close

ग्वालियर

ग्वालियरभोपालमध्य प्रदेश

भाजपा का मप्र में 150 सीट का टारगेट, कांग्रेस अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड दे, विकास और गरीब कल्याण होगा हमारा मुद्दा कहा अमित शाह ने

Amit Shah at Bhopal

भोपाल, ग्वालियर/ गृहमंत्री अमित शाह आज भोपाल और उसके बाद ग्वालियर में आयोजित प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक में शामिल हुए भोपाल में उन्होंने बीजेपी के 20 साल की सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए कहा कि कांग्रेस भी अपने शासन काल का रिपोर्ट कार्ड प्रदेश की जनता के सामने पेश करे, उन्होंने कहा कांग्रेस ने पिछला चुनाव जातिगत जहर घोल कर जीती था लेकिन इस बार बीजेपी 150 सीट के साथ फिर से मध्यप्रदेश में सरकार बनाने जा रही है उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओ से कहा 150 सीट से जीत होगी तभी जीत मानी जाएंगी।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चौथी बार मध्यप्रदेश के दौरे पर आज पहले भोपाल पहुंचे उन्होंने कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कवेंशन सेंटर में भाजपा सरकार के 20 साल ( 2003 से 2023 ) तक के कार्यकाल की रिपोर्ट कार्ड की बुक्लेट जारी की 32 पेज की इस बुक में भाजपा शासनकाल की उपलब्धियां और विकास कार्य शामिल है। इस मौके पर शाह ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह कांग्रेस भी मध्य प्रदेश में अपनी सरकार के 50 साल के कार्यकाल की रिपोर्ट प्रदेश की 9 करोड़ जनता के सामने रखें।

उन्होंने कहा 2004 से 2014 के बीच जब सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह की सरकार थी तब मप्र को 10 साल में सिर्फ 1.58 हजार करोड़ की राशि मिली जबकि मोदी जी के 9 साल के कार्यकाल में बढ़कर यह राशि 8.33 हजार करोड़ पर पहुंच गई है। शाह ने सीधा हमला करते हुए कहा मेरी बात कांग्रेस को चुभेगी हमारे घोटालों की लिस्ट जारी करने वाले मिस्टर बंटाधार और कमलनाथ पहले बताएं मध्यप्रदेश में उनका काफिला क्यों लिटा बोफोर्स राफेल और कोमनवेक्थ घोटालों का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा अपनी सरकार के कार्यकाल की रिपोर्ट के साथ पहले इन बोफोर्स और राफैल सहित 24 बड़े घोटालों का जबाव दे।

मीडिया से चर्चा में अमित शाह ने कहा 2003 में मिस्टर बंटाढार की सरकार गिराकर प्रदेश की जनता ने बड़ा निर्णय लिया उसके बाद उमा जी बाबूलाल जी और शिवराज सिंह की सरकारों ने मिलकर एमपी को बीमारू राज्य से बाहर निकाला एमपी में शिवराज के कार्यकाल में ढेर सारे परिवर्तन हुए दाएं बाएं किए बिना दिग्विजय सिंह और कमलनाथ स्पेसीफिक जबाव दे कि 2002 में आपके बजट का आकार केवल 23.100 हजार करोड़ था जो बढ़कर आज 3.14 लाख करोड़ हो गया जो देश में नंबर दो पर है इसके अलावा 2002 में एसटीएससी का बजट 1हजार 56 करोड़ था वह आज 64 हजार 390 करोड़ हुआ शिक्षा बजट जो 2456 करोड़ था आज 38 हजार करोड़ और स्वास्थ्य बजट जो 2002 में 580 करोड़ था वह आज 16 हजार करोड़ हो गया यही विकास और लोगों की सुख सुविधाओं का आधार है जो हमारी सरकार ने जनता को दिया। दावे करने वालों को जनता के सामने अपना भी हिसाब रखना चाहिए। भाजपा हमेशा चाहती है कि चुनाव विकास और गरीब कल्याण के आधार पर हो लेकिन कांग्रेस हमेशा उसे जातिवाद परिवारवाद और तुष्टीकरण पर लेजाती है।

उन्होंने कहा 2018 में कांग्रेस ने जातिगत जहर फैलाया था उसने जातिगत आंदोलन का साथ लेकर जातिवाद की परछाई में विधानसभा चुनाव जीता लेकिन अब हवा बदल गई है।

मीडिया के सवाल शिवराज क्या फिर मुख्यमंत्री होंगे का जवाब उन्होंने कुछ अलग ही अंदाज में दिया, अमित शाह ने कहा देखो भैया ऐसा है शिवराज सिंह तो मुख्यमंत्री है ही पार्टी का काम आप क्यों करने लगे,अभी शिवराज जी सीएम है पार्टी, पार्टी का काम करेगी मेरा अनुरोध है शिवराज सरकार ने जो काम किए है आप उन्हें जनता तक पहुंचाए। कर्नाटक हिमाचल में जो।मुद्दे बीजेपी के थे उसपर सफलता नहीं मिली इस पर उन्होंने कहा हम मणिपुर असम और उत्तर प्रदेश में दो बार जीते पंचायत से पार्लीयामेंट तक सबसे अच्छा रिकार्ड बीजेपी का है और देश ने लगातार दो बार बहुमत की सरकार बनाई हैं।

ग्वालियर में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक,150 सीटें जीतने का अमित शाह का आव्हान .. छिंदवाड़ा से शुरू करे विजय यात्रा

