close

खंडवा

खंडवामध्य प्रदेश

अभी विकास का टेलर है फिल्म अभी बाकी है, केंद्रीय मंत्री गड़करी ने खंडवा में जन आशीर्वाद यात्रा को दिखाई हरी झंडी

Nitin Gadkari at Rally

खंडवा / केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने आज खंडवा में जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाई यह यात्रा 2000 किलोमीटर का सफर तय करते हुए 42 विधानसभाओं से गुजरेगी। इस मौके पर श्री गडकरी ने कहा मध्यप्रदेश आज विकास के हर क्षेत्र में आगे है लेकिन अभी आपने बीजेपी सरकार के विकास का टेलर देखा है फिल्म आना तो अभी बाकी है।

इस अवसर पर श्री गड़करी ने अपने संबोधन पर कहा कि मध्यप्रदेश विकास में आज अग्रणी प्रदेशों में शामिल है जो कभी बीमारू राज्य था आज हर क्षेत्र में विकास की नई गाथा लिख रहा है कृषि उत्पादन में उसने आशातीत वृद्धि की तो हो सिंचाई साधनों में भी आगे रहा हर हाथ को काम और हर खेत को पानी और बिजली दी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश विकास में आगे बढ़ता जा रहा है मप्र पहला प्रदेश है जिसने 7 बार कृषि कर्मण का पुरुष्कार प्राप्त किया उन्होंने कहा इंदौर से हैदराबाद तक 18 हजार करोड़ का हाईवे मार्ग का निर्माण होगा साथ ही खंडवा के लिए हाईवे और बायपास रोड का काम अक्टूबर से शुरू हो जाएगा उन्होंने कहा पहले सड़कों की क्या स्थिति थी गड्डे गड्डे थे आज खंडवा सहित प्रदेश में अच्छी सड़कें और हाईवे है जो बीजेपी सरकार की देन है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा अब मध्यप्रदेश का अन्नदाता अब ऊर्जा दाता भी बनेगा पहले ऊर्जा का स्रोत कोयला था उसके बाद ऑयल और अब हाइड्रोजन का जमाना है हमें आगे की सोच रखना है इसलिए भारत अब हाइड्रोजन उत्पाद में आगे बड़ेगा और मध्यप्रदेश में ग्रीन ऊर्जा का निर्माण हम करेंगे, उन्होंने कहा
इसी तरह बिजली के मामले में सोर ऊर्जा का इस्तेमाल भी जरूरी है और मुझे खुशी है कि मध्यप्रदेश इस क्षेत्र में भी प्रगति कर रहा है। अंत में श्री गड़करी ने सभी मोजूद लोगों से देश और राज्य की प्रगति के लिए बीजेपी को जिताने की अपील भी की

वही इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसान भाई किसी बात की चिंता ना करें हमारी सरकार हर संकट से उन्हें बाहर लायेगी मैं कोई कमलनाथ नही हूं जो पैसे के लिए रोता रहू। उन्होंने कहा डबल इंजन की सरकार किसानों और अन्य सभी को किसी तरह की कोई भी परेशानी नहीं आने देगी किसानों को पहले पीएम से 6 हजार की मदद और उसके बाद सीएम कोष से 6 हजार की राशि हम दे रहे है इसके साथ ही अचार संहिता लगने से पहले सभी परिवारों को घर की सौगात मिलेगी। इस मौके प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मोजूद थे।

विधानसभा चुनावों के मद्देनजर खंडवा से प्रारंभ यह जन आशीर्वाद यात्रा 2 हजार किलोमीटर का सफर तय करेगी और मालवा निमाड़ के 42 विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेगी।

read more
खंडवामध्य प्रदेश

मप्र के खंडवा के लालमाटी गांव में सनसनीखेज वारदात, पिता ने अपने दो मासूम बच्चों का गला मरोड़ा पत्थर से कुचला, शव जंगल में छोड़ें

Crime scene do not cross

खंडवा/ एक पिता ने अपने दो मासूम बच्चों की पैरो में दबाकर गर्दन मरोड़ी और पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी और शवों को जंगल में छोड़ दिया लेकिन 5 दिन बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्त में लेकर पूछताछ की तो राजफाश हुआ लेकिन पुलिस को बच्चों के शरीर के कुछ अंग ही जंगल में सर्चिंग के दौरान मिले। इस बर्बर और जघन्य हत्याकांड के पीछे का कारण संभवत: ससुर के द्वारा पत्नी से अलग होने के बदले 16 हजार रुपए की रकम मांगी जाना बताया जाता है।

