close

उज्जैन

उज्जैनदेशमध्य प्रदेश

उज्जैन में फुटपाथ पर रेप, घटना की विडियो वायरल, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफतार, विडियो बनाने वाले की तलाश

Girl sorrow

उज्जैन / मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक महिला के साथ सरेराह फुटपाथ पर बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया ,लेकिन हैरत की बात है कि इस रेप की शर्मनाक घटना का विडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया । पुलिस ने रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि वह वीडियो बनाने वाले व्यक्ति की तलाश कर रही हैं।

रेप की यह घटना बुद्धवार की है आरोपी ने इंदौर शहर के कोयला फाटक चौराहे के फुटपाथ पर महिला के साथ दुष्कर्म किया गुरुवार को वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया है। कोतवाली सीएसपी ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि पीड़ित महिला को थाने लाया गया। उसकी शिकायत पर एफआईआर की गई है। पुलिस ने तुरत फुरत आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। सीएसपी मिश्रा ने कहा कि वारदात बुद्धवार दोपहर 2 से 3 बजे के बीच की है। पीड़ित 45 वर्षीय महिला कचरा-प्लास्टिक बीनने का काम करती है। उसने पुलिस को बताया कि बुद्धवार दोपहर वह कोयला फाटक के पास कचरा बीन रही थी तभी उसे एक युवक मिला। उसने अपना नाम लोकेश बताया। लोकेश ने ​महिला को बहला-फुसला कर शराब पिलाई। कहा- मैं तुमसे शादी करूंगा। अपने साथ रखूंगा। इसके बाद वह महिला को बहाने से सड़क पर लगे डस्टबिन की आड़ में ले गया और फुटपाथ पर ही महिला से दुष्कर्म किया।

सीएसपी मिश्रा ने बताया गुरुवार को आरोपी लोकेश (28) पिता ओंकारलाल लहोरिया निवासी राजीव नगर आगर रोड को गिरफ्तार कर लिया गया। वह मजदूरी करने के साथ फेरी लगाकर सब्जी बेचने का काम करता है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

लेकिन जब इस दुष्कृत्य को आरोपी अंजाम दे रहा था इसी बीच किसी ने उसका वीडियो बना लिया और उसे वायरल भी कर दिया खास बात है इस शर्मनाक घटना का कोई व्यक्ति वीडियो बनाता रहा और उसे किसी ने न देखा और न ही टोका यह भी विचित्र बात है। जबकि घटना स्थल कोयला फाटक उज्जैन का सबसे व्यस्ततम इलाकों में से एक है इसी सड़क पर चरक अस्पताल पैट्रोल पंप और शराब की दुकान है।

पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा का कहना है कि मुख्य आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है जबकि पुलिस वीडियो बनाने वाले व्यक्ति की भी तलाश कर रही है उसके खिलाफ भी सख़्त कार्यवाही की जाएंगी। बताया जाता है उसका मोबाइल नंबर पुलिस को मिल गया है जल्द वह उसकी गिरफ्त में होगा।

read more
उज्जैनदेशमध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के पिताजी नही रहे, 100 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

CM Dr. Mohan Yadav With His Father

उज्जैन/ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिताजी श्री पूनमचंद यादव का करीब 100 वर्ष की आयु में मंगलवार शाम निधन हो गया। गत दिवस मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उज्जैन आकर उनसे भेंट भी की थी। दिवंगत पूनमचंद यादव का अंतिम संस्कार बुद्धवार 4 सितंबर को सुबह 11.30 बजे उज्जैन में शिप्रा नदी के तट पर होगा।

जानकारी के अनुसार उज्जैन के गीता कालोनी स्थित निवास पर ही उन्होंने अंतिम सांस ली। अंतिम समय में उनके बड़े पुत्र नन्दलाल यादव,नारायण यादव,नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव और परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे। दिवंगत श्री पूनमचंद यादव ने बड़े संघर्ष के साथ परिवार को आगे बढ़ाया,उनके परिवार में तीन पुत्र, दो पुत्रियां, नाती,पोते, परनाती,प्रपोत्र सहित संपन्न परिवार है।

