close

मध्य प्रदेश

देवासमध्य प्रदेश

देवास में फ्रिज में मिला महिला के शव का राज खुला, लिव इन पार्टनर ने हत्या कर शव को फ्रिज में बंद किया, पत्नी मायके गई झूठ बोलता रहा

Criminal Arrested

देवास / मध्यप्रदेश के देवास की वृंदावन कॉलोनी के मकान में महिला का जो शव फ्रिज में मिला वह प्रतिभा प्रजापति का था उसके लिव इन पार्टनर संजय पाटीदार ने अपने दोस्त की मदद से उसकी मार्च 2024 में हत्या करके शव फ्रिज ने बंद कर दिया और आसपास के लोगों से झूठ बोला कि प्रतिभा की मां को हार्ट अटैक आया है वह वहां चली गई हैं पुलिस ने उज्जैन से आरोपी संजय को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जाता है प्रतिभा खाटू श्याम की भक्त थी और वह एकादशी पर अमृतनगर स्थित खाटू श्याम के मंदिर दर्शन करने जाती थी इत्तफाक है कि इसका शव भी एकादशी को ही बरामद हुआ।

इस मामले का खुलासा तब हुआ जब नए किरायेदार बलवीर सिंह ने मकान मालिक धीरेन्द्र श्रीवास्तव से कहा कि यह दो कमरे बंद है यदि वह बच्चों को पढ़ने के लिए दे दें तो ठीक रहेगा मकान मालिक की अनुमति मिलने के बाद जब नए किरायेदार ने बुद्धवार को उन कमरों को खोला तो फ्रिज चल रहा था सफाई के बाद उसने फ्रिज के यूज नहीं होने का सोचकर बिजली की बचत के लिए फ्रिज बंद कर दिया दूसरे दिन जब वह और उनका परिवार कमरे में आया तो उन्होंने देखा कि फ्रिज से खून निकल रहा था साथ ही उससे बदबू भी आ रही थी बाद में फ्रिज खोलने पर इसमें से महिला की लाश निकली। तब सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसने तफ्तीश शुरू की और सारी जानकारी इकट्ठा की। मकान मालिक धीरेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि संजय पाटीदार ने जुलाई 2023 में उसका मकान किराए पर लिया था और जून 2024 में उसने उनका मकान खाली कर दिया कुछ सामान वह छोड़ गया था उसी में यह फ्रिज भी था कहने पर जल्द ले जाने को कहता था।

चूंकि प्रतिभा घर पर ही साड़ी और चुड़ियों को बेचने का काम भी करती थी और यह दोनों लोगों को पति पत्नी बताते थे जब कॉलोनी और आसपास की महिलाएं उसके तथाकथित पति संजय पाटीदार से प्रतिभा के बारे में पूछती तो वह उनसे मां के घर जाने का कहकर झूठ बोला देता था।

बताया जाता है प्रतिभा प्रजापति उज्जैन के फ्री गंज की रहने वाली थी और संजय पाटीदार के साथ वह जब चली गई और लिव इन में रहने लगी तो इसके माता पिता और भाई ने उससे संबंध खत्म कर लिए थे। संजय ने उसे पहले उज्जैन में तीन साल अपने साथ रखा उसके बाद वह उसे देवास ले आया और यहां दोनों वृन्दावन कॉलोनी में रहने लगे थे। जब पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद प्रतिभा का शव उनके मातापिता को सौंपना चाहा तो उन्होंने मना कर दिया बाद में इनके अन्य रिश्तेदारों ने अंतिम संस्कार करने के लिए पुलिस से कहा है।

