से भी बांध दिया। इस मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है वहीं सर्राफा व्यवसाई का पक्ष है कि है मेरी पत्नी को बचाने के लिए मेरे लोगो को मजबूरन ऐसा करना पड़ा। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने सराफा कारोबारी सहित 9 नामजद सहित 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनमें से 4 को हिरासत में भी ले लिया है।

डबरा तहसील के कमलेश्वर कॉलोनी में यह घटना हुई है जहां एक सर्राफा कारोबारी विजय अग्रवाल के कालेश्वर कॉलोनी स्थित घर में कृष्ण पांडे और उसकी बेटी नेहा पांडे रहती है मामला मंगलवार की दोपहर का है बताया जाता है जब सराफा कारोबारी की पत्नी पूजा करने मंदिर जा रही थी तो इन महिलाओं ने उसे घेर लिया और उसपर पत्थर फेंके वह किसी तरह मंदिर पहुंची और वहां से उसने अपने पति को फोन किया उसके बाद व्यवसाई के लोग वहां पहुंचे और उन्होंने उन महिलाओं के साथ बर्बरता के साथ मारपीट की इस बीच उन्होंने महिला की बेटी नेहा को पास के बिजली के एक खंभे से बांध दिया।

इस दौरान पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया। जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। खबर मिलने पर ब्राह्मण समाज के कुछ समाजसेवी भी घटना स्थल पर आ गए थे उन्होंने इस घटना का पुरजोर विरोध भी किया। बताया जाता है यह मां बेटी डबरा के सराफा कारोबारी विजय अग्रवाल के कमलेश्वर कॉलोनी स्थित घर में किराए से रहती है जो उन्हें लंबे समय से मकान खाली करने को कह रहा था लेकिन यह उसका घर खाली नहीं कर रहे थे। बताया जाता है उल्टा हमेशा लड़ने को तैयार रहते थे।आज विवाद के दौरान सराफा व्यवसाई विजय अग्रवाल के परिजन और कर्मचारियों का महिलाओं से यह विवाद हुआ वीडियो में महिला के साथ धक्का मुक्की घसीटने के साथ बर्बरता तो होती दिख रही है लेकिन वीडियो में खंभे से बंधी लड़की के साथ मारपीट नहीं हो रही। दूसरे पक्ष का कहना है की लड़की हमारे मालिक यानी सराफा कारोबारी की पत्नी पर हमला करने की फिराक में थी जिससे उसे खंभे से बांधना पड़ा अब इस तथ्य में कितनी सच्चाई है यह जांच का विषय है।

इस घटना की खबर मिलने पर थाना प्रभारी यशवंत गोयल और पुलिस बल मौके पर आ गया था और उन्होंने लड़की को मुक्त कराया। परिवार की शिकायत पर
पुलिस ने सराफा कारोबारी विजय अग्रवाल सहित 9 ज्ञात व 5 अज्ञात, कुल 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है टीआई के मुताबिक इनमें से 4 आरोपियों को हिरासत में भी ले लिया है और अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।

read more
error: Content is protected !!