close

ग्वालियर

ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर में पटवारी रिश्वत लेते पकड़ा गया, जमीन नामांतरण के लिए मांगे थे 90 हजार

Patwari Caught Taking Bribe

ग्वालियर / लोकायुक्त ने 18 बीघा जमीन के नामांतरण के लिए मांगी गई 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए एक पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है लोकायुक्त टीम ने यह पूरी कार्रवाई जिले की भितरवार तहसील कार्यालय के पीछे दुकानों में अंजाम दी। बताया जाता है पटवारी ने इस काम के लिए 90 हजार रुपए मांगे थे बाद में 25 हजार में सौदा तय हुआ था।

मुरैना जिले के बामोर तहसील के टिकरी गांव निवासी चंद्रभान सिंह पुत्र धनीराम गुर्जर ने भितरवार अनुविभाग के ग्राम खडीचा में 18 बीघा जमीन अपनी मां के नाम खरीदी थी। जिसका नामांतरण होना था चंद्रभान ने इसका ऑनलाइन आवेदन भी किया था। लेकिन
नामांतरण के एवज में हल्का पटवारी उमाशंकर आदिवासी ने 90 हजार ₹ की मांग चंद्रभान से की। बाद में 25 हजार रुपए में सौदा तय हुआ। किसान चंद्रभान सिंह गुर्जर ने इसकी शिकायत 20 नवंबर को ग्वालियर लोकायुक्त में की, लोकायुक्त टीम ने शिकायत को वेरीफाई किया और आज निरीक्षक कविंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में लोकायुक्त टीम भितरवार जा पहुंची। जहां जब फरियादी किसान पटवारी उमाशंकर आदिवासी को तहसील कार्यालय के पीछे बने गुरुद्वारे की दुकान जिनमें पटवारी का निजी कार्यालय संचालित होता है वहां 25 हज़ार की रिश्वत दे रहा था तभी लोकायुक्त की टीम ने दविश दी और पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से टीम ने दिए नोट भी बरामद किए हैं। फिलहाल कार्रवाई जारी है।

इस संबंध में लोकायुक्त इंस्पेक्टर कविंद्र सिंह चौहान का कहना है कि नामांतरण के लिए किसान से रिश्वत मांगी थी। मामले में शिकायत को वेरीफाई करने के बाद आज कार्रवाई की गई है और पटवारी उमाशंकर आदिवासी को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है उससे रिश्वत में दी रकम भी बरामद कर ली गई हैं।

read more
ग्वालियरदेशमध्य प्रदेश

ग्वालियर में मजदूर के पेट-सीने में घुसे सरिए, कटर मशीन से काटे…इंजीनियर- डॉक्टरों ने मिलकर ढाई घंटे तक ऑपरेशन कर बचाई जान

Iron rod inside the man

ग्वालियर/ मध्यप्रदेश के ग्वालियर में इंजीनियर और डॉक्टर ने मिलकर एक मजदूर की जान बचाई है मजदूर के पेट और सीने में घुसे लोहे के सरिए निकालने का यह ऑपरेशन करीब ढाई घंटे तक चला। पहले इंजीनियर ने स्ट्रक्चर पर ही मजदूर के शरीर में घुसे सरिए इलेक्ट्रॉनिक कटर मशीन से बाहर से काटे उसके बाद मेडिकल टीम ने सर्जरी कर इसके शरीर से लोहे के सरिए बाहर निकाले।

मंगलवार को ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 4 पर काम कर रहा एक मजदूर छत से नीचे गिर गया था और नीचे रखे 12 मिलीमीटर का दो लोहे के सरिए उसके पेट हाथ में घुस गए जबकि एक सरिया इसके सीने के आरपार हो गया, बताया जाता है घायल छोटू जाटव को घटना के बाद 12 बजे ठेकेदार और उसके साथी जयारोग्य अस्पताल (JAH) के ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे थे। उसके बाद मौजूद डॉक्टरों ने अस्पताल के वर्कशॉप प्रभारी अमर सिंह जाटव को कॉल कर बुलाया वे अपनी टीम को लेकर तुरंत ऑपरेशन थियेटर पहुंचे और उन्होंने स्ट्रक्चर पर ही गत्तों से घायल मजदूर के शरीर को पहले कवर किया उसके बाद बड़ी सावधानी से उसके शरीर के बाहर निकले सरियों को इलेक्ट्रिक कटर मशीन से बारी बारी काटा, इस बीच उनका एक कर्मचारी कटर मशीन पर पानी डालता रहा।

उसके उपरांत छोटू को ऑपरेशन थियेटर में अंदर लाया गया और जहां डॉक्टरों की टीम ने सर्जरी कर उसके शरीर से सरिए के टुकड़ों को बाहर निकाला और उसकी हालत स्थिर होने पर उसे ICU में शिफ्ट किया गया फिलहाल डॉक्टर उसपर बराबर नजर रखे हुए है।

