close

गुना

गुनामध्य प्रदेश

बोरवेल में फंसे 10 साल के सुमित को बचाया नहीं जा सका, ठंड से अंगों ने काम करना बंद किया, 39 फीट नीचे फंसे बच्चे को 16 घंटे बाद निकाला गया

Rescure Work in Borewell

गुना / मध्यप्रदेश के गुना जिले के राघौगढ़ में 10 साल के बच्चे सुमित मीणा को बचाया नहीं जा सका। बोरवेल में 39 फीट पर फंसे सुमित को बाहर निकालने के लिए 16 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद टनल के रास्ते रविवार को सुबह साढ़े नो बजे सुमित को बोरवेल से बाहर निकाला गया लेकिन अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। बताया जाता है ठंड और पानी से भींगने के कारण उसके अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। तीन बहनों में सुमित अकेला भाई था।

गुना जिले के राघौगढ़ कस्बे के पिपल्या गांव ने रहने वाला 10 साल का सुमित मीणा पुत्र दशरथ मीणा शनिवार को 4 बजे अपने खेत पर आया था कुछ समय बाद अचानक वह लापता हो गया परिजनों ने आसपास देखा जब नहीं मिला तो अन्य ग्रामीणों के साथ उसकी खोजबीन की तभी खेत के पास बने बोरवेल में 5 बजे उसका सिर दिखा तब पता चला कि वह बोरवेल में गिर गया है। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी खबर मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर आए उसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया 2 जेसीबी और एक पॉकलेन मशीन के साथ एसडीईआरएफ ने बोरवेल से कुछ दूरी पर गड्ढा खोदना शुरू किया इस बीच करीब 10 बजे बोरवेल में कैमरा डाल कर देखा तो नीचे पानी दिख रहा था। करीब 11.45 बजे NDRF की टीम आ गई और रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से शुरू हुआ

SDERF और NDRF की टीम ने बोरवेल के पास 45 फीट गहरा गड्ढा खोदा लेकिन इसमें सुबह के 4.30 बजे तक का समय लगा। इसके बाद सुबह 5 बजे से टीम ने सावधानी से बोरवेल की तरफ हाथो से टनल बनाना शुरू किया गया और सुबह 9.40 बजे बच्चे को टनल से बाहर निकाला गया।

इस दौरान प्रशासन ने गड्ढे के ऊपर पहले से ही स्ट्रेचर ऑक्सीजन सिलेंडर स्टॉफ और अन्य संसाधन इकट्ठा कर तैयार कर रखे थे जैसे ही बच्चा बाहर आया उसे स्ट्रेचर पर रखकर एंबुलेंस से स्वास्थ टीम तुरंत अस्पताल लेकर रवाना हो गई लेकिन 11.10 बजे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

CMHO राजकुमार ऋर्षिश्वर ने बच्चे के मरने की पुष्टि करते हुए बताया कि बच्चे का शरीर पानी में था जब इसे अस्पताल लाया गया था तो उसके कपड़े भी गीले थे और मुंह में मिट्टी भरी हुई थी पानी और ठंड के कारण उसके अंगों ने काम करना बंद कर दिया था चूंकि बच्चा बोरवेल में 39 फुट गहरे में फंसा था और 16 घंटे बाद निकाला गया था।

इससे पहले खबर मिलने पर कलेक्टर डॉक्टर सतेंद्र सिंह और स्थानीय कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह भी मौके पर आ गए थे। इधर बच्चे के पिता श्याम सिंह मीणा ने बताया उनका बेटा छत पर पतंग उड़ा रहा था वह यहां कैसे आया और बोरवेल में कैसे गिरा पता नहीं चला, वही बच्चे के पिता 6 बजे से मंदिर के बाहर बैठे अपने बेटे के सकुशल बाहर निकलने की प्रार्थना करते रहे। जबकि उसकी बुआ रात भर गड्ढे से कुछ दूरी पर खड़ी कार्यवाही देखते हुए बच्चे के बाहर आने का इंतजार करती रही।

मृत बच्चे के परिजनों पर पहाड़ सा टूट पड़ा है सुमित तीन बहनों में अकेला भाई था उसके पिता मां और अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। जबकि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है की यह घटना काफी दुखदाई है बच्चे के जाने से एक परिवार का घर सुना हो गया इस दुख की घड़ी में मैं परिवार के साथ हूं।उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि प्रदेश में जहां भी बोरवेल खुले पड़े है उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए उन्हें तत्काल बंद कराया जाएं जिससे इस तरह की असामयिक दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

read more
गुनादेशमध्य प्रदेश

गुना के पिपल्या गांव में 10 साल का बच्चा बोरवेल में गिरा, 39 फीट पर फंसा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, ऑक्सीजन पहुंचाई, NDRF टीम बुलाई

