close

मध्य प्रदेश

पन्नामध्य प्रदेश

मजदूर की किस्मत चमकी, मिले पाँच कीमती हीरे, रातों-रात बन गया लखपति

Panna FIVE Diamonds Found

पन्ना/ हीरों की नगरी के नाम से विख्यात पन्ना में एक बार फिर एक दिहाड़ी मजदूर की किस्मत चमक उठी। उसे हीरो की खदान से 5 बेशकीमती हीरे मिले जिसकी कीमत 20 लाख रुपए आंकी गई है।

सिरस्वहा ग्राम के भरका हीरा खदान में खुदाई के दौरान स्थानीय खदान कर्मी ब्रजेन्द्र शर्मा को एक साथ पाँच नग चमचमाते हीरे मिले हैं। जिससे मजदूर रातों – रात लखपति बन गया है
जानकारी के अनुसार, मिले हीरों का कुल वजन 5 कैरेट 91 सेंट है, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये आँकी जा रही है। सभी हीरे नियमानुसार पन्ना के हीरा कार्यालय में जमा कराए गए हैं।

मजदूर और उसके परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं है उन्होंने कभी नहीं सोचा कि इस तरह उसकी किस्मत चमक उठेगी और उसे एकाएक 5 हीरो का खजाना मिल जायेगा उसे हीरो का मिलना किसी चमत्कार से कम नहीं है। खदान कर्मी बृजेंद्र शर्मा ने बताया कि उसकी पांच माह की किस्मत आज उसे पांच नग चमचमाती हीरे से बदल गई और वह रातों रात लखपति बन गया। बताया जाता है इस खदान में 6 पार्टनर हैं इन हीरो से उनकी आर्थिक स्थिति में आशातीत वृद्धि होगी।

हीरा परखी एवं अधिकारी अनुपम सिंह ने बताया कि इन पाँच हीरों में से तीन हीरे उज्ज्वल जेम्स क्वालिटी के हैं, जबकि दो हीरे कम उज्ज्वल किस्म के हैं। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा अब इन सभी हीरों को आगामी नीलामी में रखा जाएगा।

स्थानीय क्षेत्र में इस खोज के बाद उत्साह का माहौल है। लोग ब्रजेन्द्र शर्मा की किस्मत की खुलकर सराहना कर रहे हैं।इस तरह पन्ना की धरती ने एक बार फिर साबित कर दिया कि यहाँ माटी नहीं बल्कि किस्मत खुद हीरों के रूप में चमकती है

read more
देशमध्य प्रदेशशहडोल

शहडोल में बाघ का युवक पर हमला, गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में किया भर्ती

Tiger Attack

शहडोल / मध्यप्रदेश के शहडोल में मवेशी चराने गए ग्रामीण युवक पर एकाएक बाघ ने हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है वन विभाग ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। फॉरेस्ट विभाग के अनुसार इस क्षेत्र में 7 से 8 बाघ कई दिनों से विचरण कर रहे है।

ब्यौहारी गांव का रहने वाला युवक मोहन सिंह अपने पालतू मवेशियों को चराने के लिए ब्यौहारी फॉरेस्ट रेंज के जंगल में आज सुबह गया था। एकाएक एक वयस्क बाघ ने झाड़ियों से निकलकर इसके एक मवेशी पर हमला बोल दिया और गले से पकड़ कर उसे दबोच लिया यह देखकर मोहन ने अपने जानवर को बचाने के लिए लाठी से बाघ को जब भगाने की कोशिश की तो अचानक बाघ ने मवेशी को छोड़कर उल्टा युवक पर हमला बोल दिया इस बीच युवक की पुकार सुनकर अन्य ग्राणीण जब वहां पहुंचे और शोर मचाया तो बाघ भागकर जंगल में गायब हो गया।

