close

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश

झाबुआ में सब इन्स्पेक्टर की संदिग्ध मौत, कुएं में मिला शव, गुरूवार सुबह ससुराल आए थे

Crime scene do not cross

झाबुआ / मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के गांव सजेली में पुलिस सब इन्स्पेक्टर का शव कुएं में तैरता हुआ मिला है सजेली गांव में ही मृतक की ससुराल है बताया जाता है मृतक एसआई नगीन लाल अलीराजपुर के बोरी पुलिस थाने में पदस्थ था। पुलिस अब पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

खबर मिलने पर पुलिस गांव पहुंची और उसने कुएं से मृत एसआई का शव बाहर निकलवाया और उसे पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया। फिलहाल यह पता नहीं चला कि एसआई की मौत कैसे हुई । पुलिस ने मामला कायम कर जांच में ले लिया है पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चलेगा कि उनकी मौत कैसे हुई।

मेघनगर थाना प्रभारी के एल वरकड़े ने बताया है कि नगीनलाल कटारा का घर और ससुराल 3 से 4 किलोमीटर की दूरी पर है बुधवार को वह बोरी से अपने घर आए थे और गुरुवार की सुबह ससुराल गए थे उसके बाद यह हादसा हो गया और कुएं में उनका शव मिला है उनके शरीर पर कुछ चोट के निशान भी मिले है लेकिन वह कुएं में गिरने के वक्त के हो सकते है कुएं के पास ही उनकी गाड़ी मिली है। शुरूआती जांच में यह मामला आत्महत्या का लगता है लेकिन स्पष्ट रूप से पीएम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का सही पता चल सकेगा।

बोरी थाना प्रभारी नेपाल सिंह चौहान ने बताया कि गुरुवार की सुबह नगीनलाल अपनी ससुराल सजेली गए थे। जबकि ससुराल पक्ष का कहना है कि उन्होंने किसी तरह की परेशानी का कोई जिक्र नहीं किया।

मृतक नगीनलाल कटारा झाबुआ जिले के मेघनगर थाना क्षेत्र के कटारा तोड़ी के रहने वाले थे और वह 2020 से बोरी थाने में पदस्थ थे। उनके परिवार में दो बेटे और एक बेटी है जिनके विवाह हो चुके है। उनके परिजन फिलहाल कुछ बताने की स्थिति में नहीं है।

read more
दतियादेशमध्य प्रदेश

दतिया में युवक का मर्डर, भाई से हुए झगड़े के राजीनामे के बहाने बुलाकर दिया वारदात को अंजाम

Datia case

दतिया / मध्यप्रदेश के दतिया में राजीनामे के लिए बुलाकर एक युवक की निर्ममता से गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जाता है मृतक के भाई और आरोपियों के बीच पहले कोई विवाद हुआ था। पुलिस ने 7 आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया और तेजी दिखाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया और अन्य की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय सुभाष पुत्र संतोष बंशकार दतिया शहर के सपा पहाड़ स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास रहता है। मंगलवार शाम करीब सवा पांच बजे पड़ोसी जीतू कुशवाहा अपने भाई कैलाश कुशवाहा, दोस्त विजय अहिरवार, पिट्‌टे खान व दो-तीन अज्ञात लोगों के साथ दो बाइकों से सपा पहाड़ पहुंचा। यहां रेलवे क्रॉसिंग पर खड़े होकर उसने सुभाष के छोटे भाई शिवम को राजीनामे के लिए बुलाया। लेकिन शिवम घर पर न होने पर सुभाष खुद पिता के साथ आरोपियों के पास जा पहुंचा, लेकिन बातचीत के दौरान अचानक जीतू उसके भाई और दोस्तों ने सुभाष के साथ मारपीट शुरू कर दी और उसे जमीन पर पटक दिया। सुभाष को पिटता देख उसका पिता संतोष बचाने के लिए आया। लेकिन आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट शुरू कर दी। अपने पिता को पिटता देख सुभाष ने जीतू की गिरेवान पकड़ ली। जीतू ने खुद को छुड़ाया और दो कदम पीछे हटकर पेंट में पीछे खुर्से कट्‌टे को निकालकर सुभाष की पीठ में गोली मार दी। गोली पीठ से घुसकर आगे सीने में आकर फंस गई। इस बीच आरोपी मौके के फरार हो गए।