Rescure Work in Borewell

गुना / गुना में एक 10 साल का बालक अपने खेत के बोरवेल में गिर गया जो 39 फीट की गहराई पर फंस गया है इसके लिए मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है करीब 25 फीट गहरा गड्ढा भी खोदा जा चुका है फिलहाल बच्चे को ऑक्सीजन दी जा रही है। जबकि प्रशासन ने भोपाल से NDRF की टीम को भी बुलाया हैं।

गुना जिले के राघौगढ़ कस्बे के पिपल्या गांव ने रहने वाला 10 साल का सुमित मीणा मंगलवार को 4 बजे अपने खेत पर आया था कुछ समय बाद अचानक वह लापता हो गया परिजनों ने आसपास देखा जब नहीं मिला तो अन्य ग्रामीणों के साथ उसकी खोजबीन की तभी खेत के पास बने बोरवेल में उसका सिर दिखा तब पता चला कि वह बोरवेल में गिर गया है

ग्रामीणों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी खबर मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे एसडीएम विकास कुमार आनंद की देखरेख में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। इस काम में 2 जेसीबी और एक पॉकलेन मशीन लगी है टीम ने बोरवेल के पास करीब 25 फीट गहरा गड्ढा खोद लिया है साथ ही पाइप के माध्यम से बच्चें को ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है।

खबर मिलने पर कलेक्टर डॉक्टर सतेंद्र सिंह और स्थानीय कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह भी बहन आ गए और जानकारी ली। बताया जाता है स्थानीय स्तर पर रेस्क्यू जारी है जबकि भोपाल से NDRF की टीम को भी बुलाया गया है जो जल्द घटना स्थल पर पहुंचने वाली है।

कलेक्टर के मुताबिक यह बच्चा बोरवेल में गिरकर 39 फीट पर फंसा हुआ है कोई परेशानी न हो उसके लिए बोरवेल के पास गड्ढा खोदा जा रहा है और पाइप से ऑक्सीजन भी दी जा रही है साथ ही बच्चे को बाहर निकालने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है मौके पर डॉक्टरों की टीम और नर्सिंग स्टॉफ, एंबुलेंस और अन्य संसाधन जुटा लिए गए है।

इधर बच्चे के पिता श्याम सिंह मीणा ने बताया उनका बेटा छत पर पतंग उड़ा रहा था वह यहां कैसे आया पता नहीं चला, वही बच्चे के पिता 6 बजे से मंदिर के बाहर बैठे अपने बेटे के सकुशल बाहर निकलने की प्रार्थना कर रहे है।

read more
गुनामध्य प्रदेश

गुना में 6 महिने की बच्ची का किडनैप, दादा की गोदी से छीन ले गए आरोपी, मांगी 14 लाख की फिरौती

Kidnap Hand

गुना / मध्यप्रदेश के गुना में 6 माह की एक मासूम बच्ची के अपहरण की घटना से सनसनी फैल गई ,बदमाशों ने इस संगीन वारदात के तुरंत बाद 14 लाख की फिरौती भी मांगी। लेकिन पुलिस की सक्रियता और एक मध्यस्थ के जरिए 4 घंटे के अंदर ही बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया गया। लेकिन किडनैपिंग की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश फिलहाल पुलिस की पकड़ से बाहर है।

यह अपहरण की वारदात गुना जिले के आरोन कस्बे की सरस्वती कॉलोनी में शनिवार की शाम 6 बजे करीब हुई और इस संगीन वारदात को बाईक सवार बदमाशों ने अंजाम दिया बताया जाता है 6 माह की अपनी नातिन प्रियांशी को जब उसके बाबा बलराम रघुवंशी गोदी में लेकर बाहर टहल रहे थे तभी दो बाईको पर सवार यह बदमाश उनके नजदीक पहुंचे और उनसे किसी के घर का पता पूछा जब बलराम ने इस नाम का कोई यहां होने से इंकार किया तभी अचानक एक बदमाश ने झपट्टा मारकर उनके हाथ से मासूम बच्ची को छीना और दादा कुछ समझते वह बाईक से फरार हों गए।

दादा बलराम रघुवंशी सहित परिजन ने तुरंत पुलिस को खबर की और थाने में रिपोर्ट की एक मासूम के अगवा किए जाने की घटना से पुलिस भी सकते में आ गई और एसपी संजीव कुमार सिंह ने तुरंत कई टीमें गठित कर पुलिस को तुरंत सक्रिय किया एक टीम उन्होंने संजय सागर बांध और एक टीम ककरुआ गांव रवाना की साथ ही उन्होंने प्रमुख जगहों पर नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। जबकि बच्ची के दादा अपहरण करने वालों को पहचान गए थे वह और कोई नहीं उनके खेत में बटाई पर काम करने वाले लोग थे। जिनसे पैसे को लेकर उनका विवाद भी चल रहा था। वही उनकी पत्नी भी उन्हें पहचान गई थी।