उनकी अंतिम यात्रा 4 सितम्बर 2024 को प्रातः 11.30 बजे उनके उज्जैन स्थित निवास गीता कॉलोनी, अब्दालपुरा, से प्रारंभ होगी और अंतिम संस्कार शिप्रा नदी के तट पर भूखीमाता मंदिर के पास होगा।

read more
उज्जैनमध्य प्रदेश

महाकाल के गर्भगृह में झुलसे बुजुर्ग सेवक सत्यनारायण की मौत, मुंबई में इलाज के दौरान दम तोड़ा, 14 लोग झुलसे थे

Sevak Satyanarayan Ujjain

उज्जैन/ उज्जैन महाकाल मंदिर के गर्भगृह में होली की धुलेड़ी के दिन गुलाल उड़ाने के दौरान लगी आग में झुलसे 80 वर्षीय सेवक सत्यनारायण सोनी की इलाज के दौरान मौत हो गई। गंभीर हालत होने से उन्हें इंदौर से मुंबई रेफर किया गया था। इस हादसे में 14 लोग घुलसने से घायल हुए थे फिलहाल 3 अन्य सेवकों का इलाज इंदौर में जारी है।

उज्जैन के महाकाल मंदिर के गर्भगृह में 25 मार्च को यह हादसा हुआ था सुबह 5.49 बजे गर्भगृह में भस्म आरती का धार्मिक आयोजन संपन्न हो रहा था इस दौरान मंदिर और गर्भ गृह श्रद्धालुओ से खचाखच भरा था और भक्तजन भगवान महाकाल से होली खेलने इकट्ठा हुए थे जब पुजारी संजीव हाथ में आरती का पात्र लेकर महाकाल की आरती कर रहे थे इसी दौरान उनके पीछे से गुलाल उड़ाया गया जो आरती की लो पर गिरा फैका गया गुलाल केमिकल युक्त होने से एकाएक आग भड़क गई इस आग में पुजारी सहित अन्य सेवक घिर गए और इस हादसे में 14 लोग झुलस गए थे सभी को पहले उज्जैन जिला अस्पताल भेजा गया उनमें से ज्यादा घायल 13 लोगो को इंदौर के अरविंदो अस्पताल रेफर किया गया था। जिसमें से 8 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था।

लेकिन 40 फीसदी झुलसे 80 साल के सेवक सत्यनारायण सोनी की गंभीर स्थिति के कारण 8 अप्रेल को उन्हें इदौर से मुंबई की नेशनल बर्न यूनिट में रेफर किया गया जहां हादसे के 16 दिन बाद बुद्धवार को उनकी मौत हो गई जबकि अभी भी 3 घायल अरविंदो अस्पताल में भर्ती है जिसमें से 2 सेवक मनोज शर्मा (43 साल) और संजय शर्मा (50 साल) बर्न यूनिट में और एक सेवक चिंतामणि (65 साल) अस्पताल के वार्ड में भर्ती है।

बताया जाता है 6 साल पहले भी होली के त्योहार पर महाकाल मंदिर में आग लग गई थी जिसने एक पुजारी झुलसकर घायल हो गए थे। लेकिन इस बार बड़ा हादसा हुआ है जिसमें एक सेवक की मौत हो गई।

read more
उज्जैनमध्य प्रदेश

महाकाल के गर्भगृह में भस्म आरती के दौरान लगी आग, पुजारी सहित 14 लोग झुलसे, 9 इंदौर रेफर सीएम ने एक एक लाख की मदद दी

Bhasm Arti Mahakaal Temple

उज्जैन / उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर के गर्भगृह में आज सुबह तड़के 5.49 बजे अचानक आग भड़क गई, भस्म आरती के दौरान यह आग उस समय लगी जब किसी ने पीछे से गुलाल उड़ा दिया जो आरती पर गिरा। अचानक भड़की आग में पुजारी सहित 14 लोग झुलस गए जिसमें गंभीर रूप से घायल 9 लोगो को इंदौर रेफर किया गया है। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने आज अपने होली के कार्यक्रम निरस्त करते हुए सभी घायलों को एक एक लाख की मदद देने की घोषणा की है।

