पन्ना/ हीरों की नगरी के नाम से विख्यात पन्ना में एक बार फिर एक दिहाड़ी मजदूर की किस्मत चमक उठी। उसे हीरो की खदान से 5 बेशकीमती हीरे मिले जिसकी कीमत 20 लाख रुपए आंकी गई है।
सिरस्वहा ग्राम के भरका हीरा खदान में खुदाई के दौरान स्थानीय खदान कर्मी ब्रजेन्द्र शर्मा को एक साथ पाँच नग चमचमाते हीरे मिले हैं। जिससे मजदूर रातों – रात लखपति बन गया है
जानकारी के अनुसार, मिले हीरों का कुल वजन 5 कैरेट 91 सेंट है, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये आँकी जा रही है। सभी हीरे नियमानुसार पन्ना के हीरा कार्यालय में जमा कराए गए हैं।
मजदूर और उसके परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं है उन्होंने कभी नहीं सोचा कि इस तरह उसकी किस्मत चमक उठेगी और उसे एकाएक 5 हीरो का खजाना मिल जायेगा उसे हीरो का मिलना किसी चमत्कार से कम नहीं है। खदान कर्मी बृजेंद्र शर्मा ने बताया कि उसकी पांच माह की किस्मत आज उसे पांच नग चमचमाती हीरे से बदल गई और वह रातों रात लखपति बन गया। बताया जाता है इस खदान में 6 पार्टनर हैं इन हीरो से उनकी आर्थिक स्थिति में आशातीत वृद्धि होगी।
हीरा परखी एवं अधिकारी अनुपम सिंह ने बताया कि इन पाँच हीरों में से तीन हीरे उज्ज्वल जेम्स क्वालिटी के हैं, जबकि दो हीरे कम उज्ज्वल किस्म के हैं। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा अब इन सभी हीरों को आगामी नीलामी में रखा जाएगा।
स्थानीय क्षेत्र में इस खोज के बाद उत्साह का माहौल है। लोग ब्रजेन्द्र शर्मा की किस्मत की खुलकर सराहना कर रहे हैं।इस तरह पन्ना की धरती ने एक बार फिर साबित कर दिया कि यहाँ माटी नहीं बल्कि किस्मत खुद हीरों के रूप में चमकती है