ग्वालियर में आयोजित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा यहां के कार्यकर्ता के पास लंबा अनुभव है। मध्यप्रदेश के कार्यकर्ता ने चुनाव जीते भी हैं और जिताए भी हैं। आज हम जिस पद पर भी हैं, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ही हैं। इसलिए यह चुनाव भाजपा के भविष्य का चुनाव है, भारतमाता के वैभव को परम शिखर पर पहुंचाने का चुनाव है। नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाकर करोड़ों गरीबों के जीवन में जनसंघ के दीप के उजियारे को प्रदीप्त करने का चुनाव है। हम सभी को मिलकर चुनाव अभियान में जुटना है। भारतमाता को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए इस चुनाव में हमें 150 सीटें जीतकर कांग्रेस को परास्त करना होगा। केन्द्रीय मंत्री शाह ने कहा कि ग्वालियर राजमाता विजयाराजे सिंधिया के पुण्य से सीची हुई भूमि है, जहां एकात्म मानववाद को सबसे पहले पं. दीनदयाल उपाध्याय ने प्रतिपादित किया था। यह स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की कर्मभूमि है, यह श्रद्धेय कुशाभाऊ के संगठनात्मक तप की भूमि है। यहां उन्होंने पार्टी का जो बीज बोया था, वह आज वट वृक्ष बन गया है। श्री शाह ने कहा कि आज यहां चार पीढ़ी के कार्यकर्ता बैठे हैं। देश-दुनिया में बहुत कम राजनीतिक पार्टियों के पास ऐसे देवदुर्लभ कार्यकर्ताओं की टीम है। हम सौभाग्यशाली हैं कि हमारे पास चार पीढ़ियों की टीम है। उन्होंने कहा कि एक बार की विजय अगली विजय के उत्साह को पैदा करती है, परंतु बार-बार विजय मिले तो आलस्य पैदा होता है। इसलिए आलस्य को त्यागकर पूरे उत्साह के साथ कार्यकर्ताओं को जुटना होगा। और हमें हनुमान जी की तरह अपनी शक्तियों को पहचान कर अपने बूथ पर पूरे प्राणप्रण से जुटना होगा। उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ आपको विजय का संकल्प याद दिलाने आया हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि जिस बूथ पर हमारा कार्यकर्ता पूरी मजबूती के साथ खड़ा हो जाएगा, वहां भले ही 100 कांग्रेस कार्यकर्ता क्यों न आ जाएं, पटखनी देने के लिए काफी है। यहां पर बैठे सब कार्यकर्ताओं में चुनाव जीतने और जिताने की क्षमता है। आपको कुछ सिखाने की जरूरत नहीं है, सिर्फ स्मरण कराने की जरूरत है।

श्री शाह ने कहा कि मध्यप्रदेश में सबसे अधिक चुनाव जीतने का रिकॉर्ड है। पंचायत से लेकर जिला व विधानसभा चुनाव जीतने का अनुभव है। 2019 में 29 में से 28 लोकसभा सीट जिताने वाला कार्यकर्ता मेरे सामने बैठा है। इसलिए संकल्प लें कि लोकसभा चुनाव में इस बार सबसे पहले छिंदवाड़ा की सीट जीतकर विजय संकल्प अभियान की शुरूआत करेंगे। इस संकल्प को अगर हमें सिद्ध करना है तो 2023 में डेढ़ सौ से अधिक सीटें जीतकर भाजपा का भगवा एक बार फिर मध्यप्रदेश में लहराना होगा। इसलिए 150 से कम जीते तो वह जीत नही होगी हमें चुनाव सरकार बनाने के लिए नहीं जीतना है, बल्कि बंढाटार और कमलनाथ की सालों तक चुनाव के बारे में सोचने की हिम्मत न हो। उन्होंने कहा कि हम विजय के अधिकारी हैं, हमें चुनाव लड़ना और लड़ाना आता है। हमें 150 सीटें जीतने के लिए चुनाव लड़ना है। इतना बड़ा चुनाव लड़ना है तो जोश से नहीं होश से काम करना है। मतदाता सूची के हर पेज से 50 प्रतिशत से अधिक वोट हासिल करने का चुनाव लड़ना है।

read more
ग्वालियरमध्य प्रदेश

मप्र के ग्वालियर और शिवपुरी जिले के गांवों में चमक के साथ आकाश से गिरे रहस्यमय गोले, दहशत का माहौल

Mysterious Thing Fell Down Near Gwalior

ग्वालियर/ ग्वालियर जिले के ग्राम जोरा और शिवपुरी के सीहोर गांव में 30 किलोमीटर की रेंज में शुक्रवार को उस समय अफरा तफरी मच गई जब खेतो में अचानक ठोस और गोल आकार के 7 गोले एक के बाद एक करके नीचे गिरे, गिरने के दौरान चमकदार दिख रहे इन गोलों के गिरने से जमीन में लगभग 2 फीट गहरा गड्ढा हो गया है। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी तो पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और आसपास जमा भीड़ को खेत से दूर रहने की हिदायत दी। वहीं वरिष्ठ अधिकारियों को भी घटना से अवगत करा दिया है। लेकिन यह गोला काहे का है कोन सी धातु का है उसको लेकर लोगों के बीच अलग-अलग चर्चाएं शुरू हो गई। खबर मिलने पर स्थानीय पुलिस फोरेंसिक टीम और बम डिस्पोजल दस्ता मौके पर पहुंचा वैज्ञानिक परीक्षण के बाद टीम ने बताया गया कि यह गोले टायटेनियम धातु के है जो संभवत: सेटेलाइट या अंतरिक्ष यान से हाइड्रोजन फ्यूल खत्म होने पर नीचे गिरे है।

