गुना/ बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मध्यप्रदेश के प्रभारी पी मुरलीधर राव ने गुना के राघौगढ़ में दिए एक भाषण में सिंधिया समर्थक मंत्रियों को विभाषण बताकर खलबली मचा दी खास बात है उनके यह कहते ही वहां बैठे बीजेपी कार्यकर्ता और आमजनता ने सिंधिया समर्थकों को विभीषण का दर्जा दिए जाने से जोर जोर से तालिया बजाई तो मंच पर आसीन सिंधिया समर्थक मंत्रियों महेंद्र सिंह सिसोदिया और प्रद्युम्न सिंह तोमर ठहाका लगाते देखे गए, राव के इस भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं।
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के गढ़ राघौगढ़ में आज बीजेपी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव एक कार्यक्रम में भाषण दे रहे थे तब अचानक उन्होंने मंच पर इशारा करते हुए कहा कांग्रेस के सभी विभीषण कांग्रेस छोड़कर अब बीजेपी के साथ आ गए है इसके बाद मंच के नीचे उनका भाषण सुन रहे लोगों ने जोरदार तालियां बजाईं तो मंच पर आसीन सिंधिया समर्थक प्रदेश के मंत्री द्वय प्रद्युम्न सिंह तोमर और महेंद्र सिंह सिसोदिया ने इस बात पर जोरदार ठहाका लगाया। उसके बाद राव के इस भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थक मंत्रियों के बारे में चर्चा आम हो गई। बताया जाता है श्री राव इस तरह के बयानबाजी के लिए पहले भी चर्चित रहे है ।
इधर कांग्रेस ने इस मौके को हाथों हाथ लिया और कांग्रेस प्रवक्ता के के मिश्रा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि सिंधिया जी के समर्थक मंत्रियों को विभीषण बताया गया और उन्होंने तुरंत उसकी ताकीद करते हुए ठहाके लगाए और तालियां बजाईं इस तरह उन्होंने अपनी मौन स्वीकृति भी दे दी वे खुद को क्षत्रिय कहते है यह बताता है कि राजनीति में कोई कितना गिर सकता हैं।