इस बीच बच्ची के पिता को एक फोन आया और उनसे बच्ची के बदले 14 लाख की फिरौती मांगी गई और उन्हें संजय सागर बांध के पास पैसे लेकर बुलाया यह कॉल सामान्य था जिससे पुलिस को तुरंत उनकी लोकेशन भी मिल गई। इस बीच पुलिस को एक जगह इन बदमाशों के सीसीटीवी फुटेज भी मिले जिसमे दो बाईक पर चार लोग बच्ची को लेजाते हुए दिखे बच्ची पीछे बैठे व्यक्ति के पास थी। यह लोग आरोन से राघौगढ़ की तरफ जाते दिखाई दिए थे लेकिन जब बच्ची के पिता उनके बताए स्थान संजय सागर बांध के करीब पहुंचे तो अपहरण कर्ताओं को उनके पीछे पुलिस के होने की खबर लग गई और वह वहां से भाग गए। बाद में एक मध्यस्थ के जरिए अपपहरण कर्ताओं से फिर बात हुई लेकिन उसके बाद पुलिस के डर से बदमाश आरोन के पास राधौगढ़ जाने वाली रोड पर मध्यस्थ को बच्ची सौंप कर फरार हो गए। इस तरह शनिवार रात करीब 10 बजे मासूम बच्ची परिवार को सकुशल मिल गई। लेकिन पिता ने बताया परिवार के लोग खासकर महिलाएं ज्यादा परेशान थी उनकी हालत काफी खराब हो गई थी बच्ची की याद में किसी ने पानी भी नहीं पिया था।

SDOP दीपा डुडवे ने बताया कि पुलिस ने कल्याण सिंह भील इसके दो बेटे सोनू भील और छोटू भील निवासी खेरेखेड़ी जिला विदिशा और पवन भील पुत्र बंशीलाल निवासी नारायणपुर थाना उनारसी कला जिला विदिशा के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया है और उनकी तलाश की जा रही है जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

read more
गुनादेशमध्य प्रदेश

गुना को सिंधिया और केपी दो नेता मिलेंगे, दिग्गी राजा की राजनीति से परमानेंट विदाई करो, पर आशिक का जनाजा है धूम से निकले- अमित शाह

गुना, राजगढ़/ भाजपा नेता अमित शाह ने कहा है कि गुना को ज्योतिरादित्य सिंधिया और केपी यादव के रूप में दो दो नेता मिलेंगे, महाराज सिंधिया पार्टी के वरिष्ठ नेता और मेरे दोस्त है उनको दिया वोट सीधा नरेंद्र मोदी को मिलेगा। जबकि केपी की आप चिंता न करें उनका मैं ख्याल रखूंगा। जबकि राजगढ़ की सभा में अमित शाह ने दिग्विजय सिंह को घेरते हुए कहा कि इनकी आपको राजनीति से परमानेंट विदाई करना है लेकिन आशिक का जनाजा है जरा धूम से निकले।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज सीधे गुना लोकसभा क्षेत्र की विधानसभा मुंगावली पहुंचे और उन्होंने बीजेपी कैंडिडेट ज्योतिरादित्य सिंधिया के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, कि गुना वालों आपको दो दो नेता मिलेंगे, महाराज सिंधिया और मुझे मालूम है कि केपी यादव ने इस क्षेत्र की बड़ी सेवा की हैं इनकी चिंता अब आप मुझपर छोड़ दे, आपको इनसे लिए कुछ करने की ज़रूरत नही, उन्होने आगे कहा गुना वालों आपके यह महाराज विकास को लेकर सबसे ज्यादा समर्पित है सिंधिया राजघराने ने इस इलाके का लालन पालन एक बच्चें की तरह किया है मैं राजा साहब के लिए वोट मांगने आया हूं। सिंधिया मेरे मित्र भी है और भाजपा के वरिष्ठ नेता भी है इन्हें जिताते हुए आपको याद रखना कि इन्हें दिया आपका एक एक वोट सीधा नरेंद्र मोदी को जाएंगा।

इसके बाद अमित शाह राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र के खिलचीपुर पहुंचे जो लोकसभा उम्मीदवार दिग्विजय सिंह का गढ़ कहलाता है यहां बीजेपी प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने दिग्विजय सिंह पर तीखा हमला करते हुए कहा कि आपको राजगढ़ का बंटाढार करना है क्या? दिग्गी राजा पहले भी मेंडेड मांगने आए थे भागकर भोपाल चले गए अब फिर राजगढ़ आए है दिग्गी के साथ बंटाढार शब्द जुड़ गया है अब आपको क्या यहां अपने यहां भी बंटाढ़ार करना है क्या?