शुक्रवार को ग्वालियर जिले के आज भितरवार ब्लॉक में आने वाले ग्राम जोरा श्यामपुर में 4 बेलगड़ा में एक और शिवपुरी के सीहोर गांव में 2 चमकदार गोले खेतों में गिरे जोरा के किसान पूरन आदिवासी के खेत में धान की फसल का कार्य चल रहा था। आसपास के खेतों में भी किसान काम कर रहे थे। इस दौरान आसमान से एक चमकती हुई चीज नीचे आती दिखाई दी आई और खेत के बीच जा गिरी। राहगीर रामलखन धानुक ने बताया कि यह वस्तु जो गोलाकार ठोस आकार में है ग्रामीणों का कहना था कि यह वस्तु चमक के साथ गोलाकार आकार में चक्कर लगाती घूमती हुई आई और अचानक खेत में जाकर गिरी। अलग अलग जगह गिरे इन गोलों से लगभग 2 फीट गहरा गड्ढा भी हो गया। उसके बाद यह घूमती हुई दूसरी जगह पहुंच गई।

जैसे ही घटना की जानकारी गांव में लगी तो आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगो के साथ गांव से भी काफी तादाद में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और देखते ही देखते काफी बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस को सूचना दी गई तो थाना प्रभारी रमाकांत उपाध्याय भी तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने सुरक्षा के मद्देनजर ग्रामीणों को घटनास्थल से दूर रहने की हिदायत दी। वरिष्ठ अधिकारियों को भी मामले से अवगत करा दिया है। बताया जा रहा है कि भितरवार एसडीएम डीएन सिंह भी मौके पर पहुंच गए थे।

खबर मिलने पर ग्वालियर से बम निरोधक दस्ता, फोरेंसिक टीम और विषेशज्ञ भी भितरवार पहुंच गए वैज्ञानिक परीक्षण के बाद पाया गया कि यह ठोस गोले 7 से 12 किलो बजन के है टीम ने जांच के बाद बताया कि यह गोले टाइटेनिक धातु से बने है और जो सेटेलाइट और अंतरिक्ष यान में प्रयोग में आते है लगता है हाइड्रोजन फ्यूल खत्म होने से यह नीचे गिरे होंगे, जबकि ग्वालियर के एसएसपी राजेश चंदेल ने बताया कि इन गोलों से किसी तरह का खतरा नहीं है वहीं वरिष्ठ प्रशासन ने इसको लेकर संबंधित विभागीय अफसरों को भी खबर दे दी है।

read more
ग्वालियरमध्य प्रदेश

मप्र के ग्वालियर में सनसनीखेज घटना, पति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को खेत में दौड़ा दौड़ाकर मार डाला

Incident in Gwalior

ग्वालियर / ग्वालियर के ग्रामीण क्षेत्र में दिनदहाड़े डबल मर्डर की घटना से सनसनी फेल गई है जिसमें एक पति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी पर पहले खेत में दौड़ा दौड़ा कर कुल्हाड़ी से हमला किया बाद ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। घटना स्थल पर पुलिस का पूरा अमला और फोरेंसिक टीम पहुंच गई है। बताया जाता है। यह मामला अवेध संबंधों से जुड़ा है।

ग्वालियर के गिजोर्रा थाना इलाके में आने वाले सेमरी गांव में यह खूनी हत्याकांड हुआ है दिनदहाड़े घटी इस घटना में मुरारीलाल बघेल ने पहले कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी और उसके प्रेमी पर हमला किया वह दोनों बचने के लिए खेत में भागे लेकिन बाद में दोनों की गोली मार कर हत्या करदी। बताया जा रहा है कि मृत महिला महादेवी पत्नी मुरारी बघेल और इकहारा गांव में रहने वाले धर्मेंद्र जाट के बीच अवैध संबंध थे और वह अपने प्रेमी की बात मानती थी। आज धर्मेंद्र जाट महिला के पूर्व में चल रहे एक हत्या के प्रयास के मामले में गांव में लगी पंचायत में शामिल होने के लिए ग्राम इकाहरा से सेमरी पहुंचा था। तभी मौका देखकर धर्मेन्द्र जाट पर मुरारी बघेल ने पहले कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और धर्मेंद्र बचने के लिए भागा लेकिन खेत में दौड़ा-दौड़ा कर धर्मेन्द्र जाट के साथ महिला महादेवी की भी गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी का परिवार गांव से फरार हो गया।

खबर मिलने पर गिजोर्रा थाना पुलिस,अधिकारी और एसपी राजेश चंदेल भी घटना स्थल पर पहुंचे और पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर तफ्तीश शुरू की पुलिस ने फिलहाल मामला कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल रवाना कर दिया। साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है बताया जाता है फिलहाल पुलिस ने महिला के पति मुरारी लाल बघेल , उसके भाई रामेश्वर बघेल और अन्य परिजनों को आरोपी बनाया है।

पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल का कहना है कि डबरा अनुविभाग के सेमरी गांव में यह डबल मर्डर की वारदात हुई है उसमें पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है आरोपी फरार है पुलिस उनकी तलाश में जुटी है जल्द आरोपी गिफ्तार कर लिए जायेंगे।

read more
ग्वालियरमध्य प्रदेश

अग्रवाल समाज की अनूठी पहल, विधवा विधुर विकलांग और उम्रदराज युवक युवती परिचय सम्मेलन 2 एवं 3 सितंबर को ग्वालियर में

Indian Wedding Intro by Agarwal Samaj

ग्वालियर / मप्र के ग्वालियर का अग्रवाल समाज जल्द एक अनूठी और सराहनीय पहल करने जा रहा है जिसके अंतर्गत वह समाज की विधवा, विधुर ,तलाकशुदा 35 से 45 वर्ष के उम्रदराज और विकलांग युवक- युवतियों के वैवाहिक रिश्तों के लिए एक भव्य परिचय सम्मेलन का आयोजन करने जा रहा है दो दिवसीय यह सम्मेलन 2 एवं 3 सितंबर 2023 को संपन्न होगा अग्रवाल संगठन जनकगंज की एक महत्वपूर्ण बैठक में यह निर्णय सर्व सम्मति से लिया गया।

