उमरिया/ उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के जंगल में मवेशियों को चराने गए चरवाहे पर अचानक बाघ ने हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई उल्लेखनीय है कि मार्च 2023 के बाद रिजर्व के आसपास के गांवों में यह सातवीं मौत हैं।
बताया जाता है बांधवगढ़ गांव का चरवाहा घिन्नू सिंह (45 साल) शनिवार को पालतू पशुओं को चराने जंगल में गया था तभी झाड़ियों में छुपे बाघ ने अचानक उसपर हमला बोल दिया और उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
जानकारी मिलने पर ग्रामीण टीम बनाकर जंगल में गए और शोर मचाया इस बीच बाघ जंगल में चला गया और बाद में गांववाले मृतक घन्नू सिंह का शव उठाकर गांव आए।
इस घटना की बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व प्रशासन को सूचना दे दी गई है लेकिन खास बात है टाईगर रिजर्व से लगे गांव की यह सातवीं घटना है जिसमें बाघ के हमले में किसी आदमी की मौत हो गई, इस तरह मौतों में लगातार इजाफा हुआ है लेकिन फॉरेस्ट प्रबंधन बड़ती जनहानि रोकने में पूरी तरह से नाकाम सिद्ध हो रहा हैं।