close

उज्जैन

उज्जैनमध्य प्रदेश

उज्जैन में एक घर में चार शव मिलने से सनसनी, पुलिस के मुताबिक सुसाइड का मामला जांच में जुटी पुलिस

Crime scene do not cross

उज्जैन/ मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में एक घर में चार लोगों के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फेल गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है जबकि पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के मुताबिक यह लोग यहां किराए के मकान में रह रहे थे और मामला सुसाइड का लगता हैं।

घटना उज्जैन के जानकी नगर की है यहां रहने वाले मनोज राठौर उनकी लिव इन पार्टनर ममता और ममता के दो बच्चे बेटा लक्की और बेटी के शव उनके घर से पुलिस को मिले है एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी के मुताबिक प्रथम दृष्ट्या यह सुसाइड का मामला लगता है लेकिन पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा।

पास ही रहने वाले उनके परिचित जितेंद्र सोलंकी ने बताया कि आज सुबह साढ़े दस बजे करीब मनोज के आसपास रहने वाले उनके पास आए और कहा कि उनका दरवाजा नहीं खुल रहा है सभी लोग मनोज के घर पर पहुंचे शुरू में किवाड़ नही खुले बाद में जोर से धक्का देने पर खुल गए अंदर देखकर सबके होश उड़ गए मनोज राठौर फांसी पर लटका था जबकि ममता और उसके दोनों बच्चें नीचे पड़े हुए थे तीनों के मुंह से झाग निकल रहा था जिससे आशंका है कि तीनों ने कोई जहरीला पदार्थ खाया है।

बताया जाता है तीन महिने पहले ही यह परिवार जयसिंहनगर से यहां शिफ्ट हुआ था मनोज राठौर की पत्नि अर्ध विक्षिप्त थी जिसे मनोज ने छोड़ दिया था जबकि ममता की शादी 15 साल पहले नागदा में हुई थी जिससे उसके दो बच्चे थे उसका पति उसके साथ मारपीट करता था परेशान होकर वह अपने मायके उज्जैन आ गई मुकेश और ममता के घर आमने सामने थे दोनों के बीच में मुलाकात हुई और उन्होंने शादी नही की लेकिन बच्चों को लेकर यह दोनों जानकी नगर में किराए के मकान में लिव इन में रहने लगे बताया जाता है मनोज पास के मंदिर के पास फूलों की रेहड़ी लगाकर अपना और परिवार का जीवन यापन कर रहा था ।

मनोज की मौसी सुमित्रा शिंदे के मुताबिक मनोज ने काफी कर्ज लिया था उधारी वाले मांगने आते थे विवाद भी होता था परिवार के लोग मना करते थे लेकिन वह मानता नही था।

read more
उज्जैनमध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश के उज्जैन में हैरतअंगेज खूनी वारदात, कुत्ते के विवाद में पति ने पत्नी और दो बच्चों की तलवार से काटकर की हत्या, फिर खुद भी आत्महत्या की

Ujjain SHocking Murder case

उज्जैन / मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के बड़नगर तहसील में शनिवार की देर रात नशे में धुत एक युवक ने अपनी पत्नी और दो बच्चों को तलवार काटकर निर्ममता से हत्या कर दी। उन्हें मारने के बाद युवक ने खुद को भी तलवार मार ली, जिससे उसकी भी मौत हो गई। जबकि हमले के दौरान उसके दो बच्चे जान बचाकर भाग निकले बताया जाता है आरोपी युवक कुत्ते को तलवार से मारने जा रहा था। पत्नी और बच्चो के रोकने पर उसने उल्टा उनापर ही हमला कर दिया।

पूरा मामला उज्जैन की बड़नगर तहसील के ग्राम बालोदा आरसी का है। बताया जा रहा है कि नशे की हालत में युवक दिलीप पुत्र भेरुलाल एक कुत्ते को तलवार से मार रहा था, तभी पत्नी गंगाबाई उसे ऐसा करने से रोकने और कुत्ते को बचाने जा पहुंची तो उसने पलटकर पत्नी पर ही तलवार से हमला कर दिया। यह देखकर अपनी मां को बचाने दो बच्चे नेहा व योगेश पहुंचे तो दिलीप ने उन पर भी तलवार से हमला कर उन्हें भी मौत के घाट उतार दिया। यह देखकर दो बच्चे अवेंद्र और बुलबुल दहशत में आ गए और किसी तरह दीवार फांदकर अपनी जान बचाकर भागे जिनका उपचार बड़नगर के शासकीय अस्पताल में चल रहा है।