बीजेपी नेता शाह ने कहा अब वक्त आ गया है इन्हें राजनीति से परमानेंट विदाई करने का, लेकिन “आशिक का जनाजा है जरा धूम से निकले” और उन्हें घर बिठाने का काम राजगढ़ की जनता यानि आपको करना है लेकिन आप दिग्गी राजा को सम्मान जनक लीड से हराकर उनकी विदाई करें।

read more
गुनादेशमध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश के गुना में ट्रेनी विमान क्रेश हुआ, इंजन में खराबी आने से हुआ हादसा, पायलट घायल

Trainee Plane Crash Near Guna

गुना/ मध्यप्रदेश के गुना में एक ट्रेनी विमान क्रेश हो गया बताया जाता है एयरक्राफ्ट के इंजन में खराबी आने से इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे ने ट्रेनी पायलट नैंसी मिश्रा घायल हो गईं है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।

जानकारी के मुताबिक इस विमान ने सुबह 11.30 बजे नीमच से सागर के लिए उड़ान भरी थी,अचानक विमान के इंजन में खराबी आ गई पायलट ने एयरक्राफ्ट को गुना के विमानतल पर उतारते की अनुमति मांगी और जब वह इसकी लेंडिग कराई जा रही थी तभी अचानक यह विमान एक पेड़ से टकरा गया और तालाब के पास झाड़ियों के बीच जा गिरा और दुर्घटनाग्रस्त हो गया , बाद में स्थानीय प्रशासन के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंच कर बचाव एवं राहत कार्य शुरू किया गया साथ ही घायल ट्रेनी पायलट नैंसी मिश्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गुना पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इंजन में खराबी आने से यह हादसा हुआ है यह विमान चाइम्स एविएशन एकेडमी का है यह कंपनी सागर के ढाना में एयरक्राफ्ट को उड़ाने की ट्रेनिंग देती है। जबकि जिस जगह एयरक्राफ्ट क्रेश हुआ वहां बेरीगेटिंग कर दी गई है और किसी को आने जाने की इजाजत नहीं है। इस विमान दुर्घटना के सही कारणों की जांच की जायेंगी।

read more
गुनामध्य प्रदेश

गुना बस हादसा, RTO कमिश्नर, कलेक्टर, एसपी को हटाया, आरटीओ, सीएमओ सस्पेंड, बस का न फिटनेस न परमिट

CM Meets Injured people in Guna
  • गुना बस हादसा, RTO कमिश्नर कलेक्टर एसपी को हटाया,

  • आरटीओ, सीएमओ सस्पेंड, बस का न फिटनेस न परमिट,

  • बीजेपी नेता के भाई की थी खटारा बस

गुना/ मध्यप्रदेश के गुना में हुए बस हादसे के बाद प्रदेश सरकार ने बड़ी कार्यवाही की है आरटीओ कमिश्नर सहित गुना कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को हटा दिया है साथ ही जिला परिवहन अधिकारी और चीफ म्यूनिस्पिल अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही प्रशासनिक फेरबदल भी किया गया है इस घटना में 13 यात्री जिंदा जल गए उनके शवों की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट कराया जाएगा।

गुना में यात्री बस हादसे के बाद सरकार ने बड़ी कार्यवाही करते हुए ट्रांसपोर्ट कमिश्नर संजय कुमार झा के साथ गुना के कलेक्टर तरुण राठी और पुलिस अधीक्षक विजय कुमार खत्री को हटा दिया गया है कलेक्टर का प्रभार जिला पंचायत के सीईओ प्रथम कौशिक को दिया गया है। इसके साथ ही गुना जिला परिवहन अधिकारी रवि बरेलिया और मुख्य नगर पालिका अधिकारी वीडी कतरोलिया को सस्पेंड कर दिया गया है।

इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग के मुख्य सचिव सुखवीर सिंह से परिवहन विभाग के मुख्य सचिव का अतरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया है उनकी जगह अपर मुख्य सचिव गृह विभाग राजेश राजौरा को अपर मुख्य सचिव परिवहन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है इसके अलावा परिवहन विभाग में पदस्थ प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अरुण कुमार सिंह की सेवा भी सामान्य प्रशासन विभाग में वापस कर दी गई है सिंह को उप सचिव सामान्य प्रशासन विभाग (पूल) में पदस्थ किया गया है।