खबर मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद के बाद गंभीर रूप से घायल युवक मोहन सिंह को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इधर फॉरेस्ट रेंजर का कहना है कि ग्रामीण युवक मवेशी चराने गया था तभी बाघ ने हमला किया है इसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया है उन्होंने बताया गांव से लगे जंगली इलाके में फिलहाल 7 से 8 बाघ विचरण कर रहे है जो कभी कभी गांव के नजदीक रिहाईशी क्षेत्र में भी आ जाते है इन बाघों को अभी कॉलर टैग नहीं बंधा है। उन्होंने बताया फॉरेस्ट इस मामले में नियमानुसार कार्यवाही करेगा वहीं वन विभाग ने सभी ग्रामीणों से सावधान रहने और जंगल की ओर न जाने की अपील की है।

read more
ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर अंचल में लगातार बारिश जारी, जलाशय हुए लबालब, तिघरा और अपर केकेटो बांध के गेट खोले गए

Tighra Dam open

ग्वालियर / ग्वालियर जिले में हो रही लगातार बारिश ने जन जीवन के साथ फसलों को तो प्रभावित किया है लेकिन इस वर्षा ने ग्वालियर अंचल के बांधो को भी लबालब कर दिया है। अतरिक्त पानी भरने के बाद सावधानी के चलते जल संसाधन विभाग ने मंगलवार को जलाशयों से अतिरिक्त जल की निकासी की है जिसके चलते देर रात तिघरा बांध के तीन गेट खोलना पड़े वही अपर केकेटो डेम के दो गेट खोले गए है। विभागीय अधिकारियों ने इससे पूर्व सम्बंधित प्रभावित क्षेत्रों में सावधान रहने की मुनादी करा दी थी।

जल संसाधन विभाग ने अपर ककेटो बांध के जल संग्रहण क्षेत्र में अति वर्षा होने एवं मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी व बांध के जल स्तर में निरंतर वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए अपर ककेटो बांध के दो जल द्वार खोलकर लगभग 212.26 क्यूमेक्स पानी छोड़ा है उक्त जल ककेटो बांध की निर्धारित जल भराव क्षमता के उपरांत बांध के बेस्ट वियर से ओवरफ्लो होने पर पार्वती नदी के द्वारा हरसी बांध में जाएगा।

जलसंसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री ने बताया जिससे ककेटा, नंदपुरा, दीवान फार्म, बड़ागांव ,प्रीतम फार्म, मोहना, ददोरी ,उम्मेदगढ़, नरवानी खांदी, सुलतानगढ़ वॉटरफॉल,ठेर, टीकला, माधवपुरा, भवेड गांव प्रभावित क्षेत्र है उन्होंने सभी आम जन एवं ग्रामीणों को नदी के तटबंध एवं आसपास के क्षेत्रों से दूर रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने को कहा है साथ ही नागरिकों को इस बाबत आम सूचना भी जारी की है।

जल संसाधन विभाग के मुताबिक ग्वालियर के तिघरा डैम का आज दिन का लेवल 739.75 फ़ीट था जो लगातार बढ़ता जा रहा है जबकि बांध की क्षमता 740 फीट है इस लेबल पर आने के कारण देर रात तिघरा बांध के 3 गेट 2 – 2 फीट खोले गए है जिससे अतिरिक्त पानी बाहर किया जा रहा है बारिश के कारण तिघरा बांध में जल आवक, निरंतर जारी है तिघरा बांध के बढ़ते जलस्तर को स्थिर रखने हेतु जल संसाधन विभाग ने जल निकासी की यह कार्यवाही की है।

तिघरा बांध के तीन गेट खोले जाने के बाद अतिरिक्त जल की निकासी का जल सांक नदी में छोड़ा गया है। इससे पूर्व जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री ने सांक नदी के किनारे बसे हुए गांव के लोगों को सतर्क रहने व नदी किनारे न जाने हेतु सूचित किया है।

विभागीय जानकारी में बताया गया है कि इस जल निकासी से जिला ग्वालियर के प्रभावित क्षेत्रों में ग्राम तिघरा, ग्राम कैथा, ग्राम तालपुरा, ग्राम महिदपुर, ग्राम पृथ्वीपुर, ग्राम कुलैथ, ग्राम अगरा भटपुरा, ग्राम दुगनावली व ग्राम तिलघना आदि शामिल है जबकि जिला मुरैना के ग्राम पहाड़ी, ग्राम जखौदा, व ग्राम बामोर भी प्रभावित क्षेत्र में आते है इन क्षेत्रों के सभी आमजन एवं ग्रामीणों से सावधान रहने की अपील की गई है।

read more
कटनीमध्य प्रदेश

कटनी में बीजेपी नेता की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या, आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर चक्काजाम