घटना मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के थाना पंधाना के अंतर्गत आने वाले गांव लालमाटी की है यहां रहने वाले जादू की शराबखोरी के कारण उसकी पत्नी सादू बाई उसे छोड़कर अपने मायके चली गई थी उसने बच्चों को अपने साथ लेजाने से भी इंकार कर दिया था उसके पिता अर्थात ससुर ने इसके बदले में अपने दामाद जादू से अपनी बेटी के भरण पोषण के लिए 16 हजार रुपए की मांग की थी।

बताया जाता है 5 मार्च को जादू ने अपने दोनों बच्चों वरुण (5 साल) और बेटी सुनीता (3 साल ) से कहा कि वह दोनो को पहले दीवाल गांव में लगे भगोरिया मेले में मेला दिखाने ले जाएगा इसके बाद उन्हें उनकी मां सादू बाई से मिलाने के लिए अंबाखेड़ा छोड़ देगा। मासूम बच्चे बड़े खुश हुए मेला देखेंगे और मां से भी मिलेंगे लेकिन बेचारों को क्या मालूम था उनके पिता के मन में क्या चल रहा है।

जादू अपने दोनों बच्चों को इसी दिन मोटर साइकल पर लेकर घर से निकला बीच रास्ते में गाड़ी रोककर वह बच्चों को जंगल के अंदर सुनसान जगह पर ले गया बेचारे बच्चें कुछ समझ नहीं पाए जादू ने पहले बेटे को पकड़ा और उसकी गर्दन दोनों पैरों के बीच में दबाकर मरोड़ दी जिससे वह नीचे गिर गया इसी तरह उसने मासूम बच्ची को भी मार डाला और दोनों के सिरों को पत्थर से कुचल दिया रही सही जान भी बच्चों की निकल गई।

दोनों बच्चों की हत्या करने के बाद शवों को जंगल में छोड़कर जादू अपने ससुराल पंहुचा जब उसकी पत्नी ने बच्चो के बारे में पूछा तो उसने झूठ बोलते हुए कहा बच्चे गांव में घर पर है वह तुम्हारे पास आना नही चाहते लेकिन जादू के जाने के बाद पत्नी और उसके मायके वालों को शक हुआ जब बच्चें नही मिले तो उन्होंने जिले के पंधाना पुलिस थाने में रिपोर्ट की पुलिस ने गुमशुदगी की एफआईआर पर जांच शुरू की और जब पुलिस ने 10 मार्च को पति जादू से पूछताछ की तो वह अनाप शनाप अर्ध विक्षिप्त की तरह हरकते करने लगा पुलिस को मालूम हुआ उसने 4..5 दिन से कुछ नही खाया है पुलिस ने पहले उसको खाना खिलाया और जब कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गया उसने पूरी घटना पुलिस को बताई जानकारी मिलने पर पुलिस उसे साथ लेकर जंगल पहुंची और बताई गई जगह पर पुलिस को उसके बेटे का बीच का आधा हिस्सा मिला दूसरे दिन 11 मार्च को पुलिस फिर सर्चिंग करने जंगल पहुंची तब उसे कुछ दूरी पर लड़की के कटे फटे हाथ पैर और हड्डियां और कुछ अन्य अंग मिले समझा जाता है 5 दिन के अंतराल में जंगली जानवरों ने दोनों बच्चों के शरीर को नोच खाया। पुलिस ने बरामद बच्चों के शरीर के भागों को पीएम के लिए भेजा और जादू को अपने बच्चों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

जैसा कि जादू मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था बताया जाता है शराब की लत की बजह से पत्नी से आए दिन उसका लड़ाई झगड़ा होता था शराब के नशे में जादू पत्नी सादूबाई की मारपीट भी कर देता था इसके चलते पत्नी उसे बच्चों के साथ छोड़ गई और पत्नी के पिता और उसके ससुर ने जादू से अपनी बेटी के भरण पोषण के लिए 16 हजार रुपए की मांग की थी बताया जाता है बच्चों को पालने के साथ 16 हजार की बड़ी रकम देने के दवाब के कारण जादू तनाव में आ गया और उसने जल्दबाजी में बच्चों को मारने का निर्णय ले लिया लेकिन जब उसने अपने बच्चों की हत्या कर दी तो इसे भारी पश्चाताप भी हुआ और वह लौटने के बाद घर से नही निकला और उसने खाना पीना भी छोड़ दिया,यही कारण है कि पुलिस को भी वह बदहवास हालत में मिला। लेकिन बेचारे दोनों मासूम बच्चों का क्या दोष था जो पति पत्नी के बीच कलह का बेवजह शिकार हो गए और जिसने उन्हें जन्म दिया उसी पिता ने बेरहमी से मार डाला।