गुना से यह बस बुद्घवार की रात करीब 8 बजे आरोन के लिए रवाना हुई थी इसमें 30 यात्री सबार थे बताया जाता है जब यह बस दुहाई के मंदिर के पास सेमरी घाटी पर पहुंची तभी घाटी से तेज रफ्तार से नीचे आ रहे एक डम्फर ने इसमें सामने से टक्कर मार दी जिससे बस सड़क पर पलट गई जब तक यात्री कुछ समझते बस में आग लग गई और बस लपटों9 से घिर गई इस बीच चीख पुकार मचने लगी आसपास से लोग दौड़ कर करीब पहुंचे लेकिन आग काफी तेजी से फैली और उसने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया।

पुलिस के पहुंचने के कुछ देर बाद दमकल दस्ता मौके पर पहुंचा लेकिन जब तक आग बुझाई जाती बस राख में तब्दील हो चुकी थी किसी तरह 15 लोगों को निकाला गया जिन्हें तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया और जब बस के अंदर खोजबीन की गई तो 13 में से 2 शव गेट के पास और बाकी अंदर मिले जिसमें 7 शव एक दूसरे से चुपके हुए मिले और उन्हें जब उन्हें से अलग करने की कोशिश की गई तो शवों की हड्डियां कुछ हड्डियां हाथ में रह गई बाकी नीचे बिखर गई। शवों की हालत खस्ता थी अब इनकी पहचान डीएनए टेस्ट से की जायेगी।

पुलिस की जांच में पता चला है कि बस घाटी पर ऊपर चढ़ रही थी जबकि डम्फर तेज गति से नीचे आ रहा था और सीधा बस से जा भिड़ा स्थानीय लोगों ने बताया कि डंफर चालक वाहन को घाटी पर नीचे न्यूटल करके ला रहा था और इस दौरान स्टीयरिंग और ब्रेक जाम हो गए उसने वाहन को रोकना चाहा तो डंफर रुका नहीं और अनियंत्रित होकर वह सीधा बस से जा टकराया जिससे बस पलट गई और उसमें आग लग गई और 13 लोगों की जान चली गई।

खास बात है यह खटारा बस 2008 में खरीदी गई थी और न उसका परमिट था न फिटनेस सार्टिफिकेट था न ही बीमा था फिटनेस फरवरी 2022 तक की थी और 15 साल पुरानी यह खस्ताहाल बस बीजेपी नेता विश्वनाथ सिंह सिकरवार के भाई भानुप्रताप सिंह सिकरवार के नाम रजिस्टर्ड थी जो ठेकदार है विश्वनाथ बीजेपी उपाध्यक्ष रहे हैं।

पुलिस ने बस मालिक भानुप्रताप सिंह सिकरवार सहित बस चालक और कंडेक्टर पर विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव आज दोपहर 12 बजे गुना पहुंचे और अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात कर उनके हाल जाने। इस मौके पर उन्होंने कहा, काफी दुखद घटना हुई है, मैने जांच के आदेश दे दिए है, और जांच ने जो भी तथ्य सामने आयेंगे उन्हे आधार पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी, घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए जांच के आदेश दे दिए है। साथ ही जांच के लिए जिला दंडाधिकारी महेश शर्मा के नेतृत्व में चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया है जो तीन दिन में मामले की रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। सीएम के गुना दौरे के बाद संबंधित अफसरों के खिलाफ कार्यवाही की गई। साथ ही सरकार ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख का मुआवजा और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा भी की है।

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह दर्दनाक और दुखद हादसा है। वही प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से ट्वीट कर कहा है कि एमपी के गुना में बस हादसा हृदयविदारक है, इसमें जिन्होंने अपने परिवारजनों को खोया उनके प्रति मेरी शोक संवेदनाएं। साथ ही मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीडितों की हर संभव मदद में जुटा है।

जबकि कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि गुना में हुई बस दुर्घटना में 13 से अधिक लोगों की मौत होंगवे और 15 लोग घायल हुए है बस का परमिट और फिटनेस नही थी उन्होंने कहा इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होना चाहिए।

read more
गुनादेशमध्य प्रदेश

गुना का बस अग्निकांड, जिंदा जलकर मरने वालों की संख्या 13 हुई, पहचान हुई मुश्किल, 15 घायल, जांच के आदेश