बैठक के प्रारंभ में महाराजा अग्रसेन की पूजा अर्चना के साथ माल्यार्पण किया गया उसके उपरांत आरती हुई। अग्रवाल संगठन जनकगंज के अध्यक्ष सतीश गोयल की अध्यक्षता में संस्था के कार्यालय पर संगठन के पदाधिकारियों एवं समाजसेवियों की बैठक में कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया।अध्यक्ष श्री गोयल ने बताया कि 2 और 3 सितंबर को समाज का परिचय सम्मेलन छत्री बाजार स्थित देवगन गार्डन में संपन्न होगा जिसमें विधवा विधुर तलाकशुदा, 35 से 45 वर्ष तक के उम्रदराज एवं विकलांग युवक युवतियां इस परिचय सम्मेलन में सम्मालित होंगी। उन्होंने कहा इस युवक युवती सम्मेलन को हर तरह से सफल बनाने के लिए हम सभी को अभी से की जान से जुट जाना होगा यह हमारे समाज का कार्य है इसलिये हम सभी का दायित्व और अधिक बढ़ जाता है इसलिए मिलजुलकर समूचे समाज को जोड़कर हमें इस आयोजन को सफल बनाना है।

समाज की प्रमुख कार्यकर्ता इंदिरा मंगल ने कहा कि यह सही है कि हमारा समाज प्राचीन समय से भारतीय परंपरा और संस्कृति से जुड़ा रहा है लेकिन समाज के उत्थान जरूरत और भविष्य की चुनौतियों को देखते आज के परिपेक्ष्य में ऐसे आयोजनों का काफी महत्व है हम सभी को मिलकर इस आयोजन को सफल बनाने के हर संभव प्रयास करना होंगे और ज्यादा से ज्यादा परिवार और खासकर उनकी बेटियों को भी इस कार्यक्रम से जोड़ना होगा। जबकि समाजसेवी ममता सिंगल ने कहा एक सक्रिय कार्यकर्ता की तरह समाज के अपने संगठन से मै विगत 32 सालों से जुड़ी हुई हूं अब बड़ा ही शुभ दिन आया जब संगठन परिचय सम्मेलन कर रहा है मेरी और हम सभी की जो ड्यूटी बनती है दिन रात मेहनत करके सम्मेलन को सफल बनाना है हमारे समाज में लड़कियों की एंट्री कम आती रही है इसलिए हर बेटी के घरों पर संपर्क करना होगा और परिवारों को भी सम्मेलन में आने के लिए प्रोत्साहित करना होगा।

बैठक की विशेष अतिथि डॉ मंजुला सिंघल ने कहा हमें एकजुटता के साथ अग्र वंश को आगे बढ़ाना है इसीलिए अन्य समाज के बेटियों के रिश्तो को भी इसमें एंट्री देना चाहिए। माया जिंदल ने कहा कि एक टीम वर्क के रूप में सब को जिम्मेदारी देकर कार्य करेंगे तो सम्मेलन अवश्य सफल होगा रमाकांत जी ने कहा इस सम्मेलन में दिव्यांगों को सबसे ज्यादा महत्व दिया जाए सम्मेलन को अच्छे से अच्छा स्वरूप दिया जाएं, एक ही जगह एक ही मंच पर इस तरह की प्रविष्टियां सबको मिल जाएंगी इस तरह के बायोडाटा के रिश्ता मिलने में बहुत दिक्कतें आ रही हैं लेकिन सम्मेलन के तहत आपस में रिश्ते जुड़ेंगे और शादी भी तय होंगी इसके तहत सभी बहनों ने अपनी अपनी जिम्मेदारी ली जो सराहनीय है क्योंकि यह सम्मेलन पहली बार अग्रवाल समाज में होने जा रहा है।

बैठक में काफी सख्या में समाजसेवी और महिलाएं मोजूद रही जिसमें माया जिंदल इंदिरा अग्रवाल रेखा गोयनर सविता गुप्ता रजनी बंसल उमा गर्ग पूनम गोयल तृप्ति अग्रवाल मणि कंसल सुनीता गोयल सीमा गर्ग लता गुप्ता सुनीता गोयल सविता सिंह राकेश कंसल राजेश गोयल ममता गोयल के नाम प्रमुखता शामिल है। सभी ने बढ़-चढ़कर सम्मेलन को सफल बनाने के लिए संकल्प लिया।

read more
ग्वालियरमध्य प्रदेश

पढ़ाई से नाराज पति ने परीक्षा के दौरान कॉपी फाड़ी, पत्नी का सपना तार तार

Women Studying

ग्वालियर, शिवपुरी/ शादी के चार साल बाद भी पत्नी पढ़ना चाहती थी और उसने मायके में रहकर उसकी तैयारी की और भोजमुक्त विश्वविधालय बीए फायनल का फॉर्म भरा था, लेकिन जब वह शनिवार को पिछोर के छत्रसाल कॉलेज में परीक्षा दे रही थी तभी अचानक उसका पति परीक्षा कक्ष में पहुंचा और आव देखा ना ताव उसने पत्नी से कॉपी छीनकर फाड़ दी जिससे कमरे में राउंड दे रहे परीक्षक पहले तो चोक गए बाद में उन्होंने उसके पति को पकड़ा और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। लेकिन लिखित में शिकायत में नही करने पर बाद में पुलिस ने आरोपी पति को छोड़ दिया।