महाकाल मंदिर के गर्भगृह में आज सुबह करीब साढ़े 5.49 बजे भस्म आरती का कार्यक्रम संपन्न हो रहा था इस दौरान मंदिर और गर्भ गृह श्रद्धालुओ से खचाखच भरा था और भक्तजन भगवान महाकाल से होली खेलने इकट्ठा हुए थे एक घायल सेवक के मुताबिक जब पुजारी संजीव हाथ में आरती का पात्र लेकर महाकाल की आरती कर रहे थे इसी दौरान उनके पीछे से किसी ने हाथ में भरा गुलाल फेक दिया आरती की लो पर गुलाल गिरते ही एकाएक आग भड़क गई इस आग में पूजा पुजारी सहित आसपास के कई लोग घिर गए। लगता है गुलाल में किसी केमिकल की बजह से यह आग लगी। आग लगाने के बाद कुछ लोगो ने तुरंत एक्सटिंग्विशर का उपयोग कर आग को बुझाने का प्रयास कर आग पर काबू पाया। इस दौरान नंदी गृह में मुख्यमंत्री के बेटे वैभव और बेटी आकांक्षा भी मोजूद थे।

इस आग में 14 लोग झुलस गए सभी को पहले उज्जैन जिला अस्पताल भेजा गया उनमें से ज्यादा घायल 9 लोगो को इंदौर रेफर किया गया है बाकी 2 को अस्पताल में भर्ती किया गया जबकि 3 लोगों की छुट्टी कर दी गई है।

आग लगने के कारण गर्भगृह में चांदी की परत को रंग गुलाल से बचाने के लिए जो फ्लेक्स लगाएं गए थे उनमें भी आग लग गई । बताया जाता है 6 साल पहले भी होली के त्योहार पर महाकाल मंदिर में आग लग गई थी जिसने एक पुजारी झुलसकर घायल हो गए थे।

इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने होली मिलन के अपने सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए और वह भोपाल से पहले इंदौर पहुंचे और वहां अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात कर उनकी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली उसे बाद सीएम उज्जैन पहुंचे और घायलों से मिले। मुख्यमंत्री ने सभी घायलों को एक एक लाख की आर्थिक मदद कर घोषणा भी की है।

read more
उज्जैनमध्य प्रदेश

पोस्टल बेलेड की मतपेटी की सील टूटी होने पर उज्जैन में कांग्रेस का हंगामा, की शिकायत

Voting

उज्जैन / मध्यप्रदेश के उज्जैन में मतगणना से पहले पोस्टल बेलेड की पेटी पर लगे ताले की सील टूटी होने पर कांग्रेस ने हंगामा कर दिया, और कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम से इसकी शिकायत की है लेकिन अधिकारी किसी भी गड़बड़ी से इंकार कर रहे है।

शनिवार को जिला कोषालय के स्ट्रांग रूम से जब पोस्टल बेलेड की पेटियां मतगणना के लिए शासकीय इंजरनियरिंग कॉलेज ले जाई जा रही थी तभी तराना के कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार ने डाकमत पत्र की पेटी के ताले पर सील नही लगी होने पर अपनी घोर आपत्ति दर्ज कराई, बताया जाता है यह मतपेटी महीदपुर क्षेत्र की थी परमार ने मतों के साथ छेड़छाड़ की आशंका जताते हुए कहा कि जब मतपेटियां सील की जा रही थी तो पूरी प्रक्रिया उन्होंने देखी थी लेकिन बाद में ताले पर लगी सील टूटी थी, परमार के मुताबिक उन्होंने इसकी लिखित में शिकायत की है कांग्रेस के हंगामे के बाद अधिकारियों ने मतपेटी सील कराई।

कांग्रेस प्रत्याशी परमार का आरोप है कि बालाघाट में जो हुआ इसी तरह से उज्जैन में भी बीजेपी और अधिकारियों की मिलीभगत से पोस्टल बेलेड के साथ छेड़खानी की जा रही हैं।

जबकि जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पुरुषोत्तम ने कहा कि महिदपुर विधानसभा क्षेत्र के डाक मतपत्रों की पूरी कार्यवाही प्रत्याशियों की मोजूदगी में पूरी की गई थी यह सही है कि एक ताले की सील का कागज फटा था लेकिन दूसरा ताला लगा था इसलिए किसी गड़बड़ी या अनियमता का कोई प्रश्न ही नहीं है सभी प्रत्याशियों की मोजूदगी में ही इस बॉक्स को स्ट्रांग रूम में रखा गया है अब वह रविवार को काउंटिंग के लिए खोला जाएगा। जबकि इधर उपजिला निर्वाचन अधिकारी एमएस कवचे ने कहा कि ईटीपीबीएस के पोस्टल बेलेड प्रतिदिन स्ट्रांग रूम में रखे जाते है शनिवार को भी यह मत पत्र रखे गए थे परंतु किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हुईं हैं।

read more
उज्जैनदेशमध्य प्रदेश

उज्जैन का बच्ची से दुष्कर्म मामला, मुख्य आरोपी ऑटो चालक गिरफ्तार, फरार होने की कोशिश में हुआ घायल पुलिस ने लिया गिरफ्त में