Guna Bus Accident

गुना/ मध्यप्रदेश के गुना में डंफर की टक्कर के बाद पलटी यात्री बस में लगी भीषण आग में मरने वालों की तादाद 13 पर पहुंच गई है आग इतनी तेजी से फैली कि बस में सबार 13 यात्री जिंदा जल गए और उनकी हड्डियां बिखरने से पहचान होना भी मुश्किल हो गया है इस दर्दनाक हादसे में 15 यात्री झुलसकर घायल हो गए है घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद जबतक आग पर काबू पाया जाता सबकुछ स्वाहा हो चुका था। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना के जांच के आदेश दिए है। जबकि मालूम हुआ है कि चालक डंफर को घाटी पर न्यूट्रल में ला रहा था और उसके नियंत्रण खोने से वह सीधा बस से टकरा गया।

गुना से यह बस बुद्घवार की रात करीब 8 बजे आरोन के लिए रवाना हुई थी इसमें 30 यात्री सबार थे बताया जाता है जब यह बस दुहाई के मंदिर के पास सेमरी घाटी पर पहुंची तभी घाटी से तेज रफ्तार से नीचे आ रहे एक डम्फर ने इसमें सामने से टक्कर मार दी जिससे बस सड़क पर पलट गई जब तक यात्री कुछ समझते बस में आग लग गई और बस लपटों से घिर गई इस बीच चीख पुकार मचने लगी आसपास से लोग दौड़ कर करीब पहुंचे लेकिन आग काफी तेजी से फैली और उसने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया।

सूचना मिलने के बाद बजरंगगढ़ थाना पुलिस पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसने लोगों की मदद से लोगों को बस से बाहर निकालने का प्रयास किया इस बीच दमकल दस्ता मौके पर पहुंचा लेकिन जब तक आग बुझाई जाती बस राख में तब्दील हो चुकी थी किसी तरह 15 लोगों को निकाला गया जिन्हें तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया और जब बस के अंदर खोजबीन की गई तो 13 में से 7 शव एक दूसरे से चुपके हुए मिले और उन्हें जब एकडोईसे से अलग करने की कोशिश की गई तो शवों की हड्डियां कुछ हड्डियां हाथ में रह गई बाकी नीचे बिखर गई।

घटना के बाद एसपी विजय खत्री और प्रशासनिक अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच गए थे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया इस। इस अग्निकांड में बस में सबार 13 यात्रियों की मौत हो गई है जबकि 15 लोग घायल हुए है जिन्हे बमुश्किल बस से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनमें कुछ की हालत गंभीर है।

इधर बजरंग गढ़ थाना पुलिस की जांच में पता चला है कि बस घाटी पर ऊपर चढ़ रही थी जबकि डम्फर तेज गति से नीचे आ रहा था और सीधा बस से जा भिड़ा बताया जाता है स्थानीय लोगों ने बताया कि डंफर चालक वाहन को घाटी पर नीचे न्यूटल करके ला रहा था और इस दौरान स्टीयरिंग और ब्रेक पर से उसका नियन्त्रण हट गया और जब उसने वाहन को रोकना चाहा तो डंफर रुका नहीं और अनियंत्रित होकर वह सीधा बस से टकराया और बस पलट गई और उसमें आग लग गई और 13 लोगों की जान चली गई।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए जांच के आदेश दे दिए है। साथ ही सरकार ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख का मुआवजा और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की है।

read more
गुनादेशमध्य प्रदेश

गुना में ट्रक कार पर गिरा, मां पिता बेटी सहित 4 की मौत, दो घायल, भिंड जा रहा था परिवार ड्राइवर क्लीनर फरार

Accident in Guna

गुना/ मध्यप्रदेश के गुना बाईपास पर आज सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक कार पर ट्रक पलटने से मां पिता बेटी सहित चार लोगों कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए है। घटना के बाद ट्रक का ड्राइवर और क्लीनर घटना स्थल से फरार हो गए। बताया जाता है मृतक परिवार एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने भिंड के झमुआ गांव जा रहा था।

राजगढ़ जिले के सारंगपुर तारापुर में रहने वाला एक परिवार आज सुबह तड़के 4 बजे कार से भिंड के लहार के लिए रवाना हुआ था जब यह कार सुबह 7.30 बजे गुना बायपास पर पहुंची तो पीछे से आ रही एक जेबीसी को क्रास कराने के लिए कार चालक ने कार को सड़क से उतार कर कच्चे में खड़ा कर दिया, और जेबीसी गुजर गई तो वह जब कार सड़क पर ला रहा था तभी तेज गति से आते ट्रक ने पीछे से कार में टक्कर मारी और रोंग साईड जाते जाते कार पर पलट गया जिससे कार में सवार दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग अस्पताल में चल बसे।