यह मप्र के शिवपुरी जिले की तहसील करैरा के गांव मठया में ब्याही जाने वाली 25 वर्षीय आरती की कहानी है आरती का 22 जुलाई को समाजशास्त्र का पेपर था वह परीक्षा कक्ष में बैठी कॉपी पर प्रश्नों के जवाब लिख रही थी तभी उसका पति मनमोहन लोधी चार बजे करीब एकाएक वहां आ धमका और परीक्षा के कमरे में दाखिल हुआ और अपनी पत्नी की टेबल पर पहुंचा और उससे कॉपी छीन कर फाड़ दी और इस तरह आरती के सपने चूर चूर कर दिए।

परीक्षा कक्ष में राउंड दे रहे इन्विजीलेटर ने इस घटना के बाद चपरासी की मदद से आरती के पति मनमोहन लोधी को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना देने पर वह आ भी गई लेकिन कोई शिकायत दर्ज ना होने पर बाद में पुलिस ने उसके पति को छोड़ दिया।

लेकिन आज के आधुनिक युग में महिलाएं एक तरफ जहां खूब पड़ लिखकर आगे बढ़ रही है और हर स्थान पर अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही है इस बीच ऐसी हरकत कही ना कही हमारी पुरानी रूड़ीवादी सोच को भी दर्शाता है और लगता है अभी भी हम कही ना कही निचले स्तर तक शिक्षा का प्रकाश फैलाने के साथ उसकी अहमियत बताने में अभी भी पूरी तरह सफल नहीं हुए हैं।

read more
ग्वालियरमध्य प्रदेश

मुद्दों की बजाय आज की राजनीति बनी भोकाल, सिंधिया पर तंज कसते हुए शिवराज सरकार को घोटालों की सरकार बताया, मप्र को प्रियंका गांधी ने दी 6 गारंटी

Priyanka Gandhi Rally in Gwalior

ग्वालियर/ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि हमारी राजनीति आरोप प्रत्यारोप में फंस गई है जिससे जनता के असल मुद्दे कही ना कही पीछे रह जाते है उन्होंने कहा कांग्रेस की नीव आंदोलन और सत्य से शुरू हुई है और हम नेताओं में सादगी सदभाव और सच्चाई ढूढते है जबकि आज की राजनीति भोकाल हो गई हैं जो शान शौकत पर टिकी हैं जिससे गरीब और आम लोगों की मूल समस्याएं डूब जाती हैं। प्रियंका गांधी का इशारा साफ तौर पर बड़ती मंहगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार की ओर था।

कांग्रेस महासचिव ने कहा सभा को संबोधित करते हुए कहा देश की किसी भी समस्या और परेशानी को हल करने की जिम्मेदारी सरकार की और प्रधानमंत्री की होती है लेकिन विपक्ष की जब मीटिंग हुई तो पीएम ने तुरंत एक तरफ बयान दिया कि जो भी पार्टी और नेता इकट्ठा हुए वह सब चोर है जिन्होंने जिंदगी भर संघर्ष किया लोगों के मुद्दे उठाएं पीएम ने उनका अपमान करने में समय नहीं लगाया जबकि मणिपुर 2 महिने से जल रहा है स्थिति स्थिति भयावह है मारकाट मची है इतने लोग मर गए 50 हजार से ज्यादा लोग बेघर हो गए लेकिन प्रधानमंत्री ने 77 दिन तक कोई जवाब नहीं दिया जब वहां का वीडियो वायरल हुआ तो मजबूरी में बोलना पड़ा, हम भी आरोप प्रत्यारोपों में घिर कर असल मुद्दों से भटक जाते हैं।

उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा के एकाएक उनकी विचारधार क्यों बदल गई समझ से परे है हो सकता है उसमें उन्हें अपनी ज्यादा भलाई दिखाती होगी। उन्होंने शिवराज सरकार को घेरते हुए कहा जिसकी जैसी नीव होती है वैसी ही नियत होती है पैसे से खरीदी गई सरकार बनाई है तो लूट और घोटालों पर ध्यान रहता है साथ ही 18 साल से जो सरकार में होता है उसे अहंकार होना स्वाभाविक है उसे लगता है मैं कुछ भी करू जनता मुझे जिता ही देगी फिर काम करने की क्या जरूरत हैं। मध्यप्रदेश में यही हाल है मंहगाई चरम पर है महिलाएं ज्यादा परेशान है वह घर कैसे चलाती होंगी यह वह जानती है बेरोजगारी से युवा परेशान है अग्निवीर भर्ती छोड़कर भाग रहे है लेकिन सत्ता को अंहकार होने से आलस हो गया है। उन्होंने कहा जो नेक इंसान होगा वह भला करेगा लेकिन गलत इंसान को सत्ता सौपी तो वह गलत ही करेगा।

कांग्रेस नेत्री ने कहा मध्यप्रदेश में आज भ्रष्टाचार और घोटालों का राज्य के रूप में पहचान बना चुका है घोटालों पर घोटाले हो रहे है जिसकी फेहरिश्त काफी लंबी है हाल में पटवारी परीक्षा का घोटाला सामने आया सही युवाओं का हक छीन लिया गया महाकाल में मूर्तियों में घोटाला कर दिया भगवान को भी नही छोड़ा लिस्ट काफी लंबी है।

प्रियंका गांधी ने कहा शिवराज सिंह ने 22 हजार घोषणाएं की और पूरी केवल 2 हजार हुई आप महंगाई से जूझ रहे हो जबकि देश का एक उद्योगपति 16 सौ करोड़ एक दिन में कमाता है और हमारे किसान की आमदनी केवल 27 रूपये प्रतिदिन की है आप बदलाव चाहते है एक ऐसी सरकार चाहते है जो आपके मुद्दे और आपके लिए काम करे युवाओं को रोजगार मिले महंगाई से निजात दिलाए किसानों को उनका हक मिले भ्रष्टाचार और घोटाले नही हो लेकिन जो सरकार आप पर निर्भर है वह आपको आत्मनिर्भर नही होने देगी।