Murdered

कटनी/ मध्यप्रदेश के कटनी में दिन दहाड़े बीजेपी नेता की नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ चक्काजाम कर दिया। हत्या की यह वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है पुलिस उसके फुटेज के आधार पर टीम बनाकर आरोपियों को पकड़ने के प्रयास में जुट गई है। फिलहाल इस हत्याकांड के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। वहीं स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अस्पताल और शहर में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

यह खूनी वारदात केमारे नगर में बैंक ऑफ बड़ोदा के पास मंगलवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे हुई, बताया जाता है भाजपा पिछड़ा वर्ग मंडल अध्यक्ष नीलेश रजक अपने दो पहिया वाहन से बाजार जा रहे थे इसी बीच पीछे से बाइक पर सवार नकाबपोश बदमाशों ने उनके नजदीक आते ही उनपर फायरिंग कर दी यह पूरी घटना CCTV कैमरों में कैद हो गई। गोली मारने के बाद बदमाश जो दो थे घटना स्थल से भाग गए।

घटना के बाद नीलेश लहूलुहान होकर अपनी बाइक से नीचे गिर गए उनके सीने में गोली लगी थी स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी पुलिस ने मौके पर आकर तुरंत गंभीर रूप से घायल नीलेश को अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया अधिक रक्त स्राव और स्थिति गंभीर होने के चलते उनकी मौत हो गई।

यह पूरी घटना सीसीटीवी के फुटेज में साफ दिखाई दे रही है कि कैसे बाइक पर सवार दो बदमाश बीजेपी नेता के नजदीक आते है और उनको गोली मारते है और घटना के बाद फरार हो जाते है आरोपी कपड़े से अपना चेहरा छुपाए हुए दिखाई दे रहे है पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लहर तफ्तीश शुरू कर दी है साथ ही हत्या का मामला कायम कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बदमाशों की पहचान और उन्हें पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है लेकिन पुलिस की शुरुआती जांच में फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।

इधर मृतक के परिजनों के साथ स्थानीय लोगों ने शासकीय विजयराघवगढ़ अस्पताल के सामने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चक्काजाम शुरू कर दिया है उन्होंने शव का पीएम कराने से इंकार कर दिया है जबकि मौके पर मौजूद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी उन्हें समझाइश दे रहे है। बताया जाता है विधायक संजय पाठक और बीजेपी जिला अध्यक्ष भी वहां आ गए है। जबकि सुरक्षा के मद्देनजर अस्पताल के आसपास भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है वहीं केमोर में स्थिति को नियंत्रण रखने के लिए जबलपुर आईजी अतुल सिंह के नेतृत्व में शहर की सड़को पर पुलिस ने फ्लेग मार्च भी निकाला।

विजयराघवगढ़ SDOP वीरेंद्र धारवे का कहना है कि यह घटना आज सुबह 11.30 बजे की है नीलेश रजक नामक युवक की कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी है पुलिस मामले की जांच में जुटी है और पुलिस ने टीमें बनाकर कार्यवाही कर रही है जिससे आरोपी जल्द गिरफ्तार हो सके उन्होंने कहा आरोपियों को बख्शा नहीं जायेगा।

इधर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत अग्रवाल ने इस घटना को।लेकर स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से फोन पर बातचीत की है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने को।कहा है जबकि सीएम डॉ मोहन यादव ने भी इस घटना को लेकर प्रशासन से चर्चा की है।

बताया जाता है यह घटना ACC गेस्ट हाउस के पास हुई है बताया जाता है मृतक पिछले 18 साल से बीजेपी से जुड़ा था और 2023 – 24 में उसे पिछड़ा वर्ग मोर्चे का मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया था साथ ही बूथ अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी उन्हें दी गई थी साथ ही वह बजरंग दल से भी जुड़ा रहा था। मृतक नीलेश रजक ACC फैक्ट्री में बैंडर का काम भी करता था जानकारी के अनुसार नीलेश विजयराघवगढ़ विधानसभा के विधायक एवं पूर्व मंत्री संजय सत्येंद्र पाठक के काफी करीबी बताया जाता है।

read more
भोपालमध्य प्रदेश

बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित, हेमंत की टीम में 9 उपाध्यक्ष, 4 महामंत्री,9 मंत्री, आशीष अग्रवाल को फिर मिली मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी, पराशर मंत्री बने