इसके बाद मोहल्ले के लोग बाइक से गंभीर रूप से घायल सुभाष को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने 7 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है जिसमें 4 नामजद है और तीन अज्ञात है पुलिस ने तुरत फुरत घेराबंदी करके 1 आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है शेष की तलाश शुरू कर दी है।

read more
इंदौरमध्य प्रदेश

दलित की बारात को दबंगों ने मंदिर में जाने से रोका, पुलिस के समझाने के बाद सिर्फ दूल्हे को मिला प्रवेश

Madhya Pradesh Police

इंदौर/ इंदौर के बेटमा में सोमवार को दबंगों ने दूल्हे और उसकी बारात को मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने विरोध के कारण बारात को वहां से वापस भेज दिया उसने बाद दो घंटे की समझाइश के बाद दूल्हे को वापस बुलाया गया और उसे अकेले ही मंदिर के दर्शन कराए गए।

बेटमा के सांघवी गांव में सोमवार को अंकित बलाई की शादी थी उसकी बारात घर से निकाली गई थी प्राचीन परंपरा के मुताबिक दूल्हे को लेकर बारात पहले मंदिर जाती है और भगवान के दर्शन के बाद बधू के यहां रवाना होती है लेकिन जब अंकित की बारात राम मंदिर पहुंची तो मंदिर में मौजूद दबंगों ने दलित समाज की बारात का विरोध किया और मंदिर के दरवाजे पर खड़े होकर बारात को अंदर जाने से रोक दिया।

खबर मिलने पर थाना प्रभारी मीना कर्णावत पुलिस बल के साथ मौके पर आ गई और विरोध कर रहे लोगों से उन्होंने बातचीत की इस बीच विरोध के चलते बारात को मंदिर से बायपास भेज दिया गया था। पुलिस के काफी देर समझाने के बाद किसी तरह वह लोग माने तब पुलिस ने दूल्हे और उसके चाचा लखन को बुलाया और चाचा के साथ दूल्हे को मंदिर में माथा टेकवाया तब कही जाकर बरात आगे बढ़ सकी। इस घटना की जानकारी वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को भी दी गई।

बलाई समाज के लोगों का आरोप है कि उनके साथ हमेशा ही ऐसा व्यवहार और भेदभाव किया जाता है उन्होंने हिंदू धर्म छोड़कर कोई अन्य धर्म अपनाने की चेतावनी दी है लेकिन फिलहाल पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर मामला शांत कर दिया है।

इधर एडीशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने कहा है कि बेटमा थाना क्षेत्र के सांघवी गांव में दलित दूल्हे को मंदिर प्रवेश से रोकने जैसी अफवाह सोशल मीडिया पर प्रचलित हो रही थी, जो भ्रामक हैं। दूल्हे और उसके परिजन द्वारा मंदिर में जाकर पूजा की गई उसके बाद शांति पूर्वक बारात निकाली गई। उन्होंने कहा सूचना मिलने पर बेटमा थाना पुलिस भी तुरंत वहां पहुंची थी गर्भगृह में जाने की बात को लेकर दोनों पक्षों से बात करके समाधान करवाया गया बाराती पक्ष मंदिर के गर्भगृह में जाने की बात कर रहा था लोगों को समझाया और मंदिर में पूजा करने के बाद बारात आगे अपने गंतव्य को रवाना हुई।

read more
नीमचमध्य प्रदेश

नीमच में जैन मुनियों पर लाठी डंडों से हमला किया लहूलुहान, नाबालिग सहित 6 बदमाश गिरफ्तार, जैन समाज की फांसी की मांग

Jain Muni

नीमच / नीमच जिले के सिंगोली मार्ग स्थित एक मंदिर में रात्रि विश्राम कर रहे 3 जैन मुनियों पर बदमाशों ने लाठी डंडों से बुरी तरह से हमला कर दिया जिससे वह लहूलुहान हो गए। इसके विरोध में सिंगोली बंद रहा और जैन समाज ने मौन मार्च निकाला और ज्ञापन देकर आरोपियों को फांसी देने की मांग की। पुलिस ने एक नाबालिंग सहित 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है और नगर में उनका जुलूस भी निकाला। इस घटना की मुख्यमंत्री ने निंदा करते हुए कठोर कार्यवाही का भरोसा दिया है।