कैंट थाना प्रभारी पंकज त्यागी ने बताया कि घटना की खबर मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बाद में जेबीसी की मदर से ट्रक को कार से हटाया गया लेकिन दो लोगों की कार में ही मौत हो गई जबकि 4 घायलों को अस्पताल रवाना किया जिसमें से दो की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि भाई बहन सुमित और राखी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जाता है कार से टकराने के बाद ट्रक की कमानी टूट गई जिससे वह कार पर पलट गया,जबकि पुलिस ने मामला कायम कर लिया है। गुना एसपी विजय खत्री भी इस हादसे की जानकारी मिलने पर घटना स्थल जा पहुंचे थे।

मरने वालों में रामप्रकाश (40 साल) उसकी पत्नी गीता (35 साल) बेटी रोशनी 15 साल और एक अन्य रिश्तेदार महिला जयदेवी (45 साल) शामिल है। बताया जाता है मृतक रामप्रकाश मूल रूप से लहार के रहने वाले है जो सारंगपुर के एक छात्रावास में नोकरी करते है इनकी बुआ जो लहार तहसील के झमुआ गांव में रहती है उनके यहां गृह प्रवेश का कार्यक्रम था उसमें शामिल होने यह परिवार सहित का रहे थे।

बताया जाता है मृतका जयदेवी के पति स्व हरिदास भी सरकारी छात्रावास में अधीक्षक थे जिनकी 2018 में मौत हो गई थी उनके बेटे सुमित की अनुकंपा नियुक्ति होना थी जो अब 18 साल का हो गया है बताया जाता है सुमित ही कार ड्राइव कर रहा था।

सुमित ने बताया वह काफी सावधानी से कार को सड़क पर ला रहा था लेकिन एकाएक तेज गति से आ रहे ट्रक चालक ने न हॉर्न बजाया न ही ब्रेक लगाए वह पीछे से सीधा कार से आ भिड़ा और पलट गया सब कुछ काफी तेजी से हुआ।

इस सड़क दुर्घटना के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दुख प्रकट करते हुए मरने वालों के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त की है। जबकि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ट्वीट कर इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए हरसंभव मदद का भरोसा जताया है।

read more
गुनामध्य प्रदेश

बीजेपी महासचिव मुरलीधर राव ने सिंधिया समर्थकों को कहा विभीषण, जनता ने बजाई ताली मंत्रियों ने लगाए ठहाके

BJP Mahasachiv MP

गुना/ बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मध्यप्रदेश के प्रभारी पी मुरलीधर राव ने गुना के राघौगढ़ में दिए एक भाषण में सिंधिया समर्थक मंत्रियों को विभाषण बताकर खलबली मचा दी खास बात है उनके यह कहते ही वहां बैठे बीजेपी कार्यकर्ता और आमजनता ने सिंधिया समर्थकों को विभीषण का दर्जा दिए जाने से जोर जोर से तालिया बजाई तो मंच पर आसीन सिंधिया समर्थक मंत्रियों महेंद्र सिंह सिसोदिया और प्रद्युम्न सिंह तोमर ठहाका लगाते देखे गए, राव के इस भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं।

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के गढ़ राघौगढ़ में आज बीजेपी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव एक कार्यक्रम में भाषण दे रहे थे तब अचानक उन्होंने मंच पर इशारा करते हुए कहा कांग्रेस के सभी विभीषण कांग्रेस छोड़कर अब बीजेपी के साथ आ गए है इसके बाद मंच के नीचे उनका भाषण सुन रहे लोगों ने जोरदार तालियां बजाईं तो मंच पर आसीन सिंधिया समर्थक प्रदेश के मंत्री द्वय प्रद्युम्न सिंह तोमर और महेंद्र सिंह सिसोदिया ने इस बात पर जोरदार ठहाका लगाया। उसके बाद राव के इस भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थक मंत्रियों के बारे में चर्चा आम हो गई। बताया जाता है श्री राव इस तरह के बयानबाजी के लिए पहले भी चर्चित रहे है ।

इधर कांग्रेस ने इस मौके को हाथों हाथ लिया और कांग्रेस प्रवक्ता के के मिश्रा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि सिंधिया जी के समर्थक मंत्रियों को विभीषण बताया गया और उन्होंने तुरंत उसकी ताकीद करते हुए ठहाके लगाए और तालियां बजाईं इस तरह उन्होंने अपनी मौन स्वीकृति भी दे दी वे खुद को क्षत्रिय कहते है यह बताता है कि राजनीति में कोई कितना गिर सकता हैं।

read more
गुनामध्य प्रदेश

गुना के मोनवाड़ा के जंगल में पुलिस और शिकारियों के बीच मुठभेड़, एसआई सहित तीन पुलिस कर्मीयों की मौत, एक शिकारी भी मारा गया