बताया जाता है ग्वालियर के घासमंडी निवासी मजदूरी करने वाला छोटू जाटव (30 साल) मंगलवार को सुबह 8 बजे रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर काम पर पहुंचा था और वह छत पर पोल निर्माण करने के लिए चैन बेल्ट के सहारे छत पर लटक कर काम कर रहा था अचानक बेल्ट का लॉक खुल गया और छोटू सीधा नीचे रखे सरियों पर गिरा जिससे 3 सरिए उसके शरीर में घुस गए थे। इस घटना के बाद छोटू के परिजनों ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया, उनका कहना है बिना किसी प्रशिक्षण और सुरक्षा के किसी मजदूर को ऐसे जोखिम वाले काम पर क्यों चढ़ाया गया। इधर सीएसपी अशोक सिंह जादौन का कहना है पुलिस ने मामला कायम कर लिया है और यह हादसा कैसे हुआ पुलिस उसकी तफ्तीश करेगी उसके बाद ही आगे की कार्यवाही होगी।

लेकिन ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल के डॉक्टर और इंजीनियर की जितनी तारीफ की जाए कम है उन्होंने अपने कौशल समझदारी और चिकित्सा से एक गरीब मजदूर की जान बचा ली।

read more
ग्वालियरमध्य प्रदेश

7 % लंबित डीआर की घोषणा दीपावली पूर्व करने की मांग को लेकर पेंशनर्स ने निकाली रैली और दिया धरना

MP Pansioners Dharna

ग्वालियर/ भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ मध्यप्रदेश एवं पेंशनर एसोसियेशन ने एक मंच एक आवाज मध्यप्रदेश के तत्वाधान में 7 % लंबित डीआर देने के आदेश दीपावली पूर्व करने की मांग को लेकर वी. लक्ष्मीबाई प्रतिमा स्थल से फूलबाग चौराहे तक रैली निकाली तथा फूलबाग चौराहे पर धरना दिया ।

भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ मध्य प्रदेश के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रांताध्यक्ष मध्य प्रदेश तथा पेंशनर एसोसिएसन एक मंच एक आवाज मध्य प्रदेश की प्रांताध्यक्ष गीता भारद्वाज ने अपने उद्बोधन में पेंशनर्स की मांगे रखते हुए बताया कि शासन दीपावली पूर्व 7 % डीआर प्रदान करे। अन्य मांगों में उन्होंने बताया ट्रेन , हवाई एवं बस किराया में 50% की छूट प्रदान करे , पेंशनर्स की आय सांसदों, विधायकों की तरह आयकर से मुक्त करे साथ ही धारा 49-6 तत्काल समाप्त करने के साथ छत्तीसगढ़ से सहमति की प्रथा समाप्त करे। साथ ही आयुष्मान योजना का लाभ पेंशनर को सेवा निवृत्त दिनांक से प्रदान करे।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा अतिरिक्त पेंशन का लाभ एवं दिसंबर अथवा जून माह में सेवा निवृत्त होने पर मिलने वाली वेतन बृद्धी का लाभ माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के पारित आदेश के क्रम में एक आदेश जारी कर सभी को दिया जाय हर पेंशनर को कोर्ट जाने की बाध्यता ना रखी जाए  कमुटेड पेंशन का कटौत्रा 15 वर्ष के स्थान पर 10 वर्ष  में पूर्ण किया जाए  , पुरानी पेंशन बहल की जाए।

जिला प्रशासन की तरफ से कलेक्टर के प्रतिनिधि के रूप में तहसीलदार मिथलेश शर्मा धरना स्थल पर उपस्थित हुए और मांगो से संबंधित ज्ञापन प्राप्त किया , धरने में अमित शर्मा जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी , कामरेड अखिलेश यादव जिला अध्यक्ष माकपा पा, डॉक्टर राकेश खरे प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी ने उपस्थित होकर मांगो का समर्थन किया और कहा कि शासन को पेंशनर्स की इन जायज मांगों को तत्काल मानना चाहिए हम  मुख्यमंत्री एवं  विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष इन मांगों को रखेंगे।

रेली एवं धरने में एडवोकेट जयंती लाल जाटव प्रवक्ता डोमा परिसंघ , आर एस तरेटिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष BRPNS एवं प्रांताध्यक्ष भा रा पेंशनर्स महासंघ, नरेंद्र चौधरी प्रांतीय महासचिव डोमा परिसंघ, योगेंद्र सिंह भदौरिया प्रमुख पेंशनर एसोसिएसन ,जगमोहन गुप्ता प्रमुख पेंशनर एसोसिएसन , एन आर अतरौलिया प्रांतीय महासचिव मध्य प्रदेश विद्युत मंडल,जगमोहन सक्सेना अध्यक्ष गवर्मेंट पेंशनर एसोसिएसन ,जगदीश सिंह यादव एवं श्री रामेश्वर सिंह मध्य प्रदेश पुलिस पेंशनर एसोसिएसन ,बी पी गड़क केंद्रीय पोस्टल एसोसिएसन,पुरुषोत्तम श्रीवास समर्थन विद्यालयीन शिक्षक संघ, एस के जायसवाल प्रांतीय अध्यक्ष मध्य प्रदेश विद्युत पेंशनर एसोसिएसन , कोमल सिंह बरेलिया नगर निगम पेंशनर एसोसिएसन , ओ पी उपमन्यु पूर्व अध्यक्ष लिपिक वर्ग कर्मचारी संगठन प्रमुख रूप से शामिल हुए । कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय महासचिव आर पी कोरी ने किया ।

read more
ग्वालियरमध्य प्रदेश

सेठ गोपालदास अग्रवाल स्मृति सेवा संस्थान का विभूति सम्मान समारोह सम्पन्न, हमारा लक्ष्य सेवा और कर्म होना चाहिए: सिंधिया

