close

उमरिया

उमरियामध्य प्रदेश

बालाघाट में बाघ ने किया किसान का शिकार, खेत में मिला शव, उमरिया की खितौली रेंज में बाघिन ने युवक को मारकर खाया

Tiger Attack

बालाघाट, उमरिया/ बालाघाट के खैरलांजी गांव में खेत जोतने गए किसान का बाघ ने शिकार कर डाला उसका अधखाया शव गन्ने के खेत में मिला है ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले 15 दिन से बाघ का गांव के आसपास मूवमेंट है लेकिन शिकायत के बावजूद वन विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया। जबकि उमरिया में बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व की खितौली फारेस्ट रेंज में बाघिन ने एक युवक पर हमला कर उसे मार डाला और खाया उसका क्षत विक्षत शव लोगों के जंगल में पड़ा मिला है। इन दोनों घटनाओं से संबंधित ग्रामीण क्षेत्रों के गांववासियों में दहशत व्याप्त है।

बालाघाट के खैरलांजी गांव में बाघ ने किसान का किया शिकार …

बालाघाट के कटंगी थाना क्षेत्र में आने वाले गांव खैरलांजी का रहने वाला 55 वर्षीय किसान सुखराम उईके रविवार की सुबह अपना खेत जोतने गया था, दोपहर में अचानक उसके दोनों बेल घर पर पहुंच गए। लेकिन किसान के घर न लौटने पर घरवालों को चिंता हुई और वह अन्य ग्रामीणों के साथ उसे खोजने पहले गांव के पास जंगल में गए तलाश करने पर किसान के नहीं मिलने पर वह करीब साढ़े 4 बजे एक गन्ने के खेत में घुसे तलाशी करने पर एक स्थान पर किसान का शव मिला जिसके शरीर की कमर का निचला हिस्सा बाघ खा गया था।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है पिछले 15 दिन से ख़ैरलांजी गांव और उसके आसपास एक बाघ और उसके साथ एक शावक भी घूम रहा है बाघ दिखने के बाद हमने बन विभाग से उसकी शिकायत भी की लेकिन वन विभाग ने आजतक कोई कार्यवाही नहीं की, इस घटना जे बाद ग्रामीण काफी दहशत में है उनमें फॉरेस्ट विभाग के खिलाफ गुस्सा भी है। ग्रामीणों ने मृतक किसान के परिजन को नौकरी देने की मांग भी की है।

इधर वन परिक्षेत्र सहायक ज्ञानीराम का कहना है खबर मिलने के बाद हमने ग्रामीणों से सावधान रहने को कहा था। जबकि तिरोड़ी पुलिस थाने के प्रभारी जयंत मर्सकोले ने बताया हैं कि सिवनी बालाघाट के बोर्डर पर खैरलांजी और सिल्लारी गांव है जो सिवनी जिले के कुरई थाना क्षेत्र में आते है जहां किसान सुखराम उईके का अधखाई लाश मिली वह कुरई थाना इलाके का है घटना के बाद महकेपार और कुरई पुलिस के साथ वन विभाग के कर्मचारी प्रभावित इलाके में तैनात किए गए हैं।

बाघिन का युवक पर हमला, दूसरे दिन जंगल में मिला शव …

उमरिया के बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के खितौली परिक्षेत्र के जंगल में बाघिन ने एक युवक पर हमला कर उसे मार डाला और खा लिया बताया जाता है वह अपनी बहन के घर जा रहा था। गढ़पुरी का रहने वाला कल्याण बेगा (45 साल) शनिवार को अपने घर नहीं पहुंचा तो लोगों ने उसकी तलाश शुरू की रविवार को बीच रास्ते जंगल में उसका क्षत विक्षत शव मिला,खबर मिलने पर बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व की टीम मौके पर पहुंची और उसने घटनास्थल की जांच की शव के आसपास बाघिन के पगमार्क टीम को मिले है बताया जाता है मृतक युवक मेहनत मजदूरी करता था और अपनी बहन के घर गढ़पुरी गांव में रहता था और शनिवार को वह मजदूरी करके लौट रहा था तभी बाघिन का शिकार बन गया।

बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के उपसंचालक पीके वर्मा का कहना है खितौली की फॉरेस्ट रेंज में एक युवक का शव रविवार को मिला है परिक्षेत्र अधिकारी खितौली स्वस्तिक जैन से जानकारी मिली है कि फीमेल टाईगर (बाघिन) के हमले में उस युवक की जान गई है टीम आगे जांच कर रही है प्रबंधन ने फिलहाल मृतक के परिवारजनों को 5 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी है।

read more
उमरियामध्य प्रदेश

बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के जंगल में बाघ ने चरवाहे पर किया हमला, मार्च 2023 के बाद सातवीं मौत

Tiger Attack

उमरिया/ उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के जंगल में मवेशियों को चराने गए चरवाहे पर अचानक बाघ ने हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई उल्लेखनीय है कि मार्च 2023 के बाद रिजर्व के आसपास के गांवों में यह सातवीं मौत हैं।

बताया जाता है बांधवगढ़ गांव का चरवाहा घिन्नू सिंह (45 साल) शनिवार को पालतू पशुओं को चराने जंगल में गया था तभी झाड़ियों में छुपे बाघ ने अचानक उसपर हमला बोल दिया और उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

जानकारी मिलने पर ग्रामीण टीम बनाकर जंगल में गए और शोर मचाया इस बीच बाघ जंगल में चला गया और बाद में गांववाले मृतक घन्नू सिंह का शव उठाकर गांव आए।

इस घटना की बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व प्रशासन को सूचना दे दी गई है लेकिन खास बात है टाईगर रिजर्व से लगे गांव की यह सातवीं घटना है जिसमें बाघ के हमले में किसी आदमी की मौत हो गई, इस तरह मौतों में लगातार इजाफा हुआ है लेकिन फॉरेस्ट प्रबंधन बड़ती जनहानि रोकने में पूरी तरह से नाकाम सिद्ध हो रहा हैं।

read more
उमरियामध्य प्रदेश

बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के गांव में बाघ के हमले में एक व्यक्ति की मौत, हमले की तीसरी घटना, बाघ का शव मिलने से हड़कंप

Tiger Attack

उमरिया/ बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व की पवौर परिक्षेत्र में बाघ के हमले में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई तीन दिन में बाघ के हमले की यह तीसरी घटना है। जबकि रिजर्व के तालाकोर जोन में एक बाघ का शव बरामद हुआ है जिससे वन अमले में हड़कंप देखा जा रहा है।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की पवोर बीट में आने वाले गांव बमेरा में एक घर में घुसकर बाघ ने भैंस पर हमला किया बाघ को देखकर वहां बंधी गाय जोर से चिल्लाई जिससे घर मालिक दम्मा यादव की नींद खुल गई और वह कमरे से बाहर निकला जब तक वह कुछ समझता बाघ ने उसको दबोच लिया और जानलेवा हमला कर जंगल में भाग गया, घटना के बाद ग्रामीण इकट्ठा हो गए और उनकी सूचना पर वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंची और परिक्षेत्र अधिकारी अर्पित मेराल घायल दम्मा को लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जबलपुर रेफर कर दिया लेकिन इसकी मौत हो गई।

पतोर परिक्षेत्र में पिछले तीन दिन में बाघ के हमले की लगातार तीसरी घटना है इससे पहले रविवार को अभ्यारण की बकेली बीट में बाघ ने बद्री यादव (70 साल) और सोमवार को 18 वर्षीय श्यामकिशोर पाल पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। अब तीसरा हमला दम्मा यादव पर हुआ जिससे उसकी मौत हो गई।

परिक्षेत्र अधिकारी अर्पित मेराल के मुताबिक इस मानले में नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। जबकि बताया जाता है वमेरा गांव बाधवगढ़ रिजर्व की विस्थापित सूची में शामिल है लेकिन अभी तक इस गांव का विस्थापन नहीं हो पाया है। इधर इस टाइगर रिजर्व में अभी 165 बाघ है बाघों की बड़ती तादाद के साथ उनका ग्रामीण इलाकों में मूवमेंट भी बड़ रहा है जो कोर जोन और बफर जोन दोनों में ही विचरण करते देखे जा रहे हैं।

इधर बीटीआर के तालाकोर जोन के 336 नंबर में चरण गंगा नदी के किनारे एक बाघ का शव फॉरेस्ट निगरानी टीम को मिला है जो संभवत टाईगर फाइट का नतीजा है करीब 5 साल की उम्र के इस बाघ का शव करीब दो दिन पुराना बताया जा रहा हैं जबकि इसके शरीर पर दूसरे बाघ के दांत के निशान भी मिले है परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि जिस जगह से शव बरामद हुआ है उसके आसपास दूसरे बाघ के फूटमार्क मिले है। खास बात है रिजर्व के