जान बचाकर भागे बच्चों ने आसपास के लोगों को जानकारी दी। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर मकान के अंदर दाख़िल हुई, अंदर पति, पत्नी और उनके दोनों बच्चों के शव पड़े थे। हर तरफ खून फैला हुआ था। पुलिस के बुलावे पर फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की ।

बताया जाता है आरोपी पेशे से किसान था लेकिन शराब का आदी था अस्पताल में भर्ती दिलीप के बेटे तपेंद्र ने बताया कि पिता शराब पीते थे और सट्टा भी खेलते थे। बेटी बुलबुल ने बताया कि पिता शराब के नशे में थे और हमें मारने के लिए तलवार लेकर दौड़े। फिलहाल पुलिस ने मामला कायम कर लिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है।

read more
उज्जैनमध्य प्रदेश

मप्र के उज्जैन में आया आंधी तूफान, महाकाल लोक में मूर्तिया गिरी 6 प्रतिमाएं हुई खंडित

Idol fells Ujjain Mahakal lok

उज्जैन / मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित महाकाल लोक में आज आए आंधी तूफान से मूर्तियां गिर गई और उनमें से 6 मूर्तियां खंडित हो गई जबकि इस आंधी तूफान से 2 लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए है

बताया जाता है आज दोपहर करीब साढ़े तीन बजे अचानक उज्जैन में तेज आंधी के साथ तूफान आ गया जिससे अनेक पेड़ उखड़ गए और बिजली में गतिरोध उत्पन्न हो गया इस आंधी तूफान में सबसे अधिक नुकसान उज्जैन के महाकाल मंदिर स्थित महाकाल लोक में हुआ इस प्राकृतिक प्रकोप के दौरान करीब 6 मूर्तियां नीचे गिर गई और टूट फुट गई। बताया जाता है इस आंधी तूफान से दो लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोगों के घायल होने की खबर हैं।

इसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज सरकार को घेरते हुए महाकाल लोक निर्माण में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए है साथ ही तीन सदस्यीय कमेटी भी बनाई है जो मौके पर जाकर जांच करेगी। जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे को लेकर चिंता व्यक्त की है और जांच के आदेश दे दिए है।

read more
उज्जैनमध्य प्रदेश

” भारत जोड़ों यात्रा” उज्जैन में राहुल गांधी ने की महाकाल का अभिषेक कर की पूजा अर्चना कहा भगवान के हाथ जोड़ने वाले तपस्वियों का करते है अपमान

Rahul Gandhi at Mahakal Temple

उज्जैन / मध्यप्रदेश में भारत जोड़ों यात्रा के 7 वे दिन राहुल गांधी महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया इस मौके पर एक सभा में उन्होंने शिव राम कृष्ण को महान तपस्वी बताते हुए उनकी तुलना देश के गरीब मजदूर छोटे दुकानदारों से करते हुए उन्हें सच्चा तपस्वी बताया और कहा कि बीजेपी इनकी रोजी रोटी छीनकर मोदी भक्ति करने वाले चंद 4 लोगों को बांट रही है। और इन्हें एयरपोर्ट ट्रेन बिजली और देश के महत्वपूर्ण एसेस्ट दिए जा रहे हैं।

भारत जोड़ों यात्रा इंदौर से होते हुए उज्जैन पहुंची यहां भी राहुल गांधी और यात्रा में शामिल पदयात्रियों का जगह जगह जोरदार स्वागत हुआ, खास बात देखी गई स्कूली छात्राओं के आमंत्रित करने पर राहुल गांधी गुजराती गरबा डांस भी किया।इस दौरान राहुल गांधी सबसे पहले जैन तपोभूमि पहुंचे और जैन मुनि प्रज्ञा सागर महाराज से मिले और आशीर्वाद लिया इसके साथ ही वे निनोरा पहुंचे जहां 108 बटुको ने पुष्प वर्षाकर उनका आत्मीय स्वागत किया इसके बाद राहुल गांधी पदयात्रा करते हुए देवो के देव महाकाल मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने महाकाल का दुग्ध अभिषेक कर पूजा अर्चना की और ज्योतिर्लिंग के सामने शास्टांग दंडवत की इस दौरान राहुल के माथे पर गहरा लाल बड़ा टीका था और वे सफेद धोती और लाल रंग का सोला ओढ़े थे उन्होंने पंचामृत पूजन के साथ नंदी के कान में मनोकामना भी मांगी। इस दौरान पीसीसी चीफ कमलनाथ भी मोजूद थे।