Ujjain Police PC

उज्जैन/ उज्जैन के बहुचर्चित नाबालिग बच्ची के रेप मामले का मुख्य आरोपी ऑटो चालक को पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है लेकिन तफ्तीश के दौरान उसने फरार होने की कोशिश तो वह घायल हो गया पकड़ने के दौरान दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए लेकिन पुलिस ने उसे तुरंत ही अपनी गिरफ्त में ले लिया। मेडिकल जांच में गैंगरेप की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार और पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

25 सितंबर को यह 12 साल की बच्ची बदहवास हालत में महाकाल इलाके के दांडी आश्रम के पास मिली थी जिसके कपड़े खून से सने थे इससे पहले वह आधे अधूरे कपड़ों में सावरखेड़ी सिंहस्थ बायपास के पास की कोलोनियो में करीब ढाई घंटे तक पैदल भटकती रही और मदद मांगती रही बाद में वह 8 घंटे तक पैदल चलती यहां पहुंची थी, और जब यह बच्ची इस हालत में यहां पहुंची तो एक पुजारी की इसपर नजर पड़ी तो पहले वह अवाक रह गया और उसने तुरंत उसके शरीर पर चादर डाली बाद में महाकाल पुलिस को खबर मिली और वह उसे अपने साथ ले गई।

पुलिस अधीक्षक ने आज प्रेस कान्फ्रेस में बताया कि बच्ची के साथ घटी घटना के सामने आते ही पुलिस सक्रिय हो गई और उसने संभावित इलाके के 700 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले तब जाकर मुख्य आरोपी भरत सोनी को गिरफ्तार किया गया जो नाना खेड़ा स्थित झुग्गी बस्ती का रहने वाला है उसने कड़ी पूछताछ में अपना अपराध कबूल कर लिया है उसके खिलाफ पुलिस ने धारा 376 सहित पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है पुलिस ने साक्ष्य छुपाने के आरोप में एक अन्य बदमाश राकेश मालवीय को भी हिरासत में पुलिस ने लिया है। पुलिस ने बताया कि मेडिकल जांच में बच्ची के साथ गैंगरेप की पुष्टि नहीं हुई हैं।

पुलिस के अनुसार आरोपी भारत सोनी ने रात को इस बच्ची को अपनी ऑटो में बिठाला था और उसे जीवनखेडी ले गया जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया इसके बाद उसे छोड़ दिया जब महाकाल थाना क्षेत्र में यह पुलिस को मिली उसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू की और आसपास के 700 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद वह मुख्य आरोपी भरत सोनी तक पहुंची और उससे कड़ी पूछताछ की तो उसने पूरी कहानी सुनाने के साथ अपना जुर्म कबूल कर लिया।

बताया जाता है यह बच्ची सतना जिले के एक गांव की रहने वाली है इसके दादा और एक बड़ा भाई है यह वहां से रेल में बैठकर उज्जैन आई परिजनों ने इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट 24 सितंबर को जैतवारा थाने में दर्ज कराई थी।

महाकाल थाना टीआई अजय वर्मा ने बताया कि जब पुलिस मुख्य आरोपी भरत सोनी को लेकर मौके पर तफ्तीश करने पहुंची तो आरोपी भरत ने एकाएक पुलिस की पकड़ से छूट कर दौड़ लगा दी जिसे पकड़ने पुलिस कर्मी दौड़े घेराबंदी के दौरान आरोपी गिरकर घायल हो गया और पुलिस ने उसे पकड़ लिया लेकिन इस दौरान दो पुलिस कर्मी भी घायल हो गए। इधर महाकाल थाना प्रभारी अजय वर्मा ने रेप पीड़ित बच्ची की देखभाल और उसे गोद लेने की मंशा जताई है।