जानकारी के मुताबिक जैन संत शैलेश मुनि जी, बलभद्र मुनि जी, और मुनींद्र मुनि जी विहार पर थे वे सिंगोली से नीमच जा रहे थे रविवार सोमवार की रात वह विश्राम के लिए वह कछावा गांव के पास एक हनुमान मंदिर में रुके थे। इसी दौरान तीन बाइक पर सवार 6 बदमाश वहां पहुंचे और मंदिर के सामने उन्होंने शराब पी इस दौरान उन्होंने मंदिर में तीनों जैन मुनियों को देखा तो वह उनके पास पहुंचे और पैसे की मांग करने लगे जब मुनियों ने इंकार किया तो उन्होंने उनपर हमला कर दिया और लाठी डंडों से उनकी पिटाई लगाना शुरू कर दी जिससे वह बुरी तरह से लहूलुहान होने के साथ बुरी तरह से जख्मी हो गए।

इस बीच एक जैन मुनि अपनी जान बचाने वहां से भागे जब वह सड़क पर पहुंचे तो उन्हें एक बाईक सवार आता दिखा जिसे रोककर उन्होंने उससे मदद मांगी और के समाज के परिचितों को फोन करने को बोला बाइक सवार ने कुछ लोगों को फोन किया इसके बाद जैन समाज के साथ कछावा गांव के लोग भी घटना स्थल पर आ गए उन्हें आता देख बदमाश भागे लेकिन इस बीच दो बदमाश गांव वालो के हत्ते चढ़ गए। इस बीच पुलिस भी वहां आ पहुंची ग्रामीणों ने दोनों बदमाशों को पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस ने जब घायल जैन मुनियों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाना चाहा तो उन्होंने मना कर दिया इसमें एक जैन मुनि के सिर में गहरी चोट लगी थी उसके बाद भी वे रात में अस्पताल नहीं गए घायल तीनों मुनियों को जैन स्थानक भवन में रुकवाया गया। बताया जाता है रात्रि काल में हैं मुनि न कुछ खाते है न ही कोई दवाई ले सकते है इसीलिए उन्होंने अस्पताल जाने से इंकार कर दिया। सोमवार की सुबह स्थानक भवन में ही घायल मुनियों का इलाज किया गया।

सिंगोली थाना प्रभारी भूरालाल भाभर के मुताबिक पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए बदमाशों की घेराबंदी की और सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों में 1.गणपत पुत्र राजू नायक, 2. गोपाल पुत्र भगवान 3. राजू पुत्र भगवान, 4. कन्हैयालाल पुत्र वंशीलाल 5. बाबू शर्मा पुत्र मोहन शर्मा यह सभी राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के निवासी है। 6.एक नाबालिग शामिल है।

इस घटना को लेकर जैन समाज में भारी आक्रोश देखा गया इसके विरोध में सोमवार को सिंगोली पूरी तरह से बंद रखा गया। शाम को समाज के सैकडो लोग सड़को पर उतरे और मौन जुलूस निकाला और एसडीएम प्रीति सांगवी को ज्ञापन सौंपकर समाज ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की है। इधर पुलिस ने 5 आरोपियों का नगर में जुलूस निकाला इस दौरान आरोपियो से कहलवाया गया कि उनसे गलती हो गई जैन मुनियों और समाज से माफी मांगते देखे गए।

 

इस घटना के बाद एसपी अंकित जायसवाल और कलेक्टर हिमांशु चंद्र भी सिंगोली पहुंचे और उन्होंने घायल जैन मुनियों से मिलकर उनके हालचाल जाने इस दौरान क्षेत्रीय विधायक ओम प्रकाश सकलेचा भी वहां आए।

पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने कहा कि 6 आरोपी पकड़े जा चुके है और उनपर गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है जांच के बाद आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएंगी उन्होंने सभी से शांति बनाए रखने की अपील भी की है।

