close

आगर

आगरमध्य प्रदेश

भारत जोड़ों यात्रा का मप्र में 11 वा दिन, राहुल गांधी के साथ जुड़े बच्चें और विकलांग, जन सैलाब उमड़ा, कल रात राजस्थान में प्रवेश करेगी यात्रा

Bharat Jodo Yatra - Agar

काशीबार्डिया (आगर)/ “भारत जोड़ों यात्रा” का आज 11वा दिन हैं यात्रा इन दिनों मध्यप्रदेश के अंतिम पड़ाव आगर मालवा में है यह पदयात्रा काशीबार्डिया में रात्रि विश्राम के बाद सुबह 6 बजे महुड़ीया बस स्टॉप से प्रारंभ हुई। भारत जोड़ो यात्रा में भारी संख्या लोग मोजूद रहे करीब 2 किलोमीटर तक पदयात्री दिखाई दे रहे थे यात्रा का जगह जगह स्वागत हुआ।

आगर के महुड़ीया बस स्टेंड से शुरू हुई भारत जोड़ों यात्रा में राहुल गांधी के साथ राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह पीसीसी चीफ कमलनाथ सहित सोशल एक्टिविस्ट कांग्रेस नेता कार्यकर्ताओं के अलावा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सदस्य और आम लोग शामिल थे इस दौरान कई जगह राहुल गांधी और यात्रा का स्वागत हुआ और यात्रा के रास्ते में भारी सख्या में पोस्टर बेनर और होडिंग्स नजर आ रहे थे बीच रास्ते में राहुल गांधी हाथ हिला कर सभी को अपनी मौजूदगी का भान कराते देखे गए इस दौरान छोटी छोटी बच्चियों के साथ साथ राहुल ने फोटो भी खिंचवाएं। यात्रा के लंच ब्रेक का पड़ाव अंजली के पास शिवाय होटल में रहा इससे पूर्व राहुल गांधी ने विकलांगो से मुलाकात की और कुछ दूरी तक विकलांग उनके साथ यात्रा में चले। अंजली में कुछ समय रुकने के बाद 4 बजे सुसनेर से यात्रा आगे बड़ी जो आगे लालाखेड़ी के पास मंगलेश्वर चौराहे पर रुकेगी और यहां यात्रा का रात्रि विश्राम होगा।

जैसा कि 7 सितंबर से कन्या कुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ों यात्रा 5 राज्यों से होती हुई 23 नवंबर को मध्यप्रदेश पहुंची थी जो यहां के 5 जिलों बुरहानपुर इंदौर उज्जैन होती हुई छठे जिले आगर मालवा जिले में पहुंची है मध्यप्रदेश में रविवार को भारत जोड़ो यात्रा का अंतिम दिन है यात्रा के 12 वे दिन 4 दिसंबर को यात्रा लालाखेडी से सुबह 6 बजे शुरू होगी और सोयत कला आगर के गर्ल्स हॉस्टल के पास ब्रेक लेगी और पिपलेश्वर बाला जी मंदिर होते हुए डोंगर गांव पहुंचेगी और शाम 7 बजे भारत जोड़ों यात्रा मध्यप्रदेश के अंतिम जिले आगर मालवा से राजस्थान में प्रवेश करेगी और छांवली चौराहे पर नाइट स्टे करेगी।

शनिवार को आगर मालवा में हुई प्रेस कान्फ्रेस में कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी ने कहा कि भारत जोड़ों यात्रा के माध्यम से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यह साबित किया कि दल से ऊपर देश है और इस यात्रा के साथ आम लोगों के जुड़ाव से लगता है कि इस यात्रा और उसके उद्देश्य के प्रति लोगों का समर्थन उसे मिल रहा है। कांग्रेस नेता पचौरी ने मीडिया से चर्चा में कहा मध्यप्रदेश आज घौटाला प्रदेश में तब्दील हो गया है और कारम डेम फूटना इसका बड़ा प्रमाण है उन्होंने बीजेपी और शिवराज सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हनी ट्रैप हो व्यापम घोटाला या ई टेंडर घोटाले की कलई जब कमलनाथ सरकार ने खुलने लगी और इनकी जांच होने लगी तो बीजेपी और उसके नेताओं में घबराहट पैदा हो गई और कमलनाथ सरकार को गिराने का कुचक्र रचा गया। जबकि कमलनाथ सरकार ने किसानों के 50 हजार के लोन तत्काल माफ किए और एक लाख तक अगले चरण में लोन माफी होती परंतु कांग्रेस सरकार को गिरा दिया गया लेकिन आज शिवराज सिंह की सरकार से प्रदेश वासी परेशान है जिसका जवाब 2023 के चुनाव में उसे सत्ता से हटाकर देंगे।

read more
error: Content is protected !!