 

read more
उज्जैनमध्य प्रदेश

बीजेपी मप्र में गुजरात जैसा प्रयोग कर सकती है, सीएम मंत्रियों के टिकट काट सकती है कहा दिग्विजय ने

DigVijay Singh

उज्जैन / कांग्रेस नेता एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीजेपी मध्यप्रदेश में गुजरात जैसा प्रयोग कर सकती है जिस तरह वहां मुख्यमंत्री और मंत्रियों के टिकट काट दिए थे यहां भी दोहरा सकती है उन्होंने कहा प्रदेश में कांग्रेस की लहर से पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह घबराएं हुए हैं।

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह बुद्धवार को उज्जैन जिले की घटिटया विधानसभा क्षेत्र में जन आक्रोश रैली में शामिल होने आए थे, इससे पूर्व उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इस दौरान मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि बीजेपी के नए फार्मूले से कांग्रेस को कोई फर्क नही पड़ता पूरे प्रदेश में कांग्रेस की लहर चल रही है जिसके कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह घबराएं हुए है और वह गुजरात जैसा निर्णय मध्यप्रदेश में भी ले सकते है और यहां मुख्यमंत्री और मंत्रियों के टिकट भी कट सकते हैं।

उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें करीब 19 साल हो गए आज तक बहनों की याद नही आई आज तुहारा मामा तुम्हारा भईया कर रहे है यह सब उनकी नाटक नोटंकी हैं उन्होंने अपने कार्यकाल में किसी भी वर्ग का कोई भला नहीं किया। कांग्रेस को लेकर उन्होंने यह भी कहा कि जो बिकने वाले थे सभी बिक गए अब कांग्रेस में कोई बिकाऊ नहीं है। वही बीजेपी की जन समर्थन यात्रा को उन्होंने फेल बताते हुए कहा कि इसमें कुर्सियां खाली पड़ी रहती है।

read more
उज्जैनमध्य प्रदेश

उज्जैन में एक घर में चार शव मिलने से सनसनी, पुलिस के मुताबिक सुसाइड का मामला जांच में जुटी पुलिस

Crime scene do not cross

उज्जैन/ मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में एक घर में चार लोगों के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फेल गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है जबकि पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के मुताबिक यह लोग यहां किराए के मकान में रह रहे थे और मामला सुसाइड का लगता हैं।

घटना उज्जैन के जानकी नगर की है यहां रहने वाले मनोज राठौर उनकी लिव इन पार्टनर ममता और ममता के दो बच्चे बेटा लक्की और बेटी के शव उनके घर से पुलिस को मिले है एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी के मुताबिक प्रथम दृष्ट्या यह सुसाइड का मामला लगता है लेकिन पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा।

पास ही रहने वाले उनके परिचित जितेंद्र सोलंकी ने बताया कि आज सुबह साढ़े दस बजे करीब मनोज के आसपास रहने वाले उनके पास आए और कहा कि उनका दरवाजा नहीं खुल रहा है सभी लोग मनोज के घर पर पहुंचे शुरू में किवाड़ नही खुले बाद में जोर से धक्का देने पर खुल गए अंदर देखकर सबके होश उड़ गए मनोज राठौर फांसी पर लटका था जबकि ममता और उसके दोनों बच्चें नीचे पड़े हुए थे तीनों के मुंह से झाग निकल रहा था जिससे आशंका है कि तीनों ने कोई जहरीला पदार्थ खाया है।

बताया जाता है तीन महिने पहले ही यह परिवार जयसिंहनगर से यहां शिफ्ट हुआ था मनोज राठौर की पत्नि अर्ध विक्षिप्त थी जिसे मनोज ने छोड़ दिया था जबकि ममता की शादी 15 साल पहले नागदा में हुई थी जिससे उसके दो बच्चे थे उसका पति उसके साथ मारपीट करता था परेशान होकर वह अपने मायके उज्जैन आ गई मुकेश और ममता के घर आमने सामने थे दोनों के बीच में मुलाकात हुई और उन्होंने शादी नही की लेकिन बच्चों को लेकर यह दोनों जानकी नगर में किराए के मकान में लिव इन में रहने लगे बताया जाता है मनोज पास के मंदिर के पास फूलों की रेहड़ी लगाकर अपना और परिवार का जीवन यापन कर रहा था ।