उन्होंने कहा यह वीरांगना लक्ष्मीबाई की धरती है महापुरुषों की धरती है जिसपर बड़े बड़े कार्य हुए अब अब भाजपा के जाने की बारी है कांग्रेस के आने की बारी हैं। लेकिन मैं समझती हूं सबसे ज्यादा विवेक जनता में होता है क्या आप चाहते हैं कि यह सरकार जाएं जो अभी हैं यदि नही तो आपमें कही ना कही जागरूकता की कमी है।

उन्होंने कहा हिमाचल राजस्थान छत्तीसगढ़ और अब कर्नाटक में हमारी सरकार आपके लिए काम कर रही है हमने गारंटी के रूप में जो भी वादे किए पूरे किए अब मध्यप्रदेश में भी हम 5 गारंटी आपको देते है जो कर्मचारी अपना पूरा जीवन सरकार की सेवा में लगा देते है उन्हें रिटायर होने के बाद अच्छा जीवन मिले इसलिए उन्हें पुरानी पेंशन योजना (OPS) का लाभ मिलेगा दूसरा महिलाओं को प्रत्येक महिने 1500 रुपए उनके खातों mme सीधे डाले जाएंगे,जो गैस सिलेंडर आज ग्यारह सौ ₹ से अधिक मूल्य का है उसे 500 ₹ में उपलब्ध कराएंगे इसके अलावा 100 यूनिट तक के बिल माफ और 200 यूनिट पर आधा बिल जमा करने की योजना हमारी है।

कांग्रेस नेत्री ने कहा मध्यप्रदेश में जो माहौल दिख रहा है उससे लगता है यहां प्रचंड बदलाव की लहर है लेकिन आपको इस बार पूर्ण बहुमत की ऐसी सरकार बनाना है जो खरीदी ना जा सके।आप अपने प्रदेश मैं ऐसी सरकार लाए जो आपकी समस्याओं को सुलझा सके, उन्होंने कहा आते समय कुछ दिव्यांग मुझे मिले उन्हें सिर्फ 600 रूपये मिल रहे है में कमलनाथ जी से आग्रह करती हू कांग्रेस की सरकार बनने पर उनकी राशि बड़ाने का काम करे।

जबकि पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि मैं महाराजा नही हूं मैं मामा भी नही हूं मैं एक साधारण इंसान हूं शिवराज सिंह ने 18 साल में प्रदेश में जूठ का पहाड़ खड़ा कर दिया वे झूठ की मशीन है जो चुनाव नजदीक आते ही दुगनी स्पीड से चल रही है उन्होंने कहा नौजवान बिना काम का किसान बिना दाम का और फिर शिवराज आप किस काम के,यह चुनाव किसी उम्मीदवार का नही आपके भविष्य को तय करेगा,पूर्व सीएम ने कहा यह बात सही है मैं शिवराज सिंह की तरह फर्जी घोषणाएं नहीं करता हां यह मेरी गलती रही हमने 100 यूनिट बिजली माफ की 27 लाख किसानों के कर्ज माफ किए, गाय की सुरक्षा के लिए गौशालाओं का निर्माण किया,पर यह गलती मैं आगे भी करता रहूंगा। कमलनाथ ने आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश में ढाई हजार घोटाले हुए शिवराज ने माफिया राज दिया और तो और घर घर में शराब भी दी। उन्होंने कहा मुझे ग्वालियर चंबल के लोगों पर और यहां के खून पर विश्वास है कि वह सच्चाई का साथ देंगे, और यहां कांग्रेस प्रदेश में सबसे बड़ी जीत का रिकार्ड बनाएगी।

ग्वालियर आने पर प्रियंका गांधी वाड्रा विमान तल से सीधी पड़ाव स्थित रानी लक्ष्मीबाई के समाधि स्थल पहुंची और स्वतंत्रा संग्राम की वीरांगना को पुपांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। उसके उपरांत प्रियंका गांधी सभा स्थल मेला ग्राउंड रवाना हो गई।इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह सांसद दिग्विजय सिंह प्रभारी जेपी अग्रवाल ,सांसद विवेक तंखा अजय सिंह राहुल अरुण यादव प्रमुख रूप से मोजूद थे। मंच पर प्रियंका गांधी का कांग्रेसजनों ने स्वागत किया, सभा का संचालन कांग्रेस नेता अशोक सिंह ने किया। कांग्रेस की इस सभा में करीब एक लाख लोग मोजूद रहे।

read more
ग्वालियरमध्य प्रदेश

कांग्रेस की सिंधिया के गढ़ में सैंध, प्रियंका गांधी शुक्रवार को ग्वालियर में करेंगी चुनावी शंखनाद, कांग्रेस की जोरदार तैयारियां

Priyanka-Gandhi

ग्वालियर/ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार को मध्यप्रदेश के ग्वालियर पहुंच कर चुनावी शंखनाद करेंगी वह यहां के विशाल मेला ग्राउंड पर एक आमसभा को संबोधित करेगी, साफ है कि कांग्रेस यहां सिंधिया के गढ़ में सैंध लगाने की फिराक में नजर आ रही है।

