गुना / गुना में कुएं में गिरे बछड़े को निकालने उतरे 6 लोगों में से 5 लोगों की मौत हो गई संभावना है जहरीली गैस के रिसाव के कारण यह हादसा हुआ है। जबकि एक युवक पहले ही कुएं से बाहर आ गया था। SDERF की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर सभी को बाहर निकाला।
बताया जाता है गुना के धरनावदा गांव में मंगलवार को सुबह 10 बजे करीब एक आम के बाग में आम तोड़ने ठेकेदार के लोग पहुंचे थे इस दौरान एक बछड़ा वहां आ गया जब उसे भगाया तो वह कुएं में गिर गया यह देखकर उसे बाहर निकालने के लिए एक एक करके 6 लोग कुएं में उतरे लेकिन एक युवक पवन कुशवाह जल्द बाहर आ गया। लेकिन काफी देर तक अन्य लोग नहीं निकले न ही कोई हलचल मिली तो हड़कंप मच गया।
सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और जीआईएसी और सीएसएफ की यूनिट सहित एसडीईआरएफ की टीम घटना स्थल पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। रेस्क्यू टीम ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर कुएं में उतरी और रस्सी और खटिया के सहारे 5 लोगों को कुएं से बाहर निकाला। इस दौरान एसपी अमित सांघी और कलेक्टर किशोर कन्याल भी मौके पर आ गए थे।
एसडीईआरएफ की टीम के मुताबिक कुआं 70 फीट गहरा है जिसमें करीब 12 फीट तक पानी भरा है पानी की बजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी दिक्कतें आई।
मरने वालों के नाम –
1.सिद्धार्थ सहरिया पुत्र दिमान सिंह,उम्र 25 साल
2.गुरुदयाल ओझा पुत्र गंगाराम ओझा,उम्र 40 साल
3.शिवचरण साहू पुत्र भंवरलाल साहू,उम्र 40 साल
4.सोनू कुशवाह पुत्र पप्पू कुशवाह,उम्र 28 साल
5.मन्नू कुशवाह पुत्र श्रीकृष्ण कुशवाह,उम्र 35 साल
इधर ग्रामीणों की शिकायत थी कि हम लोग काफी दूर से आ गए लेकिन लेकिन पुलिस प्रशासन के लोग और एंबुलेंस समय पर नही आ पाई जिससे 2 लोगों को प्राईवेट एंबुलेंस से अस्पताल भेजना पड़ा। जिससे समय रहते मदद नहीं मिल सकी।
गुना कलेक्टर किशोर कन्याल ने प्रेस को बताया कि संभावना है कि कुएं में कार्बन मोनो ऑक्साइड गैस का रिसाव हुआ है जिससे इनकी मौत हुई है परंतु हम अभी लेब टेस्ट करा रहे हैं उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही कारण साफ हो पायेगा।













