-
मध्यप्रदेश के इटारसी में डॉक्टर की मौत
-
इलाज करने के दौरान हुए थे कोरोना संक्रमित
-
जिले के सभी 26 मरीज इटारसी के
होशंगाबाद/ इटारसी – मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले के इटारसी में कोरोना संक्रिमित एक सीनियर डॉक्टर की मौत हो गई है, भोपाल के एम्स हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था लेकिन अचानक आये हार्ट अटैक से वह बच नही सकें और उनकी मौत हो गई।
जिसके बाद प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया और लॉक डाउन के दौरान लोगों नके बाहर निकलने पर पूरी तरह रोक लगादी है। फिलहाल जिले में 26 मरीज मिले जो सभी इटारसी के हैं। इस तरह इंदौर को मिलाकर मध्यप्रदेश में डॉक्टर की यह तीसरी मौत हैं।
इटारसी के सीनियर डॉक्टर एन एल हेड़ा लोगों का इलाज करते करते खुद कोरोना पाजीटिव हो गये, 24 मार्च को उन्हें बुखार आया और 6 अप्रेल को वे खुद भोपाल एम्स पहुंचे और भर्ती हो गये 7 अप्रेल को उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी।
इसके बाद इटारसी का प्रशासन सक्रिय हुआ और उसने सर्चिंग की और उसे हाजी मोहल्ला और जीन मोहल्ले सहित 3 जगह कोरोना के लक्षण वाले कुछ लोग लोग मिले थे उंसके बाद इटारसी में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते मरीजों की संख्या 26 पर जा पहुंची और यह सभी मरीज इटारसी के थे।
इस दौरान इनके संपर्क में आये सभी लोगों को कवारेंटाईन भी किया है।लेकिन कल गुरुवार की दोपहर डॉक्टर हेड़ा को हार्ट अटैक आया और शाम को दोबारा आया हार्ट अटैक वे झेल नही सके और उनकी मौत हो गई। इसकीं पुष्टि आरएमए अध्यक्ष डॉ आर दयाल ने की है।
खास बात है इस दौरान डॉक्टर हेड़ा की पत्नी और उनका 75 साल का एक कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित हुआ लेकिन दोंनो ठीक हो गये। इधर डॉ हेड़ा की मौत के बाद प्रशासन ने लॉक डाउन के पालन कराने के लिये सख्त रुख अख्तियार कर लिया और लोगो के बाहर निकलने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है।