झाबुआ / मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के गांव सजेली में पुलिस सब इन्स्पेक्टर का शव कुएं में तैरता हुआ मिला है सजेली गांव में ही मृतक की ससुराल है बताया जाता है मृतक एसआई नगीन लाल अलीराजपुर के बोरी पुलिस थाने में पदस्थ था। पुलिस अब पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
खबर मिलने पर पुलिस गांव पहुंची और उसने कुएं से मृत एसआई का शव बाहर निकलवाया और उसे पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया। फिलहाल यह पता नहीं चला कि एसआई की मौत कैसे हुई । पुलिस ने मामला कायम कर जांच में ले लिया है पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चलेगा कि उनकी मौत कैसे हुई।
मेघनगर थाना प्रभारी के एल वरकड़े ने बताया है कि नगीनलाल कटारा का घर और ससुराल 3 से 4 किलोमीटर की दूरी पर है बुधवार को वह बोरी से अपने घर आए थे और गुरुवार की सुबह ससुराल गए थे उसके बाद यह हादसा हो गया और कुएं में उनका शव मिला है उनके शरीर पर कुछ चोट के निशान भी मिले है लेकिन वह कुएं में गिरने के वक्त के हो सकते है कुएं के पास ही उनकी गाड़ी मिली है। शुरूआती जांच में यह मामला आत्महत्या का लगता है लेकिन स्पष्ट रूप से पीएम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का सही पता चल सकेगा।
बोरी थाना प्रभारी नेपाल सिंह चौहान ने बताया कि गुरुवार की सुबह नगीनलाल अपनी ससुराल सजेली गए थे। जबकि ससुराल पक्ष का कहना है कि उन्होंने किसी तरह की परेशानी का कोई जिक्र नहीं किया।
मृतक नगीनलाल कटारा झाबुआ जिले के मेघनगर थाना क्षेत्र के कटारा तोड़ी के रहने वाले थे और वह 2020 से बोरी थाने में पदस्थ थे। उनके परिवार में दो बेटे और एक बेटी है जिनके विवाह हो चुके है। उनके परिजन फिलहाल कुछ बताने की स्थिति में नहीं है।