ग्वालियर चंबल में कांग्रेस को भारी सफलता मिली थी 34 विधानसभा सीटों में से 2018 के चुनाव में उसने 26 सीटें जीती थी यह स्वाभाविक है वह इस जीत को बरकरार रखना चाहेगी चूकि उस समय ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस के साथ थे अब उनके बीजेपी में जाने से कांग्रेस में यहां क्षेत्रीय असरदार नेता की कमी देखी जा रही थी कांग्रेस अब उस कमी को पूरा करने के साथ सिंधिया के प्रभाव वाली सीटों पर कब्जा जमाने की तैयारी में है जिसके चलते वह कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी को ग्वालियर में ला रही है जिससे वह स्थानीय तौर पर अपना वर्चस्व कायम रख सके। पिछली बार वह 26 सीटें जीती थी इस बार भी कांग्रेस ग्वालियर चंबल पर खास तौर पर फोकस कर रही है और वह शुरूआत में ही प्रियंका गांधी के मार्फत यहां चुनावी शंखनाद करने जा रही है।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी 21 जुलाई को सुबह 10 बजे नई दिल्ली से विमान से रवाना होकर 11 बजे, ग्वालियर पहुंचेंगी वहां से वह पड़ाव स्थित झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई के समाधि स्थल पहुंचकर वीरांगना को पुष्पांजलि अर्पित करेंगी। इसके उपरांत सभास्थल मेला ग्राउंड पहुंचेगी। वी. रानी लक्ष्मीबाई के कार्यक्रम से कांग्रेस की मंशा साफ तौर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया को घेरने की लगती है जैसा कि 1857 की क्रांति में सिंधिया राजवंश पर अग्रेजों का साथ देने के आरोप हैं और सिंधिया उनकी मदद करने की बजाय ग्वालियर छोड़कर चले गए थे। जबकि रानी लक्ष्मीबाई अग्रेजों से लड़ते हुए ग्वालियर में ही शहीद हो गई थी।

कांग्रेस उपाध्यक्ष आनंद शर्मा ने बताया कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की सभा में ग्वालियर चंबल से एक लाख से अधिक कार्यकर्ता जुटेंगे। जिसकी तैयारियों में सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मैदान सम्हाला हुआ है जिन्होंने जिलों में जाकर कार्यकर्ताओं की कई बैठके ली साथ ही ग्वालियर चंबल के प्रभारी अजय सिंह राहुल, नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लगातार सक्रिय रहे है। इसके अलावा प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल सहप्रभारी शिव भाटिया कांग्रेस नेता महेंद्र सिंह चौहान सहित अन्य नेता भी ग्वालियर पहुंच कर तैयारियों में जुट गए है।

read more
ग्वालियरमध्य प्रदेश

अज्ञात युवकों ने गोली मारकर की छात्रा की हत्या ,पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी, सीसीटीवी कैमरे खंगाले

Girl shot in gwalior

ग्वालियर / मप्र के ग्वालियर में बाइक सवार अज्ञात युवकों ने अपने फ्रेंड के साथ स्कूटी पर जा रही एक छात्रा की गोली मार कर हत्या कर दी। घटना शहर के सिंधी कॉलोनी के बेटी बचाओ चौराहे के नजदीक की बताई जा रही है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है साथ ही वह आसपास लगे सीसीटीवी भी खंगाल रही है।

बताया जाता है छात्रा का नाम अक्षया है जो अपने फ्रेंड युवक के साथ कोचिंग पढ़ कर स्कूटी से घर जा रही थी तभी बदमाशों ने सिंधी कॉलोनी इलाके के तिलक नगर स्थित बेटी बचाओ चौराहे पर स्कूटी चला रही छात्रा को निशाना बनाते हुए गोली मारी जो उसे सीने में लगी घटना के बाद घायल युवती को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही माधोगंज थाना पुलिस वारदात स्थल पर पहुंची और तफ्तीश शुरू की पुलिस ने बदमाशों की पहचान करने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खागालना शुरू कर दिया। वहीं स्कूटी पर सवार छात्रा के साथ सवार फ्रेंड से भी बदमाशों के बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है।

बताया जाता है मृतक छात्रा कक्षा 11 वी की स्टूडेंट बताई जा रही है। पुलिस ने फिलहाल अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है साथ ही आरोपियों की तलाश के अलावा पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है । सूत्रों के मुताबिक इस हत्याकांड में सुमित नाम के युवक का नाम सामने आया है बताया जाता है यह युवक पहले मृतक छात्रा का दोस्त था।

read more
ग्वालियरमध्य प्रदेश

शिवराज का विपक्षी एकता पर तंज, मोदी की विकास की बाढ़ के पानी से बचने मेढ़क सांप बंदर एक पेड़ पर चढ़े..कमलनाथ का पलटवार

Shivraj and Kamalnath

ग्वालियर / मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्षी एकता को लेकर बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा जब बाढ़ आती है तो अपनी जान बचाने के लिए मेढ़क सांप और बंदर सभी पेड़ पर चढ़ जाते है उसी तरह पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और विकास की बाढ़ के पानी से बचने के लिए यह सब पेड़ पर चढ़ रहे है। कितनी भी एकता करले कुछ नही होने वाला।

सीएम शिवराज सिंह चौहान आज ग्वालियर पहुंचे थे जहां उन्होंने एक हजार बिस्तर के अस्पताल का उदघाटन करने के साथ कई विकास कार्यों की सौगात शहर को दी इस दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे।

सीएम ने कमलनाथ पर कसा तंज…

मैं कमलनाथ को केवल इतना कहना चाहता हूं, आजकल बौखलाहट में वो कर्मचारियों को गाली दे रहे हैं। तो कभी अधिकारियों को कोस रहे हैं। कई बार वह कहते हैं कि मेरी चक्की बड़ा बारीक पीसती है उनकी चक्की ऐसी चली कि कि उन्होंने अपनी ही सरकार को पीस दिया, कभी वो दिग्विजय सिंह को पीसते हैं, तो कभी अरुण यादव को पीसते हैं, कभी अजय सिंह को पीसते हैं और 15 महीना में प्रदेश की जनता को पीस डाला, आखिर में सिंधिया को फैसला करते हुए कमलनाथ सरकार को ही छोड़ना पड़ा। सिंधिया जी ने जब देखा कि विकास तार-तार है वह प्रदेश लूट रहा है तो फैसला करना पड़ा अब वह किसी को बुला ले कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।