इधर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि कुछ लोगों हे शराब पीकर हमारे जैन मुनियों के साथ दुर्व्यवहार किया है हमने फौरन पुलिस टीम बनाकर आरोपियों को पकड़ा है सरकार ऐसी घटना को बर्दाश्त नहीं करेगी यह कड़ा संदेश भी हमने दिया है इस मामले में कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

जबकि बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने X पर अपनी पोस्ट में कहा है कि संत समाज हमारी धरोहर है और जैन मुनियों के साथ यह घटना अत्यंत निंदनीय है।

read more
जबलपुरमध्य प्रदेश

जबलपुर में बड़ा हादसा, नदी में गिरी स्कार्पियो 4 की मौत 2 की हालत नाजुक, सब्बल से गेट तोड़कर निकाले शव

Accident

जबलपुर/ जबलपुर के पास सोमती नदी में एक तेज रफ़्तार स्कार्पियो गाड़ी के अनियंत्रित होकर गिर जाने से उसमें सवार 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोगों की हालत काफी गंभीर है जिन्हें मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया है। खास बात है पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सब्बल से गेट चौड़ा करके किसी तरह घायलों और शवों को बाहर निकाला।

घटना की जानकारी मिलने पर चरगंवा थाना प्रभारी अभिषेक प्यासी तुरंत टीम के साथ घटना स्थल पहुंच गए थे लेकिन गाड़ी बुरी तरह से पिचक गई थी और उसके गेट बुरी तरह से फंस गए थे पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला इस दौरान पुलिस ने सब्बल से गाड़ी के गेट को काफी मशक्कत के बाद चौड़ा किया और सभी को बाहर निकाला, 4 लोगों की इस घटना में मौत हो गई थी। जबकि दो युवकों गंभीर रूप से घायल हो गए है जो बोलने की स्थिति में भी नहीं थे।

बताया जाता है यह सभी चौकीताल गांव के रहने वाले थे और गांव से जबलपुर जा रहे थे इस हादसे में मरने वालों में किशन पटेल पुत्र गुलज़ारी लाल पटेल (35 साल), महेंद्र पटेल पुत्र तीरथ पटेल (35 साल), सागर पटेल पुत्र राजेश पटेल (17 साल), राजेंद्र पटेल पुत्र नारायण पटेल (36 साल) शामिल है जबकि जितेंद्र लोधी पुत्र नारायण पटेल (36 साल) और मनोज प्रताप पुत्र गोविंद पटेल (35 साल) गंभीर रूप से घायल हुए है पुलिस ने इन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।

थाना प्रभारी अभिषेक प्यासी ने बताया कि गुरुवार को दोपहर में एक सफेद कलर की स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार 6 लोग चरगंवा से जबलपुर जा रहे थे जब इनकी गाड़ी सोमती नदी के पुल पर पहुंची तभी अनियंत्रित होकर पुल से नीचे नदी में जा गिरी ग्रामीणों की मदद से काफी कोशिशों के बाद शवों और घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला गया। इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल है। शवों को पीएम के लिए भेजा गया है और घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उभीबे बताया इस वाहन में एक बकरा भी मिला है जो जीवित है।

read more
देशमध्य प्रदेश

मऊगंज में पिता और दो बच्चों के शव फांसी पर लटके मिले, पुलिस ने मारकर लटकाया गंभीर आरोप, SDOP को हटाया मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

Mauganj case

मऊगंज / मऊगंज के गंडरा गांव में शुक्रवार को एक घर में पिता और उनकी बेटी और बेटे के शव फांसी पर लटके मिले थे उसके बाद कोहराम मच गया परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने इनको पीटा और फांसी पर लटकाया है उन्होंने सीबीआई जांच और एसडीओपी पर कार्यवाही की मांग को लेकर शवों का दाह संस्कार करने से इंकार कर दिया। प्रशासन के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश और एसडीओपी को हटाने के बाद परिजन मृतकों के अंतिम संस्कार करने के लिए शाम को किसी तरह राजी हुए।