Scindia in program

ग्वालियर/ सेठ गोपालदास अग्रवाल स्मृति सेवा संस्थान द्बारा विभूति सम्मान समारोह का आयोजन चेम्बर ऑफ कॉमर्स में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया थे। कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, जस्टिस राकेश सक्सैना, कलेक्टर-श्रीमती रूचिका चौहान विशिष्ठ रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम में सामाजिक व्यावसायिक एवं धार्मिक क्षेत्र में विशेष कार्य करने वाली विभूतियों को श्री सिंधिया ने सम्मानित किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सिंधिया ने कहा कि सेठ श्री गोपालदास जी की स्मृति में गठित किये गये सेवा संस्थान को मैं बधाई देना चाहता हॅूं कि यह संस्था एक ऐसे व्यक्ति की स्मृति को चिर स्थायी बना रही है जिनकी विगत पांच पीढियों ने सदैव सामाजिक सेवा, सामाजिक सोच और सामाजिक विचाधारा के आधार पर ग्वालियर को संगठित, सुरक्षित और शक्तिशाली बनाने में अपना योगदान दिया है। जिंदगी में कुछ विरले ही ऐसे होते हैं, जो अपने समाज, क्षेत्र, राज्य, देश एवं सम्पूर्ण विश्व मे परिवर्तन लाने की क्षमता ही नहीं वरन उस परिवर्तन को साकार करने की क्षमता भी रखते हैं। उन्होंने कहा इसी श्रृंखला में हमारे देश को कई नवरत्न प्राप्त हुए, जिनमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर एवं महात्म्मा ज्योतिबा फुले जिनका सम्पूर्ण जीवन, एक शब्द में संघर्ष का परिचय, मानव जाति को देता है। यह नवरत्न हमारे पथ प्रदर्शक हैं। इन्हीं महानुभावों के पदचिन्हों पर चलकर ग्वालियर क्षेत्र के विकास एवं प्रगति में, व्यापारी वर्ग के बीच में समाज सेवा में सेठ गोपालदास जी ने अपनी महती भूमिका जीवन पर्यंत निभाई और वही लक्षण उन्होंने अपने परिवार को दिये हैं।

श्री सिंधिया ने कहा आज प्रतिस्पर्धा का दौर है, हर कोई एक दूसरे से आगे निकलना चाहता है लेकिन आज भी सबसे जरूरी आपके सिद्घांत और मूल्य हैं। हमारा देश मूल्यों और सिद्घांतों का भण्डार है, जिसकी सुरक्षा करना भी हमारी जिम्मेदारी है। आपने कहा कि हमारे शास्त्रों में लिखा है, कर्म करो फल की चिंता मत करो। इसका तात्पर्य है कि हमें अपना लक्ष्य निर्धारित करना है। लक्ष्य या तो कर्म हो सकता है या फल। आधुनिक काल में मानव जाति भूल चुकी है कि लक्ष्य क्या होना चाहिए और उसे प्राप्त करने का माध्यम क्या होना चाहिए ? लक्ष्य, फल, कुर्सी, उपाधि व पैसा बन गया है जबकि लक्ष्य सेवा और कर्म होना चाहिए। आज जिन विभूतियों को हमने सम्मानित किया है, उनका हमें धन्यवाद ज्ञापित करना चाहिए क्योंकि इन सारे विभूतियों ने अलग-2 क्षेत्रों में हमें रास्ता दिखाया है। मैं कहना चाहूंगा कि आज हमने अपने ग्वालियर के रत्नों का धन्यवाद अर्पित किया है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सिंधिया ने लाल टिपारा गौशाला के स्वामी ऋषभ देवानंद, समर्पण चैरिटेबिल सोसयटी के प्रेरक सी.ए. जी.डी. लड्ढा, समाज सेवी-श्रीचंद वलेचा, जौरासी में महालक्ष्मी मंदिर का निर्माण करवाने वाले श्री हनुमान मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष-एडवोकेट सुरेश चतुर्वेदी, एहसास संस्था प्रारंभ करने वाली सी.ए. गीता आलोक ढींगरा, सेन्ट्रल लायब्रेरी महाराज बाड़ा का रिनोवेशन करवाने वाले प्रबंधक-विवेक सोनी एवं नवज्योति फाउण्डेशन के विशाल जैन जिन्होंने कोरोना काल में मरीजों की सेवा से लेकर कमला राजा हॉस्पिटल में जनहसयोग से पीने के पानी की व्यवस्था तक कई सामाजिक कार्यों के लिए शॉल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र एवं मार्ल्यापण कर सम्मान किया गया।

इससे पूर्व जस्टिस राकेश सक्सैना ने सेठ गोपालदास जी के जीवन पर प्रकाश डाला और संस्थान के अध्यक्ष ग्वालदास अग्रवाल ने भी कार्यक्रम को संबोधित कर सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे सेठ स्व. श्री गोपालदास जी अग्रवाल स्मृति सेवा संस्थान के सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने सम्मानित विभूतियों के उल्लेखनीय कार्यों से उपस्थितजनों को अवगत कराया।

कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह, डॉ. निहारिका जैन, डॉ, नेहल अग्रवाल एवं मानस अग्रवाल द्बारा प्रदान किये गये आभार संस्थान की उपाध्यक्ष श्रीमती साधना जैन ने किया।

कार्यक्रम में चेम्बर ऑफ कॉमर्स के संयुक्त अध्यक्ष-हेमंत गुप्ता, मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव पवन कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संदीप नारायण अग्रवाल सहित शहर के प्रबुद्घजन,व्यवसायीगण प्रमुखता से मौजूद रहे।

read more
ग्वालियरदेशमध्य प्रदेश

महिला ने अपनी दो बेटियों और बेटे के साथ सिंध नदी में डूबी, बच्चों के शव बरामद महिला की खोज जारी, सुसाइड नोट मिला, पति से परेशान थी महिला

ग्वालियर/ तीन बच्चों को लेकर दो दिन पहले घर से निकली लापता महिला के तीनों बच्चों के शव भितरवार के धूमेश्वर धाम के पास सिंध नदी में मिले है लेकिन महिला का फिलहाल कोई पता नहीं चला है SDRF की टीम उसकी की तलाश में जुटी है। नदी के पास एक बैग में सुसाइड नोट पुलिस को मिला है जिसमें पति की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने की बात लिखी है मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह खुद घटनास्थल पर पहुँचे ।

ग्वालियर जिले डबरा अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले आंतरी थाना क्षेत्र के ग्राम कल्याणी निवासी राजेंद्र सिंह जाटव की 47 वर्षीय पत्नी ममता अपनी पुत्री अंशु उर्फ भावना, भूमि उर्फ भूमिका एवं पुत्र किट्टू जाटव के साथ मंगलवार 15 अक्टूबर को घर से ग्वालियर जाने की कहकर निकली पर पति को पता ही नहीं चला की पत्नी कहां गई है।वह उसे यहाँ वहाँ ढूँढता रहा।इस दौरान धूमेश्वर क्षेत्र में एक संदिग्ध बैग पड़े होने की सूचना भितरवार पुलिस को 16 तारीख़ बुधवार को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और बैग की तलाशी ली तो उसमें एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें पति से झगड़ा होने के बाद बच्चों को साथ लेकर आत्महत्या करने की बात लिखी थी ।

महिला के तीन बच्चों के साथ नदी में कूद कर आत्महत्या करने की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई पुलिस ने तत्काल एसडीआरएफ़ की टीम के साथ सिंध नदी में महिला और बच्चों की तलाश शुरू कर दी।आज शनिवार को दोपहर पुलिस को दोनों लड़किया अंशु उर्फ भावना (21 साल) और भूमि उर्फ भूमिका जाटव ( 17 साल) के शव नदी में मिले तो लगभग 4 किलोमीटर दूर पवाया क्षेत्र में बेटे किट्टू जाटव (14 साल) का शव मिल गया है लेकिन महिला ममता जाटव का फिलहाल पता नहीं चला है पुलिस और एसडीआरएफ की टीम नदी में महिला की तलाश में जुटी हुई हैं।

महिला का तीन बच्चों के साथ सुसाइड करना और तीन दिन से नदी में तलाश के बाद आज तीन बच्चों के शव मिल गए हैं इसके बाद ग्वालियर से एसपी धर्मवीर सिंह यादव एएसपी देहात निरंजन शर्मा अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया उन्होंने अधिकारियों को महिला की खोजबीन करने के निर्देश भी दिए हैं।

इधर ममता के पिता रामबाबू जाटव ने बताया कि दामाद राजेंद्र सिंह जाटव नशा करता था और नशे में धुत्त होकर अपनी पत्नी और उनकी बेटी ममता की बुरी तथा से पिटाई लगाता था जिससे उनकी बेटी ममता परेशान थी जिसके कारण बच्चों के साथ उसने यह कदम उठाया। उन्होंने बताया मृतका अंशु नीट की तैयारी कर रही थी और भूमि कक्षा 12 की छात्रा थी जो नाना के पास ग्वालियर में रहती थी जबकि छोटा बेटा किट्टू मां के साथ गांव में रहता था जो कक्षा 8 में पड़ता था। उन्होंने बताया 14 अक्टूबर को ही दोनों बेटी अंशु और भूमि कल्याणी गांव मां के पास आई थी। बताया जाता है पुलिस ने ममता के पति राजेंद्र सिंह जाटव को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।

read more
ग्वालियरदेशमध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में डबल मर्डर, मां बेटी की गला घोंटकर की थी हत्या, नौकर ही निकला मास्टर माइंड, दोस्तों के साथ की लूट और हत्या

Police solved gwalior murder case

ग्वालियर/ ग्वालियर में पोश सोसाइटी में हुई मां बेटी के डबल मर्डर के मामले का पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर ही खुलासा कर दिया, पुलिस ने हत्या की वारदात में शामिल चार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। इन सभी चार आरोपियों में से मुख्य आरोपी मृतका की दुकान पर काम करने वाला पूर्व कर्मचारी है। बताया गया है कि 4 महीने पहले दुकान से निकाले जाने से आरोपी कर्मचारी नाराज था। जिसका उसने इतना खौफनाक बदला… मां बेटी से लिया है।