read more
खंडवामध्य प्रदेश

भारत जोड़ों यात्रा खंडवा पहुंची, राहुल के साथ प्रियंका और वाड्रा भी जुड़े, जन सैलाब उमड़ा

Rahul and Priyanka Gandhi

खंडवा / बुद्धवार को मध्यप्रदेश में प्रवेश करने वाली “भारत जोड़ों यात्रा” अब बुरहानपुर से होती हुई खंडवा जिले में पंहुच गई है खास बात रही इस पदयात्रा में राहुल गांधी के साथ अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और उनके पति राबर्ट वाड्रा भी जुड़ गए हैं।

मध्यप्रदेश में आज भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा दिन है महाराष्ट्र से यह यात्रा बुद्धवार को बुरहानपुर के बोदरली गांव से प्रवेश हुई थी और यहां से शुरू हुई थी रात को ट्रांसपोर्ट नगर में राहुल गांधी की सभा के बाद रात्रि विश्राम झिरी में हुआ आज सुबह यह यात्रा खंडवा जिले के बोरगांव बुजुर्ग से शुरू हुई और वहां से रूस्तमपुर के रास्ते दोलार पहुंची जहां एक जगह पदयात्री लंच के लिए रुके अब आगे भारत जोड़ो यात्रा पंधाना से होते हुए बड़ौदा अहीर गांव स्थित क्रांति सूर्य टाट्या भील के स्मारक पहुंचेगी जहां राहुल गांधी और अन्य नेता इस वीर शहीद को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन करेंगे उसके उपरांत यहां सभा का आयोजन भी होगा।

इस पदयात्रा में राहुल गांधी के साथ कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, उनका बेटा और राबर्ट वाड्रा भी जुड़े साथ ही दिग्विजय सिंह और सचिन पायलट भी कदमताल करते नजर आए।खंडवा के रास्ते में यात्रा और राहुल गांधी का जगह जगह गांववासियों ने जोरदार स्वागत किया इस दौरान भारी जन सैलाब देखा गया।

ट्रांसापोर्ट नगर में रात की सभा में राहुल गांधी ने कहा कन्याकुमारी से प्रारंभ यह भारत जोड़ों यात्रा 2 हजार किलोमीटर तय कर चुकी है जिसमें गरीब मजदूर किसान महिलाएं और आम लोग साथ रहे मैं सोच रहा था केरल और महाराष्ट्र में लाखों लोग पदयात्रा में शामिल हुए और उसका समर्थन करने आयें क्या मध्यप्रदेश में ऐसा होगा लेकिन मध्यप्रदेश में तो पिछले सभी रिकार्ड तोड दिए और वह महाराष्ट्र से आगे निकल गया इसके लिए मध्यप्रदेश की जनता और कांग्रेस नेता जिन्होंने इस यात्रा की पूर्व तैयारियां की वे सभी धन्यवाद के पात्र हैं।

उन्होंने कहा बीजेपी ने हिंदुस्तान में जो नफरत हिंसा और डर का माहौल बनाया उसके लिए हमने सांसद में आवाज उठाना चाही किसानों के काले कानून के विरोध में बोलना चाहा पर हमारी आवाज बंद कर दी गई, प्रेस के मित्र भी ऊपरी दबाव की वजह से हमारा साथ नही दे पा रहे, आज सभी बड़े इंस्टीटियूट केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रहे है उन्होंने नोटबंदी और 28 फीसदी जीसएसटी का हवाला देते हुए आरोप लगाया आज छोटे व्यापारी और उनका व्यापार इसकी भेंट चढ़ गया बेरोजगारी बड़ गई। मध्यप्रदेश में हमने कांग्रेस की सरकार बनाई लेकिन 20.. 25 भ्रष्ट लोगों को करोड़ों में बीजेपी ने खरीदकर हमारी सरकार गिराकर अपनी सरकार बनाली। अब देश के इस नफरत और डर के माहोल को खत्म करने और आपकी बात सुनने सड़कों पर है जिसमें हमने हर गरीब युवा किसान महिलाओं की आवाज और उनकी परेशानी सुनी। उन्होंने कहा यात्रा के दौरान मैं 15 मिनट बोलता हूं और 8 घंटे लोगों की आवाज सुनता हूं।