महाकाल दर्शन के उपरांत राहुल गांधी ने 25 मिनट की सभा में कहा कि भारत तपस्वियों का देश है भगवान शिव सबसे बड़े तपस्वी है भारत देश में तपस्वियों की पूजा की जाती है उनका आदर किया जाता है लेकिन बीजेपी के लोग भगवान के सामने हाथ जोड़ते है लेकिन उनका आदर नहीं करते और फिर जो तपस्या करते है उन्हे ही खत्म करते है। युवा दिन रात तपस्या करते है उन्हे व्यापम जैसे स्केम मिलते है माता पिता का मेहनत का पैसा बर्बाद हो जाता है किसान तपस्या करते है उन्हे उनकी फसल के बाजिव दाम नहीं मिलते बीमा कराते है पर बीमा कंपनी को उनका पता नही मिलता नोटबंदी ने छोटे व्यापारियों का गला घोट दिया वे अब मोदीजी को याद करते है जिन्होंने उनका केश फ्लो छीन लिया। इस दौरान राहुल गांधी ने अपने भाषण में कई बार तपस्वी और उनकी तपस्या शब्दों का उल्लेख किया।

जबकि कमलनाथ ने कहा हमने 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया 100 रुपए में नागरिकों को बिजली दी लेकिन बीजेपी ने सौदा कर कांग्रेस की सरकार गिरा दी लेकिन 2023 के चुनाव में जनता उन्हें सबक सिखायेगी।

“भारत जोड़ों यात्रा” का छटवां दिन …

भारत जोड़ों यात्रा का मध्यप्रदेश में छठवे दिन सुबह इंदौर से सुबह तड़के बड़ा गणपति से भारत जोड़ों यात्रा प्रारंभ हुई जो बाणगंगा चौराहे से होती हुई उज्जैन रोड पहुंची इस दौरान सड़कों पर आसपास भारी संख्या में आम लोग खड़े थे जिसमें महिलाएं बच्चे युवा बुजुर्ग और हरवर्ग का व्यक्ति मोजूद था सभी राहुल गांधी को पदयात्रा के दौरान एक झलक देखने के लिए खड़े थे जबकि कांग्रेस कार्यकर्ता नेता और समाज सेवी संस्थाओं के लोगों ने जगह जगह राहुल गांधी का स्वागत कर यात्रा की अगवानी की सड़कों के दोनो और भारी तादाद में यात्रा से संबंधित बेनर पोस्टर और होडिंग नजर आ रहे थे जब यह पदयात्रा उज्जैन रोड से सांवेर की तरफ बड़ रही थी उसी दौरान मॉडर्न चौराहे के पास एक तरफ से दो युवक अचानक मोदी मोदी के साथ जय श्रीराम के नारे बुलंद करने लगे उन्हें देखकर यात्रा में शामिल लोग चोक उठे लेकिन राहुल गांधी ने उन्हें हाथ से इशारा कर अपने पास आने को कहा यह देखकर वह दोनों युवक वहां से भाग गए। लेकिन इस तरह मोदी मोदी के नारे लगने से लोग तरह तरह की अटकल बाजी लगा रहे हैं।

जैसा कि भारत जोड़ों यात्रा को पूरे 81 दिन हो गए है और यह पदयात्रा इंदौर से सांवेर पहुंची और वहां रात्रि विश्राम हुआ इसके उपरांत मंगलवार को सांवेर से भारत जोड़ों यात्रा उज्जैन रवाना हुई।

read more
उज्जैनमध्य प्रदेश

प्रधानमंत्री मोदी ने उज्जैन में महाकाल लोक परिसर का किया लोकार्पण, सौंपा शिवभक्तों को, कहा आध्यात्मिक ऊर्जा के श्रोत शिव प्रलय के प्रहार से दिलाते है मुक्ति

Modi worship Mahakal

उज्जैन / मंगलवार को मप्र के उज्जैन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकाल के मंदिर पहुंचकर शिवमय हो गए उन्होंने बड़े ही मनोभाव से देवों के देव महादेव की षोडशोपाचार विधि से गर्भगृह में बैठकर पूजा अर्चना की। पीएम ने प्रारंभ में महाकाल के दर्शन कर शिवलिंग पर बेलपत्र पुष्प चढ़ाकर विधिवत पूजा की और ध्यान लगाया साथ ही भगवान शिव के गण नंदी के पास बैठकर उनकी अर्चना कर उन्हें भी मनाया। इसके उपरांत प्रधानमंत्री मोदी ने उज्जैनी नगरी में भगवान शिव के आध्यात्मिक अदभुत अलौकिक महाकाल लोक कॉरिडोर का विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ लोकार्पण किया और उसे शिवभक्तों को सौंपा। इस दौरान सूफी गायक कैलाश खैर ने शिवस्तुति का गायन कर सभी को भगवान शिव के दिव्य लोक में पहुंचा दिया ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकाल की पूजा अर्चना के उपरांत ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर परिसर में “महाकाललोक” के प्रथम चरण का लोकार्पण मंत्रोच्चारण के साथ किया जैसे ही पीएम मोदी ने 15 फूट ऊंचे शिवलिंग की प्रतिकृति का रिमोट का बटन दबाकर अनावरण किया वैसे ही चारों ओर शिव जयघोष से आकाश गूंज उठा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रक्षा सूत्र बनाए गए और उज्जैनी नगरी में सनातन धर्म के नए अध्याय की शुरूआत हुई इससे पूर्व पीएम ने राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ महाकाल कॉरिडोर का अवलोकन किया । खास बात रही प्रधानमंत्री इस दिव्य लोक के दर्शन कर वहां व्याप्त अलौकिक ऊर्जा को महसूस कर अभिभूत नजर आएं।इस दौरान परिसर में मोजूद देश के 150 संत और साधुओं से पीएम ने आशीर्वाद लिया।

