उज्जैन / मध्यप्रदेश में भारत जोड़ों यात्रा के 7 वे दिन राहुल गांधी महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया इस मौके पर एक सभा में उन्होंने शिव राम कृष्ण को महान तपस्वी बताते हुए उनकी तुलना देश के गरीब मजदूर छोटे दुकानदारों से करते हुए उन्हें सच्चा तपस्वी बताया और कहा कि बीजेपी इनकी रोजी रोटी छीनकर मोदी भक्ति करने वाले चंद 4 लोगों को बांट रही है। और इन्हें एयरपोर्ट ट्रेन बिजली और देश के महत्वपूर्ण एसेस्ट दिए जा रहे हैं।
भारत जोड़ों यात्रा इंदौर से होते हुए उज्जैन पहुंची यहां भी राहुल गांधी और यात्रा में शामिल पदयात्रियों का जगह जगह जोरदार स्वागत हुआ, खास बात देखी गई स्कूली छात्राओं के आमंत्रित करने पर राहुल गांधी गुजराती गरबा डांस भी किया।इस दौरान राहुल गांधी सबसे पहले जैन तपोभूमि पहुंचे और जैन मुनि प्रज्ञा सागर महाराज से मिले और आशीर्वाद लिया इसके साथ ही वे निनोरा पहुंचे जहां 108 बटुको ने पुष्प वर्षाकर उनका आत्मीय स्वागत किया इसके बाद राहुल गांधी पदयात्रा करते हुए देवो के देव महाकाल मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने महाकाल का दुग्ध अभिषेक कर पूजा अर्चना की और ज्योतिर्लिंग के सामने शास्टांग दंडवत की इस दौरान राहुल के माथे पर गहरा लाल बड़ा टीका था और वे सफेद धोती और लाल रंग का सोला ओढ़े थे उन्होंने पंचामृत पूजन के साथ नंदी के कान में मनोकामना भी मांगी। इस दौरान पीसीसी चीफ कमलनाथ भी मोजूद थे।
महाकाल दर्शन के उपरांत राहुल गांधी ने 25 मिनट की सभा में कहा कि भारत तपस्वियों का देश है भगवान शिव सबसे बड़े तपस्वी है भारत देश में तपस्वियों की पूजा की जाती है उनका आदर किया जाता है लेकिन बीजेपी के लोग भगवान के सामने हाथ जोड़ते है लेकिन उनका आदर नहीं करते और फिर जो तपस्या करते है उन्हे ही खत्म करते है। युवा दिन रात तपस्या करते है उन्हे व्यापम जैसे स्केम मिलते है माता पिता का मेहनत का पैसा बर्बाद हो जाता है किसान तपस्या करते है उन्हे उनकी फसल के बाजिव दाम नहीं मिलते बीमा कराते है पर बीमा कंपनी को उनका पता नही मिलता नोटबंदी ने छोटे व्यापारियों का गला घोट दिया वे अब मोदीजी को याद करते है जिन्होंने उनका केश फ्लो छीन लिया। इस दौरान राहुल गांधी ने अपने भाषण में कई बार तपस्वी और उनकी तपस्या शब्दों का उल्लेख किया।
जबकि कमलनाथ ने कहा हमने 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया 100 रुपए में नागरिकों को बिजली दी लेकिन बीजेपी ने सौदा कर कांग्रेस की सरकार गिरा दी लेकिन 2023 के चुनाव में जनता उन्हें सबक सिखायेगी।
“भारत जोड़ों यात्रा” का छटवां दिन …
भारत जोड़ों यात्रा का मध्यप्रदेश में छठवे दिन सुबह इंदौर से सुबह तड़के बड़ा गणपति से भारत जोड़ों यात्रा प्रारंभ हुई जो बाणगंगा चौराहे से होती हुई उज्जैन रोड पहुंची इस दौरान सड़कों पर आसपास भारी संख्या में आम लोग खड़े थे जिसमें महिलाएं बच्चे युवा बुजुर्ग और हरवर्ग का व्यक्ति मोजूद था सभी राहुल गांधी को पदयात्रा के दौरान एक झलक देखने के लिए खड़े थे जबकि कांग्रेस कार्यकर्ता नेता और समाज सेवी संस्थाओं के लोगों ने जगह जगह राहुल गांधी का स्वागत कर यात्रा की अगवानी की सड़कों के दोनो और भारी तादाद में यात्रा से संबंधित बेनर पोस्टर और होडिंग नजर आ रहे थे जब यह पदयात्रा उज्जैन रोड से सांवेर की तरफ बड़ रही थी उसी दौरान मॉडर्न चौराहे के पास एक तरफ से दो युवक अचानक मोदी मोदी के साथ जय श्रीराम के नारे बुलंद करने लगे उन्हें देखकर यात्रा में शामिल लोग चोक उठे लेकिन राहुल गांधी ने उन्हें हाथ से इशारा कर अपने पास आने को कहा यह देखकर वह दोनों युवक वहां से भाग गए। लेकिन इस तरह मोदी मोदी के नारे लगने से लोग तरह तरह की अटकल बाजी लगा रहे हैं।
जैसा कि भारत जोड़ों यात्रा को पूरे 81 दिन हो गए है और यह पदयात्रा इंदौर से सांवेर पहुंची और वहां रात्रि विश्राम हुआ इसके उपरांत मंगलवार को सांवेर से भारत जोड़ों यात्रा उज्जैन रवाना हुई।