मनोज की मौसी सुमित्रा शिंदे के मुताबिक मनोज ने काफी कर्ज लिया था उधारी वाले मांगने आते थे विवाद भी होता था परिवार के लोग मना करते थे लेकिन वह मानता नही था।

read more
उज्जैनमध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश के उज्जैन में हैरतअंगेज खूनी वारदात, कुत्ते के विवाद में पति ने पत्नी और दो बच्चों की तलवार से काटकर की हत्या, फिर खुद भी आत्महत्या की

Ujjain SHocking Murder case

उज्जैन / मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के बड़नगर तहसील में शनिवार की देर रात नशे में धुत एक युवक ने अपनी पत्नी और दो बच्चों को तलवार काटकर निर्ममता से हत्या कर दी। उन्हें मारने के बाद युवक ने खुद को भी तलवार मार ली, जिससे उसकी भी मौत हो गई। जबकि हमले के दौरान उसके दो बच्चे जान बचाकर भाग निकले बताया जाता है आरोपी युवक कुत्ते को तलवार से मारने जा रहा था। पत्नी और बच्चो के रोकने पर उसने उल्टा उनापर ही हमला कर दिया।

पूरा मामला उज्जैन की बड़नगर तहसील के ग्राम बालोदा आरसी का है। बताया जा रहा है कि नशे की हालत में युवक दिलीप पुत्र भेरुलाल एक कुत्ते को तलवार से मार रहा था, तभी पत्नी गंगाबाई उसे ऐसा करने से रोकने और कुत्ते को बचाने जा पहुंची तो उसने पलटकर पत्नी पर ही तलवार से हमला कर दिया। यह देखकर अपनी मां को बचाने दो बच्चे नेहा व योगेश पहुंचे तो दिलीप ने उन पर भी तलवार से हमला कर उन्हें भी मौत के घाट उतार दिया। यह देखकर दो बच्चे अवेंद्र और बुलबुल दहशत में आ गए और किसी तरह दीवार फांदकर अपनी जान बचाकर भागे जिनका उपचार बड़नगर के शासकीय अस्पताल में चल रहा है।

जान बचाकर भागे बच्चों ने आसपास के लोगों को जानकारी दी। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर मकान के अंदर दाख़िल हुई, अंदर पति, पत्नी और उनके दोनों बच्चों के शव पड़े थे। हर तरफ खून फैला हुआ था। पुलिस के बुलावे पर फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की ।

बताया जाता है आरोपी पेशे से किसान था लेकिन शराब का आदी था अस्पताल में भर्ती दिलीप के बेटे तपेंद्र ने बताया कि पिता शराब पीते थे और सट्टा भी खेलते थे। बेटी बुलबुल ने बताया कि पिता शराब के नशे में थे और हमें मारने के लिए तलवार लेकर दौड़े। फिलहाल पुलिस ने मामला कायम कर लिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है।

read more
उज्जैनमध्य प्रदेश

मप्र के उज्जैन में आया आंधी तूफान, महाकाल लोक में मूर्तिया गिरी 6 प्रतिमाएं हुई खंडित

Idol fells Ujjain Mahakal lok

उज्जैन / मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित महाकाल लोक में आज आए आंधी तूफान से मूर्तियां गिर गई और उनमें से 6 मूर्तियां खंडित हो गई जबकि इस आंधी तूफान से 2 लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए है

बताया जाता है आज दोपहर करीब साढ़े तीन बजे अचानक उज्जैन में तेज आंधी के साथ तूफान आ गया जिससे अनेक पेड़ उखड़ गए और बिजली में गतिरोध उत्पन्न हो गया इस आंधी तूफान में सबसे अधिक नुकसान उज्जैन के महाकाल मंदिर स्थित महाकाल लोक में हुआ इस प्राकृतिक प्रकोप के दौरान करीब 6 मूर्तियां नीचे गिर गई और टूट फुट गई। बताया जाता है इस आंधी तूफान से दो लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोगों के घायल होने की खबर हैं।

इसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज सरकार को घेरते हुए महाकाल लोक निर्माण में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए है साथ ही तीन सदस्यीय कमेटी भी बनाई है जो मौके पर जाकर जांच करेगी। जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे को लेकर चिंता व्यक्त की है और जांच के आदेश दे दिए है।

read more
error: Content is protected !!