Modi Opens Mahakaal Coridoor
Modi Opens Mahakaal Coridoor

जैसा की इस महाकाल लोक में महादेव के विविध रूपों और लीलाओं को बड़े ही दिव्य अलौकिक और अदभुत भव्य रूप से मूर्तिरूप में प्रस्तुत किया गया है जिसमें 946 मीटर की वीथिका भगवान शिव के प्रति आस्था और समर्पण की प्रतिमूर्ति के रूप में दिख रही है जिसमें शिव की 25 धार्मिक गाथाओं का बखान है। दो फेज में 856 करोड़ की कुल लागत से शिप्रा नदी और उसके तट पर भव्य शिवलोक का भव्य निर्माण हो रहा है जिससे 2.8 हेक्टेयर में फैला महाकाल परिसर अब 47 हेक्टेयर में हो जाएगा जिसके पहले चरण में करीब 23 हेक्टेयर दायरे में 351 करोड़ के पहले चरण महालोक परिसर का श्री मोदी ने मंगलवार को लोकार्पण किया। 946 मीटर लंबे इस कॉरिडोर से चलकर अब भक्तगण सीधे गर्भगृह तक पहुंचेंगे।

महाकाल परिसर के कार्तिक मेला ग्राउंड पर आयोजित सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज मैं खुद को काफी अभिभूत महसूस कर रहा हूं जो मुझे महाकाल की नगरी उज्जैन आने का सुअवसर प्राप्त हुआ और महाकाल के दर्शन और आशीर्वाद लेने का मौका मिला, यह वह नगर है जहां के कण कण में आध्यात्म समाया हुआ है जो शिव के सानिध्य में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार कर रहा है उन्होंने कहा महाकाल के सानिध्य में विष भी स्पंदन बन जाता है और इसकी महिमा से अवसान भी पुनर्जीवन बन जाता हैं यह देवाधीदेव महाकाल की वह धरा है जहां कालखंड की कोई सीमाएं नहीं हैं जहां की तपोभूमि से आध्यात्मिक चेतना को नई ऊर्जा मिलती है। श्री मोदी ने कहा महाकाल के आशीर्वाद से काल की चाल और सीमा बदल जाती है महाकाल की यह नगरी प्रलय के प्रहार से मुक्त है और इस लोक में सबकुछ अलौकिक है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारे धार्मिक तीर्थो ने राष्ट्र को सदियों से संदेश दिया यहां भारत का प्राचीन धार्मिक इतिहास सिमटा हुआ है और उज्जैन प्राचीन समय से ज्योतिषगणना का महत्वपूर्ण केंद्र रहा है जहां भगवान कृष्ण ने शिक्षा पाई थी उन्होंने कहा महाकाल की भस्म आरती विश्व में भारत की धार्मिक आध्यात्म चेतना का संचार कर देश का गौरव बड़ा रही है। उन्होंने कहा कि आज महाकाल लोक का लोकार्पण कर मुझे जो अनुभूति हुई में उसका शब्दों में वर्णन नहीं कर सकता इसका सिंहस्थ के दौरान मनोभाव आया और आज मैं उसे शिवशृष्टि के रूप में मूर्ति रूप में देख रहा हूं जो अदभुत और अकल्पनीय हैं। इसमें प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी टीम की मेहनत और समर्पण साफ दिखता है।

महाकाल परिसर स्थित कार्तिक मेला ग्राउंड पर आयोजित भव्य मंच पर सूफी गायक पद्मश्री कैलाश खैर ने शिवमय अनुपम धार्मिक प्रस्तुति दी जिसको सुन सभी भावविभोर हो गए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद को रोक नहीं पाए और इस गायक के साथ मंच पर झूम उठे। गायक कैलाश खेर ने “भारत मध्ये स्वयंभू ज्योतिर्लिंग, यजामहे … शिव स्तुति प्रस्तुत की साथ ही, जाना जो जी देनाल नी सहित अन्य शिव गीतों का गायन किया करीब 150 कलाकारों उनके साथ संगत की। इसके अलावा विभिन्न प्रदेशों से आए 700 कलाकारों ने अपनी धार्मिक एवं संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम प्रस्तुत किए। पीएम ने भी इस भव्य कार्यक्रम का आनंद लिया।