मैने 2 हजार किलोमीटर की यात्रा की इस बीच कमलनाथ जी ने मुझसे पूछा राहुल तुम थके नहीं तो मेरा जवाब था सुबह 5 .. 6 बजे उठकर में 7 बजे से पदयात्रा शुरू करता हूं सुबह तेज चलता हूं लेकिन शाम और रात के वक्त तो और अधिक ऊर्जा और स्फूर्ति आ जाती है और सुबह से भी तेज गति से चलता हूं मुझे कोई थकान नहीं है उन्होंने जनता से भी पूछा मेरे चेहरे पर क्या थकान दिख रही हैं तो उधर से आवाज आई नही कतई नहीं।

read more
खंडवामध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री ने टट्या भील की जन्म स्थली पर पैसा एक्ट जागरूकता कार्यक्रम में हिस्सा लिया, कहा भोपाल से नही चौपाल से चलेगी सरकार

Shivraj Singh Chouhan

खंडवा / मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज खंडवा के पंधाना नगर में आयोजित पेसा एक्ट जागरूकता अभियान और ग्रामसभा कार्यक्रम में शामिल हुए
इस दौरान उन्होंने अमर शहीद टट्या भील की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ ही आदिवासी लोक कलाकारों के साथ नृत्य भी किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा अब आदिवासी भाईयो की सरकार भोपाल से नहीं बल्कि चौपाल से चलेंगी साथ ही आदिवासियों और ग्रामसभा की अनुमति से ही उनकी जमीन ली जायेगी साथ ही आदिवासी खुद वनोपाज बेचने के हकदार होंगे।

टट्या भील की जन्म स्थली पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी भाईयो की छोटी मोटी समस्याएं अब ग्राम पंचायत में निबटाई जायेगी इसके अलावा अब पटवारी और वन विभाग के अधिकारी हर साल अनुसूचित गांवों में जायेगे और खसरा खतौनी की नकल सामने रखकर यह स्पष्ट करेंगे कि यह जमीन किसकी है ताकि ऐसा ना हो धन्ना की जमीन पन्ना को मिल जाएं और धन्ना को पता ही ना चले साथ ही अब कोई भी जमीन निर्माण कार्यों के लिए आदिवासियों की अनुमति के नही ले सकेगा मालिक के साथ ग्राम सभा की अनुमति भी जरूरी होगी मुख्यमंत्री ने साहूकारों पर बंदिश लगाते हुए कहा कि बिना लायसेंस के कोई भी साहूकारी का धंधा नहीं कर सकता और लायसेंस के बाद भी मनमानी ब्याज नही ले सकता ब्याज की राशि सीमित होगी।

मुख्यमंत्री चौहान ने सभा में कहा कि धर्मांतरण का कुचक्र नहीं चलेगा आदिवासी ग्रामों के तालाबों में मछली पालन की अनुमति भोपाल से नहीं बल्कि ग्रामसभा देगी साथ ही बाहर जाने वालो की सूची ग्रामसभा रखेगी और कोई संकट आने पर प्रदेश सरकार मदद कर सके। साथ ही ग्रामीणों को गांव में रोजगार देने के लिए मनरेगा योजना को और अधिक प्रभावी बनाया जायेगा और मनरेगा का मस्टर रोल ग्रामसभा में रखा जायेगा।

लेकिन अचानक मुख्यमंत्री और बीजेपी को टट्या भील और आदिवासियों की याद क्यों आई और तुरत फुरत यह कार्यक्रम क्यों आयोजित किया गया इसको लेकर सवाल भी उठ रहे है चर्चा है कि भारत जोड़ों यात्रा और राहुल गांधी मध्यप्रदेश में एंट्री कर चुके है और कांग्रेस की इस यात्रा का प्रभाव दलित और आदिवासी क्षेत्रों की 82 सीटों पर पड़ेगा और मध्यप्रदेश में भारत जोड़ों यात्रा की शुरूआत इन्ही दी क्षेत्रों से हुई है। जिससे बीजेपी की चिंता बाजिव हैं।

read more
खंडवामध्य प्रदेश

खंडवा के अर्दला डेम में लीकेज, सिंचाई विभाग ने मिट्टी के बोरे लगाकर फिलहाल रिसाब रोका, 7 गांव के ग्रामीण दहशत में