BJP

भोपाल / बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सहमति के बाद बीजेपी के अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने मध्यप्रदेश की कार्यकारिणी घोषित कर दी है जिसमें 9 उपाध्यक्ष 4 महामंत्री 9 मंत्री 1- 1 कोषाध्यक्ष और कार्यालय मंत्री बनाया गया है जबकि आशीष अग्रवाल को फिर से प्रदेश मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी मिली है। साथ ही लोकेंद्र पाराशर को इस कार्यकारिणी में भी मंत्री पद से नवाजा गया है। खास बात है घोषित कार्यकारिणी में सांसद सहित 7 महिलाओं को भी प्रतिनिधित्व दिया गया है। साथ ही 4 नए मोर्चा अध्यक्ष भी बनाए गए है।

घोषित कार्यकारिणी की सूची सलंग्न है –

read more
ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर में 108 टन गोबर से गड़े गए गोवर्धन, लाल टिपारा गौशाला में छप्पन भोग के साथ, गोवर्धन एवं गौ पूजन का भव्य आयोजन 

Gobardhan puja
ग्वालियर / मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी आदर्श गौशाला लाल टिपारा में गोवर्धन भगवान का भव्य पूजन कार्यक्रम आयोजित हुआ। गौशाला परिसर में 108 टन गोबर से निर्मित गोवर्धन पर्वत और इस पर गोबर व प्राकृतिक रंगों से निर्मित भगवान श्रीकष्ण की प्रतिमा की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की गई। इस भव्य पारंपरिक धार्मिक आयोजन में विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर सहित अन्य अतिथिगण एवं बड़ी संख्या में पहुँचे श्रद्धालुओं ने पूजन किया।
इस अवसर पर श्री तोमर ने  कहा हमारी भारतीय संस्कृति में त्यौहारों का विशेष महत्व है। हमारी परंपराओं व संस्कृति में प्रकृति के प्रति आदर भाव गहरे तक समाया हुआ है। इसी भाव के साथ हम गोवर्धन एवं गौ पूजन कर समूचे विश्व को प्रकृति, पर्यावरण एवं पशुधन संरक्षण  का संदेश  देते हैं। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की पहल और सुप्रयासो से समूचे प्रदेश में हर्षोल्लास के साथ गोवर्धन एवं गौ पूजन के आयोजन हो रहे है जिससे हमारी प्राचीन संस्कृति और परम्परा को विश्व व्यापी बनाने में अहम भूमिका का निर्वहन हो रहा है।
गोवर्धन पूजन के बाद सभी अतिथियों ने आरती उतारी। साथ ही ग्वालियर सहित प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर भगवान गोवर्धन को 56 भोग अर्पित किए गए। साथ ही गौमाता को भी 56 भोग की प्रसादी दी गई। गौशाला में आए भक्तों के लिए भण्डारे का आयोजन भी किया गया। स्वच्छ भारत अभियान के तहत इस पूरे आयोजन को जीरो वेस्ट इवेंट के आधार पर आयोजित किया गया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र कार्यकारिणी सदस्य यशवंत इंद्रापुरकर ने इस अवसर पर कहा सभी भारतीय पर्व में समाज को संगठित कर बुराइयों का नाश करने का संदेश छुपा होता है। उन्होंने कहा मानव कल्याण एवं देश के उत्थान के समाज को संगठित होकर काम करना होगा।
narendra singh tomar gobardhan puja
narendra singh tomar gobardhan puja
संत ऋषभ देवानंद जी ने कहा लाल टिपारा गौशाला संस्कार शाला के रूप में भी काम कर रही है। गौशाला से पांच विश्वविद्यालयों ने गौ संरक्षण के संबंध में अनुबंध किया है। गोवर्धन पूजा में  ऊर्जा मंत्री  प्रद्युम्न सिंह तोमर विशेष रूप से मौजूद थे उनके अलावा राष्ट्रीय सकृष्णायन गौशाला के संत  ऋषभ देवानंद, पीतांबरा पीठ दतिया से आई सुश्री अनुराधा, नगर निगम सभापति मनोज तोमर, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री जयप्रकाश राजौरिया, संभाग आयुक्त मनोज खत्री कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय, एवं अन्य समाजसेवी व गणमान्य  नागरिक शामिल हुए।
इस अवसर पर आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई। सागर से आए बुंदेलखंडी लोक कलाकारों के समूह ने भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं पर संगीतमय लोक नृत्य प्रस्तुत कर समा बांध दिया । इसी तरह  स्थानीय कला समूह के कलाकारों ने “वन मित्र ” नृत्य प्रस्तुत कर सबको मन्त्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी कलाकारों को सम्मानित किया गया।
गौशाला में आए श्रद्धालुओं को स्वच्छ भारत अभियान के तहत जीरो वेस्ट सिद्धांत के आधार पर भोजन कराया गया। भक्तों ने स्टील की थाली एवं गिलास में प्रसादी ग्रहण की। इससे पूरे आयोजन के दौरान जरा भी कचरा नहीं फैला। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप गौशाला में आयोजित भण्डारे में आए भक्तों को बाजरे की खीर परोसी गई, जो सभी के लिए आकर्षण का केन्द्र रही। प्रसादी ग्रहण करने आए श्रद्धालुओं को श्रीअन्न का महत्व भी समझाया गया।
सांसद भारत सिंह कुशवाह ने भी बुधवार को लाल टिपारा पहुँचकर गौपूजन एवं गोवर्धन पूजा की। उन्होंने सभी को गोवर्धन पूजा की बधाई व शुभकामनायें दीं।
read more
मध्य प्रदेश

