खरगोन / खरगोन जिले के भगवानपुरा क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई हैं आज मौंगर गांव के पास पलटे एक डीजल टैंकर में अचानक लगी आग में डीजल भरकर ले जा रहे 3 लोग आग में जिंदा जल गए जबकि 20 से अधिक लोगों के झुलसकर घायल होने की जानकारी सामने आई है मौके पर दमकल दस्ता आग बुझाने के साथ लोगों को बचाने में लगा है साथ ही पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गएं है।
बताया जाता है भगवानपुरा कस्बे के मोगरगांव के पास मुख्य मार्ग पर आज सुबह एक डीजल का टेंकर दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया था और जिसका डीजल बाहर फैलने लगा जानकारी मिलने पर आसपास के ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गए और टैंकर का डीजल लूटने लगे देखते ही देखते सैकड़ों लोग आ गए और डीजल तेल लूटने की होड़ सी मच गई इसी बीच अचानक टैंकर और आसपास फैले डीजल तेल में आग लग गई जिससे भगदड़ मच गई लेकिन आग के बीच बुरी तरह घिर जाने से 3 लोगों की मौके पर ही जलकर दर्दनाक मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा लोग जुलस कर घायल हो गए है।
घटना की खबर मिलने पर भगवानपुरा सहित आसपास के 4 स्थानों से दमकल की गाड़ियां और दमकल दस्ता मौके पर पहुंच गया है साथ ही खरगौन से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी घटना स्थल पर आ गए और आग बुझाने के साथ राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल रवाना किया गया है जबकि मरने वालों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए है बताया जाता है यह टैंकर डीजल लेकर इंदौर से झिरन्या जा रहा था ।