Image source: Twitter

read more
उज्जैनमध्य प्रदेश

उज्जैन में स्कूल वाहन में ट्रक ने टक्कर मारी, 4 बच्चों की मौत 11 घायल, 3 की हालत गंभीर

School Van Accident Ujjain

उज्जैन / उज्जैन के नजदीक नागदा में स्कूली बच्चों से भरे ट्रैक्स तूफान वाहन और ट्रक की सीधी टक्कर में 4 बच्चों की मौत हो गई जबकि 11 बच्चें घायल हो गए है जिसमें से तीन की हालत नाजुक बताई जाती है जिन्हें इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। खास बात है खबर करने के बावजूद एंबुलेंस नही आने पर घायलों को एक बस में नीचे लिटाल कर नागदा के अस्पताल पहुंचाया गया।

यह सड़क दुर्घटना आज सुबह 7 बजे उन्हेर नागदा मार्ग पर हुई ट्रैक्स वाहन 15 बच्चों को लेकर। स्कूल जा रहा था तभी विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसमें सामने से टक्कर मार दी जिससे ट्रेक्स उलट गया और बुरी तरह पिचक भी गया घटना के बाद चीख पुकार मचने लगी आसपास के लोगों की सहायता से रस्सी से खींचकर किसी तरह वाहन को सीधा किया गया लेकिन स्कूली वाहन पिचक जाने से बच्चे उसमें फंस गये थे बाद में स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई थी रस्सी से खींचकर बमुश्किल वाहन में फंसे बच्चो को बाहर निकाला लेकिन उसमें सबार चार बच्चों की मौत हो चुकी थी और शेष 11 स्कूली बच्चे घायल हो गए साथ ही ड्राइवर तय्यब भी जख्मी हो गया था। बताया जाता है इन 15 बच्चों में से 12 बच्चें फातिमा कांवेंट स्कूल के है जबकि 4 बच्चें इगोशदीप स्कूल के है। बाद में पहुंचे एंबुलेंस चालक शिवनारायण व्यास ने बताया कि वह सूचना मिलने के बाद 15 मिनट में एंबुलेंस लेकर घटना स्थल पहुंच गया था।

कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक ट्रेक्स में 15 बच्चे सवार थे इन 11 घायलों में से 3 बच्चों की हालत नाजुक होने से उन्हें इंदौर रिफर किया गया और वहां के बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जबकि अन्य का इलाज उज्जैन के आर्थो और संजीवनी हॉस्पिटल और कुछ नागदा के अस्पताल में भर्ती है ।

मरने वाले बच्चों में भावांश पुत्र सतीश जैन उम्र 13 साल निवासी उन्हेल सुमित पुत्र सुरेश कुमार उम्र 16 साल, उमा पुत्री ईश्वरदास धाकड़ उम्र 15 साल निवासी उन्हेल और इनाया पुत्री रमेश नंदेना उम्र 6 साल शामिल हैं।

उज्जैन के पुलिस अधीक्षक बताया कि इन स्कूली बच्चो को वाहन चालक उन्हेर और उसके आसपास से लेकर आ रहा था और उन्हें फातिमा कांवेंट स्कूल और इशोगदीप स्कूल लेकर जा रहा था उसी दौरान खिरानिया के पास नागदा की तरफ से आने वाले ट्रक और इस ट्रेक्स वाहन की सीधी भिडंत हो गईं। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर दुख व्यक्त किया है और कलेक्टर से विस्तृत जानकारी लेने के बाद घायल बच्चों का उचित इलाज कराने के निर्देश उन्हे दिए हैं।

read more
उज्जैनमध्य प्रदेश

उज्जैन में चायना मांझे से छात्रा का गला कटा, तड़फ तड़फ कर मौत

Ujjan Girl died by chinese manjha

उज्जैन – मध्यप्रदेश के उज्जैन से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जिसमें एक 20 साल की छात्रा के गले में चायना की डोर (मांझा) उलझने से उसकी गर्दन कट गई और तड़फ तड़फ कर उसकी दुखद मौत हो गई पुलिस ने मामला कायम कर लिया है और वह पतंग उड़ाने वाले शख्श की खोजबीन कर रही हैं।