Ardla Dam Leakage

खंडवा / मध्यप्रदेश के कारम डेम के लीकेज के बाद टूटने की घटना को अभी कुछ समय ही बीता है अब खंडवा के अर्दला बांध में रिसाब होने से जल संसाधन विभाग की कार्यविधि पर सवाल उठ रहे है फिलहाल विभागीय अधिकारियों ने मिट्टी से भरे बोरे लगाकर बांध से पानी का रिसाव बंद होने का दावा किया है लेकिन इस खबर से आसपास के 7 गांवो के ग्रामीण दहशत में आ गए है।

खंडवा और आसपास पिछले दो तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण आवना नदी उफान पर आ गई तो इस नदी पर बना अर्दला बांध ओव्हर फ्लो होने लगा और डेम के 5 हिस्सों से पानी का रिसाब होने लगा यह देखकर आसपास के ग्रामीण दहशत में आ गए और उनके खबर देने पर सोमवार को एसडीएम कुमार शानू तहसीलदार पटवारी राजस्व विभाग एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर आ गए और पानी को रोकने की कार्यवाही के साथ सारी रात अर्दला गांव में कैंप किया। इस दौरान इस इलाके में बारिश से कीचड़ और जल भराव होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और सोमवार की रात ट्रेक्टर से कलेक्टर अनूप कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और डेम का मुआयना कर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

आज मंलावार की शाम तक जल संसाधन विभाग के कर्मचारियों ने बांध के लीकेज वाले 5 स्थानों पर मिट्टी से भरे बोरे लगाकर पानी रोकने का प्रयास किया जल संसाधन विभाग की कार्यपालन यंत्री मेघा चोरे के मुताबिक मछली ठेकेदार के कर्मचारियों ने अर्दला बांध में जालियां लगा दी थी जिससे पानी रुक गया और अतरिक्त पानी बेस्ट बीयर की तरफ नही बढ़ सका इस कारण डेम ओव्हर फ्लो होने लगा और उससे डेम में लीकेज शुरू हो गया था लेकिन मिट्टी के बोरे लीकेज और आसपास लगाने से तुरंत चार जगह पानी का रिसाव बंद हो गया एक स्थान से मामूली रिसाब हो रहा था वह भी ओवर फ्लो कम होने के साथ रुक गया हैं फिलहालअब कोई खतरा नहीं है।

लेकिन इस बांध के आसपास 7 गांव बुलियाखेड़ी डापक्या खारवा गोबरिया बरखेड़ी,रोशनहार और सोनागिर है बांध में रिसाब के बाद
इन गांवों में रहने वाले ग्रामीण अभी भी दहशत में है। उनकी आशंका है कि कही यह लीकेज फिर खुल गए तो फिर क्या होगा।

जबकि मौसम वैज्ञानिक डॉ वेदप्रकाश सिंह ने बताया है कि सिवनी जबलपुर आसपास लो प्रेसर एरिया एक्टिव है जो 24 घंटे के अंदर आगे बड़ेगा जिससे खंडवा और उसके आसपास भारी बारिश का पूर्वानुमान है और यह बारिश 15 सितंबर तक जारी रहेगी।

read more
खंडवामध्य प्रदेश

खंडवा के ओंकारेश्वर में नहर में डूबने से 4 बच्चियों की मौत, साध्वी ऋतम्बरा के आश्रम के स्कूल की छात्राएं थी मृत बालिकाएं

drowning-pic

खंडवा – खंडवा के धर्म स्थल ओंकारेश्वर स्थित साध्वी ऋतुम्बरा के आश्रम स्थित कन्या गुरुकुल की चार छात्राओं की नहर में डूबने से दुखद मौत हो गई बताया जाता है यह बच्चियां बुद्धवार सुबह तड़के नहर पर नहाने गई थी तभी यह हादसा हुआ पुलिस ने मामला कायम कर जांच में ले लिया है लेकिन घटना के बाद मृतक बालिकाओं के परिजनों के साथ इकट्ठा सैकडों लोगों ने आश्रम के बाहर हंगामा किया पुलिस के मुताबिक बिना अनुमति नहर पर नही जा सकते फिर यह कैसे वहां पहुंची इसकी तफ्तीश की जायेगी।

