close

खरगोन

खरगोनमध्य प्रदेश

भगवानपुरा के पास टैंकर पलटा डीजल लूटने की मची होड़, अचानक लगी आग में तीन जिंदा जले, 20 हुए घायल

Tank fire in bhagwanpura

खरगोन / खरगोन जिले के भगवानपुरा क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई हैं आज मौंगर गांव के पास पलटे एक डीजल टैंकर में अचानक लगी आग में डीजल भरकर ले जा रहे 3 लोग आग में जिंदा जल गए जबकि 20 से अधिक लोगों के झुलसकर घायल होने की जानकारी सामने आई है मौके पर दमकल दस्ता आग बुझाने के साथ लोगों को बचाने में लगा है साथ ही पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गएं है।

बताया जाता है भगवानपुरा कस्बे के मोगरगांव के पास मुख्य मार्ग पर आज सुबह एक डीजल का टेंकर दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया था और जिसका डीजल बाहर फैलने लगा जानकारी मिलने पर आसपास के ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गए और टैंकर का डीजल लूटने लगे देखते ही देखते सैकड़ों लोग आ गए और डीजल तेल लूटने की होड़ सी मच गई इसी बीच अचानक टैंकर और आसपास फैले डीजल तेल में आग लग गई जिससे भगदड़ मच गई लेकिन आग के बीच बुरी तरह घिर जाने से 3 लोगों की मौके पर ही जलकर दर्दनाक मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा लोग जुलस कर घायल हो गए है।

घटना की खबर मिलने पर भगवानपुरा सहित आसपास के 4 स्थानों से दमकल की गाड़ियां और दमकल दस्ता मौके पर पहुंच गया है साथ ही खरगौन से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी घटना स्थल पर आ गए और आग बुझाने के साथ राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल रवाना किया गया है जबकि मरने वालों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए है बताया जाता है यह टैंकर डीजल लेकर इंदौर से झिरन्या जा रहा था ।

read more
खरगोनमध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश के खरगोन में 5 साल की बच्ची पर कुत्ते का हमला मौत

Attacking Dog

खरगौन / मध्यप्रदेश ने कुत्तों के हमले की घटनाओं में लगातार इजाफा देखा जा रहा है ताजा मामला खरगौन जिले का है जहां 5 साल की मासूम की एक आवारा कुत्ते ने गर्दन दबोच ली जिससे उसकी दुखद मौत हो गई परिवारजनों का रो रोकर बुरा हाल हैं।

खरगौन के बेड़ियां थाना क्षेत्र के बकाना गांव में रह कर खेतों में मजदूरी करने वाले एम पी लाल की 5 साल की मासूम बेटी शुक्रवार को दोपहर 2 बजे घर के पास किराने का सामान लेने जा रही थी जब वह घर से कुछ दूरी पर पहुंची तो अचानक एक आवारा खूंखार कुत्ते ने उसपर हमला बोल दिया और बच्ची की गर्दन दबोच ली आसपास के लोगों ने यह देखकर कुत्ते से बच्ची को बचाने की कोशिश की बमुश्किल कुत्ते ने उसे छोड़ा गंभीर हालत में बच्ची को उसके परिजन अस्पताल ले गए लेकिन उसको बचाया नहीं जा सका और उसकी सांसें उखड़ गई डॉक्टरों उसे मृत घोषित करते हुए बताया कि गहरे घाव और अधिक खून बह जाने बच्ची की मौत हो गई।

इस घटना से बच्ची के परिजन खासकर उसकी मां का रो रोकर बुरा हाल है इस घटना के बाद यह दुखी परिवार बकाना गांव छोड़कर अपने घर मौंगर गांव लौट आया हैं। बताया जाता है घटना के बाद बेड़ियां पुलिस दरियाफ्त करने गांव पहुंची।