शुक्रवार को मऊगंज जिले के गंडरा गांव के एक घर में बदबू आने पर ग्रामीणों ने इसकी खबर पुलिस को की, पुलिस वहां पहुंची और जब मकान के दरवाजे तोड़कर अन्दर दाखिल हुई तो तीन शव उसे फांसी पर लटके मिले जो बुरी तरह से सड़गल गए थे।मालूम हुआ यह शव इस घर में रहने वाले ओसेरी साकेत उसकी 11 साल की बेटी मीनाक्षी और 8 साल के बेटे अमन के थे। पुलिस ने मौके पर आवश्यक कार्यवाही के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया।

लेकिन जब शनिवार को करीब 12 बजे एंबुलेंस से पोस्टमार्टम के बाद पुलिस जब यह तीनों शव गांव लेकर आई और परिजनों को सौंपते हुए उनके अंतिम संस्कार का बोला तो परिजन और ग्रामीणों ने एम्बुलेंस को घेर लिया और इन तीनों की मौत के लिए पुलिस को इसका जिम्मेदार बताते हुए कहा कि पुलिस ने ही इन्हें पीटा और फांसी पर लटकाया है और दाह संस्कार करने से इंकार करते हुए इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग पर अड़े रहे। जिसके बाद हंगामा हो गया। जबकि शनिवार की सुबह से ही रीवा सतना और मऊगंज जिले का पुलिस बल गंडरा गांव में तैनात कर दिया गए था।

इधर मृतक ओसेरी साकेत के छोटे भाई की पत्नी कुसुमकली साकेत का कहना है कि 15 मार्च के विवाद के बाद पुलिस जेठ और ग्रामीणों को काफी प्रताड़ित कर रही थी उसने बताया उसके बाद जेठ और बच्चों के शव मिले हम 2 किलोमीटर दूर रहते है विवाद के बाद कोई घर से नहीं निकल रहा था गांव में पुलिस तैनात थी वह लोगों को घर के घुसकर मार रही थी महिलाओं को भी पीटा गया पुलिस ने जेठ को भी पीटा था।

वही मृतक ओसेरी साकेत की एक अन्य रिश्तेदार रामकली ने कहा है कि पुलिस कह रही थी किसी के घर नहीं जाना किसी और के पास नहीं बैठना हम तुम्हारी सुरक्षा करेंगे लेकिन हिंसा के बाद पुलिस ने लोगों को घर में घुसकर पीटा छोटे छोटे बच्चों को पकड़कर खेत में फैक दिया, रात के वक्त पुलिस वाले घर की कुंडी लगाकर महिलाओं के साथ मारपीट करते थे।

जबकि मृतक के भाई ने बताया महिला एसडीओपी ने हमारे मोबाइल छीन लिए थे और अभद्रता की और घर में नहीं घुसने दिया।

परिजनों के अंतिम संस्कार से इंकार करने के बाद कलेक्टर संजय जैन और एसपी दिलीप जैन भी गांव पहुंच गए थे और कलेक्टर और एसपी ने परिजनों और ग्रामीणों को काफी समझाया लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुए और सीबीआई जांच और एसडीओपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग पर अड़े रहे। इस बीच स्थानीय विधायक भी मौके पर आ गए थे करीब 4 बजे कार्यवाही के आश्वासन पर परिजन और ग्रामीण तीनों के अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए। बताया जाता है तीनों के शवों का गांव में ही एक ही चिता पर शनिवार की शाम को अंतिम संस्कार कर दिया गया।

कलेक्टर ने इस मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए है जबकि एसडीओपी अंकिता शुल्या को आईजी कार्यालय अटैच कर दिया गया है।

जैसा कि 15 मार्च को गंडवा गांव में युवक सोनू द्विवेदी की पुरानी रंजिश के चलते बंधक बनाने के बाद पीट पीट कर हत्या कर दी गई थी जब पुलिस गांव आई और युवक को बचाने की कोशिश की तो पुलिस को घेर कर लोगों ने धारदार हथियारों और लाठी डंडों से हमला कर दिया पुलिस को जान बचाकर भागना पड़ा इस हमले में टीआई तहसीलदार सहित करीब 15 पुलिस कर्मी घायल हो गए थे जिसमें कुछ लोग गंभीर भी थे इसी में शामिल एएसआई रामचरण गौतम की इलाज के दौरान मौत हो गई थी उसके बाद तनाव को देखते हुए गांव में धारा 144 लगा दी गई और भारी पुलिस बल तैनात था। जबकि खबर यह भी है कि कई ग्रामीण और उनके परिवार गांव से चले भी गए थे।

read more
खंडवामध्य प्रदेश

खंडवा में कुआं साफ करने उतरे 8 लोग, 7 की मौत शव निकाले गए 1 लापता, कुएं में जहरीली गैस बनने से हुआ हादसा