सीएम ने मोदी के खिलाफ विपक्ष की एकता पर कसा तंज…

विपक्ष की एकता का मुझे एक निष्कर्ष लगता है मैंने तो सुना कि लालू यादव राहुल गांधी से कह रहे हैं कि तुम्हारी मम्मी (सोनिया गांधी) बहुत शिकायत करती है, कि तुम शादी नहीं कर रहे हो, शादी कर लो दूल्हा बन जाओ बारात में हम आएंगे। बाकी वो दूल्हा कौन है, बारात कहां है इसका ठिकाना नही है।

मुख्यमंत्री यही नहीं रुके उन्होंने कहा जब भारी बाढ़ आती है, तो अपनी जान बचाने के लिए कई जीव जंतु एक पेड़ पर चढ़ जाते हैं, एक ही पेड़ पर आप देखेंगे कि मेंढक भी है, सांप भी है बंदर भी है, क्योंकि नीचे बाढ़ का पानी है। मोदी जी के समर्थन और लोकप्रियता की ऐसी बाढ़ है कि ये सब एक पेड़ पर चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता है अब काठ की हांडी बार-बार थोड़ी चढ़ती है। कितनी बार भी एकता कर ले कुछ भी होने वाला नहीं।

कमलनाथ का पलटवार …

इधर एक ट्वीट के जरिए पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा शिवराज जी आप आपने एक बार फिर शब्दों की मर्यादा को तार तार कर दिया है। आपने विपक्ष को सांप मेढ़क और बंदर कहा ,पिछले कई दिनों से आप स्तरहीन भाषा का प्रयोग कर रहे है आपकी यह भाषा और यही भावना जनता ने आपके प्रति नफरत पैदा कर रही है आप हमें सांप कहोगे तो जनता हमें शिवाजी का कंठहार समझेगी यही बंदर कहोगे तो भगवान राम की बानर सेना समझेगी, जिसने रावण की पाप की लंका ध्वस्त कर दी थी। आप गाली गलोच करते रहिए लेकिन हम सत्य और मर्यादा का रास्ता नहीं छोड़ेंगे। साथ ही ईश्वर से प्रार्थना करते है आपको सद्बुद्धि दे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा राहुल गांधी को बहुत लोगो ने शादी करने की राय दी, लेकिन यह निजी मामला होता है इसमें किसी की राय काम नही करती।

read more
ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर में सूरत एक्सप्रेस में बड़ी घटना, छेड़खानी और बलात्कार की कोशिश का विरोध करने पर महिला और रिश्तेदार को ट्रेन से बाहर फैंका, पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी

Surat Express

ग्वालियर/ सूरत एक्सप्रेस ट्रेन में बीती रात एक बड़ी वारदात सामने आई है झारखंड की एक महिला के साथ तीन से चार बदमाशों ने पहले गंदी नियत से छेड़छाड़ की और विडियो बनाने लगे विरोध करने पर बदमाशों ने महिला और उसके रिश्तेदार को दिया ट्रेन से धक्का दे दिया। दोनों पुलिस को बिलौआ के जंगल में रेल्वे ट्रेक के पास घायल अवस्था में मिले पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों का पता लगा रही है।

मुजफ्फरपुर से सूरत जा रही सूरत एक्सप्रेस ट्रेन में ग्वालियर के नजदीक यह बड़ी घटना सामने आई है। सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात करीब साढ़े ग्यारह बजे सूरत एक्सप्रेस ट्रेन जब ग्वालियर से झांसी की और बड़ रही थी उसी दौरान जनरल बोगी में बैठी झारखंड निवासी 38 साल की महिला और 22 साल के उसके रिश्तेदार युवक का तीन युवकों से विवाद हो गया दरअसल जनरल बोगी में तीन बदमाशो ने पहले महिला की सीट के पास आकर बुरी नियत से कमेंट कर छेड़छाड़ शुरू कर दी उन्होंने इसके साथ ही मोबाइल से महिला का वीडियो और फोटो बनाने लगे यह देखकर महिला और उसके रिश्तेदार का उन बदमाशो से विवाद हो गया। बात ज्यादा बड़ी तो महिला और उसके साथ का युवक बोगी के दरवाजे के पास आकर बैठ गए लेकिन यह बदमाश यहां भी आ गए और महिला को पकड़ने और खीचातानी करने लगे जब उन्होंने इन बदमाशो का फिर से विरोध करते हुए मनमर्जी नही करने दी तो बदमाशों ने एकाएक महिला को ट्रेन से धक्का दे दिया और उसके साथ ही उसके रिश्तेदार युवक को भी पकड़ कर ट्रेन से बाहर फेंक दिया।

यह दोनों बिलौआ थाना क्षेत्र की सीमा के जंगल में रेलवे ट्रैक के पास गिरे और बेहोश हो गए सुबह जब होश आया तो यह लोगों से पता पूछ कर बिलौआ थाने तक पहुंचे। पुलिस ने महिला की शिकायत पर तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ गाली गलौज मारपीट और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। घायल महिला को फैक्चर होने के चलते ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल भिजवाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।

दरअसल महिला और उसका रिश्तेदार युवक सूरत एक्सप्रेस ट्रेन से लखनऊ से गुजरात जाने के लिए बैठे थे एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि मामले की जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए डबरा एसडीओपी की अगुवाई में एक टीम बनाई गई है जो मामले की तफ्तीश में तत्काल जुट गई है। संदेह है कि यह बदमाश ग्वालियर से इस ट्रेन में चढ़े होंगे इसलिए पुलिस ग्वालियर रेल्वे स्टेशन और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगालेगी।

read more
error: Content is protected !!