इधर बीटीआर तालाकोर जोन के 336 नंबर में चरण गंगा नदी के किनारे एक बाघ का शव फॉरेस्ट निगरानी टीम को मिला है जो संभवत टाईगर फाइट का नतीजा है करीब 5 साल की उम्र के इस बाघ का शव करीब दो दिन पुराना बताया जा रहा हैं जबकि इसके शरीर पर दूसरे बाघ के दांत के निशान भी मिले है परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि जिस जगह से शव बरामद हुआ है उसके आसपास दूसरे बाघ के फूटमार्क मिले है। खास बात है बांधवगढ़ रिजर्व की पटेहरा बीट में भी हाल में एक बाघ का शव मिला जिसका सिर गायब था पिछले 6 माह में इस रिजर्व क्षेत्र में 10 बाघों की मौत हुई है जो चिंताजनक है।

read more
उमरिया

मध्यप्रदेश के उमरिया में नाबालिग को अगवा कर किया गैंगरेप, 7 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार, पुलिस विपक्ष के निशाने पर

Rape Victim Girl
  • मध्यप्रदेश के उमरिया में नाबालिग को अगवा कर किया गैंगरेप,

  • 7 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार, पुलिस विपक्ष के निशाने पर

उमरिया- मध्यप्रदेश के उमरिया में काफी गंभीर और दर्दनाक घटना सामने आई है यहां एक नाबालिग बच्ची का किडनैप करने बाद उसके साथ तीन दिन तक गैंगरेप किया गया , पीड़िता के परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट भी की लेकिन पुलिस ने पूरी लापरवाही दिखाई और उसकी खोजबीन का कोई प्रयास ही नही किया। पीड़िता के लौटने के बाद काफी हो हल्ला मचने पर पुलिस ने कार्यवाही की और 9 में से 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि दो आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।

उमरिया शहर की घटना है पिछली 10 जनवरी की शाम एक तेरह साल की बच्ची चौपाटी बाजार की सब्जी मंडी से सब्जी खरीदने आती है वहां उसे एक जान पहचान का युवक अपने एक दोस्त के साथ मिलता है और बच्ची को फुसलाकर घुमाने के बहाने अपनी बाइक पर ले जाते है जब वह लड़की रात तक घर नही आती तो उसके परिवार जन उसकी खोजबीन करते हैं और नही मिलने पर उसकी मां दूसरे दिन 11 जनवरी को सुबह उमरिया थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराती हैं लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है और कोई कार्यवाही नही करती।

तीसरे दिन 12 तारीख को वह नाबालिग लड़की बुरी हालत में बापस घर आती है और उंसने बमुश्किल अपनी आपबीती मां को बताई कि उसको राहुल कुशवाह और आकाश सिंह नामक युवक घुमाने के बहाने ले गये, और उसे शहर के बाहरी क्षेत्र में सिद्धि विनायक नाम के ढाबे में बंधक बनाकर रखा जहाँ उन दोनों युवकों के साथ साथ ढाबे के मालिक और अन्य तीन चार लोगों ने दिन रात दुष्कर्म किया और 12 जनवरी को उसे एक ट्रक चालक के हवाले कर उसे घर के पास छोड़ने के लिये सौप दिया लडक़ी के साथ उत्पीड़न यही नही रुका ट्रक चालक ने भी उंसके साथ मुंह काला किया और उसके बाद उसे घर के पास छोड़कर फरार हो गया। इस तरह लगातार तीन दिन तक उसके साथ गैंगरेप किया गया।

पीड़ित लड़की पर गैंगरेप और जुल्मों सितम की जानकारी मिलने के बाद परिजन उसे लेकर पुलिस थाने आये तब पुलिस सोते से जागी वही घटना बड़ी होने से वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी सकते में आ गये और 9 लोगों पर अपहरण और गैंगरेप का मामला दर्ज किया और तुरत फुरत कार्यवाही करते हुए फिलहाल पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि अन्य दो आरोपियों की पुलिस तलाश में जुटी हैं।

लेकिन इस बड़ी घटना और पुलिस की निष्क्रियता को लेकर पुलिस लोगों के निशाने पर आ गई हैं कांग्रेस ने लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की हैं।

read more
error: Content is protected !!