Khandwa Well Hadsa

खंडवा / मध्यप्रदेश के खंडवा में एक बड़ा हादसा हुआ है गणगौर विसर्जन के लिए कुएं को साफ करने 8 लोग उतरे थे उनमें से 7 की मौत हो गई जिनके शव कुएं से बाहर निकाल लिए गए है जबकि SDERF की रेस्क्यू टीम एक लापता युवक की खोजबीन कर रही हैं। आशंका है कि इनकी मौत कुएं में बनी जहरीली गैस के कारण हुई है।

यह हादसा खंडवा जिले के छैगांवमाखन क्षेत्र के कोंडावत गांव में हुआ है बताया जाता है गणगौर विसर्जन की पूर्व तैयारियों के मद्देनजर गांव के 8 लोग गांव के ही एक बड़े गहरे कुएं की सफाई के लिए उतरे थे। लेकिन शाम तक वह लोग बाहर नहीं आए तो ग्रामीणों को आशंका हुई उन्होंने पहले अपने स्तर पर खोजबीन और बचाव कार्य शुरू किया इस बीच उन्होंने पुलिस और प्रशासन को भी इस घटना की जानकारी दे दी।

खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी SDREF की 15 सदस्यीय टीम के साथ घटना स्थल पहुंचे,रेस्क्यू टीम रस्सी और जाली लेकर कुएं में उतरी और एक एक कर उसने कुएं से 7 शव बाहर निकाले जबकि एक व्यक्ति फिलहाल लापता है टीम उसकी खोजबीन कर रही हैं।

बताया जाता है इस कुएं के पास गांव का गंदा पानी इकट्ठा होता था जो एक नाली से कुएं में गिरता था गंदगी और पानी से कुएं में गहराई तक दलदल बन गई थी आशंका है कुएं को साफ करने जब यह लोग नीचे उतरे तो दलदल में फंस गए और कुएं में बनी जहरीली गैस से वे सभी बेहोश हो गए और दम घुटने से उनकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने सभी 7 शवों को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है जबकि एक की तलाश जारी है पुलिस के मुतानिक पीएम रिपोर्ट के बाद मौत की असली बजह सामने आ जायेगी।

जो 8 लोग सफाई करने कुएं में उतरे थे उनमें राकेश पुत्र हरी, वासुदेव पुत्र आशाराम, अर्जुन पुत्र गोविंद, गजानंद पुत्र गोपाल, मोहन पटेल पुत्र मंसाराम, अजय पुत्र मोहन, शरण पुत्र सुखराम और अनिल पुत्र आत्माराम शामिल है इनमें से 7 के शव कुएं से रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाल लिए जबकि एक की तलाश कर रही है।

read more
मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश- ओले गिरे, आगे दो दिन तेज हवाओं के साथ बारिश ओले का अलर्ट, भोपाल सहित कई शहरों में बादल छाएं,किसान चिंतित

Weather Report

भोपाल/ मध्यप्रदेश के कई जिलों में बुधवार को मौसम में एकाएक बदलाव आ गया, बालाघाट, सिवनी छिंदवाड़ा मंडला डिंडोरी उमरिया मंदसौर धार राजगढ़ सहित कई जिलों में बारिश हुई और कुछ जगह ओले गिरे। जबकि भोपाल सहित कुछ जिलों में दिन भर बादल छाए रहे। अचानक बारिश के साथ ओले गिरने से किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें पैदा हो गई है क्योंकि कई खेतों में फसल कटने की तैयार है तो कई जगह फसल खेतों में ही काटकर रखी हुई है। वही मौसम विभाग ने अगले दो दिन भी कई जिलों ने बारिश और ओले का अलर्ट जारी किया है।