एएसपी जयवीर भदौरिया ने बताया पुलिस ने जांच के बाद संजय पाटीदार को उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया है उसने पुलिस को बताया कि प्रतिभा और वह पिछले 5 साल से लिव इन में रह रहे थे 3 साल वह उज्जैन में रहे और दो साल से वह देवास रहने आ गए थे जनवरी 2024 से प्रतिभा उससे शादी करने की जिद्द कर रही थी जब वह समझाने से नहीं मानी तो उसने अपने दोस्त इंगोनिया निवासी विनोद दबे के साथ मिलकर उसके मर्डर करने का प्लान बनाया और मार्च 2024 में गला घोट कर उसकी हत्या कर दी और अपने एक दोस्त की मदद से उसकी लाश को फ्रिज में बंद कर वह जून 2024 में यह मकान छोड़कर चला गया था और फ्रिज और कुछ सामान बाद में ले जाने का कहकर छोड़ गया था। बताया जाता है संजय ने फ्रिज में लाश रखने के बाद उसे चालू रखा साथ ही उसे कपड़े से कवर्ड कर उसके आसपास बर्तन और अन्य सामान जमा दिया जिससे किसी को शक न हो।

read more
दतियामध्य प्रदेश

दतिया में कलेक्ट्रेड का क्लर्क 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, EOW की कार्यवाही

EOW Datia

दतिया / मध्यप्रदेश के दतिया में जिलाधीश कार्यालय की निर्वाचन शाखा में पदस्थ एक कर्मचारी को EOW ने 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है यह बाबू एक शिक्षक को बहाल कराने और वेतन निकलवाने के एवज में रिश्वत ले रहा था।

बताया जाता है निर्वाचन कार्यालय में पर्यवेक्षक पद पर पदस्थ कर्मचारी बृज भूषण खरे ,निलंबित शिक्षक राजेश शिवहरे को बहाल कराने के साथ उसका वेतन निकलवाने के एवज में 30 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा था बाद में 25 हजार रुपए में सौदा तय हो गया था। जो निलंबित शिक्षक शिवहरे को शुक्रवार को देना थे लेकिन उसे पहले शिक्षक ने उसकी शिकायत EOW ग्वालियर में कर दी थी शुक्रवार को EOW की टीम के साथ शिक्षक राजेश शिवहरे दतिया के न्यू कलेक्ट्रेड पहुंचा, और उसने निर्वाचन कार्यालय शाखा में जाकर बृज भूषण खरे को जैसे ही पैसे दिए EOW की टीम ने इस बाबू को धर दबोचा और रिश्वत लेते वह रंगे हाथों पकड़ा गया इसके बाद घूसखोर बाबू के खिलाफ न्यू कलेक्ट्रेट में हुई इस कार्यवाही से हड़कंप मच गया। पकड़े गए बाबू के खिलाफ EOW ने आगे की कार्यवाही दतिया निर्वाचन कार्यालय में बंद कमरे में पूरी की।

read more
देवासदेशमध्य प्रदेश

देवास में फ्रिज में मिला महिला का शव, घर से बदबू आने पर हुआ खुलासा शिकायत पर पहुंची पुलिस, शिनाख्त न होने से पेंचीदा हुआ मामला

Crime scene do not cross

देवास / मध्यप्रदेश के देवास में एक घर से फ्रिज में से एक महिला की लाश निकली है बताया जाता है मकान के इस भाग में जो किरायेदार रहता था वह 6 महीने पहले घर छोड़ गया था। बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को शिकायत की ,लेकिन पुलिस का सिरदर्द तब बढ़ गया जब वह मृत महिला की शिनाख्त करने में फिलहाल असफल साबित हुई हैं।

यह पूरा मामला देवास की वृंदावन कॉलोनी का है यहां के एक मकान मालिक धीरेन्द्र श्रीवास्तव ने गत दिनों अपना मकान संजय पाटीदार नामक व्यक्ति को किराए पर दिया था जो अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ इस मकान के एक हिस्से में रहने आया था लेकिन वह 6 माह पहले यह मकान खाली कर चला गया लेकिन कुछ सामान वह यही छोड़ गया जिसमें उसका यह फ्रिज भी रखा था।

जानकारी के अनुसार फिलहाल इस मकान के दूसरे हिस्से में बलवीर सिंह और उनका परिवार रहता है जो पिछले 4 महीने से यहां रह रहे है इससे पहले जो दंपत्ति यहां रहते थे उन्होंने मकान छोड़ने के बाद भी 2 कमरे एक बेडरूम और दूसरा एक स्टडी रूम खाली नहीं किया था उनके घेरे गए कमरों में ही कुछ सामान के साथ यह फ्रिज भी रखा था उसी फ्रिज में अब महिला का शव मिला है बदबू आने पर ही बलवीर सिंह ने कमरे का ताला तोड़कर जब तलाशी के दौरान फ्रिज खोला तो उसमें यह लाश मिली।

