मणिपुर में उग्रवादियों के घात लगाकर किये हमले में असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफीसर कर्नल विप्लव त्रिपाठी सहित 5 जवान शहीद हो गये खास बात रही कि इस हमले में कर्नल की पत्नी और मासूम बेटा भी मारा गया।
सैन्य अधिकारियों के मुताबिक कर्नल त्रिपाठी म्यामांर बॉर्डर की फारवर्ड पोस्ट से लौट रहे थे उनके साथ गाड़ियों का काफिला भी चल रहा था शनिवार की सुबह 10 बजे देहंग के करीब जब उनका काफिला पहुंचा तभी निशाने पर आने पर उग्रवादियों ने रिमोट कंट्रोल से विस्फोट कर दिया उंसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग शूरू कर दी इस हमले में 40 वर्षीय कर्नल विप्लव त्रिपाठी सहित 5 जवान शहीद हो गये जबकि 5 जवान जख्मी हो गये उग्रवादियों के इस शर्मनाक कृत्य में कर्नल के साथ मौजूद उनकी पत्नी अनुजा (36 साल) की जान भी चली गई जबकि 8 साल के मासूम बेटा अबीर की सांस चल रही थी लेकिन बाद में उसने भी दम तोड़ दिया।
इस हमले की जिम्मेदारी उग्रवादी संगठन पीएलए और मणिपुर नगा पीपुल्स फ्रंट ने ली है जबकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सेना इस हमले के दोषियों को उनके अंजाम तक पहुंचाएगी। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वीर जवानों की शहादत को देश हमेशा याद करेगा।
Image source : ANI