यह दुखद एवं दर्दनाक घटना उज्जैन के माधवनगर थाना इलाके के पाटीदार ओव्हर ब्रिज की हैं 20 साल की नेहा अंजना नाम की युवती अपनी ममेरी बहन के साथ एक्टिवा को चलाते हुए इंदिरा नगर से फ्रीगंज की ओर किसी काम से जा रही थी जब इनका वाहन पाटीदार ब्रिज से गुजर रहा था उसी दर्मियान चायना का मांझा नेहा की गर्दन में उलझ गया और संभवतः स्कूटी के आगे बढ़ने के दौरान उसका गला बुरी तरह कट गया बताया जाता है करीब 80 फीसदी गर्दन कटने से नेहा गिरकर बुरी तरह तड़फने लगी आसपास से लोग जुट आये और नेहा को गंभीर स्थिति में नजदीक के पाटीदार अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन इलाज के दौरान उंसने दम तोड़ दिया।

बताया जाता है मृतका नेहा उज्जैन जिले के जगोटी गाँव की रहने वाली थी और उंसके पिता का नाम उमेश सिंह अंजना था जो उज्जैन में अपने मामा के यहां रहकर पढ़ाई कर रही थी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है एडीशनल एसपी अमरेंद्र सिंह का कहना है कि पुलिस इसकी जांच करेगी और आरोपी का पता लगायेगी। और इसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस पहले भी चायना की डोर रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही करती रही हैं।

जैसा कि शुक्रवार को मकर संक्राति का पर्व था और इस मौके पर पतंग भी उड़ाई जाती है संभवतः उन्हीं पतंगबाजों में से किसी व्यक्ति ने चायना की डोर प्रयोग की होगी जिससे यह बड़ी घटना हो गई और एक होनहार छात्रा की दुखद मौत हो गई।अब पुलिस उसके आरोपी को खोजने की चुनोती को कैसे पूरा करती है या फिर केवल औपचारिकता निभाती है यह समय बतायेगा। लेकिन चायना की डोर (मांझे) के उपयोग पर प्रतिबंध लगा है क्योंकि पहले भी काफी घटनाएं हुई और आकाश में उड़ते पक्षी भी इसकी डोर में उलझकर मारे जाते हैं इसके बावजूद उज्जैन में वह खुलेआम बेचा जा रहा है और लोग उंसका उपयोग भी कर रहे है यह पुलिस और प्रशासन की लापरवाही और निष्क्रियता को जरूर परिलक्षित करता हैं।

read more
उज्जैनमध्य प्रदेश

उज्जैन में जहरीली शराब से मरने वालों का आंकड़ा 14 पहुंचा, 10 हिरासत में

Liquor Poison
  • उज्जैन में जहरीली शराब से मरने वालों का आंकड़ा 14 पर पहुंचा,

  • 10 हिरासत में 2 पर गैर इरादतन हत्या का मामला,

  • टीआई सहित 4 निलंबित, सीएम ने दिये जांच के आदेश

उज्जैन – मध्यप्रदेश के उज्जैन में पिछले डेढ़ दिन में जहरीली शराब पीने से मरने वालों का आंकड़ा अब 14 पर जा पहुंचा है पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है और उनमें शामिल दो पर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज किया हैं। जबकि इस मामले में एक थाना प्रभारी सहित 4 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया जबकि मुख्यमंत्री इस मामले में एसआईटी के गठन करने के साथ एक जांच कमेटी भी बनाई है जो शुक्रवार को उज्जैन जाकर अपना काम शुरू करेगी। जबकि इस मामले में कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को घेरा हैं।

महाकाल की नगरी उज्जैन में बुद्धवार को मजदूरों की मौत का सिलसिला जो शुरू हुआ अभी तक जारी हैं बुद्धवार की सुबह उज्जैन के छत्री चौक सराय के फुटपाथ पर जब मजदूर रोजाना की तरह काम की तलाश में पहुंचे तो यहां दो मजदूर बेहोशी की हालत में पड़े दिखे, आगे दो और मजदूरों के शव मिले। खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को उठाकर पीएम के लिये भेज दिये।

लेकिन जब तफ्तीश शुरू हुई तो तीन अलग अलग थाना क्षेत्रों में कुल 7 मज़दूरो के शव पुलिस ने बरामद होने से पुलिस और प्रशासन के हाथ पॉव फूल गये। लेकिन यह अकाल मौत का सिलसिला यही नही रुका और गुरूवार को भी शहर के नरसिंह घाट इलाके सहित सात और श्रमिकों की लाशें मिली हैं जिससे शहर में सनसनी फैल गई इस तरह दो दिन में इस जहरीली शराब पीने से अभी तक 14 मजदूरों की मौत हो चुकी हैं।