मध्यप्रदेश में खूंखार हो चुके कुत्तों के हमले का यह कोई पहला मामला नहीं है आवारा हो या पालतू राजधानी सहित प्रदेश के अन्य शहरों में कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है कई मामलों में घायल व्यक्ति किसी तरह की रिपोर्ट भी नहीं करते। भोपाल के घटनाओं को ही देखा जाए तो स्थिति गंभीर होती जा रही हैं भोपाल के बाग सेवनिया, अशोक गार्डन करोंद सहित आधा दर्जन जगहों पर कुत्तों के हमले में दो बच्ची सहित 6 लोग घायल हुए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा जिससे साफ है कि नगर निगम प्रशासन जहां आवारा कुत्तों को पकड़ने में लापरवाही बरत रहा है वही कुत्तों को पालने का शोक रखने वाले लोग खासकर महिलाएं अपने कुत्तों पर कोई नियंत्रण नहीं रख पाती जिससे भोपाल सहित अन्य शहरों में कुत्तों के हमले की घटनाएं लगातार बड़ती जा रही है।

read more
खरगोनमध्य प्रदेश

महिला ने दो बच्चों को को जहर देने के बाद खुद भी पिया, महिला की मौत बच्चे गंभीर

Mahila Suicide
  • महिला ने दो बच्चों को को जहर देने के बाद खुद भी पिया,

  • महिला की मौत बच्चे गंभीर

खरगोन – मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के भगवानपुरा में एक महिला ने अपने दो बच्चों को जहर देने के बाद खुद भी जहर पी लिया जिससे महिला की मौत हो गई और बच्चों को गंभीर अवस्था में इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। बताया जाता है गृह क्लेश के चलते महिला ने यह कदम उठाया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही हैं।

घटना खरगोन जिले के भगवानपुरा थाना क्षेत्र के पिपल्यापावडी की है। इस गांव में रहने वाले अमर सिंह की 28 साल की पत्नी शानू डडवे ने अपने एक साल के बेटे आशीष और 5 साल के बेटे गणेश को पहले कोई जहरीला पदार्थ दिया और उसके बाद खुद भी यह जहरीला पदार्थ पी लिया घटना के बाद परिजन इन तीनों को लेकर भगवानपुरा के स्वास्थ्य केंद्र ले गये जहाँ महिला को मृत घोषित कर दिया गया जबकि दोनो बच्चों की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें इंदौर के एमबाय अस्पताल रैफर कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक अमर सिंह की स्थिति ठीक नही है उसको भी भगवानपुरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

इधर महिला के मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर मारपीट करने के साथ उसे जहर देने का आरोप लगाया हैं मृतक महिला शानू के भाई ने कहा है कि ससुराल पक्ष ने महिला के साथ मारपीट भी की और हमारे पास जो फोन आये उसमें पहले काम नही करने पर उसे लेजाने को कहा गया बाद में जहर पीने औऱ मरने की जानकारी दी गई संदेह व्यक्त करते मृतका के भाई ने पति और उंसके परिजनों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

जबकि भगवानपुरा थाना पुलिस ने मामला कायंम कर प्रकरण जांच में ले लिया है पुलिस का कहना है जो भी साक्ष्य सांमने आएंगे उंसके अनुसार कार्यवाही की जायेंगी।

read more
खरगोनमध्य प्रदेश

खरगोन के सनावद में तेंदुए का कहर, हमले में तीन लोग घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Leopard attack in khargone
  • खरगोन के सनावद में तेंदुए का कहर,

  • हमले में तीन लोग घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

खरगोन – मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के सनावद में स्थित सूत मिल में घुसे एक तेंदुए ने काफी कोहराम मचा दिया कल रात से यहां की सूत मिल में घुसे इस खूंखार जंगली जानवर ने वन कर्मियों पर हमला बोल दिया जिससे तीन लोग घायल हो गये खबर मिलने के बाद वन विभाग की टीम वहां पहुंच गई फिलहाल तेंदुए को पकड़ा नही जा सका है जिससे सूत मिल सहित आसपास रहने वाले लोग दहशत में हैं।जबकि 24 घंटे बाद शुक्रवार तड़के 4 बजे यह खूंखार तेंदुआ सीसीटीवी कैमरे में जरूर कैद हुआ हैं।