Three Policemen killed by Hunters

गुना – मध्यप्रदेश के गुना के आरोन स्थित मोनवाड़ा के जंगल में देर रात पुलिस और शिकारियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक सब इंस्पेक्टर सहित तीन पुलिस कर्मियों की मौत हो गई जबकि सभी सात शिकारियों की पहचान होने का दावा किया गया है जिसमें से एक शिकारी मारा भी गया हैं इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री ने तुरंत हाई लेबल मीटिंग की और आवश्यक निर्देश देते हुए आई जी अनिल शर्मा को हटाने के आदेश दिए साथ ही शहीद पुलिस कर्मियों को एक एक करोड़ की अनुग्रह राशि देने की घोषणा भी राज्य शासन ने की है जबकि गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का कहना है किसी भी दोषी के बख्शा नहीं जायेगा।

घटना शुक्रवार – शनिवार की दर्मियानी रात करीब ढाई बजे की है गुना की आरोन थाना पुलिस को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली थी कि आरोन के शहरोक गांव की पुलिया के आगे मोनवाड़ा के जंगल में शिकारियों का एक दल काले ब्लेक बक हिरण और मोर का शिकार करने घुसा हैं। थाने के सब इंस्पेक्टर राजकुमार जाटव चार पहिया वाहन से थाने के आधा दर्जन फोर्स के साथ शिकारियों को पकड़ने जंगल में जा पहुंचे जब वह खोजबीन कर रहे थे तो मोटर साइकिलों पर उन्हें तीन शिकारी नजर आए पुलिस ने उन्हें तुरंत घेरकर अपनी गिरफ्त में ले लिया।

लेकिन उसके बाद अचानक ऊपर की तरफ मौजूद शिकारियों ने पुलिस दल पर अंधाधुंद फ़ायरिंग शुरू कर दी यह देखकर पुलिस ने भी पोजीशन लेकर शिकारियों पर फायर किये इस बीच मौका पाकर पकड़े गये शिकारी पुलिस की गिरफ्त से छूट कर भागने लगे, बताया जाता है शिकारियों की ताबड़तोड़ फायरिंग में एसआई राजकुमार जाटव प्रधान आरक्षक नीरज भार्गव और आरक्षक संतराम के शरीर मे करीब 8 -8 गोलियां लगी लेकिन गोली लगने के बावजूद एसआई जाटव शिकारियों पर फायरिंग करते रहे लेकिन सब इंस्पेक्टर जाटव प्रधान आरक्षक भार्गव और संतराम को बचाया नही जा सका और तीनों शहीद हो गए वहीं एक पुलिस वाहन का चालक भी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है और तीनो शहीद पुलिस कर्मियों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया जबकि इस मुठभेड़ में एक शिकारी भी मारा गया हैं। पुलिस को मृत हालत में 4 से 5 काले हिरण के सिर और शरीर सहित एक मोर का शव भी बरामद हुआ हैं।

इस घटना के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में तुरंत हाई लेबल मीटिंग बुलाई जिसमें गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा,गृह सचिव ,डीजीपी सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे । सीएम ने शहीद पुलिस कर्मियों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दोषी शिकारी दल को तुरंत गिरफ्तार करने के आदेश दिये साथ ही मृतक एसआई और पुलिस कर्मियों के परिजनों को एक एक करोड़ की आर्धिक मदद देने का ऐलान भी किया है मुख्यमंत्री ने आईजी अनिल शर्मा की निष्क्रियता को लेकर कड़ा रुख दिखाया और उन्हें ग्वालियर से हटाकर भोपाल भेजने के आदेश दिये हैं। मीडिया को दिये बयान में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने कहा कि दोषी अपराधियो को ऐसी सजा मिलेगी जो इतिहास में उदारहरण बनेगी उन्होंने बताया दोषियों की पहचान हो गई है पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है इस घटना में शहादत देने वाले हमारे तीनो जांबाज पुलिस कर्मियों एसआई राजकुमार जाटव नीरज भार्गव और संतराम के परिजनों को एक एक करोड़ अनुग्रह राशि दी जायेगी।

इसके बाद मीडिया को जानकारी देते हुए गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि कर्तव्यों का निर्वाहन करते हुए हमारे पुलिस परिवार के युवा एसआई रामकुमार जाटव सहित तीन पुलिस कर्मियों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी और शहीद हो गए लेकिन वारदात को अंजाम देने वाले दोषियों को बख्शा नही जायेगा उन्हें जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जायेगी उन्होंने बताया इस पूरे प्रकरण की खुद मुख्यमंत्री मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

read more
error: Content is protected !!