बताया जाता है यह सभी दिहाड़ी श्रमिक शराब पीने के आदी बताये जाते है और कहारवाड़ी इलाके से सस्ती झिंजर शराब जिसे पोटली दारू भी कहते है उसे पीते थे जैसा कि समझा जाता हैं इसी झिंजर शराब के पीने से इनकी मौत हुई रसायन विशेषग्यों के अनुसार यह शराब स्प्रिट और यूरिया से बनाई जाती हैं और अनुपात में ज्यादा अंतर होने से यह ज्यादा तीखी हो जाती हैं और जानलेवा भी हो सकती है ।

उज्जैन पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें शामिल यूनिस सिकंदर और गब्बर पर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का आपराधिक मुकदमा दर्ज किया है जबकि इस घटना को लेकर संबंधित थाना क्षेत्र के टी.आई एस आई सहित 4 पुलिस कर्मियों के निलंबित कर दिया गया हैं।

जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जांच के आदेश देते हुए एडीजी एसके झा के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया है साथ ही शुक्रवार को राजेश राजोरा के साथ 5 सदस्यीय टीम उज्जैन जाकर मुआयना करेगी और मुख्यमंत्री को अपनी रिपोर्ट देगी।

इधर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उज्जैन की घटना को लेकर शिवराज सरकार को घेरा हैं और ट्वीट करते हुए कहा है कि माफिया को – क्यों इन्हें बख्शा जा रहा हैं, क्यों इन्हें संरक्षण दिया जा रहा है, मृतकों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं, पीड़ितों को न्याय मिले, उनकी हरसंभव मदद हो दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो।

read more
उज्जैनउत्तर प्रदेशमध्य प्रदेश

उत्तर प्रदेश के मोस्ट वांटेड विकास दुबे की गिरफ्तारी और उंसका नाटकीय अंत

  • उत्तर प्रदेश के मोस्ट वांटेड विकास दुबे की गिरफ्तारी और उंसका नाटकीय अंत…

  • शहीद पुलिस कर्मी के पिता ने कहा उन्हें न्याय मिला...

कानपुर,उज्जैन– उत्तर प्रदेश के मोस्टवांटेड 5 लाख के इनामी विकास दुबे के मध्यप्रदेश के उज्जैन में गिरफ्तारी या समर्पण को लेकर पहले सबाल उठाये जा रहे थे अब नाटकीय तरीके से आज उसका हुआ एनकाउंटर फिर सबालों के घेरे में हैं।

उज्जैन में गिरफ्तारी के 21 घंटे बाद उसको कानपुर के पास भौती में हुए एनकाउंटर में मार गिराया गया। लेकिन विकास दुबे के मारे जाने से कही ना कही उन पुलिस परिवारों को जरूर राहत मिली होगी जिन्होंने अपनो को खोया हैं।

उत्तर प्रदेश की 2 और 3 जुलाई की मध्य रात्रि वह समय था जब कानपुर के बिकरू गॉव में विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस पर अटैक हुआ और इसमें सीओ देवेन्द्र मिश्रा सहित 8 पुलिस कर्मी शहीद हो गये।

गेंगेस्टर विकास दुबे और उसके गुर्गों ने बड़ी बेरहमी से उनकी हत्या करदी बताया जाता है सीओ देवेंद्र मिश्रा विकास के अपराधों को लेकर उसकी दूसरी टाँग तोड़ने की धमकी देते थे उससे विकास काफी गुस्से में था और विकास दुबे ने बड़ी बेरहमी से उनकी हत्या के बाद उनकी एक टांग काट दी थी ।

इस घटना के बाद यह फरार हो गया और औरैया फरीदाबाद में लोकेशन मिलने के बाद 9 जुलाई को यह मोस्ट वांटेड अचानक मध्यप्रदेश के उज्जैन में अवतरित होता है औऱ बाकायदा महाकाल मंदिर पर ढाई सौ रुपये की पर्ची कटवाकर वीआईपी गेट से मंदिर में दाखिल होता है।

और शक होने पर मंदिर के के फूल बेचने वाले ने उसे पहचाना और सुरक्षा गार्ड और पुलिस की सक्रियता से महाकाल थाना पुलिस इस बड़े अपराधी को सुबह 9 बजे गिरफ्तार कर लेती हैं और बाद में फौरी पूछताछ भी उज्जैन पुलिस करती है।

उंसके बाद शाम 7 बजे उत्तर प्रदेश एसटीएफ उज्जैन पहुंचती है और एमपी और उत्तर प्रदेश एसटीएफ विकास दुबे को लेकर आज सुबह 3.15 बजे झांसी पहुंची वहां बॉर्डर पर मध्यप्रदेश पुलिस यूपी पुलिस को विकास दुबे को सौप देती है और उत्तर प्रदेश पुलिस झांसी से आगे बड़कर सुबह 6.15 बजे कानपुर देहात बॉर्डर पहुंचती है ।