इस बदले हुए मौसम से तापमान में भी गिरावट महसूस की गई है प्रमुख शहरों में भोपाल में 36.4 डिग्री इंदौर में 37 डिग्री ग्वालियर में 36.7 डिग्री उज्जैन में 38.5 डिग्री जबलपुर में 30.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा इसी तरह प्रदेश के अन्य जिलों में भी बुधवार को तापमान में गिरावट रही।

बुधवार को राजगढ़ जिले के माचलपुर में शाम को एकाएक मौसम बदला और बारिश के साथ ओले गिरे, जबकि धार जिले के मनावर में पहले तेज हवाएं चली और उसी के साथ बारिश और ओले गिरे वही मंदसौर के गरोठ और शामगढ़ में शाम को मौसम बदला और ठंडी हवाओ के साथ कई इलाकों में बारिश होने लगी। वही बरखेड़ा गंगामा ,बरडिया अमर और सठखेड़ा गांवों में भी बारिश के साथ ओलावृष्टि के समाचार मिले है और सिवनी में तेज वर्षा हुई जो करीब आधे घंटे तक होती रही। वही बालाघाट में शाम को हल्की बारिश होने से गर्मी से लोगों को राहत मिली है।

बुद्धवार को जहां प्रदेश में एकाएक मौसम बदला और बादल छाए रहे बारिश होने के साथ ओले गिरे लेकिन अगले दो दिन तक यह स्थिति बनी रहने का अनुमान है जिसके तहत 3 अप्रैल को खरगौन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, मंडला, बालाघाट, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पार्डुना, सिवनी में आंधी के साथ ओले गिरने का अलर्ट है जबकि श्योपुर मुरैना भिंड दतिया ग्वालियर छतरपुर और बड़वानी में तेज आंधी चल सकती है। जबकि 4 अप्रैल को सिवनी मंडला में ओले गिर सकते है वही बालाघाट में तेज हवाओ के साथ आंधी आने का अनुमान है।

लेकिन अचानक मौसम के बदलने के साथ तेज अंधड़ बारिश और ओले गिरने से कई जगह किसानों की फसल को नुकसान होने की संभावना पैदा हो गई है चूंकि अभी भी कई जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में फसल कटने को तैयार है तो कई इलाकों में फसल काटकर अभी खेतों में ही इकट्ठा कर दी गई है यदि इसी तरह से बारिश और ओले गिरते रहे तो किसानों की मुसीबत बढ़ना लाजमी है यही बजह है कि बेमौसम बारिश ओले ने किसानों की चिंताएं बढ़ा दी है।

मौसम विभाग के अनुसार यह बदलाव साइक्लोनिक सर्कुलेशन टर्फ की बजह से प्रदेश में ओले बारिश और आंधी का सिस्टम एक्टिव हुआ है। सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर दिव्या ई सुरेंद्रन ने बताया कि एक तरफ दक्षिण छत्तीसगढ़ से मध्य महाराष्ट्र और विदर्भ – मराठवाड़ा के पास से गुजर रही है वहीं साइक्लोनिक सिस्टम भी एक्टिव है इस कारण मध्यप्रदेश में गरज चमक वर्षा के साथ ओलावृष्टि की स्थिति बनी है।

read more
देवासमध्य प्रदेश

बिजली विभाग के कार्यपालन यंत्री ने चलती गाड़ी में ली रिश्वत, टोल नाके पर लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा

Executive engineer of electricity department took bribe

देवास / उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने देवास के सोनकच्छ के विद्युत विभाग के कार्यपालन यंत्री आनंद अहिरवार को 25 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है खास बात है ईई ने चलती गाड़ी में फरियादी पुष्पराज सिंह से वाहन अटैचमेंट कराने के एवज में रिश्वत ली थी।