पुलिस ने तेजी दिखाते हुए आरोपियों के ग्वालियर से हैदराबाद फरार होने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया है और आरोपियों को 4 दिन की रिमांड पर लिया है ताकि वारदात से जुड़े कई और हम खुलासे किए जा सके।

दरअसल ग्वालियर के यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र के गार्डन होम सोसाइटी में फ्लेट नंबर 322 में पुलिस को मंगलवार सुबह दो महिलाओं की हत्या की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिकाओ की पहचान इंदु पूरी और उनकी बेटी रीना भल्ला के रुप की थी। मौके पर पहुंची FSL जांच में सामने आया था कि अज्ञात बदमाशों ने गला दबाकर दोनों मां बेटी की हत्या कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस टीम ने आसपास के सैंकड़ो सीसीटीवी खंगाले, इसके बाद संदेही पुरानी नौकर इरफान की पहचान की गई। पुलिस ने तुरंत इरफान की धरपकड़ की और उससे कड़ाई से पूछताछ की तो पूरी वारदात का खुलासा हो गया। पुरानी नौकर इरफान ने हीं अपने तीन साथियों के साथ मिलकर मां बेटी की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।

एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि वारदात वाले दिन सोमवार रात को चारों आरोपी… इंदु पुरी के फ्लैट में घुसे और घटना को अंजाम दिया। पुलिस की शुरुआती पूछताछ में मुख्य आरोपी इरफान ने बताया कि इंदु पूरी और रीना भल्ला सोसायटी में ही घरेलू रोजमर्रा से जुड़े सामान की दुकान चलाती थी। इरफान उसकी दुकान पर ही काम करता था,लेकिन बीते 4 महीने पहले रीना ने इरफान को पैसे के फर्जीवाड़े में दुकान से हटा दिया था,जिसका बदला लेने की नियत से इरफान ने हैदराबाद में काम कर रहे अपने दो साथियों को ग्वालियर बुलाया और हत्या व लूट की प्लानिंग कर वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों से एक मोबाइल के अलावा और कुछ भी रिकवरी नहीं कर पाई है जिसको लेकर पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। यह सभी आरोपी भिंड जिले के गोहद कस्बे के रहने वाले हैं और इनमें दो आरोपी फिलहाल हैदराबाद में जॉब कर रहे हैं लेकिन वारदात के लिए ग्वालियर पहुंचे थे।

फिलहाल ग्वालियर पुलिस ने चारों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू की है। चार दिनों की इस रिमांड अवधि में पुलिस आरोपियों से लूट गया सामान बरामद करेगी और पूछताछ में यह भी पता लगाने का प्रयास करेगी की नौकरी से हटाने से आरोपी इरफान नाराज था या फिर हत्याकांड के पीछे कोई और वजह है। ख़ास बात यह है कि थाना यूनिवर्सिटी और क्राइम ब्रांच पुलिस ने सभी आरोपियों को ग्वालियर से फरार होने से पहले ही दबोच लिया और हत्याकांड का खुलासा भी कर दिया है।

read more
ग्वालियरदेशमध्य प्रदेश

ग्वालियर की पॉश कॉलोनी में डबल मर्डर से सनसनी, मां बेटी के मिले शव,पुलिस अज्ञात आरोपियों की खोजबीन में जुटी

Gwl Police investigate

ग्वालियर/ ग्वालियर शहर के सबसे सुरक्षित और पॉश इलाके में शुमार सिटी सेंटर स्थित अल्कापुरी स्थित गार्डन होम सोसायटी के फेस 2 में बुजुर्ग मां और उसकी बेटी की गला घोंटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई । पड़ोसियों ने दोनों को सोमवार की रात में देखा था वारदात की खबर मिलने पर पुलिस और एफएसएल टीम पहुंची साथ ही डॉग स्क्वायर्ड भी घटना स्थल पर बुलाया गया। उन्होंने बारीकी से घटना स्थल बिखरे सामान की तफ्तीश की साथ ही पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला है पुलिस अब अज्ञात हत्यारों की खोजबीन में जुट गई है।

गार्डन होम मल्टी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर बने फ्लैट नंबर 322 में मां- बेटी के शव बरामद हुए हैं। दोनों मां बेटी की गला घोटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई है। मृत दोनों महिलाओं की पहचान 81 साल की इंदु पुरी और उनकी बेटी 56 साल की रीना भल्ला के रूप में हुई है। मृतक इंदु पुरी की बेटी रीना भल्ला ग्रॉसरी आदि का सामान सोसाइटी में ही बेचती थी, उसकी सोसाइटी में ही दुकान भी है। हत्या की इस सनसनीखेज वारदात से पॉश कॉलोनी में हड़कंप मच गया है। मौके पर पहुंची पुलिस की फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की है और पुलिस इस दोहरे हत्याकांड को लेकर सुराग तलाश रही है।

बताया जाता है गार्डन होम सोसायटी के फेस 2 में तीसरी मंजिल पर बने फ्लैट में मृत मिली मां बेटी को उनके पड़ोसियों ने आखिरी बार सोमवार रात तकरीबन 9 बजे सोसाइटी में देखा था। लेकिन मंगलवार सुबह जब उनकी नौकरानी काम के लिए उनके घर पहुंची और उसने जब दरवाजा खोला तो उसके होश उड़ गए। दोनों मां बेटी की लाश फ्लैट में पड़ी हुई थी। घर का सामान भी बिखरा पड़ा था। कुछ सोने चांदी के जेवरात भी गायब थे। इसके बाद तत्काल विश्वविद्यालय थाना पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मां बेटी की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर। परिजनों को सूचना दी और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

