मध्यप्रदेश के उमरिया में नाबालिग को अगवा कर किया गैंगरेप,
7 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार, पुलिस विपक्ष के निशाने पर
उमरिया- मध्यप्रदेश के उमरिया में काफी गंभीर और दर्दनाक घटना सामने आई है यहां एक नाबालिग बच्ची का किडनैप करने बाद उसके साथ तीन दिन तक गैंगरेप किया गया , पीड़िता के परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट भी की लेकिन पुलिस ने पूरी लापरवाही दिखाई और उसकी खोजबीन का कोई प्रयास ही नही किया। पीड़िता के लौटने के बाद काफी हो हल्ला मचने पर पुलिस ने कार्यवाही की और 9 में से 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि दो आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
उमरिया शहर की घटना है पिछली 10 जनवरी की शाम एक तेरह साल की बच्ची चौपाटी बाजार की सब्जी मंडी से सब्जी खरीदने आती है वहां उसे एक जान पहचान का युवक अपने एक दोस्त के साथ मिलता है और बच्ची को फुसलाकर घुमाने के बहाने अपनी बाइक पर ले जाते है जब वह लड़की रात तक घर नही आती तो उसके परिवार जन उसकी खोजबीन करते हैं और नही मिलने पर उसकी मां दूसरे दिन 11 जनवरी को सुबह उमरिया थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराती हैं लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है और कोई कार्यवाही नही करती।
तीसरे दिन 12 तारीख को वह नाबालिग लड़की बुरी हालत में बापस घर आती है और उंसने बमुश्किल अपनी आपबीती मां को बताई कि उसको राहुल कुशवाह और आकाश सिंह नामक युवक घुमाने के बहाने ले गये, और उसे शहर के बाहरी क्षेत्र में सिद्धि विनायक नाम के ढाबे में बंधक बनाकर रखा जहाँ उन दोनों युवकों के साथ साथ ढाबे के मालिक और अन्य तीन चार लोगों ने दिन रात दुष्कर्म किया और 12 जनवरी को उसे एक ट्रक चालक के हवाले कर उसे घर के पास छोड़ने के लिये सौप दिया लडक़ी के साथ उत्पीड़न यही नही रुका ट्रक चालक ने भी उंसके साथ मुंह काला किया और उसके बाद उसे घर के पास छोड़कर फरार हो गया। इस तरह लगातार तीन दिन तक उसके साथ गैंगरेप किया गया।
पीड़ित लड़की पर गैंगरेप और जुल्मों सितम की जानकारी मिलने के बाद परिजन उसे लेकर पुलिस थाने आये तब पुलिस सोते से जागी वही घटना बड़ी होने से वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी सकते में आ गये और 9 लोगों पर अपहरण और गैंगरेप का मामला दर्ज किया और तुरत फुरत कार्यवाही करते हुए फिलहाल पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि अन्य दो आरोपियों की पुलिस तलाश में जुटी हैं।
लेकिन इस बड़ी घटना और पुलिस की निष्क्रियता को लेकर पुलिस लोगों के निशाने पर आ गई हैं कांग्रेस ने लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की हैं।