ओंकारेश्वर के कोठी चौराहे पर है साध्वी ऋतुम्बरा का यह शक्तिपीठ आश्रम इसके परिसर में गरीब परिवारों के बच्चों के लिए समविद गुरूकुल कन्या स्कूल का संचालन होता है यहां की 11 बालिकाएं बुद्धवार को सुबह तड़के आश्रम के पास स्थित नहर में नहाने के लिये गई थी उनमें से एक बच्ची गहरे पानी मे चली गई और डूबने लगी तो चिल्लाई उसे बचाने 5 अन्य बच्चियों उसकी ओर गई लेकिन उनमें से 4 बच्चियां गहरे पानी में डूब गई 2 लड़कियां किसी तरह बाहर आई मालूम होने पर पुलिस और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और बाद में उन चार बच्चियों के शवों को बाहर निकाला गया। लेकिन इस बीच मृतकों के परिजन सहित काफी लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई बाद में यह भीड़ आश्रम पर पहुँची और हंगामा शुरू हो गया कुछ लोगो ने आश्रम के अंदर घुसने की कोशिश भी की लेकिन प्रशासन और पुलिस की समझाइश पर लोग किसी तरह माने।

गुरूकुल की संचालिका के मुताबिक आश्रम में करीब सबा दो सौ छात्राएं है छुट्टी के कारण केवल 11 बच्चियां यहां है जिन्हें नवोदय की परीक्षा की पढ़ाई के लिये यहां बापस बुलाया गया था उन्होंने बताया कि यह बच्चियां सुबह चुपचाप कैसे नहर पर चली गई उन्हें इसकीं कोई जानकारी नही है वह सुबह जब जागी तब पता चला उनके मुताबिक मृत चारों बच्चियां कक्षा 5 की छात्राएं थी जिनमें वैशाली पुत्री नवासी (11 साल )ग्राम बेड़ियां तहसील भीकनगांव प्रतीक्षा पुत्री छमिया (11 साल )ग्राम दामड़ तहसील सनावद,अंजना पुत्री रमेश (10 साल ) सभी जिला खरगौन और दिव्यांशी पुत्री चेतन (11 साल) गांव इंदरपुर तहसील राजपुर जिला बड़वानी की रहने वाली थी।

मौके पर पहुंचे विधायक नारायण पटेल मांधाता ने कहा कि इस मामले की पूरी जांच प्रशासन करेगा और जहां भी गलती हुई है उंसका पता लगाकर बच्चियों को न्याय दिलाया जायेगा। वही एडीशनल एसपी प्रकाश परिहार ने कहा कि मामला कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और नहर पर बच्चियां कैसे पहुंची किसने वहां का दरवाजा खोला इसकीं पूरी जांच की जायेगी । जबकि एसडीएम श्री सोलंकी ने कहा कि नहर पर बिना अनुमति नही जा सकते पर वहां यह कैसे पहुंची मालूम किया जायेगा उन्होने बताया कि मृत बालिकाओं के परिजनों को फिलहाल अंतिम संस्कार के लिये 10 -10 हजार की राशि दी गई है 4 -4 लाख का आर्थिक मुआवजा दिया जाने का प्रावधान है नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

read more
खंडवामध्य प्रदेश

257 किलोमीटर की दूरी तय कर पटाजन के जंगल मे आई बाघिन, ग्रामीणों में दहशत

Tiger in Water

खंडवा – पिछले दिनों सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में आई 4 साल की बाघिन 257 किलोमीटर दूरी तय कर विचरण करते करते खंडवा के पटाजन के जंगल में आ गई, वन अमले ने उसे ढूंढने की काफी कोशिशें की लेकिन वह एकाएक गायब हो गई जबकि उसके पगमार्ग मिलने से उसकी मौजूदगी की पुष्टि जरूर हुई हैं। इधर पटासन के साथ आसपास के ग्रामीण इलाकों में बाघिन की पदचाप से दहशत व्याप्त है। जबकि स्थानीय ग्रामीणों ने बाघिन के गॉव के आसपास विचरण करने के वीडियो फुटेज भी जारी किये हैं।

