close

बेगूसराय

बेगूसराय

बिहार के बेगूसराय में बाइक सवार बदमाशों का आतंक, रोड पर खुलेआम की फायरिंग 10 लोग घायल 1 की मौत

बेगूसराय / बिहार के बेगूसराय में आज दिनदहाड़े बाइक पर सवार नकाबपोश बदमाशों ने सड़को पर अंधाधुंध फायरिंग कर आतंक फैला दिया इस गोलीबारी में 11 लोग घायल हो गए जिसमें से एक की मौत हो गई है बताया जाता है यह बदमाश बाद में पटना शहर में दाखिल होकर गायब हो गए है इन बदमाशों के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए है पुलिस इनकी खोजबीन कर रही है लेकिन अभी तक इनका कोई पता नहीं चला है।

मंगलवार का दिन बिहार के लिए काफी दिल दहलाने वाला रहा बेगूसराय के मुख्य भीड़भाड़ वाले इलाके में अचानक दो नकाबपोश युवक सड़क पर बाइक पर तेजी से निकले और पीछे बैठे बदमाश ने एकाएक पिस्टल से सड़क पर जा रहे लोगों पर फायरिंग शुरू कर दी और वह सिकारिया तक रह रह कर गोलियां चलाता रहा जिससे दहशत फेल गई इस वारदात में 11 लोग गोली लगने से घायल हो गए जिसमें से एक इंजीनियर युवक चंदन कुमार की मौत हो गई पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया हैं।

बताया जाता है घटना के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए है जिसमें यह यह बदमाश साफ साफ दिखाई दे रहे है।इस वारदात के बाद बाइक सवार यह बदमाश सिकरिया से राजेंद्रनगर पुल से होते हुए पटना शहर में दाखिल होकर गायब हो गए है लेकिन इस बीच चार पुलिस थाने पड़ते है लेकिन थानो के थाना प्रभारियों और स्टॉफ को इस वारदात के बारे में कोई जानकारी समय रहते क्यों नहीं मिली इससे उनकी कार्यविधि पर सवालिया निशान लग रहे है साथ ही पुलिस की शाम होने के साथ सड़कों पर होने वाली तैनाती पर भी सवाल उठ रहे है।

जानकारी के अनुसार बदमाशों की इस गोलीबारी में मल्हीपुर में 2 लोग घायल हुए जबकि बरौनी थर्मल चौक में 3 बरौनी में 2 तेघड़ा में 2 और बछबाड़ा में 2 लोग घायल हुए है। घटना के बाद डीआईजी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए डीआईजी ने एक इंजीनियर चंदन कुमार की इस हमले में गोली लगने से मौत की पुष्टि की हैं।

जबकि इन बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने एलर्ट जारी कर दिया है और पुलिस पूरे इलाके की सर्चिंग करते हुए और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है साथ ही पुलिस प्रशासन ने टीमें गठित कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन बदमाशों की खोजबीन शुरू कर दी हैं। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का दावा है कि जल्द अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

इधर सियासी आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी हो गया है बीजेपी सांसद एवं केंद्रीय मंत्री गिरराज सिंह ने बिहार में जंगल राज का आरोप लगाते हुए सरकार पर हमला बोला है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस मामले में जवाब मांगा है उन्होंने कहा कि चार थानों से बदमाश बेधड़क निकल गए और 30 किलोमीटर तक बेखौफ गोलियां बरसाते रहे और पुलिस सोती रही ।उन्होंने कहा कि लगता है यह सरकार अपराधियों के सामने लाचार नजर आती है उन्होंने मृतक के परिजनों को एक करोड़ मुआवजा और घायलों को 50 – 50 हजार की आर्थिक मदद की मांग की हैं। लेकिन आरजेडी नेता चितरंजन गगन ने उल्टा आरोप लगाते हुए इसे नीतीश सरकार के खिलाफ एक साजिश निरूपित किया है।

read more
error: Content is protected !!