खरगोन जिले की तहसील हैं सनावद, इसके आसपास का पूरा इलाका जंगली है गुरुवार की सुबह अचानक एक तेंदुआ दीवार फांदकर सनावद स्थित सूतमिल के परिसर में घुस आया जिसे देखकर हड़कंप मच गया ख़बर मिलने पर इस तेंदुए को पकडऩे के लिए इंदौर और बड़वाह से वन विभाग टीम वहां पहुंची लेकिन जब इसकी घेराबंदी शुरू की गई तो एकाएक यह तेंदुआ अपने छुपे स्थान से निकला और वन विभाग के कर्मचारियों पर हमला बोल दिया लेकिन अन्य कर्मचारियों के डंडों से खदेड़ने से तेंदुआ उन्हें छोड़कर मिल के अंदर दाखिल हो गया। लेकिन तेंदुए के इस हमले में तीन कर्मचारी और मजदूर घायल हो गये जिंन्हे इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।

वन विभाग के रेंजर और अन्य अधिकारी कर्मचारी वहां तैनात है और बराबर नजर रखे हुए है औऱ वहां दो पिंजरे भी लगाये गये है जिसमें चारे के रूप में मेमनों भी रखा गया है । लेकिन अभी तक यह तेंदुआ पकड़ में नही आया। लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन जारी हैं।

read more
खरगोनमध्य प्रदेश

खरगोन में एक आदिवासी नाबालिग से गैंगरेप, गला घोंटकर मारने की कोशिश, निमाड़ में आक्रोश

Khargone Rape Case
  • खरगौन में एक आदिवासी नावालिग से गैंगरेप,

  • गला घोंटकर मारने की कोशिश, निमाड़ में आक्रोश,

  • पुलिस ने बदमाशों पर किया इनाम घोषित, स्पेशल टीम गठित

खरगोन – मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के ग्राम मरूगढ़ में पुलिस ने बदमाशों पर किया इनाम घोषित, स्पेशल टीम गठित आदिवासी किशोरी के साथ गैंग रेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी हैं। लेकिन इस घटना को लेकर निमाड़ में काफी आक्रोश है और पुलिस समाजसेवियों और राजनीतिक पार्टियों के निशाने पर हैं। जबकि पुलिस प्रशासन ने आरोपियों पर इनाम घोषित करने के साथ एएसपी के नेतृत्व में बदमाशों को पकड़ने के लिये एक स्पेशल टीम का गठन कर दिया है।

बदमाशों ने भाई की लगाई पिटाई बहिन को उठा ले गये –

घटना के बारे में बताया जाता है जिले के झिरन्या विकासखंड के मरुगढ़ गांव के बाहरी क्षेत्र में एक आदिवासी युवक अपनी 15- 16 साल की छोटी बहिन के साथ टपरा डाल कर रहते थे जो यहां खेतों में मजदूरी का काम करते थे बुद्धवार की शाम तीन लड़के बाइक पर उनके टपरे पर आये और वहां मौजूद भाई बहिन से पीने के लिये पानी मांगा और चले गए करीब 15 मिनट बाद वह तीनों फिर लौटे और मजदूर भाई से दारू के लिये पैसे मांगने लगे उंसके मना करने पर वहां पड़ी लकड़ियों से इन बदमाशों ने युवक की बुरी तरह पिटाई लगाना शुरू कर दिया इस बीच भाई किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग खड़ा हुआ घटना के दौरान दो बदमाश उसकी छोटी बहिन को झोपड़ी में से पकड़कर पीछे खेतों में खीचकर ले गये और तीनो बदमाशों ने उस नावालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया ।

खोजबीन के दौरान बाइक छोड़ भागे दुष्कर्मी –

इससे पहले भाई किसी तरह इन दरिंदो की पकड़ से छूटकर गांव की और भागा और सहायता के लिये 5 -6 लोगों को लेकर लौटा तो उसकी बहिन आसपास नही दिखी ग्रामीणों ने खोजबीन की तो उन्हें कुछ दूरी पर वह युवक दिखे लेकिन ग्रामीण उनको घेरते तब तक वे फरार हो गये बताया जाता है घटना के बाद यह बदमाश बाइक लेने दुबारा लोटे थे लेकिन बाइक स्टार्ट नही हुई इस बीच ग्रामीण आ गए जिंन्हे देखकर यह वे बाइक जल्दबाजी में छोड़ कर भाग गए इस दौरान पीड़ित नावालिग लडक़ी एक खेत में घायल अवस्था मे मिली।