असल में सोमवार को पटाजन गाँव के नजदीक 300 मीटर दूर ग्रामीणों ने किसी जंगली जानवर को देखा था जिसे उन्होंने तेंदुआ समझा था लेकिन वह बाघिन निकली जब वन अमले ने खेतों में पगमार्ग देखे तो वे तेंदुए के पंजों के साइज से बड़े थे उनकी जांच करने पर ज्ञात हुआ कि यह वन्य जीव तेंदुआ नही बल्कि बाघ हैं। जिससे पूरे इलाके में डर देखा जा रहा हैं।

आश्चर्यजनक पहलू है कि सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से पटाजन के जंगल की दूरी 257 किलोमीटर दूर है एक अनुमान के मुताबिक 4 साल की यह युवा बाघिन रोजाना 20 से 25 किलोमीटर की दूरी तय कर रही हैं जो होशंगाबाद के वनक्षेत्र से हरदा पहुंची हरदा जिले के रहट गांव में उंसने एक बैल का शिकार भी किया उसे खाकर भूक शांत होने पर वह आगे बढ़ी और ख़िरगिया से होते हुए पटाजन के जंगल मे प्रवेश किया।

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के एरिया डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति के मुताबिक जून 2021 में इस ट्राइग्रेस को बांधवगढ़ अभ्यारण लाकर सतपुड़ा अभ्यारण में छोड़ा गया था जिसको बेल्ट भी पहनाया गया था पिछले एक माह से वन क्षेत्र में इसकीं गतिविधियां शून्य थी इसे देखा नही गया उन्होंने कहा कि संभवता यह टेरिटरी की खोज में लंबी निकल गई जो होशंगाबाद से हरदा होते हुए पटाजन के जंगल में जा पहुंची और विचरण के दौरान आगे बढ़ते हुए ग्रामीणों ने रात के वक्त इसी को देखा।

इस बाघिन की खालवा ब्लॉक के पटाजन में मौजूदगी की पुष्टि होने पर खंडवा वन विभाग की नींद हराम हो गई है चूंकि इस बाघिन के इलाके में घूमते हुए वीडियो फुटेज भी सामने आए है रोशनी बीट के रेंजर एनआर कुशवाहा ने बताया कि इस बाघिन की खोजबीन के लिये हरदा और खंडवा वन अमले की टीमें लगाई गई है जीपीएस ट्रेसिंग का प्रयास भी किया गया लेकिन फिलहाल बाघिन का मूमेंट क्षेत्र में नही मिला लेकिन बुद्धवार को भी इसकीं तलाशी ऑपरेशन जारी रहेगा। इधर खंडवा के डीएफओ अनिल कुमार शुक्ला ने कहा हैं कि फुट प्रिंट से यह साबित हो गया है कि यह बाघिन है जो गले मे बेल्ट भी पहने हैं उन्होंने बाघिन से सावधान रहने और रात को खेत पर नही जाने का अनुरोध पटासन सहित आसपास के ग्रामीणों से किया हैं।

read more
खंडवादेशमध्य प्रदेश

खंडवा के हनुवंतिया में नाबालिग प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर जान दी

Suicide

खंडवा – खंडवा के हनुवंतिया क्षेत्र में एक नाबालिग प्रेमी प्रेमिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या करली, फिलहाल कारण सांमने नही आया है दोनो जनजातीय वर्ग से बताये जा रहे हैं।

खंडवा के हनुवंतिया में बुद्धवार की सुबह स्थानीय ग्रामीण सवाई सिंह के खेत में लगे नीम के पेड़ से एक युवती और एक युवक का शव रस्सी पर फांसी पर झूलता मिला यह देखकर गॉववासियों ने पुलिस को शिकायत की जो मौके पर पहुंची और जरूरी कार्यवाही कर दोनों के शवों को उतरवा कर पीएम हाउस रवाना किया। बताया जाता है दोनों नाबालिग है जिसमें मृतक लडक़ी बूंदी के रेणुका मंदिर के पास रहने वाली हैं और लड़का हनुवंतिया का रहने वाला हैं।

बूंदी थाना प्रभारी बृज भूषण हिरवे ने कहा है कि बुद्धवार की सुबह जानकारी मिली थी मर्ग क़ायम कर लिया गया है लेकिन फिलहाल कारणों का खुलासा नही हुआ है पुलिस जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है उनका कहना था लगता है लड़के ने लड़की को हनुवंतिया बुलाया होगा और दोनो में मिलकर इस घटना को अंजाम दिया।

read more
खंडवामध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश के खंडवा में दो महिला सहित तीन की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