सूचना मिलने के बाद बीएनपी थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची,उसने घटना स्थल की तफ्तीश के साथ खोजबीन शुरू की। थाना प्रभारी अमित सोलंकी ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा उनका कहना था मामला कायम कर लिया गया है लेकिन अभी मृतका की पहचान नहीं हो पाई है और उसकी मौत के कारणों की जांच की जा रही है।

पुलिस मकान मालिक और पड़ोसियों से भी पूछताछ कर रही है। आसपास के लोगों का कहना है कि इस मकान में एक कपल रहता था लेकिन उन्होंने उनके गीच कभी विवाद नहीं देखा महिला घर में ही साड़ी और चूड़ी बेचने का काम करती थी लेकिन फ्रिज में जो महिला का शव मिला है लेकिन उसकी पहचान न होने मामला काफी पेंचीदा हो गया हैं।

read more
ग्वालियरमध्य प्रदेश

म.प्र. के ग्वालियर में अजीबो गरीब मामला, इंसान से बदला लेने के लिए 28 निरीह पक्षियों की गला मरोड़ कर हत्या

Pigeon killed By pyscho

ग्वालियर/ किसी से बदला लेने के लिए कोई इंसान निरीह, बेजुबान पक्षियों को भी मौत के घाट उतार सकता है यह सुनने में काफी अजीबो गरीब लगता है लेकिन मध्यप्रदेश के ग्वालियर में ऐसा हुआ है। यहां कबूतरों की जान लेने का एक अनोखा मामला सामने आया है। पड़ोसी से खुन्नस के चलते एक युवक ने छत के रास्ते पहुंचकर दड़बे में बंद उसके 28 कबूतरों की गर्दन मरोड़ कर जान ले ली। कबूतर पालक ने इसकी शिकायत पुलिस थाने पहुंचकर की है पुलिस ने सभी मृत कबूतरों का मेडिकल परीक्षण कराकर उन्हें जमीन में दफनाया और और फरार युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरू कर दी है।

दरअसल विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सिंधिया नगर स्थित सरकारी मल्टी के ब्लॉक 8,C में रहने वाली काजल रॉय कबूतरों को पालने का शौक रखती है और उन्होंने करीब 28 कबूतर अपने घर में पाल रखे थे जब वहां रात के वक्त सो रही थी तभी उनको कुछ आहट सुनाई दी। जब उसने घर से बाहर ऊपर छत पर जाकर देखा तो डब्बे के दड़बे के अंदर बंद 28 कबूतर मरे पडे हुए थे और पड़ोसी युवक मोहित खान और इन अन्य अज्ञात युवक उनकी छत से कूद कर भाग रहे थे। कबूतर को पालने वाली काजल ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल की तो पता चला कि सभी 28 कबूतरों की गर्दन मरोड़ कर जान ली गई है।

पुलिस पूछताछ के दौरान कबूतर पालक काजल ने बताया कि पड़ोसी युवक मोहित खान से आए दिन उसका विवाद होता रहता है उसी के खुन्नस के चलते उसने इस बात का बदला कबूतरों की जान लेकर लिया है। जिसके बाद पुलिस ने 28 कबूतरों को मेडिकल परीक्षण कराने के बाद कबूतरो के शवो को कबूतर पलक को देते हुए उन्हें जमीन में दफ़नवाया है। एएसपी निरंजन शर्मा के मुताबिक पुलिस ने कबूतर पालक की शिकायत पर मोहित खान व अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है।

read more
मध्य प्रदेशसिंगरोली

सिंगरोली में ढाबे के कमरे में मिले 2 नाबालिग के शव, दोनों ढाबे पर करते थे काम, पुलिस ने मामला कायम कर मामले की तफ्तीश शुरू की