दोहरे हत्याकांड की खबर मिलने ही मौके पर आईजी और पुलिस अधीक्षक ने भी मौका ए वारदात का मुआयना किया है। मां बेटी के कातिलों का पता लगाने पुलिस स्निफर डॉग्स की भी मदद ली गई है। फिलहाल शक की सुई उनके नौकर पर जा टिकी है, मृतकों के रिश्तेदारों ने नौकर पर हत्या की आशंका जाहिर की है।पुलिस उसकी तलाश कर रही है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि कवर्ड कैंपस और फुल सीसीटीवी कैमरे से सुसज्जित इस VIP कैंपस में दोहरे हत्याकांड से, कई सवाल खड़े हो रहे हैं। गार्डन होम सोसाइटी के कई CCTV कैमरे ठीक से काम भी नहीं कर रहे हैं। इसे लेकर भी आस- पड़ोस के लोगों ने सोसायटी के प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

मौके पर पहुंची विश्वविद्यालय पुलिस थाने के टीआई उपेन्द्र कुमार के मुताबिक पुलिस हर एंगल से जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस सोसायटी में लगें कुछ सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं। वही रिश्तेदारों व पड़ोसियों से भी पूछताछ कर रही है। जिसमें इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वालों का सुराग पता लग सके । जबकि इस घटना की विवेचना के लिए आईजी ने क्राइम ब्रांच की पांच सदस्यीय टीम को जांच के लिए गठित किया है और वारदात का खुलासा करने के लिए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी प्रयास कर रहे हैं। यह घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र से सिर्फ कुछ कदम की दूरी पर ही घटित हुई है। जिससे यह डबल मर्डर की वारदात पुलिस के लिए भी चुनौती बन गई है।

बहरहाल जी गार्डन होम्स सोसायटी में दोहरे हत्याकांड की जो वारदात हुई है,उसने पूरी सोसाइटी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिए है। सबाल उठ रहे है इतनी बड़ी सोसाइटी में दोहरा हत्याकांड हो गया और किसी को खानों कान खबर नहीं हुई। हालांकि इससे पहले भी इस सोसाइटी में चोरी की वारदाते हो चुकी है। ऐसे में अब यहां रहने वाले लोग डरे और सहमें में हुए हैं। फिलहाल पुलिस ने मां बेटी के शवो को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और अज्ञात हत्यारों की तलाश में जुट गई है।

read more
ग्वालियरदेशमध्य प्रदेश

विश्व और भारत की संस्कृतियों का अभिनव मिलन 19 वां उद्भव उत्सव प्रारम्भ, नृत्य महोत्सव का रंगारंग आगाज कार्निवाल की मनोहारी झलक छवि

Jiwaji Club Carniwal

ग्वालियर / उद्भव स्पोर्ट्स एंड कल्चरल ऐसोसिएशन के चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय नृत्य महोत्सव ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल 19 वां उद्भव उत्सव का भव्य एवं रंगारंग कार्यक्रम का आगाज 15 अक्टूबर मंगलवार को जीवाजी क्लब में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बुल्गारिया के भारत में राजदूत यानकोव निकोलय थे l अध्यक्षता डॉ. केशव पाण्डेय ने की l जबकि एलआईसी के एसडीएम खलील अहमद, ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर किरण भदौरिया एवं आईआईटीटीएम के डायरेक्टर डॉ. आलोक शर्मा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे।

भारत की संस्कृति दुनिया में महान कहा निकालेय ने …

मुख्य अतिथि निकोलय ने कहा कि भारत की संस्कृति ने दुनिया भर में लोकतांत्रिक मूल्यों को बढ़ावा दिया हैl भारतीय संस्कृति और सभ्यता दुनिया में महान है l भारतीय संस्कृति दुनिया की सबसे पुरानी संस्कृतियों में से एक हैl इसे विश्व की सभी संस्कृतियों की जननी माना जाता है। जीने की कला हो, विज्ञान हो या राजनीति का क्षेत्र भारतीय संस्कृति का सदैव विशेष स्थान रहा है। उन्होंने कहा कि अन्य देशों की संस्कृतियाँ तो समय की धारा के साथ-साथ नष्ट होती रही हैं लेकिन भारत की संस्कृति व सभ्यता आदिकाल से ही अपने परंपरागत अस्तित्व के साथ अटूट और अजर-अमर बनी हुई है।

इससे पूर्व संस्था के अध्यक्ष डॉ. केशव पाण्डेय ने अध्यक्षीय उद्बोधन दिया l सचिव दीपक तोमर ने उत्सव की गतिविधियों से अवगत कराते हुए 19वें अंतरराष्ट्रीय नृत्य एवं संगीत महोत्सव उद्भव उत्सव के शुभारंभ की घोषणा की, साथ ही कहा कि हम सब मिलकर विश्व में शांति एवं सद्भाव के लिए प्रार्थना करें। कार्यक्रम का संचालन यशस्वी शर्मा एवं अभीक जैन ने तथा चंद्रकांत पाण्डेय ने आभार व्यक्त किया।