पुलिस ने तीन आरोपियों पर किया मामला कायंम –

खबर मिलने पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची उंसने तफ्तीश कर मामला दर्ज कर लिया और पीड़ित लड़की को मेडीकल के लिये रवाना किया घटना की गंभीरता के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह खुद भी मुआयना करने गांव पहुंचे थे।

इंदौर पुलिस की लापरवाही बाइक चोरी की नही लिखी रिपोर्ट –

बताया जाता है जो बाइक बरामद हुई है वह चोरी की है जो इंदौर से बीते महिने चुराई गई थी इंदौर में इस बाइक के सीसीटीवी फुटेज भी मिले है लेकिन इसको लेकर पुलिस का गैर जिम्मेदाराना रवैया भी सामने आया है बताया जाता है यह बाइक MP 09 – 2993 इंदौर के सुडेल थाना क्षेत्र के कंपेल से 26 -27 सितंबर के दर्मियान चोरी हुई थी लेकिन जब इस बाइक का मालिक चोरी की रिपोर्ट लिखाने कंपेल चौकी पर आया तो इसे बिना रिपोर्ट लिखे पुलिस ने भगा दिया। इंदौर एसपी महेश चंद्र जैन ने इस घटना के दौरान बाइक बरामद होने के बाद चौकी प्रभारी विश्वदीप तोमर को सस्पेंड कर दिया हैं।

गैंगरेप के बाद पीड़िता से मारपीट गला दबाकर मारने की कोशिश –

वही पीड़िता ने पुलिस को बताया बदमाश मुंह पर कपड़ा बांधे थे और मुझे खीचकर पीछे खेत पर ले गये और उन्होंने मेरे मुंह पर भी कपड़ा बांध दिया जिससे में चिल्ला नही सकूं उंसके बाद तीनों ने मेरे साथ ज्यादती की और बाद उन्होंने गाली गलौच के साथ लात घूसों से उंसके साथ बेरहमी से मारपीट भी की। इस बीच आरोपियों ने उंसका गला दबाकर मारने की कोशिश भी की लेकिन अचानक वे उसे छोड़कर चले गये।तीन बदमाशों में दो आदिवासी और एक हिंदी निमाड़ी बोली में बात कर रहे थे। उस बताया जाता है पीड़िता के 5 भाई है जो गांव में रहते हैं पुलिस अब आरोपियों की तलाश के साथ इनके परिवार की किसी से रंजिश और अन्य सभी संभावित बिंदुओ पर भी तफ्तीश कर रही हैं।

इस हैवानियत को लेकर निमाड़ में आक्रोश –

लेकिन खरगौन में हुई इस दरिदंगी की घटना को लेकर पूरे निमाड़ क्षेत्र में काफी आक्रोश है और वारदात के 48 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली रहने आरोपियों को नही पकड़ पाने से पूरे निमाड़ के लोगों में दहशत के साथ काफी गुस्सा भी है इसको लेकर खरगौन एसपी को अजा अजजा मोर्चा ने रामेश्वर बड़ोले के नेतृत्व में आंदोलन की चेतावनी के साथ ज्ञापन दिया वहीं बजरंग दल ने भी एसपी शैलेन्द्र सिंह को आरोपियों को शीघ्र पकड़ने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौपा हैं।

बदमाशों को गिरफ्तार करने स्पेशल टीम गठित, आरोपियों पर इनाम घोषित –

इस वारदात को लेकर डीआईजी तिलक सिंह और एसपी शैलेन्द्र सिंह गुरूवार को चैनपुर पहुंचे और इस घटना की सिलसिलेवार तरीक़े से तफ्तीश की एसपी के मुताबिक बदमाशों को पकड़ने के लिये पुलिस ने 10 हजार का इनाम घोषित करने के साथ एक दस सदस्यीय स्पेशल टीम भी गठित की है एएसपी नीरज चौरसिया के नेतृत्व में चार थानों के टीआई एवं अन्य अधिकारी इस टीम में शामिल किये गये है। जिससे जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सकेगा।

 

read more
error: Content is protected !!