बताया जाता है पुष्पराज सिंह की शिकायत के बाद लोकायुक्त पुलिस ने अपना जाल फैलाया बताया जाता है सोनकच्छ विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन यंत्री आनंद अहिरवार ने पुष्पराज सिंह से विभाग में वाहन अटैच करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी गुरुवार को पुष्पराज सिंह ने उन्हें 25 हजार रुपए की रास्ते में रिश्वत दी जिसे उन्होंने पिछली जेब में रख लिया और अपनी गाड़ी से चल दिए जब फरियादी पुष्पराज ने लोकायुक्त पुलिस को इशारा किया तो लोकायुक्त पुलिस ने उनकी गाड़ी का पीछा किया और भोरासा टोल पर उन्हें पकड़ लिया। इस दौरान ईई ने भागने की कोशिश भी की लेकिन लोकायुक्त ने उन्हें अपनी गिरफ्त में ले लिया। इस बीच ईई आनंद अहिरवार (नीली हाफ शर्ट पहने ) ने लोकायुक्त पुलिस के अधिकारी और कर्मचारियों को बरगला कर अपना पीछा छुड़ाने की नाकाम कोशिश भी की।

read more
भोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में लूट की कोशिश, नकाबपोश बदमाश ने चलाई गोली, मालिक कर्मचारी ने बदमाश को पकड़ा

Robbery

भोपाल/ भोपाल के रोहित नगर में दिनदहाड़े एक नकाबपोश बदमाश ज्वेलरी की दुकान में घुसा और उसने दहशत फैलाने के लिए दुकान मालिक पर गोली दागी लेकिन वह बाल बाल बच गए। इस दौरान एकाएक ज्वेलर्स ने उसे धक्का देकर गिराया और अपने नौकर के साथ बदमाश को अपनी गिरफ्त में ले लिया और पुलिस को सौंप दिया। इस बीच आसपास से इकट्ठा हुए लोगों ने बदमाश की खूब धुनाई लगाई।

राजधानी के रोहित नगर स्थित अक्षांश ज्वेलर्स नामक दुकान में सोमवार को नकाब पहनकर एक युवक घुसा और दुकान मालिक मनोज जैन से उसने सोने की चैन मांगी। लेकिन चैन दिखाने से मनोज ने उसे नकाब हटाने को कहा और अपने जब वह लॉकर की ओर बढ़ा तभी एकाएक बदमाश ने पिस्टल निकाल ली और एक के बाद एक दो गोली चलाई जो आसपास से निकल गई दुकान मालिक बच गए इसके बाद बदमाश ने पिस्टल के बट से उनपर हमला किया चोट लगने से उसके खून भी निकलने लगा। इससे पहले बदमाश ने उसके कर्मचारी को जान से मारने की धमकी देकर एक तरफ बिठाल दिया था इस बीच अचानक मनोज को मौका मिला और उसने आव देखा न ताव बदमाश को जोर से धक्का दे दिया तो वह सम्हल नहीं सका और नीचे गिर गया और मनोज ने उसे दबोच लिया तभी उसका नौकर भी भीड़ गया और दोनों ने बदमाश को दबोच कर पीटा और काबू में ले लिया। वही शोरगुल सुनकर आपसपास के दुकानदार और अन्य लोग भी दुकान में आ गए उन्होंने बदमाश की बुरी तरह से पिटाई लगा दी।

खबर मिलने पर पुलिस मौके पर आ गई और आवश्यक कार्यवाही और पूछताछ के बाद पुलिस बदमाश को पकड़कर थाने ले गए। पुलिस ने पिस्टल भी बरामद कर ली हैं। पुलिस ने घायल सराफा व्यवसाई को मेडिकल के लिए भेजा।

बताया जाता है फरियादी सराफा कारोबारी मनोज जैन विष्णु हाईटेक सिटी बावड़िया में रहते है और रोहित नगर में अक्षांश ज्वेलर्स के नाम से दुकान चलाते है सोमवार को करीब 12 बजे उन्होंने अपनी शॉप खोली थी इस बीच उनका कर्मचारी भी दुकान पर आ गया था। यह लूट की घटना का प्रयास दोपहर 1 बजे हुआ।

इस घटना से दुकानदारों में काफी रोष है भोपाल सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद सोनी ने इस घटना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए है साथ ही पुलिस प्रशासन से सराफा व्यवसायियों की सुरक्षा की मांग की है।

read more
error: Content is protected !!