शहडोल में तलवार से दो भाईयों की हत्या, बचाने पहुंचा तीसरा भाई भी गंभीर घायल, आरोपियों ने थाने में सिरेंडर किया, मृतक ने वीडियो मैसेज दिया

Shehdol case

शहडोल / मध्यप्रदेश के शहडोल में जमीन विवाद को लेकर तलवार से हमले कर दो सगे भाईयों को मौत के घाट उतार दिया गया जबकि घटना के दौरान बचाने पहुंचे बड़े भाई पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया जिसकी हालत नाजुक बताई जाती है घटना के बाद मुख्य आरोपी सहित अन्य ने पुलिस थाने जाकर आत्म समर्पण कर दिया। खास बात है मरने से पहले छोटे भाई ने मोबाइल पर वीडियो के माध्यम से पूरी घटना रिकॉर्ड कर दी थी। जबकि पुलिस अधीक्षक ने केशवाही चौकी प्रभारी आशीष झारिया को लाइन हाजिर कर दिया है।

यह घटना जिले के बलबहरा गांव की है सोनू उर्फ राकेश तिवारी और उसका छोटा भाई राहुल तिवारी 21 अक्टूबर, मंगलवार को शाम अपनी ऑटो पार्ट की दुकान में दिया रखने आए थे तभी आरोपी अनुराग शर्मा, धनेश शर्मा, नयन पाठक, नीलेश कुशवाह और उनके अन्य साथी तलवार और अन्य धारदार हथियार लेकर दुकान पर आ धमके और सभी ने एकसाथ दुकान पर दिया जला रहे दोनों भाईयों पर तलवार से हमला कर दिया इस बीच जानकारी मिलने पर उनका बड़ा भाई सतीश तिवारी भी वहां भाईयों को बचाने आ पहुंचा, यह देख आरोपियों ने उसपर भी हथियारों से हमला कर दिया और तीनों को मरणासन्न जानकर मौके से भाग गए।

इस खूनी वारदात में राकेश तिवारी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि राहुल तिवारी ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, लेकिन उससे पहले राहुल ने घायल अवस्था में ही मोबाइल पर वीडियो के माध्यम से पूरी घटना रिकॉर्ड करा दी,और उसमें मुख्य आरोपी अनुराग शर्मा समेत अन्य सभी आरोपियों के नामों का उल्लेख भी कर दिया।