जहां भोती गॉव के पास एसटीएफ का वाहन पलटता हैं जिसमें विकास दुबे और विवेचना अधिकारी एसटीएफ के इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी और अन्य पुलिस कर्मी थे।

जबकि मारे गये पुलिस कर्मी जितेंद्र के पिता तीरथ प्रसाद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें उनपर फख्र है कल लग रहा था हमें न्याय नही मिलेगा लेकिन आज इस कुख्य्यात बदमाश विकास दुबे के एनकाउंटर से उन्हें पूरा पूरा न्याय मिल गया हैं।

कानपुर पुलिस के एसएसपी दिनेश कुमार के मुताबिक वाहन पलटने से 4 पुलिस कर्मी घायल हो जाते है उसके बाद विकास दुबे एसटीएफ के इंवेस्टिंग आफीसर पचौरी की पिस्टल अचानक छीन लेता है और पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगता है।

तब पीछे अन्य वाहनों में आ रहे पुलिस जवान और अधिकारियों ने इसे घेरना शुरू किया और इसके पैर में गोली लगी जब यह रुका नही इस दौरान हुई फायरिंग में इसके सीने और कमर में भी गोली लगी।

गिरने के बाद घायल विकास दुबे को कानपुर के हेलर्ट हॉस्पिटल लाया गया लेकिन डॉक्टरो ने इसे मृत घोषित कर दिया और इस तरह उत्तर प्रदेश के इस आतंक का उज्जैन में गिरफ्तारी के 21 घंटे बाद अंत हो गया।

पुलिस कर्मियों की हत्या के बाद कानपुर के बिकरू गांव से फरार कुख्यात अपराधी विकास दुबे पूरे 9 दिन उत्तर प्रदेश सहित 5 राज्यों की पुलिस की आंख में धूल झोकता रहा और 9 जुलाई को उज्जैन में गिरफ्तार होता है।

10 जुलाई को 21 घंटे बाद पुलिस एनकाउंटर में उंसका अंत हो जाता हैं इस पूरे घटना क्रम पर उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस पर भी सबाल उठना लाजमी हैं जिसके जबाब उन्हें देना होंगे।

read more
उज्जैनदेशमध्य प्रदेश

गेंगेस्टर विकास दुबे मध्यप्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार, 5 लाख का इनामी बदमाश, सीओ सहित 8 पुलिस कर्मियों की हत्या का है आरोपी

vikas dubey
  • गेंगेस्टर विकास दुबे मध्यप्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार

  • 5 लाख का इनामी बदमाश सीओ सहित 8 पुलिस कर्मियों की हत्या का है आरोपी

उज्जैन – कानपुर में सीओ सहित 8 पुलिस कर्मियों की हत्या करने वाला मोस्ट वांटेड 5 लाख का इनामी विकास दुबे मध्यप्रदेश के उज्जैन में गिरफ्तार हो गया हैं।

खास बात है उज्जैन के महाकाल मंदिर में बाकायदा पर्ची कटवाकर वीआइपी गेट से वह आज सुबह करीब 7 बजे अंदर दाखिल हुआ और भगवान महाकाल के दर्शन किये इस दौरान मंदिर में तैनात एक सुरक्षा गार्ड उसे वॉच कर रहा था, संदिग्ध लगने पर उंसने अन्य लोगों को बताया उंसके बाद उससे पूछताछ की और उंसके बाद गेंगेस्टर विकास दुबे को पुलिस कर्मी महाकाल पुलिस थाने लेकर पहुंचे।

औऱ वहां मौजूद पुलिस कर्मियों के समक्ष खुद को उंसने पूछताछ में विकास दुबे बताया खबर मिलने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी महाकाल थाने पहुंचे और फौरी बातचीत के बाद उज्जैन पुलिस ने विकास दुबे को गिरफ्तार कर लिया हैं।

और उसे वहां से अपनी कस्टडी में भारी सुरक्षा घेरे में लेकर बताया जाता है पुलिस लाइन रवाना कर दिया हैं। इस दौरान जब पुलिस उसे वाहन में बिठाल रही थीं तभी विकास दुबे जोर से चिल्लाया, ‘मैं विकास दुबे हूँ कानपुर वाला’।

प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने इस कुख्यात अपराधी विकास दुबे की गिरफ्तारी की पुष्टि की हैं। बताया जाता है उज्जैन से उसे भोपाल ले जाया जायेगा।

read more
error: Content is protected !!