Crime scene do not cross

सिंगरोली / मध्यप्रदेश के सिंगरोली में एक ढाबे के बंद कमरे से दो नाबालिग बच्चों की लाशें मिली है बताया जाता है दोनों बच्चे इसी ढाबे पर का करते थे पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। लेकिन दो बच्चों के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

यह पूरी घटना सिंगरोली जिले के वरगंवा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गोडवाली इलाके की है बताया जाता है यहां स्थित ढाबे के बंद कमरे में रात दोनों बच्चे सोए थे लेकिन सुबह दोनों मृत पाए गए। खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसने मौका ए वारदात पर आवश्यक तफ्तीश के बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया। बताया जाता है दोनों बच्चे चितरंगी इलाके के रहने वाले थे और इसी ढाबे पर काम करते थे।

वरगंवा थाना पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है उसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है और पुलिस ढाबा मालिक और आसपास के लोगों से पूछताछ भी कर रही है थाना प्रभारी के मुताबिक पीएम रिपोर्ट और जांच के बाद इस मामले का खुलासा हो सकेगा।

read more
मध्य प्रदेशसागर

भाजपा का पूर्व विधायक और बीड़ी कारोबारी के ठिकानों पर IT की रेड, 155 करोड़ की टेक्स चोरी, 14 किलो सोना 3.80 करोड़ केश मिला, मगरमच्छ मिलने से हैरानी

income-tax-raid

सागर / भाजपा के पूर्व विधायक और उनके पार्टनर बीड़ी एवं कंस्ट्रक्शन कारोबारी के ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड में 155 करोड़ की टैक्स चोरी के साथ 14 किलो सोना और 3.80 करोड़ का केश बरामद हुआ है। इसके अलावा 7 इंपोर्टेड कार और मगरमच्छ की बरामदगी ने आईटी की आंखे भी खोल दी है लेकिन मीडिया को कोई जानकारी दिए बिना आईटी टीम के एकाएक चले जाने से कई सवाल भी उठ रहे हैं।

पिछले तीन दिन पहले आयकर विभाग की टीम ने पूर्व बीजेपी विधायक हरवंश सिंह राठौर के यहां रेड डाली थी जिसमें 14 किलो सोना एवं आभूषण और 3.80 करोड़ की नगद राशि छापे में मिली थी। इसके अलावा उनके घर के एक हिस्से में बने छोटे तालाब में 3 मगरमच्छ भी मिले है जबकि मगरमच्छ पालना गैर कानूनी है आईटी ने फॉरेस्ट विभाग को इसकी जानकारी दे दी है।

जब बीड़ी कारोबारी एवं बड़े पैमाने पर सागर में कंस्ट्रक्शन का धंधा करने वाले राजेश केसरवानी के यहां हुई रेड में व्यापक टेक्स चोरी पकड़ी गई वहीं उनके यहां से 7 इंपोर्टेड कारे बरामद हुई है हैरानी की बात है कि जो उनके या उनके किसी परिवार के सदस्य के नाम से नहीं है यानि इन कारों का मालिकाना हकुनके पास नहीं है बताया जाता है इसको लेकर आयकर विभाग ने आरटीओ से सम्पर्क साधा है।

इस पूरी कार्यवाही में आयकर विभाग ने 155 करोड़ की टेक्स चोरी और हेराफेरी के दस्तावेज पकड़े है साथ ही सोने चांदी के जेवरात और 3 करोड़ से अधिक केश भी बरामद किया है इसके अलावा इन दोनों के ठिकानों से कई बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज भी बरामद किए हैं। अकेले राजेश केसरवानी के यहां से 140 करोड़ की बड़ी राशि के दस्तावेज भी जब्त किए है जबकि वरिष्ठ अधिकारियों का यहां तक कहना है यह आंकड़ा और बढ़ सकता है।

बताया जाता है आयकर विभाग ने पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर और व्यवसाई राजेश केसरवानी को समन जारी कर दोनों को पूछताछ के लिए बुलाएगी। बताया जाता है मंगलवार को यह कार्यवाही समाप्त कर आयकर टीम लौट गई लेकिन वह उसने सागर के मीडिया को कोई विस्तृत जानकारी देने से बचती नजर आई।

read more
दमोहमध्य प्रदेश

दमोह के बरोदा गांव में झोपड़ी में लगी आग 2 बच्चियां जिंदा जली 1 की हालत नाजुक, सागर का रहने वाला था परिवार