बताया जाता है इस हमले के दौरान पहुंचे सतीश तिवारी की हालत भी नाजुक बताई जाती है जो फिलहाल अस्पताल में भर्ती है।

पुलिस के मुताबिक तिवारी और शर्मा परिवार दोनों ही बलबहरा गांव के रहने वाले है। दोनों पक्षों में एक जमीन को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा है, फिलहाल यह मामला कोर्ट में चल रहा है। इसी मामले को लेकर पहले राकेश तिवारी ने अपने भाईयों के साथ अनुराग शर्मा के साथ मारपीट भी की थी, तभी से दोनों के बीच रंजिश चली आ रही है। इसके अलावा दोनों ही परिवार गांजे के अवैध धंधे से भी जुड़े है, उनके खिलाफ पुलिस में भी मामले दर्ज है इस अवैध कारोबार को लेकर भी दोनों के बीच बर्चस्व की लड़ाई है।

जानकारी के मुताबिक घटना के बाद अनुराग तिवारी सहित उसके अन्य साथियों ने बुढ़ार थाने पहुंचकर पुलिस के सामने आत्म समर्पण कर दिया है पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया है जबकि पुलिस ने सभी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

read more
मध्य प्रदेशसीधी

गोवर्धन पूजा में नहीं बुलाने पर पड़ोसी की हत्या, सिर में फंसी कुल्हाड़ी चार घंटे बाद निकाली, महिला सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

Murdered

सीधी/ मध्यप्रदेश के सीधी में गोवर्धन पूजा में नही बुलाने पर पड़ोसी ने हमला कर एक युवक का मर्डर कर दिया। हमले के दौरान आरोपियों की कुल्हाड़ी युवक के सिर में फंस गई जिसे चार घंटे बाद निकला गया लेकिन आज घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पड़ोसी दम्पत्ति सहित उसने बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना जिले के रामपुर नेपिन थाना क्षेत्र में मंगलवार रात हुई, पुलिस के अनुसार खड्डी गांव में रहने वाले सूरज मिश्रा के घर मंगलवार को गोवर्धन पूजा का आयोजन हुआ था जिसमें उन्होंने अपने पड़ोस में रहने वाले सुखलाल यादव यशोदा यादव के परिवार को नहीं बुलाया जो उन्हें नागवार गुजरी, रात 9.30 बजे पूजा खत्म हुई, इसके बाद नाराज यशोदा यादव ने मिश्रा परिवार के घर पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिए जब मिश्र परिवार ने रोक तो यशोदा सुखलाल और उनका बेटा मोले यादव लड़ने लगे और उन्होंने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया एकाएक कुल्हाड़ी का एक बार सूरज यादव के सिर में किया गया जिससे कुल्हाड़ी उसके सिर फंस गई जिससे अफरा तफरी फैल गई बाद में घायल सूरज यादव को स्थानीय अस्पताल लाया गया हालत नाजुक देखकर उसे रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया गया बताया जाता है करीब 4 घंटे बाद सूरज के सिर से कुल्हाड़ी निकाली गई। लेकिन गंभीर अवस्था में बुधवार दोपहर करीब 12 बजे सूरज ने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने मामला कायम कर लिया है और पुलिस ने तीनों आरोपियों सुखलाल यादव उसकी पत्नी यशोदा यादव और उनके बेटे मोले यादव को गिरफ्तार कर लिया है।

read more
मध्य प्रदेशसागर

डंपर की टक्कर में सागर के आरएसएस विभाग के कार्यवाह और उनकी पत्नी की मौत, पोटली में ले जाने पड़े कुचले शव

Accident

सागर/ सागर में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी इस हादसे में आरएसएस के सागर विभाग के कार्यवाह और उनकी पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला का सिर और पैर धड़ से अलग हो गए और शरीर के बाकी हिस्से और पति पर डंपर चढ़ गया। पति पत्नी दोनों के क्षत विक्षत शवों को पुलिस को पोटली में ले जाना पड़ा।