Khandwa case

खंडवा – मध्यप्रदेश के खंडवा में आपसी विवाद में हुए खूनी संघर्ष में दो महिलाओं सहित तीन लोगों की हत्या का मामला सामने आया है खबर मिलने पर पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस बल घटना स्थल पर पहुँच गया है और पुलिस ने तफ्तीश शुरू करदी हैं।

यह हत्याकांड खंडवा जिले के मथेला-सिहाड़ा गांव में देर रात की बताई जाती है जिसमें तीन की हत्या करदी गई आया है। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक परिवार का आपसी विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। जिसमें गांव के पूर्व सरपंच राधेश्याम उसकी पत्नी कालीबाई और एक अन्य महिला सायरा बाई की मौत हो गई सायराबाई राधेश्याम की सास बताई जाती है जबकि पुलिस ने दो अन्य लोगों को गंभीर हालात में खंडवा जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी विवेक सिंह सहित आला अधिकारी गांव में पहुंच गए है।आसपास ले लोगो से पूछताछ कर पुलिस ने अपनी जांच भी शुरू कर दी है।

पुलिस ने तीनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस को महिला कालीबाई का शव गांव में घटनास्थल पर तथा पूर्व सरपंच राधेश्याम की लाश रेलवे ट्रेक पर मिली है। वही घायल सायरा की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई । वहीं इस पूरे विवाद में कई अन्य लोग भी घायल है जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है कि आखिर यह विवाद क्या है और इन तीनों के हत्या को किसने अंजाम दिया है। हथियार में पुलिस ने एक कुल्हाड़ी बरामद की है, जिससे हत्या करना सामने आया है। शंका यह भी जताई जा रही है कि महिलाओं की हत्या होने के बाद राधेश्याम ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली हैं लेकिन यह जांच का विषय है

पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के मुताबिक जो लोग घायल होकर अस्पताल में भर्ती है उनसे पूछताछ के बाद इस विवाद और इस घटना का खुलासा होने की संभावना है।

read more
खंडवामध्य प्रदेश

खंडवा में खेतिहर मजदूरों पर तेंदुए का हमला, 4 श्रमिक घायल

Leopard attack on villagers

खंडवा – मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के सिरपुर गांव में तेंदुए के हमले से चार मजदूर घायल हो गए, जिसमें एक महिला भी है। घटना के दौरान तेंदुआ अरबी के पत्तो के बीच खेत में छिपा हुआ था और इस खेत सहित आसपास के खेतों में आधा सैकड़ा से अधिक खेतिहर मजदूर अरबी निकालने का काम कर रहे थे और तेंदुए ने अचानक हमला बोल दिया घटना के बाद तुरंत ही ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी और घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया । चारों घायलों की हालत खतरे से बाहर है। वन विभाग की टीम घटनास्थल पर तेंदुए की तलाश कर रही है ।

खंडवा जिले के सिरपुर गांव में मजदूर एक खेत में अरबी उखाड़ने का काम कर रहे थे । आसपास के अनेक खेतों में लगभग 100 मजदूर काम कर रहे थे। तभी अरबी के खेत में छुपे तेंदुए ने अचानक मजदूरों पर हमला कर दिया इसमें एक महिला सहित चार मजदूर घायल हो गए। मजदूरों ने बताया कि कई खेतों में इस समय अरबी खोदने का काम चल रहा है और सभी खेतों में लगभग 100 से ज्यादा मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान तेंदुए ने हमला करना किया।

हमले के तुरंत बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग मौके पर पहुंचता इससे पहले ही ग्रामीण घायलों को जिला अस्पताल लेकर आ गए । घायलों में सभी खतरे से बाहर है लेकिन दो मजदूरों को ज्यादा चोट पहुंचाई है । उनके चेहरे और सिर पर तेंदुए ने पंजे से घायल किया है। वन विभाग का कहना है कि गर्मी के सीजन में पानी की तलाश में जंगली जानवर ग्रामीणों के खेतों तक पहुंच जाते हैं। यहां अरबी के खेत में छिपा तू दुआ भी पानी की तलाश में और गर्मी से बचने के लिए छिप गया होगा। वन विभाग अब आसपास के खेतों में इस तेंदुए की तलाश कर रहा है। वन विभाग के मैनुअल के अनुसार घायलों को आर्थिक मदद भी दी जाएगी।

read more
error: Content is protected !!