Fire

दमोह / दमोह जिले के बरोदा गांव में खेत में बनी झौपड़ी में आग लगने से दो बच्चियां जिंदा जलकर मर गई जबकि सबसे छोटी बुरी तरह से झुलस गई जिसे इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है। मुख्यमंत्री ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए परिवार को 4 – 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने और घायल बच्ची के उचित इलाज के निर्देश दिए है।

दमोह जिले के हटा ब्लॉक के बरोदा गांव में बुधवार शाम 5.30 बजे यह दर्दनाक घटना घटी जहां एक खेत के पास बनी झौपड़ी में आग लगने से तीन मासूम बच्चियां जल गई जिसमें जाह्नवी (5 साल) कीर्ति (3 साल) की मौत हो गई जबकि छोटी हीर (5 माह) बुरी तरह से झुलस गई जिसे गंभीर स्थिति में दमोह के प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर किया गया है।

पिता गोविंद आदिवासी ने बताया कि वह सागर जिले के बंडा कस्बे के तारोली गांव का वाला है इस साल उसने दमोह जिले के बरोदा गांव में खेत की सिंचाई का ठेका लिया था और वह परिवार सहित खेत के पास झौपड़ी में रह था बुधवार की शाम खेत में प्याज की छिलाई का काम चल रहा था झौपड़ी में मेरी पत्नी और तीनों बच्चियां थी कुछ देर बाद मेरी पत्नी मेरे पास खेत में आ गई उसी बीच जब हमने पलट कर देखा तो हमारी झोपड़ी में आग लगी दिखी यह देखकर हम और आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे लेकिन आग ने तेजी पकड़ ली और झोपड़ी एकाएक धू धू कर जलने लगी काफी कोशिशों के बाद किसी तरह हमने आग बुझाई और बच्चियों को बाहर निकाला लेकिन तीनों बुरी तरह से झुलस गई थी हम उन्हें लेकर अस्पताल भागे, पिता का कहना है कि आग कैसे लगी कहा नहीं जा सकता जांच के बाद ही पता चलेगा। उन्होंने बताया उनका मोबाइल भी जल गया।

इधर जिला अस्पताल के डॉ उमेश तंतुवाय ने बताया कि तीनों बच्चियां बुरी तरह से झुलसी हुई अस्पताल लाई गई थी जिनमें से दो बच्चियां जाह्नवी और कीर्ति की मौत हो गई जबकि छोटी बच्ची हीर को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में जबलपुर रेफर किया गया है।

वहीं कलेक्टर सुधीर कोचर ने बताया है कि झोपड़ी में आलू उबालने के लिए रखे थे उसी दौरान आग लगी और वह फैल गई जिससे यह बड़ा हादसा हो गया। उन्होंने बताया मुख्यमंत्री के निदेशानुसार परिवार को आर्थिक सहायता और नियमानुसार घायल बच्ची का उचित इलाज किया जायेगा।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि काफी दर्दनाक घटना है इस दुख की घड़ी में हम सब पीड़ित परिवार के साथ है उन्होंने मृतक बच्चियों के परिवार को 4 – 4 लाख की आर्थिक मदद देने के साथ घायल बच्ची को नियमानुसार उचित इलाज और मदद देने बात कही हैं।

 

read more
देशमध्य प्रदेशसागर

सागर के शाहगढ़ छतरपुर रोड पर ट्रक और बोलेरो की भिड़ंत, 4 युवकों की मौके पर मौत, 3 घायल

Accident truck and bolera near Sagar

साग़र / मध्यप्रदेश के सागर जिले की शाहगढ़ तहसील में आज एक बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई ट्रक और बुलेरो गाड़ी की टक्कर में बुलेरो में सवार 4 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि 3 अन्य युवक घायल हो गए है यह सभी सड़क निर्माण में मजदूरी के लिए जा रहे थे। घायलों को पुलिस ने अस्पताल ने भर्ती कराया है।

