ग्वालियर / ग्वालियर जिले में हो रही लगातार बारिश ने जन जीवन के साथ फसलों को तो प्रभावित किया है लेकिन इस वर्षा ने ग्वालियर अंचल के बांधो को भी लबालब कर दिया है। अतरिक्त पानी भरने के बाद सावधानी के चलते जल संसाधन विभाग ने मंगलवार को जलाशयों से अतिरिक्त जल की निकासी की है जिसके चलते देर रात तिघरा बांध के तीन गेट खोलना पड़े वही अपर केकेटो डेम के दो गेट खोले गए है। विभागीय अधिकारियों ने इससे पूर्व सम्बंधित प्रभावित क्षेत्रों में सावधान रहने की मुनादी करा दी थी।
जल संसाधन विभाग ने अपर ककेटो बांध के जल संग्रहण क्षेत्र में अति वर्षा होने एवं मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी व बांध के जल स्तर में निरंतर वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए अपर ककेटो बांध के दो जल द्वार खोलकर लगभग 212.26 क्यूमेक्स पानी छोड़ा है उक्त जल ककेटो बांध की निर्धारित जल भराव क्षमता के उपरांत बांध के बेस्ट वियर से ओवरफ्लो होने पर पार्वती नदी के द्वारा हरसी बांध में जाएगा।
जलसंसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री ने बताया जिससे ककेटा, नंदपुरा, दीवान फार्म, बड़ागांव ,प्रीतम फार्म, मोहना, ददोरी ,उम्मेदगढ़, नरवानी खांदी, सुलतानगढ़ वॉटरफॉल,ठेर, टीकला, माधवपुरा, भवेड गांव प्रभावित क्षेत्र है उन्होंने सभी आम जन एवं ग्रामीणों को नदी के तटबंध एवं आसपास के क्षेत्रों से दूर रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने को कहा है साथ ही नागरिकों को इस बाबत आम सूचना भी जारी की है।
जल संसाधन विभाग के मुताबिक ग्वालियर के तिघरा डैम का आज दिन का लेवल 739.75 फ़ीट था जो लगातार बढ़ता जा रहा है जबकि बांध की क्षमता 740 फीट है इस लेबल पर आने के कारण देर रात तिघरा बांध के 3 गेट 2 – 2 फीट खोले गए है जिससे अतिरिक्त पानी बाहर किया जा रहा है बारिश के कारण तिघरा बांध में जल आवक, निरंतर जारी है तिघरा बांध के बढ़ते जलस्तर को स्थिर रखने हेतु जल संसाधन विभाग ने जल निकासी की यह कार्यवाही की है।
तिघरा बांध के तीन गेट खोले जाने के बाद अतिरिक्त जल की निकासी का जल सांक नदी में छोड़ा गया है। इससे पूर्व जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री ने सांक नदी के किनारे बसे हुए गांव के लोगों को सतर्क रहने व नदी किनारे न जाने हेतु सूचित किया है।
विभागीय जानकारी में बताया गया है कि इस जल निकासी से जिला ग्वालियर के प्रभावित क्षेत्रों में ग्राम तिघरा, ग्राम कैथा, ग्राम तालपुरा, ग्राम महिदपुर, ग्राम पृथ्वीपुर, ग्राम कुलैथ, ग्राम अगरा भटपुरा, ग्राम दुगनावली व ग्राम तिलघना आदि शामिल है जबकि जिला मुरैना के ग्राम पहाड़ी, ग्राम जखौदा, व ग्राम बामोर भी प्रभावित क्षेत्र में आते है इन क्षेत्रों के सभी आमजन एवं ग्रामीणों से सावधान रहने की अपील की गई है।