पेशे से सरकारी शिक्षक और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े अशोक दुबे के बच्चे सागर में रहकर पड़ते है एक दिन पहले ही वह सागर आए थे शुक्रवार को पत्नी के साथ उन्होंने करवाचौथ की पूजा की शनिवार को सुबह वह बाइक से पत्नी राधा दुबे को साथ लेकर अपने पैतृक गांव नाहर मऊ जा रहे थे। जब वह नेशनल हाईवे 44 पर सुरखी के पास बन रहे ओवर ब्रिज के नीचे से गुजर रहे थे तभी तेज रफ्तार में आ रहे डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी।

टक्कर के बाद पति पत्नी उछलकर सड़क पर जा गिरे इसके बाद भी डंपर नहीं रुका और उनके शरीर के ऊपर से गुजर गया टक्कर से महिला का सिर और पैर धड़ से अलग हो गए और अशोक दुबे भी डंपर की चपेट में आ गए जबकि बाइक डंपर में फंस गई। इस हादसे में दोनों की दर्दनाक मौत हो गई।

खबर मिलने पर सुरखी थाना पुलिस घटना स्थल पहुंची और पंचनामा बनाने के साथ क्षत विक्षत हालत में पड़े शवों को किसी तरह कपड़े की पोटली में रखकर पीएम के लिए अस्पताल रवाना किया। पुलिस ने मामला कायम कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।

read more
दतियामध्य प्रदेश

बुंदेली सांस्कृतिक खेलों सुवटा, मामुलिया, झिंझिया और टेसू के संरक्षण की अभिनव पहल, प्रतिभागियों को मिलेगा सम्मान

Suata or Naurta

भांडेर (दतिया)/ बुंदेलखंड की प्राचीन संस्कृति, सभ्यता व विरासत को विलुप्त होने से बचाने के लिए दतिया में अभिनव पहल शुरू की जा रही है जिसके तहत धार्मिक एवं सामाजिक परिवेश से जुड़े प्राचीन बुंदेली सांस्कृतिक खेलों सुवटा, मामुलिया झिंझिया व टेसू को प्रोत्साहित करने के लिए सुनियोजित कदम उठाए जाएंगे। उपरोक्त जानकारी देते हुए डॉ शंकर लाल शुक्ल बुंदेली शोध संस्थान के सचिव रवीन्द्र सत्यार्थी ने बताया है कि उक्त खेलों को खेलने वाले बालक, बालिकाओं को एक विशेष समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

संस्थान के सचिव श्रीसत्यार्थी ने बताया कि आधुनिकता की चकाचौंध में बुंदेली सभ्यता व संस्कृति विलुप्त होने के कगार पर जा पहुंची है। दीपावली पर्व के दौरान बुंदेलखंड के घर घर में खेले जानें बाले सुवटा, मामुलिया, झिंझिया (झाँझी) और टेसू जैसे खेल अब समाप्ति की ओर अग्रसर हैं। डॉ शुक्ल संस्थान ने बुंदेली सभ्यता व संस्कृति से सम्बद्ध सभी खेलों व परम्पराओं को पुनर्जीवित करने का संकल्प लिया है अपने अभियान के अंतर्गत संस्थान उक्त खेलों को खेलने वाले बालक बालिकाओं को एक विशेष समारोह में सम्मानित करेगा।

उन्होंने बताया इसके लिए संस्थान सम्पूर्ण दतिया जिले में अपने सदस्यों के माध्यम से एक सर्वे करा रहा हे। संस्थान ने जिले के समस्त प्रतिभागी बालक बालिकाओं से अनुरोध किया है कि जिन्होने सुवटा मामुलिया झिंझिया व टेसू खेल में अपने अपने घरों पर प्रतिभागिता की है,वह अपने फोटोग्राफ व वीडियो एवं इस सम्बद्ध सभी प्रयोजन संस्थान के भांडेर स्थित कार्यालय पर दिनांक 15 अक्टूबर तक उपलब्ध करांये। इसमें शामिल सभी प्रतिभागियों को जल्द आयोजित एक भव्य बुंदेली समारोह में सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही श्रेष्ठतम प्रस्तुतियों को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। सभी प्रतिभागी अपने फोटोग्राफ व वीडियो मोबाइल नम्बर 9826396115 पर भेजने का कष्ट करें।

read more
error: Content is protected !!