यह सड़क हादसा सागर जिले के शाहगढ़ में चूना फैक्ट्री के पास हुआ है यह इलाका छत्तरपुर जिले की सीमा से लगा हुआ है जिसमें तेज गति से छतरपुर की ओर जा रही एक बुलेरो गाड़ी और विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक में टक्कर हो गई यह भिड़ंत इतनी भीषण थी कि बुलेरो आगे से बुरी तरह से पिचक जाने से उसमें सवार सभी लोग उसमें फंस गए।

खबर मिलने पर शाहगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी संदीप खरे के अनुसार हमने जेसीबी की मदद से दोनों वाहनों को अलग किया और सभी को बाहर निकला वही गाड़ी का ड्राइवर अपनी सीट और स्टीयरिंग के बीच बुरी तरह से फंस गया था उसे भी जेसीबी और ग्रामीणों की सहायता से निकाला।

पुलिस के मुताबिक बुलेरो गाड़ी में 7 लोग सवार थे जिसमें से 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोगों को स्थानीय अस्पताल भेजा गया बाद में उनकी हालत को देखते हुए उन्हें सागर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है बताया जाता है सभी मृतक शाहगढ़ तहसील के आगरा गांव के रहने वाले थे जो सागर – छतरपुर के बीच चल रहे फोर लेन सड़क के निर्माण में मजदूरी के लिए जा रहे थे। इस दर्दनाक हादसे में 4 युवकों की मौत के बाद आगरा गांव में मातम पसरा हुआ है।

read more
देशभोपालमध्य प्रदेश

HMPV वायरस पर निगरानी रखने के साथ नर्सिंग कॉलेज की काउंसलिंग प्रक्रिया समय पर पूर्ण करें – कहा मंत्री शुक्ल ने

MP Administration meeting on HMPV

भोपाल/ मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, डॉक्टर और हॉस्पिटल्स को HMPV वायरस पर सतत निगाह रखने के निर्देश दिए है उन्होंने भोपाल में लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के मंत्रालय में आयोजित समीक्षा बैठक में इस वायरस पर विशेष निगरानी रखने के साथ प्राथमिक तैयारियों करने को कहा है। साथ ही उन्होंने नर्सिंग कॉलेज की काउंसिलिंग की प्रक्रिया समय सीमा में पूरी करने के आदेश भी अधिकारियों को दिए है।

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने नर्सिंग कॉलेजों की काउंसलिंग प्रक्रिया एवं मान्यता से संबंधित अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने उच्च न्यायालय द्वारा निर्देशित समयसीमा के भीतर समस्त प्रक्रियाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि छात्रों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने बैठक में एचएमपीवी वायरस की स्थिति पर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए है साथ ही कहा कि मेडिकल कॉलेजों में पे-प्रोटेक्शन से संबंधित प्रस्ताव को तैयार कर कैबिनेट अनुमोदन के लिए शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने एचएमपीवी वायरस की वर्तमान स्थिति पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुरूप सतत निगरानी रखने और आवश्यक स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की तैयारी रखने के निर्देश भी दिए।

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधोसंरचनात्मक विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और सुधार हेतु अधोसंरचना विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा संदीप यादव, आयुक्त स्वास्थ्य तरुण राठी और संचालक लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा (नर्सिंग एवं पैरामेडिकल) मनोज सरियाम उपस्थित रहे।

read more
मध्य प्रदेश

बीजेपी प्रत्याशी बिधूड़ी के महिलाओं पर विवादित बयान से सियासी बबाल, कांग्रेस आप दोनों की महिला प्रत्याशी, कांग्रेस हुई हमलावर