उत्सव नृत्य ने बांधा समा…

शुभारंभ समारोह में बुल्गारिया के लोक नृत्य समूह वेसेली हास्कोवो, नीदरलैंड के लोकगीत नृत्य समूह हेलेंडोरन, किर्गिजस्तान के लोकगीत समूह “एडीआईएस चिल्ड्रेन्स स्कूल ऑफ आर्ट एवं बुल्गारिया के सुरवकर ग्रुप-डोलना सेकिरना ने नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति से अपने-अपने देश की कला,संस्कृति और सभ्यता से रूबरू कराकर उत्सव का शानदार आगाज किया l श्रीलंका की हिंद महासागर के मोती वाली प्रस्तुति ने सभी मौजूद लोगों का मन मोह लिया।

Student perform in Carnival
Student perform in Carnival

ये टीम कर रही हैं शिरकत…

गंधर्व एकेडमी इंदौर ,कथक विद्या निकेतन-ग्वालियर, ग्रीवुड पब्लिक,स्कूल-ग्वालियर,आरकेवीएम विधा मंदिर, सेठ श्री जयपुरिया लखनऊ, डीपीएस इंटरनेशनल गुड़गांव, दिल्ली पब्लिक स्कूल गुड़गांव,लॉरेंस स्कूल लवडेल ऊटी, तमिलनाडु , क्वींस कॉलेज-इंदौर, भारतीय विद्या भवन, आरके सारदा विद्या मंदिर रायपुर सहित 34 टीम शिरकत कर रही हैं।

कार्निवाल में दिखा कमाल…

उत्सव के सतरंगी आगाज से पूर्व मेडिकल सभागार से धूमधाम से रंगारंग कार्निवाल निकाला गयाl जिसमें देश-विदेश के दल अपने-अपने देश और शहर के नाम की तख्तियां हाथ में थाम पारंपरिक परिधानों में सजधज कर चल रहे थे l रास्ते में सभी दलों ने दो-दो मिनट की प्रस्तुति देकर अपना कमाल दिखाया l जिन्हें राह चलते लोग अपलक निहारते रहे l कार्निवाल कटोरा ताल थीम रोड से होता हुआ जीवाजी क्लब पहुँचा.. जहाँ कलाकारों का पुष्पवर्षा कर और तिलक लगाकर बैंड बाजों के साथ भव्य स्वागत किया गया।

ग्रुप डांस कॉम्पिटिशन कल…
उद्भव उत्सव के दूसरे दिन 16 अक्टूबर बुधवार को आईआईटीटीएम के सभागार में प्रात 9 बजे से ग्रुप डांस कॉम्पिटिशन होगा।

read more
ग्वालियरदेशमध्य प्रदेश

भारत ने पहले टी 20 में बंगला देश को 7 विकेट से पराजित किया, अर्शदीप सिंह प्लेयर ऑफ द मैच रहे

India Wins Vs Bangladesh @ Gwalior

ग्वालियर / भारत ने बंगला देश को पहले टी 20 मैच में 7 विकेट से हरा दिया, इस तरह तीन मैचों की सीरीज में एक शून्य से बढ़त बना ली। बंगला देश ने पहले खेलते हुए 127 रन बनाए थे जवाब में भारत ने 11.5 ओवर में 132 रन बनाकर यह मैच जीत लिया। केवल 14 रन देकर 3 विकेट लेने वाले भारत के तेज बॉलर अर्शदीप सिंह प्लेयर ऑफ द मैच रहे। जबकि स्पिन बॉलर वरुण चक्रवर्ती ने भी बंगला देश के 3 खिलाड़ियों को आउट किया।

ग्वालियर के नए माधवराव सिंधिया स्टेडियम पर खेले गए भारत और बंगला देश के बीच पहले टी 20 मुकाबले में भारत ने टॉस जीता और बॉलिंग चुनी। बंगला देश ने पहले खेलते हुए 127 रन बनाए, आज अर्शदीप सिंह ने उसके दोनों ओपनर को जल्दी पवेलियन भेज दिया, अपने और पारी के पहले ओवर में लिटन दास (4 रन) को रिंकू सिंह के हाथों कैच कराया और अगले ओवर में परवेज होसैन (8 रन) को बोल्ड आउट किया।इस तरह बंगला देश 14 रन पर दो विकेट गंवा चुका था। उसके बाद जब स्कोर 40 रन था तो स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने तोहिद ह्रदय को 12 रन पर हार्दिक पांड्या के हाथो कैच आउट करा दिया, कप्तान नजमूल हुसैन शांतो का साथ देने महमदुल्लाह आए लेकिन पहला मैच खेल रहे फास्ट बोलर मयंक यादव की बॉल पर उन्हें वाशिंगटन सुंदर ने कैच कर लिया और 43 रन पर चौथा विकेट गिर गया। उसके बाद 8 रन पर जाकिर अली आउट हुए उन्हें बरूण चक्रवर्ती ने बोल्ड किया और उसके बाद काफी समय से जमे नजमूल हुसैन शान्तो को वाशिंगटन सुंदर ने कॉट एंड बॉल आउट कर दिया। जबकि बरूण चक्रवर्ती ने अगले ओवर में रिशाद हुसैन को हार्दिक के हाथों कैच कराकर आऊट कर दिया उसके बाद मेहंदी हसन का साथ देने आए तस्कीन अहमद (12 रन) हार्दिक के हाथो रन आउट हो गए इसके बाद बंगला देश की पूरी टीम 127 रन पर ऑल आउट हो गई जबकि मेहदी होसेन 35 रन (32 बॉल) पर
नाबाद रहे।