AAP BJP and Congress

नई दिल्ली / दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा से पूर्व सभी राजनीतिक दलों ने मैदान सम्हाल लिया है और अपने उम्मीदवारों आ ऐलान भी शुरू कर दिया है लेकिन सबसे दिलचस्प मुकाबला लगता है कालका सीट पर देखने को मिल सकता है यहां मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ बीजेपी और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। लेकिन बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के महिलाओं को लेकर दिए विवादग्रस्त बयान ने सियासी बबाल खड़ा कर दिया है जिसमें उन्होंने दिल्ली की सड़कें प्रियंका गांधी के गालों की तरह बनाने की बात कही है। इस तरह बीजेपी और बिधूड़ी बुरी तरह से घिर गए है और कांग्रेस उसपर हमलावर है। खास बात यह भी है कि कांग्रेस ने अलका लांबा और आप ने वर्तमान सीएम आतिशी सिंह को उनके खिलाफ मैदान में उतारा है इस तरह दोनो पार्टियों ने उनके खिलाफ महिला कैंडिडेट को खड़ा किया है।

लेकिन बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के एक सभा में दिए विवादित बयान ने सियासी हलचल तेज करदी है जिसमें उन्होंने कहा आरजेडी के नेता लालू प्रसाद यादव ने एक चुनावी भाषण में वादा किया था की वह बिहार और पटना की सड़के हेमामालिनी के गालों की तरह बना देंगे, बिधूड़ी ने आगे कहा हालांकि लालू अपना वादा पूरा नहीं कर पाए लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाया हूं कि हमने जिस तरह की ओखला और संगम बिहार की सड़कें बनाई है कालकाजी की सभी सड़कें भी हम प्रियंका गांधी के गालों की तरह बना देंगे।

खास बात है बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी कालकाजी में दो दो महिलाओं के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है उनके महिलाओं के खिलाफ दिए विवादग्रस्त बयान ने सियासी बबाल खड़ा कर दिया है खासकर कांग्रेस बीजेपी, पीएम नरेंद्र मोदी और आरएसएस पर हमलावर है।

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने रमेश बिधूड़ी के बयान को घोर आपत्तिजनक बताते हुए कहा कि संघ के संस्कार भाजपा के इन ओछे नेताओं में दिख जाते हैं। जबकि कालकाजी की कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा ने कहा है कि भाजपा और उसके नेता महिला विरोधी है जब पीएम ही महिलाओं की बेइज्जती करते है तो उनकी पार्टी के इन नेताओं से क्या आशा रखी जा सकती है। उन्होंने कहा कि रमेश बिधूड़ी को इस कृत्य के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगना चाहिए।

कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, बीजेपी महिलाओं की घोर विरोधी है यह बयान उनकी कुत्सित मानसिकता का प्रतीक है उन्होंने कहा जिस व्यक्ति ने संसद में दूसरे दल के एक सांसद को खुलकर गालियां दी तो उनके खिलाफ उनकी पार्टी ने कोई कार्यवाही नहीं की उन्होंने कहा यह महिला विरोध और सोच के जनक खुद मोदी जी है फिर उनके नेताओं से क्या आशा रखी जाए जो खुद महिलाओं के मंगल सूत्र और मुजरा जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते है इन्हीं घटिया सोच रखने वालों के हाथों में दिल्ली की सुरक्षा है इस तरह वह वहां की महिलाओं की सुरक्षा कैसे कर पाएंगे यह बड़ा सवाल है।

आम आदमी पार्टी ने पिछले दिनों अपने 29 और प्रत्याशियों की घोषणा की है जिसमें मुख्यमंत्री आतिशी सिंह को कालका सीट से उम्मीदवार बनाया गया है लेकिन इस सीट पर अब दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा, क्योंकि भाजपा ने सांसद रमेश बिधूड़ी को अपना उम्मीदवार बनाया तो कांग्रेस ने अपनी दिग्गज राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा को प्रत्याशी घोषित किया है। जिससे यहां त्रिकोणीय मुकाबले की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। लेकिन फिलहाल बिधूड़ी महिलाओं वह भी प्रियंका गांधी जैसी नेता पर दिए अपने विवादित बयान को लेकर फंस गए हैं। इसे कांग्रेस और आप चुनाव में मुद्दा जरूर बनाएंगे उससे उन्हें क्या नफा नुकसान होता है यह वहां के परिणाम बताएंगे।

read more
error: Content is protected !!