भारत के अर्शदीप सिंह ने 14 रन देकर 3 विकेट बरूण चक्रवर्ती ने 31 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि हार्दिक पांड्या, मयंक यादव और वाशिंगटन सुंदर ने एक एक विकेट चटकाया और एक प्लेयर रन (तस्कीन अहमद) आउट हुआ।

भारत की शुरूआत तेज रही लेकिन जब भारत का स्कोर 25 रन था तो ओपनर अभिषेक शर्मा 16 रन (7 बॉल) रन आउट हो गए। उसके बाद संजू सैमसन का साथ देने कप्तान सूर्य कुमार यादव आए उन्होंने तेज खेल दिखाया लेकिन जब भारत का स्कोर 65 रन था तो सूर्य मुस्तफिजुर रहमान की बॉल पर आउट हो गए जाकिर अली ने उनका शानदार कैच लिया सूर्य कुमार ने 14 बॉल खेलकर 2 चौके और 3 छक्कों के साथ 29 रन बनाए। संजू सैमसन ने आज खूबसूरत खेल दिखाया उनका टाइमिंग काफी बेहतर था लेकिन वह 29 रन पर मेहंदी हसन की बॉल पर तेज शॉट मारने के दौरान आउट हो गए भारत का तीसरा विकेट 80 रन पर गिरा लेकिन उसके बाद नवोदित खिलाड़ी नीतीश रेड्डी और हार्दिक पांड्या ने तेजी से रन बनाते हुए बिना विकेट खोयें भारत को जीत दिलादी। भारत ने सिर्फ 11.5 ओवर में 132 रन बनाकर यह मैच जीतकर बंगला देश पर बढ़त बना ली। हार्दिक पांड्या ने नाबाद 39 रन (16 बॉल) बनाएं जिसमें उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के जड़े। जबकि रेड्डी 16 रन पर नाबाद रहे।

बंगला देश मिस्तफिजुर रहमान ने 3 ओवर में 36 रन देकर एक विकेट और मैहंदी हसन ने 1 ओवर में 7 रन देकर भारत के एक बल्लेबाज को आउट किया। भारत का एक खिलाड़ी अभिषेक शर्मा रन आउट हुआ। बंगला देश के बॉलर तस्कीन अहमद काफी महंगे साबित हुए उन्होंने 2.5 ओवर में 44 रन दिए और कोई विकेट नहीं लिया।

read more
ग्वालियरदेशमध्य प्रदेश

ग्वालियर में ठेकेदार पति पत्नी और उनके बेटे के शव मिलने से सनसनी, पति ने पत्नी बेटे को गोली मारने के बाद खुद को गोली मारी? पत्नी ने भाई को जिम्मेदार बताया

Gwalior Thekedar case
Gwalior Thekedar case

ग्वालियर / मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक घर से पति पत्नी और उनके बेटे के शव मिले है एक साथ तीन शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। उनके नजदीक एक बंदूक भी बरामद हुई है आशंका है की पेशे से ठेकेदार ने पहले अपनी पत्नी और बेटे को गोली मारी उसके बाद खुद ने भी गोली मारकर मौत को गले लगा लिया। जानकारी मिली है कि मृतक कांट्रेक्टर का अपने साले से कोई विवाद जरूर चल रहा था। उसकी पत्नी के हाथ पर लिखे नोट में उसने अपने भाई को इन मौतों के लिए जिम्मेदार बताया है। जबकि पुलिस मामले की जांच की बात कह रही हैं।

यह बड़ी घटना ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के 12 बीघा कॉलोनी की है नगर निगम और पीडब्ल्यूडी के बड़े सरकारी कॉन्ट्रैक्टर नरेंद्र सिंह चौहान उनके बेटे और पत्नी का पुलिस को उनके घर पर ही शव मिला है। तीनों की गोली लगने से मौत हुई है। तीनों के शव मकान की पहली मंजिल पर कमरे में पड़े मिले। फिलहाल पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर है। फॉरेंसिक एक्सपर्ट की शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि पहले ठेकेदार नरेंद्र सिंह चौहान ने बेटे अदित्य को गोली मारी, फिर पत्नी सीमा चौहान और इसके बाद खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया।

पुलिस को पत्नी सीमा की हथेली पर सुसाइड नोट भी लिखा हुआ मिला है, जिसमें लिखा है “‘मेरा भाई हमारी मौत का जिम्मेदार है। मेरी सरकार से अपील है कि उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए- सीमा सिंह चौहान। वहीं शुरुआती जांच में पुलिस को आशंका है कि घटना मंगलवार देर रात या बुधवार सुबह की हो सकती है।

मिली जानकारी के अनुसार नरेंद्र सिंह चौहान एक महीने से परेशान था। निगम में उनकी बड़ी राशि फंसी हुई थी जिसको लेकर टेंशन में थे उनके सुसाइड के पीछे बड़ा कारण ये भी हो सकता है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है

read more
error: Content is protected !!